दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 10, 2021

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


रिंग राेड के निर्माण के लिए पटना जिले में 100 एकड़ जमीन का हाेगा अधिग्रहण, पहला फेज शुरु

Posted: 10 Jan 2021 05:22 PM PST

पटना रिंग रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक इसके निर्माण के लिए करीब 350 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। इसमें पटना, वैशाली और सारण जिले शामिल हैं।

पटना में 100 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। इसके पहले फेज की शुरुआत हाे गई है। इसके तहत शेरपुर से दिघवारा के बीच के रैयती किसानों से आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है। इस इलाके में सड़क निर्माण के लिए जमीन देने वाले रैयत किसानों काे खेती वाली जमीन की सर्किल दर का चार गुना मुआवजा मिलेगा।

वहीं, शहरी क्षेत्र में आने वाली बसावट वाली जमीन का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। इस जमीन का अधिग्रहण कर पटना जिला प्रशासन एनएचएआई को देगा। इसके बाद एनएचएआई द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

चार से छह लेन चौड़ी हाेगी सड़क
रिंग रोड की लंबाई 137 किमी है। इस रोड की चौड़ाई चार से छह लेन की होगी। इसका कार्य गंगा नदी पर नए पुल बनने के बाद पूरा होगा। बिहटा-सरमेरा रोड के बीच सड़क बनने से भोजपुर, बक्सर, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर व जमुई से आने-जाने वालों को पटना के अंदर प्रवेश करने की जरूरत नहीं हाेगी।

ये इलाके हैं रिंग रोड का हिस्सा
रिंग रोड का निर्माण कई पैकेज में होगा। पहला दिघवारा से शेरपुर तक, दूसरा शेरपुर से कन्हौली, इसके बाद यह एसएच 78 में मिलेगा। इसके जरिए डुमरी, बेलदारी चक होते कच्ची दारगाह, सबलपुर तक रिंग रोड का अलाइनमेंट माना जा रहा है। यहां से रिंग रोड नए बन रहे कच्ची दरगाह-बिदुपुर गंगा पुल से जुड़ेगा। बिदुपुर से वैशाली जिले के सराय तक तीसरा पैकेज होगा। चौथा पैकेज सराय से दिघवारा तक होगा। इन चारों पैकेज में करीब 350 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पटना, वैशाली और सारण जिले में किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिंग रोड के निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/first-phase-of-acquisition-of-100-acres-of-land-in-patna-district-for-the-construction-of-ring-raid-128110580.html

विपक्ष ने 10 लाख नौकरी का हवाई वायदा किया था, 20 लाख रोजगार देने का काम कर रहे नीतीश

Posted: 10 Jan 2021 05:22 PM PST

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार का काम बिहार के जनमानस में बैठ गया है। यह हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। विपक्ष ने चुनाव में 10 लाख नौकरी का हवाई वायदा किया था, जबकि हमारे नेता 20 लाख रोजगार देने पर काम कर रहे हैं।

युवाओं के साथ हमारा संवाद होना चाहिए और उसमें ऐसी तमाम बातों की जानकारी नीचे तक जानी चाहिए। हर सप्ताह होने वाली कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों का प्रचार होना चाहिए। हमारे नेता ने हमेशा लोकशाही को मजबूत करने का काम किया है, नौकरशाही को नहीं। वे रविवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस बैठक से दल के साथियों की ओजस्विता, उनकी प्रतिबद्धता और आगे बढ़ने का संकल्प सामने आया है।

हम नए तेवर के साथ पार्टी को खड़ा करेंगे। नीतीश कुमार ने विपरीत परिस्थितियों से लड़ने और बिहार को बदलने का संकल्प लिया था और उसे पूरा करके दिखाया। उनमें वैसा ही संकल्प आज भी है और आगे भी रहेगा। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा- नीतीश कुमार यह कभी नहीं बोलें कि आप मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते।

सच तो यह है कि जहां आप जाइएगा, वहीं सरकार रहेगी। अगर कोई गणितज्ञ है तो बता दे कि उनके बिना बिहार में कौन सी सरकार बनेगी? आपके मुख्यमंत्री नहीं रहने पर बिहार में फिर वही युग आ जाएगा जो 15 साल पहले था। बैठक में प्रो.रामवचन राय ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन डॉ. नवीन कुमार आर्य ने किया। अनिल कुमार ने संगठन संबंधी प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन चंदन सिंह ने किया।

जदयू कहीं जाने वाला नहीं, मजबूती से एनडीए में रहेगा
बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हम (जदयू) कहीं जाने वाले नहीं हैं। हम पूरी मजबूती से एनडीए में हैं, रहेंगे। हमारी सीटें जरूर कम हुईं हैं मगर हमारा जनाधार नहीं। हम हतोत्साहित नहीं हैं। आगे और मजबूत होंगे। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.अशोक चौधरी ने कहा कि आगे हम और मजबूत होंगे।

निगाहें उपेंद्र कुशवाहा पर, सवाल- वे अब क्या करेंगे?

जदयू ने उमेश कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपनी आगे की राजनीति बता दी है। हालांकि, इसकी कामयाबी के मोर्चे पर बहुत चुनौतियां भी हैं। उमेश, कुशवाहा समाज के हैं। लव-कुश (कुर्मी-कोइरी) समीकरण, कायदे का नतीजा देता है। दो दिन पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने अति पिछड़े व वंचितों को पार्टी का खास समर्थक बताया था। उमेश का मनोनयन, इस खास दायरे का विस्तार माना जा रहा है। देखने वाली बात होगी कि उमेश के हवाले 'कुश', 'लव' से कितना जुड़ते हैं?

दरअसल, यहां कुशवाहा समाज के कई क्षत्रप हैं। उपेंद्र कुशवाहा, शकुनी चौधरी/सम्राट चौधरी, भगवान सिंह कुशवाहा, नागमणि, महाबली सिंह …, कोई सर्वमान्य नेता नहीं है। उमेश, उपेंद्र के इलाके के हैं। अब उपेंद्र क्या करेंगे? उनके भी जदयू के साथ आने की बात रही है।

कम सीटें मिलने से दुखी, पर मनोबल में कमी नहीं
जदयू विधानसभा चुनाव में कम सीटें मिलने से दुखी है, पर उसके मनोबल में कमी नहीं है। उसने अपने जनाधार को एकजुट बताया। पार्टी की राज्य कार्यकारिणी व राज्य परिषद में पारित प्रस्ताव में इसका जिक्र है। एक अन्य प्रस्ताव में जल-जीवन-हरियाली अभियान के लिए नीतीश कुमार की खासी तारीफ है।

एंटी इन्कम्बेंसी था, ताे कैसे मिला एनडीए काे बहुमत
जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा- नीतीश कुमार का कद इतना ऊंचा है कि दुनिया की कोई ताकत उसे छोटा नहीं कर सकती। पूरे चुनाव के दौरान उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। एंटी इन्कम्बेंसी की बात की गई।

अगर एंटी इन्कम्बेंसी थी तो हमारे नेता के नेतृत्व में एनडीए को बहुमत कैसे मिला? बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ है। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि दो दिनों का यह विमर्श पार्टी के लिए बहुत फलदायी और असरकारक होगा। हमारे नेता ने न्याय के साथ विकास किया, लेकिन चुनाव में हमारे विकास के साथ न्याय नहीं हुआ। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी का कहना था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी पार्टी फिर पुराना वैभव हासिल करेगी।

देश में आज तक किसी दलित मुख्यमंत्री ने भी दलितों के लिए उतना काम नहीं किया, जितना हमारे नेता ने किया। पार्टी के वरीय नेता संजय झा ने कहा कि जब बिहार के पिछले दो-तीन सौ साल का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें नीतीश कुमार का कार्यकाल स्वर्णकाल कहलाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरसीपी सिंह (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/opposition-promised-10-lakh-jobs-nitish-working-to-give-20-lakh-jobs-128111008.html

विवि में शुरू होगा स्किल डेवलपमेंट विभाग, मिलेगी तकनीकी शिक्षा

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

बिहार विवि में जल्द ही स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट खुलेगा। यह क्षेत्र के युवाओं के लिए सौगात होगी, जिसमें वे तकनीकी, व्यावसायिक के साथ कौशल विकास से संबंधित कोर्स कर सकेंगे। विवि ने इसके लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा है। माह के अंत तक इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अनुमति मिलने के साथ ही विभाग का संचालन शुरू हो जाएगा।

इसके लिए विवि गणित विभाग कैंपस में निदेशालय के ऊपर 6 क्लास रूम, 4 हॉल, सुविधाओं से युक्त कम्प्यूटर लैब आदि का निर्माण कराया गया है। विवि में फिलहाल, एमसीए, एमबीए सहित अन्य तकनीकी व व्यवसायिक कोर्स किसी न किसी विभाग से जोड़कर चलाए जा रहे हैं।

विभाग खुलने से ऐसे सभी कोर्स रेगुलर कोर्स के रूप में संचालित होगा। विवि की मानें तो कौशल विकास एवं रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। छात्रों को एक विभाग के अंदर कई कोर्स मिलेंगे, जिससे आत्मनिर्भर बिहार के अभियान को बल मिलेगा। इस विभाग और विवि विभाग में अंतर यही होगा कि यह विभाग सेल्फ फाइनेंस मोड में चलेगा।

विभाग के अंदर ये कोर्स संचालित होंगे
बीसीए, बीबीए, बीलिस, एमलिस, बीए इन एजुकेशन, एमए इन एजुकेशन, एमबीए, एमसीए, पारा मेडिकल आदि के प्रस्ताव भेजे गए हैं। अनुमति के बाद हेल्थ केयर, वेलनेस मैनेजमेंट, स्किल इन व्हीकल जैसे कई लांग एवं शॉट पाठ्यक्रम शामिल करने की योजना है।

10 स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति होगी
प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, विभाग के लिए स्थायी रूप से 10 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें 2 प्रोफेसर, 2 एसोसिएट प्रोफेसर एवं 6 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी। मंजूरी मिलने के 4 माह के अंदर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

कौशल विकास का विकास होगा
^ विभाग खोलने के लिए 2016 से काम चल रहा था। विवि के प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी मिलनी है। शिक्षा विभाग से बात हुई है। माह के अंत तक मंजूरी मिलने की बात कही गई है। यह छात्रों के लिए बड़ी सौगात होगी। शिक्षा के साथ छात्रों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित भी किया जा सकेगा।
ललन कुमार, प्रशासनिक अधिकारी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, बीआरएबीयू



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Skill development department will start in the university, will get technical education


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/skill-development-department-will-start-in-the-university-will-get-technical-education-128111638.html

25 हजार छात्रों को नहीं मिला प्रैक्टिस सेट, कार्यालय में पड़े हैं सैंपल पेपर

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

नियमित पठन-पाठन नहीं होने से परेशानी का सामना करने वाले मैट्रिक के छात्राें के लिए नई मुसीबत हो गई है। जिले के 25 हजार छात्राें काे तक अब भी प्रैक्टिस सेट, सैंपल पेपर नहीं मिले। माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यालय माड़ीपुर में सैंपल पेपर का बंडल पड़ा है, लेकिन उसे स्कूल वितरण के लिए प्राप्त नहीं कर रहे। इसमें प्रधानाध्यापकों की लापरवाही सामने आई है।

माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से लगातार स्कूलों से संपर्क कर प्रैक्टिस सेट प्राप्त कर वितरण कराने की बात कहने के बावजूद प्रधानाध्यापकों पर असर नहीं पड़ रहा। माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव देव शंकर सिंह ने कहा, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नियमित वर्ग संचालन नहीं होने से बच्चों को प्रैक्टिस सेट से अभ्यास कराने का निर्देश दिया गया था। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया, प्रैक्टिस सेट का वितरण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी।

इन स्कूलों ने अभी नहीं लिया प्रैक्टिस सेट
राजकीयकृत उमावि भटौना, राजकीयकृत विष्णुपुर बघनगरी, उमावि माणिकपुर, उवि रेवा, उवि सरमस्तपुर, हाईस्कूल शर्फुद्दीनपुर, हाईस्कूल खरौना, राजकीयकृत उवि शेरुकाहीं हरिदासपुर, हाईस्कूल वीरपुर, राजकीयकृत हाईस्कूल हत्था, राजकीयकृत हाईस्कूल विरहीमा बाजार, राजकीयकृत हाईस्कूल मनाइन, हाईस्कूल हरदी, राजकीयकृत उवि कुढ़नी, राजकीय जिला स्कूल, प्रो. बालिका उवि कुढ़नी, राजकीयकृत उवि रोहुआ, राजकीयकृत उवि ब्रह्मपुरा और राजकीयकृत उवि जैंतपुर।

यहां के बच्चों को नहीं मिला सेट
उत्क्रमित माध्यमिक, सिरकोइया, उमवि बथनाहां, चांदपुरा, उमावि कोदरिया, उमावि प्रह्लादपुर, उमावि दिघरा, दरियापुर कफेन, उमावि गोरीगामाडीह, हरका, लालू छपरा, पदमौल, उमावि बलभद्रपुर, धरहरवा, शिवराहो भकौलिया, भगवानपुर (काशी)।

'स्कूल आने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष एहतियात की जरूरत'

इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स की ओर से नव वर्ष मिलन समारोह हुआ। मौके पर एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने कहा, 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए 50% क्षमता के साथ स्कूल खोले गए हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं, आरडीडीई जीवेंद्र झा ने कहा, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, जब भी प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे उस वक्त पूरी दृढ़ता से गाइडलाइन का पालन किया जाए।

विषय प्रवेश कराते हुए डीएवी स्कूल खबड़ा के प्राचार्य मनोज झा ने अद्यतन रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम में सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक केदार गुप्ता, डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी, संतोष पांडेय अादि थे। मौके पर सुधीर सिंह, मनोज सिन्हा, राजीव पांडेय, राकेश सम्राट, दीपक पाहुजा, संदीप मिश्रा, भगवान चौधरी, सुधांशु कुमार, सर्वेश कुमार, सुजीत कुमार, गरिमा मलिक सहित अन्य स्कूलों के निदेशक शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन सुमन कुमार ने किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 thousand students did not get practice set, sample papers are lying in office


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/25-thousand-students-did-not-get-practice-set-sample-papers-are-lying-in-office-128111648.html

मोबाइल कारोबारी के घर पर जुटे अलग-अलग ट्रेड से जुड़े व्यवसायी, न्याय के लिए संघर्ष का दिलाया भरोसा

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

लूट के दौरान हत्या कर दिए गए मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल के घर पर रविवार काे अलग-अलग ट्रेड से जुड़े जिले के दर्जनों व्यवसायी पहुंचे। व्यवसायियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि साेमवार काे एसएसपी जयंत कांत से मिलकर आवेदन साैंपेंगे।

पुलिस काे मामले में कार्रवाई के लिए समय देंगे, उसके बाद आंदोलन किया जाएगा। इधर, घटना के तीसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ है। मोबाइल टाॅवर डंपिंग, टाॅवर लोकेशन व काॅल डिटेल के आधार पर छानबीन काे आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि अहियापुर के बैरिया इलाके से 2 अन्य संदिग्धों काे पुलिस टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अब तक मामले में आधा दर्जन से अधिक लाेगाें काे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा चुका है। हालांकि ठाेेस सुराग हाथ नहीं लगा है। नगर थानेदार ओमप्रकाश ने एक्सपर्ट से मिलकर शहर में अलग-अलग जगहाें से उठाए गए सीसीटीवी फुटेज से अपराधियाें की तस्वीर साफ करवाई है। इसे जिले के तमाम थानेदाराें व अधिकारियाें काे भेजकर चिह्नित कराने की काेशिश हाे रही है।

पुलिस टीम मामले में व्यवसायी की संपत्ति का ब्याेरा भी लिया है। हाल में ली गई जमीन व उस पर हाे रहे निर्माण के बारे में मृतक अभिषेक के भाई से जानकारी ली गई है। मोबाइल कारोबारी के पांडेय गली स्थित आवास पर बैठक में व्यवसायियों ने कहा कि लूट से पहले ही अपराधियाें ने गाेली मार दिया था। इस बिंदू पर पुलिस गहराई से जांच करे।

मोबाइल कारोबारी के भाई ने कहा कि शीघ्र सही अपराधी काे गिरफ्तार करे। इधर, घटना के 3 दिन बाद रविवार काे अप्सरा मार्केट में दुकानें खुली। हालांकि सामान्य दिनाें की तरह ग्राहक कम दिखे। अभिषेक की मोबाइल एसेसरीज की दुकान पहली मंजिल पर है। उनके सामने की दुकान भी नहीं खुली है। हालांकि बगल की दाे दुकानें खुली है, दुकानदार साथियाें काे काफी दुख है।

बढ़ रही लूट व हत्या के खिलाफ विस में आवाज उठाएंगे : विधायक
विधायक विजेंद्र चौधरी ने मझौली खेतल में अभिनंदन समाराेह में कहा कि शहर में लूट, हत्या व अन्य अपराध की घटना दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अगर पुलिस प्रशासन जल्द अपराध पर लगाम नहीं लगाती है तो इसके खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाएंगे। विधायक का अभिनंदन समाराेह विकास मंच के तत्वाधान में डुमरी गैस गोदाम चौक के समीप आयाेजित किया गया था।

अध्यक्षता उप मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता ने किया व उपप्रमुख चंदेश्वर राय और वार्ड सदस्य मनोज दुबे ने बुके देकर विधायक को सम्मानित किया। सरपंच पति भोलाराम, वार्ड मनोज दुबे, जी के ठाकुर, राजेश नारायण तिवारी, अजित राय, उमेश गौतम, पंच अनिल कुमार, उमेश राम, प्रमोद दास, ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता, सत्यनारायण साह, चंद्रिका साह, राम चंद्र ठाकुर, गणेश पासवान, राज बहादुर पासवान, राजीव हेनरी, वार्ड रत्नेश राम, राजेंद्र राम आदि लोग मुख्य शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Businessmen involved in different trades gathered at home of mobile businessman, gave confidence to struggle for justice


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/businessmen-involved-in-different-trades-gathered-at-home-of-mobile-businessman-gave-confidence-to-struggle-for-justice-128111621.html

झूठा केस कराकर आराेपियाें से 50 हजार रुपए वसूली को भयादाेहन कर रहा जमादार सस्पेंड

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

आर्म्स एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर आराेपियाें से रुपए वसूली के लिए भयादाेहन कर रहे अहियापुर थाने के जमादार हरे राम सिंह काे आईजी ने रविवार काे सस्पेंड कर दिया। आरोपियाें से 50 हजार रुपए फाेन करके मांगते हुए जमादार का ऑडियाे भी आईजी काे शिकायतकर्ता ने दिया था। ऑडियाे की जांच में जमादार ने स्वीकार कर लिया था कि आवाज उसकी है। इसके बाद आईजी ने जमादार काे सस्पेंड कर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया।

सस्पेंड जमादार बलिया जिले के सिताब दियारा निवासी हैं। आदेश जारी करने से पहले सिटी एसपी राजेश कुमार से मामले की जांच कराई गई। जांच में भी आराेप सत्य पाया गया। आईजी ने बताया, काेर्ट से केस डायरी की मांग हाे रही थी। काेर्ट के आदेश पर भी आईओ केस डायरी नहीं भेज रहे थे और आराेपियाें से रुपए वसूलने के लिए दबाव बना रहे थे।

धमकी भी दे रहे थे कि जेल भेज देंगे। बता दें कि सहबाजपुर गांव के रंजन कुमार ने अहियापुर थाने में 25 अप्रैल 2020 काे एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उन्हाेंने आराेप लगाया था कि उनकी साढ़े सात कट्ठा जमीन में लगी गेहूं की फसल काटी जा रही थी, जब वह पहुंचे ताे आराेपियाें ने हमला किया। पिस्टल भिड़ा दी और मारपीट की। इसमें उन्हाेंने संजय कुमार और मुकेश के परिवार के पुरुष महिला के 7 लाेग और 25 अज्ञात काे आराेपी बनाया था।

आराेपियाें काे काॅल कर आईओ लगातार जेल भेजने की धमकी देकर रुपए मांग कर रहे थे। तब आराेपियाें ने केस काे झूठा बताते हुए पुलिस के खेल की जानकारी आईजी से मिलकर दी थी। वहीं, जमादार ने कहा, उन पर झूठा आराेप है। इन लाेगाें ने पहले भी एक जमादार काे फंसाने का प्रयास किया था। 7 जनवरी काे केस डायरी काेर्ट से डिमांड की गई थी, जिसे काेर्ट में दाखिल कर चुके हैं। केस डायरी में आर्म्स एक्ट की बात नहीं है जमीनी विवाद था।

छात्रा के अपहरण मामले में नर्तकी पर चार्जशीट दायर

रेड लाइट एरिया से पूर्णिया की छात्रा के अपहरण के आराेप में जेल भेजी गई नर्तकी पर महिला थानेदार कुमारी नीरू ने चार्जशीट दायर की है। मामले में पूरक अनुसंधान आगे भी जारी रहेगा। बता दें कि रेड लाइट एरिया में मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करने वाली पूर्णिया की छात्रा एक नवंबर काे महाराजी पाेखर माेहल्ले में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली और गायब हाे गई थी। उसकी मां ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आराेपी बनाई गई जानवी को गिरफ्तार किया तो गायब बच्ची सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया से लाैट आई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jamadar suspended by recovering 50 thousand rupees from arappia by making a false case


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/jamadar-suspended-by-recovering-50-thousand-rupees-from-arappia-by-making-a-false-case-128111612.html

बाइक की ठाेकर से 62 साल की महिला की माैत, कच्ची पक्की में हादसा, मुआवजे के लिए एनएच जाम

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

एनएच- 28 पर कोल्ड स्टोर चौक के पास रविवार शाम काे तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रही रतवारा निवासी 62 साल की सुनैना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक लेकर चालक भाग निकला। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए एनएच-28 को जाम कर दिया। नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल की। इस दौरान राहगीरों से जाम लगाए लाेगाें की बकझक भी हुई।

सूचना मिलने पर सदर थाने दारोगा हरेराम पासवान और जमादार विजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मुआवजे के आश्वासन पर लोग शांत हुए। तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष संजीव सिंह निराला ने कहा कि मृतिका के परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सुनैना के पुत्र सुशील कुमार ने बताया कि उनकी मां शाम में सड़क पार कर रही थी। तभी सामने से एक युवक ने तेज रफ्तार से बाइक से टक्कर मारकर भाग निकला। जब तक मां काे लोग अस्पताल ले जाते। उनकी माैके पर ही माैत हाे गई।

प्रभात नगर से ट्रैक्टर चाेरी
सदर थाना के प्रभात नगर निवासी सुनील कुमार के दरवाजे से चाेर ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। इस संबंध में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस छानबीन करने में जुटी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
62-year-old woman beaten by bike racket, accident in raw pucca, NH jam for compensation


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/62-year-old-woman-beaten-by-bike-racket-accident-in-raw-pucca-nh-jam-for-compensation-128111587.html

चालक की माैत; पुत्र हुआ जख्मी, मुआवजे के लिए 2 घंटे तक हाईवे जाम

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

रूपनपट्टी चौक के निकट एनएच 28 पर रविवार की अलस्सुबह टेंपाे में एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो हाइवे से बॉल की तरह उछलकर करीब 50 फीट दूर जा गिरा, जिससे टेम्पो चालक की मौके पर मौत हो गई व उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के बसौली पंचायत अंतर्गत टोले मोलम्मा गांव के निवासी 55 वर्षीय नरसिंह राय व घायल पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगाें ने मिलकर करीब दो घंटे तक हाईवे जाम कर दिया। सकरा पुलिस द्वारा मुआवजे दिलाने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया। उसके बाद पुलिस ने पिकअप से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, चचेरे भाई राकेश कुमार, पड़ोसी उमा शंकर यादव ने बताया कि कौशल घर का इकलौता चिराग था, जो बुझने से बच गया। कहा कि दोनों पिता-पुत्र दूध का व्यवसाय कर जीविकोपार्जन करते थे।

पुत्र हाथ बंटाता था। अपने टेम्पो द्वारा ताजपुर से दूध देकर और छेना का पानी लेकर लौट रहे थे, तभी वे लोग घटना के शिकार हो गए। बोलेरो से पहुंची मृतक के मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर सुबह 6 बजे हुई। चालक का टेम्पो से नियंत्रण खोने पर पीछे से तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी। घटना के डेढ़ घंटे बाद गांव से लोग पहुंचे। इसी क्रम में पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई।

सिलीगुड़ी से सीवान जा रही बस पलटी, यात्री बचे
एनएच 57 भुसाही चौक के समीप शनिवार की देर रात एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गई, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। यात्री बस पर 90 लोग सवार थे। बस सिलीगुड़ी से सिवान जा रही थी। इसी क्रम में ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई।

सड़क के बगल में स्थित मोहम्मद जान अंसारी का घर टूट गया। मोहब्बत जाग अंसारी ने बताया कि करीब 2 बजे एकाएक घर गिरने की आवाज आई। सभी लोग शीशा तोड़कर बाहर निकले। बोचहां थाना व एंबुलेंस के मदद से सभी लोगों को एसकेएमसीएच व टोल प्लाजा पर भेज कर इलाज कराया गया। थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि सभी लोग को हल्की चोट आई थी। सभी को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Checkmate's driver; Son injured, highway jam for 2 hours for compensation


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/checkmates-driver-son-injured-highway-jam-for-2-hours-for-compensation-128111577.html

ट्रक चालक की कनपट्टी पर पिस्टल सटा लूटा 500 लीटर डीजल, 3 धराए

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

झपही देवी चौक के पास शनिवार की देर रात डीजल चोर गिरोह के सदस्यों ने ट्रक चालक की कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर करीब 500 लीटर डीजल लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक की अनुपस्थिति में ही छानबीन के बाद स्थानीय ग्रामीणों व व्यवसायियों से पूछताछ करने के बाद वापस लौट गई।

रविवार की सुबह ट्रक मालिक पटना निवासी अमित कुमार पांडेय देवरिया पहुंचे और ट्रक चालक से घटना की जानकारी लेते हुए गुहार लगाने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस की शिथिलता को देखते हुए विधायक राजू कुमार सिंह के जनता दरबार में पहुंचे और घटना से अवगत कराया। विधायक ने चोर गिरोह को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तारी की बात कही। 10 घंटे बाद भी चोर गिरोह की गिरफ्तारी नहीं होने पर थानाध्यक्ष संजय स्वरुप, एसआई सुनील कुमार व सैप जवानों के साथ खुद विधायक घटनास्थल पर पहुंचे।

थानाध्यक्ष के नेतृृृृत्व में छापेमारी में झाड़ी में छिपाकर रखी गई दो ड्रम में भरी करीब 20 लीटर डीजल बरामद करने के साथ चोर गिरोह के सरगना पकड़ी गांव निवासी दिनेश राय, मीनापुर थाना नरियार पानापुर निवासी रविन्द्र कुमार व अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक मालिक ने बताया कि चालक ट्रक पर सीमेंट लाेड कर दलियामा से वाल्मीकिनगर जा रहा था।

इसी बीच झपही देवी चौक के पास स्थित एक लाइन होटल के पास चाय पीने के लिए रुका। जहां लाइन होटल मालिक व सरगना दिनेश राय ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे ट्रक चालक नालंदा जिला के हिलसा निवासी रणविजय कुमार पर नशा छाने लगा।

इसी बीच सरगना दिनेश राय अपने साथियों के साथ डीजल निकालने लगा। ट्रक चालक वाहन में सोने के लिए आया तो देखा कि पिकअप लगाकर डीजल निकाला जा रहा है। उसने विरोध किया ताे कनपट्टी पर पिस्टल सटाने के बाद जान से मारने की धमकी हुए करीब 500 लीटर डीजल लूट लिया। चालक ने भागकर अपनी जान बचाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
500 liter diesel, 3 laps on pistol of truck driver


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/500-liter-diesel-3-laps-on-pistol-of-truck-driver-128111571.html

गिरफ्तार चारों अपराधियों को पटना पुलिस ने भेजा जेल

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

सकरा बंधन बैंक डाका कांड में दबोचे गए चारों अपराधियों को पूछताछ के बाद पटना के कंकड़बाग पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब पूरे मामले के खुलासे के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस चारों अपराधियों को रिमांड पर लेगी। दो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व मुजफ्फरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है।

उधर पटना के कंकड़बाग थाने में एसटीएफ इंस्पेक्टर अलय वत्स के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस से पूछताछ में अपराधियों ने वारदात से दाे दिन पहले बैंक की रेकी की बात कही है। दो बाइक से पहुंचे अपराधियों की एक बाइक मौके पर ही छूट गई। यह बाइक पुलिस के कब्जे में है। दूसरी बाइक काे अपराधियों ने रास्ते में छाेड़ दी और ऑटाे से फरार हाे गए। हालांकि, पुलिस को दूसरी बाइक का सुराग नहीं मिल सका है।

पटना के रास्ते में अपराधियों ने फिर ऑटो बदल लिया। करीब साढ़े 17 लाख रुपए के इस बैंक डाका कांड में एसटीएफ को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। उसी आधार पर पटना के कंकड़बाग थाना स्थित दुसाधी पकड़ी 90 फीट रोड में पीपल पेड़ के निकट छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोच लिया गया। अपराधियों की पहचान राहुल कुमार बखरी बेगूसराय, राहुल कुमार समस्तीपुर, सुधीर शर्मा समस्तीपुर व नीतीश कुमार भगवानपुर बेगूसराय के रूप में हुई। बखरी निवासी राहुल के पीठ पर लाल बैग मिला। उसी में 16 लाख 59 हजार 110 रुपए बरामद हुए।

सकरा के पप्पू व समस्तीपुर के राजेश की तलाश
पटना के एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस को सकरा के पप्पू और समस्तीपुर के राजेश सहनी की तलाश है। राजेश सहनी ने ही गैंग को एकत्र किया था। डाका के बाद रोड़ेबाजी में भगवानपुर बेगूसराय का नीतीश जख्मी
हो गया था। उसका पटना में इलाज कराया गया। इसलिए लूट की राशि का बंटवारा नहीं हो सका था।

डाका की राशि में 2 हजार से 5 रुपए तक के नोट
अपराधियों के पास से बरामद नकदी में दो हजार से लेकर 5 रुपए तक के नोट शामिल हैं। बरामद राशि कंकड़बाग पुलिस की सुरक्षा में है। अपराधियों के पास से हथियार बरामदगी के कारण कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Patna police sent four arrested criminals to jail


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/patna-police-sent-four-arrested-criminals-to-jail-128111564.html

मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए सभी बूथों पर कैंप, काफी कम पहुंचे लाेग

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष अभियान के दाैरान रविवार काे सभी मतदान केंद्राें पर वाेटर लिस्ट में नाम जाेड़ने, हटाने व नाम-पता सही करने के लिए आवेदन लिए गए। इसी आधार पर फरवरी में प्रकाशित मतदाता सूची में नए वाेटराें के नाम शामिल किए जाएंगे। अभियान में 1 जनवरी काे 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं काे विशेष माैका दिया गया है, ताकि वह भारत के मतदाता घाेषित हाे सकें।

इसके लिए सभी मतदान केंद्राें पर बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य की गई थी। कुछ मतदान केंद्राें पर समय से बीएलओ के नहीं पहुंचने की शिकायत मिली। शहर के सिकंदरपुर स्थित डाकघर वाले बूथ के बंद हाेने की शिकायत की गई। शिकायत के आलाेक में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से उन मतदान केंद्राें पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

उप निर्वाचन अधिकारी संजय मिश्र ने बताया, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारियाें ने मतदान केंद्राें का औचक निरीक्षण किया। रविवार काे प्राप्त आवेदनाें का आंकड़ा साेमवार सुबह तक मिलने की उम्मीद है।पिछले

शिविर में जमा हुए 14706 आवेदन, नाम जाेड़ने के लिए करीब 11 हजार लाेगाें का फाॅर्म

27 दिसंबर काे चलाए विशेष अभियान में जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र से 14 हजार 706 आवेदन मिले। नाम जाेड़ने के लिए 10 हजार 813 आवेदन लिए गए। इसमें से 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के 6 हजार 403 युवाओं ने मतदाता सूची में नाम जाेड़ने के लिए फाॅर्म-6 जमा किए।

​​​​​​​बाेचहां विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम आवेदन जमा किए गए। सर्वाधिक आवेदन बरूराज विधानसभा क्षेत्र से लिए गए। वहीं, वर्तमान मतदाता सूची में से नाम हटाने के लिए 2 हजार 269 आवेदन आए थे। नाम-पता सही करने के लिए 1 हजार 531 आवेदन प्राप्त हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Camps at all booths to add new voters' names to voters list, will reach very low


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/camps-at-all-booths-to-add-new-voters-names-to-voters-list-will-reach-very-low-128111495.html

शराब लेकर जा रहे एक युवक को पुलिस ने दबोचा

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

थाना क्षेत्र के उत्पाद जांच चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रविवार को दोपहर झारखंड के तरफ से आ रहे बस की तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान बस के कैरियर में रखें एक बैग से 300 एमएल का 70 पीस चैंपियन बुलेट शराब और दो पीस 375 एमएल का ब्लेंडर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बैग के नीचे सीट पर बैठे एक यात्री धमौल थाना क्षेत्र के सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ पर सुजीत कुमार ने शराब रखने की बात स्वीकार किया है। थाना प्रभारी डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब पर नकेल कसने के लिए लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा है। उत्पाद जांच चौकी पर सूबेदार सोबरन बड़ाईक को दल बल के साथ तैनात किया गया ताकि झारखंड से सभी तरह के वाहन का जांच किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/gobindapur/news/police-arrested-a-youth-carrying-liquor-128111480.html

किसान औने-पौने दाम में धान बेचने को हुए मजबूर

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति के अंतिम तिथि घोषित हो जाने के बावजूद भी इन दो पैक्सों में आज तक धान का क्रय नहीं हो सका है । ज्ञात हो कि 16 दिसम्बर से ही पैक्स में धन क्रय किया जाना था। लेकिन 10 जनवरी बीत जाने के बाद भी अब तक काशीचक प्रखंड में सरकारी व्यवस्था के तहत रेबरा व सुभानपुर पैक्स में धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया है।

जिससे किसान परेशानी महसूस कर रहे हैं । गेहूं फसल लगाने को लेकर 15 नवंबर से धान खरीद होना था लेकिन अब तक खरीद नहीं हो रहा है । किसानों ने बताया कि पैसे की आवश्यकता है, लेकिन अब तक सरकारी स्तर पर धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने से किसान औने पौने दामों में खुले बाजार में धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं ।

सरकार ने घोषित किया था कि पैक्स एवं व्यापार मंडल द्वारा किसानों से धान की खरीद शुरू की जाएगी। निर्धारित समर्थन मूल्य 1868 रूप ये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। मगर अभी तक धान की सरकारी अधिप्राप्ति को लेकर असमंजस है। धान अधिप्राप्ति शुरू नही हो सकने संबंध में सुभानपुर पैक्स के अध्यक्ष जयरानी देवी ने बताया कि प्रखंड के शेष पांच पैक्सों द्वारा धान क्रय किया जा रहा है। लेकिन अभी तक रेबरा व सुभानपुर पैक्स की चिट्ठी प्राप्त नहीं होने के कारण धान क्रय नहीं किया गया ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/kashichak/news/farmers-forced-to-sell-paddy-at-throwaway-prices-128111477.html

टारगेट नवादा ने मुस्कान क्लब मधुवन को हराया

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

प्रखंड के कुज्झा खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट कुज्झा पीरिमियर लीग सीजन 4 का छठा मैच टारगेट क्रिकेट क्लब नवादा व मुस्कान क्रिकेट क्लब मधुवन के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवादा की टीम के कप्तान प्रिंस कुमार की 60 रनों की कप्तानी पारी एवं आशिष कुमार के 23 गेंदों में 63 रनों की विस्फोटक पारी(एक ओवर में लगातार 6 छक्के) के बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nardiganj/news/target-nawada-defeated-muskan-club-madhuvan-128111471.html

ग्रामीण क्षेत्र में राज्य का पहला 100 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल पारू में बनेगा

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

जिले के ग्रामीण इलाके पारू में राज्य का पहला अत्याधुनिक मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) का निर्माण जल्द हाेगा। बीएमआईसीएल ने 100 बेड के इस अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यहां जिले के पश्चिमी इलाके पारू, बरूराज, माेतीपुर, सरैया, वैशाली जिले के उत्तरी इलाके, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिलाें के करीब 600 गांवों के लाेग इलाज करा सकेंगे।

मूल रूप से महिलाओं और बच्चों काे अत्याधुनिक तरीके से इलाज की सुविधा मिलेगी। नया एमसीएच वर्तमान सीएचसी परिसर में ही बनेगा। निर्माण के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने 120 कराेड़ रुपए दे दी है। भवन निर्माण के बाद चिकित्सकों और जीएनएम की नियुक्ति के साथ अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार पारू, साहेबगंज, सरैया और मोतीपुर जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है। यहां की महिलाओं काे मुख्यालय आ कर इलाज कराने में परेशानी हाेती है। साथ ही पूर्वी चंपारण के केसरिया, चकिया, मेहसी और वैशाली जिले के लालगंज, वैशाली आदि के हजारों बच्चे-महिलाओं काे भी इस नए अस्पताल से लाभ मिलेगा।

अस्पताल में हाेंगे ये 6 महत्वपूर्ण विभाग
मातृ-शिशु अस्पातल में 6 विभाग गायनी एंड ऑब्सटेट्रिक्स, पीडियाट्रिक्स, पीडियाट्रिक सर्जरी, एंडोक्राइन सर्जरी, एंडोक्राइन मेडिसिन और ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन हाेंगे। साथ ही 24 घंटे पैथाेलाॅजिकल जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बायो केमिस्ट्री और पैथोलॉजी लैब विकसित हाेंगे। इससे जरूरतमंदों को किसी जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

मिलेंगी ये सुविधाएं भी
हाईटेक सीटी स्कैन मशीन, कुपोषण के उपचार के लिए एनआरसी शाखा, लेबर रूम, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, हाईटेक जेनरेटर और डिजिटल ओपीडी।

घर के पास ही मिलेगी बेहतर सुविधा : सीएस
^जिले के पश्चिमी क्षेत्र के महिलाओं-बच्चाें काे घर के पास ही अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए पारू सीएचसी में एक साै बेड का अत्याधुनिक एमसीएच अस्पताल निर्माण किया जा रहा है। बीएमआईसीएल काे भवन निर्माण का काम मिला है। निर्माण के बाद सृजित पद जल्द भरे जाएंगे, ताकि नई सेवाएं लाेगाें काे शीघ्र मिल सकें। -डाॅ. एसपी सिंह, सिविल सर्जन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
State's first 100-bed maternal-infant hospital to be built in Paru in rural area


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/states-first-100-bed-maternal-infant-hospital-to-be-built-in-paru-in-rural-area-128111445.html

सनराइज क्रिकेट क्लब ने 73 रनों से जीता मैच

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा द्वारा सिरदला के लौंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग का छठा मैच सनराइज क्रिकेट क्लब एवं मिर्जापुर स्पोटिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच में सनराइज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रकाश के शानदार 116 जो इस सत्र का पहला शतक था एवं योगेश पटेल के 32,अंकित के 23 और वैभव के 18 रन के बदौलत 32.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 263 रनों के बड़ा स्कोर खड़ा किया।

मिर्जापुर स्पोटिंग क्रिकेट क्लब की ओर से अभिमन्यु ने शानदार 6 विकेट झटके और सोनू सिंह ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में मिर्जापुर क्रिकेट क्लब की टीम 32.2 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें रोशन के 50 सोनू के 23 कमलेश के 18 रन महत्वपूर्ण थे। गेंदबाजी में भी सनराइज क्रिकेट क्लब के प्रकाश ने शानदार 4 विकेट झटके इस जीत के साथ सनराइज क्रिकेट क्लब ने जिला क्रिकेट लीग में अपनी शुरुआत की है।

इस मैच के अंपायर अजय कुमार एवं आशीष पटेल थे। जबकि ऑब्जर्वर की भूमिका में सुरेश यादव थे। मैच के स्कोरर राजेश कुमार थे। जबकि ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका में आतिश मौजूद थे ।मैच के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार मुरारी, मीडिया प्रभारी मनीष गोविंद, राकेश रंजन, अरुण यादव, राजेश कुमार, श्यामदेव मोदी,अविनाश कुमार, अमित नयन, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunrise Cricket Club won the match by 73 runs


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nawada/news/sunrise-cricket-club-won-the-match-by-73-runs-128111467.html

दाखिल-खारिज और लगान वसूली में लापरवाह अफसर-कर्मी हाेंगे चिह्नित

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

सूबे में साेमवार से प्रमंडल स्तर पर राजस्व विभाग की समीक्षा शुरू हाेने जा रही है। शहर के एमआईटी में साेमवार काे तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलाें की पहली समीक्षा बैठक हाेगी। दूसरी प्रमंडलीय समीक्षा बैठक 18 जनवरी काे गया में संभावित है।

साेमवार काे हाेने वाली पहली समीक्षा बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय तथा अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह सहित सभी छह जिलाें के डीएम, अपर समाहर्ता, डीसीएलआर तथा अंचलाधिकारी उपस्थित रहेंगे। मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बैठक के पहले सत्र में अंचल वार दाखिल-खारिज, एलपीसी, लगान वसूली की समीक्षा हाेगी। उसी दाैरान दाखिल-खारिज व एलपीसी जारी नहीं करने वाले लापरवाह तिरहुत प्रमंडल के राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों काे चिह्नित किया जाएगा है।

बैठक में ही वैसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। वहीं बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों काे पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज के लंबित मामले काे लेकर सख्ती के बाद राजस्व कर्मचारी अधिकतर आवेदनों काे रिजेक्ट करना शुरू कर दिया है।

बगैर उपयुक्त कारणाें के दाखिल-खारिज के आवेदन काे रिजेक्ट करने वाले कर्मचारियों काे भी चिह्नित किया गया है। मंत्री ने कहा कि दाखिल-खारिज व एलपीसी जारी करने में भ्रष्टाचार काे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऑडियाे व वीडियो के साथ लाेग सबूत दे रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों पर सीधी कार्रवाई हाेगी।

पिछले कुछ दिनाें से राजस्व विभाग के अधिकारी तिरहुत प्रमंडल के अंचलों में इसकी समीक्षा कर रहे हैं। बैठक के दूसरे सत्र में डीसीएलआर के काेर्ट में लंबित मामलों की समीक्षा हाेगी। मंत्री ने कहा कि डीसीएलआर कार्यालय में भी दाखिल-खारिज, जमाबंदी, लगान वसूली सहित कई मामले काफी दिनाें से लंबित है।

लगान रसीद नहीं हाेने से प्रभावित है वसूली
इधर, अंचल स्तर पर रसीद नहीं हाेने से लगान वसूली प्रभावित है। लगान जमा करने के लिए किसान अंचल से लेकर जिला स्तर के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लगान रसीद नहीं हाेने से एलपीसी व जमीन की खरीद-बिक्री भी प्रभावित हाे रही है। इस बाबत पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि दरअसल, लगान की ऑन लाइन भुगतान के कारण रसीद की कमी है। तीन माह के लिए ऑफ लाइन वसूली का आदेश जारी हुआ है। लिहाजा, रसीद की आपूर्ति भी हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Negligent officer-personnel will be marked in filing, dismissal and revenue collection


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/negligent-officer-personnel-will-be-marked-in-filing-dismissal-and-revenue-collection-128111466.html

मुंग और मूंगफली बीज के लिए 22 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

प्रखंड की सभी पंचायत के किसानों को मूंग और मूंगफली के लिए बीज उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन देकर 50 प्रतिशत आधा दाम पर अनुदानित मनमाना बीज प्राप्त कर सकते है। मौसम के बदलते परिवेश में किसानों के हित के लिए बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों को लाभ पहुचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

केवल पंजीकृत किसान ही इसका सीधा लाभ ले सकते है। ऑनलाइन आवेदन देकर आवश्यकता अनुसार 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर किसान मुंग और मुंगफली का बीज प्राप्त कर सकते है जो किसान अभीतक पंजीयन नहीं करवा सकें है वे तुरंत पंजीयन करवाकर ऑनलाइन आवेदन के जरीए सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/akbrpur/news/apply-online-for-mung-and-peanut-seeds-by-22-january-128111460.html

छात्रों की छात्रवृत्ति दोगुनी होने पर पीएम मोदी को दी बधाई

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति छात्रों की छात्रवृत्ति राशि दुगनी होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष कारू राम की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश प्रभारी शंकर लोहार ने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है।

ऐसे छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए मैट्रिको मार्ट छात्रवृत्ति में 60 प्रतिशत की वृद्धि की है।यह अनुदान राशि सीधे छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना के माध्यम से यह प्रयास किया गया है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई के बीच में न छोड़े। यह योजना का मकसद दलित समाज का उत्थान है। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ तकरीबन 1.5 करोड़ से भी ज्यादा छात्रों को मिलने वाला है। इसके लिए मोदी सरकार ने तकरीबन 60 हजार करोड़ रुपये का बजट पास किया है।

इसमें केंद्र सरकार 35 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च करेगी। जिला अध्यक्ष कारू राम ने कहा कि मोदी सरकार तमाम योजनाओं के माध्यम से लगातार हर वर्ग के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गौतम पासवान , जिला महामंत्री नंदू पासवान , वारसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश पासवान , बासो राम नेता मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nawada/news/congratulations-to-pm-modi-on-doubling-students-scholarship-128111456.html

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदकों से लिया गया कागजात

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

1 लिए जनवरी को 18 वर्ष पूरा कर व्यस्क का दर्जा प्राप्त कर वाले युवक- युवती का नाम मतदाता सूची मे जोड़ने के लिए रविवार को संबंधित मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा कागजात लिया गया। वहीं वैसे मतदाता जिसकी मौत हो गया या मतदाता सूची में दो जगहों पर नाम है उसका नाम सूची से हटाये जाने से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर उनका नाम हटाने कि प्रक्रिया पूरा किया गया।

बताया जाता है कि मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोडना और हटाना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन आयोग सह जिलाधिकारी के आदेश पर सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर नाम जोडने एवं हटाने का काम किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/hisua/news/documents-taken-from-applicants-for-adding-names-to-voter-list-128111451.html

मुथूट फाइनेंस के दफ्तर पर अनशन कर रहे ग्राहक की बिगड़ी तबीयत

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

भगवानपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के शाखा के गेट पर साेना के लिए 7 फरवरी से शुरु हुआ ग्राहकाें का अमरण चौथे दिन भी जारी रहा। लगातार अनशन किए करजा थाना के भटौना गांव निवासी रामजी सिंह काे रविवार शाम में बीपी कम हाे जाने पर चक्कर आ गया।

इस क्रम में बाथरूम में जाने के दाैरान गिर गए। उनके समर्थन में 35 अन्य ग्राहक भी लगातार मुथूट फाइनेंस कंपनी के शाखा के गेट पर जमे हैं। अब तक प्रशासन ने अनशनकारियों से काेई वार्ता नहीं की है और काेई सुधि भी नहीं ली है। अनशन पर बैठे राजी सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं किया गया है।

मुथूट शाखा के मैनेजर व कर्मचारी सुबह नाै बजे आते हैं और अनशन किए लाेगाें के सामने खड़े हाे कर गेट बंद रहने का सेल्फी लेकर लाैट जाते हैं। सारे कर्मचारी हर दिन का सेल्फी लेकर प्रधान कार्यालय काे भेज अपनी हाजरी बना रहे हैं।

अनशनकारियों ने बताया कि तीन दिन सदर थाने से एक पुलिस कर्मी पहुंच कर कुछ देर रुकने के बाद लाैट जाते थे। लेकिन, रविवार काे पुलिसकर्मी भी नहीं आया। बता दें कि 6 फरवरी 2019 काे भगवानपुर स्थित मुथूट कार्यालय से 33 किलाे साेना लूट हुआ था। इसमें पुलिस ने 18.604 किलाेग्राम साेना बरामद किया था। बरामद साेना में 649 पैकेट पर मुथूट का सील मुहर दुरुस्त था। जबकि 1.912 किलाे ग्राम साेना पैकेट से निकला हुआ मिला था। अब तक बरामद साेना भी ग्राहकाें काे नहीं मिला है।

मुथूट कंपनी लूट के समय साेना की कीमत के अनुसार ग्राहकाें से सेटलमेंट करने के लिए कह रही है। जबकि ग्राहक लाेन पर ब्याज अब तक का लिए जाने के आधार पर वर्तमान रेट पर सेटलमेंट के लिए कहा, लेकिन कंपनी तैयार नहीं हुई। इस पर ग्राहकाें के द्वारा साेना लाैटाने के लिए कहा जा रहा है।

साेना नहीं लाैटने पर ग्राहकाें ने कंपनी व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियाें काे सूचना देकर 7 जनवरी से आमरण अनशन शुरू कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A client fasting at Muthoot Finance's office deteriorated


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/a-client-fasting-at-muthoot-finances-office-deteriorated-128111450.html

समाजसेवी की पुण्यतिथि पर कंबल का वितरण

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

नरहट प्रखंड की पुंथर पंचायत के दरगाही बीघा गांव में रविवार को समाजसेवी स्व रामधनी प्रसाद शर्मा की 9वीं पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण किया गया। उनके पौत्र अशोक शर्मा के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नरहट थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र के एक हजार गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।

स्व शर्मा के पौत्र अशोक शर्मा ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से अपने दादाजी की पुण्यतिथि पर गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी अपने पैतृक आवास दरगाही बीघा गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन में किया गया। उन्होंने बताया कि कई दिनों से पूरे पंचायत क्षेत्र में घूम घूमकर गरीब, बेसहारा व दिव्यांग लोगों की सूची तैयार की गई, जिसके बीच रविवार को कंबल व भोजन का पैकेट का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि गरीबों की सेवा करने से मुझे एक अलग प्रकार की ऊर्जा मिलती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यहां बता दें कि कार्यक्रम में पहुंचे लोग कंबल पाकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे। मौके पर हरिहर प्रसाद शर्मा, सुनील शर्मा, जितेंद्र शर्मा, डॉ संजय कुमार शर्मा गौरव कुमार, नीरज कुमार, पपलेश राजवंशी, राहुल राजवंशी तथा विजय शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nrhat/news/distribution-of-blankets-on-the-death-anniversary-of-social-worker-128111448.html

मौला नगर में समबर्सिबल की चोरी, विरोध पर की मारपीट

Posted: 10 Jan 2021 04:22 PM PST

समरसेबुल चोरी और मारपीट के आरोप में थाना क्षेत्र के मौला नगर निवासी सत्येन्द्र यादव, कौशल यादव, नीतीश कुमार, बिट्टु कुमार, कृष्णा यादव, लालु यादव, विलाश यादव,ब्रह्मदेव यादव एवं जगदीश यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया। विजय यादव द्वारा उक्त लोगों के विरुद्ध आवेदन दें न्याय कि गुहार लगाया था।

समरसेबुल चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह शौच के लिए निकली विजय यादव की पत्नी गाली - ग्लौज करने लगी। उसके पडोसी को गाली-ग्लौज करना नागवार लगा। सभी ने गाली नहीं देने की चेतावनी दिया लेकिन विजय यादव की पत्नी सारो देवी नहीं मानी। इसी को लेकर विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/hisua/news/sambersibal-theft-in-moula-nagar-protest-against-128111443.html

दस जनवरी विश्व हिन्दी दिवस पर हिन्दी के दोहे

Posted: 10 Jan 2021 07:49 AM PST

दस जनवरी विश्व हिन्दी दिवस पर हिन्दी के दोहे

'कबिरा'घर खेली पली,होकर बड़ी  निहाल
ठुमक-ठुमक चलने लगी,'सूरा'की तुक-ताल

'मीरा' होकर के मगन,धरै न धरती पाँव
नज़र न लग जाए कहीं,दी आँचल की छाँव

'दास नरोत्तम' ही नहीं,'रहिमन'आदि प्रमाण
'खुसरो' ने डाली यहाँ,है हिन्दी में जान

'भूषण'की भाषा बनी,तेज धार तलवार
गाया 'तुलसीदास' ने, घर-घर पाया प्यार

सहज सरल भाषा वही,जो देती रस घोल
अंतस स्वयं टटोलिए,हिन्दी- हिन्दी बोल 

हिन्दी का पर्याय हैं, और दूसरा कौन  
देती सब सम्मान हैं,भाषाएं हो मौन  

यात्रा तो लंबी रही,किन्तु न मानी  हार
सब भाषाओं का रहा,संस्कृत ही आधार

सात समुन्दर पार तक,पहुंच गयी है धाक
हिन्दी का जादू चला ,बगल रहे सब झांक 

हिन्दी वाले लोग कुछ,होते बडे़ कृतघ्न
अवसर मिलता है जहाँ,अंग्रेजी संग जश्न

हिन्दी हिन्दुस्तान की,भाषा है अनमोल
देख प्रगति सब देश ने,द्वार दिए हैं खोल
                         *
~जयराम जय 
'पर्णिका,'11/1,कृष्ण विहार,आवास विकास, 
 कल्याणपुर, कानपुर-208017(उ प्र)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

आज 11 - जनवरी - 2021, सोमवार को क्या है आप की राशी में विशेष ?

Posted: 10 Jan 2021 07:43 AM PST

 दैनिक पंचांग एवं  राशिफल - सभी 12 राशियों  के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध  ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से    

श्री गणेशाय नम:

दैनिक पंचांग  11 - जनवरी - 2021, सोमवार  

पंचांग

तिथि                त्रयोदशी               दिन  01:48:02

नक्षत्र                ज्येष्ठा                    दिन  08:18:22

करण :              वणिज                  14:34:34

                       विष्टि                    25:27:49

पक्ष                  कृष्ण

योग                 वृद्धि                     08:39:27

                       घ्रुव                      29:37:04

वार                 सोमवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

सूर्योदय                                       06:44:30

चन्द्रोदय                                      30:22:59

चन्द्र राशि                                    वृश्चिक - 09:09:56 तक

सूर्यास्त                                        05:16:25

चन्द्रास्त                                       15:50:00

ऋतु                                            शिशिर

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत                                    1942  शार्वरी

कलि सम्वत                                   5122 

दिन काल                                     10:27:25

विक्रम सम्वत                                 2077 

मास अमांत                                   मार्गशीर्ष  

मास पूर्णिमांत                                पौष  

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय  :- 

                       अभिजित           12:08:08 - 12:49:57

अशुभ समय   :-

               दुष्टमुहूर्त :                  12:49:57 - 13:31:47

                                             14:55:27 - 15:37:16

                  कंटक                     09:20:49 - 10:02:38

               यमघण्ट                    12:08:08 - 12:49:57

               राहु काल                  08:33:45 - 09:52:11

               कुलिक                      14:55:27 - 15:37:16

               कालवेला या अर्द्धयाम  10:44:28 - 11:26:18

               यमगण्ड                    11:10:37 - 12:29:02

                गुलिक काल              13:47:28 - 15:05:54

               दिशा शूल                  पूर्व

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल

अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबल 

वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ

विशेष ~

मासशिवरात्रि व्रत, उत्तराषाढ़ नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश दिन 07:44:18 से।

 आज का दैनिक राशिफल  11 - जनवरी - 2021, रविवार  

1.    

मेष (Aries):

आपका दिन फलदायी रहेगा। परिवारजनों के साथ बैठकर आप महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। घर की साज-सज्जा में आपको परिवर्तन करने की इच्छा होगी। ऑफिस या व्यवसाय क्षेत्र में अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। सरकारी लाभ मिलने की संभावना है। ऑफिस से संबंधित कार्य के लिए यात्रा करनी पड़ेगी। कार्यभार बढ़ सकता है।

शुभ रंग  =  गुलाबी

शुभ अंक  :  1

2.    

वृषभ (Tauras):

नए कार्य की प्रेरणा मिलेगी और आप उन्हें प्रारंभ कर पाएंगे। किसी धार्मिक स्थल की मुलाकात से आपका मन भक्तिमय हो जाएगा। लंबे प्रवास का योग है। दूर स्थित स्नेहीजन या मित्रों के शुभ समाचार मिलेंगे। परेदश जाने की संभावनाएं उपस्थित होंगी। व्यापार में आर्थिक लाभ हो सकता है। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

3.    

मिथुन (Gemini):

आज का दिन प्रतिकूल है अतः आज आप हर तरह से सावधान रहें ऐसी आपको सूचना देते हैं। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें। क्रोध के कारण कुछ अनिष्ट न हो, इसका खास ध्यान रखिएगा। रोगी कोई नया इलाज या शल्यचिकित्सा आज न करवाएं। कामवृत्तियों पर संयम रखने की कोशिश करें। अधिक खर्च होने से हाथ तंग रह सकता है।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  6

4.    

कर्क (Cancer):

आज का संपूर्ण दिन आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजन की प्रवृत्तियों में बीतेगा। आनंद-प्रमोद के साधन, वस्त्र इत्यादि की खरीद होगी। प्रणय संबंधों में सफलता मिल सकती है। उत्तम भोजन, वाहन-सुख के योग हैं तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भी लाभदायी दिन रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

5.    

सिंह (Leo):

आज का दिन मिश्र फलदायी है। घर में शांति का वातावरण रहेगा। दफ्तर में सहकर्मियों से कम सहयोग मिलेगा। दैनिक कार्यों में कुछ रुकावटें आएंगी। शत्रुओं तथा प्रतिस्पर्धियों की वजह से परेशानी होगी। उच्च पदाधिकारियों के साथ विवाद टालिएगा। आप में आज उदासीनता एवं शंकाशीलता खूब रहेगी जिससे मानसिक व्याकुलता का अनुभव होगा।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

6.    

कन्या (Virgo):

आज आप संतान को लेकर चिंतित रहेंगे। मन विचलित रह सकता है। पेट से संबंधित व्याधि की वजह से दर्द रह सकता है। विद्योपार्जन करनेवालों के अभ्यास में अवरोध आएंगे। आकस्मिक खर्च की संभावनाएं हैं। बातचीत में तार्किक एवं बौद्धिक चर्चा से दूर रहिएगा। प्रियजनों से मिलाप होगा। शेयर-सट्टे में सावधान रहें।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

7.    

तुला (Libra):

आज के दिन आप मानसिक रूप से थकावट का अनुभव करेंगे, ऐसा प्रतीत होता है। आज आप कुछ अधिक ही भावुक रहेंगे। मन में उठ रहे विचारों के कारण कुछ परेशान रहेगें। माता तथा स्त्री के विषयों में चिंता सताएगी। प्रवास के लिए आज का दिन प्रतिकूल है। पानी से दूरी रखें। निद्रा अपूर्ण रहने से मानसिक व्यग्रता रहेगी।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

8.    

वृश्चिक (Scorpio):

आज पूरे दिन आप प्रसन्न रहेंगे। किसी नए कार्य का प्रारंभ कर पाएंगे। साथियों से सुख एवं आनंद की प्राप्ति होगी। मित्रों व स्वजनों से भेंट हो सकती है। किसी भी काम में आज आपको सफलता मिलेगी। आर्थिक लाभ एवं भाग्यवृद्धि के योग हैं। भाई-बहनों से लाभ होगा। प्रतिस्पर्धियों के समक्ष विजय मिलेगी। स्नेह संबंध बनेंगे। छोटे प्रवास की संभावनाए हैं।

शुभ रंग  =  गुलाबी

शुभ अंक  :  1

9.    

धनु (Sagittarius):

आज का दिन मध्यम फलदायी होगा। निरर्थक व्यय होगा। मन में ग्लानि रहेगी। परिवारजनों के साथ गलतफहमी की वजह से मनमुटाव हो सकते हैं। कार्यों में मनवांछित सफलता नहीं मिल पाएगी। दुविधायुक्त मनोदशा के कारण निर्णय नहीं ले पाएंगे, अतः आज कोई भी महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय न लें ऐसा सूचित करते हैं।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  7

10.       

मकर (Capricorn):

आज का दिन ईश्वर के स्मरण में बीतेगा। धार्मिक कार्य में आप व्यस्त रहेंगे। नौकरी-व्यवसाय में भी सानुकूल परिस्थिति रहेगी। आज आपका हर कार्य सरलता से पूर्ण होगा। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। गृहस्थजीवन आनंदपूर्ण रहेगा। किसी दुर्घटना कि वजह से चोट न लगे इसका खास ध्यान रखें।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

11.       

कुंभ (Aquarius):

धन के लेन-देन व जमीन जायदाद के सौदों में किसी की जिम्मेदारी न लेने की सलाह देते हैं। मानसिक रूप से आज एकाग्रता रहेगी। खर्च अधिक मात्रा में होगा। स्वास्थ्य के विषय में ध्यान रखें। पूंजी निवेश अनुचित स्थान पर न हो इसका ध्यान रखें। आपकी बातों से स्वजन सहमत न हों ऐसी संभावना है। क्रोध पर संयम रखें।

शुभ रंग  =  फीरोजा

शुभ अंक  :  6

12.       

मीन (Pisces):

मित्रों से आज आप को लाभ होगा और उनके पीछे धन खर्च भी होगा। सामाजिक कार्यों में अधिक अभिरुचि रहेगी। बड़ों और मित्रों के साथ संपर्क या व्यवहार बन सकते हैं। किसी रमणीय स्थल के प्रवास का आयोजन हो सकता है। नए मित्र बनेंगे व ऐसे लोगों से संपर्क होगा जो कि भविष्य में आप के लिए लाभदायी साबित होंगे। घर से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4


पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219  /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages