ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 12, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Pakur News: अमड़ापाड़ा राजकीय बुनियादी विधालय में एकल अभियान के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाया गया.

Posted: 12 Jan 2021 10:32 PM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा मंगलवार को राजकीय बुनियादी विधालय में एकल अभियान के  द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाया गया. इस समारोह को संथाल परगना भाग समिति अमर कुमार गुप्ता और सांच समिति अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि बच्चे अगर विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं तो वहां विद्यालयों को ही बच्चे के पास जाना होगा। और वह काम एकल विद्यालय कर रहा है। स्कूल एकल विद्यालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक सांच में तीस विद्यालय संचालित है। और पाकुड़ अंचल में दो सौ दस एकल विद्यालय संचालित है। एकल पद्धति गुरुकुल की पद्दति जैसे ओंकार, गायत्री मंत्र, एकता मंत्र, वंदना, हनुमान चालीसा से शुरू किया जाता है. इस जयंती समारोह में उपस्थित रामाशंकर सिंह, संथाल परागना भाग के सचिव वीरेंद्र कुमार पंडित,सांच संचित अमड़ापाड़ा सुनील कुमार मंडल, समिति सदस्य मानिक चंद्र पाल, दुमका भाग के योजना  प्रमुख रामकिशन सोरेन, अभियान प्रमुख पाकुड़, लखन देहरी, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख हराधन भंडारी, अंचल गतिविधि प्रमुख कबीरदास मरांडी, अंचल व्यास शिव शंकर कुमार सांच प्रमुख के अलावे अन्य लोग भी मौजूद थे।


Chandan News: अज्ञात चोरों द्वारा गुमटी, ट्रैक्टर का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी

Posted: 12 Jan 2021 10:32 PM PST

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड अंतर्गत चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अज्ञात चोरों द्वारा एक से एक छोटी बड़ी घटना को अंजाम देते जा रहे है। 


जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के दक्षिणी बारने पंचायत अंतर्गत भैरोगंज बाजार में बीते रात्रि मंगलवार को अज्ञात चोरों के द्वारा लखन बरनवाल के पान गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति ले गया तथा दिलीप बरनवाल कपड़ा व्यवसाई भैरोगंज निवासी की घर के सामने रोड किनारे रखे ट्रैक्टर का बैटरी खोल कर चंपत हो गया। इस तरह की वारदात कई घरों में देखा गया।



 हर दिन की भांति लखन बरनवाल दिन भर अपना रोजी रोटी के लिए गुमटी चलाकर अपना भरण-पोषण करते,और शाम होते ही गुमटी बंद कर अपने घर चले जाते। आज सुबह जब गुमटी खोलने भैरोगंज पहुंचा तो देखा कि गुमटी का ताला टूटा हुआ, सारे सामान बिखरा पड़ा था और मुख्य समान अज्ञात चोरों द्वारा गायब पाया। जब इस वारदात देख सबों ने अपने अपने घर का मुआइयना करने लगे तो कई घरों मैं ऐसी वारदात देखी गई। जबकि घटना आनंदपुर ओपी से लगभग 200 मीटर की है। इस संबंध में लखन बरनवाल एवं दिलीप बरनवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार को दिया। ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि आवेदन को जांच करते हुए अज्ञात चोरों का पता लगा कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की वारदात से भैरोगंज के दुकानदार व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Rewari News : बिना परमिट के होटल/ढाबा में शराब पिलाने के मामले में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया

Posted: 12 Jan 2021 08:11 PM PST



थाना शहर रेवाडी के अन्तर्गत गोकल गेट चोकी पुलिस ने रेलवे चोक के नजदीक बिना परमिट के होटल में अवैध शराब रुप से शराब पिलाने के मामले में कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान गांव सीहा निवासी मोहित कुमारगुरुग्राम के गावं टीकली निवासी ललितमोती नगर नारनौल निवासी तरुणमोहल्ला गुजरोडिया गोकलगढ़ निवासी प्रवीण उर्फ सुंडा व बावल के गांव मोहनपुर निवासी विकास के रूप में हुई। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को सोमवार कि रात सूचना मिली कि रेलवे चौक स्थित शराब के ठेके के ऊपर बने होटल में लोगों को बिना किसी लाइसेंस के शराब परोसी जा रही है। शराब पीकर लोग हुड़दंग कर रहे हैजिस कारण आस-पास में रहने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो वहां बैठ कर शराब पी रहे लोगों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने 6 लोगों को मौके पर ही काबू कर लिया। काबू किए गए युवको का नाम पता पुछा तो उन्होने अपने नाम प्रविन उर्फ सुण्डा उर्फ सरदार पुत्र शेरसिंह य़ादव  निवासी मोहल्ला गुजरोडिया गोकलगढ, मोहित कुमार पुत्र बसन्त लाल निवासी सीहा, ललित पुत्र राजेश  कुमार निवासी टीकली, तरुण पुत्र शंकरलाल सैनी निवासी मोतीनगर  नारनोल, मनोज मुखिया पुत्र विक्रम नुखिया निवासी गुडिनी, थाना सिधिंया जिला समस्तिपुर बिहार व विकास पुत्र राजकुमार निवासी मोहनपुर बावल बतलाया। पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ  संशोधित आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिए है।  

Rewari News : रा.व.मा.वि. गोकलगढ़ स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Posted: 12 Jan 2021 08:04 PM PST

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा रेवाड़ी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोकलगढ़ में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परंपरानुसार कार्यक्रम का आरंभ तीन ओंकार तथा सहनाववतु मंत्र द्वारा किया गया। विद्यालय की शिक्षिका सरला ने स्वामी जी के विषय में अपने विचार रखे। विद्यालय की छात्राओं बबीता हेमलता प्रिया इत्यादि ने विवेक वाणी प्रस्तुत की पश्चात दो राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत गीत क्रमशः "बने हम राष्ट्र के योगी" तथा "संग्राम जिंदगी है लड़ना उसे पड़ेगा" की प्रस्तुति दी। विवेकानंद केंद्र के सह संयोजक त्रिलोकनाथ चावला ने केंद्र परिचय तथा केंद्र संयोजक महेश शर्मा ने स्वामी जी के व्यक्तित्व केंद्र की अवधारणा, गतिविधियां तथा केंद्र द्वारा वर्तमान में प्रदान की जा रही सेवा से जुड़े प्रकल्पों के विषय में बताया। इसी क्रम में दो नाटकों की प्रस्तुति की गई जिसमें एक नाटक विद्यालय की 9वीं तथा 10वीं कक्षा के छात्रों द्वारा 'राजा एवं स्वामी जी संवाद' के रूप में व दूसरा नाटक विवेकानंद केंद्र के युवाओं द्वारा जो समाज की वर्तमान स्थिति पर आधारित था, प्रस्तुत किया।  इसके पश्चात केंद्र के प्रांत व्यवस्था प्रमुख तथा वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह ने स्वामी जी के जीवन से जुड़े कई प्रेरणास्पद संस्मरणों के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा युवाओं को प्रेरित करते हुए उनके सेवा तथा कर्म योग के सिद्धांतों को अपने आचरण में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत, सेवानिवृत्त प्राध्यापक तथा  समाजसेवी राकेश भार्गव ने स्वामी जी की मूल अवधारणा सेवा ही साधना के विषय में अपने द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए छात्र-छात्राओं तथा युवाओं को प्रेरित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं हेतु पुरस्कार वितरण विद्यालय प्राचार्य शकुंतला यादव, समाजसेवी व केंद्र से जुड़े राकेश भार्गव, केंद्र के प्रांत संपर्क प्रमुख रणजीत सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं हसला के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव व केंद्र संयोजक महेश शर्मा द्वारा किया गया। 



विद्यालय प्राचार्य शकुंतला यादव ने स्वामी जी के जीवनोपयोगी सिद्धांतों को छात्र-छात्राओं  को अपने आचरण में सम्मिलित करने का आह्वान किया, तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्र-छात्राओं में जोश भरते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन नीरज शर्मा ने किया। 

अंत में केंद्र संयोजक महेश शर्मा ने केंद्र की ओर से विद्यालय प्राचार्य तथा तथा समस्त विद्यालय परिवार तथा तथा ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कल्याण मंत्र "सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः" से कार्यक्रम का समापन किया। 

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं शिक्षकों तथा ग्राम वासियों सहित कुल उपस्थिति लगभग 100 रही।

Godda News:Video- SDO ने क्या कहा, पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के राजमहल परियोजना ललमटिया कोय...

Posted: 12 Jan 2021 05:55 PM PST

Banka News: खाद्य विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज एवं लाइसेंस रद्द

Posted: 12 Jan 2021 11:09 AM PST

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 12/01/2021 को जिला कृषि पदाधिकारी श्री विष्णु देव कुमार रंजन बांका द्वारा बताया गया कि, जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा गठित जांच दल द्वारा खाद्य विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 

मेसर्स बाबा कारपोरेशन संग्रामपुर, अमरपुर, बांका का अनियमितता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द किया गया है। जिसमें हीरा मोती कृषि केंद्र, बाछनी, अमरपुर एवं मेसर्स यादव ट्रेडर्स, कटोरिया का लाइसेंस रद्द किया गया है। साथ ही 9 अन्य खाद्य विक्रेताओं के विरुद्ध स्पष्टीकरण की गई है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Banka News: वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पूरे स्वास्थ्य विभाग को दी बधाई

Posted: 12 Jan 2021 10:59 AM PST

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 12/01/2021 को वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय केंद्र स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार के द्वारा सदर अस्पताल बांका को बिहार में स्वच्छता के 

क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त करने हेतु कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसकी घोषणा की गई। यह अवार्ड स्वच्छता के क्षेत्र में दिया जाता है। जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा स्वास्थ्य विभाग बांका को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित होने पर पूरे स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। यह बांका वासियों के लिए हर्ष की बात है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Banka News: जिला में अभिलेखागार से खतियान की सच्ची प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए लगाया गया स्कैनर प्रिंटर

Posted: 12 Jan 2021 10:51 AM PST

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 12/01/2021 को अपर समाहर्ता (राजस्व) बांका द्वारा बताया गया कि, बांका जिले में अभिलेखागार से खतियान की सच्ची प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए स्कैनर, प्रिंटर लगाया गया है। जिसके माध्यम से अब कैथी में लिखित खतियान की सच्ची प्रतिलिपि की कॉपी प्राप्त की जा सकती है। 

इसी क्रम में सर्वे कार्य में प्रतिनियुक्त ए एस ओ अनुपलब्ध खाद्यान्नों की प्रति अभिलेखागार से प्राप्त करने हेतु दिवस का निर्धारण किया गया है। जिससे कि सर्वे कारी निर्वाद गति चलता रहे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Mahagama news - त्रिशक्ति महिला मंडल के द्वारा जरूरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण

Posted: 12 Jan 2021 10:48 AM PST


ग्राम समाचार महगामा (गोड्डा)।पूनम मिश्रा की अध्यक्षता में त्रिशक्ति महिला मंडल के द्वारा मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के बंशीपुर एवं सरैया गाव में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले जरूरतमंद 50 परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
साथ ही आने वाले मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए सभी गांव वासियों को तिलकत्री, चूड़ा व गुड़ का वितरण किया गया है।


मौके पर त्रिशक्ति महिला मंडल कि अध्यक्षा सुचिता नायक ने बताया कि हमारी टीम हमेसा निसहाय जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तैयार रहती है। जिस गांव में पता चलता है कि गरीबी रेखा से नीचे लोग है और परेशानी में हमारी टीम वहां पर महीने में दो से तीन बार जरूरत की समान बाटने का कार्य करती है। 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार जन सेवा का कार्य हर महीने करते रहते हैं। 

मौके पर मधु सिंह, श्री विद्याश्रीकांत, प्रतिमा श्रीवास्तव, अमृता कुमार, अंजू ठाकुर, अनामिका सिंहा, प्रोन्नति मोहपात्रा, रागिनी मिश्रा, इला धीवर, बंसीपुर की मुखिया सिंधु देवी आदि महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

                   - ग्राम समाचार महगामा (गोड्डा)।

Banka News: जिला पदाधिकारी बांका द्वारा जिले के प्रखंड कार्यालय में निर्माण हो रहे प्रखंड अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन का निरीक्षण

Posted: 12 Jan 2021 10:42 AM PST

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 12/01/2021 को जिला पदाधिकारी बांका द्वारा जिले के प्रखंड कार्यालय में निर्माण हो रहे 

प्रखंड सह अंचल के कार्यालय सह आवासीय भवन का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा पूछने पर सहायक अभियंता भवन निर्माण बांका के द्वारा बताया गया कि, अप्रैल 2021 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया कि, ए 

टाइप के 6 भवन, बी टाइप के 6 भवन एवं सी टाइप के 14 भवन एवं डीटाइप के 4 भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बांका उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Banka News: नर्सिंग कार्य के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार नेशनल फ्लोरेंस नाइटेंगल 2020 के लिए जीएनएम सुश्री वंदना कुमारी का चयन

Posted: 12 Jan 2021 10:31 AM PST

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। सदर अस्पताल बांका के लिए आज का दिन खुशी से भरा हुआ है। नर्सिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवार्ड नेशनल फ्लोरेंस नाइटेंगल 2020 के लिए बांका की जीएनएम सुश्री वंदना कुमारी का चयन किया गया है। नर्सिंग क्षेत्र का यह सर्वोच्च अवार्ड बांका स्वास्थ्य विभाग के लिए एवं बांका वासियों के लिए गौरव की बात है। बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत के द्वारा लोक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में उत्साह, करुणा, समर्पण एवं सेवा भाव 

से आपके द्वारा किए गए नर्सिंग कार्यों के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार नेशनल फ्लोरेंस नाइटेंगल 2020 के लिए भारतीय उपचर्या परिषद द्वारा आपका चयन किया गया है। इसके लिए बधाई। जिला पदाधिकारी बांका द्वारा इस अवार्ड के चयन के लिए जीएनएम सुश्री वंदना कुमारी को बधाई देते हुए, आगे भी अपने कर्तव्यों का पालन एवं रोगियों की सेवा निष्ठा पूर्वक करती रहेंगी। सुश्री वंदना कुमारी द्वारा इस अवार्ड के चयन पर काफी प्रसन्नता जाहिर की गई। उनके द्वारा बताया गया कि, बांका सदर अस्पताल में उनके सहकर्मी एवं पदाधिकारियों का पूरा सहयोग मिलता रहा है। हमारा मेडिकल टीम एक परिवार की तरह है। जिसमें सबका सहयोग मिलता है। हम लोगों को अच्छा गाइडलाइंस मिला। बाकी हम सबों की मेहनत, समर्पण एवं सेवा रंग लाई। फलस्वरूप इस अवार्ड के लिए मेरा नाम चयनित किया गया। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Banka News: जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित जिला टास्क फोर्स की, की गई बैठक

Posted: 12 Jan 2021 10:13 AM PST

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 12/01/2021 को जिला पदाधिकारी बांका की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार बांका में किया गया। बांका जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दिनांक 16/01/2021 से प्रथम चरण में जिला अंतर्गत 7 संस्थानों (सदर अस्पताल बांका, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर, चांदन, धोरैया, शंभूगंज, रेफरल अस्पताल बौंसी एवं कटोरिया) कोविड वैक्सिंग दिया जाएगा प्रथम चरण में कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने हेतु कुल 6265 लाभार्थियों की सूची को पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी, सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं जिला अंतर्गत निजी 

क्लीनिक के चिकित्सक एवं कर्मी की सूची अपलोड की गई है। कुल 6265 लाभार्थी में से 5777 सरकारी कर्मी हैं एवं 488 निजी क्लीनिक चिकित्सक एवं कर्मी हैं। इस वैक्सीन को लगाए जाने हेतु दिनांक 11/01/2021 को जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों के सभी एएनएम, जीएनएम, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सुरक्षा कर्मी एवं कोल्ड चैन हैंडलर को प्रशिक्षित कर दिया गया है। कोविड टीकाकरण हेतु सभी स्वास्थ्य संस्थानों में तीन कमरा (वेटिंग रूम वैक्सीनेशन रूम एवं ऑब्जर्वेशन रूम) चिन्हित कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड वैक्सीनेशन हेतु आवश्यक तैयारी अभिलंब किए जाने हेतु जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है। कोविड वैक्सीनेशन हेतु सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 5 सदस्ययी दो दल (सुरक्षाकर्मी, एएनएम, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सुपरवाइजर) एवं ए ई एफ आई के मैनेजमेंट हेतु चिकित्सा दल का गठन कर लिया गया है। इस वैक्सीन के रखरखाव एवं गोल्ड चेन को मेंटेन रखने हेतु राज्य स्तर से प्राप्त आठ आई एल आर में से सात आईएलआर चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में अधिक स्थापित कर दिया गया है तथा एक आईएलआर को जिला कोविड चेन भंडार में अधिष्ठापित कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा निर्देश दिया गया कि, 

स्वास्थ्य विभाग बांका आई सी डी एस विभाग एवं निजी क्लीनिक के चिकित्सकों एवं कर्मियों का कोविड टीकाकरण कार्य योजना बनाकर सभी संबंधित को सूचित किया जाए। सभी को निर्देश दिया गया कि, कोविड वैक्सीन हेतु अलग से रजिस्टर संधारित की जाए एवं जो कोविड का टीका लेने से मना करते हैं। उनसे उनका रिफ्यूशल लिखित में लिया जाए। जिला पदाधिकारी बांका द्वारा निर्देश दिया गया कि, कोविड का टीका देने से पूर्व सभी संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संबंधित व्यक्तिगत की पहचान यथा- नाम, पता, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र आदि का सत्यापन निश्चित रूप से कर अस्वस्थ हो लें तत्पश्चात उन्हें कोविड का टिका दें। संबंधित को कोविड-19 का टीका लगाए जाने के पहले एवं बाद में काउंसलिंग निश्चित रूप से करें। ताकि किसी के मन में किसी प्रकार की भ्रांति ना रहे। कोविड टीकाकरण के दौरान सभी व्यक्तियों का फोटो अनिवार्य रूप से लेना है एवं इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त बांका, सिविल सर्जन बांका, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका, वरीय उप समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, सभी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी स्वास्थ्य प्रबंधक बांका इत्यादि उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Pakur News: अमड़ापाड़ा अभाविप की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस(स्वामी विवेकानन्द जयंती) राजकीयकृत उच्च विद्यालय में मनाया गया

Posted: 12 Jan 2021 10:05 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़।अमड़ापाड़ा मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की और से राष्ट्रीय युवा दिवस(स्वामी विवेकानन्द जयंती) राजकीयकृत उच्च विद्यालय में नगर मंत्री विशाल सिंह की अध्यक्षता में  मनाया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधक नरेंद्र नाथ यादव,विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे,सभी ने स्वामी विवेकानंद जी दिखाए गए रास्ते पर चलने की बात कही,शिक्षको ने अपनी अपनी बात कही,साथ ही दौड़ प्रतियोगिता रखा जिसमे सुरेश राय ने प्रथम पुरस्कार पाया,मौके पर नगर मंत्री विशाल सिंह, सह नगर मंत्री राज शेखर, असरन अफरीदी,प्रियातम रिया एवं छात्रा प्रमुख सोफिया नाज़ और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Banka News: 14 चक्के या उससे अधिक चक्के के ट्रकों का प्रयोग तत्काल प्रभाव से उठाव एवं परिवहन के लिए निषिद्ध किया गया

Posted: 12 Jan 2021 09:37 AM PST

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। सचिव परिवहन विभाग बिहार पटना के द्वारा बालू एवं गिट्टी के ओवरलोडेड वाहनों के प्रभावी नियंत्रण हेतु 14 चक्के या उससे अधिक चक्के के ट्रकों का प्रयोग तत्काल प्रभाव से उठाव एवं परिवहन के लिए निषिद्ध किया गया है। इसी क्रम में समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि, बालू एवं गिट्टी के ओवरलोडेड वाहनों से अवैध परिवहन हेतु पासर गिरोह अभी भी सक्रिय है। जो जिले के मुख्य सड़कों के किनारे अवस्थित ढाबा, लाइन होटल, 

चाय पान दुकानों, चौक चौराहों, पेट्रोल पंप इत्यादि स्थानों पर छुप कर रहते हैं तथा प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारियों के आवागमन की सूचना प्रदान करते हैं। जिससे ओवरलोडेड वाहनों की जांच एवं धरपकड़ करना कठिन हो जाता है। साथ ही कई वाहनों के द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जाता है। चोरी छुपे लाइन होटल, ढाबा एवं अन्य दुकानों में इसकी आपूर्ति किए जाने की सूचना प्राप्त होती है। इसको देखते हुए जिला पदाधिकारी ने निम्न पदाधिकारी कि इसकी जांच करने हेतु प्रतिनियुक्त किए हैं तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी भागलपुर हंसडीहा मार्ग में बनाए गए विभिन्न चेक पोस्टों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों के उपस्थिति की जांच करेंगे। चेक पोस्ट पर संधारित पंजी, गृह रक्षक के क्रियाकलाप की जांच एवं उनके द्वारा किए जा रहे कर्तव्यों का बारीकी से जांच करेंगे तथा यह देखेंगे कि कर्तव्य को निर्वहन इनके द्वारा सही ढंग से किया जा रहा है या नहीं। संपूर्ण मुख्य पथ में अवस्थित ढाबा, लाइन होटल, चाय पान दुकानों, चौक चौराहों, पेट्रोल पंप इत्यादि स्थानों पर उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच करेंगे। इसी क्रम में वाहनों द्वारा बालू गिट्टी के साथ-साथ अवैध शराब की धुलाई बिक्री इत्यादि के संबंध में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी जांच करेंगे। जांच में पकड़े जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी बांका/ खान निरीक्षक बांका/ अधीक्षक उत्पाद बांका /पुलिस अधीक्षक बांका को सूचना दी जाएगी तथा जप्त किए गए वाहनों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों एवं नियमानुसार परिचालित वाहनों को गुजरने दिया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी बांका एवं खान निरीक्षक बांका पकड़े गए वाहनों से नियमानुसार समन वसूली की कार्रवाई करेंगे तथा तत्संबंधी प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करेंगे। पुलिस अधीक्षक बांका संबंधित थानाध्यक्ष को इस कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित करेंगे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जांच उपरांत खैरियत प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ 12:00 बजे मध्याह्न तक जिला गोपनीय शाखा बांका में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Pakur News: राष्टीय युवा दिवस मनाया गया

Posted: 12 Jan 2021 09:35 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़। राज +2 विद्यालय  मे  राष्ट्रीय युवा दिवस उपलक्ष्य में चित्रकला,भाषण, एव बात विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम विद्यालय में सम्पन्न हुआ तथा जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार सभी प्रतियोगियों को पुरष्कृत किया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विलास प्रसाद यादवेन्दु तथा  शिक्षक दीपा पंडित , विजय कुमार भण्डारी ,मो०आलमगीर आलम,मंजू कुमारी सिन्हा, राजू नन्दन साहा,निर्मल कुमार ओझा सक्रिय रूप से  उपस्थिति रहे। भाषण प्रतियोगिता विश्वजीत पांडे,. सादेका खातून एव आशादुल आलम क्रमशः प्रथम  द्वितीय, तृतीय स्थान चित्रकला में सुशांतो दास, जागृति कुमारी , इजमुल मोमिन तथा वाद विवाद में विश्वजीत पांडे,साजन कुमार साहा एव आशादुल आलम क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।सभी को खेल पधाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राज कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: वाॅलीबाॅल संघ के सचिव हिसाबी राय के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।

Posted: 12 Jan 2021 09:30 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला वाॅलीबाॅल संघ,पाकुङ के सचिव हिसाबी राय के नेतृत्व में युवा हृदय सम्राट,महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में रेलवे रिक्रिएशन क्लब,पाकुड़ में मनाया गया।जिसमें प्रमुख रुप से जिला बॉलीवाॅल संघ के सह-सचिव अनिकेत गोस्वामी,लाल्टू भौमिक,अमित ठाकुर,जवाहर सिंह, अविनाश पंडित सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे। स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर स्वामी जी को याद करते हुए संघ के सचिव हिसाबी राय ने कहा कि नवजागरण का अग्रदूत यदि स्वामी विवेकानंद को कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।उन्होंने सदियों की गुलामी में जकड़े भारतवासियों को मुक्ति का रास्ता सुझाया।जन-जन के मन में भारतीय होने के गर्भ का बोध कराया।उन्होंने मानव जीवन को अन्याय,शोषण कुरीतियों के खिलाफ उठ खड़े होने का साहस प्रदान किया और पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में दिग्भ्रमित भारतीय नौजवानों के मन मस्तिष्क में स्वदेश प्रेम एवं हिंदुत्व जीवन दर्शन के प्रति अगर विश्वास पैदा किया।अपनी विद्वता पूर्ण एवं तर्क आधारित भाषणों से दुनियाभर के बुद्धिजीवियों के बीच भारत के प्रति एक जिज्ञासा पैदा किया और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की नींव रखी। इस अवसर पर सह-सचिव अनिकेत गोस्वामी ने कहा कि स्वामी जी के जीवन में शिकागो धर्म सम्मेलन एक मील का पत्थर साबित हुआ।इस 17 दिन के धर्म सम्मेलन में इस 30 वर्षीय हिंदू सन्यासी को सुविख्यात कर दिया।आज इस जयंती पर हम स्वामी जी को शत शत नमन करते हैं। कार्यक्रम में भूमि कुमारी,कृष्णा जैन,संजय कुमार,खुशबू कुमारी जैन आशीष कुमार सिंह,जय राज,उदय राय,राजा सिंह,ओम प्रकाश नाथ, अक्षांश भगत,सत्यम शाह,राकेश सिंह,मनीष सिंह,रोहित सिंह,अनिस अंसारी,पवन रविदास,गोपाल पासवान,वैभव कुमार,ओम कुमार इत्यादि मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: जहां तहां लगाए जा रहे हैं सोलर स्ट्रीट लाइट , आक्रोश

Posted: 12 Jan 2021 09:23 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। शहर में अटल ज्योति योजना के तहत सांसद निधि के सौजन्य से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है ।जिसमे कई शिकायते मिल रही है। बताया जाता है कि  सोलर लाइट्र  चौक चौराहे पर  लगाने के बजाय जंहा तहाँ लगाया जा रहा है  । हरिणडंगा बाई पास स्थित माड़वारी  धर्मशाला के  करीब तीन मोहनी चौक है। सोलर लाइट चौक पर लगना चाहिए ।मगर ठीकेदार अपनी मनमानी करते हुए धर्मशाला के किनारे लगा दिया। जब लोगों ने इस का विरोध किया तो लेम्प लगाने वाले लोग जो खुद को  ठीकेदार बता रहे थे ,लोगों की  शिकायत अनसुनी करते हुए कहा कि हम लोगो को जो कहा गया  है वही करेंगे । जहां शिकायत  करना है करे । लोगो ने जब लैम्प का मुंह सड़क के तरफ करने का आग्रह किया। तब भी अनसुनी कर दी गई।  जिस तरह लैम्प लगा है रोशनी धर्मशाला गेट तक ही रहेगी । जब बात नही सुनी गयीं तो लोगो ने वार्ड पार्षद रियाज़ अंसारी को शिकायत की रियाज़  ने  ठीकेदार को लैम्प का रुख सड़क तरफ करने को कहा ठीकेदार अस्वाशन देकर  चला गया, मगर  लैम्प का रुख सड़क तरफ नही किया गया लोगो मे इसको लेकर रोष है।

ग्राम समाचार, राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: वन विभाग ने ट्रक समेत 18 उंट को किया जप्त,एक मृत ,चालक खलासी गिरफ्तार मामला दर्ज

Posted: 12 Jan 2021 09:19 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़।वन विभाग  वन्य जीव 18 ऊंट  को चेक नाका पर जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रातः 3:00 बजे के लगभग चेक नाका पर शंका के आधार पर एं ट्रक संख्या 14 जी जे 7531  को रोका गया । उससे कगजात की मांग की गई ।उसने आनाकानी करने लगा।तो ट्रक की जांच की गई तो सभी अक्के बक्के रह गए।उसमे 18  ऊंटो को  ठूस ठूस के बेहरमी के साथ भरा गया था।।उसके पैर एव मुंह बुरी तरीके से बंधा गया था।जिससे कि वह आवाज ना कर सके। ना जाने कब से भूखा हो। वन विभाग के पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सभी उंटो की जांच की ।18 में से अतिकरूर्ता के कारण एक ऊंट मृत पाया गया, जबकि एक अन्य की हालत बहुत ही नाजुक थी ।वन पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया गया है तथा चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।उन्होंने बताया कि जप्त  ट्रक राजस्थान का है । जबकि चालक रमजान अली हरियाणा का तथा कथित  साजिद राजस्थान का रहने वाला है। रेंजर ने बताया कि चालक के अनुसार सभी उटो को कोलकाता ले जाया जा रहा था।  इस मामले में ट्रक चालक, खलासी के साथ-साथ ट्रक मालिक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है ।आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र से होकर पहले भी इस प्रकार से उंट ले जाया जाता रहा है या नहीं

ग्राम समाचार, राज कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

Posted: 12 Jan 2021 08:58 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़।ब्यूरो रिपोर्ट:- पोषण एवं डायन प्रथा के प्रति आमलोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को जागरूकता रथ को जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि डायन के रूप में प्रचलित डायन प्रथा को डायन के रूप में किसी औरत की पहचान को और समाज द्वारा औरत के प्रति यातना, अपमान, शोषण तथा हत्या को रोकने के उद्देश्य से डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियमए 2001 बनाया गया है। डायन का आरोप लगाकर किसी माता - बहनों के ऊपर जुर्म करना या शोषण कर हत्या करना सामाजिक अपराध तो है ही साथ ही कानूनन जुर्म भी है। जिससे अधिनियम में दंड का प्रावधान निहित है उन्होंने कहा कि आमलोगों को इसके प्रति जागरूक होना होगा। जागरूकता रथ को रवाना करने के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव आदि उपस्थित थे।

Pakur News: भाजयुमो जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर युवा सम्मेलन आयोजित की गई।

Posted: 12 Jan 2021 08:50 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पिंटू यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर कार्यालय में युग पुरूष स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर युवा सम्मेलन आयोजित की गई।इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बलराम दुबे, युवा मोर्चा के पाकुड़ ज़िला प्रभारी पंकज घोष,पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जिलाध्यक्ष बलराम दुबे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणास्रोत हैं।उनके बताए मार्ग पर चलकर हमें युवाशक्ति को एक जुट करते हुए देश को सशक्त बनाने का कार्य करना हैं।देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा हैंइसमें सभी युवाओं की भी भागीदारी हमें सुनिश्चित करनी हैं मुख्य अतिथि डॉ अशोक साहा ने अपने संबोधन में कहा कि विवेकानंद जी ने हमें सिखाया हैं कि हमे कर्मयोगी होना चाहिए। स्वामी विवेकानंद जी ने योग को विविध प्रकार से समझाते हुए राजयोग , कर्मयोग जैसे ग्रन्थ की रचना की |कर्मयोग में कर्म शब्द से मतलब केवल कार्य ही है उन्होंने कहा है कि मनुष्य का अन्तिम ध्येय सुख नहीं वरन् ज्ञान है; क्योंकि सुख और आनन्द का तो एक न एक दिन अन्त हो ही जाता है अतः यह मान लेना कि सुख ही चरम लक्ष्य है, मनुष्य की भारी भूल है मनुष्य इस बात से अज्ञात है कि जिन सुख दु:खों का भोग वह करता है , वास्तव में यही शिक्षक है और वह (मनुष्य) सुख – दु:ख से ही शिक्षा प्राप्त करता है.पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि युवा ही देश ही रीढ़ हैं।देश का भविष्य आज इन्हीं युवाओं के हाथ में हैं।स्वामी विवेकानंद ने हमें सिखाया की उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हों।ज़िला प्रभारी पंकज घोष ने कहा कि युवाओं को आगे आकर समाज का नेतृत्व करना होगा।विवेकानंद ने कहा है कि युवाओं को चरित्रवान,बलवान, अनुशासित, उच्च नैतिकता से युक्त होना चाहिए। मंच संचालन नगर अध्यक्ष पंकज साहा ने किया। इस अवसर पर ययव मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रसन्ना मिश्रा,पूर्व ज़िलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी,भाजपा नेत्री मीरा प्रवीण सिंह,ज़िला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, दिलीप सिंह, अमृत पांडेय,नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, ज़िला मंत्री जयसेन बेसरा, पार्वती देवी,ज़िला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह,साधना ओझा,प्राची चौधरी,मंडल अध्यक्ष विजय भगत, मनोरंजन सरकार,खुदीराम साहा, मनोरमा देवी,नगर महामंत्री सोहन मण्डल,पार्थ रक्षित, रविशंकर झा,पिंका पटेल,सोनू भगत, कमल पाण्डेय, राजा साहा,रमन मिश्रा, पंकज सिंह,   रतन भगत,ऋषि सिंह,युवा मोर्चा हिरणपुर मण्डल अध्यक्ष धनंजय चौबे, महामंत्री गुरुदयाल साहा दीपक यादव, नरेंद्र नाथ साहा,विष्णु भंडारी,अक्षय पाण्डेय के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Bounsi News: भारतीय जनता युवा मोर्चा बांका जिला इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर निकाली गई युवा संदेश यात्रा

Posted: 12 Jan 2021 08:57 AM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी,बांका। आज दिनांक 12/01/2021 को भारतीय जनता युवा मोर्चा बांका जिला इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर बौंसी में युवा संदेश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गोकुल बिहार होटल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम 

की अध्यक्षता भाजयुमो युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास सिंह उपस्थित थे। युवा संदेश यात्रा निकालने से पहले एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की, उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक कि मंजिल प्राप्त ना हो जाए। हम सभी युवा आज के दिन स्वामी जी के 

जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम में संबोधन के बाद युवा संदेश यात्रा निकाली गई। जो कि गोकुल विहार होटल से होकर, हनुमान मंदिर चौक होते हुए, सी एन डी हाई स्कूल के समीप से वापस होते हुए, पुनः गोकुल विहार होटल में यात्रा की समाप्ति की गई। 

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति पुनीता सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, जिला महामंत्री हीरालाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष विक्की मिश्रा, एबीवीपी जिला प्रमुख प्रदीप झा, छोटू ठाकुर, नवनीत आनंद, गौरव कुमार, श्रीकांत चौधरी, भाजपा के उत्तरी मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर, महामंत्री संजीव कुमार सिंह, प्रकाश चौधरी, संतोष चौधरी, मीडिया प्रभारी निर्मल झा सहित भाजपा एवं युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी गण, मंडल के पदाधिकारी गण, भाजपा नेता गण मुख्य रूप से उपस्थित थे । 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Pakur News: ओलंपिक संघ एवं एथलेटिक्स के तत्वाधान में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Posted: 12 Jan 2021 08:42 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। युवा दिवस को यादगार बनाने के लिए के  झारखंड राज्य ओलंपिक संघ तथा यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के निर्देश के आलोक में मंगलवार को पाकुर शहर के पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पाकुड़ जिला ओलंपिक  संघ  के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में संघ के सचिव रणवीर सिंह समेत दर्जनों युवकों ने अपना ब्लड डोनेट किया। मौके पर मौजूद पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के जिला अध्यक्ष अर्धेंदु शेखर गांगुली तथा रणवीर सिंह ने बताया कि संघ के दिशा निर्देश के आलोक में आज ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया और इसमें संघ से जुड़े सदस्यों के अलावा पाकुर की युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ   के अध्यक्ष सह पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी,पाकुड़ जिला  वुशु संघ की अध्यक्ष मृणाली घोष, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ  संयुक्त सचिव सुजीत विद्यार्थी, अभिषेक पांडे,पाकुड़ जिला  ओलंपिक संघ  महासचिव रणवीर सिंह, नारायण चंद्र रॉय  वुशु एवं कराटे प्रशिक्षक, गौतम कुमार तुरी, अशोक कुमार सिन्हा, पंकज अग्रवाल, , हबीबुर शेख ,उस्मान गनी, मुशर्रफ हुसैन ,श्यामचंद आदि समेत दर्जनों संघ के पदाधिकारी तथा खिलाड़ी सदस्य मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: 72 वें. गणतंत्र दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार :उपायुक्त

Posted: 12 Jan 2021 08:32 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारी को लेकर बैठक हुई। इस दौरान समारोह की रूपरेखा बनायी गयी। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि कोविड – 19 के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इस बार प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस के दिन पूर्वाह्न नौ बजे रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में सामूहिक रूप से झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन होगा इस दौरान वहां विभिन्न विभाग व संस्था की ओर से झांकियां निकालने की तैयारी का निर्णय लिया गया। झांकि में संस्था के मात्र दस सदस्य ही उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचयात गंगाराम ठाकुर को नगर की सफाई अभियान चलाकर 25 जनवरी तक संपन्न कर लेने का निर्देश दिया। उक्त क्रम में मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम तक जाने वाली सड़कों एवं नालियों की सफाई, शहर के अंदर की नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। 25 जनवरी को सुबह छह बजे से नौ बजे तक एवं 26 जनवरी को सुबह छह बजे से अपराह्न तीन बजे तक शहर में भारी वाहनों के आवागमन अवरूद्ध करने के लिए सहमति बनी। इसे सुनिश्चित करने के लिए एसडीपीओ पाकुड़ के नेतृत्व में टीम गठित करने को कहा गया। कोविड – 19 को लेकर गणतंत्र दिवस पर होने वाले मैराथान दौड़ इस बार नहीं होगा। हालांकि, स्टेडियम में खेलकूद का आयोजन किया जाएगा। रवींद्र भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होगा या नहीं इसके लिए राज्य से मार्ग दर्शन प्राप्त होने पर निर्णय लिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सामूहिक नृत्य का कार्यक्रम नहीं होगा। प्रतिभागी एकल प्रस्तुति कर सकते है, इसके लिए वह अभ्यास अपने घर में करें। 21 जनवरी से 23 जनवरी तक परेड का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा। स्कूली बच्चे परेड में शामिल नहीं होंगे। परेड में सर्वाधिक 500 लोग ही शामिल होंगे उपायुक्त ने इस बाबत अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी.बैठक में पूर्व सूचना अनुपस्थित रहे जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं जिला उद्योग पदाधिकारी को उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, सामान्य शाखा पदाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, श्याम यादव, अमलान सिन्हा, शुभम पांडेय, रणवीर सिंह, राजीव पाण्डे, अशोक यादव, सुरेश अग्रवाल, अरधेंदु गांगुली, उदय लखमाणी, मानिक चंद , रतन कुमार सिंह, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे


 कब कहां होगा झंडोत्तोलन


रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम,पाकुड़  - 09.00 बजे पूर्वाह्


समाहरणालय पाकुड़ – 10.40 बजे पूर्वाह्न


जिला परिषद पाकुड़ – 10.55 बजे पूर्वाह् 


पुलिस लाइन पाकुड़ – 11.10  बजे पूर्वाह्न


अनुमंडल कार्यालय पाकुड़ – 11.30 बजे पूर्वाह्न सुभाष चौक पाकुड़ – 11.45 बजे पूर्वाह्

Pakur News: ऑनलाइन शिक्षा के लिए शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

Posted: 12 Jan 2021 08:28 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा लंबी अवधि तक बाधित ना रहे बल्कि विद्यालय बंद रहने के बावजूद बच्चे शिक्षा से जुड़े रहे इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा देने हेतु एवं दक्ष बनाने के लिए शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पिरामल फाउंडेशन द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाकुड़ जिले के प्रत्येक प्रखंड से प्रखंड वार दो दो प्रखंडों का समूह बनाकर कुल तीन समूहों में डिजिटल फेसिटलेसन विषय पर मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया फिर मास्टर ट्रेनर के माध्यम से जिले के सभी शिक्षकों को डिजिटली कुशल बनाया जाएगा। सोमवार को पाकुड़िया और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के शिक्षकों के साथ एवं मंगलवार को शेष अन्य प्रखंड जिसमें पाकुड़,अमड़ापाड़ा, हिरणपुर एवं महेशपुर के शिक्षकों के साथ वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षक के रूप में पिरामल फाउंडेशन की स्टेट टीम से देवांगी एवं पाकुड़ टीम से अजीत कुमार ने मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में एडीपीओ जयेंद्र मिश्रा भी सभी प्रशिक्षणों में शामिल हुए। उन्होंने पिरामल टीम व  वह वेबीनार में जुड़े मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को उत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने हेतु गूगल मीट जिओ मीट गूगल हैंगआउट एवं माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का उपयोग कर हम बच्चों तक अपनी उपस्थिति को और अधिक सुगम बना सकते हैं इसके अलावा स्टेट टीम से जुड़ी देवांगी ने मीटिंग एवं ऑनलाइन कक्षा संचालन एप के माध्यम से कैसे किया जाए इसके संबंध में शिक्षकों को तकनीकी जानकारी दी।पिरामल टीम से जुड़ी रितुजा मंडल ने बताया कि वर्तमान समय में यह अति आवश्यक है कि सभी शिक्षक ऑनलाइन कक्षा देने में सक्षम हो जाए तभी बच्चों को पढ़ाई से जोड़ कर रखा जा सकता है। सभी शिक्षकों को 80 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में दिया जाएगा। मालूम हो कि पाकुड़ जिले से इस कार्य के लिए 89 मास्टर ट्रेनरों का चयन किया गया है।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: अमड़ापाड़ा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

Posted: 12 Jan 2021 08:24 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत सिंगारसी में मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पाकुड़ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आसान शब्दों में बताया गया नाट्क के माध्यम से टीम के सदस्यों ने कोविड – 19, शिक्षा के अधिकार, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत योजना, डायन प्रथा के विरोध में जागरूक किया। विभिन्न योजनाओं से संबंधित संदेशों को नाट्य - गीत के माध्यम से मंचन किया।

Post Bottom Ad

Pages