Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 14, 2021

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity

Link to Pradesh Police Activity

बेरोजगारों को बड़ी राहत बार-बार फीस व फॉर्म भरे बिना नौकरी पाने हेतु यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

Posted: 14 Jan 2021 08:19 AM PST


अब बेरोजगार अभ्यर्थियोंको सरकारी भर्तीपरीक्षाओं के लिएबार-बार अलग-अलग आवेदनफॉर्म नहीं भरनापड़ेगा और उन्हेंहर बार भर्तीपरीक्षा के लिएअलग से फीसदेने की जरूरतभी नहीं पड़ेगी।इसके अलावा, सरकारने ग्रुप सीऔर डी पदोंके लिए साक्षात्कारप्रक्रिया को भीसमाप्त कर दियाहै। हरियाणा सरकार ने नौकरीके इच्छुक उम्मीदवारोंके लिए एकलपंजीकरण पोर्टल शुरू किया।पोर्टल के लॉन्चके साथ, उम्मीदवारोंको केवल एकबार पोर्टल परआवेदन करने औरफीस जमा करनेकी आवश्यकता होगी।राज्य सरकार ने'वन टाइम रजिस्ट्रेशनपोर्टल' का शुभारंभकर सरकारी नौकरियोंके लिए आवेदनकरने के इच्छुकयुवाओं को बड़ीराहत दी है।विभिन्न सरकारी विभागों मेंग्रुप सी डी श्रेणी तथागैर-राजपत्रित शिक्षणपदों के लिएभर्ती के लिएइस पोर्टल परपंजीकृत युवाओं को मौकादिया जाएगा।

पोर्टल इस तरह से करेगा काम :

  • जो छात्र इस वर्षकक्षा 10 और 12 की परीक्षादे रहे हैं, वे भी पोर्टलपर अंतरिम रूपसे आवेदन करसकते हैं।
  • पोर्टल पर पंजीकरणकरने वाले प्रत्येकउम्मीदवार को एकअद्वितीय आईडी नंबरजारी किया जाएगा।
  • जिसके आधार परवह अपनी शैक्षणिकयोग्यता और अनुभवके अनुसार आवेदनकर सकता है।
  • फार्म पूरी तरहसे भरने केबाद मिले यूनीकआईडी नंबर कोसंभालकर या यादरखें।
  • भविष्य में आयोगकी किसी भीभर्ती और पदके लिए आवेदनकरने हेतु उसीनंबर का प्रयोगकिया जाएगा।
  • यूनीक आईडी कानंबर डालने सेप्रार्थी की सारीडिटेल वन टाइमरजिस्ट्रेशन फार्म द्वारा स्वयंउठा ली जाएगी।

31 मार्च तक पंजीकरण: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(HSSC) की ओर सेएक  शुरूकिए गए One Time Registration portal पर रजिस्ट्रेशनकराने के लिए https://onetimeregn.haryana.gov.in  विजिटकरें। पोर्टल परपंजीकरण 31 मार्च तक जारीरहेगा। पोर्टल केवलनौकरी के इच्छुकउम्मीदवारों को आवेदनकरने और शुल्कका भुगतान करनेका अवसर प्रदानकरेगा, बल्कि उन्हें दस्तावेजसत्यापन के लिएआयोग कार्यालय मेंलगातार चक्कर लगाने सेभी राहत देगा।

Sarkari Naukri 2021: कई सस्थानों में निकली भर्तियां, 5वीं,10वीं पास के लिए भी मौका, जल्दी करें आवेदन

Posted: 14 Jan 2021 07:11 AM PST

1. BHEL में 10वीं पास केलिए नौकरियां, मेरिट से होगाचयन

भारत की नवरत्नकंपनी बीएचईएल मेंकई पदों परभर्तियां शुरू होगई हैं। ट्रेडअपरेंटिस के रिक्तपदों पर आवेदनआमंत्रित किए गएहैं। इन पदोंपर आवेदन प्रक्रिया01 जनवरी, 2021 से शुरूहो गई है। 

महत्वपूर्णतिथियां :-

आवेदन पत्र जमाकरने की प्रारंभिक तिथि : 01 जनवरी, 2021

आवेदन पत्र जमाकरने की अंतिमतिथि : 16 जनवरी, 2021

हार्ड कॉपी जमाकरने की अंतिमतिथि : 23 जनवरी, 2021

पदों का विवरण:- पद का नाम-  ट्रेड अपरेंटिस, पदोंकी संख्या 120 पद

आयु सीमा - इन पदोंपर उम्मीदवारों कीन्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष और अधिकतमआयु सीमा 27 वर्षनिर्धारित की गईहै। 

चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयनमेरिट के आधारपर किया जाएगेै

शैक्षणिक योग्यता - एक उम्मीदवारका 10वीं पासहोना अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया - इच्छुक उम्मीदवार सबसेपहले आधिकारिक वेबसाइट परजाकर एप्लीकेशन फॉर्मऑनलाइन भरने केबाद एक हार्डकॉपी निर्धारित पते परअंतिम तिथि सेपहले ही भेजदें।

पता - Bharat Heavy Electricals Limited, Khailar, bhel Jhansi, Uttar Pradesh – 284120

आधिकारिक वेबसाइट ,   नोटिफिकेशनलिंक,    ऑनलाइन आवेदन लिंक

2. NIHFW Recruitment 2021: दिल्ली में सरकारी नौकरी का शानदार मौका, करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत अन्य कई पद शामिल हैं। खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए 8वीं पास से लेकर डिग्री हॉल्डर्स तक अप्लाई कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, आज ही आवेदन करें।  महत्वपूर्ण जानकारियां और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें।

आधिकारिक वेबसाइट,     नोटिफिकेशन लिंक और एप्लीकेशन फॉर्म लिंक

3. त्रिपुरा सरकार में 2500 पदों पर बंपर भर्तियां, 5वीं पास भी नौकरी के हकदार

त्रिपुरा सरकार ने 2500 एमटीएस के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को बस एक लिखित परीक्षा देनी होगी और लगभग 13000 रुपये तक सैलरी भी मिलेगी। तो फिर देर किस बात की, नीचे दिए लिंक से तुरंत आवेदन करें। 

नोटिफिकेशन लिंक,    Apply Online

4. प्रोफेसर के पदों पर इंटरव्यू से होगा चयन, आवेदन का आखिरी मौका

IIMC Recruitment 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) ने असिस्टेंट और असोसिएट प्रोफेसर के कई रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। 32 वर्ष अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। खास बात यह है कि इसके लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इतना ही नहीं 2,17,100 तक प्रतिमाह सैलरी भी निर्धारित किया गया है। तो फिर देर किस बात की, तुरंत आवेदन करें।

 ऑफिशियल नोटिफिकेशन,   एप्लीकेशन फॉर्म

कैसे पहचाने पेट की गंभीर बीमारी कोलाइटिस को व कैसे करे बचाव

Posted: 14 Jan 2021 06:00 AM PST

कोलाइटिस होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। हालांकि यह आपकी स्थिति और कोलाइटिस के प्रकार पर निर्भर करते हैं। वैसे अगर इसके आम लक्षणों की बात की जाए तो इसमें तेज दर्द, डिप्रेशन, तेजी से वजन कम होना, जोड़ों में दर्द और भूख में कमी है। कोलाइटिस एक क्रॉनिक डाइजेस्टिव स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें कोलोन की इनर लाइनिंग में सूजन होती है। कोलाइटिस के कई कारण हैं जिनमें संक्रमण, सूजन आंत्र रो, इस्केमिक कोलाइटिस, एलर्जी प्रतिक्रियाएं और सूक्ष्म कोलाइटिस शामिल है। यह आपके पेट के दर्द, ब्लोटिंग व डायरिया से भी जुड़ा हो सकता है। इसके लक्षणों पर ध्यान देकर समय रहते उपचार किया जाना बेहद जरूरी है। इसके लिए मेडिकल हेल्प लेने के अलावा आप कुछ छोटी−छोटी बातों का ध्यान रखकर स्थित किो बेहद आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। 

कोलाइटिस होनेपर कई तरहके लक्षण नजरआते हैं। हालांकियह आपकी स्थितिऔर कोलाइटिस केप्रकार पर निर्भरकरते हैं। वैसेअगर इसके आमलक्षणों की बातकी जाए तोइसमें तेज दर्द, डिप्रेशन, तेजी सेवजन कम होना, जोड़ों में दर्द, भूख में कमी, थकान, बुखार, बृहदान्त्रऊतक की सूजन, कोलोन की सतहपर लालिमा, कोलोनमें अल्सर, मलमें ब्लड आना, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम में गैस, ब्लोटिंग, अपच, हार्टबर्न, गैस्ट्रो एसोफैगल रिफ्लक्स रोग, ऐंठन, आदि शामिलहैं। कोलाइटिस कीपहचान के लिएबृहदान्त्र का एक्सरे, सिग्मायोडोस्कोपीऔर कोलोनोस्कोपी केलिए मल कापरीक्षण आदि कियाजाता है।

जिन लोगोंको यह समस्याहोती है, उन्हेंअपने खानपान परविशेष ध्यान देनाचाहिए। कई तरहके खाद्य पदार्थइस समस्या कोटि्रगर करते हैं।इसलिए आपको शराब, कैफीन, कार्बोनेटेड शीतल पेय, सूखे सेम, मटर, फलियां, सूखे फलया जामुन, गूदेया बीज वालेफल, गर्म सॉसऔर मसालेदार भोजन, मीट, पॉपकॉर्न, रिफाइंडचीनी आदि सेदूरी बनानी चाहिए। कुछ हेल्थ एक्सपर्ट मानतेहैं कि स्वच्छतामें ही रोकथामनिहित है। स्वच्छपेयजल की कमीऔर पर्याप्त स्वच्छतामुख्य कारण हैं, जिसके कारण यहसमस्या अधिक लोगोंको अपनी जदमें ले रहीहै। ऐसे मेंपर्सनल हाईजीन से लेकरकिचन हाईजीन परफोकस करके इससमस्या से काफीहद तक बचावसंभव है।

Job के Interview के लिए खुद को कैसे करें तैयार, यह हैं कुछ टिप्स

Posted: 14 Jan 2021 04:11 AM PST

आप हॉट सीट पर बैठे हैं और आपकी हथेलियाँ पसीने से तर हैं; आवाज़ कांप रही है; चेहरा फूला हुआ है और मुंह सूखा है। शायद आपका दिल भी तेज़ी से दौड़ रहा है या आपके पेट में कुछ-कुछ हो रहा है। आप संभवतः घबरा रहे हैं। आप शायद नर्वस हैं। और ये स्वाभाविक भी है। वस्तुतः हर कोई नौकरी के साक्षात्कार में कभी-कभी घबरा जाता है।

साक्षात्कारकदाचित कठिन होतेहैं और जीवनबदल सकते हैं।अपना सर्वश्रेष्ठ पहनावाचुनने के अलावा, एक अच्छी रातकी नींद लेनाऔर सबसे कठिनसवालों के जवाबदेने में सक्षमहोना- इन सबकेलिए यहाँ कुछसुझाव दिए गएहैं, जो आपकीनौकरी के साक्षात्कारमें आपकी मददकरेंगे:

1. अभ्यास

एक दोस्त को बुलाएंऔर एक नकलीनौकरी साक्षात्कार सेटकरें। उनसे कठिनतमप्रश्न पूछें। उसे दोहराएँ।इतनी बार दोहराएंकि आप नींदमें भी सबसेकठिन सवाल काआत्मविश्वास से जवाबदे सकें। अच्छीतरह से नौकरीके विवरण कीसमीक्षा करें औरअच्छी तरह सेतैयार होने केलिए कंपनी परशोध करें।

2. Confident बनें

याद रखिये कि आपकारिज्यूम सबसे अलग-थलग हैऔर इसीलिए आपकोकॉल-बैक मिला।जैसे ही आपप्रवेश करते हैं, किसी ऐसे व्यक्तिके बारे मेंसोचें जिसकी आपप्रशंसा करते हैंऔर उनके गुणोंपर विचार करें।याद करें कियह व्यक्ति कैसेखुद को संकलितकरता है, वोकैसे चलता है, बात करता हैऔर दूसरों कास्वागत करता है।याद रखें किवह व्यक्ति किसतरह से आत्मविश्वाससे जीता है, और आज आपभी ऐसा हीकरेंगे।

3. इस बात कोसमझें कि यहवक़्त भी गुज़रजायेगा

नर्वस होना सामान्यबात है। यादरखें कि साक्षात्कारकर्ताने आपको फोननहीं किया होता, यदि आपको कंपनीके लिए एकअच्छा फिट कैंडिडेटनहीं माना जाता।आपके पास कंपनीको देने केलिए बहुत कुछहै और यहउनका नुकसान हैअगर उन्हें अन्यथानिर्णय लेना पड़ातो। अपने जॉबइंटरव्यू के बारेमें सकारात्मक सोचें।

4. बस इसे आसानीसे लीजिये

बिलकुल आसान समझियेइसे, यह जल्दही खत्म होजाएगा। साक्षात्कार कक्ष मेंआपके द्वारा बितायागया हर मुश्किलक्षण आपके लिएएक गौरवशाली क्षणहोता है। आरामसे बैठें। आपनेअच्छी तरह सेतैयारी की है।और आप तैयारभी हैं। मुस्करातेरहिये, समय लगभगपूरा हो चुकाहै।

5. अपनी Personality को चमकनेदें

सभी साक्षात्कारकर्ता आपके बारेमें जानते हैंकि उन्होंने आपकेबायोडाटा में क्यादेखा है। साक्षात्कारमें "अपने बारेमें बताएं" भागमें, यह आपकेव्यक्तित्व को चमकनेका समय है।बात करें किआपके बुनियादी वैल्यूजकंपनी के लिएकैसे मेल खातेहैं। साक्षात्कारकर्ता द्वारापूछे गए सभीसवालों का बड़ीसहजता से जवाबदें और किसीप्रकार के संदेहका निःसंकोच निवारणकरें।

6. जल्दबाजीमत कीजिये

पर्याप्त समय लीजिये।साक्षात्कारकर्ता आमतौर पर लगभगएक घंटे कासमय आवंटित करतेहैं। अपने कॅरियरको उजागर करनेके लिए इससमय का सदुपयोगकरें, कंपनी केलिए आप क्याबेहतर कर सकतेहैं, इस परसुझाव दें औरचर्चा करें किआपके कॅरियर मेंऐसा क्या खासहै। अपने उत्तरके बारे मेंसोचें, भले हीआपने समय सेपहले रिहर्सल कियाहो। जवाब देनेसे पहले रुकें।इससे यह ऐसाप्रतीत होता हैजैसे आप विचारशीलहैं, लेकिन बातचीतके दौरान संघर्षनहीं कर रहेहैं।

7. अपनी उत्कृष्टता को पेशकरें

कंपनी नौकरी के लिएसर्वश्रेष्ठ योग्य उम्मीदवार कीतलाश कर रहीहै। वह व्यक्तिआप हैं। एकसाक्षात्कार मूल रूपसे एक महत्वपूर्णप्राथमिक चरण होताहै। साक्षात्कारकर्ता जाननाचाहता है किक्या आप सबसेअच्छे समाधान वालेव्यक्ति हैं।

साक्षात्कारसे पहले कुछमहत्वपूर्ण टिप्स

इंटरव्यू से पहले, इन उपयोगी पूर्व-साक्षात्कार टिप्स कीसमीक्षा करना सुनिश्चितकरें, ताकि आपइस मीटिंग मेंआत्मविश्वास से भरेरहें और अपनेसंभावित नए नियोक्ताको प्रभावित करनेके लिए तैयाररहें

जिस कंपनी के साथआपका साक्षात्कार होरहा है, उसकेबारे में अच्छीतरह से शोधकरना चाहिए, क्योंकिआप यह सुनिश्चितकरना चाहते हैंकि आप व्यवसायको समझें औरसाक्षात्कारकर्ता द्वारा पूछे जानेवाले प्रश्नों केप्रकार का अनुमानलगा सकें। अच्छेशोध जैसे- कंपनीके बारे मेंगूगल सर्च करें, उनकी वेबसाइट कीसमीक्षा करें, उसके उत्पादऔर सर्विसेज इत्यादिका अवलोकन करें।

अपने साक्षात्कार से पहले, उन लोगों कीसूची प्राप्त करनेका प्रयास करें, जिनके साथ आपमिलेंगे। इसका उद्देश्यअपने साक्षात्कारकर्ताओं कीपृष्ठभूमि और रुचियोंके बारे मेंसीखना है ताकिएक तालमेल स्थापितकरना आसान होजाए। उनकी औरकंपनी में उनकीभूमिका के बारेमें रुचि दिखाएं।

पूछे जाने वालेप्रश्नों के बारेमें पहले सेसोचना महत्वपूर्ण है, ताकि आप एकस्पष्ट प्रतिक्रिया तैयार करसकें। इस प्रकारके सामान्य प्रश्नसाक्षात्कार के दौरानअक्सर पूछे जातेहैं, जैसे- क्याआप मुझे अपनेबारे में बतासकते हैं, आपहमारी कम्पनी केबारे में क्याजानते हैं, अपनीवर्तमान नौकरी क्यों छोड़रहे हैं, इसनौकरी के बारेमें आपकी क्योंदिलचस्पी है, आपअपनी सबसे बड़ीताकत और कमज़ोरियाँक्या मानते हैं, आपकी वेतन आवश्यकताएंक्या हैं, क्याआपके पास मेरेलिए कोई प्रश्नहै?

दोस्तों या परिवारके सदस्यों केसाथ एक अभ्याससाक्षात्कार करने परविचार करें (खासकरयदि उन्हें कर्मचारियोंके साक्षात्कार काअनुभव है)अभ्यास सहायक होगा औरआपको अधिक आत्मविश्वासदेगा।

साक्षात्कारमें समय परपहुँचना सुनिश्चित करें। अपनेसेल फोन कोबंद करना सुनिश्चितकरें ताकि साक्षात्कारके दौरान कोईबाधा हो।

आवश्यकता पड़ने पर आपकोसाक्षात्कार के लिएदस्तावेज़ों की 5 या6 प्रतियां अपने साथलानी चाहिए।

जानें क्या है Recurring Deposit, कैसे आसानी से संचालित कर सकते हैं खाता

Posted: 14 Jan 2021 03:40 AM PST

किसी भी व्यक्ति को 5-10 साल के अंतराल पर एकमुश्त धनराशि की जरूरत पड़ती है। कभी कभी प्रत्येक 10-20 वर्ष में बड़ी पूंजी की जरूरत महसूस होती है। लेकिन यह बात उनको काफी खलती है जिन्हें कोई सम्पत्ति या बड़ी पूंजी नहीं होती है। ऐसे में हम आपको यह बताना चाहते हैं कि अपनी नियमित या मासिक आय में से ही कुछ राशि बचाएं और उसे पोस्ट ऑफिस के आरडी खाते में जमा करें, ताकि आपकी भविष्य की योजनाएं निर्बाध रूप से साकार हो सकें। अब आपको यह पता होना चाहिए कि ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पोस्ट ऑफिस के आर डी (रेकरिंग डिपाजिट) अकाउंट में आप घर बैठे ही पैसा जमा कर सकते हैं और आईपीपीबी ऐप के जरिए आपका यह काम होगा। इस प्रकार अब प्रति माह पैसा जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने का चक्कर नहीं होगा और आसानीपूर्वक आपका पैसा आपके आर डी एकाउंट में जमा होता जाएगा।

बता दें किपोस्ट ऑफिस आरडीपर 5.8 प्रतिशत ब्याज देरहा है। आपआरडी स्कीम मेंन्यूनतम 100 रुपए हरमहीने निवेश करसकते हैं। यदिअधिक करने कीइच्छा है तो10  रुपयेके गुणक मेंही करें। अधिकतमराशि की कोईसीमा नहीं हैवैध तरीके से।ऐसे में यदिआपका रेकरिंग डिपॉजिटअकाउंट पोस्ट ऑफिस मेंहै तो आपकोइसमें पैसा जमाकरने के लिएपोस्ट ऑफिस जानेकी जरूरत नहींपड़ेगी, बल्कि आप  इंडिया पोस्ट पेमेंट्सबैंक (आईपीपीबी) ऐपके माध्यम सेपोस्ट ऑफिस आरडीमें ऑनलाइन पैसाजमा कर सकतेहैं। कहने कातातपर्य यह किआप अपनी मासिककिस्त को इसऐप के माध्यमसे ऑनलाइन अपनेआरडी खाते मेंट्रांसफर कर सकतेहैं।

बताते चलें किआप ऐसे ऐपसे अपनी नियतराशि डिपाजिट करसकते हैं। सबसेपहले अपने बैंकखाते से आईपीपीबीअकाउंट में पैसेट्रांसफर करें। फिर डीओपीप्रॉडक्ट्स पर जाएंऔर यहां पररेकरिंग डिपॉजिट चुनें। आरडी अकाउंट नंबरऔर फिर डीओपीकस्टमर आईडी लिखें।उसके बाद इंस्टालमेंटपीरियड और अमाउंटदर्ज करें। इतनाकरने पर इंडियापोस्ट पेमेंट्स बैंकआपको आईपीपीबी ऐपके जरिए किएगए पेमेंट ट्रांसफरके लिए सूचितकरेगा। इस तरहसे आप इंडियापोस्ट द्वारा ऑफरकी जाने वालीअन्य स्कीम्स मेंभी आईपीपीबी बचतखाते के माध्यमसे नियमित भुगतानकर सकते हैं।आपको मालूम होनाचाहिए कि आरडीयानी आवर्ती जमा(रेकरिंग डिपॉजिट) किसी भीबड़ी बचत मेंआपकी मदद करसकती है। एकतरह से आपइसका इस्तेमालगुल्लक की तरहकर सकते हैं।आशय यह किआप इसमें हरमहीने सैलरी आनेपर एक निश्चितरकम डालते रहेंऔर इसके मेच्योरहोने पर आपकेहाथ में एकबड़ी रकम होगी।फिलवक्त इंडिया पोस्ट कीआरडी में 5.8 फीसदीब्याज मिल रहाहै। इस आरडीस्कीम में आपमिनिमम 100 रुपए हरमहीने निवेश करसकते हैं। इससेज्यादा 10 के मल्टीपलमें आप कोईभी रकम जमाकरा सकते हैं।मैक्सिमम जमा राशिकी कोई लिमिटनहीं है।

उल्लेखनीय है किइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंककी शुरुआत 1 सितंबर2018 को हुई थी।आईपीपीबी देशभर में फैले1.55 लाख पोस्ट ऑफिस और3 लाख पोस्टल एम्पलॉयीजके जरिए अपनीबेहतर सेवाएं देरहा है। इसमें1.35 लाख पोस्ट ऑफिस ग्रामीणक्षेत्रों में स्थितहैं। आईपीपीबी मौजूदासमय में 13 भाषाओंमें अपनी सेवाएंउपलब्ध करा रहाहै। आप अपनीभावी बड़ी जरूरतोंयथा- बच्चों कीशिक्षा, उनके लिएबड़ी पूंजी कीव्यवस्था, खुद केलिए अप्रत्याशित बड़ेआकस्मिक व्यय केवास्ते पूंजी की व्यवस्था, शादी-विवाह अन्य सामाजिक संस्कारोंके निमित्त इसकाउपयोग कर सकतेहैं। कोई भीव्यक्ति अपनी नियमितआय या मासिकआय में सेकुछ राशि कीबचत करके अपनेआरडी एकाउंट कोचला सकता है।ऐसा करने सेउसके पूरे परिवारका भला होगा।

पीएम मोदी 16 जनवरी को करेंगे कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत, Co WIN ऐप भी होगा तभी लॉन्च

Posted: 14 Jan 2021 03:24 AM PST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री इस दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संवाद भी कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री को-विन (कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) एप्प भी लांच कर सकते हैं। को-विन भारत सरकार द्वारा विकसित कोविड-19 टीकाकरण वितरण कार्यक्रम का डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए देश भर में टीकाकरण वितरण कार्यक्रम की निगरानी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''प्रधानमंत्री 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रपति कार्यालय से विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है कि पोलियो टीकाकरण दिवस, जिसे 'पोलियो रविवार' के रूप में मनाया जाता है, को बदलकर 31 जनवरी कर दिया जाए।'

मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री सेसंवाद के लिएकुल 2934 टीकाकरण केंद्रों मेंसे सीमित टीकाकरणकेंद्रों का चयनकिया गया है।इस सिलसिले मेंअधिकारियों को कहागया है किडिजीटल माध्यम से दोतरफासंवाद को सफलबनाने के लिएवे आवश्यक इंतजामातकरें। सूत्रों केमुताबिक राजधानी दिल्ली स्थितअखिल भारतीय आयुर्विज्ञानसंस्थान (एम्स) और सफदरजंगअस्पताल के अधिकारियोंने कहा हैकि वे दोतरफासंवाद के लिएआवश्क वे सभीइंतजामातों के साथतैयार हैं। देशमें कोविड-19 केखिलाफ टीकाकरण अभियानके पहले दिन16 जनवरी को करीबतीन लाख स्वास्थ्यकर्मियों को 2,934 केंद्रों परटीके लगाए जाएंगे।प्रत्येक टीकाकरण सत्र मेंअधिकतम 100 लाभार्थी होंगे।

सरकार द्वारा खरीदी गईकोविशील्ड और कोवैक्सीनटीके की 1.65 करोड़खुराकें उनके स्थस्थ्यकर्मियोंके आंकडों केअनुसार राज्यों केंद्रशासितप्रदेशों को आवंटितकी गई है।मंत्रालय ने कहा, ''इसलिए किसी भीराज्य से भेदभावका कोई सवालही नहीं है।यह आरंभिक स्तरपर दी गईखुराक है। इसलिएकम आपूर्ति किएजाने को लेकरजताई जा रहीचिंताए निराधार और दुर्भाग्यपूर्णहैं।'' राज्यों को सलाहदी गई हैकि वे 10 फीसदीआरक्षित/बर्बाद खुराकों औररोजाना प्रत्येक सत्र मेंऔसतन 100 टीकाकरण को ध्यानमें रखते हुएटीकाकरण सत्रों का आयोजनकरें। राज्यों सेयह भी कहागया है किप्रत्येक टीका केंद्रपर हड़बड़ी मेंतय सीमा सेज्यादा संख्या में लोगोंको बुलाएं।मंत्रालय ने राज्योंऔर केंद्रशासित प्रदेशोंको टीकाकरण सत्रस्थलों को बढ़ानेकी सलाह दीहै और उनकेरोजाना संचालन की बातकही है ताकिटीकाकरण प्रक्रिया स्थिर होसके और आगेसुचारू रूप सेबढ़ सके। ज्ञातहो कि पहलेचरण में तीनकरोड़ लोगों काटीकाकरण किए जानेका लक्ष्य रखागया है।

इनमें स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिमपंक्ति के कर्मचारीशामिल हैं। सीरमइंस्टीट्यूट ऑफ इंडियाद्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड केकोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' औरभारत बायोटेक केस्वदेश में विकसितटीके 'कोवैक्सीन' कोदेश में सीमितआपात इस्तेमाल केलिये भारत केऔषधि नियामक कीओर से पिछलेदिनों मंजूरी दीगई थी। भारतमें टीकाकरण अभियानके लिए 2360 लोगोंको राष्ट्रीय स्तर केप्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणदिया गया है।इनमें राज्टीकाकरण अधिकारी, प्रशीतन श्रृंखलाअधिकारी, आईईसी अधिकारी तथाअन् भागीदारशामिल हैं। इसकेअलावा 61 हजार सेज्यादा कार्यक्रमप्रबंधन, दो लाखटीकाकरण कर्मी तथा तीनलाख 70 हजार अन् कर्मियोंको राज्, जिला और खण् स्तर परप्रशिक्षित किया जाचुका है।

Himanchal Pradesh Police ने पकड़ी चरस की अब तक सबसे बड़ी खेप

Posted: 14 Jan 2021 01:34 AM PST


हिमाचल प्रदेश के कुल्लू पुलिस ने अबतक की सबसेबड़ी चरस कीखेप पकड़ने मेंसफलता हासिल कीहै। पंचायत-नगरनिकाय चुनावों केबीच कुल्लू पुलिसकी ओर सेपकड़ी गई इसखेप के बादचरस माफिया मेंहड़कंप मच गयाहै। बताया जारहा है जिलाकुल्लू की बंजारघाटी में यहचरस की खेपकहीं स्टॉक करकेरखी गई थी।इसे कहीं बाहरले जाने कीतैयारी थी।

लेकिन पुलिस ने खुफियासूत्रों से जानकारीहासिल करने केबाद चरस केइस अड्डे परदबिश दी। जिसकेबाद पुलिस ने100 किलो से ज्यादाचरस बरामद की।इसकी कीमत बाजारमें करोड़ों रुपयेबताई जा रहीहैै। पुलिस नेकुछ आरोपियों कोभी गिरफ्तार कियाहै। एसपी कुल्लूगौरव सिंह नेकहा कि पकड़ीगई चरस हिमाचलप्रदेश की अबतक की सबसेबड़ी सबसे बड़ीचरस खेप है।

आरोपी को गिरफ्तारकर पूछताछ कीजा रही है।बता दें इससेपहले पुलिस नेबीते साल एकसाथ 42 किलो चरसबरामद की थीजोकि पिछले 17 सालोंमें पकड़ी गईचरस की सबसेबड़ी खेप थी।उधर आनी मेंभी पुलिस नेकरीब साढ़े चारकिलो चरस बरामदकी है। पुलिसने मामला दर्जकरछानबीन शुरू करदी है।

Mumbai Local Train : पति ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, पत्नी की मौत

Posted: 14 Jan 2021 01:34 AM PST

प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चलती ट्रेन से कथित रूप से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को चेम्बुर और गोवंडी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई, पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बतायाकि मानखुर्द इलाकेमें रहने वाला31 वर्षीय आरोपी श्रमिक हैऔर उसकी 26 वर्षीयपत्नी भी श्रमिकथी। दोनों काविवाह दो महीनेपहले ही हुआथा। सरकारी रेलवेपुलिस (जीआरपी) के अधिकारीने बताया किदोनों सोमवार कोपीड़िता की सातवर्षीय बेटी केसाथ सफर कररहे थे। पीड़िताकी यह दूसरीशादी थी। यहबच्ची पीड़िता कीपहली शादी केदौरान हुई थी।

उन्होंने कहा किदंपति रेल केएक डिब्बे केदरवाजे पर खड़ाथा। अधिकारी नेबताया कि महिलाजब चलती ट्रेनसे बाहर देखरही थी, तोउसके पति नेउसे पकड़ा औरफिर कथित रूपसे उसे छोड़दिया, जिसके बादवह पटरियों परगिर गई। जब ट्रेन गोवंडी स्टेशनपर रुकी, तोउसी डिब्बे मेंदंपति के पासखड़ी एक महिलानीचे उतरी औरउसने रेलवे पुलिसको इस घटनाकी जानकारी दी।अधिकारी ने बतायाकि पुलिस आरोपीको पकड़कर घटनास्थलपर ले गई, जहां उसकी पत्नीघायल अवस्था मेंबेहोश पड़ी थी।

उन्होंने बताया कि पीड़िताको अस्पताल लेजाया गया, जहांचिकित्सकों ने उसेमृत घोषित करदिया। आरोपी कोगिरफ्तार करके उसकेखिलाफ प्रासंगिक धाराओंके तहत प्राथमिकीदर्ज की गई।अधिकारी ने बतायाकि पुलिस यहपता लगाने कीकोशिश कर रहीहै कि क्याआरोपी घटना केसमय नशे मेंथा या नहीं।उन्होंने बताया कि महिलाकी बेटी कोउसके संबंधियों कोसौंप दिया गयाहै।

Post Bottom Ad

Pages