ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: रेफरल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने का दिया गया प्रशिक्षण
- Bounsi News: नवोदय सुपर 30 की परीक्षा में शामिल हुए 356 छात्र-छात्राएं
- Bounsi News: भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब पुलिस ने की जप्त
- Banka News: पापाहरणी संयुक्त आदेश 2021
- Chandan News: जिओ प्वाइंट की दुकान से ₹1,15,941/00 की मोबाइल फोन हेरा-फेरी कि मामला दर्ज
- Chandan News: विद्यालय में नहीं हो रही सरकार की गाइडलाइन की पालन छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक भी उड़ाई धज्जियां
- Godda News: बेखौफ अपराधियों ने जिला पुलिस प्रशासन को चुनौती दी
- Pakur News: अमड़ापाड़ा 77 वर्ष के हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन, कार्यकर्ताओं ने कांटे केक
- Pakur News: पाकुड़िया दर्जनो गांवों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़नेवाली मजड़िहा सड़क हुआ जर्जर
- Pakur News: लिट्टीपाड़ा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
- Pakur News: लिट्टीपाड़ा हौसले के पंख से उंची उड़ान, खेत मजदूरी से लेकर होटल मालिक का अनिता मुर्मू ने किया सफर
- Pakur News: उपलब्ध प्रपत्र में संबंधित विभाग अपडेट डाटा करें अपलोड उपायुक्त
- Pakur News: उपायुक्त ने सभी बीडीओ व थाना प्रभारियों को दिया अनुज्ञप्तिधारियों को सूचना देने का निर्देश
- Pakur News: अमड़ापाड़ा बीडीओ ने किया बोहरा, पाडेरकोला एवं जामुगड़िया पंचायत में लंबित आवासों का निरीक्षण
- Pakur News: जिला परिवहन पदाधिकारी ने चार जेसीबी एवं एक ट्रैक्टर को किया जब्त
- Pakur News: गुरुजी के 77 वां जन्मदिन पर सांसद ने काटे केक, बांटे कंबल किया रक्तदान
- Pakur News: वालीबॉल क्लब का बैठक संपन्न,23 जनवरी को होगी प्रतियोगिता
- Pakur News: फल वितरण कर मनाया गया बाबूलाल मरांडी का जन्म दिन
- Pakur News: भाजयुमो की बैठक में आगामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सम्मेलन पर की गई चर्चा।
- Bounsi News: तेज रफ्तार कार एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी
- Sahibganj News; झारखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के सत्र 2021-25 के लिए हुए चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य बने -मनोज !
- Chandan News: पति गया परदेस बैटी की शादी के लिए पैसा कमाने, आया मौत का खबर
- Sahibganj News;साहिबगंज महाविद्यालय के न्यू छात्रावास में स्वतंत्रता सेनानी छेदी लाल मंडल की 55वी पुण्यतिथि मनायी गयी!
- Bhagalpur News:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
- Bhagalpur News:चंदन कुमार उर्फ डुग डुग मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच, नवीन क्रिकेट क्लब ने भागलपुर क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित कर खिताब किया अपने नाम, मैन ऑफ द मैच रहे बादल, मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सचिन कुमार को मिला
Bounsi News: रेफरल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने का दिया गया प्रशिक्षण Posted: 11 Jan 2021 08:42 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। प्रखंड के रेफरल अस्पताल बौंसी के सभागार में सोमवार को करोना वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी अंजनी नंदन शरण मिश्रा के द्वारा अस्पताल के एएनएम, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सुरक्षाकर्मी व अन्य को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रोजेक्टर के माध्यम से करीब 2 घंटे तक सभी पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके लिए 4 टीम का गठन किया गया है। इसमें एएनएम और डेटा ऑपरेटर भी शामिल हैं। बताया गया कि, टीकाकरण स्थल पर समय से पहले पहुंच कर तैयार हो जाना है। टीकाकरण कक्ष में एक समय में केवल एक व्यक्ति ही प्रवेश करेगा। यहां पर 2 वैक्सीन कैरियर, चार अनुकूलित एस्पेक्ट्स में पर्याप्त मात्रा में कोविड- वैक्सिंग रखी रहेगी। इसके अलावा एडी सिरिंज, हैंड सैनिटाइजर, मास्क, वैक्सीन वाईल, ओपनर, कटर, पार्टीशन स्क्रीन के अलावा रेड एंड ब्लू बैग, ब्लू पंक्चर प्रूफ कंटेनर, कचरे बैग इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि, वैक्सीन लगाने के बाद करीब आधे घंटे तक मरीज को ऑब्जरवेशन रूम में बिठाकर रखना है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर संबंधित चिकित्सा अधिकारी को सूचना देनी है। टीकाकरण के बाद डाटा ऑपरेटर तुरंत से स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अपलोड करेगा। एक व्यक्ति को कितने बजे टीका लगाया गया समय भी अंकित रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से चिकित्सक उत्तम कुमार, सरफराज नवाज अंसारी, प्रबंधक मनोज कुमार, विभव कुमार ठाकुर, सौरभ कुमार डॉक्टर के अलावा भारी संख्या में जीएनएम, एएनएम सहित अन्य उपस्थित थे।
|
Bounsi News: नवोदय सुपर 30 की परीक्षा में शामिल हुए 356 छात्र-छात्राएं Posted: 11 Jan 2021 08:24 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। प्रखंड के सीएनडी उच्च विद्यालय बोसी में सोमवार को उन्नयन नवोदय सुपर थर्टी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। केंद्राधीक्षक शिवेंद्र कृष्ण पांडे ने बताया कि, प्रखंड के 356 वैसे छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया है। जिसके द्वारा नवोदय विद्यालय के 2021 सत्र में वर्ग 6 में नामांकन के लिए आवेदन किया गया है। बताया गया कि, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एस एस ए बांका के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रखंड में सुपर -30 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 30 छात्रों का चयन कर उन्हें विशेष तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद ईशा, केंद्राधीक्षक पर्यवेक्षक शमीम अख्तर तथा 25 अन्य वीक्षक सह मूल्यांकन करता की देखरेख में पारदर्शी तरीके से परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप दिया गया। जिसमें कुल 40 छात्रों का चयन किया गया और उसे प्रकाशित किया गया है। जिला द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पंकज कुमार के माध्यम से जिला को प्रतिवेदन जमा किया गया।
|
Bounsi News: भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब पुलिस ने की जप्त Posted: 11 Jan 2021 08:12 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब के साथ एक बंगाल नंबर के वाहन को जप्त किया गया है। जानकारी के अनुसार भलजोर चेक पोस्ट पर ओवरलोडिंग और जाम की स्थिति का जायजा लेने सोमवार को जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता के अलावे पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। उसी समय सफेद रंग की डब्ल्यूबी 02 ए एच 3273 नंबर की हुंडई कार तेजी से भलजोर चेक पोस्ट से श्याम बाजार की ओर बढ़ रही थी। पुलिस के द्वारा ओवरटेक कर वाहन को रुकवाया गया। हालांकि वाहन का चालक भागने में सफल रहा। पुलिस के द्वारा वाहन को जब्त कर थाना लाया गया और शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि, शराब की विस्तृत जानकारी आज मिल पाएगी।
|
Banka News: पापाहरणी संयुक्त आदेश 2021 Posted: 11 Jan 2021 09:54 AM PST ब्यूरो रिपोर्ट, बांका। बांका जिला के बौसी प्रखंड स्थित भगवान मधुसूदन का मंदिर प्राचीन काल से प्रसिद्ध है। प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को यहां मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालु भगवान मधुसूदन के दर्शन के लिए आते हैं। मंदार पर्वत के गर्भ में अवस्थित पापाहरणी तलाव के बीच श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण मंदिर अवस्थित है। पापहरणी तालाब में हजारों हजारों श्रद्धालु व स्थान ध्यान कर पूजा अर्चना करते हैं। विभिन्न राज्यों से सफा धर्मावलंबी इस अवसर पर 10 जनवरी से ही पूजा अर्चना के लिए यहां आना प्रारंभ कर देते हैं। जैन धर्मावलंबियों के लिए मंदार एक पवित्र तीर्थ स्थान है। यहां जैन श्रद्धालुओं का भी काफी संख्या में विभिन्न राज्यों में आगमन होता है। मकर सक्रांति का पर्व प्रत्येक वर्ष प्रायः माह के 14 तारीख को मनाया जाता है। कोविड-19 के विश्वव्यापी संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष मंदार महोत्सव को स्थगित रखने का निर्णय प्रशासनिक स्तर से लिया गया है। पापहारणी तलाब में भक्त जनों द्वारा स्नान आदि कार्य संपन्न किया जाता है। तालाब में पानी की गहराई को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पानी के गहराई संबंधी निशान, किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए एक गोताखोर का दल, लाइफ जैकेट्स और बोट के साथ रखने का निर्देश अंचल अधिकारी बौंसी/ प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा, बांका को दिया गया है। जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा सिविल सर्जन बांका को निर्देश दिया गया कि, मकर सक्रांति 2021 के अवसर पर पापहरणी तालाब पर अवस्थित नियंत्रण कक्ष में चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। ताकि आम जनों को किसी आकस्मिक स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। साथ ही कोविड-19 से संबंधित निर्गत दिशा निर्देश को पालन करना सुनिश्चित करेंगे। सीसीटीवी कैमरा के सुरक्षा एवं संचालन के प्रभार में नियंत्रण के प्रत्येक प्रणाली में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी/ दंडाधिकारी रहेंगे। पापहरणी सरोवर के आसपास प्रतिनियुक्त सभी पुलिस/ दंडाधिकारी तथा पुलिस बल का कार्य अवधि समय 8:00 बजे पूर्वाहन से 20:00 बजे अपराहन तक प्रथम पाली तथा 20:00 अपराहन से 8:00 पूर्वाहन तक द्वितीय पाली में रूप में रहेंगे।
|
Chandan News: जिओ प्वाइंट की दुकान से ₹1,15,941/00 की मोबाइल फोन हेरा-फेरी कि मामला दर्ज Posted: 11 Jan 2021 09:05 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, (बांका)। प्रखंड मुख्यालय स्थित जिओ प्वाइंट दुकान से लाखों की मोबाइल फोन चोरी की मामला प्रकाश में आया।मोबाइल चोरी होने को लेकर जिओ प्वाइंट मैनेजर आलोक कुमार ने सोमवार को चांदन थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।घटना को लेकर जिओ प्वाइंट मनेजर आलोक कुमार ने बताया आनंपुर ओपी थाना क्षेत्र नोनिया पंचायत दक्षिणी बार्णे निवासी रोहित यादव 17 अगस्त 2018 से लेकर 31अक्टूबर 2020 तक जियो प्वाइंट चांदन में कार्यरत थे। और कार्य के दौरान उन्होंने (एक लाख पन्द्रह हजार नो सौ रूपए) ₹115941 की मोबाइल फोन हेराफेरी कर ली। जिसका लिखित आवेदन चांदन थाना प्रभारी को दीया। थाना अध्यक्ष रविशंकर राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
|
Posted: 11 Jan 2021 08:59 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक भी बगैर मास्क लगाएं देखा गया। तथा सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ाते नजर आया। मीडिया कर्मी पहुंचने पर सभी सभी छात्र छात्राओं को सतर्क करते हुए मास्क उपयोग करने को कहा गया। पूछे जाने पर प्रिंसिपल अशोक यादव ने बताया की 4 जनवरी से सरकार द्वारा दिए गए निर्देश को पालन करते हुए पठन-पाठन चलाए जा रहे हैं, इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा 2000 के करीब मास्क प्राप्त हुआ है। और मेरे विद्यालय में लगभग 1200 छात्र-छात्राएं की नाम अंकित है। विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को दो दो मास्क दिए गए हैं। जिसे बखूबी सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क का उपयोग किया जा रहा। प्रिंसिपल अशोक यादव ने या अभी बताया कि हमारे स्कूल के कुछेक टीचर अपने मनमानी करने से बाज नहीं आ रही है। जबकि 8 जनवरी 2021 विद्यालय निरीक्षण के दौरान डीपीओ द्वारा टीचर सुनील कुमार को अनुपस्थित पाया गया था। डीपीओ की बातें को अवहेलना करते हुए अध्यापक सुनील कुमार छात्र-छात्राओं की टिफिन के दौरान, बिना बताए अपने घर चले गए। जिससे पठन-पाठन कराने में दिक्कतें आ रही है। मास्क के बारे में पूछे जाने पर बताया कि मेरे द्वारा निर्देश का अवहेलना करने वाले को कड़ी से कड़ी हिदायत दी जाएगी। जिससे मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जाएगा।
|
Godda News: बेखौफ अपराधियों ने जिला पुलिस प्रशासन को चुनौती दी Posted: 11 Jan 2021 08:53 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट :- जिला मुख्यालय स्थित हटिया चौक के समीप सोमवार की शाम नंद बरतन भंडार में बेखौफ अपराधियों ने घुसकर गोली चला दी । जहां दुकानदार कुंदन साह नामक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जबकि भागने के क्रम में एक अपराधियों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और उसकी भी पिटाई कर दी वह भी बुरी तरह घायल है। दोनों घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हटिया चौक स्थित नंद बरतन भंडार में दो व्यक्ति ग्राहक बनकर पहुंचे। जहां दुकान के अंदर घुसते ही उन्होंने देसी कट्टा निकालकर दुकानदार पर तान दिया और गल्ले से पैसे लूटने लगे । दुकानदार ने विरोध जताया तो गोली चला दी जिससे कुंदन शाह बुरी तरह घायल हो गया । गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय दुकानदार तुरंत जमा हुए जहां एक अपराधियों को धर दबोचा। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा । स्थानीय लोगों ने उसकी भी धुनाई कर दी । दुकानदार का छोटा भाई चंदन ने बताया कि वह सिर्फ लूटपाट की नियत से ही दुकान में घुसे थे यहां घुसते ही उसने गोली चला दी । सूचना पाकर थाना प्रभारी अशोक सिंह सदल बल वहां पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही दोनों घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया । समाचार प्रेषण तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। |
Pakur News: अमड़ापाड़ा 77 वर्ष के हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन, कार्यकर्ताओं ने कांटे केक Posted: 11 Jan 2021 08:43 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख दिसुम गुरु शिबू सोरेन का आज 77 वां जन्मदिन है इस मौके पर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु जीवन और स्वस्थ रहने की कामना की जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन का 77 वां जन्मदिन पर अमड़ापाड़ा प्रखंड के झामुमो कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया। मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष भगत नारायण भगत श्यामलाल हसदा पप्पू भगत और तनवीर अली ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जन्मदिन पर उनके फोटो के सामने केक काटा गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी बनाया. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जेएमएम सुप्रीमो के जीवनी के बारे में लोगों को बताया। |
Pakur News: पाकुड़िया दर्जनो गांवों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़नेवाली मजड़िहा सड़क हुआ जर्जर Posted: 11 Jan 2021 08:39 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र को लोगों को सीधे प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली मजड़िहा पाकुड़िया सड़क इन दिनों काफी जर्जर हो चुकी है।ज्ञात हो कि आर ई ओ के तहत आने वाली इस सड़क की लंबाई लगभग ढाई किलोमीटर की है जो पूरी तरह से खराब व जर्जरावस्था में है।पूरे सड़क में मेटल आदि उखड़कर बिखर चुका है जिस कारण आवागमन में काफी कठिनाई होती है।कई स्थानों में सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं।ज्ञात हो कि करीब 10 वर्षों पूर्व इस सड़क में ग्रेड टू कार्य का निर्माण किया गया था।इस संबंध में ग्रामीण संटू मंडल, बाम साहू, उत्तम कर्मकार, रोबिन साहू, पूरण राय, अँटु दास,असित भंडारी, निमाई दास आदि अन्य ने बताया कि इस सड़क का उपयोग रोजाना शहरपुर, जोंका , तेतुलिया,मजड़िहा,लागडुम, बरमसिया आदि अन्य गांवों के लोग करते हैं लेकिन वर्तमान में सड़क की स्थिति बेहद ही खराब होने के कारण उन्हें हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।खासकर रात के समय इस सड़क से गुजरना जान जोखिम में डालने के समान है बाबजूद नजदीकी रास्ता होने के कारण लोग मजबूरी में इस सड़क का उपयोग करते हैं।ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से इस महत्तपूर्ण सड़क के जीर्णोद्धार सह सुदृढ़ीकरण की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।इस संबंध में स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मराण्डी ने बताया कि यह महत्वपूर्ण सड़क मेरी सर्बोच्छ प्राथमिकता सूची में है।जल्द ही इसके सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण हेतु आवश्यक कदम उठाया जायेगा ताकि आम जनो को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।बहरहाल लोग वर्तमान में सड़क की जर्जरता से रोजाना आवागमन की परेशानियों का सामना करने को लाचार हैं। |
Pakur News: लिट्टीपाड़ा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक Posted: 11 Jan 2021 08:34 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रखंड अंतर्गत तारानगर पंचायत एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करणघाटी में सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पाकुड़ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आसान शब्दों में बताया गया नाट्क के माध्यम से टीम के सदस्यों ने कोविड – 19, शिक्षा के अधिकार, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत योजना, डायन प्रथा के विरोध में जागरूक किया। विभिन्न योजनाओं से संबंधित संदेशों को नाट्य - गीत के माध्यम से मंचन किया। |
Posted: 11 Jan 2021 08:31 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला मुख्यालय पाकुड़ से 35 किमी दूर लिट्टीपाड़ा प्रखंड़ के बरमसिया गांव में गोविंदपुर – साहिबगंज स्टेट हाइवे पर स्थित यह होटल खाने के शौकिन लोगों को लुभाता है यहां आम राहगिरों के साथ ही वीआइपी लोगों का भी जमावड़ा घर जैसा स्वादिष्ट भोजन एवं चाय के लिए लगता है इस होटल का नाम ऐसे तो एस.बी. होटल है। लेकिन, इसे लोग दीदी हाइवे होटल के नाम से ज्यादा जानते हैं होटल संचालक की सरल एवं सहज स्वभाव के साथ गुणवत्ता पूर्ण स्वादिष्ट भोजन को लेकर बहुत कम समय में ही यह होटल मशहूर हो गया है। साथ ही आस – पास के आदिवासी महिलाओं का भी इसी काम से जुड़ने का रूझान भी बढ़ने लगा है। इस होटल का संचालन गांव की बहू अनिता मुर्मू कर रही है कुछ माह पहले तक अनिता अपने घर – गृहस्थी के दायित्वों का निष्पादन करने के लिए आस – पास के खेतों में मजदूरी व अन्य कार्यों को करती थी लेकिन, इससे सब कुछ नहीं हो पाता, आर्थिक तंगी दरवाजे पर हमेशा दस्तक देती रहती अनिता का वर्ष 2005 में विवाह हुआ था वह स्नातक उतीर्ण थी उसे कुछ सम्मान जनक एवं बेहतर आमदनी वाला काम करना था जिससे घर गृहस्थी से जुड़े सभी दायित्वों को वह आसानी से पूरे कर सके। इसी क्रम में वह गांव में गठित हो रही सवेरा आजिविका महिला समूह से जुड़ी और फिर ग्राम संगठन नारी शक्ति लिट्टीपाड़ा से जुड़ना हुआ अनिता ने अपने कुछ करने की इच्छा ग्राम संगठन एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी जेएसएलपीएस के प्रखंड प्रतिनिधियों को बताया जिसके बाद अनिता के हौसले को देखते हुए के हौसले को देखते हुए घर की देहरी से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया। पैंसों का इंतजाम कैसे होगा इसका रास्ता बताया अनिता के हौसलें को पंख लग चूकें थे। वह बताती है कि ग्राम संगठन एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के सहयोग से मैंने अपना होटला खोलने का निर्णय लिया स्टार्ट अप विलेज उद्यमिता कार्यक्रम के तहत उसे तीस हजार रुपए की ऋण उपलब्ध कराई गई। वहीं, उसे सखी मंडल से राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन एनआरएलएम से 20 हजार ऋण प्राप्त किया आर्थिक मदद मिलने के बाद उसने अपने लक्ष्य को पाने का दौड़ लगाया और वह सफल हुई वर्ष 2020 के दिसंबर माह में उसने हाइवे पर होटल खोला, जो आज दीदी हाइवे के नाम से मशहूर है। अनिता कहती है कि वह आज जो कुछ भी है उसमें उसकी मेहनत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जेएसएलपीएस की अहम भूमिका है उसे हर कदम जेएसएलपीएस का साथ मिला। समय – समय पर अधिकारियों का मोटिवेशन, प्रशिक्षण, लेखा संधारण की जानकारी एवं सफल होने की प्रेरणा मिली। अनिता बताती है कि होटल संचालन से उसे प्रतिदिन एक हजार की वर्तमान में कमाई हो रही है अब घर – गृहस्थी का पहिया पहले से बेहतर घूम रहा है। उम्मीद है आने वाले दिनों में यह और बढ़ेगा उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसने अपने बच्चों का नामांकन निजी विद्यालय में कराया है, आगे वह उन्हें बड़े शहरों में पढ़ने के लिए भेजना चाह रही है हर कदम परिवार का भी साथ मिल रहा है। पलाश ब्रांड अंतर्गत गोविंदपुर – साहिबगंज हाइवे पर लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बरमसिया में दीदी अनिता मुर्मू द्वारा होटल का संचालन किया जा रहा है। स्टार्ट अप विलेज उद्यमिता कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया गया था अनिता के पहल से अन्य महिलाएं भी प्रेरित हो रही है। |
Pakur News: उपलब्ध प्रपत्र में संबंधित विभाग अपडेट डाटा करें अपलोड उपायुक्त Posted: 11 Jan 2021 08:27 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक की बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह , जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला पर्यावरण समिति की यह तीसरी बैठक है। पूर्व में कोविड – 19 के कारण दिए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं हो सका है लेकिन, अब इसमें गंभिरता बरतने की आवश्यकता है। जिले का डिस्ट्रिक्ट इनवाइरोमेंट प्लान तैयार करना है इसके लिए पूर्व में अंकित किए गए आंकड़ें भी अब बदल गए होंगे इसलिए संबंधित विभाग अपने आंकड़ों को अपडेट करते हुए विभाग द्वारा उपलब्ध प्रपत्र में मांगी गई जानकारी को अविलंब अपडेट करें उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर डाटा संग्रह एवं अपडेट कार्य की मानीटरिंग करने को कहा उपायुक्त ने उन्हें वाट्स एप ग्रुप में सभी संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी को जोड़ने का भी निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी पाकुड़ रजनीश कुमार ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के दीपक कुमार, उद्योग विभाग के सुरेश तिर्की को उनके – उनके विभाग से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार से बताया उपायुक्त ने कमेटी की अगली बैठक आगामी 18 जनवरी को आयोजित करने का निर्देश डीएमओ को दिया कहा कि संबंधित पदाधिकारी अगली बैठक से पूर्व डिस्ट्रिक्ट इनवाइरोमेंट प्लान से संबंधित सभी कार्य को निष्पादित कर लेंगे। उल्लेखनीय हो कि, राष्ट्रीय हरित अभिकरण एनजीटी द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन हेतु प्रभावी प्रदूषण नियन्त्रण एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से समस्त प्रशासनिक स्तरों एवं संबंधित विभागों के स्तर समस्त पर्यावरणीय विषयों एवं प्रदूषण से संबंधित बिन्दुओं पर समग्र रूप से अनुश्रवण हेतु जिला पर्यावरण समिति गठित किया गया है यह कमेटी देश के सभी जिलों में गठित किया गया है मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार,पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। |
Posted: 11 Jan 2021 08:25 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार पाकुड़ जिले के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का शस्त्र (पिस्टल/रिवाल्वर) का सत्यापन एवं संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्ति का वर्ष-2021 के लिये नवीकरण का कार्य किया जाना है इस कार्य का निष्पादन शस्त्र दण्डाधिकारी द्वारा किया जाएगा सोमवार से समाहरणालय स्थित जिला सामान्य शाखा के कार्यालय प्रकोष्ठ में सत्यापन कार्य शुरू हो गया है आगामी 17 जनवरी तक अनुज्ञप्तिधारियों का शस्त्र (पिस्टल/रिवाल्वर) सत्यापन एवं नवीकरण किया जाएगा।अनुज्ञप्तिधारी समाहरणालय स्थित जिला सामान्य शाखा के कार्यालय प्रकोष्ठ में सुबह 10.30 पूर्वाह्न से अपराह्न 03.00 बजे तक अपने शस्त्र का सत्यापन करा सकते हैं शस्त्र (पिस्टल/रिवाल्वर) सत्यापन एवं नवीकरण की अंतिम तिथि 17 जनवरी है.सामान्य शाखा पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण किशोर ने सभी थाना/ओ0पी0 प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संबंधित शस्त्र-पिस्टल/रिवाल्वर अनुज्ञप्तिधारियों को इस आशय की सूचना चैकीदारों, दफादारों एवं अन्य द्रूतगामी माध्यम से यथाशीघ्र देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.वहीं, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को भी शस्त्र-पिस्टल/रिवाल्वर का निरीक्षण एवं संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्ति का नवीकरण व सत्यापन की सूचना पंचायत सेवक, राजस्व उप निरीक्षक एवं अन्य क्षेत्रीय कर्मियों के माध्यम से देना सुनिश्चित करने को कहा है। |
Posted: 11 Jan 2021 08:19 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमड़ापाड़ा निशा कुमारी सिंह ने सोमवार को बोहरा, पाडेरकोला एवं जामुगड़िया पंचायत के विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं डा. भीम राव अंबे़डकर आवास के तहत लंबित आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुकों को आवास निर्माण कार्य अविलंब पूरा करने को कहा। कहा कि किस्त का भुगतान कर दिया गया है इसके बावजूद भवन निर्माण कार्य अधूरा है बीडीओ ने लाभुकों से बात कर भवन निर्माण कार्य नहीं करने के कारणों की भी पड़ताल की उन्होंने आवास निर्माण शुरू कर अविलंब पूरा करने को कहा। कहा कि इसकी नियमित निगरानी की जाएगी। बीडीओ ने पंचायत सचिव को नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया बीडीओ ने ग्राम के कई लंबित आवासों का निरीक्षण कर लाभुकों के साथ बात की और जरूरी दिशा निर्देश दिया।उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पीएम आवास एवं डा. भीम राव अंबे़डकर आवास की समीक्षा क्रम में अमरापाड़ा बीडीओ को लंबित आवासों को पूरा करने का निर्देश दिया था। |
Pakur News: जिला परिवहन पदाधिकारी ने चार जेसीबी एवं एक ट्रैक्टर को किया जब्त Posted: 11 Jan 2021 08:18 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने सोमवार को सदर प्रखंड के मालपहाड़ी में अभियान चलाकर पांच वाहनों को जब्त किया। जब्त वाहनों में चार जेसीबी एवं एक ट्रैक्टर शामिल है। किसी भी वाहन का निबंधन नहीं था। डीटीओ द्वारा वाहन चालक से जेसीबी एवं ट्रैक्टर का दस्तावेज मांगे जाने पर वह प्रस्तुत करने में असमर्थ था। डीटीओ ने सभी वाहनों को जब्त कर संबंधित थाने को सुपूर्द कर दिया। वाहन मालिकों के विरूद्ध परिवहन नियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया विभाग समय – समय पर इस तरह का अभियान चलाकर कार्रवाई करता है। वाहन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट। |
Pakur News: गुरुजी के 77 वां जन्मदिन पर सांसद ने काटे केक, बांटे कंबल किया रक्तदान Posted: 11 Jan 2021 08:07 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। दिशोम गुरुजी झारखंड के नायक शिबू सोरेन के 77 वां जन्मदिन पर पाकुड़ झामुमो जिला समिति ने सोमवार को जिला कार्यालय पाकुड़ में सांसद विजय हांसदा एवं झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने गुरुजी के जन्म दिन पर केक काटे एव गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया। सांसद विजय हांसदा ने गुरुजी के जन्मदिन पर ब्लड बैंक जाकर अपना रक्तदान किया। सांसद विजय हांसदा एवं जिलाध्यक्ष श्याम यादव संयुक्त रूप से कहा कि गुरुजी ने हमेशा गरीब, शोषित, आदिवासी, मूलवासियों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष किया। वहीं जिला अध्यक्ष ने रक्तदान शिविर लगाकर राज्यवासियों को एक संदेश दिया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से एथलेटिक्स संघ के जिला अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान, जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम, युवा सचिव उमर फारूक, प्रखंड उपाध्यक्ष मुस्लोउद्दीन शेख, सचिव पंचलाल यादव, नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर, नूर आलम, नगर कोषाध्यक्ष शाहनवाज इक़बाल, प्रकाश सिंह, रणवीर सिंह, अकबर अंसारी, कमरुद्दीन शेख, सेलिम शेख, इस्माइल शेख,जाकिर शेख, मुन्ना आलम, अनेकुल आलम, कमरुद्दीन, जाकिर शेख, और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ राज कुमार भगत की रिपोर्ट। |
Pakur News: वालीबॉल क्लब का बैठक संपन्न,23 जनवरी को होगी प्रतियोगिता Posted: 11 Jan 2021 08:02 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला वॉलीबॉल सऺघ पाकुड़ की एक बैठक रेलवे रिक्रिएशन क्लब,पाकुड़ में संघ के अध्यक्ष विमल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से संघ के सचिव हिसाबी राय,अखिलेश कुमार चौबे, रतन कुमार सिंह,खेल प्रशिक्षक संजय कुमार ओझा,संतोष ठाकुर मौजूद थे।बैठक की श्री गणेश मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। दिवंगत खिलाड़ी स्व• ओंकार नाथ साह,मानस चक्रवर्ती,मदन मोहन गौङ को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांसुमन अर्पित किया गया। बैठक में झारखंड वॉलीबॉल संघ रांची के सचिव शेखर बोस के निर्देशानुसार विषयों पर चर्चा करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम भेजने,टीम चयन एवं वर्ष 21-22 के लिए बजटीय प्रावधानों तथा वाॅलीबाल प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा किया गया।खेल कूद के विषय पर जिला वाॅलीबाल संघ पाकुङ अध्यक्ष बिमल कुमार पाण्डेय जिला खेलकूद संघ के सचिव रतन कुमार सिंह,अखिलेश कुमार चौबे,खेल प्रशिक्षक आलमगीर आलम,विश्वजीत मुखर्जी,संजय कुमार ओझा एवं फटिक चंद्र घोष ने खेल के महत्व और समय सारणी तथा खेल के अनुशासन पर प्रकाश डाला।संघ के सचिव हिसाबी राय ने हरिणडंगा वॉलीबॉल क्लब से जिला वॉलीबॉल संघ तक के स्वर्णिम खेल सफर और भूतपूर्व खिलाड़ियों के योगदान की चर्चा की।खेल प्रशिक्षक संजय कुमार ओझा ने कहा कि प्रति वर्ष के भांति इस बार भी दिवंगत खिलाड़ीयो के याद में एक दिवसीय दिवा-रात्रि अंतर राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हमारे खिलाड़ियों के नाम पर 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर रेलवे मैदान, पाकुड़ में आयोजित किया जाएगा। जिसमें रांची, बेगूसराय,पटना,मुंगेर,हुगली,भागलपुर इत्यादि टीमें भाग लेंगी। बैठक में अनिकेत गोस्वामी, विजय कुमार राय,विपिन चौधरी विजय भंडारी,कमलेश शाह,सादेकुल आलम,बमभोला उपाध्याय,बहादुर मंडल,अमृत पांडेय,सुशील कुमार साहा,अजय राय,लाल्टू भौमिक,अमित ठाकुर,राजा सिंह, अविनाश पंडित सहित दर्जनों खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी गण मौजूद थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। |
Pakur News: फल वितरण कर मनाया गया बाबूलाल मरांडी का जन्म दिन Posted: 11 Jan 2021 07:57 AM PST ग्राम समाचार,पाकुड़। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के 63वें जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,महेशपुर में सामाजिक कार्यकर्ता अमृत पाण्डेय, अरुण मरांडी,मो मुख्तार, स्टीफन हांसदा, रमेश हेम्ब्रम, मोहन रविदास, सूरज हेम्ब्रम ने मरीजों के बीच फल वितरण किया गया अमृत पांडे ने कहा कि जन्म दिन सादगी से मनाया गया।बाबूलाल जी के जन्म दिन पर गरीबों व जरूरत मंदो के बीच फल आदि का वितरण किया गया। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। |
Pakur News: भाजयुमो की बैठक में आगामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सम्मेलन पर की गई चर्चा। Posted: 11 Jan 2021 07:53 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। भारतीय जनता युवा मोर्चा पाकुड़ जिला के अध्यक्ष पिंटू यादव के नेतृत्व में सोमवार को एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें आगामी 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सम्मेलन जिला कार्यालय गोकुलपुर में आयोजित करने की चर्चा की गई।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंटू यादव ने कहा कि युवा सम्मेलन आदरणीय विवेकानंद जयंती के अवसर पर भ्रष्ट एवं झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु संकल्प लिया जाएगा।युवा सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में राजकुमार शाह सम्मानित जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बलराम दुबे प्रदेश के मंत्री शर्मिला रजक भाजपा के पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता जी मुख्य वक्ता केजरीवाल रूप में उपस्थित होकर युवाओं को संबोधित करेंगे एवं विवेकानंद जी के संदेश युवाओं तक पहुंचाने का काम करेंगे.बैठक में भाजपा पाकुर नगर के अध्यक्ष पंकज कुमार सा महामंत्री पार्थ रक्षित राजासा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रवि शंकर झा रतन भगत सोनू भगत वह कई कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। |
Posted: 11 Jan 2021 08:01 AM PST
ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी प्रखंड के हँसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर कार एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमेश दास के 20 वर्षीय पुत्र, तुलसी दास, सौर, गोड्डा झारखंड निवासी, अशोक मेहतर के 19 वर्षीय पुत्र वरुण मेहतर एवं जयप्रकाश राय के 23 वर्षीय पुत्र कुश कुमार पसहना निवासी, बहन के तेज रफ्तार के कहर का शिकार हो गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह घटना बौसी प्रखंड के श्याम बाजार के पास रिलैक्स लाइन होटल के समीप सोमवार की है। घटना के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा तीनों युवकों को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पंकज कुमार ने तीनों जख्मों का इलाज किया। तीनों जख्मी में से दो जख्मी को भागलपुर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया और एक युवक को इलाज के उपरांत घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि, तीनों युवक हँसडीहा की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर बौंसी आ रहे थे। जबकि कार दुमका की तरफ जा रही थी। आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार कार के शीशे पर आ गिरा और कुछ दूर तक कार घसीटते चली गई। वहीं कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार होने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि, दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है।
|
Posted: 11 Jan 2021 07:51 AM PST ग्राम समाचार, साहिबगंज।विगत रविवार को कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड का एजीएम सह चुनाव वैभव होटल चास बोकारो में अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।चुनाव में बतौर पर्यवेक्षक झारखंड ओलंपिक संघ के अनिल कुमार जायसवाल और सेवा निवृत्त जज वीके सिंह उपस्थित थे। झारखंड कबड्डी एसोसिएशन वर्ष 2021-25 के लिए अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र एवं मदनमोहन पांडे,रामप्रवेश सिंह,एमपी सिंह,,विकास स्वदेशी (उपाध्यक्ष),विपिन कुमार सिंह,(महासचिव),संतोष कुमार,उमर फारुख,प्रवीण सिंह,अनिता सिंह(संयुक्त सचिव,),हैदर अली (कोषाध्यक्ष),तथा रामदीन साव, धर्मेंद्र कुमार,मनोज कुमार,लककीकाँच, देवाशीष,औरसिकंदर महतो को नए कार्यसमिति सदस्यचयन किया गया है। साहिबगंज से झारखंड कबड्डी एसोसिएशन वर्ष 2021-25के लिए मनोज कुमार को कार्यसमिति सदस्य चयन किये जाने पर जिलेवासियों में खुशी की लहर है।श्री कुमार के चयन पर राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव,जिला खेल संघ के योगेश कुमार,राजेश यादव,प्रदीप यादव,अमित कुमार आदि अनेकों खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। |
Chandan News: पति गया परदेस बैटी की शादी के लिए पैसा कमाने, आया मौत का खबर Posted: 11 Jan 2021 06:22 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी बार ने पंचायत अंतर्गत चिंगुलिया निवासी विनोद पासवान उर्फ लैढा पासवान उम्र लगभग 50 वर्ष गरीबी के कारण बाहर कमाने खड़गपुर 6 जनवरी 2021 को गया था। सूचना के अनुसार खड़कपुर में किसी कंपनी में काम करने के लिए गए थे। जो आज सुबह 8:00 बजे तक अपने परिवार के पत्नी बच्चे के साथ फोन पर सकुशलता की जानकारी ली गई थी। सभी परिवार के सदस्य आनंद की अनुभूति महसूस कर रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे भी अपने पापा को घर आने पर तरह-तरह की खिलौने एवं खाने-पीने का वस्तु लाने को कहा। लेकिन कहावत है, होनी को कौन टाल सकता है। जब घड़ी की सुई 11:00 बजे के करीब पहुंची तो विनोद पासवान के साथी के द्वारा फोन से पता चला कि बाथरूम जाने के क्रम में पैर फिसल गया और मौके पर ही मौत हो गई। इस खबर को सुनते ही पत्नी पुरनी देवी, बेटी गुंजा कुमारी 14 वर्ष, रूबी कुमारी 12 वर्ष एवं छोटा पुत्र सोनू कुमार 8 वर्ष रो-रो कर बुरा हाल है। पूछे जाने पर बताया कि मेरा पति लॉकडाउन के दौरान गरीबी से जूझ रहे थे खाने को लाले पड़ जाने के कारण मेरे पति परदेश गए थे और आज मौत का खबर सुन रही हूं। अब मेरा घर परिवार कैसे चलेगा। ग्रामीणों के अनुसार मृतक का शव एंबुलेंस द्वारा लाया जा रहा है जो मंगलवार तक पहुंचने की उम्मीद है। इधर मृतक का पिता जालंधर पासवान अपने बेटे को खो जाने गम में डूबे हुए हैं। पत्नी रूबी देवी छाती पीट-पीटकर दहाड़ मार बार-बार बेहोश हो रही है। और कह रही थी, "हमरा तेजी के चली गइले अबे बुतरु बचवा के पोसवो कैसे दु दुगो बेटीया बियाहवो।"
|
Posted: 11 Jan 2021 06:03 AM PST ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज महाविद्यालय,साहिबगंज के न्यू कल्याण छात्रावास में स्वतंत्रता सैनानी छेदी लाल मंडल की 55वी पुण्यतिथि मनाई गयी।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ रणजीत सिंह सिंडिकेट सदस्य व विशिष्ट अतिथि अनुकूल मिश्रा,जिला कल्याण विभाग के शशि कुमार राय अशोक पासवान आदिअन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता सेनानी छेदी राम मंडल के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी छेदी राम मंडल के वंशज विष्णुदेव मंडल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि भारत एकता में विविधता का संदेश देता है आजादी के बाद हम बुनियादी सुविधा के लिए आज संघर्ष कर रहे हैं पर हमें अपने कर्तव्य के प्रति सचेत व सावधान रहना होगा। वहीं काँग्रेस जिलाध्यक्षअनुकूल मिश्रा ने संबोधित करते हुए उनके नाम पर शैक्षणिक व खेलकूद प्रतियोगिता कराने की बात कही ताकि उनके पुण्यतिथि पर उनके संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ रणजीत कुमार सिंह,अनुकूल मिश्रा,मोहम्मद सलाउद्दीन,राजेश प्रसाद सिंह,वरुण कुमार,सदाम हुसैन,लाल बाबू,आकिब जाबेद,गौतम कुमार पासवान,राजेश कुमार पासवान,गौतम पासवान, सुनील कुमार,राजीव कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। |
Bhagalpur News:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित Posted: 11 Jan 2021 05:28 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में सोमवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता राजेश झा राजा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता भवन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला समादेष्टा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस का आयोजन कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्साहपूर्ण वातावरण में किया जाएगा। इस हेतु बैठक के दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व अर्थात 25 जनवरी 2021 को स्थानीय नगर भवन में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन होगा। समीक्षा क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सुचारू आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। |
Posted: 11 Jan 2021 05:25 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में चंदन कुमार उर्फ डुग डुग मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को भागलपुर क्रिकेट क्लब बनाम नवीन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें नवीन क्रिकेट क्लब ने भागलपुर क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। नवीन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भागलपुर क्रिकेट क्लब निर्धारित 20 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। भागलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में आनंद कुमार ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली। अमरजीत ने 27 रन बनाएं। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। नवीन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी मेन आयुष ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। बिहारी ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिया। विष्णु और गौरव ने क्रमश एक-एक विकेट लिया। 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवीन क्रिकेट क्लब की टीम 16.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जरूरी रन जुटा लिए। नवीन क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में बादल ने शानदार 51 रनों की पारी खेली। गौरव ने 29 रन बनाए। भागलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में सचिन कुमार ने 4 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। सचिन भारद्वाज ने 3 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट झटका। अंपायर की भूमिका अभय गुप्ता और मनोज गुप्ता ने निभाई जबकि स्कोरर अंकित थे। कॉमेंटेटर सादिक हसन थे। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच नवीन क्रिकेट क्लब से बादल कुमार रहे। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भागलपुर क्रिकेट क्लब के सचिन कुमार को मिला। बेस्ट बैट्समैन नवीन क्रिकेट क्लब से गौरव कुमार, बेस्ट बॉलर भागलपुर क्रिकेट क्लब से सचिन कुमार, बेस्ट फील्डर भागलपुर क्रिकेट क्लब से गोविंदारहे। आज के फाइनल मैच में पुरस्कार वितरण समारोह में हेड क्वार्टर डीएसपी हरीश शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता को पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर डॉ जयशंकर ठाकुर, जगदीश शर्मा, गुड्डू पांडे, संदीप कुमार, करुण सिंह, अर्जुन कुमार, मेहताब मेहंदी, मुरारी, बंटी आदि मौजूद थे। इसकी जानकारी बीडीसीए के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |