तहकीकात न्यूज़ |
- BASTI भाजपा की नीतियों के आगे घुटने टेक रहा विपक्ष
- KUSHINAGAR जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान 32 अधिकारी/कर्मचारी पाए गएअनुपस्थित
- KUSHINAGAR गन्ना भुगतान व पर्ची की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा जिला गन्ना अधिकारी से की मुलाकात
- KUSHINAGAR असहायों की सेवा ही सबसे बड़ा मानव धर्म- राधेश्याम सिंह
- VARANSHI दस दिवसीय आनलाइन ओरिएंटेशन कार्यशाला का समापन
- VARANSHI राजातालाब तहसील पर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न
- VARANSI एक और चुनौतियों से निपटाने के लिए तैयार रहें- सचिन नाइक
- BALRAMPUR थाना रेहरा बाजार-गैंगस्टर एक्ट में वांछित (02) अभियुक्त गिरफ्तार
- BALRAMPUR कोतवाली उतरौला पुलिस ने छः सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- BALRAMPUR सहदेइया क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ आगाज कई टीमें करेंगी प्रतिभाग
- BALRAMPUR गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दस हजार के इनामियां अपराधी को किया गया गिरफ्तार
- VARANASI जगतपुर पीजी कॉलेज में पोस्टर तथा रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
- सही और ग़लत की शिक्षा केवल पुत्री को नहीं पुत्र को भी देने की आवश्यकता है- काउंसलर ज्योतिर्मा राय
- यूपी/अजीत सिंह की हत्या के लिए, आजमगढ़? से दो दिन पहले ही लखनऊ आ गए थे शूटर
| BASTI भाजपा की नीतियों के आगे घुटने टेक रहा विपक्ष Posted: 09 Jan 2021 01:12 AM PST मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली भाजपा की नीतियों के आगे घुटने टेक रहा विपक्ष बस्ती रुधौली। भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के आगे विपक्ष बदहवास हो चुका है। वर्तमान में केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने जिन योजनाओं एवं नीतियों के दम पर देश में प्रदेश की जनता के दिलों में अपना राज कायम किया है, विपक्ष को ऐसा कोई रास्ता नहीं सूझ रहा, जिससे वह इस चक्रव्यूह को तोड़ सके। यह बातें शुक्रवार को रुधौली में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कही सिद्धार्थनगर जनपद की ओर आगामी पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे जिस के क्रम में रुधौली के मुरार तिराहे पर स्थित क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल के जन सहयोग कार्यालय पर पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक पत्नी संगीता प्रताप जायसवाल, जयेश प्रताप जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजू पांडेय, महेंद्र सिंह, रवि जायसवाल, विपिन कुमार पांडेय, मनोज सिंह, रामउग्र जायसवाल, मंडलाध्यक्ष विजय नारायण तिवारी, शशांक कुमार, गोपाल सिंह, विवेक सिंह, आदित्य दुबे, सुजीत सोनी, महेंद्र विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले से धरे गए जेब कतरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर देव सिंह के काफिले को जनपद की सीमा पार कराते कराते रुधौली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा वह उनकी फोर्स ने लखनऊ से ही काफिले में शामिल हुए आनंद राणा एवं उसके साथी अमित त्रिपाठी को उनके चार पहिया वाहन यूपी 32 जेपी 6011 के साथ दबोच लिया। जबकि उसके कई अन्य साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बच निकले। प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत काफिले में शामिल भाजपा नेता दिवाकर मिश्रा ने 22,000 इंद्रेश ने 9500, नितेश सिंह ने 2400, राजू चौधरी ने 9400 इंद्रजीत कन्नौजिया ने 1000, अश्वनी पांडेय ने 5120, मनोज मोदनवाल ने 2300, दीपक रावत ने 4500, केएस सोनी ने 2650 रुपए जेब से चोरी होना बताया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार हुए दोनों पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। |
| Posted: 08 Jan 2021 04:48 PM PST इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान 32 अधिकारी/कर्मचारी पाए गएअनुपस्थित कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राज लिंगम द्वारा आज प्रातः 10.00 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण लिए जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। औचक निरीक्षण में उ0प्र0 अनु0जा0वित्त एवं विकास निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हैय्या कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय के प्रेमचंद शर्मा-वरिष्ठ सहा0, अभिमन्यु प्रसाद चपरासी। जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय के रिज्वानुल्लाह -उर्दू अनुवादक, अनिरुद्ध प्रसाद वाहन चालक, पवन कुमार गुप्ता सम्बद्ध, एवं सुनील कुमार ओझा। स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय के संतोष कुमार चौबे, आशुतोष कुमार सिंह, संदीप सिंह,बबीता सिंह,अवनीत सिंह,अवजीत राय,सीमा चौहान। सहा0 आयुक्त एवं सहायक निबन्धक कार्यालय के हरेंद्र कुशवाहा, सच्चिदानंद पांडेय,किरन सिंग, राजू यादव। सहा0 अभियंता लघु सिंचाई कार्यालय के राजकुमार प्रसाद, मंत्री प्रसाद कुशवाहा, कृष्णानंद शर्मा, चन्द्र देव यादव। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ईशा मुहम्मद अंसारी। कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के दिनेश कुमार श्रीवास्तव। डीसी मनरेगा कार्यालय के असीम कुमार मल्ल, पंकज कुमार। जिला विकास अधिकारी कार्यालय के विष्णु कुमार गुप्त, विजय कुमार पांडेय, राजेन्द्र राव, श्रीमती सुनीता रानी चौहान, अजय कुमार, सुभाष चन्द्र अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि औचक निरीक्षण का कार्य जारी रहेगा , उन्होंने उक्त सभी अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण लिए जाने का निर्देश दिये। |
| Posted: 08 Jan 2021 04:41 PM PST इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर गन्ना भुगतान व पर्ची की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा जिला गन्ना अधिकारी से की मुलाकात कुशीनगर। वेटरनस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा व भाकियू (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष, कुशीनगर रामचन्द्र सिंह ने जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह से आज मुलाकात किये और जनपद में किसानों के गन्ने का भुगतान व पर्ची की समस्याओं के ऊपर वार्ता किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा सिंह ने जिला गन्ना अधिकारी को बताया कि जनपद में किसानों की पर्ची की समस्या आ रही है उसकों जल्द से जल्द दूर किया जाय ताकि किसानों को पर्ची समय से मिले और किसान अपना गन्ना मिल तक पहुंचा सके। आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा श्री सिंह ने जिला गन्ना अधिकारी को बताया कि कप्तानगंज चीनी मिल का भुगतान पेराई सत्र 2019-20 का बाकी है जिसके वजह से किसान परेशान है तो उन्होंने बताया कि पिछला भुगतान 1342.81 लाख रूपये बाकी है उसमे से बहुँत ही जल्द पांच करोड़ रूपये भुगतान मिल द्वारा किया जायेगा। पेराई सत्र सत्र 2020-21 के भुगतान के विषय में जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 30.17 प्रतिशत भुगतान मिलों द्वारा किया गया है जिसमे खड्डा चीनी मिल द्वारा 11 दिसम्बर 2020, रामकोला (पंजाब) 21 नवम्बर 2020, सेवरहीं 08 दिसम्बर 2020, ढाढा बुजुर्ग (हाटा) 11 दिसम्बर 2020 तक। कप्तानगंज चीनी मिल द्वारा नये पेराई सत्र का भुगतान नही किया गया जिसका प्रमुख कारण है पुराना भुगतान होने के बाद नया भुगतान शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा व भाकियू (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष, कुशीनगर रामचन्द्र सिंह ने जिला गन्ना अधिकारी को बताया की किसानों के गन्ने का भुगतान जो सरकार द्वारा 14 दिन में कराने का आदेश है उसका पालन जनपद की हर एक चीनी मिलों द्वारा किया जाय यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही किया गया तो हमारा संगठन सड़क पर आने के लिये मजबूर होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। |
| KUSHINAGAR असहायों की सेवा ही सबसे बड़ा मानव धर्म- राधेश्याम सिंह Posted: 08 Jan 2021 04:39 PM PST इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर असहायों की सेवा ही सबसे बड़ा मानव धर्म- राधेश्याम सिंह कुशीनगर, कप्तानगंज। विकास खण्ड मोतीचक अंतर्गत ग्राम सभा खैरटवां चौराहे पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद पाण्डेय द्वारा गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह रहे । कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया,इसके पश्चात लगभग दो सौ लोगों को कम्बल वितरण किया गया।मंच का संचालन भुड़ाडीह के ग्राम प्रधान साधुशरण पाण्डेय ने किया, युवा समाजसेवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा मानव धर्म है, कम्बल वितरण का उद्देश्य कही से भी कोई राजनीतिक मंशा नहीं है बस गरीब व असहाय लोगों की मदद करना ही मेरा उद्देश्य है और जब तक सक्षम हूं मेरा प्रयास जारी रहेगा! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पुर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य ही असहाय व गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित है, किसानों की लड़ाई लड़ते हुए ही मेरे राजनैतिक जीवन की शुरुआत हुई थी और अंतिम समय तक मेरा जीवन उन्ही को समर्पित रहेगा इस पुनीत कार्य के लिए मैं यहाँ के सभी युवाओं को धन्यवाद देता हूँ वही तमाम समस्याओं को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सभी मुद्दों पर असफल नजर आ रही है सरकार के खिलाफ सभी लोग सड़क पर है और हुक्मरान प्रदेशों में अपनी सरकार बनाने व चुनाव में व्यस्त है । इस दौरान शैलेन्द्र सिंह,राजनेती यादव,लालजी गौड, हीरालाल शर्मा, दिलीप सिंह, राकेश पाण्डेय, शैलैन्द्र सिंह, अंगद तिवारी, मोहन मल्ल, गोपाल सिंह, मुमताज आलम, बी.एन.सिंह, मार्कण्डेय सिंह, मनीष पाण्डेय,रामसिंह, सत्येन्द्र यादव, श्रीनिवास पाण्डेय,राजु यादव, राम बदन सिंह, दिनेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे । |
| VARANSHI दस दिवसीय आनलाइन ओरिएंटेशन कार्यशाला का समापन Posted: 08 Jan 2021 04:36 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी दस दिवसीय आनलाइन ओरिएंटेशन कार्यशाला का समापन वाराणसी। राजनीति विज्ञान विभाग के दस दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यशाला का समापन वाराणसी, 8 जनवरी। डीएवी पीजी काॅलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में नवांगतुक छात्रों के लिए चल रहे दस दिवसीय आॅनलाइन ओरिएंटेशन कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। कार्यशाला के अन्तर्गत आयोजित व्याख्यानमाला में देश भर के राजनीतिक विज्ञान के विशेषज्ञों ने छात्र - छात्राओं को विषय की महत्ता एवं उससे जुड़े लाभों से अवगत कराया। मुख्य वक्ता के तौर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वरिष्ठ प्रोफेसर आर.पी द्विवेदी ने गांधीवादी परिप्रेक्ष्य में शांति और विकास पर विचार व्यक्त किया। सी.एस.आर.आई.डी, कोलकाता के निदेशक डाॅ. बिनोद मिश्रा ने संघर्ष प्रबन्ध में सिविल सोसाइटी की भूमिका विषय पर, श्री श्री विश्वविद्यालय, उड़ीसा के डाॅ. कमलाकान्त दास ने सामाजिक विज्ञान विषय में शोध प्राविधियों पर, दिल्ली विश्वविद्यालय के डाॅ. अमित सिंह ने भारतीय संघवाद और विदेश नीति विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इसके अलावा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अभिनव शर्मा, एमिटि विश्वविद्यालय के डाॅ. सौरभ मिश्रा, हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के डाॅ. सांतेश कुमार सिंह आदि ने भी विद्यार्थियों को राजनीति विज्ञान की गूढ़ जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. स्वाती सुचरिता नन्दा ने किया। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डाॅ. शिव बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर विभाग के समस्त अध्यापक एवं नवप्रवेशी छात्र - छात्राएॅ उपस्थित रहे। |
| VARANSHI राजातालाब तहसील पर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न Posted: 08 Jan 2021 04:30 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी राजातालाब तहसील पर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न _दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने लिया शपथ_ रोहनिया-राजातालाब तहसील पर शुक्रवार को दी तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित श्री नाथ त्रिपाठी सदस्य बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल,पूर्व राज्य मंत्री अजय राय,उप जिलाधिकारी राजातालाब मणिकंडन ए, न्यायिक तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह,पूर्व अध्यक्ष राधे मोहन त्रिपाठी दी सी बी ए, विनोद पांडेय अध्यक्ष दी बनारस बार एसोसिएशन,अनूप श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष बनारस बार एसोसिएशन,सुरेश कुमार श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष दी सीबीए,डॉ महेंद्र सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन,जवाहरलाल वर्मा अध्यक्ष दी तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा, किरण कुमार शर्मा अध्यक्ष दी तहसील बार एसोसिएशन सदर, सहित मंचासीन अतिथियों कोे द तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश शर्मा एडवोकेट व विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश शर्मा एडवोकेट व महामंत्री नन्द किशोर एडवोकेट सहित मुख्य अतिथि पंडित श्री राम त्रिपाठी सदस्य बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील सिंह पूर्व अध्यक्ष ,सर्वजीत भारद्वाज पूर्व अध्यक्ष ,छेदी लाल यादव पूर्व अध्यक्ष,बच्चा लाल यादव पूर्व अध्यक्ष,प्रदीप कुमार सिंह पूर्व महामंत्री, विनय कुमार पांडेय, ज्ञान प्रकाश दुबे पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बाल करन यादव, सतीश सिंह इत्यादि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। |
| VARANSI एक और चुनौतियों से निपटाने के लिए तैयार रहें- सचिन नाइक Posted: 08 Jan 2021 04:22 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी एक और चुनौतियों से निपटाने के लिए तैयार रहें- सचिन नाइक वाराणसी- एक और चुनौतियों से निपटने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए, विकासखंड सेवापुरी के न्याय पंचायत रैसीपुर के महंगीपुर गांव में स्थित श्री रामराज महाराज वरुणाचंल समेकित विद्यालय के परिसर में शुक्रवार के मध्यान संगठन सृजन पार्ट 2 के अंतर्गत बैठक किया गया! बैठक में भारी भरकम संख्या में क्षेत्र के आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! बैठक में हिस्सा लेने आए लोगों ने पार्टी के जनाधार कैसे बढ़ेगी पार्टी कैसे मजबूत होगी इस संदर्भ में विस्तार से चर्चा किया गया! कार्यक्रम प्रारंभ से पहले लगातार तीन बार वार्ड संख्या67 से पार्षद रहे डॉ संजय सिंह के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट के मौन धारण और उनके चित्र पर पुष्पअर्पित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया! महाराष्ट्र से कार्यक्रम मे हिस्सा लेने आए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक ने सभा को संबोधित करते हुए कहां कि आज देश और उत्तर प्रदेश की हालात बद से बदतर होती जा रही है, ऐसे विकट परिस्थितियों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को समाज के लोगों के लिए आगे आना चाहिए, कृषि संशोधन कानून को राष्ट्रीय सचिव ने काला कानून बताया! आगे उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश के इतिहास में पहली बार ऐसी हालात बनी है कि 40 दिनों से अधिक समय से किसान अपने अधिकारों और मांगों को लेकर हाड़ कपा देने वाले ठंड में सड़कों पर है! भारत के लोकतंत्र में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कृषि कानून बनाने से पहले ना तो लोकसभा में और ना ही राज्यसभा में चर्चा किया गया! संगठन सृजन कार्यक्रम सेवापुरी सेक्टर नंबर दो से कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल पटेल के नाम का प्रस्ताव जिला कमेटी के सर्वसम्मति से किया गया, इतना ही नहीं दो दर्जन से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाया गया! इस दरमियान मौके पर उपस्थित प्रदेश सचिव इमरान खान, जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष केशव प्रसाद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सेठ, ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, नीरज पांडये, हर्षवर्धन सिंह, अभय तिवारी, राम सिंह पटेल, तेज बहादुर सिंह, शिवमोहन पटेल, राजीव कुमार गौतम, संजय सिंह,अंपु सिंह, लाल बाबू खान, रामाश्रय पटेल, मदन उपाध्याय, अखिलेश मिश्रा, पाखंडी सिंह, तथा अन्य कांग्रेसी जन उपस्थित रहे! |
| BALRAMPUR थाना रेहरा बाजार-गैंगस्टर एक्ट में वांछित (02) अभियुक्त गिरफ्तार Posted: 08 Jan 2021 04:18 PM PST बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट थाना रेहरा बाजार-गैंगस्टर एक्ट में वांछित (02) अभियुक्त गिरफ्तार रेहरा बाजार बलरामपुर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -01/2021 धारा- 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त 1. अजय कुमार जायसवाल पुत्र सत्यप्रकाश जायसवाल निवासी रेहरा बाजार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर 2. जगदंबा प्रसाद पुत्र शिवराम निवासी केराडीह थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को थानाध्यक्ष पंकज सिंह, उप निरीक्षक सुरेश सिंह, उप निरीक्षक हौसला प्रसाद यादव, उपनिरीक्षक पवन मिश्रा, कांस्टेबल सौरव सिंह ,कांस्टेबल धर्मेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल गजेंद्र चौहान, कांस्टेबल दीपक गौड़ व पीआरडी संचित राम के द्वारा समय 3:30 सुबह अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है l |
| BALRAMPUR कोतवाली उतरौला पुलिस ने छः सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार Posted: 08 Jan 2021 04:16 PM PST बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट कोतवाली उतरौला पुलिस ने छः सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार उतरौला- बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक उमेश सिंह,कॉन्स्टेबल हीरालाल यादव,का0 योगेन्द्र पाल की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को अभियुक्त मैनुद्दीन पुत्र जैनुल्ला निवासी ग्राम अहिरौला नगवा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के पास से 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिसके विरुद्ध धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया है। |
| BALRAMPUR सहदेइया क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ आगाज कई टीमें करेंगी प्रतिभाग Posted: 08 Jan 2021 04:14 PM PST बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट सहदेइया क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ आगाज कई टीमें करेंगी प्रतिभाग उतरौला- प्रधान कप सहदेइया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा सपा नेता शाकिब महमूद,अब्दुर्रहमान पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीदत्तगंज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।जिसका उद्घाटन मैच पेहर व यादव क्रिकेट कलब के बीच खेला गया।जिस में पेहर ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर मे जीत के लिए 58 रन का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी यादव क्रिकेट क्लब ने आठ वें ओवर मे महज 44 रन बना कर आल आउट हो गई।आयोजन में पहुँचे शाकिब महमूद ने कहा इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं में छुपी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।निरंतर अभ्यास से युवा आगे चलकर क्षेत्र का नाम रोशन करने में सफल होंगे।खेल आयोजन को आगे बढ़ाने में मेरा हर संभव सहयोग रहेगा।उन्होंने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।शकील प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल आयोजन से खिलाड़ियों के हुनर में निखार आएगा।कहा कि खेल आयोजनों से टीम वर्क व सामाजिक सद्भावना का विकास होता है।इस दौरान मोहर्रम अली, करीमउल्ला,महताब सहित तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे । |
| BALRAMPUR गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दस हजार के इनामियां अपराधी को किया गया गिरफ्तार Posted: 08 Jan 2021 04:11 PM PST बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दस हजार के इनामियां अपराधी को किया गया गिरफ्तार बलरामपुर रेहरा बाजार। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला राधारमण सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को सुबह नौ बजे के करीब दस हजार रूपये के इनामियां व गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त विनय सिंह पुत्र रामविलास निवासी इटवा बनघूसरा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।जानकारी किए जाने पर थानाध्यक्ष रेहरा बाजार पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त विनय सिंह पुत्र रामविलास को थाना रेहरा बाजार पर तैनात उपनिरीक्षक रमेश मिश्रा,उपनिरीक्षक पवन मिश्रा, आरक्षी सौरभ सिंह,आरक्षी धर्मेन्द्र मिश्रा,आरक्षी रवि दुबे,आरक्षी आनंद प्रकाश द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।जो धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि0 में वांछित चल रहा है। |
| VARANASI जगतपुर पीजी कॉलेज में पोस्टर तथा रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन Posted: 08 Jan 2021 04:06 PM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी जगतपुर पीजी कॉलेज में पोस्टर तथा रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी रोहनिया। जगतपुर पीजी कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज के प्राचांर्य डॉ निलय सिंह की देखरेख में डॉ लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पोस्टर तथा रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीए के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग बिरंगे रंगोली बनायी गयी तथा पर्यावरण संरक्षण को दर्शाते हुए विभिन्न प्रकार के पोस्टर भी बनाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान व तृतीय प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज के प्राचार्य डॉ निलय कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। और डॉक्टर लक्ष्मी सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमिता श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मोनिका सक्सेना ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ नीलय कुमार सिंह, डॉ आदिति मिश्रा, डॉ ओपी उपाध्याय,डॉ रमेश पाठक, डॉक्टर ज्योति मिश्रा ,डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ कृपा शंकर पाठक, डॉ लक्ष्मी सिंह इत्यादि अध्यापक गण के साथ-साथ कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं शामिल रहे। |
| सही और ग़लत की शिक्षा केवल पुत्री को नहीं पुत्र को भी देने की आवश्यकता है- काउंसलर ज्योतिर्मा राय Posted: 08 Jan 2021 05:50 AM PST कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर सही और ग़लत की शिक्षा केवल पुत्री को नहीं पुत्र को भी देने की आवश्यकता है- काउंसलर ज्योतिर्मा राय सशक्त होने के लिए स्वस्थ होना जरूरी- डॉक्टर हरिओम ∆- पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर 8 जनवरी। आमतौर पर देखा जाता है कि परिवार में पुत्री को ग़लत और सही का ज्यादा पाठ पढ़ाया जाता है और पुत्र को इस तरह की शिक्षा देने में लापरवाही बरती जाती है जबकि दोनों को ही इस तरह की शिक्षा की आवश्यकता है। ऐसा करने से समाज में बुराइयों पर अंकुश लगेगा और नारी और देश देश दोनों विकास की दिशा में अग्रसर होंगे। यह बातें आज फुटहवा इनार स्थित शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज करमहा में पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मिशन शक्ति को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारनगर की काउंसलर ज्योतिर्मा राय ने कहा । इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने परामर्श दिया कि युवावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव से सम्बंधित कोई समस्या है तो वो स्वास्थ्य केंद पर मिलकर अपनी समस्या का समाधान कर सकती हैं। बतौर मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर हरिओम पाण्डेय ने कही सशक्त होने के लिए स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। जब तक हम स्वस्थ नहीं होंगे तब तक हम सशक्त नहीं हो सकते। अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होने की आवश्यकता है।उन्होंने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि जिस तरह कोरोना काल में लोग जागरूक होकर अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए चाय की जगह काढ़ा पीते थे, उसी तरह अपने स्वास्थ्य को लेकर आयुर्वेद और भारतीय पद्धति को अपनाने की जरूरत है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करने की आवश्यकता है अन्यथा शरीर के अंग कमजोर होकर काम करना बंद कर देते हैं। अगर हमारा स्वास्थ्य बेकार है तो हमारा सशक्तिकरण धरा रह जायेगा। पाश्चात्य भोज्य पदार्थों को त्याग कर भारतीय पौष्टिक व्यंजनों को उपयोग में लाने की जरूरत है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चौरी चौरा के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं से छात्राओं को रूबरू कराया। प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पाण्डेय ने प्रेस क्लब की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि हमारा संगठन शासन द्वारा चलाये जाने वाले योजनाओं से जुड़कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारा संगठन समाज की उन महिलाओं को सम्मानित करेगा जिन्होंने मुश्किल परिस्थियों में अपने को रोजगार से जोड़ने के अलावा समाज की अन्य महिलाओं को भी रोजगार देकर उन्हें स्वावलम्बित किया। इससे पूर्व कालेज के प्राचार्य डॉक्टर यू.पी.सिंह ने कालेज के प्रबंधक और वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कुमार सिंह "टप्पू भैया" द्वारा उपलब्ध कराए गए अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न, बुके, डायरी और पेन देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में कहा कि नारी जगत जननी और शक्ति स्वरूपा है। नारी का सम्मान समाज को बेहतर दिशा प्रदान करेगा। भाजपा नेता राजकुमार व्यास ने नारी सुरक्षा और स्वावलम्बन के लिए किए जाने वाले उपायों पर बेहतरीन प्रकाश डाला। अपने सम्बोधन में प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नारियों के प्रति समाज को अपनी सोच बदलने की जरूरत है। इस अवसर पर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ 1857 की क्रांति के अगर दूत अमर शहीद बाबू बंधू सिंह और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के विनोद सिंह, रामप्रताप विश्वकर्मा, डॉक्टर सतीश यादव, मुंजेश प्रजापति, राजेश जायसवाल, तहसील अध्यक्ष अनिल वर्मा, गंगा सागर, अवनीश मणि त्रिपाठी, धनन्जय पाण्डेय, कृपाशंकर, आशुतोष पाण्डेय, विनय प्रताप गुप्ता, रंजीत जायसवाल, संजय मद्धेशिया सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य एवं पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा। |
| यूपी/अजीत सिंह की हत्या के लिए, आजमगढ़? से दो दिन पहले ही लखनऊ आ गए थे शूटर Posted: 08 Jan 2021 04:01 AM PST लखनऊ । मऊ के हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या के लिए आजमगढ़? से दो दिन पहले ही शूटर भेजे गए थे, यह शूटर एक बाहुबली के करीबी की मदद से लखनऊ में रुके थे, तीनों शूटर दो दिन से लगातार अजीत के हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए थे, कठौता चौराहे के पास स्थित उदयपुर टावर के पास अजीत को मोहर के साथ इत्मीनान से खड़ा देख कर तीनों शूटरों ने उन्हें घेर लिया था, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शूटरों के निशाने पर अजीत ही थे, उन्होंने अजीत पर हमला करने के लिए जैसे ही असलहे निकाले, अजीत ने कार से अपनी पिस्टल निकाली, यह देखते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी जिससे उनका शरीर में कई गोलियां जा धंसी थी, इस बीच मोहर व एक डिलीवरी ब्वॉय आकाश के भी घायल होने से बदमाश हड़बड़ा गए, एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को यह भी बताया कि दो शूटर जब भागने के लिए बाइक पर बैठे तो, तीसरे शूटर ने यह देखने की कोशिश की थी, कि अजीत जिन्दा तो नहीं रह गया, इस पर उसके साथियों ने उसे जल्दी भागने को कहा था, पुलिस का कहना है कि अब तक की पड़ताल में यह पता चला है कि दो शूटरों ने तीन असलहों से गोलियां चलायी है, इसमें दो असलहे नाइन एमएम और एक असलहा 0.32 बोर का था। मौके से नाइन एमएम के 12 खोखे मिलने की बात कही जा रही है, वहीं मोहर सिंह ने कुंटु सिंह व उसके साथियों पर ही हत्या करवाने का आरोप लगाया है, वहीं लखनऊ पुलिस इस हत्याकांड की कई एंगल से कर रही है। प्रत्युष गुप्ता |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |