Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- BHOPAL STARTUP: उचित मूल्य की दुकान खोलिए, मुनाफा भी समाजसेवा भी, आज लास्ट डेट
- BHOPAL में बच्चों को निमोनिया का खतरा, एडवाईजरी पढ़िए - MP NEWS
- PM स्वरोजगार योजना: LOAN पाने BANK में हंगामा - INDORE NEWS
- NEXT 1 माह 4 राशियों वालों को बड़ा फायदा होगा: RASHIFAL JAN 2021 मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन
- गलती हो गई, खेद प्रकट करता हूं लेकिन बयान पर कायम हूं: सज्जन वर्मा, पूर्वम़ंत्री - MP NEWS
- VACCINE: अफवाहों को रोकना कलेक्टरों की जिम्मेदारी: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा - MP NEWS
- BF की मारपीट से तंग शादीशुदा GF ने सुसाइड किया, FIR - GWALIOR NEWS
- BHOPAL में नर्सिंग के उम्मीदवारों के लिए JOB FAIR 2021
- GWALIOR स्टेशन से कटनी की महिला गायब - MP NEWS
- SUV के पास खेल रही मासूम बच्ची को पीट-पीटकर खून से लथपथ कर दिया - BHOPAL NEWS
- Jio ने बचत वाले 4 प्लान बंद कर दिए
- INDORE: सगाई टूटने से नाराज युवक ने पूर्व मंगेतर को किडनैप किया, रेप किया, FIR - MP NEWS
- GWALIOR: पढ़िए स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ी या कम हो गई - MP NEWS
- BF शादी करने आया, GF ने मना कर दिया, 2 गोलियां चली, दोनों की मौत - MP NEWS
- मेडाज हॉस्पिटल के संचालकों ने फर्जीवाड़ा कर किराए पर ली बिल्डिंग ही बेच डाली - JABALPUR NEWS
- वफादार कुत्ता - किसान की जान बचाने मौत के मुंह में कूद गया - MP NEWS
- बदमाश ने बच्चे को बर्थडे में गिफ्ट देने के लिए गन पॉइंट पर ई-बाइक लूटी - INDORE NEWS
- सज्जन वर्मा के माता पिता ने उन्हें संस्कार नहीं दिए: कैलाश विजयवर्गीय - MP NEWS
- BHOPAL: लापता चंदन की सर कुचली लाश मिली - MP NEWS
- मकर संक्रांति पर खिचड़ी के दान की परंपरा कब और क्यों शुरू हुई, यहां पढ़िए - MAKAR SANKRANTI KHICHDI STORY
- ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री की सरपरस्ती में चल रहा अवैध शराब का कारोबार! - MP NEWS
- भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी: शिवराज के 6, नरोत्तम और कैलाश के 2-2, तोमर और सिंधिया 1-1
- BHOPAL kite festival, मकर संक्रांति सेलिब्रेशन, PHOTO देखिए
- MP POLICE BHARTI आवेदन की लिंक ओपन होने वाली है, तैयार रहें - PEB HINDI NEWS
- मुरैना शराब कांड: SDOP भी सस्पेंड, पूरा थाना लाइन अटैच, अब तक 21 मौतें - MP NEWS
BHOPAL STARTUP: उचित मूल्य की दुकान खोलिए, मुनाफा भी समाजसेवा भी, आज लास्ट डेट Posted: 14 Jan 2021 07:57 AM PST भोपाल। भोपाल जिले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की 18 उचित मूल्य की दुकानों के संचालन के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसमें भोपाल की हुजूर तहसील में 13 एवं बैरसिया तहसील में 5 दुकाने शामिल है। इच्छुक संस्थाएं गुरूवार 15 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। भोपाल में युवा चाय और सब्जी की दुकान से स्टार्टअप ले रहे हैं। उचित मूल्य की दुकान उनके लिए अच्छा विकल्प है। वैसे भी उचित मूल्य की दुकानों का सारा सिस्टम ऑनलाइन हो गया है। पुराने लोग काम नहीं कर पाएंगे। भोपाल की हुजूर तहसील में देवलखेड़ी, खामखेड़ा, बोरखेड़ी, काछी बरखेड़ा, पडरियाजाट, रसुलिया पठार, मेंडोरी, मूंडला, सरवर, ईटखेड़ीछाप, आमला, सेमरी बाजयाफात, खौरी एवं तहसील बैरसिया में बागसी, बैरागढ़, कढैया कोटा, गढाखुर्द, डंगरिया पात्र में संस्थाएं 15 जनवरी तक उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभाग की वेबसाइट http:/www.foodgov.in पर दुकान आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने प्रक्रिया बताई गई है। दुकानों के लिए मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत वर्गीकृत, उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समिति ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
BHOPAL में बच्चों को निमोनिया का खतरा, एडवाईजरी पढ़िए - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 07:46 AM PST भोपाल। ठंड के दृष्टिगत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया के संक्रमण से बचाव के लिये सावधानियों को अपनाना बेहद आवश्यक है । इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल श्री प्रभाकर तिवारी द्वारा नागरिकों के लिये एडवाईजरी जारी की है कि निमोनिया जानलेवा हो सकता है। निमोनिया के उपचार में देरी बच्चे के लिये खतरनाक हो सकती है। बच्चों में बुखार, खांसी, श्वांस तेज चलना, पसली चलना अथवा पसली धसना निमोनिया के लक्षण हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर बच्चों को निमोनिया से उपचार के लिये तुरंत चिकित्सक अथवा निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में ले जायें। सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में शिशुओं को निमोनिया से बचाव में बेहद कारगर वैक्सीन पीसीव्ही भी निःशुल्क उपलब्ध है। अपने शिशुओं को डेढ़ साढ़े तीन एवं 9 माह में निमोनिया से बचाव हेतु पीसीव्ही व्हैक्सीन की पूर्ण डोज निःशुल्क अवश्य लगवायें। बच्चों को ठंड से बचाव के लिये अभिभावकों से आग्रह किया है कि बच्चों को दो-तीन परतों में गर्म कपडे पहनायें। ठंडी हवा से बचाव के लिये शिशु के कान को ढंके, तलुओं को ठण्डेपन से बचाव के लिये बच्चों को गर्म मोजे पहनायें। निमोनिया के उपचार के लिये आवश्यक औषधियां अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। चिकित्सक के परामर्श अनुसार निमोनिया का पूर्ण उपचार आवश्यक रूप से लें और अपने बच्चों को सुरक्षित रखें। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
PM स्वरोजगार योजना: LOAN पाने BANK में हंगामा - INDORE NEWS Posted: 14 Jan 2021 07:40 AM PST इंदौर। प्रधानमंत्री पथ विक्रेता स्वरोजगार योजना के तहत दिए जाने वाले 10 हजार रुपये के ऋण के लिए लोगों को कई बार बैंकों के चक्कर काटना पड़ रहे हैं। इससे परेशान 80 लोग गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टार चौराहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि बैंक की शाखा में बताया जा रहा है कि इस ऋण को लेने पर ब्याज लगेगा। जबकि यह योजना ब्याजमुक्त है। इसके अलावा ऋण स्वीकृत होने पर 10 से 15 दिन बाद आने को कहा जा रहा है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बैंक कार्यालय के द्वार बंद कर दिए गए। हंगामा बढ़ता देख निगम के अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमने बैंक के अधिकारियों को समझाया कि निगम ने पथ विक्रेता स्वरोजगार योजना के लोगों का सर्वे, सत्यापन कर जानकारी बैंकों को दे दी है। इसके बाद भी बैंकों की शाखाएं उनके ऋण स्वीकृत करने में देरी कर रही हैं। कलेक्टर और निगमायुक्त भी पहले ही शहर के सभी प्रमुख बैंकों के अधिकारियों की इस संबंध में बैठक लेकर निर्देश जारी कर चुके हैं। इसके बाद भी बैंक शाखाओं द्वारा देरी की जा रही है। बैंकों को इसके लिए शिविर लगाकर हितग्राहियों को जल्द से जल्द इसका लाभ देना चाहिए। इंदौर में अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोगों के ऋण स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से 21 हजार 115 लोगों को ही इस योजना के तहत अभी तक ऋण मिल पाए हैं। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
NEXT 1 माह 4 राशियों वालों को बड़ा फायदा होगा: RASHIFAL JAN 2021 मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन Posted: 14 Jan 2021 07:25 AM PST प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी। सूर्यदेव का गोचरवश मकर राशि में प्रवेश हो गया है। गोचर के दौरान अगले करीब एक माह (14 जनवरी से 12 फरवरी 2021) में सूर्यदेव, कारकत्व के सापेक्ष चार राशियों- मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन को विशेष लाभ प्रदान करेंगे। इस दौरान मेष राशि वालों को कर्मक्षेत्र में लाभ होगा, सिंह राशि वालों को ऋण, रोग से राहत मिलेगी, तो विरोधियों पर भारी पड़ेंगे, वृश्चिक राशि वालों को पराक्रम दिखाने का अवसर मिलेगा, तो पद-पदोन्नति की भी संभावना है और मीन राशि वालों को धन लाभ होगा। शेष राशि वालों को सूर्यदेव के कारकत्व के सापेक्ष शुभाशुभ परिणाम प्राप्त होंगे। शुभत्व वृद्धि के लिए और अशुभ प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए सूर्योपासना करें। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
गलती हो गई, खेद प्रकट करता हूं लेकिन बयान पर कायम हूं: सज्जन वर्मा, पूर्वम़ंत्री - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 07:17 AM PST भोपाल। विवादित बयान 'लड़कियां 15 साल की उम्र में प्रजनन के योग्य हो जाती है' पर दिन भर सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री की निंदा होने के बाद शाम को उन्होंने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि वह अपनी बात पर कायम है। सीएम शिवराज सिंह चौहान लाडली लक्ष्मी योजना और कन्यादान योजनाओं के भुगतान को टालने के लिए शादी की उम्र बढ़ाना चाहते हैं। भाजपा वाले राई का पहाड़ बना रहे हैं: सज्जन सिंह वर्माप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज सोशल मडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि बालिकाओं तथा महिलाओं के बारे में उनके बयान को लेकर भाजपा द्वारा राई का पहाड़ बना अपनी डर्टी पॉलिटिक्स की जा रही है| उन्होंने कहा कि इससे अच्छा है कि बेटियों की सुरक्षा और विकास के लिए शिवराज कोई ठोस कदम उठायें। भाजपा की सरकार मताधिकार की उम्र बनाना चाहती हैअपनी नाकामी को ढकने के लिए 21वर्ष का नया जुमला लाये है शिवराज। शादी की उम्र मताधिकार की उम्र से जोड़कर देखी जाती है हमारे समाज में, भाजपा सरकारें मताधिकार की उम्र भी 21 वर्ष करना चाहती है जिसकी शुरुआत के रूप में वह शादी की उम्र में बदलाव करना चाहती है। शिवराज सिंह के पास लाडली लक्ष्मी योजना का भुगतान करने के लिए पैसा नहीं है"लाड़ली लक्ष्मी योजना" और "कन्यादान योजना" के भुगतान को टालने के लिये शिवराज शादी की उम्र बढ़ाना चाहते है। उन्होंने कहा कि शिवराज और भाजपा राई का पहाड़ बना अपनी डर्टी पॉलिटिक्स करने से अच्छा है कि बेटियों की सुरक्षा और विकास के लिए कोई ठोस कदम उठायें। गलती हो गई, खेत प्रकट करता हूं लेकिन बयान पर कायम हूं: सज्जन वर्माउन्होंने कहा कि गलती से मुंह से मातृत्व की जगह प्रजनन शब्द निकला, जिसका मुझे खेद है। लेकिन में अपनी बात पर अब भी कायम हूँ। बेटियों की शादी करने की उम्र 18 वर्ष ही रहना चाहिये। उसे 21 नहीं करना चाहिये। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
VACCINE: अफवाहों को रोकना कलेक्टरों की जिम्मेदारी: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 06:59 AM PST भोपाल। कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिनांक 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है कि वैक्सीन के मामले में किसी भी प्रकार की अफवाह रोकना और जनता के बीच सही जानकारी पहुंचाना कलेक्टरों की जिम्मेदारी है। CORONA VACCINE का पहला टीका सफाई कर्मियों को लगाना चाहते हैं शिवराज सिंह चौहानमुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि जिलों के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया इसके बारे में किसी भ्रामक जानकारी या अफवाहों को न पनपने दें और इस महाभियान को सभी मिलकर सफल बनाने में सहयोग दें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 16 जनवरी को पहला टीका किसी सफाई कर्मचारी को लगाने का प्रयास है। यह सफाई कर्मियों की सेवाओं का सम्मान भी होगा जो कोरोना के संकटकाल में उन्होंने प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज एनएचएम भवन के उद्घाटन के पश्चात कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में कलेक्टर्स और कमिश्नर्स के साथ चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग भी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे। जिले से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, कलेक्टर श्री राकेश सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं धर्मगुरूओं ने भाग लिया। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
BF की मारपीट से तंग शादीशुदा GF ने सुसाइड किया, FIR - GWALIOR NEWS Posted: 14 Jan 2021 06:09 AM PST ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही महिला जब शादी के लिए दवाब बनाती तो प्रेमी मारपीट करता था। इससे तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। घटनाक्रम के मुताबिक इंदरगंज थाने के तहत खजांची बाबा की दरगाह के पास रहने वाली पूनम बानो ने पिछले दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने उस समय मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला पड़ोस में रहने वाले अशोक खान के बहकावे में आकर उसके साथ लिव इन में थी। लेकिन अपने अपने घर में रह रहे थे। जब भी पूनम साथ रहने का दवाब बनाती तो अशोक उसकी मारपीट करता। जिससे तंग आकर उसने फांसी लगा ली। पुलिस ने अशोक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका का पति दिल्ली में मजदूरी करता है। दोनों के बीच में अनबन चल रही थी। लेकिन उनके बीच में अभी तक तलाक नहीं हुआ था। अगस्त माह से मृतका व आरोपित लिव इन में रह रहे थे। पहले आरोपित ने महिला से शादी करने की बात कही थी। उसके बाद से ही वे साथ साथ रह रहे थे। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
BHOPAL में नर्सिंग के उम्मीदवारों के लिए JOB FAIR 2021 Posted: 14 Jan 2021 05:32 AM PST भोपाल। जिला रोजगार अधिकारी, भोपाल द्वारा 17 जनवरी रविवार को 10 बजे से केवल नर्सिंग आवेदकों के लिए जिला रोजगार कार्यालय परिसर ईदगाह हिल्स, भोपाल में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। अपोलो होम हेल्थ केयर लिमिटेड, न्यू दिल्ली, में होम केयर नर्स एवं होम केयर नर्सिंग असिस्टेंट के लिए महिला एवं पुरूष आवेदक की योग्यता-डिप्लोमा, जनरल नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, एएनएम, आयु-21 से 32 वर्ष के बीच होना चाहिए। वेतन - होम केयर नर्सिंग असिस्टेंट 9 हजार से 30 हजार रूपए मासिक है। जॉब फेयर में आने वाले इच्छुक आवेदक 17 जनवरी को अपने समस्त मूलप्रमाण पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित जिला रोजगार कार्यालय ईदगाह हिल्स, भोपाल में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे। साक्षात्कार के लिए कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
GWALIOR स्टेशन से कटनी की महिला गायब - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 05:27 AM PST ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कटनी से इलाज कराने आई महिला व उसका पति रात अधिक होने पर ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर प्लेटफार्म पर ही सो गए। इसी दौरान पत्नी अचानक गायब हो गई। पति को जब पत्नी के गायब होने का पता चला तो उसने पहले उसकी तलाश स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में की। लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद उसने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक कटनी निवासी चमकीला पारदी की पत्नी सरगम पारदी बीती रात कटनी से गोंडवाना एक्सप्रेस से अपनी पत्नी का इलाज कराने ग्वालियर आया था। रात में वह पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन पर ही सो गया। कुछ घंटे बाद जब चमकीला की नींद खुली तो उसकी पत्नी गायब थीा। पहले उसने समझा कि पत्नी प्लेटफार्म पर ही होगी। उसने पहले प्लेटफार्म सहित आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला। जब पत्नी का कोई पता नहीं चला तो उसने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी ने भी महिला को तलाशने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मिली। जीआरपी ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पति चमकीला ने जीआरपी को बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए वह इलाज के लिए उसे ग्वालियर लाया था। जिससे उसे ठीक कराया जा सके। लेकिन डॉक्टर को दिखा पाता। उससे पहले ही वह गायब हो गई। हालांकि चमकीला अपने स्तर पर भी स्टेशन व आसपास क्षेत्र में लगातार पत्नी को तलाश रहा है। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
SUV के पास खेल रही मासूम बच्ची को पीट-पीटकर खून से लथपथ कर दिया - BHOPAL NEWS Posted: 14 Jan 2021 05:10 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना की खबर आ रही है। भारतीय सेना से रिटायर्ड ऑफिसर के बेटे एवं एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने अपनी SUV CAR के पास खेल रही 5 साल की मासूम बच्ची को इतना बेरहमी से पीटा कि वह खून से लथपथ हो गई। 22 साल का बेटा जब 5 साल की मासूम बच्ची को बेरहमी से पीट रहा था तब बाप वहीं खड़ा सब कुछ देख रहा था। मासूम बच्ची बचने के लिए घर में छुपी तो घुस कर फिर पीटापुलिस के मुताबिक, अयोध्या नगर की इंडस मुस्कान कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची बुधवार शाम करीब 6 बजे अपने पड़ोसी शिवराज की कार के पास खेल रही थी। तभी शिवराज का बेटा एवं इंजीनियरिंग स्टूडेंट राहुल आया और बच्ची को चांटे मारने लगा। इससे मासूम बच्ची जमीन पर गिर गई। इसके बाद उसने बच्ची की पिटाई भी कर दी। ऐसे में वह अपने घर की ओर भागी तो आरोपी वहां भी पहुंच गया और दोबारा उसे पीटने लगा। मासूम की चीख-पुकार जब उसके घर वालों ने सुनी तो उसकी हालत देखकर दंग रह गए। उनकी बच्ची खून से लथपथ थी। इस घटना से गुस्साए बच्ची के परिजन अयोध्या नगर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में राहुल के अलावा उसके पिता को भी आरोपी बनाया गया है, क्योंकि घटना के समय वह भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को नहीं रोका। पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल 22 साल का है। वह बच्ची के पड़ोस में ही रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है जबकि आरोपी के पिता शिवराज सिंह सेना से रिटायर हो चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
Jio ने बचत वाले 4 प्लान बंद कर दिए Posted: 14 Jan 2021 04:46 AM PST रिलायंस जियो ने बचत वाले 4 प्लान बंद कर दिए हैं। यह सभी JioPhone फोन पर उपलब्ध थे। यह प्लान उपभोक्ताओं को दूसरी कंपनी के उपभोक्ताओं से कॉलिंग के लिए उपलब्ध कराए गए थे। ये चार प्लान्स हैं 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के। फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में JioPhone के चार प्लान 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के उपलब्ध हैं। JioPhone टैरिफ प्लान 99, 153, 297 और 594 बंदमुकेश अंबानी की कंपनी Jio ने अपने JioPhone प्लान्स को रीमूव कर दिया है जिनमें 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के प्लान्स शामिल हैं। 99 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के प्लान्स में यूजर्स को 0.5 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इनकी वैधता क्रमश: 28 दिन, 84 दिन और 168 दिन है। तीनों ही प्लान्स अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग और नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स के साथ आते थे। 153 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा था। साथ ही अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग और नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे थे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की थी। JioPhone का मौजूदा टैरिफ प्लानअभी कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर JioPhone के लिए चार प्लान्स लिस्टेड हैं जिनकी कीमत 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये है। 75 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 0.1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं, 125 रुपये के प्लान में 0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। 155 रुपये के प्लान में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। 185 रुपये के प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। ये चारों प्लान्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ आते हैं। इनकी वैधता 28 दिन की है। JioPhone 155 और 153 वाले प्लान में अंतरJioPhone का जो 155 रुपये वाला प्लान है वो 1 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रहा है। वहीं, कंपनी द्वारा रीमूव किया गया 153 रुपये का प्लान 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रहा था लेकिन नॉन-जियो मिनट्स नहीं थे। जबकि 155 रुपये के प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा दी जा रही है। अब JioPhone का बेस प्लान 75 रुपये प्रति महीने है। इससे पहले यह 49 रुपये प्रति महीने था जो दिसंबर 2019 में इसे 75 रुपये कर दिया गया था। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
INDORE: सगाई टूटने से नाराज युवक ने पूर्व मंगेतर को किडनैप किया, रेप किया, FIR - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 04:11 AM PST इंदौर। मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में बाणगंगा पुलिस ने जहां 21 साल की युवती की शिकायत पर उसके पूर्व मंगेतर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 साल की युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पूर्व मंगेतर ने ही उसका अपहरण किया और जान से खत्म करने की धमकी दी। आरोपी युवक से उसकी पहले सगाई हुई थी, जो बाद में किसी कारण से टूट गई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह जब मारुति नगर किसी काम से जा रही थी तो आरोपी उसे अचानक मिला और बात करने लगा। उसने जबरन उसे मैजिक में बिठा लिया और एक कमरे में लेकर पहुंचा। यहां पर उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
GWALIOR: पढ़िए स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ी या कम हो गई - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 04:03 AM PST ग्वालियर। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के दबाव में शिवराज सिंह सरकार ने स्कूलों में सामान्य कक्षाएं संचालित करने के आदेश तो जारी कर दी है परंतु सरकार का आदेश बेअसर साबित हुआ। शुरुआत में कुछ बच्चे स्कूल आए थे परंतु अब तो वह भी नहीं आ रहे हैं। स्कूल खाली पड़े हुए हैं। शिक्षक धूप में बैठे रहते हैं। करीब एक माह पहले (18 दिसंबर 2020) जब स्कूल खुले थे, तब विद्यार्थियों को खासी औपचारिकताएं निभाते हुए स्कूलों में प्रवेश दिया गया। मास्क, सैनेटाइजर, अभिभावकों का रजामंदी पत्र आदि लेकर ही विद्यार्थी को स्कूल आना था। कक्षा में भी बच्चों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बैठाया गया। बच्चों की उपस्थिति कम थी परंतु प्रशासन का कहना था कि समय के साथ संख्या बढ़ती चली जाएगी। ताजा स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है। विद्यार्थी स्कूलों में न के बराबर पहुंच रहे हैं। कई स्कूलों में कक्षाएं पूरी तरह से खाली रहती हैं, बाहर शिक्षक धूप सेंक रहे हाेते हैं। अभिभावकों की चिंता यह है कि बच्चों का स्कूल का एक साल खराब होने के बाद अब दूसरा साल भी खराब न हो जाए। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
BF शादी करने आया, GF ने मना कर दिया, 2 गोलियां चली, दोनों की मौत - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 06:50 AM PST रायसेन। या एक लव स्टोरी का दर्दनाक अंत हो गया। बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए आया। गर्लफ्रेंड ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। लड़के ने पिस्तौल निकाली और लड़की में गोली मार दी। उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौत हो गई। घटना तजपुरा कस्बे की है। पुलिस ने बताया कि विदिशा जिले के शमशाबाद निवासी महेंद्र उर्फ बबलू यादव (26 साल) यहां की चंदाबाई (24 साल) से प्यार करता था। लड़की ने उससे ब्रेकअप कर लिया था। वह कई दिनों से उससे नहीं मिल रही थी। इसी के चलते बबलू यादव उसे अपने साथ ले जाने के लिए तजपुरा आ गया। यहां उसने चंदाबाई से अपने साथ चलने को कहा लेकिन चंदा ने उसके साथ चलने से इंकार कर दिया। बबलू यादव ब्रेकअप सहन नहीं कर पाया। वह पहले से तैयारी से आया था। उसने देसी पिस्तौल निकाली और चंदा को गोली मार दी। गोली चंदा के सीने में जाकर लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बबलू यादव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लोगों का कहना है कि बबलू यादव, चंदा से शादी करना चाहता था। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
मेडाज हॉस्पिटल के संचालकों ने फर्जीवाड़ा कर किराए पर ली बिल्डिंग ही बेच डाली - JABALPUR NEWS Posted: 14 Jan 2021 03:13 AM PST जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर'में किराए के भवन में चल रहे मेडाज अस्पताल के संचालकों ने फर्जीवाड़ा कर बिल्डिंग ही बेच डाली। पीड़ित भवन मालिक ने मामले में एसपी से शिकायत की। इसके बाद बुधवार देर रात पांच लोगों के खिलाफ अधारताल थाने में फर्जीवाड़ा व दस्तावेजों की कूट रचना का केस दर्ज किया गया। धनी की कुटिया निवासी शिवराज सिंह कुछ दिन पहले एसपी से शिकायत की थी। बताया गया, उसकी धनी की कुटिया में 3500 वर्गफीट में तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग है। जमीन की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए है। वर्ष 1995 से 2008 तक उसने होटल व बार खोला, पर घाटे के चलते बंद करना पड़ा। उक्त भवन को डॉक्टर विवेक गुप्ता ने 1.40 लाख रुपए बिल्डिंग को किराए पर लेकर मेडाज नाम से अस्पताल शुरू किया। कुछ दिन तक उसे किराया देता रहा। इसके बाद किराया देना बंद कर दिया। शिवराज सिंह के मुताबिक पैसे मांगने पर वह कुछ दिनों तक बहाने करता रहा। इसके बाद विवाद करने लगा। बोला कि यह सम्पत्ति उसने गोरखपुर के रहमान अली को बेच दिया है। छानबीन की, तो पता चला कि डॉक्टर विवेक गुप्ता ने सताउर्र रहमान को पार्टनर बनाकर ये भवन बेचने का अनुबंध शहनाज अली से की थी। शहनाज अली गोरखपुर निवासी सताउर्र रहमान अली की पत्नी है। आरोपियों ने निगम के रिकॉर्ड में भवन का अपना दर्शाते हुए संपत्ति टैक्स भी जमा करने लगे। फिर शहनाज अली ने इस भवन को अविनाश लाल को बेच दिया। डॉक्टर विवेक गुप्ता वर्तमान में विदेश में रह रहा है। रहमान अली रोज तीन-चार साथियों के साथ आकर शिवराज सिंह को अक्सर धमकाता रहता है। वह उस पर भवन बेचने का दबाव डालता है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर मामले में अधारताल थाने में सताउर्र रहमान अली, शहनाज अली, डॉक्टर विवेक गुप्ता, अविनाश लाल और संजीव सिंह उर्फ बाबी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471,120 बी भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
वफादार कुत्ता - किसान की जान बचाने मौत के मुंह में कूद गया - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 06:50 AM PST रतलाम। इंसानों में ईमानदारी और वफादारी भले ही कम हो गई हो परंतु जानवरों में अभी भी उतनी ही जिंदा है। यहां एक किसान की जान बचाने की कोशिश में उसके पालतू कुत्ते ने अपनी जान दे दी। इस हादसे में किसान और उसके कुत्ते दोनों की मौत हो गई। समझदार कुत्ते ने करंट का तार खींचने की कोशिश की लेकिन...पुलिस के अनुसार जिला अस्पताल में चिकित्सक रहे डॉ. अभय ओहरी के चचेरे भाई झरखेड़ी निवासी 33 वर्षीय गजेंद्र पिता कैलाशचंद्र ओहरी बुधवार सुबह खेत में कीटनाशक छिड़क रहे थे। खेत में बिजली के खंबे से टूटा तार पड़ा था। कीटनाशक छिड़कते समय गजेंद्र का पैर तार पर पड़ा और करंट से बेहोश हो गए। उनकी पालतू कुतिया ने मुंह से पकड़कर बिजली का तार खींचा तो करंट से उसकी भी मौत हो गई। खेत पर काम कर रहीं काकी 47 वर्षीय रामकन्या पति गोवर्धन ओहरी भी दौड़ीं तो उनके भी पैर पर करंट लगा। शोर सुनकर आस-पास के खेत में काम कर रहे लोग आ गए। काकी रामकन्या ने अपना स्वेटर उतारकर दिया। स्वेटर से पकड़कर तार हटाया। परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए जहां गजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उनकी काकी रामकन्या ओहरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉ. ओहरी ने बताया काकी रामकन्या बेहोश हो गईं थीं। उनकी हालत अब ठीक है। लाइनमैन ने बताया-किसी ने जंपर जोड़ दिया लाइनमैन रतनलाल चौहान ने बताया बिजली का तार टूटने पर करंट सप्लाई रोकने के लिए पोल से जंपर काट दिए थे। गांव के किसी व्यक्ति ने जंपर के तार जोड़ दिए होंगे जिसके कारण करंट लगा। श्वान का भी अंतिम संस्कार किया : डॉ. अभय ओहरी ने बताया श्वान को गजेंद्र ही खाना खिलाता था। खेत में रखवाली के लिए वह भी साथ जाती थी। श्वान का भी अंतिम संस्कार दफनाकर किया गया है। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
बदमाश ने बच्चे को बर्थडे में गिफ्ट देने के लिए गन पॉइंट पर ई-बाइक लूटी - INDORE NEWS Posted: 14 Jan 2021 02:07 AM PST इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र के टॉय मॉल में लूट का एक मामला सामने आया है। 3 अपराधी खिलौने की दुकान में असली पिस्तौल लेकर आए और ई-बाइक लूटकर ले गए। दुकानदार ने जब पैसा मांगा तो पिस्तौल तान दी। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि लूटी गई ई बाइक की कीमत ₹12000 है। बदमाशों ने इसके अलावा और कुछ नहीं लुटा। जिस समय यह वारदात हुई दुकान में और भी ग्राहक मौजूद थे। बेटे को बर्थडे पर इलेक्ट्रिक बाइक गिफ्ट करने के लिए लूट की वारदात कर डालीघटना का वीडियो सामने आया है। तिलक नगर पुलिस के अनुसार वारदात टॉय माल नामक दुकान पर हुई। व्यापारी नावेद ने बताया वह दुकान में बैठा था, तभी बीड़ी-सिगरेट जलाते तीन युवक अंदर आए। उनसे पूछा क्या चाहिए, तो एक बदमाश ने पिस्टल निकाली। इस दौरान पिस्टल का एक छर्रा (पाॅइंट) नीचे गिरा। बदमाश ने उसे उठाकर फिर पिस्टल में लोड किया और बोला- हमें गिफ्ट आइटम चाहिए। आज मेरे बच्चे का जन्मदिन है। उसे गिफ्ट में बाइक देना है। तभी एक बदमाश ने इलेक्ट्रिक बाइक उठाई और तीनों बाहर जाने लगे। नावेद भी उनके पीछे आया और हिम्मत कर उन्हें बाहर रोककर बाइक के रुपए मांगे। तभी बदमाश ने फिर नावेद को गन पाॅइंट पर लेकर कहा तू जानता नहीं हमको। हम कौन हैं। अगर आपने पैसे मांगे तो यहीं उड़ा देंगे। फिर बदमाश भाग गए। इसके बाद तिलक नगर पुलिस ने दुकान कर्मचारी द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर पिस्टल दिखाने वाले की पहचान कर ली। वह बड़ी ग्वालटोली का रहने आदित्य उर्फ मोनू मुरारिया है। उसके घर दबिश दी, पर वह नहीं मिला। उसके परिजन को पुलिस थाने ले आई है, ताकि गिरफ्तारी को लेकर दबाव बनाया जा सके। दूसरा साथी अमन काना निवासी विनोबा नगर है। आदित्य के बारे में पता चला है कि उसकी पत्नी-बच्चे उसके साथ नहीं रहते। वे आईडीए की मल्टी में रहते हैं। पुलिस ने अनुमान लगाया, खिलौना देने वह बच्चों के पास जाएगा। पुलिस पहले ही रिक्शा लेकर घर के बाहर खड़ी हो गई, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वह भाग गया। पुलिस ने जल्द बदमाश को पकड़ने की बात कही है। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
सज्जन वर्मा के माता पिता ने उन्हें संस्कार नहीं दिए: कैलाश विजयवर्गीय - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 01:11 AM PST इंदौर। इस बार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर बड़ा हमला किया है। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सज्जन वर्मा के माता-पिता ने उन्हें संस्कार नहीं दिए। श्री विजयवर्गीय उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें सज्जन वर्मा ने 15 साल की लड़की को संतानोत्पत्ति के योग्य बताया है। सज्जन वर्मा के बारे में कैलाश विजयवर्गीय का बयानकैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ''सज्जन वर्मा में संस्कारों की कमी है। माता-पिता ने उन्हें संस्कार नहीं दिए हैं, इसलिए वह कृपा के पात्र हैं। उनको माता-पिता ही ऐसे मिले हैं, तो कोई क्या कर सकता है। अच्छे मां-बाप के बच्चे अच्छे होते हैं।'' मामला क्या है, सज्जन वर्मा का कौन सा बयान विवादित हो क्यापिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि लड़कियों की विवाह की उम्र 21 वर्ष कर देनी चाहिए। सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि इस विषय पर देश भर में बहस होनी चाहिए। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि लड़कियां 15 साल की उम्र में प्रजनन के योग्य हो जाती है। इसलिए 18 साल की उम्र में उनकी शादी करना उचित है। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
BHOPAL: लापता चंदन की सर कुचली लाश मिली - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 01:08 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह 30 साल के युवक की सिर कुचली लाश मिली है। वारदात के पीछे लेन-देन का विवाद सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस अभी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। ASP राजेश सिंह भदौरिया ने बताया, सुबह करीब 10 बजे भेल जंबूरी मैदान में 100 क्वार्टर के पास युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पिपलानी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक चेहरे पर किसी ठोस चीज या पत्थर से वार दिया गया है। ज्यादा खून बहने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है, युवक बुधवार रात से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मृतक की पहचान मूलत: बाड़ी बरेली निवासी 30 साल के चंदन कहार के रूप में हुई है। वह प्राइवेट काम करता था और सतनामी नगर में रहता था। पुलिस ने परिजन को सूचना दे दी है। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोगों का कहना है कि चंदन का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
Posted: 14 Jan 2021 01:16 AM PST मकर संक्रांति का पर्व स्नान और दान का पर्व निर्धारित किया गया है। दान में अन्य खाद्य पदार्थों के अलावा खिचड़ी के दान का विशेष महत्व है। आज की कथा में हम आपको बताएंगे कि मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी के दान की परंपरा कब और क्यों शुरू हुई। मकर संक्रांति के अवसर पर पहली बार खिचड़ी कहां बनाई गई थीहिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर उड़द की दाल और चावल को मिलाकर खिचड़ी बनाई जाती है। यह खिचड़ी भगवान शिव का प्रसाद समझकर ना केवल परिवार के लोग सेवन करते हैं बल्कि यथासंभव दान की जाती है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि खिचड़ी का सूर्य के राशि परिवर्तन से कोई संबंध नहीं है। नाही वसंत ऋतु से कोई संबंध है। बल्कि इसके पीछे की एक अलग ही कथा है। मकर संक्रांति के अवसर पर पहली बार खिचड़ी जबलपुर के नजदीक स्थित त्रिपुरी में बनाई गई थी। इसके बाद परंपरा बन गई। उन दिनों त्रिपुरी कलचुरी साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी। त्रिपुरी युद्ध, शैव मत की स्थापना और खिचड़ी के प्रसाद की कथामहादेव के पुत्र कार्तिकेय ने दैत्यराज तारकासुर का वध कर दिया था। तारकासुर के 3 पुत्र थे, तारकाक्ष, कमलाक्ष, विद्युन्माली। तीनों ने अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने का संकल्प लिया। सुनिश्चित किया कि जिस प्रकार कार्तिकेय ने उनके पिता का वध किया है उसी प्रकार वह भी कार्तिकेय के पिता भगवान शिव का वध करेंगे। शक्ति प्राप्त करने के लिए उन्होंने भगवान ब्रह्मा की तपस्या की। प्रसन्न होने पर तीनों ने भगवान ब्रह्मा से तीन अभेद्य नगरी स्वर्णपुरी, रजतपुरी और लौहपुरी की मांग की, जो आकाश में उड़ती रहें और 1000 वर्ष बाद ही एक सीध में आएं। जिस समय तीनों एक सीधी रेखा पर होंगे तभी उनका वक्त किया जा सकेगा। ब्रह्मा जी ने उन्हें मनचाहा वर प्रदान कर दिया। तारकासुर के तीनों पुत्रों की 3 पुरियों का केंद्र पृथ्वी पर त्रिपुरी नामक स्थान को बनाया गया। यहीं से वह तीनों के केंद्रित होती थी। भगवान ब्रह्मा का वरदान प्राप्त करके तारकासुर के तीनों पुत्रों ने तीनों लोगों में अत्याचार करना शुरू कर दिया। इस प्रकार 1000 साल व्यतीत हो गए। चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई थी। एक क्षण में तीनों राक्षसों और उनकी मायावी पुरियां को मिटाना बहुत जरूरी था। इसी को ध्यान में रखते हुए त्रिपुर युद्ध की तैयारी शुरू की गई। इस युद्ध के लिए महादेव शिव के लिए एक रथ तैयार हुआ, जिसमें सूर्य और चंद्रमा रथ के पहिये बने। इंद्र, यम, कुबेर, वरुण, लोकपाल महादेव के रथ के अश्व बने। धनुष पिनाक के रूप में हिमालय और सुमेर पर्वत, उसके डोर के रूप में वासुकी और शेषनाग, बाण में भगवान विष्णु और नोक में अग्नि देव समाए। महादेव ने श्रीगणेश का आव्हान किया। तीनों तारका पुत्रों की पुरियां जब त्रिपुरी में एक सीध में आईं तो भगवान शिव ने पशुपत अस्त्र से एक ही बाण में इनका विध्वंस कर दिया। इस युद्ध के खत्म होने के बाद त्रिपुरी में शैव मत की स्थापना हुई। यह युद्ध नवंबर, दिसंबर के दौरान हुआ था, जिसके बाद जनवरी में मकर संक्रांति पड़ी। इस मौके पर महादेव को सभी अन्नों को मिलाकर बनाई खिचड़ी भोजन में समर्पित की गई। तभी से मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी की परंपरा शुरू हुई। |
ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री की सरपरस्ती में चल रहा अवैध शराब का कारोबार! - MP NEWS Posted: 14 Jan 2021 03:08 AM PST भोपाल। मुरैना में अवैध जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में शराब माफिया के खिलाफ माहौल बन गया है। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद से मंत्री बने सुरेश धाकड़ की सरपरस्ती में अवैध शराब के कारोबार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में जमीन के नीचे छुपाई गई अवैध शराब जप्त की है। मध्यप्रदेश में मंत्री की नजदीकी महिला नेता के यहां अवैध शराब का जखीराउल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद से मंत्री बने सुरेश धाकड़ की नजदीकी महिला नेता एवं ललिता राजे के यहां पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। सुरेश धाकड़ ने अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए ललिता राजे को पोहरी मंडल का अध्यक्ष बनाया हुआ है। ललिता राजे के यहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई परंतु बताया जा रहा है कि सुरेश धाकड़ की दखलंदाजी के कारण सरकारी दस्तावेजों में केवल 34 लीटर अवैध शराब मिलना बताया गया है। शेष शराब वहीं पर नष्ट कर दी गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों कि लिस्ट में अवैध शराब कारोबारियों के और भी नाम हैसूत्रों का कहना है कि अवैध शराब का उत्पादन एवं कारोबार पूरे मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर होता है। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए यह लोग बड़े नेताओं के नजदीक जाते हैं। शराब माफियाओं के पैसे से नेताओं के स्वागत वाले होर्डिंग और गाड़ियों का काफिला बनता है। ग्वालियर चंबल संभाग में भी ऐसा ही होता है। सूत्रों का कहना है कि ललिता राज्य तो बहुत छोटा नाम है। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों की लिस्ट में कई बड़े शराब माफियाओं के नाम शामिल हैं। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी: शिवराज के 6, नरोत्तम और कैलाश के 2-2, तोमर और सिंधिया 1-1 Posted: 14 Jan 2021 01:15 AM PST भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश के दिग्गज नेताओं का शक्ति प्रदर्शन भी हो गया। पिछली बार की तुलना में इस बार पदों की संख्या बढ़ाई गई लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग शेष रह गए। यदि नंबर गेम की बात करें तो शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता के बाद संगठन में भी बाजी मार ली है। उनके 6 समर्थक प्रदेश कार्यकारिणी में है। दूसरे नंबर पर नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय अपने 2-2 समर्थकों को जगह दिलवा पाए। महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के केवल 1-1 समर्थक को जगह देकर संतुष्ट किया गया है। मध्य प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी में कौन किस के कोटे सेशिवराज सिंह चौहान के करीबी भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा, महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष सीमा सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि प्रदेश मंत्री राजेश पांडे, ललिता यादव,लता वानखेड़े, प्रभुदयाल कुश्वाहा भी मुख्यमंत्री के समर्थक माने जाते हैं। कैलाश विजयवर्गीय के करीबी जीतू जिराती और विधायक बहादुर सिंह सोंधिया प्रदेश मंत्री बने हैं। नरोत्तम मिश्रा के कोटे से मुकेश चौधरी को उपाध्यक्ष बनया गया है। हालांकि सांसद संध्या राय को उपाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कहा जा रहा है कि इन्हें संगठन में लेने के लिए नरोत्तम ने ही वीटो लगाया था। नरेंद्र सिंह तोमर के खास सिंगरौली के जिला अध्यक्ष रहे कांतदेव सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी ग्वालियर के मदन कुश्वाहा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है। भाजपा के कुछ कद्दावर नेताओं को अब तक कुछ नहीं मिलामंत्रिमंडल विस्तार में जिन वरिष्ठ विधायकों को उम्मीद थी कि उन्हें संगठन में जगह मिलेगी, लेकिन उनकी जगह नए चेहरों पर भरोसा किया गया है। पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला को कार्यकारिणी में नहीं लिया गया,लेकिन उनके करीबी राजेश पांडे को उपाध्यक्ष बनाया गया हे। इसी तरह पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, संजय पाठक और अजय विश्नोई भी जगह पाने में कामयाब नहीं हो सके। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
BHOPAL kite festival, मकर संक्रांति सेलिब्रेशन, PHOTO देखिए Posted: 13 Jan 2021 09:53 PM PST 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
MP POLICE BHARTI आवेदन की लिंक ओपन होने वाली है, तैयार रहें - PEB HINDI NEWS Posted: 14 Jan 2021 01:12 AM PST मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तैयार उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ है। सभी डाक्यूमेंट्स रेडी कर लें। ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए लिंक ओपन होने वाली है। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी 2021 को लिंक ओपन कर दी जाएगी और कैंडीडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 30 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि परीक्षा स्थगित नहीं की गई है। परीक्षा का आयोजन 6 मार्च 2021 को ही होगा। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इसकी पुष्टि कर दी गई है। परीक्षा कब तक चलेगी, यह उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर तय हो सकेगा। इसके बाद का कार्यक्रम भी अभी तक घोषित नहीं किया गया है। यानी उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा की तरह इंतजार करना पड़ सकता है। पीईबी आवेदन की प्रक्रिया को दो बार स्थगित कर चुका है। पूर्व में यह आवेदन 8 जनवरी से जमा होने थे, लेकिन पुलिस मुख्यालय द्वारा आवेदन के प्रोफार्मा में परिवर्तन किया जा रहा है। वर्ष 2020 के कैलेंडर में विभिन्न परीक्षाओं के नाम दर्ज हैं, लेकिन वह परीक्षा कब आयोजित होंगी, यह जानकारी नहीं दी गई है। 14 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार |
मुरैना शराब कांड: SDOP भी सस्पेंड, पूरा थाना लाइन अटैच, अब तक 21 मौतें - MP NEWS Posted: 13 Jan 2021 05:54 PM PST भोपाल। मुरैना शराब कांड में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और एसपी को बदल दिया था। इधर गृह विभाग ने एसडीओपी को भी सस्पेंड कर दिया है, और पूरा थाना लाइन अटैच कर दिया है। इससे पहले टीआई सहित चार पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। उल्लेखनीय है कि 5 लोगों की मौत के बाद भी एसडीओपी शराब की क्वालिटी के बजाय लोगों को इसके लिए जिम्मेदार बता रहे थे। मुख्यमंत्री के सवाल पर कलेक्टर एसपी ने कहा था- दिखवाते हैं, इसलिए हटाए गएमुख्यमंत्री ने मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजानियां से शराब कांड के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- दिखवाते हैं। इस पर सीएम नाराज हो गए हैं और उन्होंने दोनों को तत्काल पद से हटाने के आदेश दे दिए। एसडीओपी सुजीत भदौरिया को सस्पेंड और बागचीनी थाने का पूरा स्टाफ लाइन अटैच कर दिया। फिर राज्य शासन ने डिंडोरी कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन को मुरैना का नया कलेक्टर बनाया है। साथ ही भोपाल में सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल के सुनील कुमार पांडे को एसपी पदस्थ किया गया है। हटाए गए वर्मा को शासन में उप सचिव तथा सुजानियां को पीएचक्यू में भेजा गया है। सीएम ने घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी। इसमें अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, एडीजी ए. सांई मनोहर और डीआईजी मिथिलेश शुक्ला को रखा गया है। एसआईटी गुरुवार से ही जांच शुरू करेगी। जहरीली शराब मेें इंडस्ट्रियल स्प्रिट का उपयोग होने की संदेहबागचीनी के मानपुरा, छेरा गांव में जिस जहरीली शराब से मौत हुई उसमें इंडस्ट्रियल स्प्रिट और उसे फाड़ने के लिए सस्ते जहरीले केमिकल का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। यह स्प्रिट मुरैना में हरियाणा व राजस्थान से केमिकल के नाम से आता है। मुरैना में स्प्रिट से बनाई जा रही है शराबसरकारी ठेके लेने वाले शराब ठेकेदारों के मुताबिक आबकारी अफसरों की मिलीभगत से अवैध वसूली कर कच्ची शराब, स्प्रिट से बनी शराब का धंधा खड़ा हो गया है। ठेकेदार से जितने का काम उसने जिले में लिया है, उस नाम से प्रतिशत तय कर मदद की जाती है। प्रतिशत नहीं देने पर अवैध शराब कारोबार को प्रोत्साहित किया जाता है। |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |