सुल्तानपुर टाइम्स |
- ब्लैक फ़िल्म लगे वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
- अपना दल(एस) के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को एसपी ने रुकवाया
- पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 376 नये मामले आये
- सांसदों को अब संसद भवन परिसर की कैंटीन में सब्सिडी वाला खाना नहीं मिलेगा
- सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें संबंधितअधिकारी - जिलाधिकारी
- वन स्टाप सेन्टर- सखी बनकर तैयार,पीड़ित महिलाओं के मदद के लिए होगी बड़ी सौगात
- फुटपाथ पर सो रहे 20 लोगों को कुचला डंपर ने, 15 की मौत
- उद्योग व्यापार मंच सब्जी मंडी शनि मंदिर के क्षेत्र अध्यक्ष बने आशीष गुप्ता व क्षेत्र सचिव बने मुकेश बरनवाल
- वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से आज मुंबई में पूछताछ करेगी पुलिस
- आज जारी हो सकती है गांव की आरक्षण लिस्ट
| ब्लैक फ़िल्म लगे वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा Posted: 19 Jan 2021 06:36 AM PST सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बस अड्डा तिराहा पर भारी पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की । इस दौरान गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म लगे वाहनों को रोककर फिल्म उतरवाई गयी । एसपी द्वारा जनता के लोगो को यातायात नियमों प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि चार पहिया वाहन चलाते समय साइड मिरर को ठीक करना, सीट बेल्ट लगाना, दो पहिया वाहन चलाये समय हेलमेट पहनना, तथा शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाने साथ साथ उनसे यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि के संबन्ध में बताया । साथ ही साथ क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात, प्र0नि0 को0नगर, प्र0नि0 महिला थाना, यातायात प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, रोडवेज चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ रोडवेज बस अड्डा व डीएम तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग कर गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म लगे वाहनों को रोककर फिल्म उतरवाई व चालकों को चेतावनी दी , यदि दोबारा काली फिल्म शीशे पर चढ़ाई गई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान के तहत कुल 23 वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म उतरवाई ।
|
| अपना दल(एस) के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को एसपी ने रुकवाया Posted: 19 Jan 2021 04:34 AM PST सुलतानपुर।अपना दल(एस) के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज के काफिले को पुलिस अधीक्षक ने रुकवाया। गाड़ी के शीशे पर लगी काली फिल्म उतरवाया ।साथ चल रहे जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा ने कहा कि डॉ जमुना प्रसाद सरोज जो कि प्रदेश अध्यक्ष अपना दल एस वापस जा रहे थे। कि तभी व्यक्तिगत खुन्नस को लेकर पुलिस अधीक्षक ने उनके वाहन को रुकवा लिया ।भरे समाज के सामने बेज्जती करके काली पट्टी निकलवा दी। उधर एस.पी पीआरओ का कहना है कि पुलिस अधीक्षक निकल रहे थे। तभी सामने काली पट्टी लगी वाहन हूटर बजाते हुए आ रहा था ।नियम विपरीत देख एसपी ने वाहन से काली पट्टी उतरवाई है। बताते चलें कि आज पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अपना दल (एस) डॉ जमुना प्रसाद शहर में बैठक कर रहे कर रहे थे। वापस जाते समय जीआईसी स्कूल गेट के पास उनके वाहन को रोका गया ।काली फिल्म लगी पट्टी को एसपी साहब के साथ चल रहे एस्कॉर्ट के सिपाहियों ने उतार दी ।मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि नियम विपरीत चलने पर हर किसी पर कार्रवाई की जाएगी। |
| पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 376 नये मामले आये Posted: 19 Jan 2021 04:26 AM PST लखनऊ।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं क्रम के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन का कार्य संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के बाद फ्रंट लाइन कर्मियों तथा उसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं 50 वर्ष से कम आयु वाले जो किसी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त है उनको वैक्सीन लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि 'मेरा कोविड केन्द्र' ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा जांच का परिणाम डीजी0 एम0एच0यू0पी0 वेबसाइट पर स्मार्ट फोन के माध्यम से जाना जा सकता है।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,21,486 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,64,46,710 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 376 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 8,172 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,796 लोग होम आइसोलेशन में है। 757 लोग निजी चिकित्सालयों में तथा इसके अतिरिक्त एल-1, एल-2, एल-3 अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 789 तथा अब तक कुल 5,80,482 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,83,441 क्षेत्रों में 5,07,798 टीम दिवस के माध्यम से 3,13,10,967 घरों के 15,21,55,382 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5299 तथा अब तक कुल 4,15,209 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श लेने वाला उत्तर प्रदेश देश में प्रथम राज्य बन गया है। श्री प्रसाद ने सभी लोगों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन की दोनों डोज लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती, तब तक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाये। |
| सांसदों को अब संसद भवन परिसर की कैंटीन में सब्सिडी वाला खाना नहीं मिलेगा Posted: 19 Jan 2021 03:59 AM PST नई दिल्ली।सांसदों को अब संसद भवन परिसर की कैंटीन में सब्सिडी वाला खाना नहीं मिलेगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसकी जानकारी दी है. ओम बिरला ने कहा, ''सांसदों, अन्य को संसद में कैंटीन के भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी रोक दी गई है.उन्होंने बताया कि संसद की कैंटीन को अब इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन चलाएगा. इससे पहले उत्तरी रेलवे के पास ये जिम्मेदारी थी. कैंटीन में एक थाली की कीमत 35 रुपये थी|ओम बिरला ने कहा, ''29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी, लोकसभा की कार्यवाही शाम चार से रात आठ बजे तक होगी.''लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा,29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी, लोकसभा की कार्यवाही शाम चार से रात आठ बजे तक होगी.उन्होंने कहा कि संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा. सांसदों के आवास के निकट भी उनके आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षण किए जाने के प्रबंध किए गए हैं। |
| Posted: 19 Jan 2021 03:26 AM PST सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जनवरी माह के तृतीय मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुरूप टोकेन सिस्टम का प्रयोग कर एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ समयबद्ध ढंग व गुणवत्तापूर्ण करते हुए तत्सम्बन्धी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा भूमि विवाद, चकबन्दी, पुलिस आदि के प्रकरण पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर निरीक्षण कर विवाद का निपटारा कराना सुनिश्चित करें । इसी प्रकार अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करना सुनिश्चत करें। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में डीएम के समक्ष कुल 165 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें सर्वाधिक राजस्व 106, पुलिस 18, विकास 19, शिक्षा 1, विद्युत 1, अन्य विभागों के 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मौके पर 9 प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रों/शिकायतों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषण करने का निर्देश डीएम द्वारा उप जिलाधिकारी सदर तहसील को दिया गया। इसी प्रकार अन्य चारों तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जन शिकायतों/समस्याओं को उपस्थित सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा सुनकर उसका निस्तारण किये जाने का निर्देश सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों को दिये गये।सदर तहसील में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक डॉ०अरविंद कुमार चतुर्वेदी,मुख्य विकास अधिकारी अतुल वस्तु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी० के० त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर राम जी लाल, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील अन्तर्गत सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं फरियादीगण उपस्थित रहे। |
| वन स्टाप सेन्टर- सखी बनकर तैयार,पीड़ित महिलाओं के मदद के लिए होगी बड़ी सौगात Posted: 19 Jan 2021 03:23 AM PST सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा 9 अक्तूबर 2019 को शिलान्यास कर जिले वासियों को वन स्टाप सेन्टर की सौगात दी गयी थी।15 महीने में 48 लाख रूपए की लागत से शहर से निजामपट्टी में तैयार हो रहा वन स्टाप सेन्टर - सखी का मेनका संजय गांधी द्वारा अगले दौरे के दौरान उद्घाटन किया जायेगा।सांसद मेनका संजय गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट वन स्टाप सेन्टर- सखी किसी भी कारण से पीड़ित महिलाओं के लिए सौगात के रूप में होगा सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार, सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी , ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता राजकिशोर , समाज सेवी राजेश पांडेय एवं लेखपाल चन्द्रदेव सिंह आदि के साथ मौके का निरीक्षण कर जायजा लिया। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने जिला प्रोवेशन अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता को सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा उद्घाटन किये जाने के पूर्व तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि वन स्टाप सेन्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित होता है।इसका उद्देश्य घर के भीतर एवं घर के बाहर किसी भी रूप में पीड़ित व संकटग्रस्त महिला को आपातकालीन सुविधा तत्काल उपलब्ध करवाना है। वन स्टॉप सेंटर में जरूरतमंद महिलाओं को कानूनी सहायता, मानसिक सहायता के लिए काउंसिलिग, चिकित्सा सहायता, घरेलू हिसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता, 5 दिन का अस्थाई आश्रय इत्यादि सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जाती है।वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को घर जैसा माहौल दिया जाता हैं, ताकि वह अपनी समस्याओं को अच्छे से बता सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। पीड़ित व संकट ग्रस्त महिलाएं व बालिकाएं प्रत्यक्ष रूप से प्रस्तुत होकर या महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 या जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, सखी सेंटर में जानकारी दे सकते है।सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाती है। |
| फुटपाथ पर सो रहे 20 लोगों को कुचला डंपर ने, 15 की मौत Posted: 19 Jan 2021 12:23 AM PST नईदिल्ली। गुजरात में बड़ा हादसा हुआ है। सूरत से 60 किमी दूर कोसांबा इलाके में डंपर ने 20 लोगों को कुचल दिया। इनमें से 15 की मौत हो गई। हादसा बीती रात किम-मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास हुआ। फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर डंपर चढ़ गया। 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। सूरत के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान 3 और घायलों ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले थे।हादसे में मारे गए 15 लोगों में 10 की पहचान हो गई है। इनके नाम सफेसा फ्यूसय, शोभना, राकेश, दिलीप ठाकरा, नरेश बालू, विकेश महिदा, मुकेश महिदा, लीला मुकेश, मनीषा और चढ़ा बाल थे। हादसे में 2 साल की बच्ची और एक साल के बच्चे की भी मौत हो गई। वहीं 6 महीने की बच्ची की जान बच गई। वह मां-पिता के साथ सो रही थी। हादसे के बाद लाशों के ढेर के बीच बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के मां-पिता की मौत हो गई।मृतकों में शामिल राकेश रूपचंद हादसे वाली जगह से थोड़ी दूरी पर एक दुकान में काम करते थे। वे हर दिन दुकान के पास एक केबिन में सोते थे, लेकिन सोमवार को केबिन में सोने के बजाय मजदूरों के साथ फुटपाथ पर ही सो गए और डंपर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। डंपर की टक्कर से 4-5 दुकानों के शेड भी टूट गए।पुलिस ने बताया कि डंपर गन्ना लदे ट्रैक्टर के टकरा गया। इसके बाद डंपर के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और डंपर फुटपाथ पर चढ़ गया। पुलिस ने डंपर के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। |
| Posted: 18 Jan 2021 11:27 PM PST सुलतानपुर । काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच ने संगठन को मजबूत करने के चलाये जा रहे अपने अभियान के तहत सब्जी मंडी में राकेश मेडीकल स्टोर्स की दुकान पर इलाके के प्रतिष्ठित व्यापारियों की एक क्षेत्रीय बैठक बुला कर सभी को संगठन में शामिल करने की घोषणा किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन और जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता व नगर अध्यक्ष रवि सोनी ने सब्जी मंडी शनि मंदिर चौराहा पर क्षेत्रीय टीम बनाते हुए सर्वसम्मति से व्यापारी आशीष गुप्ता फर्म विजय चाय केन्द्र को क्षेत्र अध्यक्ष और मुकेश बरनवाल फर्म राकेश मेडीकल स्टोर्स को क्षेत्र सचिव मनोनीत किया । इस अवसर पर आनन्द साहू फर्म नारायण ट्रेडर्स को क्षेत्र कोषाध्यक्ष और कुलदीप बरनवाल नन्द क्लाथ हाउस को क्षेत्र संगठन मंत्री भी बनाया गया।व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन ने कहा कि काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के कुशल नेतृत्व में सुलतानपुर का सबसे शक्तिशाली संगठन बन चुका है जिसमें शहर के प्रतिष्ठित और बड़े बड़े व्यवसायी लगातार शामिल हो रहे हैं। हमारे संगठन में केवल उन्हीं मूल व्यापारियों को ही शामिल किया जा रहा है जो बिना राजनीति के ईमानदारी से व्यापारियों के हित में आवाज़ उठा सकें। उन लोगों को अब मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा जो व्यापारी समाज को धन उगलने की मशीन समझ कर अपना स्वार्थ हल करते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका बहिष्कार किया जायेगा।जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को चाहे जैसी समस्या हो संगठन उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। हमारे संगठन से जुड़े पदाधिकारी, निर्भीक पत्रकार बंधु , विद्वान अधिवक्तागण, वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट हर समय व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने हेतु तैयार हैं। जनपद में व्यापार में वृद्धि होगी तो अपने आप टैक्स में वृद्धि होगी और अधिक टैक्स जेनरेट होने से हमारा देश उन्नति करेगा। काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच जिले में व्यापार में वृद्धि कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के प्रयास में निरंतर लगा हुआ है।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री, जिला जनसम्पर्क सचिव राजेन्द्र जायसवाल, नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर संगठन मंत्री अम्बरीष मिश्रा, नगर महामंत्री छवि गुप्ता आदि ने सभी नवमनोनीत क्षेत्र पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन और स्वागत किया । |
| वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से आज मुंबई में पूछताछ करेगी पुलिस Posted: 18 Jan 2021 10:32 PM PST लखनऊ।तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के बाद हजरतगंज पुलिस मुंबई के लिए रवाना हो गई है। पुलिस टीम वेब सीरीज के लेखक, निर्माता, निर्देशक और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन की तलाश में दबिश पर भेजी गई है। हजरतगंज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अनिल सिंह पुलिस बल के साथ मुंबई गए हैं।पुलिस के मुताबिक पुलिस आरोपितों के संभावित स्थानों पर दबिश देने के लिए रवाना की गई है। मामले की विवेचना की जा रही है। आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। वेब सीरीज बनाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के पीछे अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ रही है। पुलिस उन लोगों के नाम उजागर करेगी।पुलिस वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन के अपर्णा पुरोहित के ठिकानों पर जाएगी। आरोपितों से उनके अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी की जाएगी। माना जा रहा है कि जिन लोगों ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के दृश्य में काम किया है, उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। |
| आज जारी हो सकती है गांव की आरक्षण लिस्ट Posted: 18 Jan 2021 10:32 PM PST
|
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |













