सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 9, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


16 जनवरी से देशभर में शुरू होगा वैक्सीनेशन

Posted: 09 Jan 2021 04:22 AM PST


नई दिल्लीकेंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू होगा और इस दौरान करीब तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 की परिस्थितियों और तैयारियों की समीक्षा किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया। सरकारी बयान के मुताबिक, विस्तृत समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि आने वाले त्योहारों लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहु आदि के मद्देनजर कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा। इसके मुताबिक, स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों के बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 50 वर्ष से कम आयुवर्ग के उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जोकि पहले ही अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ है। सरकार ने कहा, राष्ट्रीय नियामक ने दो टीकों (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) को आपातकालीन उपयोग संबंधी मंजूरी अथवा तेज स्वीकृति प्रदान की है जोकि सुरक्षा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने में सक्षम पाए गए हैं।सरकार की ओर से दी जानकारी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज कोविड-19 टीकाकरण के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ-साथ देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए हाई लेवल बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पर थाना लम्भुआ व कोतवाली देहात में पहुंचकर सुनी जन समस्याएं

Posted: 09 Jan 2021 04:00 AM PST


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने जनपद में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना लम्भुआ व थाना देहात कोतवाली में पहुंचकर थाना दिवस पर आये जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित को दिया।

उन्होंने थाना कार्यालय तथा ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण हेतु महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर सम्बन्धित से जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। समाधान दिवस में भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियेे। एसपी ने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष्य को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार बरतें। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी, सम्बन्धित थाना के थानाध्यक्ष तथा पुलिस कर्मी, राजस्व कर्मी सहित फरियादीगण उपस्थित रहे। 

डीएम व सीडीओ ने धान क्रय केन्द्र कुड़वार का किया औचक निरीक्षण

Posted: 09 Jan 2021 03:56 AM PST


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने धान क्रय केन्द्र विपणन शाखा कुड़वार का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मौके पर विपणन सहायक बृजेश कुमार उपस्थित मिले, जिन्होंने बताया कि केन्द्र प्रभारी शिशिर कान्त गर्ग उच्चतम न्यायालय में योजित अनुज्ञा के सम्बन्ध में जवाहर भवन/शासन, लखनऊ हैं। मौके पर चन्द्रदेव सिंह, ग्राम चन्दौर के धान की पंखे से सफाई एवं तौल चल रही थी। इसके अतिरिक्त कृषक नरेन्द्र त्रिपाठी बहलोलपुर, ज्वाला प्रसाद पाण्डेय रामनगर, राम प्रताप सिंह, बसंतपुर, तिवारीपुर  आदि की ट्राॅलिया तौल हेतु खड़ी थी। केन्द्र पर अभी तक 31353-20 कु0 धान की तौल 683 कृषकों से की जा चुकी है। केन्द्र पर अभी काफी धान प्रेषण हेतु अवशेष है, जिसे तत्काल मिलों को प्रेषण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कृषकों से खरीदे गये धान के भुगतान एवं पल्लेदारी के विषय में मोबाइल पर वार्ता की गयी, जो सही पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कृषकों का धान नियमानुसार तौल करना सुनिश्चित करें। 


Post Bottom Ad

Pages