Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 22, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


MP IAS PROMOTION LIST - मप्र आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति सूची

Posted: 22 Jan 2021 08:34 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही उन्हें नवीन पद पर पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

मप्र आईएएस अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट 

श्री मनीष सिंह सचिव नगरीय विकास एवं आवास तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल का अतिरिक्त प्रभार 

श्री राघवेंद्र कुमार सिंह कमिश्नर वाणिज्य कर इंदौर से विकअ सह-आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन 
श्री सुखबीर सिंह सचिव खनिज साधन विभाग तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खनिज निगम एवं पंजीयन महा निरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्यप्रदेश भोपाल से प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खनिज निगम एवं विकअ सह-पंजीयन महा निरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्यप्रदेश भोपाल 

श्री गुलशन बामरा सचिव वित्त विभाग तथा सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग एवं सचिव मध्य प्रदेश शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अतिरिक्त प्रभार से प्रमुख सचिव वित्त विभाग तथा प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग का अतिरिक्त प्रभार 

श्री मनोज गोविल प्रमुख सचिव वित्त विभाग तथा प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार को केवल प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP SAS TRANSFER LIST - मप्र राप्रसे अधिकारियों की तबादला सूची

Posted: 22 Jan 2021 08:19 AM PST

भोपाल
। मध्यप्रदेश शासन की सामान्य प्रशासन विभाग ने मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की अलग-अलग तबादला सूची जारी की है। कुल 7 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। 

मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट 

श्री अनिल कुमार चांदिल अपर कलेक्टर भिंड से अपर कलेक्टर दतिया 
श्री नरेंद्र सिंह राजावत उप सचिव सामान्य प्रशासन से अपर कलेक्टर मंदसौर 
श्रीमती नंदा भलावे कुशरे अपर कलेक्टर खंडवा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खंडवा 
श्री प्रवीण फुलपगारे संयुक्त कलेक्टर खरगोन से अपर कलेक्टर भिंड 
श्री शंकर लाल सिंगाड़े संयुक्त कलेक्टर खंडवा से अपर कलेक्टर खंडवा 
श्री चंद्र भूषण प्रसाद अवर सचिव ऊर्जा विभाग से संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर 

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

पासपोर्ट और पैन कार्ड में पूरे कान दिखने वाला फोटो क्यों अनिवार्य हैं - GK IN HINDI

Posted: 22 Jan 2021 08:33 AM PST

यदि आप पासपोर्ट अथवा पैन कार्ड के लिए फोटो खिंचवाने जा रहे हैं तो ध्यान रखिए कि इसके लिए एक गाइडलाइन निर्धारित है। चेहरे पर चश्मा नहीं होना चाहिए। बाल पीछे की तरफ होना चाहिए। इस्माइल नहीं कर सकते और कान पूरे दिखाई देने चाहिए। सवाल यह है कि पासपोर्ट अथवा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सरकारी दस्तावेजों में पूरे कान दिखने वाला फोटो क्यों अनिवार्य किया गया है। आइए 1 मिनट में पढ़ते हैं पासपोर्ट फोटो की सरकारी गाइडलाइन:-

सरकारी दस्तावेजों के लिए पासपोर्ट फोटो की गाइडलाइन 

मुस्कुराता हुआ फोटो नहीं चलेगा। चेहरा सामान्य होना चाहिए। यदि चेहरे पर नेचुरल स्माइल है तो चलेगी। खिलखिलाता हुआ फोटो तो बिल्कुल नहीं चलेगा।
यदि आपकी आंखें कमजोर हैं और चश्मा लगता है फिर भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए पासपोर्ट अथवा कई प्रकार के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सरकारी दस्तावेजों में फोटो के लिए चश्मा हटाना पड़ेगा।
हो सकता है आप की हेयर स्टाइल ऐसी हो जिसके कारण आपके चेहरे का एक भाग अथवा कान छुप जाते हैं। पासपोर्ट साइज फोटो के लिए आपको अपने बाल पीछे करने होंगे कान पूरे दिखाई देने चाहिए।

पासपोर्ट अथवा सरकारी दस्तावेजों के लिए फोटो की गाइडलाइन क्यों बदली गई 

- अमेरिका में 26/11 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के हमले के बाद नई गाइडलाइन बनाई गई। 
- यह इसलिए किया गया क्योंकि बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी से आपके चेहरे को आपके फोटो से मिलाया जा सके।
- चेहरे एवं कान पर से बाल इसलिए हटवाए जाते हैं ताकि आपके चेहरे का पूरा आकार दिखाई दे। 
- चश्मा इसलिए हटाया जाता है ताकि दोनों आंखों के बीच की दूरी स्पष्ट समझ में आए। 
- बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी में नाक और ठोड़ी के बीच की दूरी और मुंह की चौड़ाई आदि भी मिलाई जाती है।
- यदि आप फोटो में मुस्कुरा रहे हैं और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के समय आपकी मुस्कुराहट बदल गई तो आपको यात्रा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। .
- ब्लैक एंड वाइट फोटो नहीं चलेगा, कलर फोटो होना चाहिए क्योंकि स्क्रीन का कलर भी मैच किया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पासपोर्ट के लिए फोटो कैसे खिंचवाएं 

- काली अथवा गहरे रंग की शर्ट पहननी चाहिए। 
- कंधे और सिर सीधे होने चाहिए। ना तो सिर ऊपर नीचे कीजिए ना ही कंधे को असामान्य करना है।
- आपके बाल कान के ऊपर होने चाहिए या फिर पोनी टेल की भी मंजूरी होती है। 
- आंखें साफ होनी चाहिए, इसके लिए आंखों में आईड्रॉप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
- पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचाने जाने से पहले सेल्फी पर इसकी प्रैक्टिस करना बेहतर माना जाता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

INDORE: नाले में महिला का आधा शव मिला, कमर के ऊपर का हिस्सा गायब - MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 08:05 AM PST

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के मूसाखेड़ी नाले में चल रहे निर्माणाधीन कार्य के दौरान शुक्रवार को महिला का आधा शव मिला है। यहां जेसीबी से नाले की खुदाई चल रही थी, दोपहर करीब दो बजे चैंबर के पाइप में जब जेसीबी ने सफाई शुरू की तो महिला का पैर दिखाई दिया, काम रोककर तुरंत शव को बाहर निकाला गया। जब खुदाई के बाद उसे निकाला गया तो देखा शव आधा ही था। धड़ से ऊपर के हिस्से की तलाश की गई लेकिन नहीं मिला। 

शव एक लाल रंग के कंबल में लिपटा हुआ था। तुरंत परदेशीपुरा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य जवानों ने देखा तो शव करीब तीन से छह महीने पुराना बताया जा रहा है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची। शव किसका है, यह अब तक पता नहीं चल पाया है। कपड़ों के आधार पर उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

परदेशीपुरा थाना टीआइ अशोक पाटीदार के मुताबिक क्षेत्र में गुमशुदा महिलाओं व युवतियों की जानकारी निकाली जा रही है। करीब छह महीने पुराने मामलों के आधार पर पुलिस उनकी तलाश करेगी। पुलिस का कहना है कि शव बुरी तरह गल गया है। इससे किसी प्रकार की पहचान कर पाना मुश्किल है। शव पर जो कपड़े मिले हैं, उसके आधार पर ही लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं लगी है। शव को एमवाय भेज दिया है।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, मध्यप्रदेश में तैयारी तक नहीं - MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 07:28 AM PST

भोपाल।
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड, रायपुर, छत्तीसगढ़ ने 10वीं हाई स्कूल परीक्षा एवं 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। इधर मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल में टाइम टेबल की तैयारियां तक पूरी नहीं की है।

परीक्षा केंद्रों में नहीं किया जाएगा फेरबदल

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि परीक्षा केंद्रों में किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्कूलों में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, वहीं पर परीक्षाएं आयोजित कराई जाए।

ऑफलाइन मोड पर होगा परीक्षाओं का आयोजन

बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड पर ही किया जाएगा। पहले कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पहले ऐसा विचार किया जा रहा था कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी लेकिन बोर्ड द्वारा इसे सिरे से खारिज कर दिया गया है। ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं अब पहले की तरह ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी।

प्रायोगिक परीक्षा 2 और 3 शिफ्ट में आयोजित होगी

प्रयोजना कार्य एवं प्रयोगिक परीक्षाओं की तारीख भी माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने जारी कर दी हैं। यह परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होगी। हालांकि 1 दिन में किसी एक विषय की प्रायोगिक परीक्षा दो और तीन शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी. इसके अलावा अगर छात्रों की संख्या ज्यादा हुई तो बचे हुए छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा अगले दिन भी आयोजित कराई जाएगी।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

GWALIOR: गैंगरेप पीड़िता को 14 महीने चक्कर लगाने पड़े, तब दर्ज हुई FIR - MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 07:18 AM PST

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर पुलिस ने 14 माह के बाद एक महिला की शिकायत पर चार आरोपितों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला तब दर्ज किया, जब महिला ने सीएम हैल्प लाइन में शिकायत की। इसके पहले पुलिस ने चक्कर लगाने के बाद भी महिला की शिकायत दर्ज नहीं की थी।    

घटनाक्रम के मुताबिक लैदर फैक्ट्री के पस अमित विहार कालोनी निवासी 40 वर्षीय महिला अपने बेटे के साथ रहती है। उसके पति का देहात घटना से कुछ दिन पहले ही हुआ था। नवंबर 2019 में महिला को अकेला देखकर उसके पास में रहने वाला लल्लू ठेकेदार, श्रीकृष्ण पचौरी, नारायण सिंह गुर्जर व नरेश यादव उसके घर आ धमके और उसके साथ सामूहिक तौर पर दुष्कर्म किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। 

वारदात की शिकार महिला शिकायत करने के लिए पुलिस थाने पहुंची। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। कई बार महिला ने पुलिस थाने के चक्कर लगाए। लेकिन हर बार पुलिस ने उसे दुत्कार कर भगा दिया। लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की। बताया जाता है कि आरोपितों ने पुलिस पर दवाब बना रखा था। जिसकी वजह से पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी। 14 महीने चक्कर लगाने के बाद जब महिला ने सीएम हैल्प लाइन पर शिकायत की तब कहीं जाकर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित लगातार महिला को धमकी दे रहे थे। आरोपित उसे व उसके बेटे को जान से मारने की बात कह रहे थे। लेकिन महिला ने धमकी से न डरकर आरोपितों के खिलाफ संघर्ष करती रही।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ घोटाले की जांच पेंडिंग फिर भी पेंशन जारी हो गई - GWALIOR MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 07:10 AM PST

ग्वालियर
। एक तरफ मध्यप्रदेश में निष्कलंक सेवाएं देकर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल पा रही है और दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के पूर्व डायरेक्टर डॉ विनोद गुप्ता के खिलाफ घोटाले की जांच पेंडिंग होने के बावजूद पेंशन जारी कर दी गई। मामले का खुलासा हुआ तो ग्वालियर से लेकर भोपाल तक सभी अधिकारी इसकी जिम्मेदारी किसी दूसरे पर डाल रहे हैं।

डॉ गुप्ता ने डॉक्टर सक्सेना को 1 दिन का प्रभारी बनाकर NOC जारी करवा ली

गौरलतब है कि स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान एवं सचार के डायरेक्टर डा.विनोद गुप्ता ने एक दिन का अवकाश लेकर डा.नीलत सक्सेना का प्रभारी बनाया और विभाग को अंधेरे में रखकर उनसे एनओसी जारी करा ली। उस एनओसी के आधार पर पैंशन व अन्य फंड लेने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए थे। जब यह मामला पकड़ में आया तो पैंशन अधिकारी प्रवीन शर्मा ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से कर दी। 

डॉ विनोद गुप्ता पर क्या आरोप लगाया गया है

स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि डा.विनोद गुप्ता 2014 से 2017 के बीच छतरपुर के CMHO रहे। इस दौरान उनके अधीन आने वालीं स्वास्थ्य इकाईयों पर जो सामान व औषधी CMHO स्टोर से भेजी गई। मगर 2018 में हुए ऑडिट में यह सामने आया कि जो सामान इस बीच भेजा गया वह भेजा तो अधिक मात्रा में गया पर इकाई पर कम पहुंचा। स्टोर व इकाई के व्हाउचर का मिलान करने पर करीब 12 लाख 31038 की गड़बड़ी सामने आई। जिसको लेकर डा.विनोद गुप्ता के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई थी। इसके बाद 17 जनवरी 2019 को विभाग की ओर से डा.विनोद गुप्ता को नोटिस जारी किया और अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर भी दिया था।

डॉ गुप्ता ने कोर्ट में आवेदन लगाया: विभागीय जांच चल रही है तो जांच अधिकारी कौन है

डा.विनोद गुप्ता शासन से एनओसी जारी न होने व पैंशन न मिलने को लेकर प्रकरण को कोर्ट लेकर पहुंचे हैं। डा.विनोद गुप्ता का कहना था कि यदि उनके ऊपर किसी तरह की जांच लंबित थी तो फिर अभी तक उन्हें कोई नोटिस जारी क्यों नहीं किया और कोई जांच अधिकारी नियुक्त क्यों नहीं हुआ। इसलिए शासन अब NOC जारी कर पैंशन दिलाए।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

UPSC नोटिफिकेशन की तैयारी, कैंडीडेट्स कमर कस लें - UPSC CSE - Civil Service Examination 202 Date

Posted: 22 Jan 2021 06:57 AM PST

भोपाल
। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE - Civil Service Examination) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विस एग्जाम 2021 के लिए अधिसूचना की तैयारी कर ली है। नोटिफिकेशन 10 फरवरी 2021 को जारी किया जाएगा। 

UPSC CSE - Civil Service Examination 2021: Important Date

प्रारंभिक परीक्षा 27 जून को आयोजित की जाएगी। 
ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 मार्च 2021 है। 
मुख्य परीक्षा सितंबर तक आयोजित की जा सकती है। 
सिविल सेवा परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही भारतीय वन सेवा 2021 के लिए भी आवेदन और परीक्षा समान तिथियों पर प्रस्तावित हैं। 

इन पदों के लिए होती है सिविल सेवा परीक्षा  

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
  • भारतीय विदेश सेवा (IFS)
  • भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
  • भारतीय राजस्व सेवा ग्रुप ए  (कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज) (IRS)
  • भारतीय राजस्व सेवा (आईटी) ग्रुप ए
  • भारतीय डाक सेवा ग्रुप ए
  • भारतीय सूचना सेवा (जूनियर ग्रेड) ग्रुप ए
  • इंडियन पी एंड टी अकाउंट्स एंड फाइनेंस सर्विस ग्रुप ए
  • इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस ग्रुप ए
  • इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस ग्रुप ए
  • इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस ग्रुप ए
  • इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस ग्रुप ए
  • इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस ग्रुप ए
  • इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस ग्रुप ए
  • इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस ग्रुप ए
  • रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर का पद
  • इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विस ग्रुप ए
  • इंडियन ट्रेड सर्विस ग्रुप ए (ग्रेड-3)
  • इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस ग्रुप ए
  • सशस्त्र सेना मुख्यालय सिविल सर्विस ग्रुप बी (सेक्शन ऑफिसर्स ग्रेड)
  • दिल्ली, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन दीव और दादर नागर हवेली सिविल सेवा (प्रशासनिक) ग्रुप बी
  • दिल्ली, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन दीव और दादर नागर हवेली पुलिस सेवा ग्रुप बी
  • पुडुचेरी प्रशासनिक सेवा ग्रुप बी
  • पुडुचेरी पुलिस सेवा ग्रुप बी 
  • आदि में नियुक्ति सिविल सेवा परीक्षा से मिलती है।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

भोपाल में रेप पीड़िता की संदिग्ध मौत मामले में मुख्यमंत्री द्वारा SIT का आदेश - MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 06:33 AM PST

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक बालिका की असमय मृत्यु के संबंध में विशेष जांच दल गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में आज मुख्यमंत्री निवास में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि नाबालिग लड़की प्यारी मियां मामले में रेप पीड़िता है और अभी तक कोर्ट में उसके बयान नहीं हुए थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में यौन शोषण कांड में पीड़िता की मौत के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि घटना में दोषी अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। पूरे मामले की जांच एसआईटी से कराई जाए।

बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह , मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, भोपाल कलेक्टर श्री अवीनाश लवानिया, डीआईजी श्री इरशाद वली, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री मकरंद देउस्कर, संचालक जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह उपस्थित थे।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

Vi की You Broadband सर्विस पहले महीने सभी के लिए फ्री

Posted: 22 Jan 2021 06:23 AM PST

वोडाफोन और आइडिया मिलकर बनी कंपनी Vi ने Airtel से मुकाबला करने के लिए पूरे देश में ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने की तैयारी कर ली है। उल्लेखनीय है कि Vi ने हाल ही में यू ब्रॉडबैंड सेवा का अधिग्रहण किया है। वोडाफोन आइडिया की ब्रॉडबैंड सर्विस पूरे भारत में ग्राहकों को फ्री दी जाएगी।

Vi You Broadband plans

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी ने शुरुआती दौर में तीन नए प्लान लॉन्च किए है। ये इंटरनेट स्पीड पर आधारित प्लान है। पहला प्लान 10Mbps वाला है। दूसरा प्लान 100Mbps का है जबकि तीसरा प्लान 200Mbps वाला है। उल्लेखनीय है कि You Broadband फिलहाल 22 शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है।

Vi You Broadband price list

रिपोर्ट के अनुसार 10Mbps वाला प्लान 1,800 रुपये में मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 360 दिन (लगभग 12 महीने) है। इसके अलावा 100Mbps वाले प्लान की कीमत 1500 रुपये है। 100Mbps वाले इस प्लान की वैलिडिटी तीन महीने (90 दिन) है।
You Broadband के तीसरे प्लान यानी 200Mbps वाले ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 6000 रुपये है। इसकी वैलिडिटी 360 दिन (लगभग 12 महीने) है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी इस ब्रॉडबैंड प्लान में एक महीने (30 दिन) का इंटरनेट मुफ्त दे रही है।

Vi You Broadband other benefits 

न्यूनतम स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। 
प्लान की वैलिडिटी तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। 
रोजाना 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

JABALPUR निगम कर्मचारी की सर कुचलकर हत्या - MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 06:08 AM PST

जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के कैंट थाना क्षेत्र में बिरमानी पेट्रोल पंप के पास मुर्गी मैदान में नगर निगम कर्मचारी के सिर में पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। सूचना पर कैंट टीआइ स्टाफ और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं पुलिस ने मौके से पत्थर जब्त किया है, जिसमें खून लगा हुआ है।

कैंट टीआइ विजय तिवारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 9.30 बजे सूचना मिली कि मुर्गी मैदान में एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ है। सूचना पर वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जहां पुलिस को मौके से शराब की बॉटल, डिस्पोजल मिले। मृतक के पास से एक नगर निगम की डायरी मिली, उस डायरी के आधार पर उसकी पहचान शुरू की गई। जिसमें मृतक व्यक्ति की पहचान घमापुर निवासी अरविंद सिंह राजपूत (45) के रूप में की गई। जिसके बाद उसके स्वजन को फोन पर जानकारी देकर बुलाया गया।

मृतक के स्वजन ने बताया कि अरविंद नगर निगम के अधारताल जोन क्रमांक 7 में पदस्थ था। जो शराब पीने का आदी था। अरविंद अपने साथियों के साथ रोज रात को शराब पीने जाता था। गुरुवार की रात को भी दोस्तों के साथ गया था। मृतक अरविंद के मोबाइल में आखिरी फोन किसका था, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा रात को वह अपने किन दोस्तों के साथ गया था। इसके बारे में उसके परिचितों से पूछताछ की जा रही है।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

IIT BOMBAY GATE ADMIT CARD कब जारी होंगे, यहां पढ़िए

Posted: 22 Jan 2021 05:59 AM PST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) बॉम्बे गेट परीक्षा के बारे में चर्चा हुई थी की परीक्षाएं स्थगित हो सकती है परंतु मैनेजमेंट ने एडमिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर 5 फरवरी से 14 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। GATE EXAM 2021 का RESULT मार्च में जारी किया जाएगा।

GATE EXAM 2021 DATE AND TIMING

आइआइटी बॉम्बे ने GOAPS पोर्टल के माध्यम से परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी। इस वर्ष गेट-2021 कई विषयों के लिए आयोजित होगी। जैसे कि एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, खाद्य प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान और कई अन्य विषय। परीक्षा का समय सुबह सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर दोपहर तीन से शाम छह बजे तक रहेगा। 

GATE EXAM 2021: HOW TO DOWNLOAD ADMIT CARD

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आठ जनवरी 2021 को परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया गया था। योग्यता परीक्षा के संबंध में अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitb.ac.in पर जा सकते हैं।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

भोपाल में विप्रो की यूनिवर्सिटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर खुलेगा - MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 05:51 AM PST

अशोक मनवानी/भोपाल
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विप्रो के प्रमुख श्री अजीम प्रेमजी उद्योग क्षेत्र के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य कर रहे हैं। उनके सामाजिक सेवाओं को एक उदाहरण और आदर्श माना जा सकता है। 

मध्यप्रदेश में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन द्वारा विश्वविद्यालय स्थापना के लिए की गई पहल प्रशंसनीय है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार फाउंडेशन को हर संभव सहयोग करेगी। इसके साथ ही भोपाल में विप्रो समूह द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना के लिए दी गई सहमति मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा विप्रो के श्री प्रेमजी से चर्चा कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री ने श्री प्रेमजी से शिक्षा योजनाओं, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सहयोगी बनने, बाल भवन में आदर्श आंगनवाड़ी की स्थापना और प्रदेश में कुपोषण उन्मूलन में सहयोगी बनने पर चर्चा की। वीडियो कानफ्रेंस में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, संचालक जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर

वीडियो कान्फ्रेंस में भोपाल में विप्रो के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना के संबंध में चर्चा हुई। श्री प्रेमजी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि वे इस सेंटर की स्थापना के लिए सहमत हैं। इस संबंध में सभी जरूरी कार्य शुरु किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में कौशल विकास और उसके माध्यम से युवाओं को अधिकाधिक रोजगार देने का कार्य हो रहा है। आईटी क्षेत्र में भी युवाओं को अधिक अवसर मिलें, इस दृष्टि से ऐसे डेवलपमेंट सेंटर की उपयोगिता रहेगी। आज की चर्चा में श्री प्रेमजी ने कहा कि मध्यप्रदेश को विप्रो समूह की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।

विश्वविद्यालय के लिए भोपाल में भूमि आवंटित, डेढ़ वर्ष में आकार लेगी योजना

भोपाल में एपीएफ (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन) को विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इसका प्रथम चरण शीघ्र प्रारंभ होगा। लक्ष्य यह है कि आगामी 18 माह में विश्वविद्यालय प्रारंभ हो जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री प्रेमजी को आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़े सभी कार्य समय पर संपन्न होंगे। भोपाल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय एक महत्वपूर्ण संस्था के रूप में उभरेगा।

विप्रो को बनायेंगे नॉलेज पार्टनर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री प्रेमजी से आग्रह किया कि नई शिक्षा नीति के संदर्भ में विप्रो समूह क्रियान्वयन के स्तर पर नॉलेज पार्टनर बने, तो अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। प्रशिक्षण से लेकर अन्य गतिविधियों में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध करवा सकता है। श्री प्रेमजी ने मुख्यमंत्री के आग्रह को स्वीकार करते हुए नॉलेज पार्टनर बनने पर सहमति व्यक्त की।

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य का विस्तार करेगा फाउंडेशन

मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री प्रेमजी ने जानकारी दी कि वर्तमान में मध्यप्रदेश के 1151 प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कार्य कर रहा है। अभी फाउंडेशन की गतिविधियां पांच जिलों में है। इसका अन्य जिलों में भी विस्तार किया जाएगा। भोपाल स्थित जवाहर बाल भवन में आदर्श आंगनवाड़ी की स्थापना और प्री-प्रायमरी शिक्षा के लिए राज्यस्तरीय रिसर्च सेंटर के विकास के लिए भी प्रयास होंगे। अभी फाउंडेशन द्वारा अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन के क्षेत्र में भी गतिविधियां संचालित हैं।

कुपोषण उन्मुलन में सहयोग

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री प्रेमजी को जानकारी दी की प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस किया गया है। फाउंडेशन द्वारा कुपोषण उन्मूलन और पोषण के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा है। श्री प्रेमजी ने इस क्षेत्र में भी सहयोग प्रदान करने की बात कही।

स्व-सहायता समूहों की रचनात्मकता के बारे में बताया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री प्रेमजी को बताया दी कि मध्यप्रदेश में साढ़े तीन लाख महिला स्व-सहायता समूह श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं। इन्हें आंदोलन का स्वरूप दिया गया है, जिससे समूहों की उपयोगिता और आर्थिक समृद्धि बढ़ी है। समूहों से जुड़ी लगभग 35 लाख महिलाएं कोरोना काल में भी फेस मास्क निर्माण के पुनीत कार्य से जुड़ी रहीं। उन्होंने रेडी टू ईट तैयार करने के लिए चल रही सात में से पांच फैक्टरी का संचालन संभाला है। राज्य सरकार ने समूहों को प्रशिक्षण, ब्याज सब्सिडी और मार्केटिंग की सुविधाएं उपलब्ध करवाईं हैं।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

देवर ने भाभी के हाथ पैर बांधकर दुष्कर्म किया, फिर ब्लैकमेल करने लगा - BHOPAL NEWS

Posted: 22 Jan 2021 06:04 AM PST

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 साल के एक लड़के ने अपनी ही भाभी का बलात्कार कर डाला। उसमें सोते समय भाभी के हाथ पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म किया। बदनामी के डर से भाभी ने किसी को कुछ नहीं बताया तो ब्लैकमेल करने लगा। घटना के 1 महीने बाद भाभी ने अपने देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सोते समय चुपचाप हाथ पैर रस्सी से बांध दिए

बैरसिया पुलिस के अनुसार 28 साल की महिला शादीशुदा है और उसका 6 साल का एक बेटा भी है। उसने बताया कि करीब 1 महीने पहले वह अपने घर में सो रही थी। उसे अचानक लगा, जैसे उसके हाथ पैर किसी रस्सी से जकड़ गए हैं। उसकी आंख खुली तो सामने उसके चाचा ससुर का 24 साल का बेटा खड़ा हुआ था।

मुंह में कपड़ा ठूंस कर भाभी का रेप किया और बदनाम करने की धमकी दी

उसने उसके रस्सी से हाथ पैर बांध दिए थे और मुंह पर कपड़ा भी लगा दिया था। इसके बाद उसने दुष्कर्म किया और मारपीट करते हुए धमकी देते हुए बोला कि अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा। इतना ही नहीं उसने बदनाम करने की धमकी भी दी थी।

किसी को कुछ नहीं बताया तो देवर ब्लैकमेल करने लगा

महिला ने पुलिस को बताया कि घटना करीब 1 महीने पहले की है। दोपहर में वह घर पर अकेली थी। घटना के बाद वह डर गई थी और उसे बदनामी का डर था। इसलिए उसने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में देवर उसे परेशान करने लगा और ब्लैकमेल भी कर रहा था। इसी कारण उसने घर वालों को भी इसके बारे में बता दिया। उनके कहने पर ही उसने रिपोर्ट करने की हिम्मत की।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

INDORE में अध्यापक को 5 साल की जेल, छात्रा को घर बुलाकर गंदी हरकतें की थी - MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 04:50 AM PST

इंदौर
। इंदौर कोर्ट ने अध्यापक मिथिलेश बोरखे को 5 साल जेल की सजा सुनाई है। अध्यापक पर आरोप था कि उसने एक छात्रा को अपने घर में बुलाकर गंदी हरकतें की। न्यायालय में सुनवाई के दौरान अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ का अपराध करना प्रमाणित पाया गया। अध्यापक को जेल भेज दिया गया है।

शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ की घटना का विवरण

घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की है। 8 अक्टूबर 2015 को छात्रा सहेली के साथ स्कूल जा रही थी। स्कूल के सामने ही टीचर का मकान था। बाहर खड़े शिक्षक ने पीड़िता की सहेली को अपने घर बुलाया। इसके बाद टीचर ने सहेली को कोई काम बताकर बाहर भेज दिया। नाबालिग को अकेला देख कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद टीचर ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। आवाज सुनकर सहेली तत्काल भीतर पहुंची और दरवाजा खटखटाया। यहां दोनों को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

घटना के बाद घर पहुंची छात्रा ने परिजन को आपबीती सुनाई। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। विजय नगर पुलिस ने मामले में छात्रा की शिकायत पर अध्यापक मिथलेश बोरखे पर धारा 354, 342 व 506 के तहत केस दर्ज किया। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में अध्यापक मिथिलेश बोरखे द्वारा अपराध करना पाया गया। पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया और सभी पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने अध्यापक को अपराधी प्रमाणित पाते हुए सजा सुनाई।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

दुकानदारों के काम की खबर: 4 राज्यों के व्यापारियों से ठगी कर रहा गिरोह, 2 सदस्य पकड़े - BUSINESS NEWS

Posted: 22 Jan 2021 04:41 AM PST

इंदौर
। स्टेट साइबर सेल ने मध्यप्रदेश सहित भारत के कई दुकानदारों के साथ ठगी करने वाले एक रैकेट को पकड़ लिया है। इस गैंग का लीडर मात्र 26 साल का है और उच्च शिक्षित भी नहीं है लेकिन बाजार की बारीकियां जानता है और उसी का फायदा उठाते हुए यह गिरोह दुकानदारों से बड़े ही आराम से लाखों की ठगी कर लेता था। गिरोह के सभी सदस्य राजस्थान के जालोर जिले के रहने वाले हैं। 

व्यापारियों से ठगी करने वाले रैकेट का पता कैसे चला

एसपी राज्य सायबर सेल जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर को पंजाबी सर्राफ ज्वेलर्स के मैनेजर ने शिकायत की थी कि किसी व्यक्ति ने उन्हें मुंबई के नामी ज्वेलर्स के मालिक के नाम से काॅल किया। नंबर के साथ काॅल करने वाले का फोटो भी दिख रहा है। वह इंदौर में अपना 4 लाख रुपया अटका होने पर इस रकम को दिल्ली में पेमेंट करने की गुजारिश कर रहा था। उसने कहा कि दिल्ली में फंसा हूं, 4 लाख कैश दिलवा दो, मेरा बंदा पेमेंट दे जाएगा। उसके फोटो को देखकर मैनेजर विश्वास में आ गया कि यह काॅल उन्हीं की लिंक का है। फिर उन्होंने अपने एक रिश्तेदार के जरिए दिल्ली में पेमेंट करवा दिया। कुछ घंटे बाद जब फरियादी को इंदौर में अपना पेमेंट प्राप्त नहीं हुआ तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

कारोबारियों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए, सरगना की तलाश

मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया और टीमों को सूरत, जयपुर, दिल्ली, जालौर आदि स्थानों पर भेजा। यहां मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली करोलबाग से आरोपी रामकृष्ण राजपुरोहित निवासी ग्राम नून जिला जालौर राजस्थान को पकड़ा। उसने कबूला कि वह और उसका साथी शैतान सिंह उर्फ प्रदीप राठौर जालौर से जयपुर होते हुए दिल्ली एक पेमेंट उठाने आए थे। यह पेमेंट लेने के लिए उन्हें सरगना नरेन्द्र उर्फ दशरथ सिंह ने भेजा था। फिर पुलिस ने शैतान सिंह को पकड़ा। अब पुलिस को मुख्य आरोपी नरेन्द्र सिंह उर्फ दशरथ सिंह और उसकी गैंग की तलाश है।

सर्राफा व्यापारियों से ठगी कैसे करते थे

आरोपियों ने बताया कि नरेन्द्र सिंह देशभर के नामचीन ज्वेलर्स को किसी दूसरे नामी ज्वेलर्स के मालिक की हैसियत से फोन काॅल करता था। फिर उनके शहर में पेमेंट अटकने तथा किसी लोकेशन पर पेमेंट करवाने के सहयोग की गुजारिश करता था। नरेन्द्र सिंह के साथ गैंग के अन्य सदस्य दूसरे मोबाइल के मार्फत पेमेंट लेकर निकल जाते थे। फिर पेमेंट कहीं अटकने का बोलकर उसे जाल में फंसा लेते। फिर अपना मोबाइल बंद कर लेते थे। जबकि दूसरी गैंग ज्वेलर्स द्वारा लेकर आए पेमेंट को रिसीव कर लेते थे। पुलिस को इस गैंग के नरेन्द्र उर्फ दशरथ सिंह, मोहर सिंह, विजय सिंह, रज्जाक खान, कमलेश राजपुरोहित और अन्य साथी की तलाश है।

मोबाइल एप के जरिए कॉल कर बिछाते थे जाल

सिंह ने बताया कि आरोपी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं और सभी ग्रामीण परिवेश वाले हैं, लेकिन सोशल इंजीनियरिंग में माहिर हैं। ये ज्वेलर्स के बारे में सामाजिक पत्रिकाओं या फिर अन्य माध्यम से पूरी जानकारी एकत्रित कर लेते थे। इसके बाद ये जिसे भी कॉल करना होता था, उसका नंबर मोबाइल में फोटो सहित उसी के नाम से सेव करते थे। गैंग का सरगना नरेन्द्र सिंह दूसरे नामी ज्वेलर्स के नाम से दूसरी जगह कॉल करता और मदद मांगता। क्योंकि मोबाइल में नंबर और नाम और फोटो सेव होता था, इसलिए सामने वाले के पास उसी ज्वेलर की पूरी जानकारी पहुंचती, जिसके नाम से इन्होंने कॉल किया था। इसी प्रकार भरोसे में आकर ये कैश पेमेंट करवा देते थे। कैश पेमेंट होने से कोई सबूत नहीं रहता था, इसी कारण कोई शिकायत नहीं कर पाता था।

दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में भी मामले दर्ज हैं

सिंह के अनुसार गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि गैंग ने धोखाधड़ी के लिए एक कोड वर्ड बना रखा था... 'डीजे बजाना'। जब भी ठगी को लेकर कोई बात होती तो ये इसी शब्द का इस्तेमाल करते थे। इन्होंने अब तक कई बड़े ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया है। गिरोह का 26 वर्षीय सरगना नरेन्द्र सिंह उर्फ दशरथ सिंह महंगी गाड़ियों में घूमता है। उसे सोने-चांदी के जेवर पहनने का बहुत शौक है। गिरफ्त में आए सदस्यों की माने तो दशरथ गांव में सरपंची का चुनाव भी लड़ चुका है। हालांकि वह हार गया था। उसे महंगी होटलों में रुकना, अय्याशी करना और हवाई यात्रा करना बहुत पसंद है। इन्होंने बैंगलूर, सूरत, बङौदा, मुंबई, जयपुर, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में अपने ठिकाने बना रखे हैं। इनके खिलाफ दिल्ली, जयपुर और राजकोट में भी केस दर्ज हैं।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी एवं रोजगार के लिए मंत्रियों की समिति गठित - MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 08:29 AM PST

भोपाल
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने रोजगार के क्षेत्र में संबंधित विभागों के मध्य परस्पर समन्वय एवं सहभागिता से आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के अंतर्गत रोजगार से संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अंतर विभागीय रोजगार समूह का गठन किया है। 

मध्य प्रदेश रोजगार समूह मंत्री परिषद के सदस्यों के नाम 

श्री गोपाल भार्गव लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री 
श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री 
श्री भूपेंद्र सिंह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री 
श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह खनिज साधन एवं श्रम मंत्री 
डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री 
श्री ओमप्रकाश सकलेचा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री 
सुश्री उषा ठाकुर पर्यटन और संस्कृति और अध्यात्म मंत्री 
श्री राजवर्धन सिंह प्रेम सिंह दत्तीगांव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री 
श्री मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री 

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग इस समिति का नोडल विभाग होगा। प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग इस समिति के समन्वयक होंगे। यह समिति मध्यप्रदेश में रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी एवं उद्योगों में मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों को 70% रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम करेगी।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मध्य प्रदेश में सुशासन के लिए मंत्रियों की समिति गठित - MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 04:09 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने मंत्रियों की समिति में सदस्यों की लिस्ट जारी कर दी है। समिति के सदस्य गण सुशासन के क्षेत्र में संबंधित विभागों के मध्य परस्पर समन्वय एवं सहभागिता से आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के अंतर्गत सुशासन से संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काम करेंगे। 

अंतर विभागीय सुशासन समूह के सदस्यों के नाम 

डॉ नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री 
श्री जगदीश देवड़ा वित्त मंत्री 
श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह खनिज एवं श्रम मंत्री 
श्री ओमप्रकाश सकलेचा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री 
श्री अरविंद भदोरिया सहकारिता मंत्री 
श्री इंदर सिंह परमार स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार 

सामान्य प्रशासन विभाग इस समिति का नोडल विभाग होगा। अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग इस समिति के समन्वयक होंगे। समूह की बैठकों में उपरोक्त अनुसार वर्णित विभागों के अपर मुख्य सचिव या फिर प्रमुख सचिव या फिर सचिव भी भाग लेंगे। समूह की बैठक महीने में कम से कम एक बार आयोजित की जाएगी।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

अपने यहां तो देवता भी शराब पीते थे: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा - GWALIOR MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 03:43 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजनीति पर शराब का नशा चढ़ चुका है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक के बाद एक लगातार तीन बयान दिए और अब इस मामले में सभी नेताओं से सवाल किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी का कहना है कि अपने यहां तो देवता भी शराब पीते थे। 

शराबबंदी के लिए अभियान चलाएंगे: उमा भारती 

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ शराब के समर्थन में बयान दे रहे हैं तो दूसरी तरफ उमा भारती ने शराब के खिलाफ मोर्चाबंदी कर ली है। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट करके अपना बयान जारी किया था लेकिन शुक्रवार को स्वयं पत्रकारों के सामने आकर अपना बयान दोहराया और ऐलान किया कि शराबबंदी के लिए अभियान चलाएंगे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी कहा था: धीरे-धीरे दुकाने बंद करते जाएंगे 

जब बिहार में शराबबंदी की घोषणा की गई तब मध्यप्रदेश में भी शराबबंदी की मांग तेज हो गई थी। उस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हमने पिछले 10 साल में एक भी नई शराब की दुकान नहीं खोली है और जन जागृति अभियान चलाकर धीरे-धीरे शराब की दुकानें बंद करके चले जाएंगे।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मद्य प्रदेश! जन-जन तक शराब को लेकर तनाव जारी - MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 03:25 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश के 8 करोड नागरिकों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि शराब को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में इस स्तर का तनाव खड़ा हो जाएगा। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा लगातार जन जन तक शराब पहुंचाने की वकालत कर रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इसके खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है।

बीजेपी में सब को अभिव्यक्ति की आजादी है: डॉ नरोत्तम मिश्रा 

भारतीय जनता पार्टी में जो बातें सत्ता और संगठन की बैठकों के भीतर गोपनीय तरीके से होती थी इन दिनों खुलेआम बयान बाजी हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बयान के बाद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो हमारी राष्ट्रीय नेता उन्होंने कुछ कहा है तो उस पर पार्टी और सरकार विचार करेगी बीजेपी में सबको अभिव्यक्ति की आजादी है। लेकिन अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को ही लेना है।

गृह मंत्री ने आबकारी आयुक्त का बचाव किया 

मध्य प्रदेश के आबकारी आयुक्त राजीव दुबे ने मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 20% शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने और 5000 की जनसंख्या वाले सभी गांवों में नई शराब की दुकान खोलने के प्रस्ताव कलेक्टरों से मांगे हैं। आबकारी आयुक्त के इस पत्र को लेकर जब बवाल उठा तो उनका बचाव करते हुए डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नई दुकान खोलना है या नहीं खोलना यह फैसला मुख्यमंत्री करेंगे। जहां तक पत्र की बात है वो एक विभागीय सतत प्रक्रिया है। इस तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया हर साल चलती है। 

शराब से सरकार को कमाई कम बर्बादी ज्यादा होती है: उमा भारती 

शराब के मामले में अर्थव्यवस्था को समझाते हुए उमा भारती ने कहा कि शराब की बिक्री से सरकार को राजस्व की आय कम और शराब के कारण होने वाले अपराधों और नुकसान उसे बचाव के लिए प्रबंधन में खर्चा ज्यादा होता है। उमा भारती ने एक बार फिर दोहराया कि शराब सरकार के लिए फायदे का नहीं बल्कि घाटे का सौदा है। उमा भारती ने यह भी कहा कि सरकार जनता की मां की तरह होती है। कोई मां अपने बच्चों को जहर कैसे दे सकती है। 

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

BJP नेताओं ने पुलिस के सामने युवक को पटक पटककर मारा, वीडियो वायरल - GWALIOR NEWS

Posted: 22 Jan 2021 03:32 AM PST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के रेलवे स्टेशन पुल के नीचे स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर भाजपाइयों ने शुक्रवार की सुबह एक युवक को जेब से पर्स उड़ाने के संदेह में सड़क पर पटक-पटककर पिटाई कर दी। युवक के पिटाई के समय पुलिस भी मौजूद थी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए चौधरी मुकेश चतुर्वेदी को उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा है। उपाध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद मुकेश चौधरी पहली बार ग्वालियर आए हैं। भाजपा नेता व कार्यकर्ता मुकेश चौधरी की आगवानी के लिए स्टेशन पुल के नीचे स्थित मंशापूर्ण मंदिर के सामने काफी संख्या में जमा हुए थे।

मारपीट करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पड़ाव थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। भाजपाई मंदिर के पास नवागत प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश चतुर्वेदी के नगर आगमन पर उनकी आगवानी करने के लिए जमा हुए थे। युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

GWALIOR: प्रेग्नेंट वाइफ ने फिश करी नहीं बनाई, इसलिए हत्या कर दी - MP NEWS

Posted: 21 Jan 2021 11:56 PM PST

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के बरई थाना क्षेत्र में 7 माह की गर्भवती पत्नी ने आधी रात को मछली पकाने से इनकार किया ताे पति आगबबूला हाे गया और उसने पहले लाेहे के पाइप और फिर ईंट से पत्नी को इतनी पीटा कि उसकी जान चली गई। यह घटना मोहना इलाके के चराई श्यामपुर स्थित एक सुअर फार्म पर बुधवार-गुरुवार की रात हुई। 

घटना के समय फार्म पर मौजूद वृद्ध चौकीदार ने महिला को बचाने की कोशिश की थी लेकिन हमलावर ने उसे भी ईंट मारकर घायल कर दिया। पुलिस गुरुवार को आरोपी को ग्वालियर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक चराई श्यामपुर में स्थित सुअर फार्म पर मिथुन बाल्मीक (28) चौकीदारी करता है। इसी फार्म हाउस पर रुपकिशोर बाल्मीक भी चौकीदारी करता है। 

बुधवार-गुरुवार की रात लगभग 12 बजे मिथुन फार्म पर स्थित अपने कमरे पर मछली लेकर पहुंचा था। मिथुन ने पत्नी अनीता से मछली पकाने को कहा लेकिन ज्यादा रात होने के कारण अनीता ने इनकार कर दिया। अनीता ने उससे कहा कि वह सुबह मछली पका देगी। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और गुस्से में मिथुन ने कमरे में पड़े लोहे के पाइप से अनीता की पिटाई करना शुरू कर दिया। अनीता की चीख सुनकर फार्म पर मौजूद वृद्व चौकीदार रूपकिशोर कमरे में पहुंचा और उसने अनीता को बचाने के लिए मिथुन के हाथ से लोहे का पाइप छीनने की कोशिश की।

इससे गुस्साए मिथुन ने पाइप छोड़कर ईंट उठा ली और पत्नी को पीटने लगा। बचाव की कोशिश करने पर उसने रुपकिशोर को भी ईं‌ट मार दी और फरार हो गया। लोहे के पाइप और ईंट से सिर व मुंह में गंभीर चोट लगने व अधिक खून निकलने से अनीता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मिथुन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। बाद में आरोपी को ग्वालियर से पकड़ लिया गया।

मिथुन ग्वालियर का रहने वाला है और उसकी शादी एक वर्ष पूर्व गुड़ी-गुड़ा के नाका पर रहने वाली अनीता से हुई थी। दो माह पूर्व ही सुअर फार्म की चौकीदारी करने के लिए उसे तैनात किया गया था। पुलिस ने गुरुवार को दोपहर मिथुन को ग्वालियर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी की निर्ममता से हत्या करने के आराेपी को घटना के बाद लगभग 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 
-प्रवीण अस्थाना,SDOP 

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

15 साल की लड़की को ड्रग्स के लिए गैंग रेप करवाना पड़ता था - INDORE MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 04:51 AM PST

इंदौर। दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ड्रग्स सप्लाई करने वाले लड़कों ने 15 साल की एक लड़की को दोस्ती की जाल में फंसाया और फिर ड्रग्स का नशा देकर गैंगरेप किया। फिर हर रोज उसे ड्रग्स देने लगे। जब लड़की को ड्रग्स की लत लग गई तो ड्रग्स कि एक डोज के बदले गैंग रेप किया जाता था। 2 महीने तक लड़की ड्रग्स लेने के लिए गैंग रेप करवाती रही। अब यह रैकेट लड़की को अपने गिरोह में शामिल करना चाहता था, लेकिन लड़की यह सब कुछ सहन नहीं कर पाई और मामले का खुलासा हो गया। 

घुमाने के बहाने ले गए और ड्रग्स देकर गैंग रेप किया

विजय नगर पुलिस के मुताबिक, स्कीम-78 निवासी 15 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर गजनी ठाकुर, अमन वर्मा, बिंदु दीदी और अन्य के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। छात्रा ने एसआई प्रियंका शर्मा को बताया कि 14 नवंबर 2020 को गजनी और अमन घुमाने के बहाने उसे लेकर गए। यहां कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दी। नशे की हालत में स्कीम-78 स्थित एक होटल में ले गए और दुष्कर्म किया।

15 साल की लड़की का 3 दिन तक लगातार ड्रग्स के नशे में रखकर गैंगरेप किया गया

आरोपी उसे दो दिन बाद एक महिला के घर लेकर गए। यहां पर उन्होंने नशा किया और उसे भी जबरन नशा करवाया। नशे की हालत में उसे फिर से होटल लेकर गए और दुष्कर्म किया। तीन दिन दुष्कर्म करने के बाद उसे घर छोड़ गए। 

31 दिसंबर को ड्रग्स के एक डोज के बदले 5 लड़कों ने रेप किया

छात्रा को ड्रग की लत लग चुकी थी। आरोपी उसे ड्रग्स देने के बहाने दुष्कर्म करने लगे थे। 31 दिसंबर को भी दोनों आरोपी उसे बिंदु के घर लेकर गए। वहां तीन लड़के पाउडर पी रहे थे। आरोपियों ने छात्रा को नशा करवाया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

इंदौर के स्कूलों में सप्लाई हो रहा है ड्रग्स 

छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे ड्रग सप्लाई करने के लिए कहा था। उसे बताया था कि वह उज्जैन से ड्रग खरीदकर बच्चों को बेचते हैं। बिंदु भी उनके गिरोह में शामिल है। आरोपियों ने यह भी बताया कि स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी तादाद में उनसे ड्रग खरीदते हैं। पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ा है।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

RDVV: प्रोफेसर, छात्र, अधिकारी, कर्मचारी सभी के लिए नया नियम जारी, उल्लंघन करने पर प्रवेश नहीं - MP NEWS

Posted: 21 Jan 2021 09:56 PM PST

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में RDVV कैंपस में कार्बन उत्सर्जन को रोकने हर माह के दूसरे शनिवार को ग्रीन जोन बनाने का फैसला विवि प्रशासन ने लिया है। उस दिन कुलपति के अलावा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सभी छात्रों को सिर्फ साइकिल से ही आना होगा। 

साइकिल के अलावा ईंधन से चलने वाले हर एक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई वाहन से आता भी है तो विवि परिसर से आधा किलोमीटर दूर उसे पार्क करना होगा। कुलसचिव दीपेश मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने यह फैसला प्राध्यापकों व अधिकारियों के साथ हुई संयुक्त बैठक में लिया है। उन्होंने बताया कि विवि परिसर में कार्बन उत्सर्जन को गंभीरता से लेते हुए कुलपति प्रो. मिश्र ने यह बैठक आयोजित कराई और कार्बन फ्री कैम्पस बनाने का निर्णय लिया।

अधिकांश कर्मचारी व प्राध्यापक विवि परिसर में ही निवास करते हैं, उन्हें साइकिल से या पैदल ही आना पड़ेगा। वहीं जो अधिकारी या कर्मचारी दूर से आते हैं, उनको राहत देते हुए विवि प्रशासन ने उन्हें वाहनों से आने की छूट तो दी है, लेकिन उन्हें अपने वाहन बीपीएड विभाग के खाली मैदान में पार्क करने होंगे।

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

INDORE दवे परिवार के पास 10 करोड़ की प्रॉपर्टी, कलेक्टर ने रासुका के आदेश जारी किए - MP NEWS

Posted: 22 Jan 2021 07:31 AM PST

इंदौर।
मध्य प्रदेश की सरकारी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से गरीबों को वितरित होने वाले अनाज की कालाबाजारी के मामले में जांच के दौरान नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि दवे परिवार के 12 सदस्य किसी काम में लगे हुए हैं। या तो सहकारी उपभंडार में पदाधिकारी हैं या फिर उचित मूल्य की दुकान में विक्रेता। घर की सभी महिलाएं और पुरुष शामिल है। इसका पता चलते ही इंदौर कलेक्टर ने भरत दवे एवं श्याम दवे के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए।

दवे परिवार की जांच में अब तक क्या-क्या मिला

प्रशासन द्वारा कराई गई संपत्तियों की जांच में कलेक्टोरेट के आसपास ही इनकी पांच मल्टियां और एक प्लॉट सामने आ चुका है, जिसकी कीमत पांच करोड़ के करीब बताई जा रही है। यह मल्टियां श्याम दवे की हैं और यहां पर किराए से दुकानें संचालित हो रही हैं तो कहीं पर किराएदार रह रहे हैं। वहीं इसी परिवार के एक सदस्य धर्मेंद्र पुरोहित की पीर गली के पास तीन मल्टियां होना बताया जा रहा है। भरत दवे के एक रिश्तेदार अशोक और उसकी पत्नी अंजू द्वारा बिसनावदा में ईंट-भट्टे का भी लंबा-चौड़ा कारोबार होना बताया जा रहा है। हालांकि भरत दवे के अभी केवल सुदामानगर में एक मकान का ही पता चला है।

दवे परिवार के सदस्य कहां किस पद पर

परिवार में कुल पांच भाई भरत, श्याम, अनिल, अशोक और नरेंद्र दवे
नरेंद्र दवे- अभिनय श्री महिला सहकारी भंडार में इसकी पत्नी विजया उपाध्यक्ष।
अशोक दवे- श्री मां बिजासन प्राथमिक भंडार में इसका बेटा अमित दवे विक्रेता।
अनिल दवे- अभिनय श्री महिला सहकारी उपभंडार में इसकी पत्नी कांतादेवी अध्यक्ष।
श्याम दवे- इसका बेटा धीतेश दवे छात्र सहकारिता उपभंडार में विक्रेता। साला धर्मेंद्र श्री मां बिजासन प्राथमिक सहकारिता उपभंडार में अध्यक्ष। भांजा राजेश पालीवाल अभिनय श्री महिला सहकारी उपभंडार में विक्रेता।
भरत दवे -भाइयों को राशन दुकानों में लिंक किया। पत्नी भारती देवी की खाद्य फैक्टरी पर पहले ही छापा डल चुका और इसमें एफआईआर दर्ज हो चुकी।

8000 रुपए की कमाई को 40000 रुपए का धंधा कैसे बनाते हैं

उचित मूल्य की सरकारी दुकान संचालित करने के लिए शासन द्वारा हर दुकान संचालक को प्रति क्विंटल अनाज वितरण के लिए 70 रुपए का कमीशन दिया जाता है। एक दुकान द्वारा हर माह औसतन 120 क्विंटल अनाज का वितरण किया जाता है, यानी हर दुकानदार को औसतन आठ से नौ हजार रुपए के बीच की कमाई होती है। राशन माफिया ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए इस अनाज को चुराकर बाजार में बेचने का धंधा शुरू कर दिया। घोटाले की जांच में सामने आया है कि औसतन हर दुकान से करीब 20 क्विंटल अनाज यानी आवंटित अनाज का करीब 15 से 20 फीसदी डायवर्ट कर बाजारों में बेचा गया है, जिसकी औसत कीमत 40 से 50 हजार रुपए प्रति माह होती है। इस तरह राशन माफिया ने हर माह इन दुकानों से हजारों रुपए का घोटाला किया।

इंदौर कलेक्टर का बयान

सभी 31 आरोपियों की संपत्ति की जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है। सभी दुकानों की मॉनिटरिंग एसडीएम द्वारा होगी और बाउंडओवर कराया जाएगा, जिससे कोई भी भविष्य में गरीबों के अनाज में घोटाला करने की सोचे भी नहीं।
- मनीष सिंह, कलेक्टर

22 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

Post Bottom Ad

Pages