सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 11, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


पीएम मोदी ने कहा 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण शुरू होगा

Posted: 11 Jan 2021 04:04 AM PST


नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में राज्य के मुख्यमंत्रियों के बैठक की। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन दो वैक्सीन को मंजूरी दी गई है वो मेड इन इंडिया है। ये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि चार वैक्सीन पर काम जारी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी राज्यों ने कोरोना से लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई है उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण शुरू होगा.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और पहली पंक्ति के कर्मचारियों को लगने वाले कोविड टीके का ख़र्च केंद्र सरकार उठाएगी. मोदी ने कहा कि जनप्रतिनिधि तीन करोड़ कोरोना योद्धाओं में शामिल नहीं है, सबसे पहले अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण होगा.पीएम मोदी ने कहा कि भारत को टीकाकरण का जो अनुभव है, जो दूर-सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचने की व्यवस्थाएं हैं वो कोरोना टीकाकरण में बहुत काम आने वाली हैं।

युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर चाकू से गला काट दिया

Posted: 11 Jan 2021 03:24 AM PST


लखनऊखेत पर गई एक युवती की सोमवार सुबह एक युवक ने खेत में घसीटकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने चाकू से उसका गला काट दिया। जिला अस्पताल से रेफर होकर कानपुर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ गांव पहुंचे ASP  ने परिजनों से पूछतांछ की। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है। मामला कानपुर देहात के डेरापुर गांव में 19 साल की युवती सोमवार सुबह अपनी चचेरी बहन के साथ खेत पर गई थी। उसको खेत पर जाता देख युवक शीलू उसके पीछे गया तथा सुनसान देख एकता को दबोचकर चाकू के बल पर खेत में घसीट ले गया। उसके विरोध पर आरोपित ने उसके गले को चाकू से काट दिया। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गई। उसके साथ गई बहन ने भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर परिजन भागकर मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना देकर उसको चाचा व परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसको कानपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। ASP  को परिजनों ने बताया कि आरोपित युवती को काफी समय से परेशान कर रहा था। एक सप्ताह पहले उसने कुछ एसएमएस भेजे थे। इसकी शिकायत उसके परिजनों से करने पर उसने हत्या की धमकी दी थी। अफसरों की छानबीन के बाद फील्ड स्टाफ ने घटनास्थल के निशान संकलित किए। जबकि पुलिस ने आरेापित को हिरासत में ले लिया। सीओ डेरापुर आशा पाल ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम  कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार का निरीक्षण किया

Posted: 11 Jan 2021 02:05 AM PST


सुलतानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार में कोविड -19 वैक्सीन हेतु ड्राई रन कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें 6 टीमें बनाई गई है । प्रत्येक टीम में 15 -15 लाभार्थियों को रखा गया है। कार्यक्रम की गुणवत्ता को परखने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सोमवार को पूर्वान्ह 11बजे सीएचसी कूरेभार का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सत्यापन काउंटर , वेटिंग कक्ष , टीकाकरण कक्ष , निगरानी कक्ष , ए० ई०एफ० आई० मैनेजमेंट कक्ष का भौतिक सत्यापन किया। डी0एम0 ने सभी कार्य गाइडलाइन के अनुरूप पाया, परंतु निगरानी कक्ष में जगह की कमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधीक्षक सीएचसी कूरेभार को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए निगरानी कक्ष को बढाने का निर्देश दिया।  इस पर अवसर पर अधीक्षक डॉ० अविनाश चन्द्र गुप्ता,  ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक ए०के० सिंह सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में दोनों मुकदमे की सुनवाई 16 जनवरी को

Posted: 11 Jan 2021 01:50 AM PST


सुलतानपुर। केंद्रीय मंत्री व अमेठी जिले की सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ एक और मानहानि का दायर हुआ  था  मुकदमा   , पहले भी दायर हुआ था एमपी-एमएलए कोर्ट में केंद्रीय मंत्री एवं उनके निजी सचिव कहे जाने वाले विजय गुप्ता समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, एमपी-एमएलए कोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने दायर किया है दो-दो मुकदमा, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी,विजय गुप्ता व सह आरोपी डॉ रजनीश सिंह के खिलाफ केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपए की डिमांड एवं प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह  के साथ फ्राड करके उनकी भावनाओ से खेलने जैसा गम्भीर आरोप, वर्तिका के आरोप के मुताबिक स्मृति ईरानी की सह से उनके करीबियों के जरिये केंद्रीय महिला आयोग के सदस्य पद का फर्जी लेटर जारी कर किया गया बड़ा खेल, पहले बड़ी-बड़ी बातें कर अंतरार्ष्ट्रीय शूटर को किया गया गुमराह, फिर पद पर बिठाने का एक करोड़ रेट बताकर वर्तिका की अच्छी प्रोफ़ाइल होने की बात कहकर मात्र 25 लाख रुपये में कराने का दिया गया झांसा, वर्तिका के मुताबिक स्मृति के करीबी ने वर्तिका से सोशल साइट पर की लूज-टाक, लूज-टाक व रुपयों की डिमांड की बात का विरोध कर वर्तिका ने भ्रष्टाचार का खेल उजागर कर देने की दी चेतावनी और शुरू की कार्यवाही तो उसी पर स्मृति ईरानी के करीबी व सह आरोपी विजय गुप्ता ने मुसाफिरखाना थाने में दर्ज करा दिया मुकदमा, धोखाधड़ी की शिकार हुई वर्तिका ने भ्रष्टाचार विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व भाजपा की छवि को बदनाम करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराकर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मंशा को लेकर व मानहानि का दूसरा मुकदमा  एमपी-एमएलए कोर्ट में दाखिल किया था , जिम्मेदार अफसरों के जरिये कई शिकायतों के बाद भी सुनवाई न होने पर वर्तिका ने ली थी  कोर्ट की शरण,वर्तिका ने कोर्ट से न्याय मिलने का जताया है भरपूर भरोसा, विशेष न्यायाधीश पीके जयंत ने पहले दायर हुए मुकदमे में क्षेत्रधिकार पर सुनवाई को लेकर नियत की थी  वहीं वर्तिका सिंह ने अकेले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ मानहानि एवं अन्य गम्भीर आरोपो से जुड़े मामले में दायर किया था परिवाद,  दोनों मुकदमो में एमपी-एमएलए कोर्ट में  11 जनवरी को  होनी थी सुनवाई,  वर्तिका की तरफ से हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेश तिवारी व रोहित त्रिपाठी कर रहे है पैरवी, उधर केंद्रीय मंत्री व उनके निजी सचिव की तरफ से फौजदारी अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय कर रहे है पैरवी। दो-दो मुकदमे दाखिल होने से केंद्रीय मंत्री व भाजपा के समर्थकों में चर्चाओं का माहौल। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अधिवक्ता के मुताबिक वादिनी की तरफ  से मौके का प्रार्थना पत्र  दिया गया जिससे मामले की सुनवाई 16 जनवरी  नियत  की गई  है।

केजरीवाल सरकार के पूर्व कानून मंत्री पर अमेठी में हुई FIR,

Posted: 11 Jan 2021 01:40 AM PST


अमेठी।दिल्ली की केजरीवाल सरकार के पूर्व कानून मंत्री एवं वर्तमान में विधायक शोभनाथ भारती कानून के शिकंजे में फंस गए हैं। दो दिन पूर्व अमेठी के दौरे पर पहुंचे शोभनाथ भारती के विवादित बयाना; 'उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।' उनके इस बयान पर जगदीशपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल जल्द ही यूपी में पंचायत चुनाव का शंखनाद होना है, और इस चुनावी दंगल में 'आप' ने भी उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर रखी है। जिसके मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्री से लेकर विधायक यूपी के जिलों में पार्टी की नींव मजबूत करने उतरे हैं। आप के विधायक केजरीवाल मॉडल बनाम योगी मॉडल को मुद्दा बनाकर लोगों के सामनें जा रहे। साथ ही साथ कंडीडेट का सलेक्शन कर रहे। इसी क्रम में केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में विधायक शोभनाथ भारती को प्रयागराज, अमेठी और रायबरेली जिले का प्रभार सौंपा गया है।प्रयागराज से दौरा करके शोभनाथ भारती बीते शुक्रवार को अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। जगदीशपुर में उन्होंने एक मैरिज प्वाइंट पर मीटिंग अरेंज की फिर वहां के जीआईसी स्कूल का इंपेक्श्न किया था। यहां मीडिया को दिए बयान में शोभनाथ भारती ने कहा था कि हम केजरीवाल मॉडल लेकर आए हैं, और जब हम उत्तर प्रदेश के स्कूल को रहे हैं, यहां के अस्पताल को देख रहे हैं, ऐसी बदतर हालत में है कि, अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। बता दें कि शोभनाथ भारती ने ये इसलिए कहा था कि वो प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में गए थे तो वहां कुत्ते के बच्चे उन्हें टहलते मिले थे।खैर पूर्व मंत्री का विवादित बयान मीडिया की सुर्खियां बन गया तो प्रदेश सरकार की भद पिटने लगी। इसी के चलते रविवार देर रात जगदीशपुर के हरपालपुर निवासी शोभनाथ साहू की तहरीर पर जगदीशपुर पुलिस ने शोभनाथ भारती पर मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष (SO) जगदीशपुर राजेश सिंह ने बताया कि क्राइम नंबर 14/20 धारा 505 /153 A के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी गई है।

आप विधायक सोमनाथ भारती के चेहरे पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने फेंकी स्याही, भड़के विधायक ने दरोगा से की बदसलूकी

Posted: 11 Jan 2021 01:33 AM PST


रायबरेली ।तीन दिन पहले में उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में पल रहे कुत्ते के बच्चे वाला बयान देना आप विधायक सोमनाथ भारती को महंगा पड़ गया। सोमवार को जब वो कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में गेस्ट हाउस से बाहर निकल रहे थे तभी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विधायक के चेहरे पर स्याही फेंक दी। इससे विधायक आग बबूला हो गए। उन्होंने फौरन मीडिया को बड़ा बयान दिया।विधायक ने मीडिया से कहा कि हमने कोई अनैतिक गैर कानूनी काम नहीं किया।

कल रात को भी पुलिस खड़ी थी हम खाना खाने जा रहे थे पुलिस को आपत्ति थी। आज जब हम कमरे से निकलकर सदर में आयोजित कार्यक्रम में जा रहा तो यहां के थानेदार भारी पुलिस बल के साथ मुझे रोकने का प्रयत्न किया गया। साथ में एक गुंडा बुलाया गया जो भाजपा का गुंडा है उसे पुलिस संरक्षण दे रही है। उसको आगे करके पुलिस ने मेरे ऊपर काली स्याही फेकवाई। मारने का डराने की धमकी दिया। मैं चाहता हूं, इसलिए जब योगी के शासन में महिलाएं सुरक्षित नही हैं, बेटी सुरक्षित नही हैं तो ये हमे क्या सुरक्षा देंगे।उल्लेखनीय रहे कि विधायक की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। उन्होंने पुलिस से कहा बदतमीजी कर रहे मेरे साथ सबकी वर्दी उतरवाऊंगा मैं, आप हट जाइए यहां से। दरोगा ने कहा बिल्कुल नहीं हटेंगे, इस पर गुस्से में विधायक ने कहा आपको मैं बार-बार कह रहा हूं आप हट जाइए। नही हटेंगे ना। विधायक बोले रास्ता रोकेगे आप हमारा? दरोगा बोले मैं भी बार-बार कह रहा हूं रूक जाइए ना। हम क्यों रुकेंगे, किस कारण से? किस कानून में लिखा है। किस सविधान में लिखा है। हम कोई आपके अनपढ़ मंत्री हैं जो यहां खड़े हुए हैं? जब मैं यहां सारी रात था तब क्यों नहीं रोका हमें। जब मेरा कार्यक्रम चल रहा है क्षेत्र की जनता इन्तेज़ार कर रही तब रोक रहे। विधायक और पुलिस में नोकझोक हुई। और ठीक इसी समय एक बार फिर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता वहां पहुंचे जिन्हें खुद विधायक ने पकड़ने के लिए दरोगा को धक्का दिया। दौड़ते हुए आगे बढ़े कहा पकड़ो सालों को।

काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच का भव्य व्यापारी सम्मलेन हुआ सम्पन्न

Posted: 11 Jan 2021 01:07 AM PST


सुलतानपुर । काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच कोर कमेटी  के संयोजन मे होटल सुमंगलं पैलेस में हुए व्यापारी सम्मलेन में शामिल हुए जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी।व्यापारी सम्मलेन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एन हान्डा एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के साथ-साथ देश प्रदेश भर के वरिष्ठ व्यापारी नेताओं ने शिरकत किया। सम्मलेन में वर्तमान समय व्यापारी समाजको हो रही विभिन्न प्रकार की दिक्कतों और उसके निवारण के लिए व्यापक चर्चा हुई। काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनपद में प्रथम आगमन पर अमहट में अगवानी करते हुए जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी, बृजेश खत्री, अरविंद कुमार द्विवेदी, मोहम्मद सऊद, राजेन्द्र जायसवाल, इमरान खान, अम्बरीष मिश्रा, चन्द्र देव मिश्रा, छवि गुप्ता आदि सैकडों की संख्या में व्यापारियों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया ।तत्पश्चात नगर अध्यक्ष रवि सोनी, नगर प्रभारी विजय टन्डन के नेतृत्व में आगे आगे चल रहे दोपहिया वाहनों का हुजूम व राष्ट्रीय व्यापारी नेताओं का काफिला शहर में प्रवेश कर जैसे ही आगे बढ़ा तो सब्जी मंडी में सरदार मंजीत सिंह व रवि जायसवाल , गल्ला मंडी चौराहे पर सत्य सागर अग्रहरि, प्रिन्स गुप्ता व बस स्टेशन पर अमित गुप्ता ने भी माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। पंचमुखी चौराहा पर दिनेश मिश्रा, मनोज जैन,अंजनी जायसवाल और आगरा चौराहा पर गर्वित गुप्ता, शौरभ पारोलिया आदि ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया ।चौक घन्टाघर पर राजेश माहेश्वरी, नीरज सोनी ने और बाटा गली  हनुमान गढ़ी पर रमेश वर्मा, अश्वनी कुमार वर्मा ने भव्य स्वागत किया । किराना मंडी में ऋषि खन्ना , बबलू, मनीष ने और शाहगंज चौराहे अशोक गुप्ता दिव्या, आशीष गुप्ता एवी, ने बुके देकर स्वागत किया, बाधमंडी चौराहा पर सुलतान अहमद के साथ दर्जनो मुस्लिम व्यापारियों ने स्वागत किया ।अंत में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर बब्लू जायसवाल, अरविंद द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने अभिनन्दन किया ।दोपहर बाद जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन की अध्यक्षता में व्यापारी सम्मलेन शुरू हुआ । जिसका कुशल संचालन जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता व प्रवीण पाठक ने किया कार्यक्रम में पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों का भव्य सम्मान हुआ जिनमें प्रमुख नाम है वीरेन्द्र रस्तोगी, अमित अग्रवाल,  सरदार बलदेव सिंह, मोहम्मद इलियास खान, इंजीनियर रूपेश सिंह, हिमांशु मालवीय, सरताज टाइटन, गगन सिंहल, दिनेश पाहवा, नीरज शर्मा आदि ।   सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एन हान्डा ने कहा कि सुलतानपुर जनपद की जिला कोर कमेटी ने ऐतिहासिक रूप से कार्य कर पूरे भारत में एक कीर्तिमान स्थापित किया है । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत कर बहुत ही थोड़े वक्त में शून्य से उठाकर एक बड़े और मजबूत संगठन के रूप में काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच को जिले में स्थापित कर दिया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर अरुण गर्ग, रियाज भाई, रितेशगुप्ता,  मृत्युन्जय सोनकर, राजेश अग्रवाल, संजय शर्मा, अजय चौधरी, प्रभंजन तिवारी, फैजान शौकत,अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल में ड्राई रन का लिया जायजा

Posted: 10 Jan 2021 11:49 PM PST


लखनऊकोरोना वैक्सीनेशन से पहले आज उत्तर प्रदेश में फाइनल ड्राई रन हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। सोमवार को वे अचानक हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे और ड्राई रन का जायजा लिया। आज तीसरी बार ड्राई रन करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है।इससे पहले दो जनवरी को लखनऊ और फिर पांच जनवरी को प्रदेश भर में कोरोना टीकाकरण का ट्रायल किया जा चुका है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में 1500 टीकाकरण केंद्र और तीन हजार बूथ बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने टीम-11 की बैठक में कहा कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरु होगा। आज शाम वे प्रधानमंत्री के साथ होने वाली वर्चुअल मीटिंग में भी शामिल होंगे।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण की तैयारियों को लेकर 11 जनवरी को पूरे प्रदेश के 1500 केन्द्रों पर ड्राई रन का फाइनल अभियान चल रहा है। कोरोना टीके की कोल्ड चेन मजबूत रहे और सुरक्षित ढंग से वैक्सीन टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है।पहले दो ड्राई रन में मिली खामियों के आधार पर कोल्ड चेन बनाने से लेकर टीका लगाने तक की व्यवस्था में थोड़ा बदलाव किया गया है। फिलहाल प्रदेश टीकाकरण के लिए तैयार है। सभी जिलों में बनाए गए 1,500 टीकाकरण केंद्रों पर यह ट्रायल हो रहा है। लाभार्थियों को यस यम यस भेजा गया है। मैसेज में उन्हें कहां किस टीकाकरण केंद्र पर कितनी बजे पहुंचना है, इसकी जानकारी दी गई है।मुख्य सचिव आरके तिवारी ने अनुसार वैक्सीनेशन को लेकर हमारी पूरी तैयारियां है। ये ड्राइव बहुत जल्द पूरी होगी। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स हमारे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सिस्टर्स, वार्ड बॉय, सफाईकर्मी, स्वास्थ्य महकमे के ऐसे तकरीबन 9 लाख लोग हैं, इनके लिए डेढ़ हजार बूथ की प्रदेश लेवल पर व्यवस्था रहेगी। 3 हजार सेशन के माध्यम से इन्हें वैक्सीन दी जाएंगी। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स जो 18 लाख के करीब हैं। 6 हजार सेशन में 3 हजार बूथ के माध्यम से वैक्सीन दी जाएंगी।तीसरे चरण में प्रदेश में 4 करोड़ ऐसे व्यक्तियों को जो 50 वर्ष की आयु व इसके आसपास जिन्हें तमाम गम्भीर बीमारियां है इन्हें वैक्सीन दी जाएंगी। इसके लिए कोल्ड चेन की व्यवस्था की गई है। प्रदेश स्तर से मंडल स्तर, जिला स्तर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर व्यवस्था की गई है। इसके बाद यहां से गांवों में इसके बूथ खोलकर लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। पहले दो चरण में दो से तीन सप्ताह का समय लगेगा। तीसरे चरण में ये प्रयास होगा एक माह में पूरा किया जा सके। कोरोना की दो वैक्सीन आई है कोविशील्ड और कोवैक्सिन। इसे लेकर किसी तरह की गड़बड़ी व फर्जीवाड़ा नहीं हो सकता क्योंकि ये आधार से लिंक है।


आज मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक

Posted: 10 Jan 2021 10:27 PM PST


नई दिल्लीकोरोना की वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ आज बड़ी बैठक करने वाले हैं. ये बैठक काफी अहम है क्योंकि आज की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन का पूरा ब्लूप्रिंट देश के सामने रख सकते हैं. मसलन वैक्सीन कितने में मिलेगी, किन राज्यों में मुफ्त मिलने वाली है. शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों को दोनों वैक्सीन यानी कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई चेन और उसके राज्यों को मिलने वाले हिस्सों पर बात रख सकते हैं.इस पूरे मामले में असली पेंच वैक्सीन के दाम को लेकर फंसा है. कई राज्यों ने बैठक से पहले ही वैक्सीन को मुफ्त में देने की मांग उठा दी है. ये राज्य हैं राजस्थान, दिल्ली और छत्तीसगढ़ वहीं कुछ राज्य खुद ही वैक्सीन मुफ्त में बांटने की बात कह रहे हैं. ये राज्य पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, केरल, ओडिशा, असम, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक हैं।


उम्मीदवारों के लिए तय हुए चुनाव चिह्न

Posted: 10 Jan 2021 10:06 PM PST

लखनऊउत्तर प्रदेश मे पांच वर्ष के बाद  पंचायत चुनाव का समय आ गया है। अब बारी है प्रधान कौन बनेंगे। इसके लिये बैलेट पेपर भी आ गये हैं। जिन पर मतदान के लिये तरह-तरह के चुनाव चिह्न भी जारी किये गये हैं। जिले में  पंचायत चुनाव को तैयारियां रफ्तार से चल रही हैं। मतदान की प्रक्रिया को अधिसूचना का इंतजार है। इस बार मतदान के दौरान ग्राम प्रधान के पद पर 45 लोग चुनाव लड़ने का एक गांव से प्रवाधान होगा। प्रधानी के चुनाव में 45 लोग दावेदार हो सकेंगे। इनके लिये अलग-अलग चुनाव चिह्न का मतपत्र होगा। बता दें कि इस बार चुनाव के लिये मतपत्र पर तोप से लेकर हवाई जहाज तक का चिह्न भी रहेगा। इसके अलावा उगता सूरज, हल जोतता किसान, इमली, अनार, पुस्तक जैसे चिह्न रहेंगे। जिनके माध्यम से प्रधानों की पांच वर्ष के लिये किस्मत लिखी जायेगी।सहायक चुनाव अधिकारी बताते हैं कि निर्वाचन आयोग से मतपत्र आ गये हैं, चुनाव चिह्न प्रकाशित हैं। चुनाव में काफी ज्यादा संख्या में चुनाव चिह्न हैं और अलग-अलग पद के लिये मतपत्र आये हैं। प्लेन और हल जोतता किसान जैसे कई चिह्न पुराने भी हैं। बाकी कुछ नये चिह्न आये हैं। प्रशासन निर्वाचन की तैयारियां जोरशोर से कर रहा है।

Post Bottom Ad

Pages