ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 10, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: आगामी 16 जनवरी से रेफरल अस्पताल में करोना का वैक्सीन लगाने का कार्य आरंभ

Posted: 10 Jan 2021 08:44 PM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में आगामी 16 जनवरी को करोना का वैक्सीन लगाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। रेफरल अस्पताल परिसर में इसके लिए कई टीकाकरण कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष और ऑब्जरवेशन रूम बनाया गया है। जानकारी देते हुए रेफरल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि, सिविल सर्जन के निर्देश पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वैक्सिंग को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 

अत्याधुनिक डीप रेफ्रिजरेटर भेज दिया गया है। बताया गया कि, सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को करोना का टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। बताया गया कि टीकाकरण के बाद ऑब्जरवेशन रूम में लोगों को बिठा कर 30 मिनट तक नजर रखी जाएगी। जिससे रिएक्शन को देखा जा सकेगा। टीकाकरण केंद्र पर एक बार में एक ही व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Bounsi News: 2 कामगारों की संदिग्ध मौत

Posted: 10 Jan 2021 08:24 PM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। प्रखंड के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के बघवा ग्राम के मैदान पर ईट भट्टा पर रविवार को दो कामगार की संदिग्ध मौत हो गई है। कामगार की पहचान सांपडहर गांव का गेना लाल दर्वे और छवी राय के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गेंनालाल 48 और छवी राय 50 साल का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, ठंड में काम करने 

के कारण दोनों की मौत हुई है। परंतु किसी चिकित्सक ने इसकी पुष्टि नहीं की है। रविवार को पंचायत के मुखिया सरगुन यादव के सहयोग से दोनों कामगार का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोनों कामगार बहुत ही गरीब परिवार का है। उसकी मजदूरी से ही उसके परिवार का भरण पोषण होता था। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि, स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की है। इस संबंध में स्वजनों ने किसी प्रकार का आवेदन भी नहीं दिया। इस कारण कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Bounsi News: बौंसी पुलिस के द्वारा अमरपुर थाना क्षेत्र से नाबालिक युगल जोड़ी को किया गया बरामद

Posted: 10 Jan 2021 08:10 PM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड के गुड़िया गांव से शादी की नियत से भगाई गई नाबालिग नवम वर्ग की छात्रा को बौंसी पुलिस ने अमरपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। गुड़िया गांव निवासी 17 वर्षीय छात्रा बौंसी स्थित एलएनडी उच्च विद्यालय में नवम वर्ग में पढ़ती है। 8 जनवरी को स्कूल जाने के लिए सुबह घर से निकली तो वापस नहीं लौटी। परिजनों के द्वारा कई जगहों पर तलाश भी की गई। परिजनों के 

द्वारा पुलिस को बताया गया कि, अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलाना चक निवासी मंटू गोस्वामी का पुत्र, आशीष कुमार गोस्वामी के द्वारा बहला-फुसलाकर शादी की नियत से छात्रा को अपहरण कर लिया गया था। आवेदन में बताया गया कि, छात्रा सोने की बाली, एटीएम और नगद ₹3000 भी अपने साथ ले गई है। बौंसी थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले के अनुसंधानकर्ता कमलेश सिंह रविवार को थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के निर्देश पर अमरपुर पुलिस की मदद से छात्रा और उसके कथित प्रेमी को बरामद कर लिया। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Bounsi News: बौंसी पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व के लूट कांड के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा

Posted: 10 Jan 2021 07:59 PM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को पूर्व के लूट कांड के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार अंगारू गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र, मुकेश कुमार यादव को शीतला डंगाल हटिया मोर के पास लूटपाट की वारदात में शामिल होने की बात सामने आई थी। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि, शनिवार की देर रात आरोपी को गांव स्थित उनके घर से 

गिरफ्तार किया गया है। घुटिया गांव निवासी श्री ठाकुर मंडल के पुत्र जय कांत कुमार को लाल अपाचे सवार तीन युवकों ने 14 अप्रैल 2020 को हथियार के बल पर करीब ₹30000 लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस के द्वारा पूर्व में छोटू और कुंदन नाम के दो युवक को जेल भेजा गया था। जबकि पुलिस को मुकेश की तलाश थी। बताया गया कि, जांच के क्रम में इस युवक का नाम भी लूट कांड में आया है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Bhagalpur News:पहली क्राइम मीटिंग में काफी सख्त दिखीं एसएसपी, अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थानाध्यक्षों को दिया टास्क

Posted: 10 Jan 2021 07:01 PM PST


ग्राम समाचार, भागलपुर। अपनी पहली क्राइम मीटिंग में एसएसपी निताशा गुड़िया काफी सख्त दिखीं। एसएसपी ने बैठक के दौरान खुफिया संग्रह और प्रभावी गश्त के माध्यम से अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों में पूरी कार्रवाई, वारंट और कुर्की का निष्पादन, भूमि विवाद में सीओ के साथ संयुक्त जांच के माध्यम से इसको हल करने और त्यौहार के दौरान गड़बड़ी करने के खिलाफ 107 सीआरपीसी  के तहत कार्रवाई करने की बात कही। एसएसपी ने  तातारपुर के लहेरी टोला में शुक्रवार को बम विस्फोट की घटना पर सख्ती दिखाते हुए इस तरह की बमबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ अब अभियान चलेगा। क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को इस साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू करने को कहा है। उन्होंने उन पंचायतों और गांवों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जहां चुनावी रंजिश की आशंका हो या पहले हो चुकी हो। उन गांवों और पंचायतों को चिह्नित करने के बाद वहां के असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई को भी कहा गया है। उनके खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई को कहा गया है। उनलोगों की भी पहचान की जायेगी जो अपराधियों का सहारा लेकर चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं। गुंडा पंजी में नाम शामिल करने के प्रस्ताव भेजने के लिए भी एसएसपी ने टारगेट तय कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने ओपी से कम-से-कम पांच प्रस्ताव, एसआई स्तर के थानों से प्रत्येक महीने 10 प्रस्ताव, इंस्पेक्टर स्तर के, थानों से प्रत्येक महीने 20 प्रस्ताव भेजने को कहा है। गुंडा पंजी में उन बदमाशों का नाम शामिल किया जाता है जो आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हों और आगे भी वह ऐसा कर सकते हैं। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को भी कहा गया है। कांडों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व कुर्की का भी निर्देश दिया गया है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर भी क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिन ऑटो चालकों के पास शहर का परमिट नहीं होगा, उन्हें शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। अगर वे शहर में प्रवेश कर रहे हैं तो उनपर जुर्माना लगाया जायेगा। इसे लेकर ट्रैफिक डीएसपी ने ऑटो और टोटो यूनियन वालों से बात कर ली है और उन्होंने भी इससे सहमति जताई है। कार्रवाई को लेकर सोमवार को चंपानगर मोड़ और विक्रमशिला पुल टीओपी के पास माइकिंग कराई जायेगी। एसएसपी ने कहा कि सोमवार को माइक्रिंग कराने के बाद मंगलवार को दोनों जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी और बिना परमिट वाले ऑटो को शहर में प्रवेश करने से रोका जायेगा। शहर में जांच के दौरान बिना परमिट वाले ऑटो के पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा। सुल्तानगंज और नवगछिया की तरफ से आने वाले ऑटो को चंपानगर और जीरोमाइल में ही रोक दिया जायेगा। क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी निताशा गुड़िया ने थानाध्यक्षों से यह पता करने को कहा है कि बम कैसे बनाया जा रहा। उन्होंने यह भी पता करने को कहा है कि बमबाजी की घटनाओं में शामिल रहे अपराधी खासकर जिनके खिलाफ चार्जशीट हो चुकी हो वे वर्तमान में क्या कर रहे हैं। उनकी जीविका कैसे चल रही है। फिर से अगर वे इस तरह के अवैध धंधा में शामिल हैं तो उसका पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। क्राइम मीटिंग में एएसपी सिटी पूरण झा, कहलगांव एसडीपीओ रेशु कृष्णा, डीएसपी मुख्यालय सह ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश अरुण, डीएसपी मुख्यालय दो सुनील कुमार के अलावा सभी थानाध्यक्ष, ट्रैफिक थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर, सार्जेट मेजर आदि उपस्थित रहे। वहीं  एसएसपी शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला। पुलिसलाइन से फ्लैग मार्च निकाला गया जो खलीफाबाग, कोतवाली होते हुए तातारपुर और नाथनगर तक गया। उधर, से लौटते हुए विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र होते हुए स्टेशन चौक, मोजाहिदपुर, बबरगंज और इशाकचक थाना क्षेत्र होते हुए वापस आ गया। फ्लैग मार्च में एएसपी सिटी पूरण झा व थानाध्यक्ष भी शामिल थे।

Chandan News: राजद का किसान सम्मेलन

Posted: 10 Jan 2021 08:16 AM PST

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज में किसान सम्मेलन राजद प्रखंड अध्यक्ष चांदन के अशोक यादव के द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी एवं बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव उपस्थित थे। एवं बांका जिले के कई राजद 


प्रतिनिधियों ने बारी बारी से किसानों को संबोधित करते देखा गया जिसमें मुख्य प्रवक्ता के रूप में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर विरोध करते देखा गया उन्होंने बताया की सरकार किसानों के लिए बनाए गए 3 काला कानून को वापस लें तथा सर्वे का कार्य अभिलंब बंद करें जिससे किसान आपस में लड़ने से बच सके। उन्होंने यह भी बताया की दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं, डेढ़ महीने से लाखों किसान भूखे प्यासे बैठे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग को देखते तक नहीं। और सरकार 

किसानों की हित की बात करते हैं। वहीं सरकार किसानों को भूखे मरने छोड़ दिया है सरकार को चाहिए था, कि किसानों के साथ मिल बैठकर विचार विमर्श करें, भारतीय कानून को वापस लेते हुए संशोधन करें। और सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कानून को रद्द करें। यह कानून किसानों को लूटने का कानून बनाया गया है। जिससे किसान सर्वे फार्म भरने के नाम पर ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। साथ ही साथ उपस्थित नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों को सरकार नहीं मानती है तो राजद लगातार बड़ी से बड़ी आंदोलन करती रहेगी और तब तक चैन से बैठने नहीं दिया जाएगा जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा। धोरैया विधायक 

भूदेव चौधरी ने बिहार सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए बताया कि भाजपा नीतीश सरकार को गर्त में ले जाने का ठेका ले रखा है। यह सरकार कुछ दिनों की मेहमान है, मध्यावधि चुनाव आते-आते धराशाई होते हुए, आरजेडी की नेतृत्व में तेजस्वी यादव सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर दलित मुक्ति मिशन के डायरेक्टर रोशन कुमार, सुनीता देवी, आशुतोष कृपा मूर्ति, मिष्ठान यादव, मनोज यादव, बांका आरजेडी अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, चुन चुन ठाकुर, गेना लाल यादव, तुलसी रजक, झाझा पूर्व विधायक रविंद्र यादव,पूर्व प्रमुख चांदन पलटन यादव, एवं सैकड़ों राजद कार्यकर्ता के साथ-साथ सैकड़ों किसान, महिलाएं उपस्थित दिखे। 

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Chandan News:चांदन जिंदल पैंथर टीएमटी प्रायोजित विष्णु लाल मोदी मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप की फाइनल मैच

Posted: 10 Jan 2021 07:38 AM PST

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका।आज विष्णु लाल मोदी क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन फाइनल मैच खेला गया। जिसमें चांदन सुपर स्टार और बिरनिया के बीच खेल आरंभ हुआ। इस मुकाबले में बिरनिया की टीम ने  टॉस जीत कर पहले खेलने में का निर्णय लिया।और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के 4 गेंद पहले ही सभी  विकेट गंवाते हुए 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। 



लक्ष्य का पीछा करने उतरे चांदन सुपर स्टार की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 141 रनों  पर ही सिमट गई। इस प्रकार बिरनिया की टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच को 51 रन से जीत लिया। इस फाइनल  मैच में विजेता टीम को उत्तर प्रदेश के देवरिया के एसडीएम ओमप्रकाश वर्णवाल ने ट्राफी देकर सम्मानित किए, जबकि उपविजेता टीम को चांदन प्रमुख रवीश कुमार औऱ बीडीओ दुर्गाशंकर ने ट्राफी देकर उत्साहित किया।



इस अवसर पर प्रमुख रवीश कुमार,बीडीओ दुर्गाशंकर, राजेन्द्र प्रसाद,बैजनाथ यादव,नन्दकिशोर,अभयचन्द्र,स०अ० नि० खुर्शीद आलम, चंदन मुखिया छोटन मंडल, जय कांत राय, बांका जिला से क्रिकेट संघ सचिव बिष्णु चक्रवर्ती, सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मैच के दौरान मैदान के चारो ओर दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई, और मैच का आनन्द लेने के लिए सैकड़ों दर्शक उपस्थित हुई थे। जिसके क्रिकेट प्रेमियों द्वारा बीच बीच औऱ अच्छे शार्ट पर पटाखों और तालियों की गड़गड़ाहट पूरे मैदान में गूंज रही थी। और अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। पुरस्कार वितरण में माइक द्वारा संबोधित कर रहे हैं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज के प्रिंसिपल अशोक प्रसाद यादव का सराहनीय भूमिका रही।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Rewari News : कुरुक्षेत्र में आयोजित युवा उत्सव में रेवाड़ी के युवाओं ने परचम लहराया

Posted: 10 Jan 2021 04:54 AM PST

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी, 10 जनवरी। कुरुक्षेत्र में 7 से 9 जनवरी तक आयोजित इंटर स्टेट युवा उत्सव में रेवाड़ी जिला ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। 



ग्राम समाचार न्यूज : उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने विजेता कलाकारों को बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा की संस्कृति को जन - जन तक पहुंचाने के लिए कला परिषद निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में ऊर्जा पैदा करते हैं। 
     राज्य एवं राष्ट्रीय युवा उत्सव के नोडल अधिकारी अनिल कौशिक ने बताया कि इस वर्ष युवा उत्सव में हरियाणा के कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में अपनी - अपनी कला का प्रर्दशन किया । उन्होंने कहा कि इस उत्सव मे जिलास्तर पर ऑनलाइन 22 सांस्कृतिक विधाओं में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीमों का राज्य स्तर पर चयन किया गया। राज्य स्तर पर चयनित टीमों द्वारा 7 से 9 जनवरी तक इंटर स्टेट युवा उत्सव में कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार व्यक्तिगत प्रदर्शन किया, जिन्हें ऑनलाइन भारत सरकार के लिंक पर भेजा गया। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय विजेता कलाकारों को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। 

12 से 20 जनवरी तक राष्ट्र स्तर पर चयन

खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि 7 से 9 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए भेजे जाने वाली वर्चुअल सांस्कृतिक विधाओं को 12 से 20 जनवरी तक राष्ट्र स्तर पर नामित निर्णायक मंडलों द्वारा चयन किया जाएगा। इसके उपरांत राष्ट्र स्तर पर विजेता रहने वाले कलाकारों को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Rewari News : भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होना गर्व की बात : वंदना पोपली

Posted: 10 Jan 2021 04:47 AM PST

ग्राम समाचार न्यूज : भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान बावल और खोल मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं को  मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली ने संबोधित किया और कहा प्रशिक्षण भाजपा की सतत चलने वाली सांगठनिक गतिविधि का प्रमुख हिस्सा है। पार्टी कार्यकर्ताओं में संगठन बोध के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम होते हैं।इसी कड़ी में रेवाड़ी में  मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ।  वंदना पोपली ने कहा इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की यात्रा का प्रयोजन को समझने का प्रयास है हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता  राष्ट्रहित में साधना करता है और यह साधना सतत रूप से संगठित रूप से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा चलती रहती है।



वंदना पोपली ने प्रशिक्षण शिविर में चार तत्वों पर विशेष रूप से  चर्चा की अध्ययन अध्यापन अभ्यास और व्यवहार। जिस प्रकार दीप से दीप जलता है जीवन से जीवन चलता है और कार्यकर्ता से कार्यकर्ता बनता है उसी प्रकार निरन्तर अभ्यास से व्यवहार से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता देश हित में आहुति देने के लिए सजग रहता है। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को खुला आसमान देती है हर एक पार्टी की विचारधारा या जन्मजात प्रवृत्ति होती है भारतीय जनता पार्टी की प्रवृत्ति अखंड भारत, अपनी सांस्कृतिक विरासत को संभालना, साथ सबका तुष्टीकरण किसी का नहीं आदि है

Rewari News : NH-48 खेड़ा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के विरोध में ग्रामीणों की पंचायत हुई

Posted: 10 Jan 2021 04:35 AM PST

ग्राम समाचार न्यूज : कृषि कानूनो को निरस्त करने की मांग को लेकर डेढ़ महीने से दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन चल रहा है. रेवाड़ी में भी खेड़ा बार्डर पर किसान पिछले 28 दिनों से डटे हुए हैं. लेकिन अब किसान आंदोलन सरकार और प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों और ट्रांसपोर्टरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. किसान आंदोलन के चलते पिछले एक माह से दिल्ली जयपुर हाइवे बंद है जिस कारण स्थानीय लोगों के काम धंधे चौपट होने लगे हैं और उनके सामने भूखों मरने की नौबत आ रही है. किसानो को यहां से हटाने की मांग को लेकर रविवार को बॉर्डर के समीप 35 गाँव को महापंचायत हुई. पंचायत में किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. पंचायत में आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और दोनों राज्यों की सरकार और प्रशासन से मांग की गई कि अब एक महीने से उनके काम बंद पड़े हैं इसलिए धरने पर बैठे किसानो को यहां से हटाया जाए ताकि उनके काम सुचारु रूप से चल सके. हालांकि पंचायत में न किसान संगठन पीछे हटने को राजी हुए न पुलिस प्रशासन रास्ता खोलने को तैयार हुआ. यहाँ के लोगों का कहना है कि वे किसानो से अपील करते है कि रोड को खाली कर साइड में अपना आंदोलन जारी रख सकते हैं इसके लिए उनकी हर सम्भव मदद उनके द्वारा की जाएगी जिस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है फ़िलहाल उन्होंने जल्द से जल्द किसानो को रोड से हटाने या पुलिस प्रशासन द्वारा रास्ता खोलने की मांग करते हुए आज शाम तक का अल्टीमेटम दिया गया है. वर्ना वे सब मिलकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

Pathargama News: रांची अधिवेशन के लिए एबीवीपी ने चिपकाया पोस्टर

Posted: 10 Jan 2021 04:24 AM PST

 



ग्राम समाचार, पथरगामा:-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  कॉलेज अध्यक्ष अंकित मिश्रा के अगुवाई में पथरगामा चौक पर एवं योगिनी स्थान मे पोस्टर चिपकाया गया और नगर मंत्री कुंदन पाल ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को रांची सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में में होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन की सूचना प्रसारित करने के लिए जगह जगह पोस्टर चिपकाया जा रहा है| मौके पर नगर सह मंत्री गितिश आनंद, सोशल मिडिया प्रभारी राजन भगत,  अनिश कुमार, प्रिश सिंह, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे|

  -:अमन राज, पथरगामा:-

Pathargama News: प्रखंड मुख्यालय के पानी टंकी से बेवजह गिर रहा है पानी

Posted: 10 Jan 2021 04:10 AM PST



 


ग्राम समाचार, पथरगामा: - रविवार को प्रखंड कार्यालय मे दिन भर प्रखंड मुख्यालय के ऊपर लगे पानी टंकी से पानी गिरता रहा| जबकि जल संचयन को लेकर सरकार बड़ी-बड़ी योजनाएं चला रही है तथा प्रखंड मुख्यालय की ओर से लगातार सभी ब्लॉक कर्मियों को दबाव दिया जाता है कि जल को बर्बाद नहीं करना है | बावजूद इसके प्रखंड मुख्यालय में इस तरह जल का बहना हास्यपद बन गया है l जिसके द्वारा जल संचयन को लेकर बड़े-बड़े कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उसी प्रखंड मुख्यालय में ही इस तरह पानी का बेवजह बहना ही  जल संचयन को लेकर चलाए जाने वाली योजनाओं का सफल क्रियान्वयन पर सवालिया निशान लगने लगा है? वही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी को पानी गिरने की सूचना  देने के लिए फोन किया गया पर  उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था l

  -:अमन राज, पथरगामा:-

Godda News: रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के वादे को पूरा करें हेमंत सरकार- अखिलेश राज

Posted: 10 Jan 2021 03:49 AM PST

 

 


ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट  आज दिनांक 10 जनवरी, 2021 को अशोक स्तंभ, गोड्डा में इंकालबी नौजवान सभा द्वारा युवा-संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में किसान आंदोलन के दौरान अबतक शहीद हुए सभी किसानों के लिए एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस संवाद के दौरान ◆सभी रिक्त पदों पर तत्काल बहाली करो! ◆सभी लम्बित नियुक्तियों का परिणाम जारी करो! ◆ पारा शिक्षकों समेत सभी अनुबन्ध कर्मियों को स्थाई करो! ◆किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लो! ◆सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दो! जैसी माँगो को रखा गया और केंद्र और राज्य सरकार से वादा निभाने  को कहा गया। साथ ही एक 10 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसमें संयोजक बिट्टू राय और सह संयोजक त्रिवेणी कुमार कुशवाहा को बनाया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान इंकालबी नौजवान सभा के संथाल प्रभारी अखिलेश राज ने कहा कि हेमंत सरकार एक साल में 5 लाख नौकरियों का वादा करके आई थी और उनको मुख्यमंत्री बनाने में युवाओं का बड़ा हाथ रहा है। अब इनका एक साल बीत चुका है पर ऐसा लगता है मानो सत्ताशीन होने के बाद सरकार अपना वादा भुल चुकी है और मजबूरन झारखंड के युवा कोई अपने रोजगार बचाने का माँग लिए, तो कोई रोजगार की मांग करते हुए लगातार सड़कों पर संघर्षरत है। झारखंड के छात्र अपने रोजगार के अधिकार के लिए लगातार सड़कों पर दिख रहें हैं। हेमन्त सरकार सत्ता के नशे में चूर गहरी निंद में सोई हुई है। सरकार को नींद से जगाने का काम हम युवाओं को एक साथ मजबूती से खड़े होकर करना होगा और पूरे जोर शोर से ये पूछना होगा कि हेमंत सरकार वादा निभाओ रोजगार कहाँ है ये बतलाओ !! मौके पर ऐक्टू के राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुशवाहा ने युवा-संवाद को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कानून मंडियों को खत्म करने की साजिश है। यह केवल पंजाब और हरियाणा को ही नहीं प्रभावित करने वाला बल्कि पूरे भारत भर को यह कानून प्रभावित करेगा। जिन्हें लगता है कि केवल पंजाब और हरियाणा के किसान ही कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहें है वैसे लोग अपना भ्रम दूर कर ले। यह सर्वव्यापी कृषि संकट के खिलाफ सर्वांगीण कृषि-विकास के लिए किसानों का राष्ट्रीय संग्राम है। जिसे छात्र-नौजवान और मजदूरों का व्यापक समर्थन प्राप्त है। जबतक तीनों काले कृषि कानून सरकार द्वारा वापस नहीं ले लिए जाते, आंदोलन तब तक रुकने वाला नहीं है। कुंदन कुमार ने कहा कि सरकार युवाओं को लेकर उदासीन दिख रही है। वे न ही रोजगार देने के अपने वादे पर खरे उतर रहे हैं और ना ही बेरोजगारी भत्ते के वादे पर कुछ करते दिख रहे हैं। अभी इस कड़ाके की ठंढ में भी राँची के मोरबादी मैदान में कनीय अभियंता और लेखा लिपिक अपनी नौकरी बचाने के लिए आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही हैं।  इस युवा-संवाद कार्यक्रम में मुख्यरूप से अज़ीज़ अहमद, बब्लू कुमार मणिक, प्रद्युमन कुमार, चपुरी यादव, धीरज कुमार, राजकुमार, राम परवेस साह, मदन कुमार मौजूद थे।

Godda News: इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा युवा संवाद का आयोजन किया गया

Posted: 10 Jan 2021 03:43 AM PST


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  अशोक स्तंभ, गोड्डा में इंकालबी नौजवान सभा द्वारा युवा-संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में किसान आंदोलन के दौरान अबतक शहीद हुए सभी किसानों के लिए एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस संवाद के माध्यम से निम्नलिखित माँगो को रखा गया और केंद्र और राज्य सरकार से वादा निभाने को कहा गया :-

 ◆सभी रिक्त पदों पर तत्काल बहाली करो!

◆सभी लम्बित नियुक्तियों का परिणाम जारी करो! 

◆ पारा शिक्षकों समेत सभी अनुबन्ध कर्मियों को स्थाई करो! 

◆किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लो! 

◆सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दो! 

 साथ ही एक नई 10 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसमें संयोजक बिट्टू राय और सह संयोजक त्रिवेणी कुमार कुशवाहा को बनाया गया।

Pathargama News: स्थानीय बेरोजगार मोर्चा की बैठक बुलाई गई

Posted: 10 Jan 2021 03:28 AM PST




ग्राम समाचार, पथरगामाः- रविवार को योगिनी स्थान स्थित भक्तगृह में दीपक कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय बेरोजगार मोर्चा की एक अहम बैठक आयोजित की गई।बैठक का संचालन चंदन भगत ने किया।बैठक में स्थानीय कंपनियों में स्थानीय को रोजगार देने की मांग को लेकर चर्चा हुई और संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत कर शांतिपूर्ण आंदोलन जोरदार ढंग से चलाने पर आम सहमति बनी।बैठक में भारतीय बजरंग दल के देवेंद्र तिवारी उर्फ चंदन तिवारी, दीपक साह, मृत्युंजय भगत, संतोष भगत, वेद प्रकाश ब्रह्म, पप्पू सिंह, मोहम्मद गुलफरान, बासु कुमार, मुकेश महतो, शशिकांत नायक, प्रदीप मोहली आदि अनेकों लोग शामिल थे।

  -:अमन राज, पथरगामा:-

Post Bottom Ad

Pages