प्राइमरी का मास्टर ● इन - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 10, 2021

प्राइमरी का मास्टर ● इन

प्राइमरी का मास्टर ● इन


भारत के प्रख्यात शिक्षा संस्थान दूसरे देशों में भी कर सकेंगे अपने कैंपस की स्थापना, UGC ने जारी किए निर्देश

Posted: 09 Jan 2021 06:47 PM PST

भारत के प्रख्यात शिक्षा संस्थान दूसरे देशों में भी कर सकेंगे अपने कैंपस की स्थापना, UGC ने जारी किए निर्देश


प्रख्यात संस्थानों का दर्जा प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय और कॉलेज अब दूसरे देशों में भी अपने कैंपसों की स्थापना कर सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संबंध में नए निर्देश जारी किये हैं।  शिक्षा मंत्रालय ने साल 2018 में प्रख्यात संस्थान (आईओए) योजना शुरू की थी, जिसके तहत 10 सार्वजनिक और 10 निजी संस्थानों समेत कुल 20 संस्थानों का चयन कर उन्हें पूरी अकादमिक और प्रशासनिक स्वायत्ता प्रदान की जाती है।
   
  

नए दिशा-निर्देश नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत जारी किये गए हैं, जिनके अनुसार विदेशी विश्वविद्यालय भारत में और भारत के शीर्ष संस्थान दूसरे देशों में अपने कैंपस स्थापित कर सकेंगे।
     

नियमों के अनुसार प्रख्यात संस्थानों को पांच साल में अधिकतम तीन ऑफ-कैंपस केन्द्र खोलने की अनुमति होगी। वे एक अकादमिक वर्ष में एक से अधिक कैंपस नहीं खोल सकेंगे बहरहाल, उन्हें इसके लिये शिक्षा मंत्रालय , गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी।
 
    
नए दिशानिर्देशों के अनुसार, ''प्रख्यात संस्थानों को प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पांच साल में अधिकतम तीन ऑफ-कैंपस केन्द्र खोलने की अनुमति होगी। वे एक अकादमिक वर्ष में एक से अधिक कैंपस नहीं खोल सकेंगे।''

    
इनमें कहा गया है, ''ऑफ कैंपस केन्द्र स्थापित करने के इच्छुक संस्थान को शिक्षा मंत्रालय में आवेदन देते हुए अपनी 10 वर्षीय 'रणनीतिक लक्ष्य योजना'' और पांच वर्षीय 'कार्यान्वयन योजना' के बारे में बताना होगा। इसमें अकादमिक, संकाय की भर्ती, छात्रों का दाखिला, अनुसंधान अवसंरचना विकास तथा वित्तीय तथा प्रशासनिक योजनाएं शामिल हैं।''

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पोषाहार बनाने को सभी ब्लॉकों में लगेंगे प्लांट, स्वयं सहायता समूह मार्च से शुरू करेंगे पोषाहार तैयार।

Posted: 09 Jan 2021 05:36 PM PST

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पोषाहार बनाने को सभी ब्लॉकों में लगेंगे प्लांट, स्वयं सहायता समूह मार्च से शुरू करेंगे पोषाहार तैयार।


प्रयागराज : आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पोषाहार तैयार कराने को सभी ब्लॉक में प्लांट लगाए जाएंगे। स्वयं सहायता समूह मार्च से पोषाहार तैयार करना शुरू कर देंगे। लखनऊ से प्रशिक्षण लेकर आई टीम ब्लॉक वार चयनित महिलाओं को ट्रेनिंग दे रही है। प्लांट लगने के बाद समूह की 400 महिलाओं को रोजगार मिलेगा।


लखनऊ में कैबिनेट की बैठक में तय किया गया था कि आंगनबाड़ी केंद्रों का पोषाहार अब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूह की महिलाएं पोषाहार तैयार करेंगी। विभाग ने पहले चरण में उन्नाव व फतेहपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्लांट लगाया है। जिला मिशन प्रबंधक अमित शुक्ला के मुताबिक, प्लांट लगाने के लिए भवन में ऑफिस, तीन फेस का कनेक्शन, पानी की व्यवस्था के लिए सबमर्सिबल और चे¨गग रूम अनिवार्य रूप से रहेगा। संकुलस्तरीय संघ (सीएलएफ) का नोडल चयनित हो गया है।


समूह की महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण : ब्लॉक मिशन अधिकारी बीएमएम और दो महिलाएं (एओपी की पदाधिकारी) लखनऊ से दो दिवसीय प्रशिक्षण लेकर आई हैं।

यूपीटीईटी - 2019 का प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु यह अभिलेख होंगे आवश्यक, देखें क्लिक करके

Posted: 09 Jan 2021 05:30 PM PST

मथुरा :  यूपीटीईटी - 2019 का प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु यह अभिलेख होंगे आवश्यक, देखें क्लिक करके। 


69000 भर्ती : तीसरी काउंसलिंग तक दिव्यांग करें इंतजार, DGSE ने दी धरना समाप्त करने की चेतावनी

Posted: 09 Jan 2021 05:24 PM PST

69000 भर्ती : तीसरी काउंसलिंग तक दिव्यांग करें इंतजार, DGSE ने दी धरना समाप्त करने की चेतावनी।


प्रयागराज। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की विसंगति को लेकर धरना, भूख हड़ताल कर रहे दिव्यांगों से महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने तीसरी काउंसलिंग तक इंतजार करने को कहा है। दिव्यांग अभ्यर्थी 22 दिन से धरना एवं बीते तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद पर भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांगों के पांच सदस्यीय दल से बातचीत के बाद विजय किरन आनंद ने कहा कि अनशन खत्म करें, जब तीसरी काउंसलिंग होगी तो आपकी मांगों पर विचार किया जाएगा।


महानिदेशक ने कहा कि परिषद कार्यालय से धरना, अनशन खत्म करें। उन्होंने चेतावनी दी की यदि धरना खत्म नहीं हुआ तो प्रशासन उन्हें उठा देगा। 


महानिदेशक के रवैये पर भूख हड़ताल पर बैठे उपेंद्र मिश्र, धनराज यादव, प्रदीप शुक्ला एवं शिवम अग्रहरि ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी अनशन जारी रखेंगे। उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि महानिदेशक से हम लोगों ने मांग की कि हमारी मांग गलत है, आप यह लिखकर दे दें, हम धरना खत्म कर देंगे। उनकी मांग पर महानिदेशक तैयार नहीं हुए।


प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय के सामने धरना के दे रहे प्रदेशभर के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने शनिवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद से कहा कि 69,000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति मिलने तक वे नहीं हटेंगे, भूख हड़ताल जारी रहेगी। महानिदेशक ने दिव्यांगों से आंदोलन खत्म करने का अनुरोध किया और भर्ती में नियमों के पालन का हवाला दिया ।

69000 भर्ती में त्रुटि सुधार को लेकर 33 दिन से धरने पर बैठे दो अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी

Posted: 09 Jan 2021 04:46 PM PST

69000 भर्ती में त्रुटि सुधार को लेकर 33 दिन से धरने पर बैठे दो अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी।


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती के दो अभ्यर्थियों क्षमा शुक्ला व कौशांबी कौ अमृता मिश्रा की शनिवार को धरना के दौरान तबीयत खराब हो गई। क्षमा को निजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।


अभ्यर्थियों ने बताया कि आवेदन के दौरान हुई त्रुटियों में सुधार करने का अवसर देने और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर 33 दिन से लगातार बेसिक शिक्षा निदेशालय के मैदान पर धरना दे रहे हैं। मगर उनकी कोई सुन नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जाता है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

Post Bottom Ad

Pages