ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Jamtara News:: कोविड-19 टीकाकरण हेतु कार्यशाला आयोजित की गई
- Chandan News: चांदन प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सर्वेयर कर्मियों की हुई बैठक
- Godda News: जे एन वी एल के प्रबंधन समिति के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई
- Bounsi News: बौंसी पुलिस ने किया पासर गिरोह का पर्दाफाश, कईयों पर प्राथमिकी दर्ज
- Bounsi News: बोलेरो एवं ई रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर चार लोग गंभीर रूप से जख्मी
- Godda News: जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
- Godda News: 5 छात्रों को फार्म का भ्रमण कराया गया
- Godda News: नए अपर समाहर्ता जुल्फिकार अली ने पदभार ग्रहण किया
- Godda News: गोलीकांड के दोनों अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज
- रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा तीसरे दिन भी वस्त्र संग्रह किया गया
- Pakur News: द्वितीय दिन भी खेल जारी,खेल पदाधिकारी ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत
- Pakur News: लिट्टीपाड़ा पुलिस ने की कुएं से नवजात शिशु के शव बरामद
- Rewari News : फार्म से बकरी चोरी करने का एक आरोपी गिरफ्तार
- Chandan News: पीएचडी विभाग द्वारा घर घर जल नल योजना की भवन अर्ध निर्मित
- Boaarijor news - स्वर्गीय किशन लोहार के आश्रितों को विधवा पेंशन की स्वीकृति
- Rewari News : LMH में कोविड वैक्सीन कब और क्यों लगाएं विषय पर वेबीनार आयोजित किया गया
- Rewari News : श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से 18वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन कल हिन्दू स्कूल में होगा
- Rewari News : आईजीयू मीरपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहरी पर्व
- Pathargama News: ब्रेन हेमरेज से बिजली मिस्त्री नरेश यादव की मौत
- Chandigarh News : कैथल और पलवल सहकारी चीनी मिलों द्वारा तैयार उच्च गुणवत्ता वाले गुड़ एवं शक्कर की बिक्री की शुरुआत हुई : बनवारी लाल
Jamtara News:: कोविड-19 टीकाकरण हेतु कार्यशाला आयोजित की गई Posted: 13 Jan 2021 09:47 AM PST ग्राम समाचार जामताड़ा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 13 जनवरी 2021 को टीकाकरण कार्य के सफल क्रियान्वयन एवं प्रमोचन (Launch) हेतु समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का ने किया। कार्यशाला के माध्यम से जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीडीएम, प्रखंडों कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया आदि के बीच कोविड-19 वैक्सीन प्रमोचन (Launch) को लेकर कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का प्रमोचन कार्य दिनांक 16 जनवरी 2021 से शुरू किया जाना है। उन्होंने बताया कि कि इस लड़ाई में सबकी सहभागिता बहुत जरूरी है। टीकाकरण के कार्य में एकजुटता आवश्यक है। आगे कहा कि टीकाकरण कार्य को लेकर विभाग कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण हेतु राज्य से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गई है जिसमें टीकाकरण स्थल में तीन स्वच्छ कमरों वाला स्थल, टीकाकरण हेतु निर्बाधित बिजली की व्यवस्था, बेहतर इंटरनेट कनेक्टिवटी, सफाई की व्यवस्था, पीने का पानी, हाथ धोने एवं सैनिटाइजर तथा शौचालय की व्यवस्था, कोविड-19 संबंधी प्रचार सामग्री की व्यवस्था, कोविड 19 उचित व्यवहार, सत्र स्थल पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था, सत्र स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था तथा एईएफआई मैनेजमेंट, सत्र स्थल पर लैपटॉप टेबलेट की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि दिनांक 16 जनवरी 2021 को वैक्सीन का प्रमोचन जिले में किया जाना है। जिसमें जामताड़ा में कुल 5190 लाभार्थियो (स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स) शामिल हैं। लेकिन वर्तमान में केवल 55% लाभार्थियों(लगभग) को वैक्सीन लगाया जाएगा। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले डोज देने के उपरांत दूसरा डोज 28 दिन बाद दिया जाएगा|डॉ अमित तिवारी, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ, ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से टीकाकरण सत्र स्थल पर टीम सदस्यों की भूमिका एवं जिम्मेदारी को बिंदुवार समझाया। उन्होंने बताया कि सबसे टीकाकरण हेतु व्यवस्था क्रमशः इस प्रकार किया जाना है:- प्रवेश द्वार/ प्रतीक्षा कक्ष > टीकाकरण कक्ष > निगरानी कक्ष > समुदाय/सत्र कक्ष प्रवेश द्वार / प्रतीक्षा कक्ष पर सुरक्षाकर्मी/पुलिस कर्मी (वैक्सीनेशन ऑफिसर 01) तैनात रहेंगे जिनकी भूमिका व दायित्व लिस्ट के अनुसार लाभार्थी की पहचान करना, उनके मोबाइल पर भेजे गए एसएमएस का जांच करना, उन्हें हाथ धोने एवं सैनिटाइज करने हेतु प्रेरित करना एवं फेस कवर/मास्क, सामाजिक एवं भौतिक दूरी जैसे नियमों का पालन करवाते हुए ही प्रवेश देना। सामाजिक रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए उक्त कार्य को करवाने की जिम्मेदारी। ■ *रिकॉर्ड जांचकर्ता* वैक्सीनेशन ऑफिसर 02 की भूमिका में डाटा इंट्री ऑपरेटर रहेंगे। इनका दायित्व को-विन एप्लीकेशन में लाभार्थी की जांच करना तथा पहचान पत्र से मिलान करना। अगर लाभार्थी पहचान पत्र से नहीं मिल रहा है तो उसे सपोर्ट स्टाफ के पास भेजना। एईएफआई होने पर को-विन मोबाइल ऐप में रिपोर्ट करना होगा। वैक्सिनेटर :- इनकी भूमिका सुरक्षित तरीके से टीकाकरण करना, को-विन ऐप में रिपोर्टिंग करना, लाभार्थी को मुख्य संदेश देना, एईएफआई केसों के प्रबंधन के लिए तुरंत कार्यवाही करना, टीकाकरण कचरे का सुरक्षित निष्पादन करना मुख्य कार्य होगा| सपोर्ट स्टाफ:- ( वैक्सीनेशन ऑफिसर 03) इनका कार्य निगरानी कक्ष में हर समय उपस्थित रहना, लाभार्थियों के मध्य सामाजिक एवं भौतिक दूरी का पालन करवाना, लाभार्थियों में 30 मिनट तक प्रतीक्षा करवाना, अगर एईएफआई केस हो तो तुरंत उसका प्रबंधन करने में सहयोग देना, साथ ही संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को तुरंत सूचित करना है। मोबिलाइजर:- (वैक्सीनेशन ऑफिसर 04) इनकी भूमिका कोविड-19 वैक्सीनेशन संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण सुनिश्चित करना, लाभार्थियों को ससमय पर टीकाकरण स्थल पर पहुंचने हेतु प्रेरित करना है ताकि सत्र स्थल पर अनावश्यक भीड़ न लगे, लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक तथा समय जानना हो तो उन्हें सही जानकारी देना आदि। इस मौके पर उपरोक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम संगीता लूसी वाला एक्का, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमित तिवारी, वीसीसीएम अंतेश कुमार, सभी प्रखंडों एवं अंचल कार्यालय के कंप्यूटर/ डाटा एंट्री ऑपरेटर, संबंधित पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे। |
Chandan News: चांदन प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सर्वेयर कर्मियों की हुई बैठक Posted: 13 Jan 2021 09:38 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। चांदन प्रखंड के अंतर्गत हो रही विशेष सर्वे को देखते हुए, चांदन प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य की अध्यक्षता में तमाम प्रतिनिधि वार्ड सदस्य और मुखिया शामिल हुए। साथ ही साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद मौजूद रहे। बैठक के दौरान बिशेष रूप से सर्वे जमीन संबंधी पर काफी गंभीरता के साथ चर्चा की गई। जिस पर सभी चांदन प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि मुखिया एवं वार्ड सदस्य ने सर्वे पर गंभीरतापूर्वक रूप से ध्यान आकृष्ट किया। उसके बाद चर्चा करते हुए बताया कि, प्रखंड स्तरीय रेयत जो प्रखंड से काफी दूर पर गांव और कस्बे में बसा हुआ लोग हैं, उस गरीब किसान को वहां के पंचायत प्रतिनिधि मुखिया और वार्ड सदस्य के द्वारा जानकारी मिलना अनिवार्य है। इस संदर्भ में विशेष सर्वे के सर्वेक्षण पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। जिसकी मुद्दा अहम भूमिका इस बात पर चर्चा हुआ की, किसी भी परिस्थिति में सर्वे के दौरान एक भी रैयत किसान का आवेदन नहीं छुटे। इस बात की जानकारी होना बेहद जरूरी होता है तथा प्रेसवार्ता में कुछ सर्वेकर्मियो द्वारा बताया गया कि, किसानों द्वारा सर्वे आवेदन लागातार मार्च 2021 तक लिया जायेगा। उसके बाद दुसरी प्रक्रिया शुरूआत कर दी जायेगी। इस मौके पर चंदन मुखिया छोटे मंडल गौरीपुर पूर्व मुखिया कालेश्वर यादव कुसुम जोरी मुखिया पति वीरेंद्र दास, एवं महिला पर्यवेक्षक का के साथ-साथ कई मुखिया , वार्ड सदस्य मौजूद थे।
|
Godda News: जे एन वी एल के प्रबंधन समिति के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई Posted: 13 Jan 2021 09:33 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया गोड्डा के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक की शुरुआत में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कौशल कुमार के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से की गई एवं उनके द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। बैठक में उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में सदस्यों का ध्यान आकर्षित करते हुए अध्यक्ष सह उपायुक्त भोर सिंह यादव को संबोधित किया। उपायुक्त के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं उपस्थित प्रबंधन समिति को आश्वासन दिया गया कि एक एक कर जवाहर नवोदय विद्यालय की सभी समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग के द्वारा कराए जाएंगे। बैठक में सड़क, विद्युत, जलापूर्ति, स्मार्ट कक्ष कक्षा रूम के लिए महोदय के द्वारा विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया साथ ही साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए जल्द से जल्द समुचित सुविधाएं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। बैठक के अंत में जवाहर नवोदय विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका डॉ0 प्रीति श्रीवास्तव,स्नातकोत्तर शिक्षक जीवविज्ञान के धन्यवाद ज्ञापन किया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव ,जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमणि खलको, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। =================== *#TeamPRD(Godda)* |
Bounsi News: बौंसी पुलिस ने किया पासर गिरोह का पर्दाफाश, कईयों पर प्राथमिकी दर्ज Posted: 13 Jan 2021 09:32 AM PST ग्राम समाचार, बौसी, बांका। बौंसी पुलिस के द्वारा हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर पासर गिरोह के दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को देर रात समकालीन अभियान के तहत थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह, प्रशिक्षु पु०अ० नि० रामजन्म कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ छापेमारी के क्रम में, गुप्त सूचना के आधार पर, दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, दो संदिग्ध व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल से रिलैक्स होटल के आसपास घूम रहे थे। जो गाड़ी पासिंग का काम करते हैं। इस सूचना के आधार पर रिलैक्स होटल के समीप पुलिस पहुंची तो, दोनों संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। परंतु पुलिस बल के सहयोग से दोनों व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान हरेश यादव के पुत्र, सौरभ कुमार, कमलडीह, जिला बांका, निवासी, धनेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र, पप्पू कुमार, अंबा गांव, जिला बांका निवासी बताया। पूछताछ के क्रम में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि, यह लोग बदरू अंसारी के ग्रुप में काम करते हैं जो भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर पासर का काम करता है। साथ ही यह भी बताया कि, साथ काम करने वाले अभिषेक चौधरी, गौतम यादव राधा नगर, विक्रम मंडल, मनीष यादव लसकरी, बाराहाट थाना, दीपक यादव ढाका मोर, नसीर खाँ, पिता कलीम, बड़ी ढाका निवासी, पासिंग का काम करता है। मोबाइल पर एक दूसरे को अलग-अलग स्थानों से, जो प्रशासन पर नजर रखती है, मैसेज भेजते रहते हैं। इस काम में कुछ पदाधिकारियों के पासिंग का सिग्नल मिलने पर पासिंग का काम करते हैं। खनिज लदे ओवरलोड वाहनों को शिव शक्ति होटल, शिव पार्वती होटल एवं भागलपुर हँसडीहा मुख्य मार्ग पर स्थित अन्य होटलों पर भी लगवाया जाता है और रास्ता क्लियर होने पर, मैसेज प्राप्त होते ही वाहनों को आगे बढ़ाया जाता है। गिरफ्तार संदिग्ध के पास से बरामद मोबाइल एवं बुलेट मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर 10 ए डी 5349 है। जप्त कर लिया गया है। साथ ही खनिज लदे ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करने एवं पासिंग कराने के आरोप में, बदरू अंसारी लीलावरण, अभिषेक चौधरी, गौतम यादव राधा नगर, विक्रम मंडल, मनीष यादव लसकरी, मिथिलेश चौधरी शानदार होटल, पवन चौधरी रिलैक्स होटल, रजनीश चौधरी पैथिक होटल, मनीष सिंह झपनियाँ, सहित नसीर खान पर धारा 415, 386, 120-b तथा केस संख्या 11/21 के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
|
Bounsi News: बोलेरो एवं ई रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर चार लोग गंभीर रूप से जख्मी Posted: 13 Jan 2021 09:27 AM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी प्रखंड के पापहरणी रोड पर आज देर शाम बोलेरो एवं टोटो (ई रिक्शा) के बीच टक्कर होने से 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार पापहरणी रोड पर, मीना बाजार एवं झपनियाँ गांव के बीच बोलेरो ने टोटो (ई-रिक्शा) को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण ई रिक्शा पलट गई एवं उस पर सवार पैसेंजर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि, ई-रिक्शा बौंसी से झपनियाँ के तरफ जा रहा था। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी। जब तक स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक बोलेरो भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों की मदद से टोटो के माध्यम से चारों जख्मी को बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पंकज कुमार ने उनका इलाज किया एवं बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मितेंद्र पंडित की 25 वर्षीय पत्नी, बीना कुमारी, धोरैया निवासी, दिलीप पंडित की 40 वर्षीय पत्नी, सारेवली देवी, झपनियाँ गांव निवासी, आनंदी मंडल के 24 वर्षीय पुत्र, मिथुन कुमार पंडा टोला, बौंसी निवासी, दुर्घटना में जख्मी हो गए। डॉक्टर के इलाज के उपरांत बिना कुमारी एवं सारेवली देवी को भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मिथुन कुमार एवं एक होमगार्ड को हल्की चोट आई है। इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बोलेरो को पकड़ने का प्रयास भी किया,परंतु भागने में सफल हो गए। वही स्थानीय ग्रामीणों ने बोलेरो का नंबर नोट कर लिया है बोलेरो का नंबर JH17U8194 है।
|
Godda News: जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया Posted: 13 Jan 2021 09:14 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल गोड्डा में पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद विभाग के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जिला खेलकूद पधाधिकारी राहुल कुमार, प्लस टू हाई स्कूल गोड्डा के प्राचार्य पारितोष पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के जज के रूप में समीर कुमार दुबे, अमित राय एवं सुरजीत झा ने अपनी भूमिका निभाई।भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी भी मौजूद रही। प्रथम पुरस्कार श्री अंकित राज प्लस टू विद्यालय, द्वितीय पुरस्कार मतिश कुमार प्लस टू विद्यालय गोड्डा और तृतीय पुरस्कार आकांक्षा कुमारी के जी .बी .वी गोड्डा को मिला। शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला खेलकूद अधिकारी राहुल कुमार ने उपस्थित शारीरिक शिक्षकों अजय राय, महानंद यादव, नीरज कुमार सिंह, अनंत यादव, संजीव रंजन, संजय सोरन, श्रवण कुमार सिंह को बधाई दी।ज्ञात हो कि 12 जनवरी 1863 को स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। हर साल 12 जनवरी के दिन ही राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है। |
Godda News: 5 छात्रों को फार्म का भ्रमण कराया गया Posted: 13 Jan 2021 09:05 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- कृभको एवं ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल आॅफ रूरल मैनेजमेंट(एसआरएम), रतलाम, मध्य प्रदेश में अध्ययनरत 5 छात्रों अभिषेक नागर, अंकित एक्का, भाग्यवर्द्धन राठौर, राहुल प्रजापत, विजय यादव को ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के तत्वावधान में ग्राम मछिया सिमरडा के प्रगतिशील युवक अशोक कुमार मंडल के फार्म का भ्रमण कराया गया। पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ0 सतीश कुमार ने छात्रों को फार्म में समेकित कृषि प्रणाली के तहत अजोला इकाई, बकरी पालन इकाई, गौपालन इकाई, आम के सघन बाग की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजोला सस्ता, सुपाच्य एवं पौष्टिक पूरक पशु आहार है, इसे खिलाने से वसा व वसा रहित पदार्थ सामान्य आहार खाने वाले पशुओं के दूध में अधिक पाई जाती है। पशुओं में बांझपन निवारण में उपयोगी है। पशुओं के पेशाब में खून की समस्या फॉस्फोरस की कमी से होती है। पशुओं को अजोला खिलाने से यह कमी दूर हो जाती है। अजोला से पशुओं में कैल्शियम, फॉस्फोरस, लोहे की आवश्यकता की पूर्ति होती है जिससे पशुओं का शारिरिक विकास अच्छा है। अजोला में प्रोटीन आवश्यक अमीनो एसिड, विटामिन (विटामिन ए, विटामिन बी-12 तथा बीटा-कैरोटीन) एवं खनिज लवण जैसे-कैल्शियम, फाॅस्फ़ोरस, पोटेशियम, आयरन, काॅपर, मैग्नीशियम आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते है। प्रगतिशील युवक अशोक कुमार मंडल ने आम की उन्नत प्रजाति मालदह, बंम्बई हरा तथा सीपिया की विस्तृत जानकारी दी। इस भ्रमण के क्रम में उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा से पशुपालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर समेकित कृषि प्रणाली अपनाते हुए वार्षिक आय 2,50,000 रूपये होती है। प्रगतिशील युवक की विभिन्न कृषि गतिविधियों को देखकर सभी छात्र प्रभावित हुए। |
Godda News: नए अपर समाहर्ता जुल्फिकार अली ने पदभार ग्रहण किया Posted: 13 Jan 2021 08:57 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- जिले के नए अपर समाहर्ता गोड्डा के रूप में जुल्फिकार अली, के द्वारा अपना पदभार ग्रहण कर लिया गया। अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली के द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद बताया गया कि जिले के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने हेतु पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बताया कि पेंडिंग पड़े कार्यो में तेजी लाते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यों को संपन्न कराएं जाएंगे। मौके पर समाहरणालय संवर्ग के कर्मी उपस्थित थे। |
Godda News: गोलीकांड के दोनों अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज Posted: 13 Jan 2021 08:49 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट आज दिनांक:- 13.01.2021 को पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई कि दिनांक 11.01.2021 को रात्रि 8:00 बजे गोड्डा पीरपैंती रोड में हटिया चौक के नजदीक नंद बरतन भंडार में दो अज्ञात हथियारबंद अपराधी मोटरसाइकिल से आकर दुकानदार से रंगदारी मांगते हुए दुकान में घुस गए और दुकान के गल्ला में रखा 30 हजार रुपया निकाल कर भागने लगे। दुकानदार का भाई कुंदन कुमार ने विरोध किया तो अपराधियों के द्वारा गोली चला कर दुकानदार के भाई कुंदन कुमार को जख्मी कर दिया गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार एवं अन्य लोग जमा हो गए और दोनों अपराधियों में से एक अपराधी को दबोच लिए। सूचना मिलने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर जाकर अभियुक्त को अपने कब्जे में लेकर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से अवैध हथियार एवं गोली बरामद किया गया। पूछताछ करने पर वह अपना नाम 1. आशीष कुमार, पिता मुक्तेश्वर पासवान, सा0- बलिया, थाना-खड़गपुर, जिला-मुंगेर, बिहार एवं भागने वाले अपराधी का नाम 2. शैम्पू सिंह, पिता नामालुम, सा0- गालिमपुर, थाना-खड़गपुर, जिला-मुंगेर बताया। तदोपरांत दुकानदार चंदन कुमार पिता शर्मानंद साह , पीरपैंती रोड हटिया चौक, गोड्डा नगर, जिला गोड्डा के फर्दबयान के आधार पर धारा-394/25(1-बी)/ए/26(ii)/27/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रा0अभि0 1. आशीष कुमार, पिता मुक्तेश्वर पासवान, सा0- बलिया, थाना-खड़गपुर, जिला-मुंगेर, बिहार एवं भागने वाले अपराधी का नाम 2. शैम्पू सिंह, पिता नामालुम, सा0- गालिमपुर, थाना-खड़गपुर, जिला-मुंगेर के विरुद्ध गोड्डा नगर थाना कांड संख्या-20/2021, दिनांक-11.01.2021 अंकित किया गया। प्रा0अभि0 1. आशीष कुमार, पिता मुक्तेश्वर पासवान, सा0- बलिया, थाना-खड़गपुर, जिला-मुंगेर, बिहार को पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर ही पकड़ा गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोड्डा द्वारा कांड के शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा प्रा0अभि0 शैम्पू सिंह के छिपने के संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर आज दिनांक 13.01.2021 को प्रा0अभि0 1. शैम्पू सिंह उर्फ अभिनंदन सिंह पिता भीम सिंह, सा0-बहीरा गालिमपुर, थाना-शामपुर (ओ0पी0), हवेली खड़गपुर, जिला-मुंगेर, बिहार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उसके द्वारा इस कांड में अपना संलिप्तता स्वीकार किया गया है। कांड में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:- 1. शैम्पू सिंह उर्फ अभिनंदन सिंह पिता भीम सिंह, सा0-बहीरा गालिमपुर, थाना-शामपुर (ओ0पी0), हवेली खड़गपुर, जिला-मुंगेर, बिहार। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:- 1. हवेली खड़गपुर (शामपुर) थाना कांड सं0-84/2009, दिनांक-01.05.2009, धारा-394 भा0द0वि0 जिसमें आरोपित किया गया है। 2. हवेली खड़गपुर (शामपुर) थाना कांड सं0-113/2014, दिनांक-06.05.2014, धारा-448/307/504/506/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट जिसमें आरोपित किया गया है। 3. हवेली खड़गपुर (शामपुर) थाना कांड सं0-395/2019, दिनांक-30.10.2020, धारा-341/323/379/387/504/ 506 भा0द0वि0 जिसमें आरोपित किया गया है। |
रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा तीसरे दिन भी वस्त्र संग्रह किया गया Posted: 13 Jan 2021 09:17 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर परिषद के सहयोग से रेडक्रॉस गोड्डा द्वारा संचालित पुराना वस्त्र संग्रह अभियान "वस्त्रदान महादान" के तहत अभियान के तीसरे दिन बुधवार को वार्ड चार के लोगों ने संग्रह दल का गर्मजोशी से स्वागत किया और वाहन को जगह-जगह रोककर वस्त्र के अलावा पुराना परन्तु उपयोग लायक जूते-चप्पल दान किया। दल में रेडक्रॉस के सचिव सुरजीत झा, एग्जीक्यूटिव मेम्बर आशुतोष झा एवं सुनील साह, सदस्य अखिल झा व रेखा कुमारी, वार्ड चार के पार्षद दिलीप साह, नगर परिषद के नगर प्रबन्धक मुर्तज़ा अंसारी, राजस्व निरीक्षक रामानंद यादव, रात्रि प्रहरी अनिरुद्ध पंडित सीआरपी मीरा सिन्हा, स्वीटी कुमारी एवं तैसिम फातिमा शामिल थे। |
Pakur News: द्वितीय दिन भी खेल जारी,खेल पदाधिकारी ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत Posted: 13 Jan 2021 08:38 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ जिला इकाई द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर एबीवीपी युवा कप कबड्डी डे नाइट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में किया गया ।एबीवीपी युवा कबड्डी कप का उद्घाटन साहिबगंज पाकुड़ विभाग के विभाग प्रचारक राजकुमार जी, जिला संयोजक विकास कुमार दास जी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिलन रुज जी ,पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह जी, नगर मंत्री बम भोला उपाध्याय, नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा जी , जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव एवं परिषद के पूर्व जिला संयोजक हिसाबी राय जी द्वारा भारत माता सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। खेल में कुल 6 टीमों ने भाग लिया ।सेमीफाइनल मुकाबला पाकुड़ ए बनाम पाकुड़ बी , तथा हार्डकोर जिम बनाम साहिबगंज की टीम के बीच हुआ। क्रमश: पाकुड़ ए तथा साहिबगंज की टीम फाइनल में स्थान बनाने में सफल रही। फाइनल मुकाबले में पाकुड़ ए की टीम ने साहिबगंज की टीम को 24-17 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता की विजेता बनी। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ पाकुड़ श्री अजीत कुमार विमल जी, कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह जी , काठी कुंड नगर के नगर अध्यक्ष जितेंद्र झा जी , हिसाबी राय जी , विकास कुमार दास जी मिलन जी एवं समाजसेवी प्रवीण सिंह जी , अमन उपाध्याय जी द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । सर्वश्रेष्ठ रेडर के रूप में साहिबगंज के आयुष एवं सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के रूप में पाकुड़ के दीपक को पुरस्कृत किया गया। एसडीपीओ श्री अजीत कुमार विमल जी ने खिलाड़ियों की सराहना की। ग्राम समाचार,राजकुमार भगत की रिपोर्ट। |
Pakur News: लिट्टीपाड़ा पुलिस ने की कुएं से नवजात शिशु के शव बरामद Posted: 13 Jan 2021 08:34 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ताल पहाड़ी गांव के निकट जंगल में बुधवार को एक कुएं से एक नवजात शिशु के शव की सूचना पर पर पुलिस ने घटनास्थल से बच्चे के शव को बरामद कर पाकुड़ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ताल पहाड़ी गांव के मिशन के समीप जंगल के निकट कुए में चरवाहा द्वारा एक शिशु के शव को तैरते हुए देखा गया। चरवाहा द्वारा गांव में इसकी सूचना दी गयी। देखते ही देखते कुए के पास काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत को दिया घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर नवजात शिशु के शव को कुएं से बरामद किया एवं पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया । थाना प्रभारी प्रेम चंद भगत ने बताया कि नवजात बच्चे के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। जांच प्रारंभ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई जारी होगी। थाना प्रभारी ने बताया कि नवजात का चेहरा बिल्कुल खराब हो चुका है।पुलिस हर संभव सभी एंगल से जॉच करेगी. ग्राम समाचार, राजकुमार भगत की रिपोर्ट। |
Rewari News : फार्म से बकरी चोरी करने का एक आरोपी गिरफ्तार Posted: 13 Jan 2021 06:16 AM PST
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : कोसली थाना पुलिस ने मलेशियावास रोड स्थित एक फार्म से बकरी चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला झज्जर के गांव कहाड़ी निवासी विनोद के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि गुरुग्राम के गांव खवासपुर निवासी वेदपाल ने अपनी शिकायत मे बतलाया है कि उसने कोसली मे मलेशियावास रोड पर फार्म हाउस बनाया हुआ है। राजस्थान के जिला झुंझनू के गांव रसूलपुर निवासी बबलू फार्म हाउस की देखभाल करता है। 11 जनवरी की रात को बबलू फार्म हाउस पर था। रात का करीब दो बजे कार में सवार होकर चार युवक फार्म हाउस पर पहुंचे तथा वहां से चार बकरियां उठा कर फरार हो गए थे। बबलू ने चोरी की सूचना वेदपाल को दी थी। वेदपाल कि शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच सुरु कर दि थी। जांच मे पुलिस ने आरोपियो का पता लगाकर चोरी में शामिल एक आरोपी कहाड़ी निवासी विनोद पुत्र राजेंद्र को मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। महिला से दुष्कर्म करने व रुपये ऐठने का एक आरोपी गिरफ्तार माडल टाउन थाना पुलिस ने एक महिला से दुष्कर्म करने तथा ब्लैकमेल कर रुपये ऐठने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव गोठड़ा निवासी अशोक कुमार पुत्र गजराज के रूप में हुई है। जांच कर्ता ने बताया कि शहर निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि वह प्राइवेट नौकरी करती है। मार्च 2018 में अशोक से उसकी जान पहचान हुई थी। अशोक ने उसके पति से भी जान-पहचान बढ़ा ली तथा घर आने-जाने लगा। एक दिन उसके पति घर से बाहर गया हुआ था। आरोपी ने घर आकर उसके कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया तथा उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी विडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा तथा पैसे देने की धमकी देने लगा। पिछले छह महीने में आरोपी ने उससे करीब पांच लाख रुपये ले लिए। दो महीने पहले वह गर्भवती हो गई थी। आरेापी ने कोई दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। 12 जनवरी को भी आरोपी उसके घर आया तथा दुष्कर्म किया। आरोपी अब उससे एक लाख रुपये देने की धमकी दे रहा है। परेशान होकर महिला ने आरेापी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। माडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत प्रभाव से उसे गिरफ्तार कर लिया। |
Chandan News: पीएचडी विभाग द्वारा घर घर जल नल योजना की भवन अर्ध निर्मित Posted: 13 Jan 2021 05:41 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। चांदन प्रखंड के अंतर्गत कुसुम जोरी पंचायत वार्ड नंबर 9 ग्राम बरहदुआरी के ग्रामीण आज भी सरकार द्वारा चलाए जा रहे 7 निश्चय के तहत घर घर नल जल योजना के द्वारा पानी पीने के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। ग्रामीणों वार्ड सदस्य संजय यादव तथा कुसुम जोरी मुखिया अमृता देवी द्वारा बताया गया कि जल नल योजना के तहत भवन निर्माण कराए 2 वर्ष बीत चुकी है जिसमें पानी स्टॉक के लिए टंकी, एवं भवन के अंदर तीन फिल्टर मशीन लगी हुई है। लेकिन पीएचडी विभाग द्वारा आज तक पानी के लिए बोरींग नहीं किया गया है।जिससे भवन के ऊपर लगाए टैंक गिरा पड़ा है। जबकि संवेदक द्वारा घर घर नल जल का पाइप बिछा दी गई थी जो पाइप ग्रामीण सड़क बनने के कारण वह भी दब गया। वार्ड सदस्य संजय यादव ने बताया कि इस विषय में कई बार पीएचडी विभाग को लिखित आवेदन दिया लेकिन आज तक इस विषय में कोई ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण यहां रह रहे ग्रामीण सरकार की योजना से पानी पीने को वंचित है।
|
Boaarijor news - स्वर्गीय किशन लोहार के आश्रितों को विधवा पेंशन की स्वीकृति Posted: 13 Jan 2021 03:53 AM PST ग्राम समाचार बोआरीजोर(गोड्डा)।घर के मुखिया द्वारा आत्महत्या के 4 दिनों के अंदर आश्रित विधवा को पेंशन स्वीकृति पत्र घर जाकर उपलब्ध कराया गया। क्या था मामला पिछले शनिवार को लोहंडिया बाजार के निवासी स्वर्गीय किशन लोहार के द्वारा आत्महत्या किये जाने के उपरांत उनकी पत्नी असहाय हो गई। जिसका जीवन यापन के लिए कोई सहारा नहीं रहा। प्रखंड प्रशासन के द्वारा ततपरता दिखते हुए राज्य मुख्यमंत्री विधवा सम्मान पेंशन योजना अंतर्गत प्रतिमाह ₹1000 की राशि की स्वीकृति पत्र मुखिया श्रीमती सुहागिनी मरांडी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ललन ठाकुर की उपस्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश के द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही तत्काल ₹1000 की सहायता राशि, चावल तथा कंबल भी आश्रित विधवा को दिया गया।
|
Rewari News : LMH में कोविड वैक्सीन कब और क्यों लगाएं विषय पर वेबीनार आयोजित किया गया Posted: 13 Jan 2021 03:10 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : शहर के बड़ा तालाब स्थित ललिता मेमोरियल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन कब और क्यों लगवाए विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य वक्ता मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर प्रफ़ेसर डॉ सुनीला गर्ग थी। वेबीनार में आए सैकड़ों लोगों को इस विषय पर जानकारी दी उन्होंने बताया कि कोविद वैक्सीन हानिकारक नहीं है तथा इसे लगवाना समय की ज़रूरत है । जब तक 70 प्रतिशत लोग या तो वैक्सीन नही लगवा लें या वे कोविड बीमारी से संक्रमित न हो जाएं तब तक हमें कोविड जैसा आचरण करते रहना पड़ेगा (मास्क लगाना, सैनिटेशन व सोशल डिस्टेंस) उन्होंने बताया कि हमारे देश में निर्मित वैक्सीन भी काफ़ी असरदार है तथा हमें उसे ही अपनाना चाहिए। पैनल के वक्ता गुरुग्राम से डॉ जयभागवान गर्ग, नॉएडा अपोलो पेडिअट्रिक प्रमुख डॉ अरविन्द गर्ग, डॉ पवन गोयल आई एम ए रेवाड़ी प्रधान, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शिवरतन यादव एवं डॉ घनश्याम मित्तल अध्यक्ष डॉक्टर्स फॉर सोसाइटी थे.आई एम ए रेवाड़ी तथा डॉक्टर्स फॉर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान मे हुई इस मीटिंग मे बताया की सभी लोगो को वकसिन से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन फॉलो करनी चाहिए. गर्भवती महिला या दूध पिलाने वाली माताओं को जब तक इसके दूरदर्शी प्रभाव न पता चले तब तक यह वैक्सीन ना ले.घर मे वैक्सीन लेने वाला व्यक्ति भी मास्क पहने व सभी लोगो से दूर व कोविड आचरण में रहे । जो व्यक्ति कोविड से ठीक हो गए उन्हें भी वैक्सीन लेना है। पहले यदि किसी भी वैक्सीन से एलर्जी हुई हो वो वैक्सीन ना ले.सिरिंज एवं वैक्सीन वेस्ट को भली भांति डिस्पोज करें।कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा मित्तल ने किया. डॉ सीमा ने बताया की वैक्सीन बेहद सुरक्षित है तथा पहले चरण में केवल आपातकाल इस्तेमाल के तौर पर कोविड से जूड़े स्वास्थ्य कर्ताओ, पुलिसकर्मियों, सफ़ाई कर्मियों व अन्य कोविड योद्धाओं को दी जा रही है। |
Posted: 13 Jan 2021 03:02 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : शहर के माडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में 14 जनवरी को 13 जोड़ों का एक मंच पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाला यह 18वां सामूहिक विवाह समारोह होगा। हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कार्यक्रम को सीमित किया गया है। सभी प्रकार के आयोजन माडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल प्रांगण में दिन में संपन्न होंगे। हर साल शहर में जगह जगह शोभायात्रा निकालकर दोपहर से देर रात तक विवाह समारोह का आयोजन होता था। इस बार शोभायात्रा प्रातः मखन लाल की धर्मशाला से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई हिन्दू हाई स्कूल मॉडल टाउन पहुचेगी। सामूहिक विवाह में गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाता है। इसमें कन्या को घर का हर सामान उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल (गंडाला वाले) ने बताया कि यह कार्यक्रम ज्योति प्रज्ज्वलन से आरंभ होगा। 14 जनवरी को दोपहर 12:15 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा। इसके बाद श्याम बाबा का जागरण, जयमाला, प्रीतिभोज के बाद शाम चार बजे से पाणिग्रहण समारोह और 5 बजे विदाई कार्यक्रम के साथ समापन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबुद्ध समाजसेवी बृजलाल गोयल कोसली वाले होंगे जबकि मदनलाल सैनी विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार गोयल कोसली वाले करेंगे। |
Rewari News : आईजीयू मीरपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहरी पर्व Posted: 13 Jan 2021 02:58 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के छात्र कल्याण विभाग के द्वारा विश्वविद्यालय में बड़ी धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ लोहरी का पर्व मनाया गया है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ व कुलसचिव महोदया प्रो. ममता कामरा ने विश्वविद्यालय परिवार को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि लोहरी की आग की गरमाहट का आनंद लेते हुए हम सभी को न केवल अपना बल्कि सभी को अपनो की प्रसन्नता का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि त्यौहार मनाने का आनंद तभी आता है जब सम्पूर्ण समाज एक इकाई के रूप में इन्हे मनाऐ और खुशियॉं बांटे। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक व गैर-शिक्षक विभागों के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रो. एस.एस. चाहर, अधिष्ठाता, शैक्षणिक मामले, परीक्षा नियंत्रक सुरेश धनीरवाल, प्रो. मन्जु परूथी, डॉ. सरजीत सिंह डबास, डॉ. अभेय सिंह यादव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रश्मि पुण्डीर, डॉ. सीमा महलावत, डॉ. रविन्द्र, डॉ. ममता अग्रवाल व युवा कल्याण की निदेशिका डॉ. अदिति सहित शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे। |
Pathargama News: ब्रेन हेमरेज से बिजली मिस्त्री नरेश यादव की मौत Posted: 13 Jan 2021 12:42 AM PST ब्रेन हेमरेज से बिजली मिस्त्री की मौत ग्राम समाचार, पथरगामाः- सिमरिया निवासी बिजली मिस्त्री 52 वर्षीय नरेश यादव की मौत आज सुबह 10:00 बजे रांची के रिम्स में इलाज के दौरान हो गई।स्वर्गवासी नरेश यादव का बेटा कंचन यादव ने बताया कि आज से 10 दिन पूर्व धूप में बैठे हुए थे कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।उन्हें बेहोशी की हालत में ही सदर अस्पताल गोड्डा ले जाया गया।वहां उनकी हालत में सुधार नहीं होता देख उसे रेफर कर दिया गया।नरेश यादव को बेहोशी की हालत में ही रिम्स में भर्ती कराया गया जहां आज उनकी असामयिक निधन हो गई।उनके निधन की खबर सुनते ही स्थानीय विद्युत महकमा में शोक की लहर दौड़ गई।कनीय विद्युत अभियंता मधुसूदन माजी, अखिलेश सिंह, बिजली मिस्त्री अजीत कुमार यादव,, दिनकर झा, प्रथम यादव अादि ने उनके अासमयिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। -ःअमन राज, पथरगामाः- |
Posted: 12 Jan 2021 10:58 PM PST चण्डीगढ़, 12 जनवरी- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि कैथल और पलवल सहकारी चीनी मिलों द्वारा तैयार उच्च गुणवत्ता वाले गुड़ एवं शक्कर की बिक्री की शुरुआत आज से हो गई है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तीन सहकारी चीनी मिलों महम,कैथल और पलवल में उच्च गुणवत्ता वाले गुड़ एवं शक्कर को तैयार करने का निर्णय लिया गया था तथा महम की शूगर मिल द्वारा गुड़ और शक्कर का उत्पादन व बिक्री पहले से ही शुरू कर दी गई थी। इन चीनी मिलों द्वारा इलायची, सौंफ, काली मिर्च और हल्दी इत्यादि मिला कर मसाला गुड़ भी तैयार किया जा रहा है जो सेहत के लिए फायदेमंद होगा। तीनों सहकारी चीनी मिलें प्रतिदिन लगभग 100 से 150 क्विटंल गुड़ एवं शक्कर का उत्पादन करेंगी। उन्होंने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के उपरांत प्रदेश की अन्य सहकारी चीनी मिलों में भी गुड़ एवं शक्कर का उत्पादन किया जाएगा। प्राथमिक तौर पर इस प्रकार के गुड़ की पैकिंग एक किलो के पाउच में होगी और इसमें तीन प्रकार के सादा, हल्दी व मसाला गुड़ उपलब्ध रहेगा। इसी प्रकार रिफाइन्ड शुगर की छोटी पैकिंग भी रोहतक सहकारी चीनी मिल द्वारा आम जन के लिए तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि चीनी मिलों में चीनी बिक्री की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए तथा उच्चतर मूल्य प्राप्त करने के लिए जनवरी, 2021 से चीनी की बिक्री आनलाईन पोर्टल के माध्यम से शुरू कर दी गई है। सहकारिता मन्त्री ने बताया कि किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस पिराई सत्र में चीनी मिलों को नवम्बर के प्रथम सप्ताह में शुरू किया गया। इसके अलावा, इस पिराई सत्र में चीनी मिलों द्वारा धन की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए लगातार भुगतान किया जा रहा है और अभी तक लगभग 150 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार द्वारा 66 करोड़ रूपए गन्ना सब्सिडी तथा 196 करोड़ रूपए का ऋण देने की प्रक्रिया चल रही है । इससे पूर्व शुगरफेड के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि शुगरफैड द्वारा संचालित हरियाणा की दस सहकारी चीनी मिलों ने वर्तमान पिराई सत्र 2020-21 में दिनांक 10.01.2021 तक कुल 140.85 लाख क्विटल गन्ने की पिराई करते हुए औसत चीनी रिकवरी 9.13 प्रतिशत के साथ 12.36 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। इसी प्रकार, असन्ध चीनी मिल ने वर्तमान पिराई सत्र 2020-21 में दिनांक 10.01.2021 तक कुल 13.65 लाख क्विटल गन्ने की पिराई करते हुए औसत चीनी रिकवरी 8.82 प्रतिशत के साथ 1.11 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। इसके अलावा, इस बैठक में चीनी मिलों की क्षमता बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई । उन्होंने यह भी बताया कि अटल मजदूर कैंटीन की शुरूआत भी सभी सरकारी शूगर मिलों में कर दी गई है जिनमें सस्ता व पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल और हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि. के प्रबंध निदेशक श्री शक्ति सिंह भी उपस्थित रहे। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |