सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 17, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


22 जनवरी को शेष स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने की कार्यवाही

Posted: 17 Jan 2021 04:15 AM PST


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना  नवनीत सहगल ने बताया कि कल 16 जनवरी, 2021 को कोविड वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाने की कार्यवाही की गयी थी तथा 22 जनवरी को शेष स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने की कार्यवाही की जायेगी। वैक्सीनेशन के सम्बंध में किसी भी प्रकार का भ्रम न रखें। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं क्रम के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन का कार्य संचालित किया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने की योजना कारगर सिद्ध हो रही है। जिसके क्रम में प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 9000 से कम आ गयी है। उन्होंने बताया कि मार्च, 2020 में जहां कोविड-19 की टेस्टिंग 72 प्रतिदिन हो रही थी, उसे बढ़ाकर 1,80,000 प्रतिदिन किया गया। इसके साथ-साथ प्रदेश में सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंच  कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण के लक्षण की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 2.62 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट तथा 15.20 करोड़ से अधिक लोगों से सम्पर्क कर कोविड संक्रमण की जानकारी ली गयी है। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या में से 17.80 करोड़ परिवार तक पहुंचकर हालचाल जाना गया है अथवा उनका कोविड टेस्ट कराया गया है।  बताया कि प्रदेश में अब संक्रमण कम हो रहा है, फिर भी कोविड-19 के टेस्ट 1,25,000 से कम नहीं किये जा रहे हैं।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल एक दिन में कुल 1,28,073 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,62,14,905 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 404 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 8881 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 3210 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 3,49,456 लोग होम आइसोलेशन में गये थे जिनमें से 3,46,246 लोगों ने अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 666 तथा अब तक कुल 5,79,071 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोविड-19 से रिकवरी का प्रतिशत 97.07 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,83,141 क्षेत्रों में 5,07,218 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,88,971 घरों के 15,20,60,964 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4,693 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है।श्री प्रसाद ने बताया कि 15 दिसम्बर, 2020 से 15 जनवरी, 2021 तक आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने का अभियान चलाया गया था, जिसमें 10,36,684 नये गोल्डन कार्ड बनाये गये हैं। 3.77 लाख ऐसे परिवार को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है।

राजनाथ ने मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे सादिक के परिजनों से की मुलाकात

Posted: 17 Jan 2021 03:58 AM PST


लखनऊ के सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद राजनाथ मौलाना कल्वे सादिक के घर गए और उनके परिजनों से भेट कर सांत्वना दी। इस दौरान राजनाथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मेडिकल स्टॉफ की भागीदारी काफी अहम साबित हुई है।राजनाथ सिंह ने कहा कि,मेडिकल स्टाफ को कोरोना वैक्सीन लगना बेहद जरूरी था। कोरोना की लड़ाई में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की भागीदारी अहम रही, वैक्सीन इसलिए उनको पहले लगी। रक्षा मंत्री ने कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया।राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों पार्षद वीरेंद्र जसवानी बीरू, रमेश कपूर बाबा, धार्मिक गुरु कल्बे सादिक एवं आरएसएस के राम निवास जैन के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनो से भेट कर सांत्वना दी। इसके बाद चौक चौराहे पर आरोही बिल्डिंग स्थित भाजपा के 20 साल तक पार्षद रहे रमेश कपूर बाबा के आवास पहुंचे। इसके अलावा यूनिटी कॉलेज में मुस्लिम धर्म कल्बे सादिक के परिवार वालों से मिलकर शोक व्यक्त किया।

एक बैंक से लोन लेकर दूसरे बैंक के खाता से लेन-देन अब नहीं चलेगा

Posted: 17 Jan 2021 03:22 AM PST


लखनऊ।लोन लेकर दूसरे बैंक के चालू खाता से लेन-देन करने वाली फर्मो, संस्थाओं व व्यापारियों के कार्य पद्वति पर शिकंजा कसने की कवायद आरबीआई के निर्देश पर बैंको ने शुरु की है। आरबीआई ने पहले चरण मे 13 हजार खाताधारकों की सूची बैंकों को भेजी है। आरबीआई के निर्देश पर विभिन्न बैंकों की शाखाओं ने अपने 12 हजार से अधिक चालू खाताधारकों को नोटिस भेजकर कहा है कि जिस बैंक से सीसी या ओडी  की सुविधा ली है। उसी बैंक से लेन-देन करना सुनिश्चित करें। बैंको ने इन सभी से 15 दिन में जवाब मांगा है। अन्यथा की स्थिति में खाता बंद करने की चेतावनी भी दी है। इस नोटिस सें व्यापारियों में हड़कंप मचा है। वे दूसरे बैंकों के चालू खाते को बंद करा रहे है।सेण्ट्रल बैंक क्षेत्रीय प्रबन्धक  कहते कि बहुत से व्यापारी एक बैंक से लोन लेकर दूसरे बैंक में चालू खाता चला रहे थे। इससे सीसी या ओडी  खाते में एक रुपया भी जमा नहीं होने से ये खाते एनपीए हो जा रहे थे। इस तरह बढ़ते एनपीए पर रोक लगाने के लिए आरबीआई ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश भेजकर कहा है कि ऐसे गलत खाताधारकों की इस कार्य प्रणाली पर रोक लग सके। ताकि सीसी या ओडी की सुविधा लेने वाले खाताधारक लोन देने वाले बैंक से ही लेन-देन करने को विवश हो। बैंक सूत्रो के मुताबिक रिजर्ब बैंक ने जनपद के सभी बैंकों के जिम्मेदारों को इस तरह के 13 खाताधारकों की सूची भेजी है। यह ऐसे खाताधारक है जो सीसी या ओडी की सुविधा एक बैंक से लेकर चालू खाते का संचालन दूसरे बैंको से कर रहे है। आरबीआई के निर्देश पर एसबीआई, यूनियन, सेण्ट्रल व पीएनबी ने अपने 12 हजार से अधिक चालू खाताधारकों को नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब मांगा है।आरबीआई ने अपने गाइड लाइन में कहा है कि ऐसे व्यापारियों व फर्मो व संस्थाओं के चालू खाते न खोले जो दूसरे बैंको से लोन लिए हो। इसके लिए उनका सिविल स्कोर की जांच कर लें। यदि सबकुछ ठीक मिले तो ही उनका चालू खाता खोले। डिफाल्टरों का चालू खाता कदापि नहीं खोले। बैंको का कहना है कि आरबीआई के दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जा रहा है। आरबीआई ने कहा है कि 31 मार्च तक ऐसे खाताधारकों के चालू खाते बंद होने चाहिए जिन्होने किसी दूसरे बैंक से लोन लिया है। नया चालू खाता खोलने की भी गाइड लाइन जारी कर कहा है कि खाता खोलने से पहले सम्बन्धित के सिविल स्कोर की जांच की जाए।आरबीआई से आई सूची के मुताबिक विभिन्न शाखाओं के चालू खाताधारकों को नोटिस भेजी जा रही है। नोटिस मिलने के बाद खाताधारक अपने एकाउंट बंद भी कर रहे है। आरबीआई के निर्देश पर एक बैंक से लोन, दूसरे बैंक से लेन-देन करने वाले खाताधारकों पर अंकुश लगेगा।

हनुमान मंदिर का उद्धार करने वाले नेता को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित करेंगे व्यापारी

Posted: 17 Jan 2021 02:45 AM PST


सुलतानपुर। नगर के बस स्टेशन परिसर के उत्तरी दिवाल की तरफ स्थित प्राचीन पीपल वृक्ष युक्त हनुमान मंदिर की प्रतिष्ठा पुनः स्थापित करने वाले नेता को चांदी का मुकुट पहना कर अभिनन्दन करेंगे नगर के व्यापारी गण ।

इस बात की सार्वजनिक घोषणा काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने किया। बस स्टेशन परिसर में स्थित हनुमान मंदिर की दुर्दशा पर पिछले पांच साल से आवाज़ उठायी जा रही है। परंतु लाख प्रयास के बाद भी सुनवाई नही हो रही है। बस स्टेशन की नई बिल्डिंग बनने के बाद मंदिर एक किनारे उपेक्षित पड़ गया है। पुजारी विहीन मंदिर हमेशा बन्द रहता है। बस स्टेशन का नया निर्माण करने वाले ठेकेदार ने वायदा करने के बाद भी जमीन में धस चुकी मंदिर को नही बनवाया। मंदिर की उत्तरी दीवाल पर राहगीर जाने अनजाने में लघुशंका करतें हैं जिसके निवारण हेतु मंदिर के उत्तरी दिवाल में एक गेट लगवाने की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा बराबर किया जाता रहा है।इसी कड़ी में पिछले माह काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिला अधिकारी  को एक ज्ञापन देकर बस स्टेशन हनुमान मंदिर की प्रतिष्ठा बचाने की मांग किया था । जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण पर ईओ नगरपालिका और एआरएम रोडवेज से उचित कदम उठाने का लिखित निर्देश जारी करते हुए तत्काल फोन कर के भी निर्देशित किया था। जिलाधिकारी ने ज्ञापन की फोटो भी अपने मोबाइल पर खींच कर व्हाटसअप भी किया था। पर काफी समय बीत जाने पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापारियों का एक समूह स्टेशन इन्चार्ज अजय सिंह व एआरएम अरविंद कुमार से मुलाकात कर मन्दिर की प्रतिष्ठा बचाने का आग्रह किया तो उन्होंने जिलाधिकारी का कोई पत्र प्राप्त न होने की बात कही। इसी बीच उद्योग व्यापार मंच के नगर संगठन मंत्री अम्बरीष मिश्रा  ने ई ओ नगरपालिका को मौके पर ले जाकर मन्दिर की उस दिवाल को दिखाया जिसपर राहगीर लघुशंका करते हैं। मौके का मुआयना करने के बाद ई ओ नगरपालिका ने मन्दिर की उत्तरी दीवार से सटकर जा रही नाली को शीघ्र अन्डर ग्राउन्ड करवा देने की बात कही पंरतु बाद में मन्दिर की दिवाल पर यहाँ पेशाब न करें लिखवाकर कर मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया।इधर महीने भर बीत जाने पर भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल पुनः नगरपालिका ईओ से मुलाकात कर मंदिर मामले मे जल्द कार्यवाही करने की मांग किया। इस पर ईओ नगर पालिका ने कहा कि वे मामले को भूल गए थे अब शीघ्र ही कार्यवाही करवायेंगे हैं।इस बीच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने जब मोबाइल से एआरएम अरविंद कुमार यादव से भी इस बाबत बात किया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनको प्रशासन या ईओ नगरपालिका से कोई पत्र अभी तक नही मिला है ,जैसे ही पत्र प्राप्त होगा वे तत्काल उस पर कार्यवाही करेंगे। आश्चर्य है कि इस सरकार में मंदिर की दिवाल पर पेशाब करने जैसे संवेदनशील मामले में एक राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी की पैरवी के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होना इस बात को दर्शाता है कि आम जनता का सामान्य कार्य इस दौर में किस तरीके से होता होगा । बस स्टेशन हनुमान मंदिर प्रकरण आरएसएस की एक बैठक में शीर्ष नेताओं को भी व्यापारियों द्वारा अवगत कराया जा चुका है।

एसपी के नेतृत्व में पर्यावरण पार्क में चला स्वच्छता अभियान

Posted: 17 Jan 2021 01:24 AM PST


सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा पर्यावरण पार्क में चिन्हित स्थान के कायाकल्प कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर किया श्रमदान। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा पर्यावरण पार्क में बढ़-चढ़कर श्रमदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बढ़-चढ़कर पर्यावरण पार्क की साफ-सफाई में श्रमदान किया ।पुलिस अधीक्षक  ने प्रेरणा लेने वाली प्रभातफेरी का सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ सामूहिक गान किया एवं समस्त पुलिस कर्मियों को स्वच्छता एवं श्रमदान हेतु जागरूक किया । उक्त स्वच्छता अभियान के क्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना परिसर व कार्यालय की साफ-सफाई की ।

पंचायत चुनाव में ऑनलाइन तय होगा ग्राम पंचायतों में आरक्षण

Posted: 16 Jan 2021 10:52 PM PST


लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। परिसीमन आज-कल में फाइनल हो जाएगा जबकि फाइनल वोटर लिस्ट 22 जनवरी को जारी होगी। लेकिन इस सबसे इतर दावेदारों की नजर आरक्षण पर टिकी हैं। खास है कि इस बार पंचायतों में आरक्षण मैनुअल की बजाय विशेष सॉफ्टवेयर से ऑनलाइन होना है। इसके लिए विभागीय पोर्टल पर पिछले 5 चुनाव के आरक्षण का ब्यौरा फीड किया जा रहा हैं।पंचायत चुनाव के दावेदारों में सबसे ज्यादा बैचेनी आरक्षण को लेकर देखी जा रही हैं। इसके बाद ही तय होगा कि किस गांव में किस जाति का उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है। क्योंकि गांव अगर आरक्षित हो गया तो सामान्य जाति के लोग वहां से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इसी तरह अगर गांव महिला के लिए आरक्षित हो गया तो वहां से कोई पुरुष पर्चा नहीं भर सकता। पंचायत चुनाव में सर्वाधिक विवाद सीटों के आरक्षण तय करने में फंसता है। हर सीट पर प्रत्येक वर्ग को प्रतिनिधित्व को 1995 से चक्रानुक्रम आरक्षण व्यवस्था लागू हुई। हालांकि इस साल अभी फार्मूले का ही इंतज़ार हैं लेकिन डीपीआरओ ऑफिस के अनुसार, पारदर्शिता के चलते पंचायत चुनाव-2020 नाम से साफ्टवेयर पर पंचायतों की आबादी व आरक्षण का ब्यौरा आदि अपलोड किया जा रहा हैं। अधिकारियों का कहना है चुनावी प्रक्रिया आरंभ होते ही शासन के फैसलेनुसार साफ्टवेयर से आरक्षण तय हो जाएगा।

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दुश्प्रचार और अफवाह पर होगी कड़ी कार्रवाई

Posted: 16 Jan 2021 10:52 PM PST


लखनऊकोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सरकार सख्त नजर रख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रदेश में पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों लगातार निगरानी कर रहा है। मुख्यमंत्री ने वैक्सीन के बारे में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं। सरकार ऐसे अराजकतत्वों से सख्ती से निपटेगी और उन पर कानूनी कार्रवाई भी करेगी। दर असल वैक्सीनेशन को लेकर पहले से ही प्रदेश के विभिन्न भागों से अलग-अलग तरफ की अफवाहें फैलाए जाने की सूचना सरकार को लगातार मिल रही थी। कुछ गुप्चर एजेन्सियों की ओर से यह भी इनपुट था कि वैक्सीन के बारे में दुश्प्रचार कर कुछ लोग अव्यवस्था फैला सकते हैं। इसी के मद्देनजर सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।टीकाकरण को लेकर बनी उच्च स्तरीय स्टेट स्टेयरिंग कमेटी फार इम्यूनाजेशन के निर्देश के बाद सभी जिला व पुलिस प्रशासन को इस बारे में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह को तत्काल समाप्त करने के लिए अपनी तैयारी रखे।

Post Bottom Ad

Pages