तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 10, 2021

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


KUSHINAGAR 02 ट्रक वाहन से तस्करी कर ले जा रहे 20 राशि गोवंश बरामद, अवैध शस्त्र के साथ 04 पशु तस्कर गिरफ्तार

Posted: 09 Jan 2021 08:18 AM PST

इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर

   02 ट्रक वाहन से तस्करी कर ले जा रहे 20 राशि गोवंश बरामद, अवैध शस्त्र के साथ 04 पशु तस्कर गिरफ्तार

 कुशीनगर।     जनपद में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 जयप्रकाश पाठक, उ0नि0 राजीव कुमार सिंह, हे0का0 रामइकबाल राव, का0 आकाश मौर्या, का0 अखिलेश गुप्ता, का0 सुनील यादव, का0 विजेन्द्र यादव, का0 देवेन्द्र सिंह, का0 अमित यादव, का0 चन्दन भारती,  द्वारा कसया तिराहा के पास से मुखबिर की सूचना पर दो ट्रको 1.ट्रक नम्बर UP 58 T 9182 व ट्रक न0 BR 06 G 6381 से गोरखपुर के तरफ से बिहार व पश्चिम बंगाल वध हेतू ले जाये जा रहे 20 राशि गोवंशीय पशु बरामद हुए तथा मौके से 04 अभियुक्तों  1. साबिर अली पुत्र खलील निवासी ग्राम अहिरौली दुबौली तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपलगंज बिहार, 2. राम सिंह पुत्र जगदीश सिंह साकिन पचेठी कस्बा बखिरा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर, 3.नवाज सरीफ पुत्र सही मोहम्मद साकिन पचेठी कस्बा बखिरा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर, 4.सैफूद्दीन अली पुत्र ताजुद्दीन साकिन दुबौला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त साबिर के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 09/20 धारा 307 भादवि व 3/5A/B/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता नि0अधि0 व मु0अ0सं0 10/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट विरुद्ध अभियुक्त साबिर उपरोक्त पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

KUSHINAGAR 02 लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 07 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार

Posted: 09 Jan 2021 08:15 AM PST

इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर

02 लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 07 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार


कुशीनगर।   जनपद में अवैध शराब बिक्री /निष्कर्षण / परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीआईजी /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा पनियहवा रेलवे स्टेशन के पास से वाहन सं0 UP 32 JL 3177 व  UP  57 AU 7475  से तस्करी कर ले जायी जा रही 02 बोरे में कुल 07 पेटी जिसमें एक पेटी रायल स्टेग कुल 12 बोतल, 3 पेटी 8 PM कुल 144 बोतल व 3 पेटी बीयर कुल 72 केन बरामद किया गया तथा मौके से 02 अभियुक्तों  1. विजय अग्रवाल उर्फ मिट्ठू पुत्र किशनलाल अग्रवाल साकिन वार्ड न0 05 थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 2.सुरेश कुमार पुत्र विन्देश्वरी साकिन रामपुर गोनहा टोला अहिरौली थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के अधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/21  धारा 60/72 आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर तथा उपरोक्त वाहनों को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

BASTI रुधौली में क्षेत्राधिकारी कार्यालय के लिए जगह परिवर्तित

Posted: 09 Jan 2021 08:11 AM PST

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

रुधौली में क्षेत्राधिकारी कार्यालय के लिए जगह परिवर्तित
नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में नए जगह पर बनी सहमति 

बस्ती रुधौली। शनिवार को नगर पंचायत रुधौली कार्यालय पर बुलाई गई बोर्ड बैठक में रुधौली तहसील मुख्यालय पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निर्माण के लिए जमीन देने की गंभीर विषय पर चर्चा की गई। सभी सभासदों की सहमति के आधार पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड में स्थित बाबा भीटेश्वरनाथ शिव मंदिर के बगल सरकारी भूमि पर 1000 वर्ग मीटर के भूभाग पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय निर्माण के लिए सहमति दी गई। इसके पूर्व यह कार्यालय पुलिस थाना परिसर से सटे भूभाग पर बनाया जाना था, लेकिन जमीन के पर्याप्त उपलब्धता न होने के मारण यहां कार्यालय निर्माण  पर सहमति नहीं बन पाई। बैठक में विकास के अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। 
      चेयरमैन धीरसेन निषाद व अधिशासी अधिकारी अवनीश सिंह के साथ सभासद सुशीला देवी, लालमन कनौजिया, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद आजम, अनिल कुमार मौर्य, राधा चौधरी, गोपाल सिंह, विकास पांडेय, विवेक सिंह, इसहाक अली, रानी सिंह, कलावती देवी, शशांक कुमार, जामवंती देवी, चंद्रशेखर निषाद, मनोनीत सभासद आनंद बहादुर सिंह, रामउग्रह जयसवाल एवं लिपिक प्रेम प्रकाश पटेल मौजूद रहे।

BASTI अयोध्या में मंदिर नहीं, हिंदुओं के हृदय की आस्था का केंद्र बन रहा है

Posted: 09 Jan 2021 08:08 AM PST

मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली

अयोध्या में मंदिर नहीं, हिंदुओं के हृदय की आस्था का केंद्र बन रहा है

बस्ती रुधौली।  सभी धामों में श्रेष्ठ अयोध्या धाम में सिर्फ भगवान श्री राम का भव्य मंदिर ही नहीं बल्कि सैकड़ों, हजारों, लाखों, अरबों श्रद्धालु के आस्था का केंद्र बनने जा रहा है। हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए कि उस भव्य हिंदुत्व प्रतीक के निर्माण में हमें सहयोग करने का अवसर मिल रहा है ईश्वर व हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मंदिर निर्माण में अपनी इच्छा अनुसार सहयोग करना चाहिए, जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को यह कहने में गर्व महसूस हो कि हमारे पूर्वजों ने राम मंदिर निर्माण में सहयोग किया था।
      यह बातें क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल के प्रतिनिधि एवं विधानसभा संयोजक विजय कुमार पांडेय राजू शनिवार को रुधौली डाक बंगले पर कहीं। वे राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह टोली के सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में रविवार को राम मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील के लिए एक जन जागरूकता रैली निकालने पर सहमति बनाई गई। यह रैली नगर पंचायत व विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों को मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए जागरूक करेगी।

BALRAMPUR विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध,जाँच किए जाने की उठायी माँग

Posted: 09 Jan 2021 08:04 AM PST

बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट


विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध,जाँच किए जाने की उठायी माँग



रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत इटई अब्दुल्ला में कराए गए विकास कार्यों को लेकर गाँव के दर्जनों ग्रमीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है।ग्रामीण छट्टीराम,राधेश्याम, रामदयाल,लखनयादव,पुसई लाल,गुड़िया देवी,छब्बू आदि लोगो ने बताया है कि हमारे ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों में जम कर ग्राम प्रधान द्वारा धांधली का खेल खेला गया है।ग्राम सभा में ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगो को लाभ न देकर पात्र व्यक्तियों को ग्राम प्रधान द्वारा लाभ पहुँचाया गया है।आवास के नाम पर जिन का पक्का मकान बना हुआ है उन को आवास दिया गया है।जिस को लेकर हम लोग जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से इस तरफ ध्यान दिए जाने की व ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों की जाँच कर भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई किए जाने की माँग करते हैं।उग्र ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में इस वक्त जो सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।उसमें भी ग्राम प्रधान द्वारा जमकर धांधली की जा रही हैं।और ठेकेदार के माध्यम से पीली ईट व जोड़ाई में प्रयुक्त होने वाले घटिया मसाले से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।हम लोगों ने कई बार घटिया तरीके से निर्माण कराए जा रहे सामुदायिक शौचालय को लेकर विकास खण्ड के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत भी की है।मगर जिम्मेदार इस तरफ ध्यान देना तनिक भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।इसका खामियाजा आने वाले वक्त में हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा में बन रहे उक्त सामुदायिक शौचालय को गाँव के बाहर बनाया जा रहा है।जहाँ पर वह शौचालय आने वाले दिनों में हम ग्रामीणों के लिए निष्प्रयोजन ही साबित होगा।जिस ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।हम ग्रामीण जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से ग्राम सभा में कराए गए सम्पूर्ण विकास कार्यों की जाँच कर सही ढंग से  सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराए जाने की माँग करते हैं।

GORAKHPUR जमशेद जिद्दी की शिकायत पर प्रशासन ने लिया संज्ञान , औचक निरीक्षण में मिली खामियों पर डी पी आर ओ हुए नाराज

Posted: 09 Jan 2021 07:06 AM PST


कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

जमशेद जिद्दी की शिकायत पर प्रशासन ने लिया संज्ञान , औचक निरीक्षण में मिली खामियों पर डी पी आर ओ हुए नाराज

गोरखपुर। गांव में निर्मित कराए जा रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण की शिकायत पर विकासखंड ब्रह्मपुर की ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण का जिला पंचायत राज अधिकारी शेखर ठाकुर ने दक्षिणांचल के गांव ग्राम पंचायत दुबौली एवं हरपुर तथा जंगल रसूलपुर नंबर 1 एवं जंगलपुर नंबर 2 में निर्माण कार्य की यथास्थिति देखा गया ग्राम पंचायत दुबौली में निर्मित शौचालय के गड्ढे ढक्कन सही तरीके से वेंटिलेशन के लिए खि़डकी लगाने तथा दीवाल के चारों तरफ मिट्टी भराई कर समतलीकरण किए जाने हेतु ग्राम प्रधान एवं सचिव जहरुल हक खान ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा जलापूर्ति की व्यवस्था किए जाने हेतु विद्युतीकरण कराते हुए निर्माण में अवशेष अन्य कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा द्वारा संचालित जांच की आंच के मुख्य संरक्षक जमशेद जिद्दी द्वारा शौचालय की छत एक महीने में ही गिरने और घटिया सामग्री उपयोग करने के संबंध में अवगत कराया गया था साथ ही शिकायत के बाद भी ब्लाक अधिकारियों द्वारा जांच न करने के साथ ही नियमावली के विपरित काम में देरी के संबंध में भी बताया गया था। निरीक्षण कर रहे डीपीआरओ द्वारा निर्माण कार्य की जांच टेक्निकल टीम के द्वारा कराने की बात कही गई है ।
इसके अलावा ग्राम पंचायत हरपुर में निर्मित सामुदायिक शौचालय में निर्माण चल रहा था मौके पर राजमिस्त्री कार्य करते हैं नहीं पाए गए ग्राम प्रधान को 1 सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, ग्राम पंचायत जंगल रसूलपुर नंबर 1 सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया मौके पर ग्राम पंचायत सचिव विपिन कुमार गुप्ता मौजूद रहे जिसमें प्लंबर का कार्य मौके पर होते हुए पाया गया, सामुदायिक शौचालय में बीच में पूरी छत ना होने के कारण खुले स्थान पर छज्जा लगाए जाने एवं उसे समुचित वेंटीलेशन किए जाने एवं पूरी फर्श पर टाइल्स लगाए जाने हेतु खिड़की तथा महिला स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधित्व करने वाली महिला को सामुदायिक शौचालय की जिम्मेदारी दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षण के बाद जंगल रसूलपुर नंबर 1 की बाजार के दोनों पटरियों पर साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया अत्यधिक मात्रा में बिखरे हुए प्लास्टिक एवं कूड़े करकट पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई मौके पर उपलब्ध सफाई कर्मचारियों से तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई एवं बिखरे हुए प्लास्टिक तथा को एकत्रित कर गड्ढा खोदकर उसमें निस्तारित किया गया। पंचायत सचिव विपिन कुमार गुप्ता को निर्देशित किया गया कि अगली विजिट के दौरान यदि साफ सफाई में कमियां पाए जाते हैं तो पंचायत सचिव का वेतन रोकने हेतु आदेशित कर दिया जाएगा।

पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विकासखंड मुख्यालय परिसर में आज 140 सफाई कर्मियों को लगाकर पूरे परिसर की सफाई एवं जंगल झाड़ियों की कटाई कर बेहतर तरीके से साफ सफाई की जाने का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी राजकुमार एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान  बच्चा सिंह जिला समन्वयक योगेंद्र सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्रह्मपुर पंचायत सचिव विपिन कुमार गुप्ता, जहरुल हक खान खंड प्रेरक शिव कुमार सिंह एवं ग्रामवासी मौजूद थे।।


Post Bottom Ad

Pages