सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 14, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


व्यापारी समाज पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित होने पर हुआ अभिभूत

Posted: 14 Jan 2021 04:30 AM PST


नवागत पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय मिलने गये सभी व्यापारियों को किया इत्र लगाकर सम्मानित

सुलतानपुर।काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन के नेतृत्व में व्यापारियों ने नवागत पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर से मुलाकात कर मकर संक्रांति की बधाई दी।मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक का भव्य अभिनन्दन कर सम्मान पत्र सौंपा। इस दौरान जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी व जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने जनपद में सर्राफा व्यापारी सहित सभी नागरिकों की सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाने का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्यापारियों और आम जनता की पूरी सुरक्षा हेतु वे संकल्पबद्ध हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर फोन पर सम्पर्क कर तत्काल सूचना देने की बात कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने आफिस आये काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के सभी पदाधिकारियों और व्यापारियों को सुगन्धित इत्र लगा कर सम्मानित किया।काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक के इस अंदाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकारी अधिकारियों के रोबीले और अहंकारी अंदाज को झेलने का आदी आम व्यापारी पुलिस अधीक्षक साहब के द्वारा इत्र लगाकर सम्मानित करने पर अचम्भित हो गया है। जनपद के इतिहास में पहली बार पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आम जनता का ये सम्मान सभी के लिए आश्चर्यजनक अनुभव रहा।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री, नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर अध्यक्ष रवि सोनी, अम्बरीष मिश्रा, योगेश जायसवाल, बबलू जायसवाल, राजेश माहेश्वरी, मानिकलाल कसौधन, मोहम्मद अशरफ उर्फ बब्लू भाई आदि मौजूद रहे।

पुलिस लाइन में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Posted: 14 Jan 2021 04:25 AM PST


सुलतानपुर। वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन मे किया गया । कोरोना काल में सोशल डिस्टेनसिंग सबसे बड़ी जरूरत बताई जा रही है।

अब धीरे धीरे हम लोग इस महामारी से बाहर निकल रहे हैं। इस दौर में शारीरिक दूरी बना कर खेले जाने वाला भारत का स्वदेशी नॉन-कॉन्टैक्ट स्पोर्ट  पतंगबाजी वास्तव में सोशल डिस्टेनसिंग का संदेश देता है।कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक  डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी  एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने किया।

इस अवसर पर अध्यक्षा वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन श्रीमती रागिनी चतुर्वेदी (पत्नी पुलिस अधीक्षक ) तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय/लाइन्स ,क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । पुलिस लाइन्स के रिक्रूट आरक्षी और आवासीय परिसर के बच्चों ने बहुत उत्साह से इसमें हिस्सा लिया। पुलिस लाइन्स में उड़ाई गई पतंगों पर कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिये मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, शारीरिक दूरी बनाएं आदि स्टीकर लगाए गए हैं।  कोविड-19 में सुरक्षित रहने और नियमों का पालन करने की अपील करते हुये पेंच लड़ायें गये। प्रतियोगिता में चांद तारा,मत्थेदार,लट्ठेदार,माँगदार,चप(आधे-आधे रंग वाली) जैसी पतंगो का बोलबाला रहा।इस अवसर पर लखनऊ के मशहूर पतंगबाज  मुन्नू, सईद बाराबंकी के  टण्डन विशेष रुप से पुलिस लाइन्स,में उपस्थित रहे।एसपी ने कहा उल्लेखनीय है कि स्वतन्त्रता संग्राम में पतंगो का इस्तेमाल संदेश भेजने,अपनी विचारधारा फैलाने के लिए किया जाता था।जनपद में अगामी दिनों मे यातायात नियमों,साइबर सुरक्षा के उपायों, सामान्य सुरक्षा उपायों के प्रचार-प्रसार कि लिए पतंगबाजी का उपयोग किया जाएगा।

प्रदेश के 311 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने के तैयारी

Posted: 14 Jan 2021 03:34 AM PST


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,33,621 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,58,41,533 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 506 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 10,080 कोरोना के एक्टिव मामले में से 3,796 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक 3,48,335 लोग होम आइसोलेशन में गए हैं, जिसमें से 3,44,539 लोगों की होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 539 लोग तथा अब तक कुल 5,76,519 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 5,06,332 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,52,129 घरों के 15,19,01,447 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,788 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 3,91,429 लोगों ने ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श ले चुके है।श्री प्रसाद ने बताया कि 16 जनवरी, 2021 से प्रथम चरण में प्रदेश के 311 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की कार्यवाही की जायेगी। वैक्सीन की लगभग पौने 11 लाख डोज अब तक प्राप्त हो चुकी है और ये सभी जनपदों में आज शाम तक पहुंच जायेगी। उन्हांेने बताया वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। प्रदेश में वैक्सीनेशन का सत्र प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं क्रम के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन का कार्य संचालित किया जायेगा। 

जनपद की सीमा के अन्तर्गत 11 मार्च तक धारा-144 प्रभावी

Posted: 14 Jan 2021 03:15 AM PST


सुलतानपुर। वर्तमान समय में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रसरण के कारण असाधारण स्थिति के दृष्टिगत मानव जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है एवं इसी दौरान इस वर्ष 20 जनवरी को गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 11 फरवरी को मौनी आमावस्या, 26 फरवरी को हजरत अली जन्म दिवस, 11 मार्च को महाशिव रात्रि का त्योहार का मनाया जायेगा तथा वर्तमान में आगामी फरवरी, मार्च माह से सम्भावित ग्राम पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगा, जिससे पारस्परिक प्रतिस्पर्धा, मनमुटाव व प्रतिद्वन्दिता के परिप्रेक्ष्य में उन्मादी, साम्प्रदायिक एवं असामाजिक तत्वों द्वारा विध्वंसक विस्फोट व विधि विरूद्ध समाज विरोधी, क्रिया कलाप कारित की जा सकती है।   जनपद में उपर्युक्त के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों विघटनकारी तत्वों/शरारती तत्वों द्वारा अपने कुत्सित उद्देश्यों की प्रति हेतु कानून व्यवस्था को प्रभावित करने एवं महामारी कोरोना वायरस के जानलेवा प्रभाव के कारण उत्पन्न असाधारण स्थिति के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से तत्काल दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा जारी की जानी आवश्यक है।अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन) हर्ष देव पाण्डेय सुलतानपुर ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिले की सीमा के अन्तर्गत शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य एतत द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण जनपद की सीमा के अन्तर्गत दिनांक 12.01.2021 से 11.03.2021 तक प्रभावी रहने के आदेश जारी किये हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देश जारी किये है कि उक्त आदेश का पालन सुनिश्चित किये जायें।

प्रधानमंत्री कोरोना टीकाकरण अभियान की कर सकते हैं शुरुआत

Posted: 14 Jan 2021 01:21 AM PST


नई दिल्ली। देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि टीका लगवाने वाले कुछ लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत होने की भी संभावना है।देश में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 2,934 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे। प्रत्येक टीकाकरण सत्र में अधिकतम 100 लोग होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे हर सेंटर पर ज्यादा संख्या में टीकाकरण न करें। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टीकाकरण अभियान को लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी। वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में तैयार कोरोना के दोनों टीके दुनिया के अन्य टीकों के मुकाबले किफायती हैं और उन्हें देश की स्थितियों व परिस्थितियों के अनुरूप बनाया गया है। टीकों को लेकर उठ रहे सवालों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया कि देशवासियों को प्रभावी वैक्सीन देने के लिए वैज्ञानिक समुदाय ने सभी सावधानियां बरती हैं।

गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस एके शर्मा बीजेपी में शामिल

Posted: 13 Jan 2021 11:29 PM PST


नई दिल्लीप्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व अधिकारी और साल 1988 के गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. एके शर्मा आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं. एके शर्मा ने पार्टी ज्वाइन करने के बाद कहा कि मैं बीजेपी में आने पर खुश हूं.गौरतलब है कि एके शर्मा को UP में बड़ी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. सोमवार को ही एके शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लिया था. एके शर्मा पीएम मोदी के करीबी बताए जाते हैं. शर्मा ने नरेंद्र मोदी के गुजरात रहते हुए उनके साथ काम किया था. शर्मा मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली आए और PMO में अधिकारी बने. उन्होंने पहले  CMO और फिर PMO में अहम जिम्मेदारी निभाई|अरविंद कुमार शर्मा ने कहा,मैं पार्टी में शामिल होकर आज गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. देश में दल और पार्टियां बहुत हैं. मैं किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं, फिर भी बीजेपी जैसी पार्टी का सदस्य बन गया हूं. ये काम सिर्फ मोदी जी और बीजेपी ही कर सकती है।

प्रधान पद के लिए 57 लोग पर्चा भर सकेंगे

Posted: 13 Jan 2021 10:42 PM PST


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में  पंचायती चुनाव जल्द ही होने वाला है ।इस बार पंचायत चुनाव में हर गांव से प्रधान पद के लिए 57 लोग पर्चा भर सकेंगे। पहले प्रधान पद की दावेदारी के लिए 47 ´पर्चे ही भरे जा सकते थे। जिला निर्वाचन पंचायत को शासन से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिये गाइड लाइन मिल गई है। पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, वार्ड मेंम्बर, जिला पंचायत सदस्य के लिये अलग-अलग चुनाव प्रक्रिया आई है। जिसमें सबसे बड़ी राहतभरी खबर दावेदारों के लिये हैं वह जल्दबाजी न करें और तय तारीख पर अपना नामांकन करायें।गांव-गांव पदों के साथ उनकी संख्या भी निर्वाचन आयोग ने भरपूर की है। इसमें एक वार्ड से सदस्य के लिए 18 पर्चा भरे जा सकेंगे। वहीं बीडीसी के लिये 36 पर्चा, ग्राम प्रधान के लिये 57 व जिला पंचायत सदस्य के लिये 53 लोग पर्चा भर सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्षों में संख्या 45 से 47 रहती थी लेकिन इस बार बढ़ा दी गई है। अब लोगों का मौका खाली न जायेगा वह भी अपनी दावेदारी कर सकेंगे और चुनाव लड़ सकेंगे।

दो ग्राम पंचायतों में 45 लाख का घोटाला उजागर

Posted: 13 Jan 2021 10:21 PM PST


सुलतानपुर। जमीन पर विकास करने के बजाए सरकारी धन को खा गए भ्रष्ट प्रधान! इस बात का खुलासा प्रशासनिक जांच में हुआ है।दो ग्राम पंचायतों में मिलाकर 45 लाख रुपए का घोटाला प्रधानों ने कर डाली। ग्राम पंचायत की कराई गई अंतिम जांच में लंभुआ में 38 लाख व दूसरी ग्राम पंचायत अकारीपुर में 6 लाख 98 हजार का घोटाला हुआ उजागर। लंभुआ ग्राम पंचायत की अंतिम जांच में 37 लाख का घोटाला आया सामने। विभिन्न कार्यों जिसमें सोलर, स्ट्रीट लाइट, स्थापना, नाली, इंटरलॉकिंग निर्माण समेत फर्मों को किया गया भुगतान शामिल। जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती के मुताबिक निवर्तमान प्रधान पूनम व तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता पाल ने 36 लाख 16 हजार रुपए का किया फर्जी भुगतान। इसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश सिंह ने ग्राम प्रधान पूनम के साथ मिलकर 1 लाख 70 हजार का किया गोलमाल। जांच रिपोर्ट मिलने पर जिलाधिकारी ने निवर्तमान ग्राम प्रधान  तो डीपीआरओ ने पंचायत सचिवों को किया नोटिस जारी। लगातार जांच से निवर्तमान प्रधानों व पंचायत सचिवों में मची खलबली।

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी

Posted: 13 Jan 2021 10:13 PM PST


लखनऊपूर्वांचल के लोक आस्था का लोकप्रिय मेला, खिचड़ी मेला गुरुवार से शुरू हो गया। हालांकि ये मेला नए साल के प्रथम दिन से ही चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीठाधीश्वर के रूप में गोरखनाथ मंदिर में सुबह गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर परंपरागत रूप से मनाई जाने वाली मकर संक्रांति की शुरुआत की। खिचड़ी चढ़ाने के बाद मंदिर के भ्रमण पर निकले गोरक्ष पीठाधीश्वर ने लोगों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं भी दी।गुरुवार को ब्रह्ममुहुर्त में गोरक्ष पीठाधीश्वर ने मकर संक्रांति पर परंपरागत पूजा की। इसके बाद गोरक्षपीठ एवं नेपाल नरेश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई। परंपरानुसार नेपाल राज परिवार से गोरखनाथ मंदिर में हर साल चढ़ाने के लिए खिचड़ी आती है। फिर आमजन के खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। इसी के साथ सवा महीना तक चलने वाले गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेला का शुभारंभ किया गया।

Post Bottom Ad

Pages