सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 10, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


थाना कुड़वार व थाना हलियापुर का निरीक्षण किया एसपी ने

Posted: 10 Jan 2021 09:45 AM PST


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने सायं कालीन गश्त पर निकल कर स्वयं आने जाने वाले संदग्धि व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की  व संदग्धि वाहनों की भी चेकिंग की ।

पुलिस अधीक्षक ने सायं कालीन गश्त करते हुय़े व कानून व्यवस्था का जायजा लेते हुये जनपद के तीन थाने व एक चौकी(थाना-कुड़वार,थाना-हलियापुर,थाना-कूरेभार व रिपोर्टिंग पुलिस चौकी वल्लीपुर) का औचक निरीक्षण किया गया। एसपी ने समस्त थानों पर अपराध रजिस्टर,आई0जी0आर0एस0 व महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण कर कार्यालय में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही साथ  थाना हाजा की मेस का भी निरीक्षण किया । वहां पर बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को चेक किया ।बैरक व शौचलय का निरीक्षण कर परिसर की साफ-सफाई व दस्तावेजों के रखरखाव के विषय में थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक गण को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये ।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का लाभ क्षेत्रीय जनसामान्य तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाए-जिलाधिकारी

Posted: 10 Jan 2021 06:48 AM PST


सुलतानपुर।प्रदेश की गरीब जनता को अपने निकट ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोग्य मेले का जनपद में पुनः शुरूआत की । कोविड-19 के कारण बीते मार्च में साप्ताहिक मेले को स्थगित कर दिया गया था। उ०प्र० शासन के प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को पूर्वान्ह से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।   विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी द्वारा शिवगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तथा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा बांसी स्वास्थ्य केन्द्र पर मेले का शुभारम्भ फीता काटकर किया तथा मेले में लगाए गये स्टालों का भी निरीक्षण कर जायजा लिया, साथ ही अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए मेले में उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की। डीएम श्री गुप्ता ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशानुसार मेले में आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाए। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त उन्हें आवश्यक दवाएं भी वितरित की जाएं। आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का दायित्व है कि मेले का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणजनों को दिया जाए। मेले में वीएलई के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये एवं वितरित कराए जाए।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 45 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें 43 ग्रामीण व 2 नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे अपरान्ह  4 बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में 127 चिकित्सक व 516 पैरा मेडिकल लगाए गये। उन्होंने बताया कि मेले में कोविड-19 प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए थर्मल स्कैनिंग के साथ ही 896 व्यक्तियों का एन्टीजेन टेस्ट कराये गये तथा 350 गोल्डन कार्ड बनाये गये। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर समस्त जाॅचों को कराते हुए कुल 2575 मरीज, जिसमें 977 पुरूष व 1302 महिलाएं तथा 296 बच्चों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का जायजा लेने स्वयं तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण लगे रहे। इस अवसर पर सीएमओ डा0 डी0के0 त्रिपाठी, एसीएमओ, सीडीपीओ सहित अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कालेज के चेयरमैन व पूर्व विधायक ने छात्रा से अश्लील हरकत किया

Posted: 10 Jan 2021 03:55 AM PST


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 
वाराणसी में एक प्रतिष्ठित कॉलेज के चेयरमैन को छात्रा के साथ अश्लील हरकत करना महंगा पड़ गया। पूर्व विधायक द्वारा अपने ही कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी करने पर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
। वीडियो में मायाशंकर पाठक कान पकड़ कर गलती भी स्वीकार कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच की बात कह रही है। परिजनों द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं किया गया है।चौबेपुर भगतुआ निवासी मायाशंकर पाठक कॉलेज के चेयरमैन है। छात्रा उन्हीं के कॉलेज में पढ़ती है। छेड़खानी करने पर परिजनों ने पिटाई कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अक्सर वो बेटी से छेड़खानी करता था। घर पर जब छात्रा ने पूरी बात बताई तो शनिवार को परिवार के लोग कॉलेज पहुंच गए। मायाशंकर ने जब गलती स्वीकार किया तो उनको थप्पड़ पड़ने लगे। क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है। जिसकी जांच करायी जा रही है। फिलहाल दोनों पक्षों से किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नही करायी है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया पुलिस ने

Posted: 10 Jan 2021 03:05 AM PST


सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक  व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में वन्यजीव तस्कर शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही।

थाना लम्भुआ पुलिस प्रभारी निरीक्षक  के कुशल नेतृत्व में  थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा तस्करो शातिर अभियुक्तो के विरुद्ध  अभियान चलाकर   थाना लम्भुआ क्षेत्र अन्तर्गत विक्रमपुर पुलिया के पास से अभियुक्त बब्लू मुसहरा पुत्र मनीराम निवासी दुगौलाकलां, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 19  जिन्दा कछुएं बरामद किये गये है । अभियुक्त के विरुद्ध  वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया।

IAS अफसरों की तैनाती में जल्द होगा बड़ा फेरबदल

Posted: 09 Jan 2021 11:37 PM PST


लखनऊप्रदेश में IAS अफसरों की तैनाती में जल्द ही बड़े फेरबदल की तैयारी है। जिलों में बेहतर काम न कर पाने वाले कई DM और मंडल स्तर फेल साबित हो रहे या फिर शिकायत मिलने वाले मंडलायुक्त हटाए जा सकते हैं। इसके साथ ही सचिवालय में तैनात कई प्रमुख सचिवों के दायित्वों में भी बदलाव हो सकता है।राज्य सरकार का मानना है कि जनता के हितों का काम न करने वाले अफसरों को जिलों में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसके साथ ही दागी और शिकायत वाले अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। नियुक्ति विभाग ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अतिरिक्त प्रभार वाले अधिकारियों से प्रभार लेकर अकेला प्रभार देने की दिशा में भी काम चल रहा है, जिससे अफसर मन लगाकर काम कर सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल सके।सचिवालय स्तर पर अभी भी कई ऐसे अधिकारी हैं जिनके पास एक साथ कई-कई विभागों का प्रभार है। इसके चलते काम प्रभावित हो रहा है। खासकर बड़े विभागों को लेकर प्रभार हटाने पर विचार चल रहा है। इसके साथ ही हाल ही में सचिव से प्रमुख सचिव और विशेष सचिव से सचिव बनने वाले अधिकारियों को नई तैनाती दी जा सकती है। वजह, एक ही विभाग में दो-दो प्रमुख सचिव होने पर काम को लेकर असहज स्थिति पैदा हो सकती है। इसीलिए अपर मुख्य सचिव के साथ कुछ प्रमुख सचिव लगाए जा सकते हैं या फिर उन्हें अलग प्रभार दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।

एसपी ने चलाया पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान

Posted: 09 Jan 2021 10:58 PM PST


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक  डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी   के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण ने पुलिस लाइन में चिन्हित स्थान के कायाकल्प कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर किया श्रमदान।

  पुलिस अधीक्षक  डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण ने पुलिस लाइन परिसर में चिन्हित स्थानो में श्रमदान किया । उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  शिवराज, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल यादव, क्षेत्राधिकारी नगर  सतीश चन्द्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर  दलवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक  इन्द्रसेन सिंह पुलिस लाइन , आरटीसी प्रभारी भगौती प्रसाद यादव  एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा चिन्हित जगह की साफ-सफाई में श्रमदान किया ।एसपी ने स्वतन्त्रता संग्राम आंदोलन के दौरान भारत के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेने वाली प्रभातफेरी का सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ सामूहिक गान किया एवं समस्त पुलिस कर्मियों को स्वच्छता एवं श्रमदान हेतु जागरूक किया ।  उक्त स्वच्छता अभियान के क्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना परिसर व कार्यालय की साफ-सफाई की ।

अफसरों को पर गिरी गाज, दो अफसरों को फिर बनाया चपरासी

Posted: 09 Jan 2021 09:29 PM PST


लखनऊप्रदेश सरकार ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में नियम विरुद्ध पदोन्नति पाए चार अफसरों पर कार्रवाई की गई है। सूचना विभाग के अधीन क्षेत्रीय प्रचार संगठन के 4 अधिकारियों को वापस उनके मूल पद पर भेज दिया है। इन चारों की नियम विरुद्ध पदोन्नति की गई थी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि बरेली में अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह व फिरोजाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी दयाल शंकर को उनके मूल चपरासी पद पर वापस भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मथुरा में अपर जिला सूचना अधिकारी विनोद कुमार शर्मा व भदोही में अपर जिलाधिकारी सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह को सिनेमा आपरेटर सह प्रचार सहायक पद पर वापस भेजा गया है।उन्होंने बताया कि चारों अधिकारियों को उच्च न्यायालय में योजित रिट (संख्या 1817/2020 के अनुक्रम में शासन के पत्र संख्या 1291/उन्नीस–1-20-12रिट/2020 दिनांक 9.12.2020) के अनुपालन में किया गया है। बताया जा रहा पूरे मामले की फाइल बीते छह महीने से विभाग में लटकी थी। जैसे ही सूचना निदेशक को पूरे मामले में आरोप सही पाए जाने की जानकारी हुई उन्होंने तत्काल अनुपालन कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

प्रतापगढ़ में सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर हत्या

Posted: 09 Jan 2021 09:28 PM PST


लखनऊप्रतापगढ़ से एक सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर हत्या करने और 25 लाख रुपए के गहनों की लूटपाट का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर थाना पट्टी कोतवाली अंतर्गत पट्टी कस्बा मुख्यालय के पास शनिवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी घटनास्थल से भाग निकले। उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।एडीजी जोन प्रयागराज का कहना है कि लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश आभूषण से भरा बैग और दो लाख कैश लूट कर फरार हो गए। एडीजी का कहना है कि शनिवार शाम को इलाके में बिजली कटी थी जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई है।पुलिस ने बताया कि अहमद (30) और मुस्तकीम (40) दोनों भाई हैं, जिनकी रायपुर रोड पट्टी कस्बे में आभूषणों की दुकान है। उन्‍होंने बताया कि शनिवार को शाम लगभग 6 बजे दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से अपने घर रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने पीछा कर रास्ते में रोक कर अहमद को गोली मार दी और मुस्तकीम को तमंचे के बट से घायल कर आभूषणों वाला बैग लूटकर फरार हो गए।

सांसद मेनका संजय गांधी का तीन दिवसीय दौरा सोमवार से

Posted: 09 Jan 2021 09:17 PM PST


सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी सोमवार दिनांक 11 जनवरी 2021 को तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी सोमवार को प्रातः दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ , हैदरगढ़ , मुसाफिरखाना होते हुए सुलतानपुर पहुंचेगी।श्रीमती गांधी सोमवार को सीधे भाजपा नेता इन्द्रदेव मिश्रा के विवेक नगर मोहल्ले में उनके पिता के निधनोपरांत आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होगी और परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट करेगी।तत्पश्चात शहर के शास्त्रीनगर स्थित भाजपा नेता संदीप सिंह के आवास पर पहुँचेगी और रात्रि विश्राम करेगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 12 जनवरी मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी।श्रीमती गांधी पूर्वाह्न 10: 15 बजे काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू के पीडब्लूडी के निकट स्थित आवास पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह के साथ जलपान करेगी। 11:00 बजे पूर्वाह्न राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होगी। 12:45 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा के आवास गोमती अस्पताल परिसर जायेगी। 1:30 बजे अपराह्न भाजपा जिला कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक में सम्मिलित होगी। 2:15 बजे अपराह्न भाजपा जिला कार्यालय पर ही आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक में शामिल होगी।तत्पश्चात शास्त्रीनगर स्थित आवास पर रात्रि विश्राम करेगी।   13 जनवरी बुद्धवार को प्रातः 8 बजे से शास्त्रीनगर स्थित आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम। 10:30 बजे धनपतगंज ब्लाक अंतर्गत टीकर मोड़ पर चौपाल कार्यक्रम में, 11:15 बजे मायंग कम्बल वितरण कार्यक्रम, 12:00 बजे पिपरी साईनाथपुर, 12:30 बजे कुट्टा, 1:00 बजे बिनगी में चौपाल, 1:30 बजे रामनगर में हेमंत सिंह के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने, 2:00 बजे खारा जूनियर हाई स्कूल में तहसील प्रशासन द्वारा कंबल वितरण, 3:00 बजे समरथपुर एवं 3:45 बजे  खुटवन में पार्टी द्वारा आयोजित जन- चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी के तीन दिवसीय दौरे को सफल बनाने के लिए मण्डल अध्यक्ष सहित पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने संबंधित मण्डल अध्यक्षों से स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं व नेताओं से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।श्रीमती गांधी कार्यक्रम पश्चात 5:00 बजे सड़क मार्ग से धनपतगंज, हलियापुर , जगदीशपुर, हैदरगढ़, लखनऊ, आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए 14 ,अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।

Post Bottom Ad

Pages