तहकीकात न्यूज़ |
- प्रियंका गाँधी के जन्मदिन पर ललन कुमार ने दिव्यंगों को ट्राई-साइकिल भेंट की।
- स्वामी विवेकानंद की जयंती पर फुल माल्याअर्पण किया गया
- पीआरवी में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, मौके से नहीं मिला कोई सूइसाइड नोट - लखनऊ
- Lucknow फंदे से लटका मिला महिला सिपाही का शव पीआरवी 112 में थी तैनात
- VARANSHI अंबेडकर एवं कांशीराम के सपनों का भारत मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव- लक्ष्मण आचार्य
- BASTI अपने ही परिसर में बन रहे सामुदायिक शौचालय पर बीडीओ की नजर टेढ़ी
- BASTI बिना दाग के तीन पदों की जिम्मेदारी निभाने वाले ग्राम विकास अधिकारी को मिली भावभीनी विदाई
- KANPUR दरिंदे युवक ने किशोरी का चाकू से गला रेतकर की निर्मम हत्या
- जल्द ही कंपनी के अधिकारी बनारस में करेंगे विजिट
- रेलवे की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में यांत्रिक एवं सिगनल विभाग के बीच मैच खेला गया
प्रियंका गाँधी के जन्मदिन पर ललन कुमार ने दिव्यंगों को ट्राई-साइकिल भेंट की। Posted: 12 Jan 2021 09:11 AM PST लखनऊ जिले के केसरीपुर निवासी रघुनाथ सिंह एवं महिगवाँ निवासी सोनी यादव को दी भेंट। उन दिव्यांगों ने क्षेत्रीय विधायक और सांसद से मदद के लिए गुहार लगाई थी फिर भी मदद नहीं मिली। प्रदेश में ऐसे कई दिव्यांग अभी बाक़ी हैं।सरकार को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। उनकी पेंशन के साथ अन्य व्यवस्थाएँ करनी चाहिए। ललन कुमार ने उनकी बड़ी सहायता की। प्रत्युष गुप्ता |
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर फुल माल्याअर्पण किया गया Posted: 12 Jan 2021 09:06 AM PST लखनऊ। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राजकिशोर यादव जिला सचिव पिछड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी मीटिंग संपन्न हुई बख्शी का तालाब क्षेत्र के अंतर्गत बरगदी खुर्द में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा घेरा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों युवा किसान व नौजवान बुजुर्ग मौके पर मौजूद रहे इस अवसर पर राज किशोर यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं के खून के आंसू बहाने में मजबूर है आज युवा पस्ताथनक डिग्रियां लेने के बाद भी बेरोजगार मारे मारे फेरे है भ्रष्टाचार चरम पर है तहसील अस्पताल ब्लॉक पुलिस हर जगह लूटपाट मची है महंगाई आसमान छू रही है और डीजल पेट्रोल गैस के दामों में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है सरकार की आवश्यकता बन चुकी है आज के दिनों में छुट्टा जानवर से किसान परेशान हैं और आए दिन जानवरों से मौतें होती रहती हैं और हरी भरी फसलें बर्बाद करते है राजेश कुमार यादव अमर सिंह यादव अर्जुन यादव सनी यादव उमाशंकर राजेंद्र रामभजन रावि कुमार सुनील राधेलाल राज कुमार मो रसीद पंकज कुमार कांशीराम प्रत्युष गुप्ता |
पीआरवी में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, मौके से नहीं मिला कोई सूइसाइड नोट - लखनऊ Posted: 12 Jan 2021 08:54 AM PST लखनऊ:- पीआरवी में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, मौके से नहीं मिला कोई सूइसाइड नोट । जानकारी होते ही मोहनलालगंज थाने की पुलिस के साथ साथ डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार, एसीपी मोहनलालगंज प्रवीण मलिक भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने देखा तो महिला सिपाही ने डुपट्टे से पंखे में फन्दा डालकर फांसी लगाई थी। कमरे की तलाशी ली गई लेकिन कोई सूइसाइड नोट बरामद नही हुआ। पुलिस ने उर्मिला के परिजनो को जानकारी देने के बाद महिला सिपाही के करीबियों से पूछताछ भी किया है। प्रत्युष गुप्ता |
Lucknow फंदे से लटका मिला महिला सिपाही का शव पीआरवी 112 में थी तैनात Posted: 12 Jan 2021 08:38 AM PST लखनऊ मोहनलालगंज कोतवाली की पीआरवी (पुलिस रिपोर्टिंग व्हीकल) में तैनात महिला सिपाही उर्मिला वर्मा (24) ने रविवार रात फांसी लगा ली। वह कस्बे के मऊ इलाके में एक हॉस्टल में रहती थीं। हॉस्टल के कमरे में ही पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदे पर शव लटका मिला। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी उर्मिला के आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया कि उर्मिला मूल रूप से अयोध्या जिले की रहने वाली थीं। रात 10 बजे से उनकी ड्यूटी थी। वह ड्यूटी पर भी नहीं पहुंची थीं। इस बीच उनका कोई परिचित हॉस्टल पहुंचा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने पर काफी देर तक खटखटाता रहा। कोई उत्तर न मिलने पर उसने पड़ोस में रह रहीं एक महिला दारोगा को बताया। महिला दारोगा ने कमरे के दूसरे दरवाजे से अंदर देखा तो कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे उर्मिला का शव लटका देख सन्न रह गईं। उन्होंने घटना की जानकारी थाने पर दी। इसके बाद एसीपी प्रवीण मलिक, डीसीपी साउथ रवि कुमार मौके पहुंचे। फंदे से शव को उतारा गया। उर्मिला के परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से कोई सोसाइडनोट नहीं मिला है। उर्मिला के आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। मौके से उनका मोबाइल भी नहीं मिला है। मोबाइल की खोजबीन की जा रही है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। उर्मिला के परिवारीजन के आने पर ही कुछ जानकारी हो सकेगी। देर रात तक झाड़ियों में हुई मोबाइल की खोजबीन घटना के बाद से उर्मिला का मोबाइल पुलिस को मौके से नहीं बरामद हुआ। पुलिस का दावा है कि उर्मिला के मोबाइल से उसकी मौत के रहस्य से पर्दा उठेगा। इस कारण देर रात तक पुलिस उर्मिला के कमरे समेत घर के आस पास और कुछ दूर स्थित झाड़ियों तक में पुलिस की टीम मोबाइल की खोजबीन करती रही। पर देर रात तक मोबाइल नहीं मिल सका। देर शाम साथी सिपाहियों के साथ खेलती रही बैडमिंटन पुलिस ने बताया कि उर्मिला के अलावा हॉस्टल में थाने की अन्य दारोगा और महिला पुलिस कर्मी रहती हैं। सबके कमरे अलग-अलग हैं। देर शाम उर्मिला उनके साथ बैडमिंटन भी खेल रही थी। काफी देर तक बैडमिंटन खेलती रही। उसके बाद वह अपने कमरे में चली गई थी फिर नहीं निकली। प्रत्युष गुप्ता |
VARANSHI अंबेडकर एवं कांशीराम के सपनों का भारत मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव- लक्ष्मण आचार्य Posted: 12 Jan 2021 07:18 AM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी अंबेडकर एवं कांशीराम के सपनों का भारत मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव- लक्ष्मण आचार्य ( भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद के उपनेता लक्ष्मण आचार्य की पत्रकार वार्ता संपन्न) वाराणसी 12 जनवरी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) में 59048 करोड़ों का बजट देकर युवाओं और सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास की परिकल्पना को साकार करने का कार्य किया है। परम पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्र आज "राष्ट्रीय युवा दिवस" के रूप में मना रहा है, इसी परिप्रेक्ष्य में मोदी जी ने देश और प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए एक विशेष तोहफा प्रदान किया है। उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद के उपनेता लक्ष्मण आचार्य ने आज गुलाबबाग सिगरा स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। श्री आचार्य ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 59040 करोड़ रुपए के कुल निवेश को अनुमोदन प्रदान किया है। जिसमें से कि 60% हिस्सेदारी केंद्र तथा 40% राज्य सरकारों द्वारा खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज अगले 5 वर्षों में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए पीएमएस- एससी (अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति) की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम बड़े और रूपांतरात्मक परिवर्तनों के साथ अनुमोदित की है ताकि वे अपने उच्चतर शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें। श्री आचार्य ने बताया कि 1.36 करोड़ ऐसे सबसे गरीब छात्र थे जो दसवीं के बाद शिक्षा ग्रहण ही नहीं कर पा रहे थे। गरीब से गरीब परिवारों को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को अपनी इच्छा अनुसार उच्चतर शिक्षा पाठ्यक्रमों में नामित करने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। एस सी जनसंख्या के शैक्षिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में एस सी छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति स्कीम भारत सरकार का सर्वाधिक एकल हस्तक्षेप है। केंद्र सरकार इन प्रयासों को और अधिक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय सहायता जो वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 के दौरान लगभग 1100 करोड़ रुपए प्रति वर्ष थी, उसे वर्ष 2020-21 से 2025-26 के दौरान 5 गुना से अधिक बढ़ाकर लगभग 6000 करोड़ रुपए प्रति वर्ष किया जाएगा। राज्य सरकारें बड़ी संख्या में एस सी छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इस कार्यनीति को कार्यान्वित करने में महत्वपूर्ण भागीदार होंगी। उन्होंने जानकारी देते हुए आगे कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत छात्रों को वित्तीय सहायता का आहरण डीबीटी मोड के माध्यम से और अधिमान्यता आधार सबल भुगतान प्रणाली को प्रयोग में लाकर किया जाएगा। वर्ष 2021-22 से प्रारंभ करते हुए इस स्कीम में केंद्र का अंश 60% निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्रों के बैंक खातों में डीबीटी मोड के माध्यम से सीधे जारी किया जाएगा। श्री आचार्य ने कहा कि मंत्रिमंडल ने इस स्कीम के उपयुक्त कार्यान्वयन पर अधिक जोर दिया है, ताकि समय पर भुगतान किया जा सके। व्यापक जवाबदेही, निरंतर निगरानी और पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। निगरानी तंत्र को और भी सुदृढ़ किया जाएगा तथा सोशल ऑडिट तीसरे पक्ष द्वारा वार्षिक मूल्यांकन कराकर और प्रत्येक संस्थान की अर्धवार्षिक स्वतः लेखा परीक्षित रिपोर्टों के माध्यम से किया जाएगा। श्री आचार्य ने कहा कि यह स्कीम सुदृढ़ सुरक्षा उपायों के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संचालित की जाएगी जिससे पारदर्शिता, जवाबदेही कार्य क्षमता तथा बिना विलंब के समयबद्ध सहायता सुनिश्चित होगी। राज्य पात्रता, जातिगत स्थिति, आधार पहचान तथा बैंक खाता के ब्यूरो की ऑनलाइन पोर्टल पर अभेद्य जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष की अवधि में उच्चतर शिक्षण का मानक जे ई आर 60लाख विद्यार्थियों को प्राप्त हो रहा था, जो अब 1.36 करोड़ छात्र छात्राओं को लाभ पहुंचेगा। श्री आचार्य जी ने कहा कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी तथा मान्यवर कांशीराम जी की सपनों को पूरा करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला महामंत्री संजय सोनकर, महानगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अनिल सागर, जिला मीडिया प्रभारी श्री निकेतन मिश्रा, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ भी उपस्थित थे। |
BASTI अपने ही परिसर में बन रहे सामुदायिक शौचालय पर बीडीओ की नजर टेढ़ी Posted: 12 Jan 2021 07:20 AM PST मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली अपने ही परिसर में बन रहे सामुदायिक शौचालय पर बीडीओ की नजर टेढ़ी ● मानक के विपरीत काम होता देख रुकवाया निर्माण कार्य बस्ती रुधौली। यू तो सरकारी विभागों द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्य वैसे ही मानक की अनदेखी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या हो जब उसी विभाग के पैसे से उसी के परिसर में मानक के विपरीत कार्य हो रहा हो? कुछ ऐसा ही दृश्य था रुधौली विकासखंड परिसर में बन रहे सामुदायिक शौचालय का जहा निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी होता देख महिला बीडीओ ने ठेकेदार को तुरंत निर्माण रोकने को कहा तथा गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया। बताते चलें कि रुधौली विकास खंड कार्यालय परिसर में आम लोगों के उपयोग हेतु चार कक्ष का सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा है। इसकी कुल लागत लगभग आठ लाख की आंकी गई है। निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। सोमवार को परिसर का भ्रमण करते हुए खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी मौके पर जा पहुंची, जहां शौचालय की नींव के मसालों की गुणवत्ता तथा निर्माण में प्रयोग होने वाले ईटों की गुणवत्ता को लेकर आपत्ति जताई एवं तुरंत ही निर्माण कार्य रोकने को कहा, साथ ही गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित करते हुए लापरवाही बरतने पर संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली। |
BASTI बिना दाग के तीन पदों की जिम्मेदारी निभाने वाले ग्राम विकास अधिकारी को मिली भावभीनी विदाई Posted: 12 Jan 2021 07:05 AM PST मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली बिना दाग के तीन पदों की जिम्मेदारी निभाने वाले ग्राम विकास अधिकारी को मिली भावभीनी विदाई ● साथी की विदाई गमगीन हुआ विकासखंड परिवार बस्ती रुधौली। ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि किसी सरकारी कार्यालय पर किसी कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की विदाई में वहां उपस्थित सभी कर्मियों की आंखें नम हो, लेकिन सोमवार को यह नजारा रुधौली विकास खंड कार्यालय पर था। जहां सेवानिवृत्त एडीओ आईएसबी सियाराम चौधरी के विदाई समारोह में खंड विकास अधिकारी से लेकर वहां मौजूद सभी कर्मियों की आंखें थोड़ी देर के लिए नम हुई। इसके पूर्व एडीओ कृषि प्रेम नारायण मिश्रा के अगुवाई में कार्यक्रम की शुरुआत सेवानिवृत्त एडिओ सियाराम चौधरी को माल्यार्पण करके किया गया। इसके बाद खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी एवं विकासखंड के कर्मचारियों की ओर से कई उपहार उन्हें दिए गए।रिटायर हुए एडीओ को रुधौली विकासखंड पर तैनाती वर्ष 2007 में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर मिली थे, इसके बाद वर्ष 2017 में उनकी पदोन्नति एडीओ के पद पर हुई, जिसके बाद 22 फरवरी 2019 से तीन सितंबर 2020 तक उन्हें प्रभारी बीडीओ के चार्ज पर भी रखा गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सेवानिवृत्ति प्रक्रिया है जिसे हर कार्यरत कर्मचारियों को एक न एक दिन गुजारना है लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं कि आपको विकासखंड के जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाता है, इतने वर्षों की सेवा के अनुभव के आधार पर जब भी आवश्यकता होगी, मार्गदर्शन लिया जाता रहेगा। इस दौरान एडीओ पंचायत दयाराम, एडीओ समाज कल्याण प्रीति यादव, एमआई देव नाथ शुक्ला, संतोष यादव, विजय यादव आदि मौजूद रहे। |
KANPUR दरिंदे युवक ने किशोरी का चाकू से गला रेतकर की निर्मम हत्या Posted: 12 Jan 2021 06:24 AM PST ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा दरिंदे युवक ने किशोरी का चाकू से गला रेतकर की निर्मम हत्या कानपुर। गाव के समीप शौच को खेत पर गई अठारह वर्षीय किशोरी की एक बहसी दरिंदे युवक ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस अधीक्षक व कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र का है।बता दे कि डेरापुर थाना क्षेत्र के बल्हैरामऊ गाव निवासी अयोध्या प्रसाद ने बताया कि उसकी अठारह बर्शीय पुत्री एकता सुबह करीब 7.30बजे शौच के लिए खेतों पर गई थी।तभी गाव का ही शीलू पुत्र दिनेश कटियार उसे बुरी नियत से सरसो के खेत में ले गया।विरोध करने पर वाहसी दरिंदे ने चाकू से बेरहमी पूर्वक उसका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया।दिन दहाड़े हुई वीभत्स घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना मृतका का साथ गई गाव की एक बच्ची द्वारा गाव वालों को दी गई।सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व कई थानों का पुलिस फोर्स।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। |
जल्द ही कंपनी के अधिकारी बनारस में करेंगे विजिट Posted: 12 Jan 2021 06:17 AM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी जल्द ही कंपनी के अधिकारी बनारस में करेंगे विजिट वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अब व्यापार के क्षेत्र में भी कदम आगे बढ़ा दी है। जल्द ही वाराणसी में बनने वाला कपड़ा कच्चा माल के रूप में यहां से निर्यात किया जाएगा। बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनिकोल ने वाराणसी में बनने वाले कपड़े को कच्चा माल के रूप में लिये जाने की पहल की है। कंपनी के अधिकारी शीघ्र ही वाराणसी में विजिट कर इसकी गुणवत्ता एवं डिजाइन को परख कर उसे प्राप्त किए जाने हेतु हरी झंडी देंगे। निश्चित रूप से वाराणसी के लिए यह एक सुखद संयोग होगा कि वाराणसी का लंगड़ा एवं दशहरी आम, हरी सब्जियां, गाजीपुर की हरी मटर एवं हरी मिर्च, चंदौली का सांबा एवं काला चावल यहां से निर्यात होकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब वाराणसी फैब्रिक कपड़ा भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अपनी ओर आकृष्ट करने लगा है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल मंगलवार को अपने मंडलीय सभागार से विदेश मंत्रालय के सहयोग से बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक के दौरान वाराणसी में बनने वाले कपड़ों की क्वालिटी एवं उसके गुणवत्ता, उसकी रेट एवं उसकी डिजाइन आदि की प्रस्तुति की। कंपनी द्वारा वाराणसी से लिए जाने वाले कपड़े के कच्चे मालों से पैंट-शर्ट, पायजामा-कुर्ता, शेरवानी, टाई आदि आकर्षक परिधानों का निर्माण किया जाएगा। कंपनी द्वारा गुजरात में फैक्ट्री लगाई जाएगी और वाराणसी से कपड़ा के रूप में कच्चा माल क्रय किया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान संयुक्त निदेशक नेशनल फैशन डिजाइन संस्थान शंकर झा, उपनिदेशक बुनकर सेवा केंद्र संदीप सुधरीकर, संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह, डॉक्टर रजनीकांत के साथ ही फेब्रिक्स निर्माता अदनान एवं अमरीश कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। |
रेलवे की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में यांत्रिक एवं सिगनल विभाग के बीच मैच खेला गया Posted: 12 Jan 2021 06:12 AM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी रेलवे की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में यांत्रिक एवं सिगनल विभाग के बीच मैच खेला गया वाराणसी,12 जनवरी;2021: मनोरंजन संस्थान एवं मंडल क्रीड़ा संघ के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम पर चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आज के मंगलवार को यांत्रिक एवं सिगनल विभाग के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यांत्रिक विभाग की टीम 112 रन बनाकर आउट हो गई, जिसमें विनीत ने 26, सुजीत ने 13 एवं दीपक ने 11 रनों का योगदान किया । सिगनल विभाग की ओर से पंकज ने तीन और अंकित एवं सुभाष ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। जवाब में खेलने उतरी सिगनल विभाग की टीम ने 19.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर 1 विकेट से यह मैच जीत लिया । अनुराग ने 44 ,अंकित ने 14 एवं धर्मेंद्र ने 13 रनों का योगदान किया । यांत्रिक विभाग की ओर से विनीत एवं मुकेश ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए । यांत्रिक विभाग के विनीत को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । इस अवसर पर भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी एवं खेल प्रेमी मिनी स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे । ज्ञातव्य हो कि वाराणसी मंडल पर आयोजित इस अंतर्विभागीय टी 20 मैचों में वाराणसी मंडल के कार्मिक, वाणिज्य, परिचालन,भंडार, लेखा, यांत्रिक, विद्युत, सिगनल,रेलवे सुरक्षा बल एवं इंजीनियरिंग विभागों की टीमों के मध्य खेला जा रहा है । ट्रुर्नामेंट के फाइनल मैच के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीमों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ट्रॉफी दी जाएगी। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |