दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- राजधानी पटना में अपराधी हुए बेखौफ इंडिगो मैनेजर को मारी ताबड़तोड़ गोलियां।
- आज 13 - जनवरी - 2021, बुधवार को क्या है आप की राशी में विशेष ?
- विश्व हिन्दी दिवस' पर हिन्दी को 'देश की राष्ट्रभाषा' घोषित करने की उठी म...
- समग्र विश्व में भारत के अमूल्य आध्यात्मिक खजाने की महक फैला गये स्वामी विवेकानंद रावेन्द्र तिवारी ।
- देवघर गायत्री शक्तिपीठ डाबर ग्राम में विवेकानंद जयंती मनाई गई।
- संज्ञा समिति जहानाबाद इकाई की बैठक में लिया गया कई निर्णय
- मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 14 (चैदह) एजेंडों पर निर्णय लिया गया
- इस वर्ष १४ जनवरी को मानेगा मकर संक्रांति
- स्वामी जी के आदर्शो को जीवन में उतरने की आवश्यकता है : अजय वर्मा
राजधानी पटना में अपराधी हुए बेखौफ इंडिगो मैनेजर को मारी ताबड़तोड़ गोलियां। Posted: 12 Jan 2021 08:39 PM PST राजधानी पटना में अपराधी हुए बेखौफ इंडिगो मैनेजर को मारी ताबड़तोड़ गोलियां।हमारे संवाददाता मुकेश कुमार कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के पुनाईचक मोहल्ले के मोहन नगर में इंडिगो के कर्मचारी रुपेश कुमार को वेखौफ अपराधियों ने मौत की नींद सुलादी| गटना के बारे में कहा गया है कि पटना एयरपोर्ट से अपनी ड्यूटी खत्म कर कुसुम विला अपार्टमेंट स्थित घर लौटे इंडोगो एयरलाइन्स के स्टेशन हेड रूपेश सिंह को अपराधियों ने अंधाधुन्ध गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया है। अपार्टमेंट के बेसमेन्ट अचानक हुई धाय धाय से घबराए लोग जब तक उस ओर दौड़े तब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। हत्या के वक्त का अपार्टमेंट का गार्ड नहीं था।जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने गोली चला कर आराम से चलते बने। अपराधियों ने रूपेश को 6 गोलिया मारी और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। कत्ल कर दिए गए रूपेश वर्त्तमान में पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो कंपनी में मैनेजर के रूप में तैनात थे दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आज 13 - जनवरी - 2021, बुधवार को क्या है आप की राशी में विशेष ? Posted: 12 Jan 2021 07:48 AM PST दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से श्री गणेशाय नम: दैनिक पंचांग 13 - जनवरी - 2021, बुधवार पंचांग तिथि अमावस्या दिन 10:37:10 नक्षत्र उत्तराषाढ़ा रात्रिशेष 05:52:28 करण : नाग 10:31:38 किन्स्तुघ्ना 21:43:56 पक्ष कृष्ण योग हर्शण 24:13:55 वार बुधवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 06:43:40 चन्द्रोदय 07:21:59 चन्द्र राशि धनु - 12:06:07 तक सूर्यास्त 05:17:35 चन्द्रास्त 17:52:00 ऋतु शिशिर हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 10:29:04 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत मार्गशीर्ष मास पूर्णिमांत पौष शुभ और अशुभ समय शुभ समय :- अभिजित कोई नहीं अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 12:08:51 - 12:50:48 कंटक 16:20:29 - 17:02:25 यमघण्ट 09:21:06 - 10:03:03 राहु काल 12:29:50 - 13:48:28 कुलिक 12:08:51 - 12:50:48 कालवेला या अर्द्धयाम 07:57:14 - 08:39:10 यमगण्ड 08:33:55 - 09:52:34 गुलिक काल 11:11:12 - 12:29:50 दिशा शूल उत्तर चन्द्रबल और ताराबल
आज का दैनिक राशिफल 13 - जनवरी - 2021, बुधवार
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श - रविवार , दूरभाष 9122608219 / 9835654844 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व हिन्दी दिवस' पर हिन्दी को 'देश की राष्ट्रभाषा' घोषित करने की उठी म... Posted: 12 Jan 2021 07:03 AM PST | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समग्र विश्व में भारत के अमूल्य आध्यात्मिक खजाने की महक फैला गये स्वामी विवेकानंद रावेन्द्र तिवारी । Posted: 12 Jan 2021 06:41 AM PST समग्र विश्व में भारत के अमूल्य आध्यात्मिक खजाने की महक फैला गये स्वामी विवेकानंद रावेन्द्र तिवारी ।आरक्षण विरोधी आंदोलन की अनुसागिंक सामाजिक संगठन समानता परिषद (रजि)तथा कमला नेहरू नगर गढ़ा रोड व्यापारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर समानता परिषद का स्थापना दिवस दया नगर चौक यादव कालोनी में मनाया गया । इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष पंडित रावेन्द्र तिवारी ने कहा कि स्वामी जी ने स्वयं की परवाह न करते हुए विषम परिस्थितियों में भी जग कल्याण करने का मार्ग चुना और भारत को ही नहीं अखिल विश्व को सनातन संस्कृति से जोड़ने का काम किया स्वामी जी ने सनातन धर्म के साथ साथ राष्ट्र को भी कैसे ऊँचा रखा जा सकता है का मार्ग हम सभी को दिखाया जिसे जरूरत है कि हम सभी अपने जीवन में आत्मसात करें । कमला नेहरू नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंडित श्री धनंजय वाजपेयी जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी अपने गुरु के बताए हुए रास्ते को जीवन में अवधारण करते हुए रामकृष्ण परम हंस जो प्रखर विद्वान के साथ ज्ञानी थे विवेकानंद जी को शिष्य के रूप में स्वीकार कर पारंगत किया । स्वामी जी विश्व को भाई चारा एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया तभी से विश्व गुरु के रूप में भारत ने पर्दापण किया आज सारा विश्व वासुदेव कुटुम्बकम अंगीकृत करता है स्वामी विवेकानंद जी के जीवन में अनेकों कठिनाई आई किन्तु उन्होंने अपने गुरु के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए हर कठिनाइयों का सामना किया आज हम सब एकत्र होकर स्वामी जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए भारत भूमि को आरक्षण तथा दलित एक्ट जैसे विसंगतियों वाले कानून के विरूद्ध लड़ने का संकल्प लेते हैं स्वामी जी के उन विचारों को आत्मसात करके कि उठो जागो और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य पूरा न हो जाए । कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी श्री धनश्याम गुप्ता विजय गुप्ता के साथ अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया इस अवसर पर रावेन्द्र तिवारी धनंजय वाजपेयी घनश्याम गुप्ता राजीव तिवारी विजय गुप्ता राजेन्द्र श्रीवास्तव चंदन गुप्ता नवीन स्वामी उत्कर्ष गुप्ता संजय वर्मा एड:श्री राम पान्डे देवेन्द्र शुक्ला बसंत सिलाकारी मुन्ना तम्रकार नवीन वर्मा रितेस पान्डे राजेन्द्र गुप्ता आशीष ब्यास आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही । दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
देवघर गायत्री शक्तिपीठ डाबर ग्राम में विवेकानंद जयंती मनाई गई। Posted: 12 Jan 2021 06:30 AM PST देवघर गायत्री शक्तिपीठ डाबर ग्राम में विवेकानंद जयंती मनाई गई।देवघर में देवघर गायत्री शक्तिपीठ डाबर ग्राम के द्वारा विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई| कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री प्रोफेसर धर्मेंद्र प्रसाद ने इस अवसर पर विवेकानंद के कृत्यों की चर्चा की एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन अवध काफरी, जिला समन्वयक श्री उमाकांत राय ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर अपने - अपने विचारों को व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका युवाओं का रहा जिसमें रतन भारद्वाज, विकास कुमार सिंह , आशुतोष कुमार झा,साकेत भूषण , हर्ष केशरी,प्रणव , राहुल ,राहुल ठाकुर, साक्षी मिष्टी, अजीत, कृष्णा, दिव्य प्रकाश एवं अन्य युवाओं का सहयोग काफी सराहनीय रहा । संकल्प पत्र आशुतोष झा ने पढ़ा। तथा धन्यवाद ज्ञापन साकेत कुमार ने किया। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संज्ञा समिति जहानाबाद इकाई की बैठक में लिया गया कई निर्णय Posted: 12 Jan 2021 06:20 AM PST संज्ञा समिति जहानाबाद इकाई की बैठक में लिया गया कई निर्णयमुकेश मिश्र के द्वारा प्राप्त सुचना के अनुसार आज संज्ञा समिति जहानाबाद इकाई की एक योजना बैठक श०शि०म० के सभागार में सम्पन्न हुई। परंपरागत तरीके से बैठक के प्रारंभ के बाद अध्यक्ष महोदय की अनुमति से सचिव ने पिछले बैठकों और केंद्रीय समिति की बैठकों में हुये निर्णय और उनके अनुपालन के विषय मे विस्तार से अवगत कराया। 1. जिले के प्रखंडों में कार्य विस्तार और ईकाई गठन पर चर्चा की गयी। सभी प्रखंडों में तय समय सीमा में इकाई गठन के लिये प्रभारी और सहप्रभारी बनाये गये । 2. यह निर्णय लिया गया कि संज्ञा परिवारों के हितार्थ क्राकरी/ बर्तन की स्थायी व्यवस्था की जाएगी ताकि कार्य प्रयोजनों में परेशानी न हो और शुद्ध पवित्र बरतन आसानी से उपलब्ध हो सकें। 3. आगामी माह में एक मग परिवार सम्मेलन आयोजित करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया। 4. सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि चुनावी अधिवेशन का स्थल औरंगाबाद तय करने का जहानाबाद जिला ईकाई स्वागत करती है। यह निर्णय संज्ञा समिति के कार्य विस्तार में अत्यंत सहायक और समिति में लोगों के विश्वास को बढ़ाने वाला है। साथ ही बैठक मे यह भी चिंता जताई कि किसी तरह भी औरंगाबाद में अधिवेशन न हो पाए इसके लिये भी कुछ लोग लगातार प्रयासरत है। ऐसे प्रयासों को बढ़ावा नही देना चाहिए। अब अगर अचानक स्थल बदलने का कोई निर्णय थोपा गया तो जिला इकाई इस का विरोध करेगी और जिले का कोई प्रतिनिधि चुनाव प्रकिया में भाग नही लेगा। 5. सदस्यता अभियान, जिला इकाई का विस्तार जैसे विषयों पर भी संक्षिप्त चर्चा हुई। शान्तिपाठ के साथ बैठक सम्पन्न की गई। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 14 (चैदह) एजेंडों पर निर्णय लिया गया Posted: 12 Jan 2021 06:09 AM PST मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 14 (चैदह) एजेंडों पर निर्णय लिया गयापटना-12 जनवरी, 2021:- आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव, श्री संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 14 (चैदह) एजेंडों पर निर्णय लिया गया, जिसमें एक विधायी मामला है अन्य 13 एजेंडे निम्न प्रकार है - गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल तथा उम्र-सीमा के निर्धारण हेतु बिहार पुलिस हस्तक, 1978 खंड- के परिशिष्ट-72 के क्रमांक-4(पप) के उप-कंडिका (ग) के परन्तुक के बाद उप-कंडिका (घ) एवं (ङ) अंतरस्थापित करने हेतु संशोधन की स्वीकृति दी गई। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों यथा जिला, अनुमंडल एवं अंचल कार्यालयों के लिए विभिन्न प्रकार के कुल-3883 स्थायी पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। प्राप्तसूचनानुसार विभागीय स्तर पर सिस्टम एनालिस्ट एवं प्रोग्रामर के पद रहेंगे, जिला एवं अनुमंडल स्तर पर लेवल-6 के 139 डाटा इंट्री आॅपरेटर होंगे तथा प्रत्येक अंचलवार लेवल-4 के 7-7 डाटा इंट्री आॅपरेटर (कुल 3738) नियुक्त होंगे। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना (गैर गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र) के कार्यान्वयन हेतु मुख्य शीर्ष 4215 के तहत तीन उप-शीर्षों के तहत कुल 30000.00 लाख रूपये (तीन सौ करोड़ रूपये) मात्र की राशि की बिहार राज्य आकस्मिकता निधि से अग्रिम की स्वीकृति दी गई। वाणिज्य-कर विभाग के अन्तर्गत वाणिज्य-कर न्यायाधिकरण में सदस्य (लेखा) के पद पर श्री अरूण कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त राज्य-कर विशेष आयुक्त सम्प्रति कर विशेषज्ञ, वाणिज्य-कर विभाग, बिहार, पटना की नियुक्ति की स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत डा० राय ज्ञानेश्वर नाथ सहाय, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रा०स्वा०केन्द्र, कोढ़ा, कटिहार को जनवरी 2006 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने तथा इसी विभाग के तहत डा० मनोज कुमार राठौर, चिकित्सा पदाधिकारी, अति० प्रा० स्वा० केन्द्र, गंगीहाट, बहादुरगंज, किशनगंज को दिनांक 03.11.2003 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई। विधि विभाग के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न न्यायमंडलों में गठित 39 फास्ट टैªक कोर्टस के लिए पुनर्नियोजित 39 पीठासीन पदाधिकारियों तथा उनके सहायतार्थ तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के मानदेय के भुगतान हेतु कुल रू०-4,50,00,000/-(चार करोड़ पचास लाख) रूपये बिहार राज्य आकस्मिक निधि से अग्रिम तथा व्यय की स्वीकृति दी गई। ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के क्रियान्वयन हेतु ग्रामीण विकास विभाग के मांग संख्या-42 के अंतर्गत राज्यांश मद में 41816.66 लाख रूपये मात्र की राशि की बिहार राज्य आकस्मिकता निधि से अग्रिम की स्वीकृति तथा इसी विभाग के तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत नव-सृजित/ विकसित सार्वजनिक जलाशयों के रख-रखाव एवं प्रबंधन बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) सम्पोषित सामुदायिक संगठनों द्वारा किये जाने संबंधी नीति की स्वीकृति दी गई। परिवहन विभाग के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में परिवेशीय वायु गुणवत्ता में सुधार एवं प्रदूषण रहित परिवहन व्यवस्था के लिए इस विभाग की अधिसूचना सं०-8182 दिनांक-07.11.2019 के तहत पटना नगर निगम क्षेत्र में 31.01.2021 तथा दानापुर नगर परिषद्, खगौल नगर परिषद् एवं फुलवारीशरीफ नगर परिषद् क्षेत्र में 31.03.2021 की मध्य रात्रि से डीजल चालित तिपहिया वाहनों के परिचालन पर लागए गए पूर्ण प्रतिबंध को कोविड-19 के क्रम में लागू लाॅकडाउन एवं बिहार विधान सभा चुनाव के कारण जनहित में दोनों मामलों में दिनांक-30.09.2021 की मध्य रात्रि से प्रतिबंध लगाये जाने एवं अधिसूचना सं०-8183 दिनांक-07.11.2019 द्वारा अधिसूचित बिहार स्वच्छ ईंधन योजना, 2019 का पूर्व के शत्र्तों के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2021-22 तक के लिए अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग के तहत ''बिहार जूडिशियल आफिसर्स कंडक्ट रूल्स, 2017'' को निरसित किये जाने तथा बिहार जुडिशियल आॅफिसर्स कंडक्ट रूल्स, 2021'' के गठन की स्वीकृति दी गई। जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत कार्यान्वित की जा रही गंगा जल उद्वह योजना फेज-प् हेतु बिहार आकस्मिकता निधि (बी॰सी॰एफ॰) से रु0 456.00 करोड़ (चार अरब, छप्पन करोड़) मात्र की राशि के अग्रिम की स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत राज्य के सभी जिला अस्पतालों तथा अनुमंडलीय अस्पतालों के अन्तःवासी रोगियों के उपचार अवधि के दौरान शुद्ध एवं पोषक भोजन की व्यवस्था हेतु बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन समिति (जीविका) द्वारा संपोषित सामुदायिक संगठन, यथा-'दीदी की रसोई' की स्वीकृति दी गई। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस वर्ष १४ जनवरी को मानेगा मकर संक्रांति Posted: 12 Jan 2021 05:36 AM PST इस वर्ष १४ जनवरी को मानेगा मकर संक्रांतिमार्कंडेय शारदेय मकरे रविःइसवर्ष १४ जनवरी २०२१ (गुरुवार) को दुपहर 2.37 में सूर्य का धनु से मकर राशि में संक्रमण हो रहा है।इस संक्रान्ति में संक्रमण- काल से ही पुण्यकाल माना जाता है, पहले नहीं।इस कारण 2.37 के बाद से सूर्यास्त तक ही स्नान, दान, पूजा-पाठ का विशेष महत्त्व रहेगा।लोक में इसे खिचड़ी भी कहा जाता है।कुछ लोगों की धारणा है कि गुरुवार को खिचड़ी नहीं बनाई जा सकती, पर यहाँ दिन की अपेक्षा संक्रान्ति की महत्ता अधिक है।पुनः कुछ लोग मानते हैं कि सूर्योदय के बाद से ही हमारे यहाँ किसी व्रत-त्योहार की मान्यता है, परन्तु सभी व्रतों के साथ ऐसा नहीं है।और यह तो एकदम सूर्य की गति पर ही आधारित है।इसलिए सारी भ्रान्तियों से परे दुपहर 2.37 से ही पुण्यकाल मानना है।हाँ, अच्छा होगा कि इसके पहले उपवास व फलाहार में रहा जाए, इसके बाद संक्रान्ति-जन्य कृत्य किया जाए।बाल-वृद्ध और रोगियों को उपवास कम ही अपेक्षित है। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्वामी जी के आदर्शो को जीवन में उतरने की आवश्यकता है : अजय वर्मा Posted: 12 Jan 2021 02:41 AM PST स्वामी जी के आदर्शो को जीवन में उतारने की आवश्यकता है : अजय वर्माआज दिनांक १२.०१.२०२१ को भारतीय जन क्रान्ति दल के द्वारा स्वामी विवेकानंद की १५८ वी जयंती का आयोजन गूगल मिट के द्वारा किया गया | पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसे गूगल मिट के द्वारा सभी प्रदेश अध्यक्षों की उपस्थिति में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय वर्मा ने की एवं संचालन राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र ने की |अध्यक्ष श्री अजय वर्मा ने कि स्वामी विवेकानंद ने हिन्दू समाज के लिए काफी कुछ दिया है आज के युवाओ को भी उनका अनुशरण करना चाहिए हमारी पार्टी भारत में फैल रहें लैण्ड जिहाद के साथ ही सोशियल मिडिया में फैलाये जा रहे अश्लीलता एवं हिन्दू देवी देवताओं के अपमान के खिलाफ आन्दोलन खड़ा कर स्वामी जी को सच्ची श्रधान्जली अर्पित करेगी | आज कार्यकारणी की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध शर्मा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का प्रभार भी दिया गया | इस बैठक में दिल्ली प्रदेश संयोजक गौरीशंकर सिंह, मध्यप्रदेश संयोजक आचार्य शिव किशोर , गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सुरेश बारोट, बंगाल प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ पुरुषोतम कुमार एवं कार्यकारणी के सदस्य विजय शुक्ल,संजय पाठक,रविन्द्र सिंह , अभय कुमार, आदित्य, अमर एवं अमित आदि उपस्थित थें| दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |