सुल्तानपुर टाइम्स |
- डीएम की अध्यक्षता में कल तहसील सदर में आयोजित होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस
- डीएम व एसपी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- शहीद के छोटे भाई के पद और कद को बढ़ने न दिया
- प्रत्येक सप्ताह दो दिन गुरूवार व शुक्रवार वैक्सीनेशन का कार्य
- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान में गड़बड़ी करने वाले कार्मिकों का निलंबन एवं एफ0आई0आर0 दर्ज
- WhatsApp को लेकर हाईकोर्ट ने कहा-आपको पसंद नहीं तो कर दें डिलीट
- वेब सीरीज तांडव के निर्देशक और लेखक पर केस दर्ज
- डीएम ने डूडा कार्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
- MLC चुनाव में BJP के 10 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
- दुल्हन शादी से पहले 10 लाख रुपए लेकर फरार
| डीएम की अध्यक्षता में कल तहसील सदर में आयोजित होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस Posted: 18 Jan 2021 05:37 AM PST सुलतानपुर।उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को प्रातः 10 बजे से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील स्तर पर कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए किया जायेगा। माह जनवरी, 2021 के तृतीय मंगलवार (19 जनवरी) को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा तथा अन्य तहसीलों में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) व अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा।जिलाधिकारी श्री गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में जन समस्याओं/शिकायतों की सुनवाई की जायेगी और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण भी कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्रातः 10 बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अवश्य उपस्थित रहकर जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें और शिकायतकर्ता के साथ सहानुभूतिपूर्ण एवं शालीन व्यवहार रखें। इसमें किसी प्रकार शिथिलता/उदासीनता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के क्रम में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) की अध्यक्षता में तहसील बल्दीराय व अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) की अध्यक्षता में तहसील जयसिंहपुर में तथा तहसील कादीपुर व लंभुआ में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा, जिसमें आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों से मौके पर कराया जायेगा। |
| डीएम व एसपी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Posted: 18 Jan 2021 04:28 AM PST सुलतानपुर।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ सोमवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अरविन्द कुमार चतुर्वेदी द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सहित अतिथियों के द्वारा सड़क सुरक्षा के विषय पर सम्बंधित किया गया। इस मौके पर ए0आर0टी0ओ0 (प्रशासन) माला बाजपेयी द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन शहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शाहगंज चौराहा होते हुए दरियापुर तिराहा ,पयागीपुर, से पंचरास्ता होते हुए बाधमण्डी चौराहा- चौक घंटाघर - कलेक्ट्रेट होते हुए दीवानी चौराहा से गोलाघाट-से के0एन0आई0 से बस स्टेशन - रामलीला मैदान से गभडिया ओवरब्रिज होकर अमहट चौराहा से प्रचार प्रसार करते हुए उपसंभागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर पर जाकर समाप्त हुआ कार्यक्रम में माला बाजपेयी ARTO(प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सतीश शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता, पी0डब्लू0डी0 वी0के0 अहिरवार, जिला विद्यालय निरीक्षक, टी0एस0आई0 प्रवीण सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष, बल्देव सिंह, अध्यक्ष लायन्स क्लब, समाजसेवी मो0 इलियास आदि उपस्थित रहे। |
| शहीद के छोटे भाई के पद और कद को बढ़ने न दिया Posted: 18 Jan 2021 04:41 AM PST हीरो गांधी की उपेक्षा पर एमएलसी सन्तोष यादव "सन्नी" हुए नाराज सुलतानपुर।सपा के शहीदी सिपाही रणविजय सिंह यादव उर्फ "हीरो गांधी" की पुण्यतिथि में एमएलसी संतोष यादव "सनी" जिले के नेताओं पर जमकर बरसे। उन्होंने मौजूद नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब अमेठी में गांधी के परिवार से संस्थाएं चल सकती है ? समाजवादी पार्टी जनेश्वर मिश्र जी के नाम पर पार्क ,लोहिया जी के नाम पर तमाम योजनाएं चला सकती तो हीरो गांधी के नाम पर जिले में कोई योजना क्यों देखने को नहीं मिली ? इसके लिए यहां के नेता इसके जिम्मेदार हैं।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में इससे बड़ी शहादत आज तक नहीं हुई। हीरो गांधी को उसकी शहादत का हक नहीं मिला है ।उन्होंने कहा कि 5 साल तक सरकार रही लेकिन हीरो गांधी के नाम पर ना तो सड़क बनी,न स्कूल बना न कॉलेज बना और ने ही टेक्निकल कॉलेज ।उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को साहस देते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता सामने कुर्सी पर बैठता है वही अपनी मेहनत लगन से मंच पर सम्मान जनक स्थान पाता है। मंच पर संबोधन से पूर्व एमएलसी श्री सन्नी गावँ जाकर "हीरो गांधी" की समाधि स्थल पर भी गए और वहां फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । हीरो गांधी की शहादत पर 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई ।पुण्यतिथि कार्यक्रम में वह केंद्र सरकार पर भी खूब बरसे। उन्होंने कहा कि देश का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर मौजूद है ।लेकिन यूपी का किसान आंदोलन नहीं कर रहा है। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी भी किसानों के हक में सड़क पर नहीं उतर रही है क्योंकि भाजपा सरकार को मौका मिल जाएगा कि यह किसानों का नहीं ,समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन है ।उन्होंने कटाक्ष करते हुए भाजपा को "भारत जलाओ पार्टी" नाम दिया ।उन्होंने कहा कि यदि यूपी के किसान नहीं समझे तो आने वाले समय में अडानी और अंबानी की सरकार ₹100 किलो आटा ₹200 किलो अरहर की दाल में बेचेंगे। बरौसां के रेवारी गावँ में 13वीं पुण्यतिथि में उन्होंने कहा कि सुल्तापुर के नेता भविष्य में जब भी लखनऊ जाएंगे तो उन्हें हीरो के बलिदान स्वरूप योजनाएं लागू करने के लिए याद दिलाते रहेंगे ।उन्होंने कहा यहां के लोगों को चाहिए कि जब तक हीरो को उचित सम्मान नही मिल जाता तब तक यहाँ के तो नेताओं को बैठने देंगे और ना ही मुझे। कार्यक्रम में आयोजक ज्ञानेंद्र विक्रम उर्फ संजय वर्मा की तैयारी से एमएलसी संतोष कुमार यादव सनी खासा प्रभावित ररहे।गाड़ियों का काफिला इस कदर था कि बरौंसा से शहर तक वाहनों का तांता लगा हुआ था। जनपद में मुख्य अतिथि के आगमन पर पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान के आवास(बेचू का पुरवा में )पर एमएलसी का जोरदार स्वागत किया ।मंच पर उनका शाल पहनाकर स्वागत हुआ। तेजिंदर सिंह "बग्गा" ने भी अलग तरीके से एमएलसी श्री शनि का सम्मान किया। हर चौराहे पर पूर्व उपप्रमुख रंजीत यादव ने भी जोरदार स्वागत किया । कद्दावर नेता सोनम चिश्ती ने हीरो की याद में पूरे प्रदेश के लोगों को जोड़ने का आह्वान किया और कहा कि मां भगवती से मन्नत मांगती हूं कि 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बने उन्होंने भीड़ से हाथ उठाकर इस बात की कसम भी दिलाई कि हर हाल में 2022 की कुर्सी को हथियाना है। पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान के जोरदार और ओजस्वी भाषण से सभा में माहौल गरमा गया। हर कोई पूर्व सांसद के भाषण से प्रभावित रहा। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव,प्रो. रामसहाय यादव ,पृथ्वीपाल यादव ,कार्यक्रम के आयोजक शिवेंद्र विक्रम(संजय वर्मा )पूर्व सांसद ताहिर खान,पूर्व विधायक अनूप संडा ,रामचंद्र चौधरी ,अरुण वर्मा , सोनम किन्नर, महिला सभा से उषा यादव ,पूर्व प्रदेश सचिव कुमुदिनी यादव ,अधिवक्ता महासभा के अध्यक्ष शारदा यादव अयूब उल्ला खान ,राजन यादव, राजू ,योगेश यादव, रजनीश यादव (हीरो गांधी के छोटे भाई) डॉक्टर कृष्ण कुमार यादव, हीरो के पिता, संदीप चौधरी ,पूर्व प्रमुख डॉ श्रवण यादव ,वैभव मिश्रा, हिमांशु यादव,आर.के टेलर,सपा महासचिव सलाउद्दीन ,अशोक यादव, विजय यादव,मोईद अहमद , मनीष यादव ,तेजेन्द्र सिंह आदि रहे। कई बार मंच पर परिवार को नही मिली जगह हीरो की शहादत के बाद हर पुण्यतिथि पर कोरे आश्वासन होते रहे ।स्थानीय लोग इस बात के साक्षी हैं कि पुण्यतिथि के बाद जब- जब कोई बड़ा कार्यक्रम जनपद में हुआ तब तब हीरो गांधी के परिजनों को उपेक्षित रखा गया ।एक बारगी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब हीरो की गांव के करीब एक कार्यक्रम में आए तो स्थानीय नेताओं की शरारत के चलते हीरो के परिजनों को मंच पर जगह नहीं मिली। भला हो, अखिलेश यादव की निगाहों का ।जब वह मंच पर थे ।तब भीड़ में हीरो की तस्वीर लेकर उन का छोटा भाई रजनीश यादव अग्रिम पंक्ति में खड़ा था ।तब पैनी नजरों से देख कर पूर्व मुख्यमंत्री चौंक गए और उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड से संदेश भेजकर रजनीश को मंच पर बुला लिया और सम्मानजनक स्थान दिया ।बावजूद इसके स्थानीय नेताओं की पैंतरेबाजी के कारण आज भी परिवारीजनों को झटके लगते हैं।हीरो गांधी की शहादत पर कई स्थानीय नेता पीठ को पायदान बनाने से भी बाज नहीं आते । फिलहाल शहादत को 13 साल बीत गए हैं।स्थानीय लोग आज भी दिल में कसक दबाए शिकायतों को आपस मे साझा करते हैं। हीरो की पुण्यतिथि पर सैकड़ों हुए सपाई सपा के शहीदी सिपाही रणविजय सिंह यादव हीरो गांधी शहादत की पुण्यतिथि पर उनके अनुज रजनीश यादव से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने सपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर संतोष तिवारी ,असगर अब्बास बॉबी ,सोहेल , मनोज सिंह ,प्रमोद तिवारी समेत सैकड़ों लोगों ने एमएलसी संतोष कुमार यादव सनी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। |
| प्रत्येक सप्ताह दो दिन गुरूवार व शुक्रवार वैक्सीनेशन का कार्य Posted: 18 Jan 2021 03:43 AM PST लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल 317 स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है जिसमें 22,000 से अधिक डाॅक्टर/स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई जो किसी भी अन्य प्रदेश से अधिक है। शेष स्वास्थ्य कर्मियों को 22 जनवरी वैक्सीन लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह दो दिन गुरूवार व शुक्रवार वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। जिसके क्रम में 28 जनवरी व 29 जनवरी, 2021 को वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगायी जायेगी। वैक्सीन की दूसरी डोज 15 फरवरी, 2021 को लगाई जायेगी। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,10,403 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,63,25,197 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 379 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 8631 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,948 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 622 तथा अब तक कुल 5,79,693 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में 65,568 कोविड हेल्प डेस्क कार्य कर रहे है इनके माध्यम से अब तक 12,17,880 संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है।श्री प्रसाद ने बताया कि सभी लोगों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन की दोनों डोज लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती तब तक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाये। |
| Posted: 18 Jan 2021 03:00 AM PST अमेठी।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए गड़बड़ी करने वाले कार्मिकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव पूरी तरह से स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से संपादित हो इसके लिए निर्वाचक नामावली का निर्विवाद होना अत्यंत आवश्यक है, उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से जिन भी क्षेत्रों में पुनरीक्षण अभियान के दौरान शिकायतें प्राप्त हुई हैं वहां क्रास चेकिंग कराने और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित बीएलओ/सुपरवाइजर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के अतिरिक्त एफ0आई0आर0 कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से खंड विकास अधिकारियों के स्तर पर उनके विकास खंडों में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान कोई शिकायत ना होने संबंधी प्रमाण पत्र भी देने को कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी भी पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण और कृत कार्रवाई से उन्हें अवगत कराएं। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड क्षेत्र संग्रामपुर के क्षेत्र उत्तर गांव के बीएलओ राजकिशोर द्वारा मतदाता सूची के परिवर्धन में अनियमितता पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं वही विकास क्षेत्र भादर के क्षेत्र बालीपुर डुहिया की बीएलओ मंजू द्वारा गड़बड़ी पाए जाने पर उनके भी निलंबन के आदेश दिए गए हैं, इसके साथ ही उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य द्वारा ग्राम पंचायत सराय हृदयशाह विकास क्षेत्र गौरीगंज में कार्यरत बीएलओ आशा शुक्ला आंगनबाड़ी कार्यकत्री व पर्यवेक्षक महेश कुमार सहायक अध्यापक तथा एडीओ पंचायत गौरीगंज ओम प्रकाश दुबे का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दो दिवस के अंदर विभागीय कार्यवाही व प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को दिए गए हैं, इसके साथ ही जामों के ग्राम पंचायत घोसियान में कार्यरत बीएलओ विनोद कुमार पांडे रोजगार सेवक तथा पर्यवेक्षक दिलीप कुमार ग्राम विकास अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दो दिवस के अंदर विभागीय कार्यवाही के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी जामों को दिए गए हैं जबकि तिलोई व मुसाफिरखाना क्षेत्र में अब तक किसी भी स्तर से गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि भविष्य में भी मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी की शिकायतें आती हैं या इससे निर्वाचन प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न होती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि यदि संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा दोषी बीएलओ/सुपरवाइजर के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है तथा भविष्य में मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित उप जिलाधिकारी के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। |
| WhatsApp को लेकर हाईकोर्ट ने कहा-आपको पसंद नहीं तो कर दें डिलीट Posted: 18 Jan 2021 02:24 AM PST नई दिल्ली।WhatsApp की तरफ से लाई गई नई प्राइवेट पॉलिसी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर चुनौती पर सुनावई करते हुए कोर्ट ने सोमवार को नई पॉलिसी को लेकर WhatsAppऔर Facebook को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया. हाईकोर्ट में अपील की गई कि सरकार को WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. इस याचिका में नई पॉलिसी को निजता का उल्लंघन बताया गया.हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले में कोई नोटिस जारी नहीं किया है और कहा है कि इस पर विस्तृत सुनवाई की जरूरत है. अब इस केस की सुनवाई 25 जनवरी को होगी. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में यह कहा गया कि व्हाट्सएप जैसा प्राइवेट ऐप आम लोगों से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारियों को साझा करना चाहता है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है. ऐसे में सरकार को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए|दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की मांग पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि WhatsApp एक निजी ऐप है. अगर इस ऐप से किसी को परेशानी है और ऐप निजता को प्रभावित कर रहा है तो इसे डिलीट कर दीजिए. हाईकोर्ट ने आगे यह भी कहा कि ऐसे कई App हैं जिसके साथ आप अपना डेटा शेयर करते हैं. किसी मैप या ब्राउजर के साथ भी डाटा शेयर किया जाता है| |
| वेब सीरीज तांडव के निर्देशक और लेखक पर केस दर्ज Posted: 18 Jan 2021 02:05 AM PST लखनऊ।चर्चित वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है। वेव सीरीज में कई अशोभनीय बातों और प्रधानमंत्री के गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण खराब तरीके से करने के मामले में डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम की ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ रविवार देर रात एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर उत्तर प्रदेश लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई है।सब इंस्पेक्टर अमरनाथ ने एफआईआर में लिखा है कि इस वेव सीरीज के कई अंश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसके बाद ही कई अधिकारियों ने इस सीरीज को देखा तो पाया गया कि सीरीज केप्रथम एपीसोड के 17 वें मिनट में देवी-देवताओं को बोलते दिखाया गया है जिसमें निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है। इसी तरह कई जगह पर साम्पद्रायिक भावनाओं को भड़काने वाले संवाद है। महिलाओं का अपमान करने जैसे कई दृश्य है। इस सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। लिहाजा इस सीरीज के निर्माता-निर्देशक व लेखक और अमेजन प्राइम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना जरूरी है। इस मामले में आईपीसी की धारा 153-ए, 295, 505 एक बी, 505 टू, 469,आईअी एक्ट 66, 66 एफ, 67 के तहत मुकदमा लिखा गया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों का तलब किया है। मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो से सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, 'मंत्रालय ने मामले (शिकायतों) का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण देने को कहा है। |
| डीएम ने डूडा कार्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण Posted: 18 Jan 2021 12:24 AM PST सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सोमवार को पूर्वान्ह 10ः15 बजे कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय डूडा कार्यालय के 2 कर्मचारी, शहर मिशन प्रबन्धक और सिविल इंजीनियर कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारियों के समय से उपस्थित न होने के कारण स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी कार्यालय में समय से उपस्थित रहें। कार्यालय में पत्रावलियों/अभिलेखों आदि का रख-रखाव समुचित ढंग से किये जायें एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क का प्रबन्ध सुचारू रूप से कार्यालय में अवश्य किया जाये। |
| MLC चुनाव में BJP के 10 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा Posted: 18 Jan 2021 12:04 AM PST लखनऊ। यूपी में विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को मतदान होना है। इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी के 10 प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और गुजरात कैडर के रिटायर्ड आईएएस एके शर्मा भी शामिल हैं।नामांकन से पहले सभी उम्मीदवार भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में सभी प्रत्याशी निकलकर भाजपा विधान मंडल दल कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बनारस के रहने वाले लक्ष्मण आचार्य और पूर्व आईएएस एके शर्मा, प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, डॉक्टर धर्मवीर प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी उम्मीदवार हैं। विधान परिषद में 30 जनवरी को रिक्त हो रही 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 18 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है। अब तक 24 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं वहीं, कानपुर के रहने वाले महेश चंद्र शर्मा ने बतौर निर्दलीय नामांकन पर्चा दाखिल किया है।विधान परिषद की 12 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 21 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके पहले सपा के दो उम्मीदवार अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी अपना-अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। |
| दुल्हन शादी से पहले 10 लाख रुपए लेकर फरार Posted: 18 Jan 2021 12:03 AM PST लखनऊ।एक दुल्हन शादी से पहले होने वाले दूल्हे को लाखों रुपये का चूना लगाकर गायब हो गई। पीड़ित ने हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।प्राग नारायण रोड निवासी मनोज अग्रवाल ने जीवन साथी मेट्रोमोनियल पर प्रोफाइल बनाई थी। 15 अगस्त को प्रियंका सिंह नाम की प्रोफाइल से उन्हें पहली बार रिक्वेस्ट आई। युवती ने बताया कि वह रांची की रहने वाली है। कुछ वक्त पहले सड़क हादसे में उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। बातचीत के दौरान प्रियंका ने आयकर विभाग की नौकरी छोड़ कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की जानकारी भी दी थी। प्रियंका की प्रोफाइल चेक करने के बाद मनोज भी रिश्ते के लिए तैयार हो गए थे। मनोज से मिलने के लिए प्रियंका, उसकी मौसी और मौसेरा भाई शिवम लखनऊ आए थे।दोनों परिवारों के बीच हुई बातचीत के बाद दस दिसंबर को बरीक्षा और 16 दिसंबर को शादी की तारीख तय की गई थी।मुलाकात के दौरान प्रियंका ने मनोज को अपना नम्बर दिया था। जिसके बाद दोनों के बीच व्हाटसएप चैट होती थी।प्रियंका ने मनोज को बताया था कि वह मूलत: बिहार नवादा की रहने वाली है। माता-पिता की मौत के बाद वह आर्थिक दिक्कतों से जूझ रही है। प्रियंका के मुताबिक उसके पिता की गांव में जमीन और शहर में एक प्लॉट था। जो उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनते ही उसके नाम पर ट्रांसफर हो जाएंगी। यह दावा करते हुए प्रियंका ने मनोज से छह लाख 60 हजार रुपये खाते में और तीन लाख रुपये नकद हासिल कर लिए।पीड़ित के मुताबिक रुपये झटकने के बाद प्रियंका का मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ हो गया। कई बार प्रयास करने के बाद मनोज ने प्रियंका की मौसी और मौसेरे भाई का नम्बर मिलाया।वह भी बंद मिला। मनोज के मुताबिक प्रियंका के कोटक महिंद्रा बैंक खाते की डिटेल चेक कराने पर उसमें जमा सारी रकम निकाले जाने की जानकारी मिली। |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |














