तहकीकात न्यूज़ |
- एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल : लखनऊ
- लखनऊ चारबाग स्टेशन के पास पटरी से उतरी शहीद एक्सप्रेस की दो बोगियां यात्रियों में हड़कंप
- KUSHINAGAR प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अन्तर्गत वंचित पात्रों हेतु विकास खण्डवार कैम्प का आयोजन
- काकोरी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचा चोरी की 6 मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद - लखनऊ
| एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल : लखनऊ Posted: 18 Jan 2021 07:25 AM PST प्रत्युष गुप्ता भाजपा प्रत्याशियों में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं। परिषद की 12 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 21 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके पहले सपा के दो उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। |
| लखनऊ चारबाग स्टेशन के पास पटरी से उतरी शहीद एक्सप्रेस की दो बोगियां यात्रियों में हड़कंप Posted: 18 Jan 2021 07:13 AM PST प्रत्युष गुप्ता लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में सोमवार सुबह अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे रेलवे स्टेशन में हंगामा मच गया। यात्रियों में घबराहट बढ़ गई। सूचना पर रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे। आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा इंतजाम शुरू किया। इस दुर्घटना में अभी तक की सूचना में कोई बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। कुछ यात्रियों घायल हुए हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन पर ही मेडिकल सुविधाएं दे दी गई। बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। मौसम विभाग का इन चार दिन पूरे यूपी में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट सुबह सुबह हुई ट्रेन दुर्घटना :- घटना सोमवार सुबह 7.45 बजे की है। चारबाग रेलवे स्टेशन शहीद एक्सप्रेस पहुंची। कुछ यात्री लखनऊ उतरे और कुछ यात्री जयनगर के लिए ट्रेन में चढ़े। स्टेशन से निकलकर कुछ दूर चलते ही खम्मन पीर की मजार के पास अचानक ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेन के झटके से रुकने की वजह से सो रहे यात्रियों की नींद टूट गई और वह घबरा गए। यात्रियों और स्टेशन पर हड़कंप मच गया। कोहरे की वजह से यूपी से गुजरने वाली कई ट्रेनेंं कैंसिल, लिस्ट देखें स्पीड कम थी बड़ा हादसा टला :- चारबाग रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम से रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई कि दो बोगियां डी-1 और थर्ड एसी बोगी बी-5 पटरी से उतर गई हैं। रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। ट्रेन की स्पीड कम थी इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। बोगियों को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है। जांच के बाद पता चलेगी हादसे की वजह :- सूत्रों के अनुसार, प्रथमदृष्टया हादसे ट्रेन को गलत ट्रेक पर ले जाने की वजह से हुआ है। जांच के बाद हादसे की असली वजह सामने आएगी |
| KUSHINAGAR प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अन्तर्गत वंचित पात्रों हेतु विकास खण्डवार कैम्प का आयोजन Posted: 18 Jan 2021 07:04 AM PST इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अन्तर्गत वंचित पात्रों हेतु विकास खण्डवार कैम्प का आयोजन कैम्प के माध्यम से डाटा सुधार कर वंचित पात्रों को दिया जाएगा योजना का लाभ कुशीनगर। उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी ने कृषक बन्धुओं को अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत पीएम किसान योजना से वंचित कृषको जिनका आधार/खाता न0 गलत है तथा ओपन सोर्स से पंजीकरण कराया है,के डाटा सुधार हेतु कैम्प का आयोजन दिनांक 19-01-2021 को विकास खण्डो के ग्राम पंचायत मुख्यालयों में पंचायत भवन/विद्द्यालयो पर आयोजित किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि विकास खण्ड खडडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुलहवा, पडरौना अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरा जटामपुर, कप्तानगंज अंर्तगत ग्राम पंचायत बड़हरा बाबू, रामकोला अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमवा बाजार, कसया अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलवा दुर्गा राय, सुकरौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत पड़री, मोतीचक अन्तर्गत ग्राम पंचायत झांगा, सेवरही अन्तर्गत ग्राम पंचायत सलेमगढ़,विशुनपुरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरपतही खुर्द, दुदही अन्तर्गत ग्राम पंचायत बांसगांव, हाटा अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरिया देहात, फाजिलनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मी पुर मिश्र, हाटा अन्तर्गत ग्राम पंचायत नौका छपरा, तमकुही अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरवा राजा पाकड़, पडरौना अन्तर्गत ग्राम पंचायत साखोपार, नेबुआ नौरंगिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवतहा बाली में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उप निदेशक कृषि ने उक्त विकास खण्डों के इक्छुक कृषकों जिनको पीएम किसान क़िस्त की धनराशि प्राप्त नही हुई है वो उपरोक्त कार्यक्रम स्थलों पर पहुंच कर अपने डॉटा में सुधार कराकर पीएम किसान योजना का लाभ ले सकते हैं। |
| काकोरी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचा चोरी की 6 मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद - लखनऊ Posted: 18 Jan 2021 07:04 AM PST |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |