Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 7, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


SAGAR: 2 दिन से लापता छात्र की लाश मिली, सिर पर चोट के निशान - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 08:01 AM PST

सागर।
मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर गुरुवार सुबह पहाड़ी पर झाड़ियों में किशोर का शव मिला है। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। वह दो दिन से घर से लापता था। किशोर के पिता ने थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। सुबह शौच के लिए पहाड़ी पर गए लोगों को शव वहां दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस व एफएसएल टीम भी पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।  

सुरेंद्र नामदेव ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे वह घर के पास ही स्थित बाजार में एक दुकान पर बैठे थे, तभी उनके बेटे हर्ष (15) ने आकर 20 रुपए मांगे। उन्होंने पैसे देकर उसे घर जाने के लिए कहा। इसके बाद रात करीब 8 बजे जब वह घर पहुंचे, तो हर्ष घर पर नहीं था। हर्ष की मां से पूछा, तो उन्होंने भी जानकारी नहीं होने की बात कही। उसे फोन भी किया, लेकिन मोबाइल बंद था। इसके बाद परिजन ने करीब 3 घंटे बाजार में उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। रात 11 बजे रहली थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

रहली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया, हर्ष मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन था। सुरेंद्र नामदेव ने बताया, हर्ष को 15 हजार रुपए का मोबाइल फोन भी दिलाया था। सुरेन्द्र स्कूल बस ड्राइवर हैं, लेकिन अभी स्कूलों बंद होने से पिछले कुछ महीनों से काम बंद है। वह अधिकांश समय घर पर ही रहते हैं। हर्ष तीन बहनों में इकलौता भाई था। हर्ष से बड़ी दो और छोटी एक बहन हैं। बड़ी बहन साक्षी ने बताया कि हर्ष इस बार 9वीं में आया था। स्कूल से आने के बाद वह घर पर ही रहता था, कहीं नहीं जाता था। उसके ज्यादा दोस्त भी नहीं थे। पिता सुरेंद्र का कहना है, उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी। परिजन का दावा है कि बुधवार को हर्ष को पहाड़ी क्षेत्र में भी तलाशा था, लेकिन तब वहां शव नहीं था। पहाड़ी पर हर्ष का शव जिस जगह मिला है, उससे कुछ दूर एक हफ्ते पहले अधेड़ का शव भी मिला था।

रहली टीआई के मुताबिक पहाड़ी पर फिसल कर गिरने से पत्थर से चोट भी लग सकती है। हर्ष के सिर पर भी चोट के ऐसे ही निशान भी मिले हैं। शव के पास से मोबाइल नहीं मिला है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP BOARD BREAKING: जिस जिले में परीक्षा उसी में मूल्यांकन होगा - SCHOOL EDUCATION NEWS

Posted: 07 Jan 2021 08:01 AM PST

भोपाल
। Madhya Pradesh Board of Secondary Education ने 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के संदर्भ में बड़ा फैसला लिया है। इस साल परीक्षाएं भले ही देरी से होंगी परंतु रिजल्ट जल्दी आ जाएगा क्योंकि जिस जिले में परीक्षा होगी उसी जिले में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

एमपी बोर्ड परीक्षा: पेपर के साथ-साथ मूल्यांकन किया जाएगा

एक विषय का पेपर होने के बाद दूसरे दिन ही उस विषय की कॉपियां जांचने का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही एक-एक विषय का रिजल्ट समन्वयक केंद्रों से बोर्ड को ऑनलाइन भेजा जाएगा, जिससे विषयवार रिजल्ट भी माशिमं की वेबसाइट पर प्रदर्शित होने लगेगे। साथ ही विषयवार कॉपियों का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। 

MP BOARD के विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन की सुविधा

इसके अलावा अब बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने पर विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन भी करा सकेंगे। अभी तक बोर्ड के विद्यार्थी सिर्फ पुनर्गणना के लिए आवेदन कर पाते थे, लेकिन अब दोनों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिन विद्यार्थियों को बोर्ड से मिले अंकों पर शक है तो वे हर विषय का पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे।  बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन में यह व्यवस्था की है कि ऑनलाइन आवेदन होंगे। पहले आठ दिन कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराने पर 100 रुपये फीस देनी होगी। उसके आठ दिन बाद 50 रुपये लगेंगे। उसके बाद कोई शुल्क नहीं लगेगा।

MP BOARD इस साल दो परीक्षाएं ले रहा है

बता दें कि इस बार बोर्ड दो परीक्षा ले रहा है। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी। वहीं, दूसरी परीक्षा एक से 15 जुलाई तक होगी।

MP BOARD का EXAM SYSTEM पहले क्या था

- आधी परीक्षा हो जाती थी, तब मूल्यांकन कार्य शुरू होता था।
- दूसरे जिले में मूल्यांकन होने से परिवहन व्यवस्था में समय लगता था।
- पुनर्मूल्यांकन नहीं होता था।
- सिर्फ विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करवा सकते थे।
- 62 हजार विद्यार्थियों ने पिछले साल पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था।
- 591 विद्यार्थियों के अंक पुनर्गणना के बाद बढ़े थे।

MP BOARD पुनर्मूल्यांकन के लिए गाइडलाइन जल्दी ही

इस साल से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में जल्द ही प्रक्रिया बनाकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। साथ ही कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर भी नए बदलाव की तैयारी है।
-बलवंत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक, माशिमं

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

INDORE-NEEMUCH में BIRD FLU का संक्रमण, मुख्यमंत्री ने पुष्टि की - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 07:41 AM PST

भोपाल
। मध्यप्रदेश में कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद बताया कि इंदौर एवं नीमच में संक्रमण के मामले मिले हैं।

प्रेस के सामने मध्य प्रदेश के नागरिकों को सूचित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर एवं नीमच में दो केस में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है,मुर्गियों के सैंपल्स दुकानों से लिये गए थे। ज़िलों में चिन्हांकित स्थान से 1 किमी दायरे में सभी दुकानें,चिकिन मार्केट 7 दिनों के लिए तत्काल बंद कर दिए जाएँ। 10 किमी की परिधि में सर्विलांस किया जाए, इसके निर्देश मैंने दिए हैं। 

घबराने की कोई बात नहीं, हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं: सीएम शिवराज सिंह

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकार पूरी तरह से सजग है।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MPPEB BREAKING: मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित - MP POLICE BHARTI POSTPONED

Posted: 07 Jan 2021 07:34 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश के बेरोजगारों के साथ एक बार फिर छलावा हो गया। शिवराज सिंह सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा अचानक स्थगित कर दी है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की ऑफिशल वेबसाइट पर स्थगन की सूचना दिखाई दे रही है। 

MP POLICE RECRUITMENT POSTPONED: चुपचाप कर दी, किसी ने कुछ नहीं बताया 

चौंकाने वाली बात यह है कि मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा चुपचाप स्थगित कर दी गई। दतिया से लेकर पश्चिम बंगाल तक के हर मामले में ट्वीट करने वाले ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अब तक यह नहीं बताया कि परीक्षा को स्थगित करना बेरोजगारों के लिए किस प्रकार से लाभदायक है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से भी आम नागरिकों को कारण स्पष्ट करने के लिए कोई प्रेस नोट जारी नहीं हुआ है। केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर एक मैसेज है जिसकी कोई लीगल वैल्यू नहीं है।

Professional Examination Board, Bhopal की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक मैसेज दिखाई दे रहा है जिस पर लिखा है 'पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा - 2020,  विज्ञापन, संशोधित नियम पुस्तिका, (आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया आगामी दिनांक तक स्थगित की जाती है)। स्थगित किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा के इंतजार में ओवर एज हो गए उम्मीदवारों का दावा है कि उनके दबाव के कारण परीक्षा स्थगित की गई है। यह उम्मीदवार भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल की मांग कर रहे हैं।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

DHAR: पुलिस चौकी में हेड कांस्टेबल की संदिग्ध मौत, सरकारी बंदूक की गोली से हुई है मौत - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 07:17 AM PST

धार
। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित निसरपुर चौकी में हेड कांस्टेबल राजकुमार रघुवंशी उम्र 55 साल की संदिग्ध मौत हो गई। चौकी के पुलिस स्टाफ का कहना है कि उन्होंने सरकारी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है परंतु लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ना ही हेड कांस्टेबल की आत्महत्या के लिए कोई कारण स्पष्ट हो पाया है।

रोज की तरह मुस्कुराते हुए आए थे हेड कांस्टेबल राजकुमार रघुवंशी

निसरपुर चौकी पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना के दिन हेड कांस्टेबल राजकुमार रघुवंशी रोज की तरह सुबह 7:30 बजे मुस्कुराते हुए अपनी ड्यूटी पर पहुंचे थे। जब वे पुलिस चौकी पहुंचे तो दो जवान अलाव ताप रहे थे और चौकी प्रभारी नरपत जमरा किसी काम से बाहर गए थे। राजकुमार रघुवंशी ने अंदर जाते ही मालखाने में रखी बंदूक से खुद के सीने पर फायर किया। जब धमाके की आवाज सुनाई दी तब जवान अंदर गए तो देखा कि राजकुमार रघुवंशी ने खुद को गोली मार ली है। वे तुरंत उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उन्हें बड़वानी रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी 12:00 बजे मौके पर पहुंचे। 

हेड कांस्टेबल राजकुमार रघुवंशी: आत्महत्या या हत्या 

पुलिस स्टाफ भले ही इस घटना को आत्महत्या बता रहा हो परंतु कुछ बिंदु ऐसे हैं जो इस घटना के आत्महत्या होने से इंकार भी करते हैं। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि हेड कांस्टेबल राजकुमार रघुवंशी आत्महत्या करने के लिए नहा धोकर, वर्दी पहन कर पुलिस चौकी क्यों आए। पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं, समाचार लिखे जाने तक इसके बारे में नहीं दी गई थी।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

ग्वालियर से दिल्ली और मुंबई के लिए नई ट्रेन, हाई प्रोफाइल यात्रियों के लिए - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 07:08 AM PST

ग्वालियर। 
कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के कारण हवाई सेवाएं काफी लिमिटेड हो गई है इसलिए ग्वालियर के हाई प्रोफाइल यात्रियों के लिए दिल्ली और मुंबई जाने हेतु राजधानी एक्सप्रेस शुरू की गई है।

चैंबर आफ कामर्स ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर, राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया और रेलमंत्री काे पत्र लिखे थे। साथ ही सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने रेल मंत्री काे पत्र लिखने के साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के दाैरान भी मुंबई राजधानी का स्टापेज ग्वालियर में दिए जाने की मांग रखी थी। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रैफिक सर्वे भी कराया था। लंबे संघर्ष के बाद आखिर रेलवे बाेर्ड ने अब मुंबई राजधानी का स्टापेज दस जनवरी से ग्वालियर में किए जाने का निर्णय लिया है।


ग्वालियर से दिल्ली और मुंबई राजधानी एक्सप्रेस का शेड्यूल

मंगलवार को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर राजधानी के स्टोपेज के लिए मांग की थी। बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राजधानी एक्सप्रेस को ग्वालियर में रुकने के आदेश जारी कर दिए हैं। मुबंई राजधानी एक्सप्रेस के संचालन से यात्रियों के 6.26 घंटे बचेंगे। राजधानी एक्सप्रेस (01220) नौ जनवरी को मुबंई से दिल्ली के लिए रवाना होगी। 10 जनवरी को यह सुबह 6:23 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन से शाम 4:10 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 11 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 01222 विशेष राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुस्र्वार, शनिवार और रविवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से शाम 4:55 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 11:50 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

INDORE: नवविवाहिता लापता, थाने में हंगामा किया - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 07:10 AM PST

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के आजाद नगर थाने में गुरुवार दोपहर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। इनका कहना था कि महज 25 दिन पहले जो हमारे घर पर दुल्हन बनकर आई थी, उसे तीन लोग ले गए है। परिजनों ने थाने का घेराव किया और धरने पर बैठ गए। 

CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस इस दुल्हन को तलाश रही है। आजाद नगर सीएसपी आलोक सिंह के अनुसार 5 दिसंबर को मूसाखेड़ी निवासी 24 वर्षीय दुल्हन घर से लापता हो गई थी। मामले में पुलिस परिजनों द्वारा दिए गए CCTV और कॉल डिटेल के आधार पर दुल्हन को तलाश रही है। तीन दिन बाद भी दुल्हन का पता नहीं चलने पर परिजन थाने में जानकारी लेने पहुंचे थे। परिजन का आरोप है कि आमिर नामक युवक उसे अपने साथ लेकर गया है। परिजनों के अनुसार दुल्हन खुडैल की रहने वाली है। 

11 दिसंबर को उसकी शादी मूसाखेड़ी में हुई थी। 5 जनवरी को वो अपने ससुराल से चिड़ियाघर घूमने जाने का कहकर निकली थी। वो शाम को अपनी सहेली के साथ जू से घर लौटी थी। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आया और वो उसी हालत में फिर से बाहर निकल गई। रात तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश कर थाने पर गुमशुदगी दर्ज करवाई। अपने स्तर पर हमने पड़ताल की तो क्षेत्र में लगे CCTV में कार सवार कुछ लोग कैद हुए, जिनके साथ दुल्हन गई है। हमें शक है कि आमिर नामक युवक ही उसे बहला फुसला आकर ले गया है।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मध्य प्रदेश में 900 से ज्यादा शिक्षक अयोग्य, 577 की नौकरी खतरे में - MP EDUCATION DEPARTMENT NEWS

Posted: 07 Jan 2021 06:59 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश में 900 से ज्यादा शिक्षक अयोग्य पाए गए हैं। शिक्षक दक्षता परीक्षा के दौरान 10200 शिक्षकों को भाग लेना था लेकिन 577 शिक्षा का अनुपस्थित रहे इसलिए उनकी नौकरी खतरे में आ गई है और 900 से ज्यादा शिक्षक अयोग्य पाए गए हैं। 

10वीं व 12वीं के शिक्षकों की दक्षता परीक्षा के बाद अब दूसरे दिन मिडिल स्कूलों के शिक्षकों की दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा होने के बाद इनका सेंटर पर ही मूल्यांकन करा लिया गया। इसके बाद संचालनालय लोक शिक्षण( DPI) में शिक्षकों की जानकारी भेज दी गई है। वहां इनके रिजल्ट का आकलन किया जा रहा है। विभाग संभवतः एक-दो दिन बाद शिक्षकों को परिणाम की जानकारी भेज देगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 40% से कम रिजल्ट वाले स्कूलों के शिक्षकों की दक्षता परीक्षा ली गई थी। यह परीक्षा में 10200 शिक्षकों को देनी थी परंतु इनमें से 577 शिक्षक गैरहाजिर रहे।

शिक्षकों की दक्षता परीक्षा में भोपाल के चार और प्रदेश भर में 900 से ज्यादा शिक्षक फेल हो गए हैं। इस दक्षता परीक्षा में 48% से कम अंक लाने वाले शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद मार्च अंत में इन्हें दक्षता सिद्ध करने के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने कम रिजल्ट वाले स्कूलों के शिक्षकों कि पिछले साल भी दक्षता परीक्षा ली थी और उस फेल हुए 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी। जिसका शिक्षकों के संगठनों ने पूरी तरह विरोध किया था और उन्हें बहाल करने की मांग की थी।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

डिस्ट्रिक्ट जज रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित - District Judge Recruitment

Posted: 07 Jan 2021 06:45 AM PST

राजस्थान हाईकोर्ट ने वर्ष 2021 के लिए जिला जज (डिस्ट्रिक्ट जज) के कुल 85 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 27 फरवरी से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। Rajasthan High Court COMPETITIVE EXAMINATION FOR DIRECT RECRUITMENT TO District Judge Cadre, 2020 PDF DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें 

राजस्थान डीजे एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन तारीख - 6 जनवरी 2021
अंतिम तारीख- 27 फरवरी 2021 
शहर -जोधपुर
राज्य -राजस्थान
देश -भारत 
शैक्षणिक योग्यता -ग्रेजुएट, अन्य योग्यताएं
कार्यात्मक- प्रशासन 

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी निर्देश व नियमों को राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से ध्यानपूर्वक पढ़े। राजस्थान हाईकोर्ट ऑफिशल वेबसाइट के रिक्रूटमेंट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

रेलवे ट्रैक पर W/L और सी/फा का क्या मतलब होता है - GK IN HINDI

Posted: 07 Jan 2021 06:35 AM PST

रेल यात्रा के दौरान अपनी खिड़की से बाहर झांकते समय आपने अक्सर देखा होगा रेल की पटरी के पास कुछ वोट लगे रहते हैं जिन पर W/L और सी/फा लिखा होता है। अक्सर एक प्रश्न आता है कि W/L और सी/फा का मतलब क्या होता है फिर उत्तर नहीं मिलता तो सोचते हैं कि रेलवे की संचालन के लिए कोई कोड होते होंगे। यह उत्तर सही है लेकिन अधूरा है। आइए अपन 1 मिनट में पता लगाते हैं कि W/L और सी/फा का फुल फॉर्म क्या होता है।

'W' या 'W/L' का अर्थ - फुल फॉर्म

W या W/L एक सीटी (जिसे हम हॉर्न भी कहते हैं) संकेतक शब्द है। W का मतलब होता है – Whistle जबकि 'W/L' का मतलब होता है Whistle for level crossing. इसका मतलब हुआ कि जहां बोर्ड पर केवल W लिखा है वह ट्रेन के ड्राइवर को हॉर्न बजाते हुए निकल जाना है। जहां पर 'W/L' लिखा हुआ है वाह हॉर्न बजाते हुए ट्रेन की स्पीड कम करनी है क्योंकि 250 मीटर की दूरी पर मानवरहित (ऐसी रेलवे क्रॉसिंग जिसमें फाटक नहीं होता) रेलवे क्रॉसिंग है।

सी/फा का अर्थ - फुल फॉर्म

सी/फा भी एक सीटी संकेतक शब्द ही है यह 'W/L' का हिंदी रूपांतरण है सी/फा का मतलब है सीटी बजाओ आगे फाटक है। हिंदी वाले बोर्ड हिंदी वाले क्षेत्रों में लगाए जाते हैं।

W/B का अर्थ - फुल फॉर्म

W/B का मतलब whistle for bridge यानि आगे पूल है सीटी बजाओ। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

IIT ADMISSION के लिए JEE-ADVANCE 2021 EXAM की तारीख घोषित

Posted: 07 Jan 2021 06:33 AM PST

नई दिल्ली।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिला विज्ञान, प्रौद्योगिकी अथवा इंजीनियरिंग के हर छात्र का सपना होता है। देश के 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए इस वर्ष आयोजित की जाने वाली जेईई एडवांस्ड की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा है कि जेईई एडवांस्ड-2021 परीक्षा 03 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी।

इसके साथ ही, शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस बार न्यूनतम 75 प्रतिशत अंकों के मानदंड में छूट देने का निर्णय भी किया गया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत कुल अंक लाने के पात्रता मानदंड इस वर्ष लागू नहीं होंगे। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लाइव संबोधन में ये घोषणाएं की हैं। जेईई मेन परीक्षा के अंतिम सत्र के परिणाम घोषित होने के बाद ही जेईई एडवांस का आयोजन होगा।
इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी, खड़गपुर की ओर से किया जा रहा है। जेईई एडवांस्डपरीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सभी परीक्षार्थियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उल्लेखनीय है किजेईई मेन के शीर्ष तकरीबन 2,50,000 क्वालीफाइड छात्र जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) में उपस्थित होने के लिए पात्र होते हैं। 

छात्र जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफल छात्रो को उनकी रैंक के आधार पर जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling) के माध्यम से आईआईटी में प्रवेश दिया जाएगा। पिछले महीने ही शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि वर्ष 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी। यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे। जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा। ((इंडिया साइंस वायर)ISW/USM/07/01/2021

DOCTOR गर्दन कटी लाश बाथरूम में मिली - JABALPUR NEWS

Posted: 07 Jan 2021 05:38 AM PST

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नेताजी सुभाष चंद बोस मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में पदस्थ डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार दोपहर एक बजे उनका शव घर के बाथरूम में मिला। बाथरूम अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। पूरे बाथरूम में खून फैला था। पास में ही सर्जरी ब्लेड पड़ी थी। गर्दन कटी थी और खून का रिसाव हो रहा था। वारदात के समय डॉक्टर और उनके दोनों छोटे बच्चे ही घर में थे। पत्नी विक्टोरिया और जेल की डॉक्टर हैं और सुबह ही ड्यूटी निकल गई थी। संजीवनी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया है।   

जानकारी के अनुसार धनवंतरी नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एलआईजी-1/85 निवासी डॉक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा (45) मेडिकल कॉलेज की सर्जरी विभाग में पदस्थ थे। पत्नी डॉक्टर ममता विश्वकर्मा विक्टोरिया जिला अस्पताल और जेल में कार्यरत हैं। वह सुबह ही ड्यूटी पर चली गई थीं। जबकि पति डॉक्टर विनोद विश्वकर्मा और दोनों बेटे 13 वर्षीय स्पर्श विश्वकर्मा और अनुभव विश्वकर्मा (10) घर पर थे। 12 बजे के लगभग डॉक्टर विनोद विश्वकर्मा ने बच्चों को ड्राइंग रूम में बिठाया और खुद बाथरूम में नहाने की बात कह चले गए।

दोपहर एक बजे के लगभग पत्नी डॉक्टर ममता विश्वकर्मा घर लौटी। बच्चे ड्राइंग रूम में टीवी देख रहे थे। पापा के बारे में बताया कि वे काफी देर से बाथरूम में नहाने गए हैं। कुछ देर इंतजार करने के बाद ममता ने पति को आवाज दी। जवाब नहीं मिला तो बाथरूम तक गईं। बाथरूम का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पीछे की खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो चीख पड़ीं। पूरे बाथरूम में खून फैला हुआ था।

डॉक्टर ममता ने परिचितों और पुलिस को खबर दी। दो बजे के लगभग संजीवनी नगर पुलिस और धनवंतरी नगर चौकी की पुलिस पहुंची। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर डॉक्टर विनोद विश्वकर्मा मृत हालत में पड़े थे। पास में सर्जिकल ब्लेड पड़ा था। उनकी गर्दन की मुख्य नस कटी हुई थी। एफएसएल और फिंगर प्रिंट टीम की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवाया गया।

संजीवनी नगर टीआई भूमेश्वरी चौहान के मुताबिक डॉक्टर विनोद विश्वकर्मा के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पत्नी व बच्चों के बयान अभी नहीं हो पाए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि डॉक्टर विनोद विश्वकर्मा पेट संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी से परेशान होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया होगा।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

अमिताभ बच्चन ने मप्र के कर्मचारियों के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से अपील की - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 07 Jan 2021 07:13 AM PST

भोपाल
। बॉलीवुड में सदी के महानायक एवं कौन बनेगा करोड़पति के एंकर अमिताभ बच्चन ने मध्य प्रदेश की सरकार एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से कर्मचारियों के लिए अपील की है कि सरकारी सेवा में दंपति को दूर करने वाली पॉलिसी बदल दे।

मामला क्या है, अमिताभ बच्चन ने कर्मचारियों की आवाज क्यों उठाई 

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक विवेक परमार कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बातचीत के दौरान विवेक परमार ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों मध्य प्रदेश पुलिस की सेवा में है लेकिन एक साथ नहीं रहते क्योंकि उनकी पोस्टिंग मंदसौर और उनकी पत्नी प्रीति सिकरवार की पोस्टिंग ग्वालियर में है। यह पता लगते ही अमिताभ बच्चन ने मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार से अपील की कि इस तरह की पॉलिसी को बदल दें जो परिवारों को तोड़ने वाली है। 

यह विवेक और प्रीति की लव स्टोरी नहीं बल्कि पॉलिसी मैटर है 

सोशल मीडिया पर सभी लोग विवेक और प्रीति को 1 जिले में पदस्थ करने की मांग कर रहे हैं परंतु यह मामला विवेक और प्रीति की लव स्टोरी का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश पुलिस का पॉलिसी मैटर है। भारत सरकार के श्रम कानून स्पष्ट करते हैं कि यदि पति पत्नी दोनों शासकीय सेवा में है तो यथासंभव दोनों की पोस्टिंग एक ही जिले में की जाए। यदि संभव ना हो तो दोनों को नजदीक वाले जिले दिए जाएं जहां आने जाने में परेशानी ना हो। मध्य प्रदेश पुलिस में अनुशासन के नाम पर सरकार की गाइडलाइन को दरकिनार कर दिया जाता है। सिर्फ विवेक और प्रीति ही नहीं मध्यप्रदेश में ऐसे कई दंपति हैं जो पुलिस की सर्विस के कारण अलग-अलग जिलों में रह रहे हैं।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

चुनाव ड्यूटी वाले कर्मचारियों को कलेक्टर सीधे सस्पेंड नहीं कर सकते! - EMPLOYEE NEWS

Posted: 07 Jan 2021 06:34 AM PST

जबलपुर
। मध्यप्रदेश में जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई जाती है उन्हें कलेक्टर (जो कि जिला निर्वाचन अधिकारी भी होता है) सीधे सस्पेंड कर सकते हैं या नहीं, इस सवाल का जवाब आना बाकी है परंतु हाईकोर्ट ने यह माना है कि कलेक्टर सीधे सस्पेंड नहीं कर सकते इसलिए याचिकाकर्ता कर्मचारी के निलंबन पर रोक लगा दी गई है। 

चुनाव कार्य में लापरवाही के कारण कलेक्टर ने कर्मचारी को सस्पेंड किया था

कलेक्टर के निलंबन आदेश पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी ने रोक लगाई है। इसके साथ ही कलेक्टर को यह विकल्प दिया है कि वह चाहे तो याचिकाकर्ता कर्मचारी को चुनाव ड्यूटी से अलग कर सकते हैं। मामला नगर पालिका परिषद में पदस्थ एक कर्मचारी को सस्पेंड किए जाने का है। कलेक्टर ने कर्मचारी की ड्यूटी वोटर आईडी कार्ड में मतदाताओं के फोटो दुरुस्त करने के लिए लगाई थी। निर्धारित समय पर काम पूरा ना होने के कारण कलेक्टर ने उसे सस्पेंड कर दिया। 

कलेक्टर के निलंबन आदेश के खिलाफ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई।याचिका में बताया गया कि कलेक्टर ने उन्हें मूल काम के अलावा विधानसभा के एक मतदान केंद्र में मतदाताओं के फोटो दुरुस्त करने का काम सौंपा था। मूल काम में व्यस्तता के कारण कलेक्टर द्वारा दिया गया अतिरिक्त कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया। इसी बात से नाराज होकर कलेक्टर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। 

याचिका में दावा किया गया कि निर्वाचन कार्य के लिए जिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाती है, उसकी सेवाएं निर्वाचन आयोग के अधीन हो जाती है। चुनाव आयोग की अनुमति लिए बिना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किसी भी कर्मचारी को सस्पेंड नहीं कर सकते। कलेक्टर के पास यह अधिकार नहीं है। इस मामले में कलेक्टर ने चुनाव आयोग की अनुमति के बिना कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP के KISSING EXPERT डॉक्टर को पावरफुल पोस्टिंग, कांग्रेस को आपत्ति - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 06:34 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश के किसिंग एक्सपर्ट डॉ राजू निदारिया को वीडियो वायरल होने के करीब 2 साल बाद पावरफुल पोस्टिंग मिली है। शिवराज सिंह सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोटे से चिकित्सा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी की एनओसी के बाद डॉक्टर निदारिया को शाजापुर जिले का CMHO बना दिया गया है। कांग्रेस ने इस पोस्टिंग पर आपत्ति उठाई है।

हमने अश्लील वीडियो कांड में सस्पेंड किया था, मंत्री की कृपा से CMHO बना दिया गया

कमलनाथ की तरफ से शिवराज सिंह सरकार की घेराबंदी के लिए अस्थाई रूप से नियुक्त किए गए कांग्रेस नेता अरुण यादव ने इसे लेकर ट्वीट किया है। 'कांग्रेस सरकार ने अश्लीलत वीडियो कांड 2019 में फंसे उज्जैन के सिविल सर्जन डॉ. राजू निदारिया को सस्पेंड कर दिया था, मगर "प्रभु कृपा" (मंत्री प्रभुराम चौधरी) से उन्हें अब शाजापुर CMHO बना दिया गया है। वो भी सीनियर CMHO डॉ फुलम्बरीकर के रिटायर होने से 2 महीने पहले ! शिवराज सिंह जी आज कल आप कौन से फॉर्म में है ? "प्रभु कहीं बेड़ा गर्त न कर दें" ? 

डॉक्टर के निजी क्षणों के वीडियो पर आपत्ति क्या है 

जनवरी 2019 में जब डॉ राजू निदारिया उज्जैन के सिविल सर्जन थे, नर्सों के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक के बाद एक चार वीडियो वायरल हुए। इनमें डॉ राजू निदारिया और एक नर्स की प्रेम लीला दिखाई दे रही थी। आपत्ती प्रेमलीला पर नहीं थी परंतु यह सब कुछ सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में हो रहा था। इसे सरकारी संपत्ति एवं पद का दुरुपयोग भी कहते हैं। नियम अनुसार ऐसे अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का प्रावधान है। कमलनाथ सरकार ने डॉक्टर को सस्पेंड करके डिपार्टमेंटल इंक्वायरी शुरू की थी परंतु शिवराज सिंह सरकार में डॉ राजू निदारिया को पावरफुल पोस्टिंग देकर प्रोत्साहित किया गया है।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

BHOPAL: हनीमून पर पति की लिव-इन GF पता चला, पत्नी ने विरोध किया तो होटल में ही पीटा - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 03:34 AM PST

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पति ने पत्नी को हनीमून पर बताया कि वह लिव-इन-रिलेशनशिप में है। उसने शादी माता-पिता की सेवा कराने के लिए की है। जब पत्नी ने विरोध दर्ज किया तो पति ने बाली (इंडोनेशिया) के होटल में मारपीट की। होटल के स्टाफ ने उसे बचाया। उसने इसकी शिकायत महिला थाने में की।   
पुलिस ने परिवार जोड़ने के लिए परामर्श केंद्र में तीन बार ससुराल पक्ष को काउंसलिंग के लिए बुलाया, लेकिन एक भी काउंसलिंग में वे शामिल नहीं हुए। काउंसलर की रिपोर्ट के बाद महिला के पति गौरव तिवारी, सास आशा तिवारी, ससुर चंद्रकांत तिवारी और देवर ईशान तिवारी के खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज किया गया। महिला ने पुलिस को में बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से 2 फरवरी 2020 को हुई थी।

महिला ने बताया कि मेट्रीमोनियल साइट पर पति ने जो बायोडाटा डाला था। उसमें बताया था कि वह एमटेक है और प्रोफेसर है। इसको देखकर पिता ने उनसे संपर्क किया था। हनीमून पर उसने बताया कि वह न तो एमटेक है और न ही प्रोफेसर। वह कंटेंट डेवलपर हैं। महिला का कहना था कि उसके पति और ससुराल वालों ने उससे और उसके परिवार से लगातार झूठ बोलते रहे।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मध्यप्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, नेतागिरी नहीं होगी - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 03:28 AM PST

भोपाल
। साल 2018 तक मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज एक बड़ा पाॅलिटिकल मुद्दा हुआ करता था। चुनाव से पहले शिवराज सिंह चैहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मेडिकल कॉलेज के नाम पर भी तंग किया था और कमलनाथ के छिंदवाड़ा माॅडल में मेडिकल कॉलेज नंबर 1 पर था परंतु अब किसी नेता की जरूरत नहीं है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। 

केंद्र सरकार की सिफारिश है, सीएम ने सहमति दे दी

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सीएम शिवराज सिंह चैहान से चाय पर चर्चा के बाद बताया कि नीति आयोग की सिफारिश के अनुसार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। जल्दी ही प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

यशोधरा ने बताया- ग्लोबल पार्क में 10 हजार युवाओं का स्किल डेवलपमेंट

खेल, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि चाय पर चर्चा के दौरान सीएम से ग्लोबल स्किल पार्क को लेकर बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 2017 में सिंगापुर दौरे पर गए थे, तब उन्होंने मप्र में इस तरह के ग्लोबल पार्क की कल्पना की थी। मंत्री ने बताया कि इस पार्क के निर्माण के लिए टाटा कंसल्टेंसी को एजेंसी नियुक्त किया गया है। इस पार्क में 10 हजार युवाओं का स्किल डेवलपमेंट करने की योजना है।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

BHOPAL में सार्वजनिक रास्तों को पार्ट टाइम पार्किंग जोन बनाने की तैयारी - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 03:08 AM PST

भोपाल
। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार आम जनता पर लगातार नए-नए टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता पर गाय की रोटी का टैक्स लगाने की घोषणा कर दी थी और अब भोपाल में अवैध रूप से सार्वजनिक रास्तों पर खड़ी होने वाली कारों पर टैक्स (जुर्माना नहीं) लगाने की तैयारी की जा रही है। इस प्रकार नगर निगम लोगों को सार्वजनिक रास्तों को पार्ट टाइम पार्किंग जोन बनाने की तैयारी कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम भोपाल ने पिछले साल संपत्ति का डाटा जुटाने के लिए हाउस होल्ड और GRAS सर्वे कराया था। इसके अनुसार, भोपाल में करीब 65% लोगों के पास कार जैसे वाहन हैं, इनमें से 40% ऐसे लोग हैं, जो वाहनों को खड़ा करने के लिए निगम की जमीन का इस्तेमाल फ्री में कर रहे हैं। इन्हीं लोगों से नया टैक्स वसूलने की तैयारी की जा रही है।

आरटीओ के रिकॉर्ड के मुताबिक, भोपाल शहर में करीब 4.65 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं, जबकि शहर में घरों की संख्या 4.50 लाख है। निगम के सर्वे के अनुसार, जो संपत्तियां रजिस्टर्ड हैं, उनमें से 60% के पास गाड़ी खड़ी करने के लिए पार्किंग नहीं है। ये लोग घर के सामने  सड़कों पर गाड़ियों पार्क करते हैं। नियमानुसार सार्वजनिक रास्तों पर पार्किंग नहीं की जा सकती परंतु पैसा कमाने के लिए टैक्स वसूल कर नगर निगम भोपाल लोगों को सार्वजनिक रास्तों पर पार्किंग की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। 

मध्य प्रदेश में विकास से ज्यादा टैक्स 

यदि ओपन ऑडिट कराया जाए तो समझ में आएगा कि मध्य प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से ज्यादा टैक्स का विकास हुआ है। पुराने टैक्स ताबड़तोड़ तरीके से बढ़ाए गए हैं। इतना ही नहीं नए टैक्स भी लगाए जा रहे हैं। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के नाम पर सरकार जनता से टैक्स वसूली की तैयारी कर रही है। सेस एक ऐसा टेक्स्ट होता है जो किसी टारगेट को अचीव करने के लिए लिमिटेड टाइम के लिए लगाया जाता है (क्योंकि यह सरकार द्वारा निर्धारित टैक्स के अलावा वसूला जाता है) परंतु मध्यप्रदेश में 'सेस' परमानेंट टैक्स की तरह वसूला जा रहा है। 

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

कमलनाथ के नजदीकी IAS के यहां ED अब तलाशी अभियान - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 02:48 AM PST

भोपाल
। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate (ED)) ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी के घर समेत 18 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 3000 करोड़ रुपए के ई टेंडरिंग घोटाले के संदर्भ में की गई है। उल्लेखनीय है कि एम गोपाल रेड्डी को कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के सियासी संकट के समय मुख्य सचिव बनाया था। रेड्डी से पहले कमलनाथ के सीएस रहे थे। सत्ता परिवर्तन के बाद शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें मुख्य सचिव के पद से हटा दिया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद स्थित जीवीपीआर इंजीनियर्स लिमिटेड और मैक्स मेंटेना माइक्रो जेवी हैदराबाद के प्रमोटरों कि यहां भी तलाशी अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही हैदराबाद, बेंगलुरु और भोपाल के कई स्थानों पर की गई। ईडी के सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एम गोपाल रेड्डी के घर की भी तलाशी ली गई है। इसके अलावा जुबली हिल्स में जीवीपीआर इंजीनियर्स के प्रमोटर गैंडलुरु वीरा शेखर रेड्डी के कार्यालयों की भी तलाशी ली। 

मध्य प्रदेश की ईओडब्ल्यू ने पहली बार 2019 में पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया। जांच के दौरान पाया गया कि मध्य प्रदेश में विभिन्न विभाग जल संसाधन, जल निगम, पीडब्लूडी, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और सड़क विकास में जनवरी और मार्च 2018 के बीच गड़बड़ी की गई थी। दिल्ली की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने भी गड़बड़ी की पुष्टि की थी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले से भी बड़ा ई टेंडरिंग घोटाला शिवराज सिंह सरकार के कार्यकाल में हुआ था। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय इस घोटाले की जांच EOW को सौंपी गई थी। इसी दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने भी इस मामले को संज्ञान में ले लिया था। 

ई-टेंडरिंग के लिए सरकार ने जिस कंपनी को अधिकृत किया था वह कंपनी हैदराबाद की है। उससे संबंधित भोपाल के ऑफिस में ईडी के अफसर पहुंचे और दस्तावेजों की जांच की। हैदराबाद से भोपाल आई ईडी की एक विशेष टीम ने ई टेंडरिंग घोटाले में आरोपियों के घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बड़े पैमाने पर दस्तावेज बरामद किए। 

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

INDORE: मास्टरमाइंड साले ने जीजा की दुकान से 70 लाख का गोल्ड चुराया - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 02:32 AM PST

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सराफा बाजार में 20 दिसंबर को 70 लाख का सोना चोरी हुआ था।  गुरुवार दोपहर पुलिस ने चाेरी के इस मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो चोर, जबकि तीन माल खरीदने वाले हैं।       

आरोपियों ने माल चोरी कर इन्हें बेच दिया था। पूरे मामले के खुलासे के लिए सराफा पुलिस ने मुंबई के मलाड़ तक 1200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब जाकर इस शातिर चोर गैंग तक पहुंचे। वारदात में इस्तेमाल कार का बदमाशों ने पहले नंबर बदला फिर इसे रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर पैदल और रिक्शे की मदद से चोरी की और यहां से रवाना हो गए। पुलिस ने आधे शहर के कैमरे देखने के बाद लिंक मिलाई तब कही जाकर इनका रूट मिला। चोरों की मुंबई की जेल में दोस्ती हुई और फिर यहीं पर पूरा प्लान बना। एक आरोपी सराफा कारोबारी का साला निकला है।  

पुलिस के अनुसार पकड़ाए आरोपी अरशद पिता खुर्शीद अली मुंबई मूल निवासी पश्चिम बंगाल, उसका दोस्त मोहम्म सईद पिता आलाउद्दीन खान निवासी मलाड़ मुंबई मूल निवासी उत्तर प्रदेश हैं, जबकि उकना साथी जम्मू-काश्मीर निवासी इकबाल फरार है। इसके अलावा पुलिस ने तीन खरीदारों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 20 दिसंबर को आऱोपियों ने चार दुकानों के ताले चटकाकर 70 लाख का सोना चुराया था। इसमें से दो दुकान बड़वाली चौकी के शेख नूरुद्दीन की भी थी। एक आरोपी अरशद उसी का साला है। अरशद 8 साल पहले जीजा के यहां काम करता था। फिर मुंबई चला गया। एक साल पहले उसे किसी मामले में जेल हो गई। वहां उसकी दोस्ती सईद और इकबाल से हुई। तीनों जेल में बड़ा आदमी बनने की प्लानिंग करने लगे। जब जेल से छूटे तो लॉकडाउन के कारण ज्यादा हाथ पैर नहीं मार पाए।

आखिर में अरशद ने बताया कि उसके जीजा कि इंदौर में दुकान है, वहीं दांव मारेंगे। फिर ये सईद की नीले रंग की कार का नंबर बदलकर इंदौर लाए। पहले रेलवे स्टेशन पर कार रखी। वहां से कुछ दूर पैदल और फिर रिक्शा में बैठकर सराफा आए। यहां रैकी की। बाद में फिर कार के पास गए। अगली बार कार संजय सेतु के स्टैंड पर रखी। वहां से फिर पैदल व रिक्शा में आकर चोरी की। फिर ये भाग निकले। टीआई सुनील शर्मा की टीम ने आधे शहर के प्राइवेट, ट्रैफिक व पुलिस के कैमरे खंगाले। तब बदमाशों का मुंबई जाने का रूट पता चला। यहां पुलिस ने कई टोल के कैमरे खंगाले। आखिरी टोल मुलंड का रहा। वहां से पुलिस को एक कैमरे में आरोपियों की आने और जाने की फुटेज मिली, जिसमें दोनों नंबर अलग थे। फिर पुलिस ने तकनीकी सहायता ली और आखिर आरोपियों तक पहुंच गए।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

GF को सामने बिठाकर दहेज मांगता है पति, मामला दर्ज - INDORE NEWS

Posted: 07 Jan 2021 02:07 AM PST

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दहेज प्रताड़ना का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इंदौर में पत्नी दहेज में कुछ नहीं लाई तो पति अपनी गर्लफ्रेंड को घर लाकर उसके सामने उससे मिलता और चिढ़ाता। जब पत्नी विरोध करती को पीटता।

पति छोड़कर चला गया तो सास और मामा ससुर भी प्रताड़ित करने लगे। महिला ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। बृजेश्वरी एनएक्स में रहने वाली अनु अग्रवाल ने महिला थाने में पति प्रियेश, सास उषा दोनों निवासी सिवनी और मामा ससुर गोपाल अग्रवाल निवासी महाराष्ट्र के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया। 

महिला का कहना है कि आरोपियों ने उससे दहेज मांगा। जब वह दहेज नहीं लाई तो पति अपनी गर्लफ्रेंड को घर लाकर उसे चिढ़ाने लगा। वह विरोध करती तो पीटता।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरदार एदल सिंह का बेटा इनामी बदमाश घोषित - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 12:54 AM PST

ग्वालियर
। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरदार एदल सिंह कंसाना के बेटे को राजस्थान पुलिस ने इनामी बदमाश घोषित कर दिया है। कप्तान सिंह कंसाना उर्फ बंकू का पता बताने वाले को ₹2000 का इनाम देने की घोषणा की गई है। 

धौलपुर के एसपी ने कहा: हमें मुरैना पुलिस से मदद की उम्मीद है

कप्तान सिंह कंसाना पर आरोप है कि उन्होंने राजस्थान पुलिस के दोहा रक्षकों का अपहरण किया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। राजस्थान पुलिस कप्तान सिंह कसाना को रेत का अवैध कारोबारी बताती है। राजस्थान के धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने कहा कि हमने मुरैना पुलिस को वारंट और इनाम के बारे में जानकारी दे दी है। उनसे मदद की उम्मीद है। 

एदल सिंह के बेटे कप्तान सिंह के खिलाफ प्रकरण का विवरण

शिकायत के मुताबिक बंकू कंसाना के ट्रक रेत की अवैध खुदाई और ढुलाई कर रहे थे। ये ट्रक धौलपुर के रास्ते जा रहे थे। ट्रकों को जब सागरपाड़ा थाने के ड्यूटी पर तैनात दो आरक्षकों हरिओम और वियजय पाल ने रोका तो विधायक पुत्र के एक दर्जन गुर्गो ने दोनों आरक्षकों का बाइक सहित अपहरण कर लिया। उसके बाद इनके साथ बुरी तरह मारपीट की और फिर मरणासन्न स्थित में छोड़कर चले गए। 

घायल हालत में दोनों आरक्षक अजीत पुरा गांव पहुंचे और गांव वालों की मदद से अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क साधा। एमपी पुलिस की सूचना पर फिर धौलपुर पुलिस ने दोनों पुलिस वालों को धौलपुर ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। विधायक के बेटे सहित 14 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

JABALPUR में INDORE का हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा, 2 लड़कियों सहित 7 गिरफ्तार - MP NEWS

Posted: 07 Jan 2021 06:34 AM PST

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर में क्राइम ब्रांच ने बुधवार रात को चार महीने से संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। सागर कॉलोनी में एक मकान पर दबिश देकर पुलिस ने दो युवतियां और सात युवकों को गिरफ्तार किया। सेक्स रैकेट संचालित करने वाला सरगना इंदौर का होटल संचालक है। वह किराए पर मकान लेकर सेक्स रैकेट चला रहा था। उसके खिलाफ लसूड़िया थाने में भी इसी तरह का मामला दर्ज है। पूछताछ में कुछ और खुलासा हो सकता है।     

संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि धनवंतरी नगर की सागर कॉलोनी में ललिता राय के घर में लंबे समय से देह व्यापार की सूचना थी। बुधवार रात को सूचना मिली की ललिता राय के घर में 19 व 22 वर्षीय दो युवतियां और 7 युवक आए हुए हैं। क्राइम ब्रांच टीम के साथ दबिश दी गई तो दोनों युवतियां व दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। संजीवनी नगर थाने में सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए युवकों में गाडरवारा निवासी विक्की उर्फ दीपेंद्र विश्वकर्मा, राधापुरम होशंगाबाद निवासी प्रखर दुबे उर्फ शुभम पंडित, चंसोरिया कम्पाउंड निवासी अभिनय लोधी, पुरानी बस्ती बिलहरी निवासी ऋषभ खरे, बढ़ई मोहल्ला दमोह नाका निवासी अक्षय बर्मन, चुंगीनाका माढ़ोताल निवासी नीलेश पटेल और बधैया मोहल्ला गोहलपुर निवासी अक्षय पटेल हैं। इस रैकेट को प्रखर दुबे और दीपेंद्र विश्वकर्मा मिलकर संचालित कर रहे थे। प्रखर की इंदौर में बांबे अस्पताल के पास शुभ होटल है।

क्राइम ब्रांच की डीएसपी भावना मरावी ने बताया कि प्रखर दुबे उर्फ शुभम पंडित के खिलाफ इंदौर के लसूडिया थाने में भी अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का प्रकरण दर्ज है। इस मामले में वह फरार है। लसूडिया थाने की पुलिस से मालुम चला कि प्रखर दुबे के विरूद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मामला दर्ज है। पांच दिनों से वह जबलपुर में है। युवतियों को बुलाने का काम वहीं करता था। जबकि ग्राहक तलाशने का काम दीपेंद्र का था।गिरफ्त में आई दोनों युवतियों में एक यूपी की बांदा और दूसरी छिंदवाड़ा की रहने वाली है

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

BHOPAL में कोचिंग क्लास से प्रतिबंध हटाए, रोज पढ़ाई होगी - MP NEWS

Posted: 06 Jan 2021 09:49 PM PST

भोपाल।
 राजधानी भोपाल में कोचिंग संस्थानों के लिए भोपाल कलेक्टर ने नया आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि अब कोचिंग में छात्र सप्ताह भर आ सकेंगे। अल्टरनेट-डे की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। पहले एक छात्र को लगातार दो दिन नहीं बुलाए जाने के आदेश थे। इसके अनुसार छात्र को सप्ताह में अधिकतम 3 दिन ही कोचिंग बुलाया जा सकता था।

अब इस नियम में ढिलाई कर दी गई है। इसके अनुसार अब कोचिंग संस्थान छात्रों को सभी दिन कोचिंग में बुला सकते हैं, लेकिन बैठने की क्षमता के अनुसार क्लास में सिर्फ 50% छात्रों को ही बैठाया जा सकता हैं। यानी कोचिंग क्लास में बैच की संख्या दोगुना हो जाएगी लेकिन सभी स्टूडेंट्स हर रोज कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के लिए आ सकते हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का पहले की तरह ही पालन करें आना अनिवार्य है।

स्कूल ओपन होने के कारण कोचिंग संस्थान भी मांग कर रहे थे

जानकारों के अनुसार कोचिंग संस्थानों ने गाइड लाइन में कुछ परिवर्तन की मांग की थी। संचालकों का कहना था कि अगर छात्र को सिर्फ तीन दिन ही बुलाया जाएगा, तो फीस बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं 50% की बाध्यता भी खत्म की जाना चाहिए था। हालांकि कलेक्टर ने सिर्फ अभी अल्टरनेट-डे को ही खत्म किया है।

7 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

भगोड़े सैनिक को जहाज में छुपाना अलग तरह का अपराध है, - पढ़िए IPC SECTION 136

Posted: 06 Jan 2021 09:38 PM PST

भारतीय दण्ड संहिता की धारा 136 में हमने पढ़ा था कि किसी भी भगोड़े या युद्ध के समय एक तरफा त्यागपत्र देने वाले किसी भी सेना के सैनिक या अधिकारी को जो व्यक्ति आश्रय देगा वह उपर्युक्त धारा के अंतर्गत अपराधी मना जाएगा। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि भगोड़ा सैनिक किसी व्यक्ति के घर या उसकी संपत्ति में शरण नहीं लेता बल्कि किसी जलयान में जाकर छुप जाता है। इंडियन नेवी के सैनिकों के लिए यह सबसे आसान होता है। इस तरह के मामलों में भगोड़े सैनिक को जहाज में छुपाने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी में धारा 137 का प्रावधान किया गया है।

भारतीय दण्ड संहिता ,1860 की  धारा 137 की परिभाषा:-

अगर कोई आर्मी, नेवी,एयर फोर्स के सैनिक जो अपना त्यागपत्र देकर या ड्यूटी छोड़ कर भागता है,और कोई जलयान का मालिक या प्रभारी ऐसे सैनिक को अपने जहाज में आश्रय देता है तब वह आश्रय देने वाला व्यक्ति धारा 138 के अंतर्गत दोषी होगा।
[नोट:- यहाँ इस धारा में एक बात बहुत ही ध्यान देने योग्य है कि अगर उस जहाज के मालिक या प्रभारी को पता भी नहीं है कि सैनिक भगोड़ा है और वह जहाज में छिपा है तब भी यह धारा लागू होगी।]

भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 137 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-

इस धारा के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं है यह असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध होते हैं।इनकी सुनवाई कोई भी न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा की जा सकती है। सजा- इस अपराध के लिए अपराधी को 500 रुपये देना पड़ता है। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

Post Bottom Ad

Pages