सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 7, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


ड्राई रन का फाइनल अभियान 11 जनवरी को चलाया जायेगा

Posted: 07 Jan 2021 06:41 AM PST


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना  नवनीत सहगल ने  बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ड्राई रन का फाइनल अभियान 11 जनवरी, 2021 को पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा, जिससे किसी प्रकार की कमी को पहले से ही दूर कर लिया जायेगा। इसके साथ ही वैक्सीन भण्डारण, सुरक्षा आदि की व्यवस्था की जा रही है तथा वैक्सीन आने के बाद तय लक्षित समूहों को लगाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग सावधानी बरतें, मास्क का निरन्तर उपयोग करें, हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या में से लगभग पौने 18 करोड़ परिवार तक पहुंचकर हालचाल जाना गया है अथवा उनका कोविड टेस्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे देश मे सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट उत्तर प्रदेश में किये जा रहे है। पिछले वर्ष दिसम्बर, 2019 से इस वर्ष दिसम्बर, 2020 में प्रदेश सरकार को विभिन्न स्रोतों से राजस्व में 2500 करोड़ रूपये की बढ़ोत्तरी हुयी है।श्री सहगल ने बताया कि संक्रमण कम होने से औद्योगिक गतिविधियां तेजी से सामान्य हो रही हैं। युवाओं के लिए मिशन रोजगार चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार में लगाने की एक मुहिम चला रही है। इसी क्रम में सरकारी नौकरियों में नियुक्तियों में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आयोगों, विभागों, निगमों, परिषदों को कहा गया है कि उनके यहां जितनी रिक्तियां हैं उनकों भरने के लिए प्रक्रिया शीघ्र की जाय

निर्धन व्यक्तियों के लिये विभिन्न योजनाएं चलाकर लाभांवित कराने के लिये संकल्पित-स्मृति जुबिन ईरानी

Posted: 07 Jan 2021 06:31 AM PST


सुलतानपुर।जिला प्रशासन ने गुरूवार को  जनसमस्या निस्तारण कैम्प, श्रीमती सुन्दरा देवी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान परिसर, हलियापुर, विकास खण्ड बल्दीराय में आयोजित किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि/महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री भारत सरकार  स्मृति जुबिन ईरानी तथा विशिष्ट अतिथि/राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार सुरेश पासी रहे। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में विशेष रूप से किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि योजना से किसानों के खाते में सालाना 6000/- रूपये भरने का लक्ष्य भारत के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार/उ0प्र0 सरकार किसानों व निर्धन व्यक्तियों के लिये विभिन्न योजनाएं चलाकर लाभांवित कराने के लिये संकल्पित है। इसका लाभ पात्र व्यक्ति जरूर उठायें।जनसमस्या निस्तारण कैम्प की मुख्य अतिथि/महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री भारत सरकार  स्मृति जुबिन ईरानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 25 दिसम्बर को जब यहां आये थे तब यहां पर विशेष रूप से किसानों के सम्मान में प्रधानमंत्री के सम्बोधन कार्यक्रम में उन्होंने किसान सम्मान निधि के तहत हमारे किसान भाईयों के बैंक खाते में सालाना 6000/- रूपये भरने का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ। वह मोदी एवं योगी  के सहयोग से प्राप्त हुआ। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद सुलतानपुर के अंग जो मेरा लोकसभा का क्षेत्र चुना हैं उसमें 22 हजार से ज्यादा किसान किसान सम्मान निधि योजना से लाभांवित हुए। इस मतलब कि 22 हजार किसानों के बैंक खाते में सालाना 6000/- रूपये जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आज जिला प्रशासन को अपने ओर से विशेष रूप से आभार व्यक्त करना चाहते हैं कि पूरा प्रशासन आज हलियापुर की जनता के लिये समर्पित भावना से यहां 25 दिसम्बर के बाद अपने संकल्प की पूर्ति स्वरूप यहां पधारें हैं। उन्होंने कहा कि 14 सरकारी विभिन्न विभागों का अलग-अलग यहां पर स्टाल/प्रदर्शनी लगायी गयी है तथा अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रातः 10 बजे से सायं तक 1815 लोग यहां पर अपनी विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु प्रार्थना पत्र लेकर आये हैं। उन्होंने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की प्रसंशा करते हुए कहा कि प्रातः 10 बजे 1815 लोग आये और अब तक 1612 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उन्होंने कर दिया है

। उन्होंने बाल विकास पुष्टाहार के तहत छोटे-छोटे बच्चों को खीर पिलाई तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। इससे पूर्व महामहिम राज्यपाल  रामनाईक द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में पुरस्कृत श्रवण कनौजिया अयोध्या द्वारा मुख्य अतिथि को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि/राज्य मंत्री सुरेश पासी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिन व्यक्तियों  पेंशन इत्यादि की समस्या हो, तो फार्म आज इस कैम्प में भरकर ऑनलाइन करा दें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को खाद्यानों का वितरण कराया गया। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों का नाम कट गया है वह आज ही सम्बन्धित अधिकारी से मिलकर निस्तारण करायें। इस अवसर पर कृषि, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, राष्ट्रीय ग्राम रोजगार गारण्टी, राजस्व, चिकित्सा, पंचायतीराज, उद्यान, आवास, मनरेगा, महिला कल्याण एवं पुष्टाहार, कन्या सुमंगला/महिला कल्याण, कौशल विकास एवं पी0एम0ई0सी0पी0/ सी0एम0ई0सी0पी0/एम0एस0एम0ई0, महिला पुलिस हेल्प डेस्क, सहायक श्रमायुक्त व उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण विभाग द्वारा अपने-अपने विभाग का स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गयी। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर जानकारी भी सम्बन्धित अधिकारी से ली। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथि का जनपद में आगमन पर स्वागत कर हलियापुर क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों व जन कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में  जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी पन्नालाल ने किया।     इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश सिंह, उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, तहसीलदार बल्दीराय, खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय अंजली सरोज व भाजपा कार्यकर्तागण तथा भारी संख्या ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

रविशंकर ने टॉप किया संस्कृत टीजीटी 2016

Posted: 07 Jan 2021 06:17 AM PST


सुलतानपुर।कादीपुर क्षेत्र के पतजू पहाड़पुर निवासी रविशंकर सिंह ने टीजीटी 2016 के संस्कृत विषय में टाप किया है । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा बुधवार को घोषित किये गये परिणाम में रविशंकर सिंह को पहला स्थान प्राप्त हुआ है ।

जिससे परिवार सहित क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है । ग्राम पतजू पहाड़पुर निवासी हौसिला प्रसाद सिंह के पुत्र रविशंकर की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई । हाईस्कूल जनता इंटर कालेज कुंदाभेरोपुर व इंटर सरस्वती इंटर कालेज उमरी से करने के पश्चात वे प्रयागराज चले गए । वहां इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक किया तथा तैयारी में लग गए । रविशंकर सिंह ने सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि अग्रजों, अनुजों व मित्रों ने यह मुकाम पाने में बड़ी सहायता की है । रविशंकर के मित्र व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि बताते हैं कि ग्रामीण परिवेश से निकल कर प्रतियोगी परीक्षा टाप करने वाले रविशंकर स्थानीय युवकों के लिए प्रेरक सिद्ध होंगे ।

राहुल गांधी पर बरसी स्मृति ईरानी:अमेठी लोकसभा क्षेत्र ने ऐसा समय देखा जब सांसद पांच साल में एक दफा वोट मांगने आता था नजर

Posted: 07 Jan 2021 01:36 AM PST


अमेठी।केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची। अमेठी लोकसभा के सलोन विधानसभा अंतर्गत परशदेपुर के स्वर भारती विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने मंच से कहा कि "सलोन विधानसभा क्षेत्र और अमेठी लोकसभा क्षेत्र ने ऐसा समय देखा जब सांसद पांच साल में एक दफा वोट मांगने नजर आता था।" और उसी सलोन विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व डीह ब्लाक में हमने प्रधानमंत्री की मन की बात बैठकर सुनी तब पहली बार डीह ब्लाक में जनता को एक ऐसा चित्र देखने को मिला की सांसद, विधायक और जिले का अधिकारी खड़े थे और जनता सामनें से अपना प्रस्ताव ला रही थी। और वहां त्वरित रुप से जनता को उसका समाधान मिला।

सलोन विधानसभा को दिया 6.46 करोड़ की सड़कों और पुल की सौगात

उल्लेखनीय रहे कि महिला एवं बाल कल्याण केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सलोन विधानसभा अंतर्गत परशदेपुर के स्वर भारती विद्यालय में आज लोक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाली 6.46 करोड़ की सड़कों और पुल का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यहां मंच से लोगों को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि वर्षों से सांसद से वंचित अमेठी, वर्षों से सांसद संपर्क से वंचित सलोन विधानसभा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के कर कमलों के द्वारा निरंतर सेवा को प्राप्त करेगी। इस संकल्प को फली फूत होते देख जनता जनार्दन ने मुझे 2019 में दीदी से सांसद बनाया। आज आप सबके सम्मुख आपके स्नेह देने के लिए आपके चरणों में प्रणाम करने के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं।

डेढ़ साल में सलोन विधानसभा की बहनों को जीवन में पहली बार 30 हजार 800 से ज़्यादा गैस सिलेंडर कराया मुहैया

उन्होंने ये भी कहा कि साल 2014 में मुझे याद है जब आपके मध्य में आए तो संघर्षों से भरा सलोन विधानसभा त्राहि माम कर रहा था। बहनों को सामर्थ बनाने का कोई साधन मिले। परिवारों को सर ढाकने के लिए छत मिले। नवजवानों को शिक्षा का साधन मिले और सलोन विधानसभा का नागरिक प्रगति के पद पर नई उम्मीदों के साथ देश के साथ और अमेठी जनपद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। उसी श्रंखला में आज जब आपके मध्य में आई हूं तो मुझे इस बात का गौरव होता है कि प्रधानमंत्री ने सलोन विधानसभा में डेढ़ साल में यहां की बहनों को जीवन में पहली बार 30 हजार 800 से ज़्यादा गैस सिलेंडर मुहैया कराया।

सम्पत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों की बढ़ेंगी मुश्किलें

Posted: 06 Jan 2021 11:39 PM PST


लखनऊयूपी में आईएएस अफसरों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में हमेशा टाल–मटोल वाला रवैया अब भारी पड़ने वाला है। ऐसे ब्यूरोक्रेट्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति या संवेदनशील पदों पर तैनाती देने के लिए अफसरों को ऑनलाइन अपनी संपत्ति का ब्योरा देना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में सचिव‚ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय ने यूपी सरकार को पत्र भेजा है।भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि ऑनलाइन जानकारी न होने की वजह से विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं मिल पा रही है। इसके बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने यूपी में तैनात सभी आईएएस अफसरों का ब्योरा मांगा है। सभी आईएएस अफसरों को 31 जनवरी तक अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा ऑनलाइन देना होगा।विशेष सचिव संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेज दिया है। इसमें उन्होंने अध्यक्ष राजस्व परिषद‚ कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी)‚ सभी अपर मुख्य सचिव‚ प्रमुख सचिव‚ मण्ड़लायुक्त‚ जिलाधिकारी व आईएएस अफसरों नाम से व्यक्तिगत भी सर्कुलर भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि ऑन लाइन सम्पत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस के समक्ष ये मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।विशेष सचिव के सर्कुलर में कहा गया है कि अखिल भारतीय सेवा नियमावली–1968 के तहत अचल संपत्ति की 2020 की वार्षिक जानकारी ऑनलाइन भरना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने पर इमपैनलमेंट प्रतिनियुक्ति संवेदनशील पदों पर नियुक्ति पूर्ण किए बिना मूल कैडर में वापसी में समस्या आ सकती है।साफ कहा गया है कि जो अधिकारी 31 जनवरी तक अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं देते हैं उन अफसरों को ऑफर लिस्ट‚ इम्पैनलमेंट या प्रतिनियुक्ति‚ संवेदनशील पदों पर नियुक्ति के लिए विजिलेंस क्लीयरेंस देने से मना किया जा सकता है।

डीएम ने जिला चिकित्सालय/एल-2 हास्पिटल में बैठक की

Posted: 06 Jan 2021 11:20 PM PST


सुलतानपुर।कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रातः जिला चिकित्सालय/एल-2 हास्पिटल  में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें डीएम द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अगला ड्राई रन की तैयारी समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल जो भी कमियां हैं उसे पूर्ण कर ली जाएं।  बैठक में जिलाधिकारी ने एल-2 कोविड हास्पिटल की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग/आरटीपीसीआर को बढ़ाया जाय तथा आई एलआई/सारी एवं को-मारबिड केसेज को सर्विलांस टीमों द्वारा जॉच कराकर जल्द से जल्द को- मार्बिड मरीजों को फेसैलेटी में भर्ती कराकर उपचार कराया जाय। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण/बचाव  हेतु जनपद में जन जागरूकता लाए जाने पर विशेष बल दिया।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि डिटेक्ट करने एवं कोविड-19  टेस्टिंग बढ़ाने व सैम्पलिंग को अभियान के रूप में अधिक से अधिक जन मानस के लिये किया जाय, जिससे कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके और कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष/महिला  को निर्देशित किया कि कोविड-19 के वैक्सीन टीकाकरण की अगली तैयारियों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरुष डॉ० सुरेश चन्द्र कौशल, सी0एम0एस0 महिला डा0 विकास सोनकर, डॉ० एस०के० गोयल, एल-2 कोविड-19 हास्पिटल नोडल डॉ० गोपाल प्रसाद रजक, डॉ० आमिर सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े सराफा दुकान में डकैती

Posted: 06 Jan 2021 11:10 PM PST


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में  शहर के चौक इलाके में गुरुवार की सुबह पिस्‍टल से लैस असलहाधारी नकाबपोश बदमाश सराफा की दुकान में घुसे। दुकानदार की कनपटी पर पिस्‍टल रखकर 80 लाख रुपये के जेवर उठा ले गए। बताया जाता है कि तीन बदमाश दुकान के अंदर दाखिल हुए थे। जबकि दो बाहर कुछ दूरी पर बाइक स्‍टार्ट कर खड़े थे। वारदात के बाद बदमाश पिस्‍टल लहराते हुए भाग निकल गए। दिनदहाड़े लूट की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

CCTV फुटेज की जांच में तीन नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में घेरेबंदी की।
शहर में चौक इलाके से सटे श्याम बिहारी गली मोहल्ले में सुरेश सोनी की सराफा की दुकान है। गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे बदमाशों ने डाका डाला। दो बदमाश बाहर बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। तीन नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और पिस्टल सटाकर पूरे जेवर उठा ले गए। करीब 80 लाख रुपये के जेवर लूट ले गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दुकान पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। कंट्रोल रूम की सूचना पर पूरे जिले में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। CO CITY अभय पांडेय ने बताया कि दुकान में लूट की सूचना पर पूरे जिले में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है।

अवैध असलहा बनाने के केस में कोर्ट ने सुनाई तीन वर्ष के कारावास की सजा व दस हजार का जुर्माना

Posted: 06 Jan 2021 09:52 PM PST


सुलतानपुर।तेईस वर्ष पूर्व अवैध तमंचा-कारतूस एवं असलहा बनाने के उपकरणो की बरामदगी से जुड़े मामले में सीजेएम कोर्ट ने आरोपी राजनारायण को दोषी ठहराया। जिसे न्यायाधीश हरीश कुमार ने तीन वर्ष के कारावास एवं 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।मामला लम्भुआ थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले आरोपी राजनारायण यादव को 26 मार्च 1997 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रंगेहाथ अवैध तमंचा बनाते गिरफ्तार किया। इस दौरान राजनारायण के कब्जे से अवैध तमंचा-कारतूस व इस तरह के अवैध हथियार बनाने के कई प्रतिबंधित उपकरण भी बरामद हुए। इस मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में आरोप पत्र दाखिल हुआ। मामले का विचारण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चला। इस दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने आरोपी राजनारायण यादव को बेकसूर बताते हुए दर्शाई गई बरामदगी को फर्जी होना एवं कोई विश्वसनीय साक्ष्य मौजूद न होना बताया। वहीं अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी विजय कुमार व शकील अहमद ने अभियोजन पक्ष से पेश गवाहों व अन्य साक्ष्यो के आधार पर अपराध को साबित करते हुए अधिकतम सजा से दण्डित किये जाने की अदालत से मांग की। इस दौरान अभियोजन अधिकारी विजय कुमार ने यह भी तर्क रखा कि इस तरीके से बनाये गये तमंचे से किसी अपराध को अंजाम दिया जा सकता था एवं ऐसे ही अन्य अपराधियो के जरिये बनाये जा रहे अवैध तमंचों से आये दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है,इसलिए देश,समाज व न्यायहित में ऐसे अपराध के दोषी को कड़ी सजा दिया जाना बेहद जरूरी है। उभय पक्षो को सुनने के पश्चात न्यायाधीश हरीश कुमार ने आरोपी राजनारायण को आर्म्स एक्ट के आरोप में दोषी ठहराया।  जिसके पश्चात अदालत ने राजनारायण को तीन वर्ष के कारावास एवं 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।मालूम हो कि इस मामले से जुड़े साक्षियों को गवाही के लिए अदालत तक पहुंचाने में लम्भुआ थाने के पैरोकार सुखनिधान यादव ने अहम भूमिका निभाई,जिन्होंने इस मामले के अलावा लम्भुआ थाने से जुड़े अन्य मामलों में भी तैनाती के बाद से ही लगातार अपराधियो को उनकी करनी के अंजाम तक पहुंचाने में अभियोजन की काफी मदद की है,जिनकी अपने दायित्वों के प्रति जिम्मेदारी औरों के लिए प्रेरणादायी है।

Post Bottom Ad

Pages