दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- एनएच-57 पर ट्रक पलटा बचे चालक और खलासी
- नौ दिसंबर को हुई एमएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अब तक नहीं किया गया जारी
- सुरसर नदी से अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर जब्त, दो चालक हुए गिरफ्तार
- भीमपुर पुलिस ने बियर से लदे 3 कंटेनर को रोका, दस्तावेज देख उत्पाद विभाग ने छोड़ा
- कंबल व कूड़ेदान नहीं मिलने पर नप कार्यालय में जड़ा ताला, सुबह 11 बजे से शाम तक काम बाधित
- जदयू-भाजपा के गठबंधन टूटने को ले लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा विपक्ष
- 24 घंटे के बाद हवा के साथ बढ़ेगी ठंड, बुधवार को अचानक बढ़ गई थी गर्मी
- अभियान ठप होते अतिक्रमणकारियों ने फिर जमाया कब्जा, हर जगह पहले की तरह सज गई हैं दुकानें
- बालू की जगह मिट्टी डालकर पार्किंग स्थल पर लगाया जा रहा पेवर ब्लॉक
- टीकाकरण पंजीकरण के नाम पर हो रही ठगी
- ईटहरी के वार्ड 3 व 4 के क्रियान्वयन समिति सचिव और इंजीनियर पर केस करने का आदेश
- टीकाकरण काे अघाेरिया बाजार, मुशहरी पीएचसी व सदर अस्पताल में कल रिहर्सल
- राम टोला में घटिया नाला निर्माण को लेकर पदाधिकारी के सामने हंगामा
- समदा बाजार में छप्पर हटा रेडिमेड दुकान में की चोरी
- निजी फाइनांस कंपनी कर्मी से 52.8 हजार व बाइक की लूट
- किसान विरोधी बिल के खिलाफ सौंपा मांग पत्र
- पूर्णिया-सहरसा एनएच-107 पर सुचारू आवागमन होगी प्राथमिकता : आयुक्त
- चौकीदार व दफादार संघ के अध्यक्ष बने जगदीश ततमा
- जांच अभियान में चोरी की बाइक समेत 2 गिरफ्तार
- बीकोठी में चोरों ने नगदी सहित 3 लाख रुपए का सामान उड़ाया
- ग्यारह साल से सुलग रहा मौजमपट्टी गांव आपसी वर्चस्व में गरजती रहती हैं बंदूकें
- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से चोरी की 5 बाइक के साथ 4 धराए
- दमगाड़ा हाईस्कूल में आज जीविका दीदियों से सिल्क की जानकारी लेंगे सीएम
- अचानक राजधानी वाटिका पहुॅच गये मुख्यमंत्री, पार्क की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बच्चों के साथ सेल्फी भी खींचवाई
- मुख्यमंत्री ने एन0एम0सी0एच0 में तैयार किये गये कोरोना वैक्सीन स्टोरेज यूनिट का किया निरीक्षण
| एनएच-57 पर ट्रक पलटा बचे चालक और खलासी Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव में एनएच-57 पर बुधवार की सुबह रुई लदे ट्रक के आगे का चक्का खराब होने से एनएच के नीचे करीब 20 फीट गड्ढे में पलट गई। ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। ट्रक पलटने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पहुंचकर चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि मामूली चोटें भी आईं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ट्रक चालक यूपी मुरादाबाद के 35 वर्षीय मो. रेहान, सह चालक मो. सदाब व मो. राजी ने बताया कि ट्रक नंबर यूपी 21 बीएन 2424 पर सिलीगुड़ी से रुई लादकर हरियाणा जा रहे थे। सुबह में एनएच-57 पर अचानक ट्रक के आगे का चक्का खराब होने के कारण नीचे पलट गया। कुहासे के कारण प्रतिदिन एनएच पर ट्रक पलटने की घटना हो रही है। लोगों ने एनएचएआई के अधिकारियों से इस दिशा में पहल करने की मांग की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/truck-overturns-and-driver-on-nh-57-128096813.html |
| नौ दिसंबर को हुई एमएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अब तक नहीं किया गया जारी Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST बीएन मंडल विश्वविद्यालय में करीब एक माह पूर्व आयोजित एमएड इंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हो पाया है। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा था कि प्रवेश परीक्षा के तुरंत बाद कॉपियों की जांच कराकर एमएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा। विवि प्रशासन के इस लचर कार्यशैली से अभ्यर्थियों में काफी निराशा है। विदित हो कि राजभवन के निर्देश पर इस बार एमएड सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए संबंधित विश्वविद्यालय को ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था। राजभवन के निर्देश पर विवि ने आवेदन से लेकर परीक्षा परिणाम तक का शिड्यूल जारी किया था। लेकिन निर्धारित शिड्यूल के अनुसार रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हो पाया है। बीएनएमयू अंतर्गत दो जगहों पर एमएड की पढ़ाई होती है। सीटीई सहरसा में 50 व डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन बीएनएमयू में 50 सीटें निर्धारित हैं। इसके लिए चार सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 9 दिसंबर 2020 को विवि के नॉर्थ कैंपस में इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 372 परीक्षार्थी शामिल हुए। पहले बीएड के प्राप्तांक के आधार पर होता था नामांकन इससे पहले एमएड में नामांकन बीएड के अंक के आधार लिया जाता था, लेकिन इस बार राजभवन ने नामांकन की प्रक्रिया में बदलाव करते इंट्रेंस टेस्ट आयोजित करने का निर्देश दिया था। बीएनएमयू में 16 अक्टूबर से 3 दिसंबर तक ऑफलाइन आवेदन जमा लिया गया। एंट्रेंस टेस्ट 9 दिसंबर को बीएनएमयू के नॉर्थ कैम्पस स्थित परीक्षा भवन में हुई। इसके बाद से अब तक छात्र-छात्राएं रिजल्ट के इंतजार में हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/results-of-med-entrance-exam-held-on-december-9-have-not-been-released-yet-128096808.html |
| सुरसर नदी से अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर जब्त, दो चालक हुए गिरफ्तार Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST कोरियापट्टी सुरसर नदी में बुधवार की दोपहर डीएम महेंद्र कुमार के निदेश पर जिला खनन पदाधिकारी अमिताभ कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी शेख जेड हसन ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध रूप से बालू खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया। दो ट्रैक्टर चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया। एक ट्रैक्टर चालक भाग निकला। कोरियापट्टी पुल के पास सुरसर नदी से ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था। जिला खनन पदाधिकारी व एसडीएम ने बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। चालक बच्चू यादव व जगदीश कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/three-tractors-seized-illegally-mining-from-sursar-river-two-drivers-arrested-128096804.html |
| भीमपुर पुलिस ने बियर से लदे 3 कंटेनर को रोका, दस्तावेज देख उत्पाद विभाग ने छोड़ा Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST एनएच-57 पर भीमपुर थाना क्षेत्र की गश्ती के क्रम में बुधवार की सुबह भीमपुर पुलिस ने बियर से लदे तीन कंटेनर को पकड़ा। तीनों कंटेनर राजस्थान की किसी फैक्ट्री से बियर लेकर अरुणाचल प्रदेश जा रहा था। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम ने सभी दस्तावेज सही पाने पर तीनों कंटेनर को छोड़ दिया। भीमपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह गश्ती के दौरान एनएच-57 पर शक के आधार पर तीन कंटेनर को रोका गया और जांच की गई। लिहाजा, पूछताछ में कंटेनर चालक ने कंटेनर में बियर लोड होने की बात कही। तीनों कंटेनर को जब्त कर थाने लाया गया और मामले की सूचना उत्पाद विभाग समेत एसपी को दी गई। उन्होंने बताया कि कंटेनर चालक ने बताया कि वो लोग राजस्थान की एक बियर फैक्ट्री से माल लोडकर अरुणाचल प्रदेश जा रहे थे। उत्पाद विभाग के अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह भीमपुर पुलिस ने सूचना दी गई कि बियर से लदे तीन कंटेनर रोके गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/bhimpur-police-stopped-3-containers-loaded-with-beer-excise-department-left-documents-128096800.html |
| कंबल व कूड़ेदान नहीं मिलने पर नप कार्यालय में जड़ा ताला, सुबह 11 बजे से शाम तक काम बाधित Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST नगर परिषद की ओर से लोगों को कंबल और सभी परिवार को अब तक कूड़ेदान वितरण नहीं करने साथ ही नगर परिषद के हर कार्य में सुस्त रवैये को लेकर आक्रोशित लोगों ने वार्ड पार्षद अनोज कुमार आर्य के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय में सुबह 11 बजे से लेकर शाम तक तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान वार्ड-14 के पार्षद संदीप कुमार, वार्ड-19 के पार्षद उमेश कामत, वार्ड-10 के पार्षद गगन ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यालय में तालाबंदी को लेकर नगर परिषद कार्यालय का काम पूरे दिन बाधित रहा। पार्षद अनोज आर्य ने बताया कि हर साल ठंड के समय राज्य भर में नगर परिषद की ओर से क्षेत्र में कंबल का वितरण किया जाता है, लेकिन सुपौल नगर परिषद की ओर से पिछले तीन साल से कंबल का वितरण नहीं किया गया है। लोगों के बीच बांटने के लिए 3 वर्ष पहले सरकार की ओर से दिए गए कूड़ेदान का वितरण नहीं हो पाया है। नप की छत पर कूड़ेदान धूल फांक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर आधार कार्ड के अाधार पर कूड़ेदान देने का प्रावधान है, लेकिन सुपौल में कूड़ेदान देने के लिए हाउस हाेल्डिंग टैक्स का रसीद मांगा जा रहा है। पार्षद गगन ठाकुर ने बताया कि कचरे का डब्बा 2011 की जनगणना के अनुसार बांटा जा रहा है, जबकि 2011 के बाद सैकड़ों लोग शहर में आकर बसे हैं। उनके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आमलोग इस प्रकार की समस्या को लेकर रोज शिकायत करते हैं। नगर परिषद के पदाधिकारियों को लोगों की इन समस्याओं से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पार्षदों के नेतृत्व में आम लोगों ने पदाधिकारियों के प्रति जताई नाराजगी प्रदर्शन के दौरान रहे सक्रिय प्रदर्शन के दौरान शिव नारायण चौधरी, राजेश मंडल, मो. जाहिर, उपेंद्र मुखिया, विनोद कुमार, संतोष सुशांत आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि शहर में बढ़ रहे कूड़े के ढेर व लोगों को नहीं कूड़ादान नहीं मिलने के कारण लोगों में पनप रहे आक्रोश को लेकर भास्कर 3 और 4 जनवरी के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। नगर परिषद के इस रवैये को लेकर लाेगों ने भारी आक्रोश व्यक्त किया था। हर घर को कूड़ादान देने के लिए बनाया जा रहा दबाव, ऐसे किया तो विभाग हमसे मांगेगा जवाब नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स देने वाले 13 हजार हैं। फिलहाल 10 हजार कूड़ेदान मंगाए गए हैं। होल्डिंग टैक्स या डोर-टू-डोर कचरा उठाने का शुल्क अदा करने वालों को कूड़ादान देना है, लेकिन वार्ड-6 के पार्षद द्वारा नगर के हर नागरिकों को कूड़ेदान देने का दबाव दिया जा रहा है। ऐसे में 30 हजार कूड़ेदान बांटना पड़ेगा। ऐसा करने पर विभाग द्वारा सवाल-जवाब किया जाएगा। वार्ड-6 के पार्षद द्वारा बगैर पूर्व सूचना बुधवार को नप कार्यालय में तालाबंदी की गई। इस कारण दिन भर कार्यालय संबंधित कामकाज प्रभावित रहा। -ईओ, नप सुपौल Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/supaul/news/locking-in-nap-office-due-to-blanket-and-dustbin-not-available-work-interrupted-from-11-am-to-evening-128096797.html |
| जदयू-भाजपा के गठबंधन टूटने को ले लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा विपक्ष Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST बिहार में एनडीए की सरकार पूरे पांच साल चलेगी। किसी भी परिस्थिति में सरकार टूटने वाली नहीं है। यह बात सुपौल के जदयू सांसद दिलेश्वर कामैत ने मंगलवार की शाम जदयू विधायक के आवास पर कही। उन्होंने कहा कि अरुणाचल मामले के बाद विरोधी पार्टी लगातार जदयू और बीजेपी पर निशाना साध रही है। लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है। भाजपा और जदयू के गठबंधन की नींव काफी सशक्त और मजबूत है। विरोधी इस भ्रम को न पालें कि एनडीए की सरकार में दरार नहीं आने वाली है। सांसद ने कहा कि कोरोना काल में भी बिहार के विकास की गति नहीं थमी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार तो बनी, लेकिन एलजेपी के कारण जदयू को नुकसान सहना पड़ा। इस घटना क्रम से पार्टी को बड़ी सीख भी मिली। हार के कारणों को लेकर पार्टी लगातार समीक्षा कर रही है। प्रत्याशियों की जीत के लिए कार्यकर्ताओं का जताया आभार सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पार्टी को और अधिक सशक्त व मजबूत बनाने के उद्देश्य से अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व सांसद आरपी सिंह को सौंप दिया। जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी को मिली कामयाबी को लेकर कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि सिंघेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी की हार हुई है। सांसद ने कहा कि 10 जनवरी को पटना में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों की बैठक होगी। इसमें संगठन को मजबूत बनाने व आगे की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। सांसद ने विधायक वीणा भारती के बेटे के निधन को लेकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया। मौके पर विधायक वीणा भारती, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह मुन्ना, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमाल खान, मनीष अग्रवाल, चंद्र नारायण यादव, एनामुल हसन आदि मौजूद रहे। 'जीरो टॉलरेंस की सरकार में हर घंटे हो रही हत्या' कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा एक निजी कार्यक्रम के तहत मंगलवार की शाम करजाइन बाजार पहुंचे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष जमील अनवर उर्फ टुन्ना के नेतृत्व में उनका कोशी निरीक्षण भवन में गर्मजोशी के साथ स्वागत स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। लूट, हत्या, डकैती आम हो गया है। बिहार सरकार कहती है कि हम राज्य में जीरो टॉलरेंस पर सरकार चला रही है। फिर भी हर घंटे एक हत्या और बलात्कार की घटना सुनने को मिलती है। नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा बने हुए हैं, सरकार तो कोई और चला रहा है। ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो. विमल यादव, प्रकाश चौधरी, महेश पांडे, बीरेंद्र दास, शंकर गुरु मेता, शत्रुघ्न चौधरी, राजीव चौधरी, राधा देवी, मुकेश यादव, लड्डू, मो. कुद्दुस, मो. फैज, मोइन, समसुद्दीन, प्रो. सूर्यनारायण मेहता, जगदीश प्रसाद गुप्ता मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/triveniganj/news/opposition-misleading-people-to-break-jdu-bjp-alliance-128096792.html |
| 24 घंटे के बाद हवा के साथ बढ़ेगी ठंड, बुधवार को अचानक बढ़ गई थी गर्मी Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST दाे डिग्री और वृद्धि के साथ रात के तापमान के सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक 15 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाने से बुधवार काे लाेगाें काे रात में भी गुलाबी ठंड का अहसास हुआ। अत्यधिक ठंड के बाद एकाएक बढ़ी गर्मी के कारण लाेगाें काे अभी गर्म कपड़े छाेड़ने की आवश्यकता नहीं है। अगले 24 घंटे के बाद शुक्रवार से पछुआ हवा के चलने तथा आसमान के साफ हाेते ही मौसम के यू-टर्न लेने का अनुमान है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से रात के साथ ही दिन के तापमान में तेजी से कमी आने के साथ ही शीतलहर के साथ ही शीत दिवस भी हाेने की संभावना जतायी है। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार काे दिन का तापमान 1.4 डिग्री की वृद्धि के साथ सामान्य के बराबर 26 डिग्री ताे दाे डिग्री वृद्धि के साथ रात का तापमान 15 डिग्री पर पहुंच गया। दिन-रात के तापमान में केवल 11 डिग्री का अंतर बच जाने तथा न्यूनतम तापमान के सामान्य से डेढ़ गुणा हाे जाने से लाेगाें काे ठंड का कम अहसास हाे रहा है। मौसम विभाग ने गर्म गैसीय सक्रियता व आसमान में बादलों के बने रहने तथा पुरवा हवा के चलने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हाेने की जानकारी दी है। अगले 24 घंटे के बाद आसमान के साफ हाेने तथा पछुआ हवा के चलने से जिला समेत पूरे क्षेत्र में सर्द हवा काे प्रवेश करने की संभावना है। अगले 24 घंटे के बाद आसमान के साफ हाेते ही दिन के साथ ही रात के तापमान में चार से पांच डिग्री तक की कमी आने की संभावना जताई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/cold-will-increase-with-wind-after-24-hours-heat-suddenly-increased-on-wednesday-128096784.html |
| अभियान ठप होते अतिक्रमणकारियों ने फिर जमाया कब्जा, हर जगह पहले की तरह सज गई हैं दुकानें Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST शहर में अतिक्रमणकारियों के सामने प्रशासन बेबस है। हर बार की तरह इस बार भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद सड़काें पर फिर से अतिक्रमण हाे गया। करीब एक माह तक चले अभियान के रुकते ही अतिक्रमणकारी अपनी पहले वाली जगह पर काबिज हाे गए। मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे हो या जीरोमाइल चौराहा। चांदनी चौक हाईवे पर अवैध कब्जा हो या अखाड़ाघाट पुल के निकट झुग्गी झोपड़ी का मामला। बुधवार को दैनिक भास्कर टीम ने जब रियलिटी चेक किया, ताे सब कुछ अभियान के पहले जैसा दिखा। अखाड़ाघाट पुल : पुलिस चौकी के सामने फिर पहले जैसा हाल अखाड़ाघाट पुल पर बार-बार जाम की जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने काफी सख्ती के साथ अभियान चलाया। सिकंदरपुर मोड़ से अखाड़ाघाट पुल तक अतिक्रमण हटाया गया। दो दर्जन से ज्यादा झुग्गी झोपड़ियों को अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम ने तोड़ दिया। कई जगह जुर्माना की वसूली हुई। पुल के पास खुले में चिकन, मटन बेचने वालों की गुमटियां तोड़ दी गई थीं। मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे फिर से सज गईं दुकानें वर्तमान स्थिति: यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहा है। हर बार हटाए जाने के अगले दिन ही दुकानें सज जाती हैं। हद तो यह कि टाउन डीएसपी व टाउन थाना की ठीक नाक के नीचे अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है। रेडीमेड कपड़े, चाट-मसाल डोसा के ठेले, टेबल पर मोबाइल कवर से लेकर सिम तक बेचे जा रहे। फ्लाईओवर के नीचे 90 प्रतिशत तक तक अतिक्रमणकारियों ने फिर से कब्जा जमा लिया है। जीरोमाइल-मेडिकल गेट पर ऑटो चालकों की मनमानी जारी वर्तमान स्थिति: जीरोमाइल चौराहे पर फिर से ऑटो चालकों ने कब्जा जमा रखा है। जीरोमाइल से एसकेएमसीएच जाना हो या दरभंगा रोड। बिना ट्रैफिक में फंसे अब भी आपकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती। जीरो माइल चौराहा फिर से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। एसकेएमसीएच गेट के सामने फल दुकान से लेकर ठेला पर पहले की तरह सत्तू बिक रहा है। हम इतनी बार अतिक्रमण हटाएंगे कि वे अतिक्रमण करना भूल जाएंगे। सरकारी दर पर किराया वसूलने के लिए एनएचएआई को प्रस्ताव देना था ,जो अब तक नहीं मिला है। जिलाधिकारी का आदेश प्राप्त हुआ है।अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। -डॉ कुंदन कुमार, एसडीओ पूर्वी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/the-encroachers-again-took-over-as-the-campaign-came-to-a-standstill-shops-are-decorated-everywhere-as-before-128096755.html |
| बालू की जगह मिट्टी डालकर पार्किंग स्थल पर लगाया जा रहा पेवर ब्लॉक Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST नगर परिषद द्वारा स्थानीय व्यवहार न्यायालय के सामने सड़क किनारे बनाए जाने वाले पार्किंग स्थल पर पेवर ब्लॉक के नीचे बालू की जगह मिट्टी डालकर समतल किया जा रहा है। पेवर ब्लॉक भी निम्न क्वालिटी का भंडारण कर रखा गया है। विभाग की मानें तो कुछ ही दूरी में किए जाने वाले कार्य के लिए प्राक्कलित राशि 15 लाख 72 हजार है। समाहरणालय रोड किनारे न्यायालय भवन के सामने बनने वाले पार्किंग स्थल पर नगर परिषद के जेसीबी मशीन से मिट्टी का समतलीकरण किया जा रहा था। कार्य स्थल पर विभाग का कोई जेई मौजूद नहीं था। जेसीबी चालक ने पूछने पर बताया कि गुड्डु यादव ने मिट्टी मिलाने के लिए भेजा है। बीते दिनों नगर परिषद द्वारा कई योजनाओं को हरी झंडी दी गई है। जिनमें लगभग 15 लाख 72 हजार की लागत से न्यायालय भवन के सामने पेवर ब्लॉक लगाकर पार्किंग बनाई जाने की योजना भी शामिल है। नप के एक कनीय अभियंता उपेन्द्र कुमार ने बताया कि सिद्धि विनायक कंपनी को ठेका दिया गया है। उनके प्रोपराइटर अंशु कुमार को संवेदक के रूप में नियुक्त किया गया है। नगर परिषद में नियुक्त बुडको के जेई उपेंद्र कुमार ने बताया मिट्टी पर ही पेवर ब्लॉक को लगाना अनुचित है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/saharsa/news/paver-block-being-installed-on-the-parking-lot-by-replacing-soil-with-soil-128096751.html |
| टीकाकरण पंजीकरण के नाम पर हो रही ठगी Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST कोरोना पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण की तैयारी अंतिम चरण में है। लेकिन टीकाकरण के पंजीकरण के नाम पर साइबर ठगी की बात भी सामने आने लगी है। इस बाबत जिले के सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने आमजनों को सचेत रहने की अपील की है। उन्होंने कहा ऐसे फोन कॉल आने पर लोग पुलिस को सूचना दें। सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 टीकाकरण पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग से किसी भी तरह का फोन नहीं किया जा रहा है न ही ओटीपी या आधार की सूचना मांगी जा रही है।सिविल सर्जन ने कहा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त मार्ग निर्देश अनुसार प्रथम चरण के टीकाकरण में उच्च्च जोखिम वाले समूह जैसे सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। इन समूहों में हेल्थ वर्कर एवं में फ्रंट लाइन वर्कर को शालिम किया गया है। कोरोना टीकाकरण कार्य का अनुश्रवण पूर्णतः एप आधारित होगा प्रथम चरण के टीकाकरण के उपरांत 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से किसी रोग से ग्रसित हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद ही आमजनों को वैक्सीन उपलब्ध कराए जाएंगे। सिविल सर्जन ने बताया आगामी दिनो में प्रारंभ किए जाने वाला कोविड-19 का टीकाकरण कार्य का अनुश्रवण पुर्णतः एप आधारित होगा। टीकाकरण के लिए लाभार्थी का पंजीकरण, वैक्सीन की डिलीवरी से लेकर टीकाकरण तक सम्पूर्ण कार्य डिजिटल होगा । इसके लिए भारत सरकार द्वारा लांच किए गए को-विन एप नाम का डिजिटल प्लेटफार्म उपयोग किया जाएगा। प्रथम चरण के लिए तैयार किए गए हेल्थ वर्कर्स का डाटा भी इस एप से लिंक्ड होगा। को-विन एप में प्रशासनिक, लाभार्थी पंजीकरण एवं टीकाकरण के अलग-अलग माड्यूल मौजूद हैं। एप के माध्यम से ही लाभार्थियों के पंजीकरण से लेकर वेरिफिकेशन तक के पूरे कार्य को पूरा करना जरूरी होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/saharsa/news/fraud-in-the-name-of-vaccination-registration-128096748.html |
| ईटहरी के वार्ड 3 व 4 के क्रियान्वयन समिति सचिव और इंजीनियर पर केस करने का आदेश Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय में भारी अनियमितता की शिकायत बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम द्वारा जांचोपरांत विकास योजनाओं में गबन की पुष्टि होने के बाद बनमा-ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के ईटहरी पंचायत के वार्ड नं 3 एवं 4 के क्रियान्व्यन समिति के सचिव और इंजीनियर पर डीएम ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया है। जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर दोनों वार्डों के वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव, अध्यक्ष एवं कनीय अभियंता पर विकास योजनाओं में अनियमितता की पुष्टि हुई। डीएम ने एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ राशि वसूली का भी आदेश दिया है। ईटहरी पंचायत के वार्ड 3 एवं 4 में 30 लाख की योजना में 16 लाख का गबन वार्ड नं तीन के चार योजनाओं में 7 लाख 8 हजार रुपए का हुआ गबन इटहरी पंचयात के वार्ड तीन में चार योजना लागत 14 लाख 77 हजार 833 रुपए में 7 लाख 8 हजार 766 रुपए का गबन हुआ। चार योजनाओं में मुख्य सड़क से मस्जिद गली में मिट्टी सोलिंग ढ़लाई कार्य में 68 हजार रुपए का गबन किया गया। मुख्य सड़क से विवेक यादव के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य में 1 लाख 96 हजार 989 रुपए का गबन, बनारसी पासवान के घर से नाथो मियां के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य में 2 लाख 44 हजार 877 रुपए का गबन व मैदनी यादव के घर से सुरेश यादव के घर तक ढ़लाई कार्य में 1.98 लाख गबन। इसी पंचायत के वार्ड नं 4 के तीन योजनाओं में 9 लाख का गबन जांच टीम ने वार्ड नं 4 के जिन तीन योजनाओं की जांच किया उसमें शिव मंदिर से लेकर लालू यादव के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य जो 7 लाख 99 हजार 730 की जगह 3 लाख 9 हजार 930 रूपए का गबन, शिव मंदिर से लेकर उपेन्द्र पासवान के घर तक गली में सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य जो 2 लाख 84 हजार 544 रूपए में 98 हजार 591 रूपए का गबन वही शिव मंदिर से लेकर अरविंद यादव के घर तक गली में मिट्टी-सोलिंग-पीसीसी ढ़लाई कार्य जो 4 लाख 86 लाख 95 रूपए में 3 लाख 90 हजार 452 रुपए का गबन किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/simri-bakhtiyarpur/news/implementation-committee-of-ward-3-amp-4-of-ithari-order-to-file-case-against-secretary-and-engineer-128096743.html |
| टीकाकरण काे अघाेरिया बाजार, मुशहरी पीएचसी व सदर अस्पताल में कल रिहर्सल Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST काेराेना टीका देने के लिए शहर में ड्राई रन शुक्रवार काे हाेगा। इसके तहत सदर अस्पताल समेत अघाेरिया बाजार व मुशहरी पीएचसी में टीका देने की सारी प्रक्रियाओं का रिहर्सल किया जाएगा। ड्राई रन तीनों जगहाें पर 25-25 लाेगाें का हाेगा जाे दिन में 11 बजे से 2 बजे तक चलेगा। यह माॅक ड्रिल राज्य मुख्यालय के निर्देशन में होगा। ड्राई रन के दाैरान टीकाकरण की सभी व्यवस्था रहेंगी, सिर्फ कोरोना वैक्सीन नहीं होगी। टीकाकरण के लिए चिह्नित लोगों पर पूर्वाभ्यास किया जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि पूरी सूचनाएं डेटा कोविन पर अपलोड करने में परेशानी तो नहीं हाे रही। पहले चरण में टीकाकरण को लेकर जिन लोगों की सूची बनी है, उनका नाम-पता व माेबाइल नंबर वेबसाइट पर गुरुवार काे अपलोड किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एके पांडेय व डीपीएम बीपी वर्मा ने पूरी तैयारी का बुधवार काे डीएम प्रणव कुमार काे प्रजेंटेशन दिखाया। जानिए- क्या है ड्राई रन, इसके लिए सदर अस्पताल और दोनों पीएचसी में क्या-क्या रहेगी व्यवस्था
पहले चरण में 26 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का होना है टीकाकरण, उन्हीं में से 75 पर होगा यह रिहर्सल बताया गया कि तीनाें ड्राई रन केंद्राें पर प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण रूम व निगरानी कक्ष की व्यवस्था कर दी गई है। रिहर्सल में भी टीकाकरण की तरह ही प्रतीक्षा कक्ष में इंतजार करना होगा। टीकाकरण रूम में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। उसके बाद ऑब्जर्वेशन के लिए 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा जाएगा। बता दें कि जिले में पहले चरण में सरकारी व निजी क्षेत्र के करीब 26 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हाेना है। इसके लिए सूची बन चुकी है। सभी नामों का निबंधन किया जा रहा है। तीनाें जगहों पर कोरोना टीकाकरण के पूर्वाभ्यास को लेकर अलग-अलग 12 टीमों का गठन किया गया है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक समेत अघाेरिया बाजार और मुशहरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तैयारी पूरी करने में जुटे रहे। ड्राई रन के दाैरान डीएम, एसएसपी, सीएस, स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों समेत पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। अच्छे परिणाम के लिए परिवहन व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। परखा जाएगा पूरा इंतजाम, ताकि टीकाकरण में काेई परेशानी न हाे कोरोना वैक्सीन के पूर्वाभ्यास के दौरान टीका के भंडारण, उसकी ढुलाई के इंतजाम, टीकाकरण के दौरान भीड़ प्रबंधन (क्राउड मैनेजमेंट), सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) आदि के इंतजाम काे परखा जाएगा। ताकि, टीकाकरण के दिन काेई परेशानी नहीं हाे। बताया जाता है कि पूर्वाभ्यास के परिणाम के आधार पर टीकाकरण का अभियान चलाया जाना है। इधर, वैक्सीनेशन के दूसरे फेज का डाटाबेस भी अपलाेड करने का निर्देश अब दूसरे फेज के वैक्सीनेशन को डाटा तैयार करने का निर्देश दिया गया है। सभी विभागों को अपने कर्मियाें का डाटा स्वास्थ्य विभाग की बेवसाइट पर अपलोड करना है। दूसरे फेज में पुलिस कर्मी, केंद्रीय पुलिस बल व नगर निगम के कर्मियाें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। सीएस डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह ने बताया, सभी विभागाें को कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी के साथ विभाग की बेवसाइट पर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/immunization-rehearsal-at-agharia-bazar-mushahari-phc-and-sadar-hospital-tomorrow-128096736.html |
| राम टोला में घटिया नाला निर्माण को लेकर पदाधिकारी के सामने हंगामा Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST घोड़दौर के वार्ड 15 में जिला से आए जिला योजना पदाधिकारी शक्ति रंजन एवं कनीय अभियंता नवीन कुमार के पहुंचते ही वार्ड 15 के राम टोला में घटिया नाला निर्माण को लेकर राम टोला के लोगों ने पदाधिकारी के सामने वार्ड सदस्य एवं सचिव के विरुद्ध जमकर हंगामा करने लगे। साथ ही वार्ड सदस्य एवं सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। वही हंगामा कर रहे झालेन्द्र राम, छोटकन राम, माणिक राम, महेश्वर राम, अजेंद्र राम, उमेश राम, लक्ष्मी राम, सुखदेव राम, कामो राम, विष्णुदेव राम सहित कई लोगों ने कहा कि जिस जगह नाला का निर्माण कराया गया वहां पहले सड़क थी जिसको तोड़ कर नाला बनाया गया। फिर भी निर्माण के कुछ ही महीनों के बाद नाला का ऊपरी हिस्सा टूटकर गिर गया। जो हमलोगों का मुख्य रास्ता है जो आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही इस नाला में जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/saharsa/news/uproar-in-front-of-the-officer-for-constructing-a-poor-drain-in-ram-tola-128096735.html |
| समदा बाजार में छप्पर हटा रेडिमेड दुकान में की चोरी Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST समदा बाजार स्थित एक रेडिमेड वस्त्रालय में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की देर रात छप्पर के ऊपर से खपरेल हटाकर हजारों रुपए की जिंस, पैंट, शर्ट आदि रेडिमेड कपड़े व नकदी की चोरी कर ली। घटना की जानकारी बुधवार को दुकानदार को तब हुई जब वह अपनी दुकान खोलने गया। इसकी सूचना सौरबाजार थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। दुकानदार ने कहा है कि अन्य दिनों की तरह मंगलवार की देर रात को दुकान बन्द कर अपने घर चला गया था। सुबह में जब दुकान खोला तो दुकान के अन्दर में कपड़ा बिखड़ा पड़ा था। हालांकि चोरों ने छप्पर के ऊपर में खपरेल हटा कर अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/saharsa/news/theft-of-a-shed-in-a-red-colored-shop-removed-in-the-samada-bazaar-128096733.html |
| निजी फाइनांस कंपनी कर्मी से 52.8 हजार व बाइक की लूट Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद-धमसैनी मुख्य मार्ग स्थित पैक्स गोदाम के समीप बुधवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से वसूली का 52 हजार 800 रुपए सहित बाइक लूट कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने ही सदर थाना पुलिस द्वारा अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया। पुलिस गश्ती की सक्रियता को देख अपराधी बाइक को समदा के समीप छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया। वही पुलिस अपराधी की भी पहचान कर लेने का दावा किया है। पीड़ित स्थानीय कायस्थ टोला स्थित वाया फिनसर्व प्राइवेट फाइनेंस लिमिटेड के कर्मी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वे धमसैनी गांव में पांच मीटिंग से पैसे वसूल करने गए थे। चार मीटिंग से कुल 52 हजार 802 रुपए की वसूली कर पांचवे मीटिंग में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वे सुलिंदाबाद के पैक्स गोदाम के समीप पहुंचा तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर कर चाकू व पिस्टल सटा कर रुपए छीन लिए। वे लोग उनकी मोबाइल और बाइक भी छीन लिए। दहशत फैलाने के लिए गोली भी चलाई। मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत पीछा किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/saharsa/news/528-thousand-and-bike-robbed-from-private-finance-company-personnel-128096725.html |
| किसान विरोधी बिल के खिलाफ सौंपा मांग पत्र Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST बिहार किसान मजदूर संघ ने किसान विरोधी बिल वापस लेने के लिए पूर्णिया सांसद संतोष कुमार कुशवाहा को मांग पात्र सौंपा। बिहार किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध मेहता ने मांग पत्र देते हुए कहा की सरकार किसान विरोधी कानून को वापस ले और एमएसपी लिखित रूप में दे। यह कानून पूरे भारत के किसानों के लिए काला कानून है। केंद्र सरकार कृषि व किसान से जुड़े तीनों कानूनों से खेती को तबाह कर किसानों को पूंजीपतियों के चंगुल में सौंपने का कुचक्र है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने को कानून में शामिल करना अनिवार्य बताया। मौके पर बिहार किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध मेहता, राजेन्द्र यादव, कुमार साहेब उर्फ पिंटू यादव,सत्य बहुमत पार्टी, जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, बबलू शर्मा, दिनेश शर्मा सहित अन्य किसान सम्मिलित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/the-demand-letter-assigned-against-the-anti-farmer-bill-128096689.html |
| पूर्णिया-सहरसा एनएच-107 पर सुचारू आवागमन होगी प्राथमिकता : आयुक्त Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST राहुल रंजन महिवाल ने बुधवार को पूर्णिया के 29वें प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। प्रमंडलीय मुख्यालय में उन्होंने निवर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. सफीना एएन से पदभार लिया। वे कोशी कमिश्नरी के भी अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। बुधवार को प्रमंडलीय मुख्यालय पहुंचे नए प्रमंडलीय आयुक्त का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें गार्डों के द्वारा सलामी दी गई। प्रमंडल कार्यालय पहुंचने से साथ ही उन्होंने आयुक्त के सचिव राजेश चौधरी से प्रमंडलीय कार्यालय की जानकारी लेने के साथ-साथ कर्मियों से भी औपचारिक मुलाकात की। पदभार ग्रहण करने के दौरान नए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि विकास और अपराध पर नियंत्रण सरकार की पहली प्राथमिकता है। पूर्णिया में भूमि विवाद के मामले को स्थानीय स्तर पर सुलझाने के लिए अधिकारियों से साथ रणनीति तैयार की जाएगी। पूर्णिया-सहरसा एनएच-107 के निर्माण की स्थिति की भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। आयुक्त के सचिव ने बताया कि जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। कुछ जगहों पर काम शुरू भी हो चुका है। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि एनएच-107 निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए वह अपनी तरफ से पहल करते हुए इसके काम में तेजी लाने के लिए कोशिश करेंगे। उन्होंने गुलाबबाग मंडी की स्थिति की भी जानकारी ली। मौके पर डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, प्रभारी उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, सदर एसडीओ, अपर एसडीओ सदर, प्रशाखा पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/purnia-saharsa-nh-107-will-be-smooth-movement-priority-commissioner-128096679.html |
| चौकीदार व दफादार संघ के अध्यक्ष बने जगदीश ततमा Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST थाना परिसर में बुधवार को चौकीदार दफादार संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चौकीदार राजेंद्र पासवान ने की। विशेष अतिथि में संघ के जिलाध्यक्ष धीर नारायण सिंह तथा प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सह जिला मंत्री पप्पू कुमार दास मौजूद थे। इस दौरान संगठन की मजबूती को लेकर कसबा में संघ का नए सिरे से गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष पद के लिए धीरेंद्र राय तो सचिव पद के लिए मो.आशिक तथा अध्यक्ष पद के लिए जगदीश ततमा चुने गए। वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सह जिला मंत्री पप्पू कुमार दास ने कहा कि दफादार, चौकीदारों को एसीपी का लाभ यथाशीघ्र दिया जाए। 29 वर्षों बाद भी अभी तक नहीं मिल पाया है। साथ ही चौकीदारों से बैंक ड्यूटी, डाक ड्यूटी, कैदी स्कार्ट ड्यूटी, निजी निवास ड्यूटी बंद कराकर बीट में ड्यूटी देने की मांग की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/jagdish-tatma-becomes-president-of-chowkidar-and-dafadar-union-128096676.html |
| जांच अभियान में चोरी की बाइक समेत 2 गिरफ्तार Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST प्रखंड क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान रौटा पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पैठान टोली गांव निवासी खुशनवाज आलम और बघवा कोला गांव निवासी छोटू कुमार चौहान शामिल है। रौटा थाना के समीप चल रहे वाहन जांच अभियान के दौरान यह सफलता मिली है। मामले के संबंध में रौटा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रौटा थाना के नजदीक मुख्य सड़क पर पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच बिना नंबर के एक बाइक पर बैठ कर तीन व्यक्ति आ रहा था। तभी पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर तीनों भागने लगा। तभी पुलिस खदेड़ कर दो व्यक्ति को पकड़ा व एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया। जिनकी पहचान हो चुकी है, शीघ्र उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए व्यक्ति से बाइक का कागजात मांगा तो दोनों डर गए। जिसके बाद पुलिस को दोनों पर शक हुआ। पुलिस ने जब कड़ाई से दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि यह बाइक चोरी की है। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/2-arrested-with-stolen-bike-in-investigation-operation-128096669.html |
| बीकोठी में चोरों ने नगदी सहित 3 लाख रुपए का सामान उड़ाया Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST मुलकिया पंचायत के सहसौल गांव निवासी गोरे लाल यादव पिता स्व.तनु लाल यादव के घरों में मंगलवार रात्रि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने घर मे रखे गोदरेज को तोड़कर उसमे रखा कपड़ा,जेवरात तथा नगदी पर हाथ साफ किया है। चोरी में कुल मिलाकर लगभग 3 लाख रुपये मूल्य की क्षति हुई है। चोरी की सूचना मिलते ही एएसआई राशिद अंसारी के नेतृत्व में बड़हरा थाना पुलिस मामले की जांच की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/in-bikothi-thieves-burnt-goods-worth-rs-3-lakh-including-cash-128096663.html |
| ग्यारह साल से सुलग रहा मौजमपट्टी गांव आपसी वर्चस्व में गरजती रहती हैं बंदूकें Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST नारायण ठाकुर विजय,रघुवंशनगर ओपी क्षेत्र के मौजमपट्टी गांव में वर्चस्व को लेकर आपसी रंजिश में बंदूकें गरजती रही है। प्रतिशोध की आग में लोग मौत के घाट उतारे जाते रहे हैं। इसकी शुरुआत 5 नवंबर 2009 को तब हुई थी, जब बालो यादव को बुच्चन गैंग ने गोलियों से छलनी कर मौत की नींद सुला दिया था। इस मामले में बुच्चन यादव समेत तीन को सजा भी हुई थी। बाद में बुच्चन यादव समेत अन्य को हाईकोर्ट से बेल मिल गई थी। उसी समय से बालो यादव के बेटे भूषण यादव और बुच्चन यादव में आपसी रंजिश चल रही है। बुधवार को हुए डबल मर्डर केस को 12 फरवरी 2019 को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई बमबारी व उसके बाद हुए गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है।
डबल मर्डर के बाद पुलिस छावनी बना मौजमपट्टी गांव, चप्पे-चप्पे पर पुलिस डबल मर्डर के बाद मौजमपट्टी गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। इस दोहरे हत्याकांड से यहां के ग्रामीण काफी दहशत में हैं। कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। बताया जाता है कि पत्नी हत्याकांड में ऑटो चालक अरुण यादव की मंगलवार को गवाही हुई थी। विपक्षियों के द्वारा अरुण यादव को गवाही देने से मना किया गया था। बुधवार को अरूण यादव रोज की तरह अपने ऑटो से सवारी लेकर बिहारीगंज जा रहा था कि इसी दौरान मौजमपट्टी के आगे राजघाट नहर के पुलिया पार करते ही हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने उसके सीने में तीन गोलियां मारी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुच्चन यादव के बेटे पर दर्ज कराई थी प्राथमिकी जेल में ही बीमार पड़ने पर अस्पताल में इलाज के दौरान बुच्चन यादव की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इसी गांव के समीप बथनाहा में भी गोलीबारी हुई थी जिसमें पुलिस ने एक मास्केट भी बरामद किया था। वहीं, 3 जनवरी 2020 को बालो यादव के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी हुई थी। मामले में स्व.बालो यादव की पत्नी अरुणा देवी द्वारा बुच्चन यादव के बेटे साहिल सौरभ सहित 4 को नामजद तथा 15-20 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज की गई थी। दो पक्षों में आपसी रंजिश में हुई दो हत्याएं, जारी है जांच दो पक्षों में आपसी रंजिश के कारण दो लोगों की हत्या हुई है। इस मामले में कुछ लोगों का नाम सामने आया है। धमदाहा के एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों द्वारा पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस द्वारा पूरी तरह नजर रखी जा रही है। -दयाशंकर, एसपी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/moujampatti-village-which-has-been-burning-for-eleven-years-keeps-thundering-in-mutual-domination-128096646.html |
| मधुबनी टीओपी क्षेत्र से चोरी की 5 बाइक के साथ 4 धराए Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST मधुबनी टीओपी पुलिस ने चोरी की 5 बाइक के साथ 4 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। मधुबनी टीओपी प्रभारी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोरों में केनगर थाना क्षेत्र के वनभाग पश्चिम का मो. राज, परोरा का रहने वाला गौरव कुमार, कसबा थाना क्षेत्र के लखनागांव का रहने वाला मो. अफसर व मधुबनी मंझली चौक का रहने वाला सत्यम कुमार शामिल है। गिरफ्तार बाइक चोरों के पास से चोरी की 5 बाइक भी बरामद की गई है। अब सभी बाइक के चेचिस नम्बर आदि से बाइक मालिकों की पहचान की जाएगी। ज्ञात हो की शहर में इन दिनों लगातार बाइक चोरी की घटना हो रही है। एक जनवरी को मधुबनी टीओपी के सामने से सब्जी खरीदने आये टेक्सी स्टैंड निवासी अमियचंद आनंद की बाइक चोरी हो गई थी। वहीं शास्त्रीनगर मोहल्ले से भी बंटीनामक एक युवक की अपाची बाइक की चोरी कर ली गई थी। लोगों ने बताया कि शास्त्रीनगर के युवकों ने ही बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़कर मधुबनी टीओपी पुलिस के हवाले सोमवार को ही किया था। उसके बाद उसकी की निशानदेही पर अन्य बाइक चोरों की गिरफ्तारी संभव हो सकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/madhubani-4-stolen-with-5-stolen-bikes-from-top-area-128096633.html |
| दमगाड़ा हाईस्कूल में आज जीविका दीदियों से सिल्क की जानकारी लेंगे सीएम Posted: 06 Jan 2021 04:22 PM PST सीएम नीतीश कुमार आज धमदाहा प्रखंड अंतर्गत दमगाड़ा पंचायत आ रहे हैं। वे स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत जीविका के कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ जीविका दीदियों से सीधा संवाद करेंगे। सीएम नीतीश के आगमन को लेकर बुधवार को पूरा प्रशासनिक अमला दमगाड़ा ने कैंप कर रहा है। बुधवार को जीविका के सीईओ बाला मुरगन डी, प्रमंडलीय आयुक्त राहुल रंजन महिवाल, डीएम राहुल कुमार, एसपी दया शंकर, सांसद संतोष कुशवाहा, धमदाहा विधायक लेशी सिंह समेत जिले के तमाम आला अधिकारी प्रखंड क्षेत्र के दमगाड़ा पंचायत पहुंच कर तैयारी का जायजा लेने के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीडीसी मनोज कुमार, एडीएम तारिख इकबाल, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसडीओ राजेश्वरी पांडे, एएसडीएम संजीव कुमार सज्जन, अनुपम वरीय उप समाहर्ता, रमेश कुमार एसडीपीओ सहित सभी विभागों के आला अधिकारी दिन भर भ्रमण करते रहे।
सीएम नीतीश कुमार जीविका दीदियों के द्वारा अरण्यक एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के माध्यम से जीविका दीदियां मक्के के ट्रेडिंग के बारे में जानकारी लेंगे। इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें शेयर धारक के साथ-साथ ट्रेडिंग का काम भी जीविका दीदियों के द्वारा किया जाता है। वर्तमान में पूर्णिया जिले के धमदाहा, बी कोठी, भवानीपुर, बनमनखी के अतिरिक्त कटिहार के कोढा में कुल 5753 जीविका दीदियां शेयर धारक हैं। जो भी लाभुक इससे लाभान्वित हुए हैं उनसे सीएम सीधे संवाद करेंगे। दमगाड़ा के हलालपुर में वार्ड नंबर सात में भी पहुंचकर जीविका दीदियों के कार्य को देखने की संभवना है। सीएम के आगमन को ले छावनी में तब्दील हुई दमगाड़ा पंचायत, जगह-जगह बैरीकेडिंग गंगा प्रसाद उत्क्रमित हाईस्कूल में जीविका के प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन सीएम नीतीश कुमार गंगा प्रसाद उत्क्रमित हाई स्कूल प्रांगण में बने प्रदर्शनी का जायजा लेंगे। प्रदर्शनी में मक्का खरीदने के प्रक्रिया का डेमो भी देखेंगे कि किस तरह जीविका दीदियां मक्का खरीदकर बाजार तक बेचती हैं। इसके अलावा सतत जीविकोपार्जन, मलबरी आदि योजनाओं के भी प्रक्रिया को देखकर लाभुकों से संवाद करेंगे। समेकित बकरी भेड़ विकास योजना के तहत ग्रुप बनाने, बकरी खरीदने हेतु आर्थिक सहायता देने, फीडिंग प्रबंधन आदि की प्रक्रिया को भी देखेंगे और बातचीत करेंगे। राम अवतार चौक के पास उतरेगा हैलीकॉप्टर, कार से जाएंगे हलालपुर मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर दमगाड़ा पंचायत के राम अवतार चौक के पास निजी किसान के खेत में उतरेगा।जहां से वह सड़क मार्ग से हलालपुर गांव में जीविका के कार्य को देखने के लिए पहुंचेंगे। उसके बाद वहां से गंगा प्रसाद उत्क्रमित हाई स्कूल प्रांगण में बने प्रदर्शनी का जायजा लेंगे। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील रहेगा।सीएम के आगमान को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।जगह-जगह बैरिकेंडिंग लगाया गया है। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/dhamdaha/news/cm-will-inquire-about-silk-from-jeevika-didi-in-damgada-high-school-today-128096624.html |
| Posted: 06 Jan 2021 07:40 AM PST अचानक राजधानी वाटिका पहुॅच गये मुख्यमंत्री, पार्क की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बच्चों के साथ सेल्फी भी खींचवाईपटना, 06 जनवरी 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार एन0एम0सी0एच0 में कोविड-19 हेतु वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करने के उपरांत अपने आवास लौटने के क्रम में अचानक गाड़ी रूकवाई और राजधानी वाटिका पहुॅच गये। राजधानी वाटिका जाकर मुख्यमंत्री ने पार्क की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाउंसिंग पर बड़ी संख्या में बच्चों को मस्ती करते देख मुख्यमंत्री प्रसन्न हुये। मुख्यमंत्री ने राजधानी वाटिका में बच्चों के साथ सेल्फी भी खींचवाई। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 में यहाॅ आकर एक-एक चीज का आंकलन किया और उसी समय तय किया कि इस तरह से यहाॅ पार्क बनेगा। उन्होंने कहा कि इसका पहले 2 खंड था और अब 3 खंड हो चुका है। उसी समय हमलोगों ने यह तय कर दिया था कि इसका नाम राजधानी वाटिका होगा। ये इको पार्क के नाम से भी जाना जाता है। आप देख सकते हैं कि अब यहाॅ कितनी संख्या में लोग आते हैं। सच पूछिये तो पटना में अगर सबसे ज्यादा लोग कहीं आते हैं तो यहीं आते हैं। मोर के लिये यहाॅ कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जितनी संख्या उनकी बढ़नी चाहिये उस हिसाब से नहीं बढ़ी है। मोर की सुविधाओं के लिये सब तरह का इंतजाम किये गये हैं। हमारे कैम्पस में 5-6 मोर एक साथ रहते थे, पर अब आजकल कभी-कभी एक या दो ही आते हैं। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| मुख्यमंत्री ने एन0एम0सी0एच0 में तैयार किये गये कोरोना वैक्सीन स्टोरेज यूनिट का किया निरीक्षण Posted: 06 Jan 2021 07:35 AM PST मुख्यमंत्री ने एन0एम0सी0एच0 में तैयार किये गये कोरोना वैक्सीन स्टोरेज यूनिट का किया निरीक्षणपटना, 06 जनवरी 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिये तैयार की गयी यूनिट का निरीक्षण किया। कोविड-19 वैक्सीन के लिए बने वाक-इन-फ्रीजर-2 स्टोर, वाक-इन-कूलर-4 स्टोर, कोविड वैक्सीन रूम, विजिटर लॉबी और वैक्सीन डिस्पोजल किए जाने वाले स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को प्रधान सचिव स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत ने आमलोगों को वैक्सीनेशन देने, वैक्सीन तथा उससे जुड़ी सामग्रियों के रखरखाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन यानी टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गई है, इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने देश में जो वैक्सीन बनाया गया है, उसका इस्तेमाल किया जाएगा। वैक्सीन के रखरखाव और टीकाकरण के लिए जरुरी सिरींज बड़ी संख्या में आ चुकी है। यहां से दस जगहों पर वैक्सीन और उसकी सामग्री भेजी जाएगी। वहाॅ से सभी जिलों में और वहाॅ से जहां भी जरूरत होगी उसे भेजा जाएगा। उसकी तैयारियों को हम देखने के लिए आज यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन शुरू होगा। सबसे पहले प्राथमिकता के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स फिर उसके बाद सभी लोगो को वैक्सीन दी जायेगी। इसके लिए अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है लेकिन हम ये मानकर चल रहे है कि इसी महीने में टीकाकरण का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यहां पर पूरी तैयारी है इसके रखरखाव के लिए पूरा इक्यूपमेंट मौजूद है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए डेढ़ से दो करोड़ सिरींज आ चुका है। किसी प्रकार कि कोई दिक्कत नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, पटना नगर निगम की मेयर श्रीमती सीता साहू, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, प्रबंध निदेषक बिहार चिकित्सा सेवायें एवं आधारभूत संरचना कारपोरेषन लिमिटेड श्री प्रदीप कुमार झा, कार्यपालक निदेषक राज्य स्वास्थ्य समिति श्री मनोज कुमार, एन0एम0सी0एच0 के अधीक्षक डॉ0 विनोद कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |




