ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: एसपी के सख्त आदेश पर हो रही खोज, पासर गिरोह के अन्य सदस्यों की
- Pakur News: अमड़ापाड़ा पुलिस प्रशासन ने अपनाया ममता का रूप,बांटे कंबल ,लोग कर रहे हैं प्रशंशा
- Pakur News: भारत यात्रा पर निकले साइकिल सवार का स्वागत पाकुड़ में
- Pakur News: जिले भर में उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ मकर संक्रांति का उत्सव
- Pakur News: सांसद ने अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया
- Chandan News: मकर सक्रांति पर्व पर भी महिला स्वास्थ्य कर्मी क्षेत्र भ्रमण कर करती रही टीकाकरण
- Bounsi News: धूमधाम से निकाली गई भगवान मधुसूदन की शोभायात्रा, गरूड रथ पर सवार होकर पहुंचे फाग्दोल मंदिर
- Bhagalpur News: अकबरनगर को नगर पंचायत बनाने का विरोध, प्रखंड बनाने की मांग
- Rewari News : अवैध हथियार मामले में विक्रम उर्फ पपला गैंग का गुर्गा गिरफ्तार
- Rewari News : एसपी अभिषेक जोरवाल ने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को स्टार लगाकर शुभकामनाएँ दी
- Bhagalpur News:भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के द्वारा मिलन समारोह सह मकर संक्रांति भोज का आयोजन
- Rewari News : सनसिटी में प्लॉट खरीदने वालों के लिए DTPO ने जारी किए निर्देश
- Rewari News : एसडीएम ने झुग्गी झोपडियों में गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किए गर्म जैकेट
- Rewari News : रक्तदान शिविर में 57 यूनिट रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
- Bhagalpur News:अंडर -16 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, रेड इलेवन ने ब्लू इलेवन को आठ विकेट से किया पराजित
- Bhagalpur News:बढ़ते ठंड को लेकर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह ने फिर किया अलाव की व्यवस्था, मानवता की सेवा से खुश होता है अल्लाह : सैयद हसन
- Rewari News : कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची पटौदी,16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लॉन्च.
Bounsi News: एसपी के सख्त आदेश पर हो रही खोज, पासर गिरोह के अन्य सदस्यों की Posted: 14 Jan 2021 10:46 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। जिला प्रशासन के द्वारा भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग में पासर गिरोह पर की गई कार्रवाई के दूसरे दिन पासर गिरोह के सदस्यों में हड़कंप मच गई है। जानकारी हो कि, बुधवार को पासिंग गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिस मामले में पुलिस का अनुसंधान दूसरे दिन भी जारी रहा। जानकारों के अनुसार गिरफ्तार पासर गिरोह के सदस्यों से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। गिरफ्तार पासर गिरोह के सदस्यों के मोबाइल पर कई ऐसे नंबर भी देखे गए हैं, जो प्रशासनिक अधिकारियों से जुड़ा हुआ है। हालांकि, पुलिस के द्वारा इस मामले में अभी चुप्पी साधी गई है। लेकिन अंदर खानों में इसका हलचल व्यापक स्तर पर चल रहा है। यह अधिकारी कौन है, इसका पासर गिरोह से क्या संबंध है। इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, अगर पुलिस अनुसंधान ठीक-ठाक रहा तो, पासर गिरोह में कई और लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है। हालांकि पूरे मामले में डीएम व एसपी गंभीर है। बताया जा रहा है कि, पासिंग गिरोह के एक-एक सदस्य और उनसे जुड़े 11 लोगों की गहराई से जांच की जा रही है। यहां सूत्रों के मुताबिक पासर गिरोह के लोगों पर नामजद प्राथमिकी के बाद गिरोह के सरगना सहित कई नामचीन पासर यहां से फरार होकर झारखंड राज्य में कहीं पनाह लिए हुए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक कमलडीह गांव निवासी सौरभ कुमार व अंबा गांव निवासी पप्पू कुमार ने पासिंग गिरोह के सरगना बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव निवासी बदरू अंसारी के साथ कई अन्य लोगों के नाम बताए हैं।
| ||
Pakur News: अमड़ापाड़ा पुलिस प्रशासन ने अपनाया ममता का रूप,बांटे कंबल ,लोग कर रहे हैं प्रशंशा Posted: 14 Jan 2021 09:07 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। मकर सक्रांति के उपलक्ष में गरीबों के बीच चमड़ा गोदाम, रेलवे फाटक के समीप राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा के सौजन्य से कंबल का वितरण किया गया।वहीं अमड़ापाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ो के ऊपर बसे घुघरीडीह पहाड़िया गांव में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार,एसआई विनोद सिंह, संतोष यादव के द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब, अहसहाय,एवं जरूरतमंद ग्रामीण लोगो के बीच कंबल एवं बच्चों के बीच बिस्कुट टॉफी का वितरण किया गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें एवं समाज के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। प्रशासन के द्वारा पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों एवं बच्चों के प्रति प्यार देखकर वहां के ग्रामीण काफी गदगद और प्रभावित हुए तथा प्रफुल्लित हुए ।जो आज के समय में काफी कम दिखता है। पुलिस प्रशासन का ममता का यह रूप बिल्कुल ही अनोखा था। जिले में इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। | ||
Pakur News: भारत यात्रा पर निकले साइकिल सवार का स्वागत पाकुड़ में Posted: 14 Jan 2021 08:52 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर धाम से 13 मई 2019 से साइकिल यात्रा प्रारंभ कर 51हजार किलोमीटर अखंड भारत महाकाल की यात्रा पर निकले पंडित शुभम शर्मा का स्वागत पाकुर शहर के हरिन डांगा बाजार स्थित महाकाल सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा जोश खरोश के साथ किया गया। वहीं रात्रि विश्राम के दौरान पंडित शुभम शर्मा ने यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मैं यूपी के अमरोहा जिला अंतर्गत गजरौला का रहने वाला हूं और बी कॉम तक की पढ़ाई की है। मेरा संयुक्त परिवार है। बाबा महाकाल के आशीर्वाद से नई पीढ़ी को भारत की संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर अखंड भारत यात्रा चारों धाम समेत 51000 किलोमीटर की यात्रा पर निकला हूं। उन्होंने कहा कि आज के समय युवा पीढ़ी सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं और मेरा मानना है कि युवा समाज और देश के अलावा देश की संस्कृति की रक्षा के बारे में भी सोचे। साइकिल यात्रा के दौरान मैं युवाओं से मिलकर उन्हें प्रेरित करने का कार्य कर रहा हूं उन्हें पेड़ लगाने के लिए भी अपीर रहा हूं। यात्रा के अनुभव के बाबत ने बताया कि अभी तक में उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान गुजरात समेत साउथ की यात्रा पूरी कर चुका हूं। उन्होंने बताया कि 13 मई 2019 से मैंने यात्रा प्रारंभ किया था और कन्याकुमारी जब पहुंचा तो वहां कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन घोषित हो गया लेकिन मैंने यात्रा जारी रखा और सभी लोगों ने मेरा भरपूर सहयोग किया। आगे की यात्रा के बाबत बताया कि आज मैं पाकुड़ पहुंचा हूं तथा गुरुवार को पश्चिम बंगाल के तारापीठ के लिए रवाना होऊंगा । वहां से उड़ीसा होते हुए अन्य प्रदेशों वह तीर्थ स्थल का दर्शन करने के बाद पुणे मुक्तेश्वर धाम में यात्रा का समापन करूंगा। महाकाल सेवा समिति के सदस्य रतन भगत, पंकज भगत, दीपक टेबड़ीवाल समेत कई सदस्य मौजूद थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Pakur News: जिले भर में उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ मकर संक्रांति का उत्सव Posted: 14 Jan 2021 08:50 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। सूर्य का जब मकर राशि में प्रवेश होता है तो इसे शुभ समय की प्रवेश मनी जाती है। ज्योतिषाचार्यो के अनुसार जब सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं मकर संक्रांति अर्थात तिलवा संक्रांती का पर्व मनाते है। इस दिन से घरों में मांगलिक कार्य की शुरुवात करते हैं।यह हिन्दू धर्मालंबियों के महत्वपूर्ण प्रबो में से एक पर्व है।जो जिले भर में हिन्दू रीति रिवाज से मनाई गई।बहुत सारे बड़े बुजुर्ग आज के दिन गंगा में स्नान कर तिल गुड़ से भगवान भास्कर को आर्ग देते है।महाभारत ,आदि ग्रंथों इसकी चर्चा है। भागीरथ और गंगा मां की कथा में भी वर्णन है। स्थानीय स्तर पर यह पर्व वनवासियों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। सफा होड़ आज के दिन अपने रीति रिवाज से पूजा अर्चना करते है। मकर संक्रांति के अवसर पर पाकुरिया हिरणपुर महेशपुर आदि में लोग नजदीकी नदी में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करते हैं । चुरा दही का भोग लगाते है और भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं। वही पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत सीतपुर में गर्म झरना में श्रद्धालु स्नान कर वहां स्थापित देवी देवता का पूजा विधि विधान से करते हैं। यह जिले के अलावे पश्चिम बंगाल बिहार गोड्डा दुमका कोलकाता हावड़ा शिउरी साहिब गंज रामपुरहाट छत्तीसगढ़ आदि से बड़ी संख्या में सफा होड़ आते हैं।गरम पानी के कुंड में स्नान कर अपने रीति रिवाज से पूजा अर्चना करते हैं ।कहा जाता है गरम पानी के कुंड में स्नान कर पूजा करने से चर्म रोग से लोगों की मुक्ति मिलती है इस अवसर पर यहां मेले का आयोजन होता है । मीना बाजार मैं लोग जमकर खरीदारी करते हैं। झूले का आनंद उठाते हैं। कुछ लोग इस दिन दोपहर में पतंग उड़ाने का आनंद लेते हैं ,तो कुछ लोग खिचड़ी खाने का आनंद उठाते हैं। इस पर्व का पौराणिक मान्यता है कहते हैं आज के दिन से दिन तील तिल बड़ा होता हैं। मेले में प्रशासन की ओर से पुलिस की शक्त व्यवस्था की गई थी ।अग्निशामक भी मौजूद थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Pakur News: सांसद ने अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया Posted: 14 Jan 2021 08:45 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने अमड़ापाड़ा प्रखंड के कलहाजोर, बोहरा, रासी टोला, बालीडीह, सिजुआ, जमकनाली, जराकी सहित अनेक क्षेत्रों का दौरा कर जनता से हालचाल लिया। स्थानीय लोगों ने सांसद को बिजली, पानी, पेंशन, सड़क सहित अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान सांसद विभिन्न ग्रामों के बुजुर्ग महिला पुरुषों के बीच कम्बल का वितरण किया। सांसद विजय हांसदा ने मौके पर से ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को फ़ोन कर समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादित करने का निदेश दिया। बालीडीह पहुंचकर सांसद बीमार कार्यकर्ता बरणवास मुर्मू और टेरेसा हांसदा से उनके घर पहुंचकर मुलाकात किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल हांसदा, केंद्रीय सदस्य तनवीर अली, प्रखंड सचिव जहिरूदीन अंसारी, संतोष भगत, नारायण भगत, संजीत भगत, अबुल कलाम, इमरान अंसारी, कार्नलिश मुर्मू, मुस्लिम अंसारी, अली हुसैन, सनातन हांसदा, थॉमस, गेब्रियल किस्कू, कालिदास मुर्मू, इस्लाम अंसारी, नाजिर हांसदा, रंजीत पंडित, राजेश पंडित, भीम सेन आदि मौजूद थे। ग्राम समाचार, राजकुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Chandan News: मकर सक्रांति पर्व पर भी महिला स्वास्थ्य कर्मी क्षेत्र भ्रमण कर करती रही टीकाकरण Posted: 14 Jan 2021 06:41 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका।चांदन प्रखंड अंतर्गत सी एच सी चान्दन के महिला स्वास्थ्य कर्मी आशा कार्यकर्ता एएनएम मकर सक्रांति पर्व पर भी अपने परिवार की खुशी छोड़कर क्षेत्रों में काम करते देखी गयी। इसके अलावा क्षेत्रों में भी टीकाकरण कर्मियों, आशा कार्यकर्ता ए एन एम दीदी को कठिनाई का सामना करना पड़ा। जहां बच्चे के अभिभावक के द्वारा आज के दिन टीका नहीं लगवाने की बात करते देखा गया। वहीं आशा ए एन एम के द्वारा बच्चे के अभिभावक को समझा बुझा कर टीकाकरण कराया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर आशा कार्यकर्ता ने बताई की स्वास्थ विभाग द्वारा हम लोगों से 24 घंटे सातों दिन काम लिए जाते हैं, हम स्वास्थ्य कर्मी होने के नाते विशेष तौर पर कोई छुट्टी नहीं मिलती है। आदेश निर्गत के अनुसार अपने दायित्व को देखते हुए काम करती हूं। लेकिन सरकार द्वारा दैनिक प्रोत्साहन राशि या अन्य राशि समय पर नहीं भुगतान किए जाते हैं। जिससे हम सबके बाल बच्चे परिवार की खुशी नहीं मिल पाती है। यहां तक की बिहार सरकार द्वारा अगस्त 2019 से ₹1000 मानदेय देने की बात कही गई थी, वह भी आज तक हम लोगों को राशि भुगतान नहीं की गई है। और दिसंबर 2020 से आश्विन पोर्टल के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भुगतान करने की योजना चलाई गई है, जबकि हम आशाओं के पास एंड्राइड मोबाइल विशेष तौर पर उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिस कारण आशा कार्यकर्ता किसी दूसरे के माध्यम से डाटा अपलोड कराई जा रही है जहां हम आशा कर्मियों को दोहन हो रहा हैं। सरकार द्वारा दी गई मानदेय के बारे में अस्पताल प्रभारी या स्थापना द्वारा पूछे जाने पर बताते हैं कि, राशि भुगतान कर दी जाएगी, प्रक्रिया चल रही है।
| ||
Posted: 14 Jan 2021 07:11 AM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। मकर सक्रांति पर्व को लेकर पूरे प्रखंड में उल्लास का माहौल देखने को मिला। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही मधुसूदन मंदिर को भव्य तरीके से पुष्पगुच्छ की मालाओं से सजाया गया था। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। सर्वप्रथम भगवान मधुसूदन को पंचामृत स्नान व श्रृंगार पारंपरिक पूजन पद्धति से कराया गया। उसके बाद परंपरा के अनुसार दही, चूड़ा और तिल का भोग लगाया गया। वहीं भोग का प्रसाद श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। इसके उपरांत स्थानीय पंडा समाज, धर्म रक्षणी एक आस्था समिति व अंचल प्रशासन की मौजूदगी में भगवान मधुसूदन की शाही शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में गरुड़ रथ पर भगवान को आरुढ़ कराया गया। मंदिर के पुजारी लक्ष्मण झा भगवान को गोद में लेकर बैठे। उसके बाद मधुसूदन मंदिर के प्रांगण से पापहरणी सरोवर के लिए प्रस्थान किया गया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु मास्क, सेनीटाइजर का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन किया। इस दौरान एसडीएम मनोज चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित पूरी प्रशासनिक टीम भी उपस्थित रही। शोभा यात्रा मधुसूदन मंदिर होते हुए, पापहरणी सरोवर के फाग्दोल मंदिर तक पहुंची। जहां पर भगवान को थोड़ी देर विश्राम कराया गया। उसके बाद फाग्दोल मंदिर से वापस भगवान को मधुसूदन मंदिर तक लाया गया। पापहरणी सरोवर में लगी श्रद्धालुओं की भीड ऐतिहासिक मंदार पर्वत की तराई में अवस्थित पापहरणी रोवर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। देश के कोने-कोने से आए सफा धर्मावलंबियों ने पापहारणी सरोवर के किनारे स्नान कर अपने इष्ट देवता की पूजा अर्चना की और नाच गाकर भक्ति में बोर हो गए। सर्वप्रथम पवित्र पापहारणी रोवर में डुबकी लगाने के बाद, सूरज की दिशा में तांबे के लोटे से अपने इष्ट भगवान राम व उद्धारक स्वामी चंदर दास की बंदना कर, सफा धर्मावलंबी पर्वत शिखर स्थित मंदिरों पर भी गए। अगले दो दिनों तक संपूर्ण मंदार व पापहरणी के आसपास सिर्फ बनवासी भक्तों की भीड़ लगी रहेगी। अरवा चावल, बनफूल, गुड़, धूप, गुग्गुल की महक से पूरा क्षेत्र सुगंधित हो रहा था। करताल, झांझ, मांदर और संथाली नृत्य संगीत पर मानो पूरा मंदार थिरकने को मजबूर था। ठंड के बावजूद भक्त अपने बदन पर दो सफेद वस्त्र लपेटकर घंटों अपने गुरु की आराधना करते रहे। आज नेपाल पूर्णिया बंगाल आसाम से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। पुलिस का दिखा पापहरणी में भरपूर सहयोग मकर सक्रांति में आए हुए श्रद्धालुओं एवं सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को मंदार व इसके आसपास तैनात किया गया था। असामाजिक तत्वों और उचक्कों पर कड़ी नजर रखी गई थी। अस्थाई थाना भी बनाया गया था। लोगों को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया था। चिकित्सा शिविर भी लगाए गए थे। स्नान ध्यान करने के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो जाए, इसके लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार पापहरणी सरोवर में गश्त लगा रही थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख्ता इंतजाम। पापहारणी में कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्ण पालन किया गया पापहरणी रोवर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगातार माइकिंग करा कर, लोगों को मास्क पहने एवं समाजिक दूरी का पालन करने के लिए बताया जा रहा था। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार एवं अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता कोविड-19 के गाइडलाइन का पूर्ण पालन कराने के लिए प्रयासरत थे। लोगों ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन भी किया। मेला नहीं लगने से मायूस दिखे स्थानीय लोग 8 दशक में पहली बार बौंसी मेला का आयोजन नहीं होने से व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ। इस बार कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन ने मंदार महोत्सव सह बौसी मेला के आयोजन को पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। जिस वजह से कोई आयोजन एवं कार्यक्रम नहीं हुआ। सभी आयोजनों को स्थगित कर दिया गया। जानकारी हो कि हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर मंदार महोत्सव सह राजकीय बौसी मेला का आयोजन होता था। इस मेले में दूर-दूर से व्यापारी एवं खेल तमाशे वाले, साथ ही स्थानीय दुकानदार आते थे। अपनी दुकान लगाकर अपने जीविकोपार्जन के लिए इस मेले का साल भर इंतजार करते थे। लेकिन इस वर्ष ना तो व्यापारी आए ना ही स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई। जिस वजह से मेला नहीं लगने से मायूस दिखे स्थानीय लोग। मालूम हो कि स्थानीय दुकानदार एवं दूर-दराज से आए व्यापारी तथा खेल तमाशे वाले जीविकोपार्जन का साधन मंदार महोत्सव राजकीय बौसी मेला था। परंतु इस कोविड-19 की मार ने इन लोगों से जीविकोपार्जन का साधन ही छीन लिया। पूरा बौंसी मेला मैदान वीरान पड़ा रहा। जहां लोगों की खचाखच भीड़ लगी हुई रहती थी। वह जगह आज 14 जनवरी के दिन सुनसान पड़ा रहा।
| ||
Bhagalpur News: अकबरनगर को नगर पंचायत बनाने का विरोध, प्रखंड बनाने की मांग Posted: 14 Jan 2021 04:46 AM PST
ग्राम समाचार,भागलपुर।गुरुवार को राजद के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु के कार्यालय श्रीरामपुर में अकबरनगर पंचायत को नगर पंचायत बनाने के विरोध में साथ ही अकबरनगर को प्रखंड बनाने के पक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि सरकार टैक्स वसूलने के लिए नगर पंचायत की बात कर रही है। देश एक तरफ करोना महामारी से जूझ रहा है। तो दूसरी ओर बेरोजगारी का आलम है। गरीब जनता आर्थिक रूप से परेशान है। किसान महंगाई एवं समर्थ मूल्य नहीं मिलने से परेशान हैं। इस स्थिति में सरकार टैक्स लेने के लिए नगर पंचायत बनाना चाहती है। लेकिन प्रखंड नहीं बनाकर नगर पंचायत बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं समाजसेवी प्रीतम कुमार ने कहा कि यहां के अधिकांश लोग कृषि मजदूरी एवं पशुपालन से अपना जीवन यापन करते हैं। बहुत से लोग दूसरे राज्य जाकर मजदूरी भी करते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र को नगर पंचायत बनाना उचित नहीं है। सरकार इस क्षेत्र का पुनः जायजा लें और इसे प्रखंड बनाने पर काम करें। बैठक में रंजीत कुमार यादव, अंजीत कुमार, संतोष कुमार, अरुण चौधरी, अमरजीत आनंद, विपिन कुमार, प्रवेश कुमार, सुमन कुमार, प्रीतम ठाकुर, कुमार कृष्ण, राजेश राज, बृजेश कुमार, सन्नी कुमार आदि शामिल थे। | ||
Rewari News : अवैध हथियार मामले में विक्रम उर्फ पपला गैंग का गुर्गा गिरफ्तार Posted: 14 Jan 2021 04:44 AM PST थाना रामपुरा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक और आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पुराना बिजली घर के नजदीक कतोपुर निवासी आकाश के रूप में हुई है। उक्त मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से तीन अवैध हथियार व तीन जिन्दा रौंद पहले ही बरामद किये जा चुके हैं। जांचकर्ता ने बतलाया कि 27 जनवरी 2020 को सीआईए रेवाड़ी पुलिस को सुचना मिली थी कि मनीष पुत्र योगेंदर निवासी पांचावाला मोहल्ला कतोपुर जयराम डेयरी के आसपास खड़ा है। तब पुलिस तुरंत बताई गई जगह जयराम डेयरी के पास पहुंची तो वहाँ एक शख्स पिट्ठू बैग लिए हुए खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने उस शक्श को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मनीष पुत्र योगेंदर निवासी दखोरा हाल पंचावाला मोहल्ला कतोपुर बताया तथा उसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा व तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से अवैध हथियार बारे पूछताछ की गई तो पूछताछ में आरोपी आकाश पुत्र राजकुमार निवासी पुराना बिजली घर कतोपुर का नाम सामने आया। पुलिस ने मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी आकाश पुत्र राजकुमार निवासी पुराना बिजली घर कतोपुर रेवाड़ी को बुधवार को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। उक्त आरोपी विक्रम उर्फ पपला गैंग का गुर्गा है तथा राजस्थान में विक्रम उर्फ पपला को पुलिस हिरासत से छुडाकर ले जाने के मामले में राजस्थान में जेल में बंद था उक्त आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुक़दमे दर्ज हैं। | ||
Rewari News : एसपी अभिषेक जोरवाल ने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को स्टार लगाकर शुभकामनाएँ दी Posted: 14 Jan 2021 04:41 AM PST पुलिस अधीक्षक ने सहायक उपनिरीक्षक पद से पदोन्नति प्राप्त हुए कर्मचारियों को स्टार लगाकर उन्हें उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति करके उन्हें नव वर्ष व मकर सक्रांति की शुभकामनाए दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धर्मबीर पुनिया तृतीय वाहिनी आईआरबी, उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री अमित भाटिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री हंसराज, उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री राजेश लोहान व जिला रेवाड़ी में कानून व्यवस्था ड्यूटी में आए हुए पैरामिलिट्री के अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार, सहायक उप निरीक्षक महिपाल, सहायक उप निरीक्षक धर्मपाल, सहायक उप निरीक्षक बिरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुभाष, सहायक उप निरीक्षक हरिराम, सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक मंगतुराम, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक उप निरीक्षक जयचंद, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक बिरेंदर सिंह, सहायक उप निरीक्षक शीशराम, सहायक उप निरिक्षक लालचंद व सहायक उप निरीक्षक रामकिशन उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए है। इस अवसर पर उपस्थित सभी अफसरों ने पदोन्नत हुए सभी कर्मचारियों को पदोन्नति कि शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। | ||
Bhagalpur News:भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के द्वारा मिलन समारोह सह मकर संक्रांति भोज का आयोजन Posted: 14 Jan 2021 04:35 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। मकर संक्रांति को लेकर ईशाकचक व्यायामशाला के निकट स्थित सेवा बस्ती के माता, भाई - बहनों, बच्चों के साथ गुरुवार को मिलन समारोह सह मकर संक्रांति भोज का आयोजन भारतीय जनता पार्टी वाणिज्य प्रकोष्ठ के तत्वाधान में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय एवं वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शरद सलारपुरिया के द्वारा यह आयोजन भगवान भास्कर से जन जन के स्वस्थ, प्रसन्न और संपन्न होने हेतु किए गए पूजन के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर शरद सलारपुरिया ने कहा कि मकर संक्रांति त्यौहार समरसता और एकजुटता का त्यौहार है। भारत को यदि विश्व गुरु बनाना है और बिहार को आत्मनिर्भर बिहार बनाना है तो हमें हर स्तर पर समरसता, एकजुटता और आत्मनिर्भरता लानी होगी तभी आत्मनिर्भर बिहार से आत्मनिर्भर भारत बनेगा और जो विश्व गुरु बनने का हम सबों सपना है, वह साकार होगा। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष साह, नीरज शुक्ल, देवव्रत घोष, अभिनव, विपुल सिंह, संजीव, योगेश पांडे, इंदु भूषण, प्यारे हिन्द और अन्य सहयोगियों की उपस्थिति से नई ऊर्जा का संचार हुआ। इस आयोजन में संचालन और सहयोग में संतोष मिश्रा, राजू और छोटू की विशेष भूमिका रही। इतनी बड़ी संख्या में सेवा बस्ती के बंधु बाँधव के बीच जाकर हृदय तृप्त हो गया। इन्हीं के बीच से बच्चियों को सिलाई-कटाई, ब्यूटी पार्लर के कोर्स करवाने और लड़कों को मेकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक, इलेकट्रिसियिन आदि की नि:शुल्क ट्रेनिंग की योजना इसी वाणिज्य प्रकोष्ठ द्वारा शीघ्र ही घोषित की जाएगी। | ||
Rewari News : सनसिटी में प्लॉट खरीदने वालों के लिए DTPO ने जारी किए निर्देश Posted: 14 Jan 2021 03:52 AM PST रेवाड़ी, 14 जनवरी। जिला नगर योजनाकार रेवाडी देवेन्द्र पाल ने बताया कि सनसिटी कालोनी को निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा चण्डीगढ द्वारा उद्दार गगन प्रोपट्रीज प्राईवेट लिमिटिड के नाम से लाईसैंस नंबर 15 ऑफ 2010 हरियाणा शहरी क्षेत्र अधिनियम 1975 के प्रावधानों के अनुसार दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि लेकिन संज्ञान में यह आया है कि इस लाईसैंस कालोनी में प्लाट नंबर ए-106, 113, 116, 119, 120, 121, 122, 124, 125, 127,143, 144, 146 व 147 में कुछ प्रोप्रर्टी डीलरों द्वारा एक फ्लोर पर चार-चार फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे है जो कि हरियाणा बिल्डिंग कोड 2017 के नियमों की उल्लंघना करता है। इस बारे में आमजन को अवगत कराया जाता है कि उपरोक्त लिखित प्लाटों में कोई भी बहकावे में आकर इन निर्माणों में अपनी मेहनत की कमाई न लगाए तथा उक्त प्लाटों पर बने फ्लैटों को न खरीदें। इस संदर्भ में कोई भी जानकारी व सूचना प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला नगर योजनाकार कार्यालय, एचएसवीपी काम्पलैक्स प्रथम तल सैक्टर-1 रेवाड़ी से सूचना प्राप्त कर सकते है। | ||
Posted: 14 Jan 2021 04:51 AM PST
रेवाड़ी, 14 जनवरी। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी अध्यक्ष यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव ने बुधवार रात्रि झुग्गी झोपडियों में रह रहे गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से बचाव के लिए र्गम जैकेट वितरित किए। झुग्गी झोपडियों में रह रहे गरीब एवं असहाय लोग ठंड में गर्म जैकेट पाकर खुशी से चेहरे खिल उठे। एसडीएम रविन्द्र यादव ने कहा कि गरीब किसी भी जाति अथवा संप्रदाय के हो प्रशासन हमेशा उनके दुख में सहभागी बनने के लिए प्रयत्नशील रहता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म का कार्य है। प्रशासन की ओर से हर वर्ष ठंड के मौसम में बेघर, बेसहारा लोगों को आवश्यक वस्तु उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की सहायता से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। उनकी सेवा के लिए अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए जिला रैडक्रास सोसायटी कार्यालय व पटवार घर के समीप अस्थाई रूप से रैन बसेरा बनाया हुआ है। इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी सचिव वाजिद अली, रैडक्रास रक्तदान प्रदेश कार्यकारिणी सब कमेटी के सदस्य रमेश वशिष्टï, सतीश भी उपस्थित रहें। | ||
Rewari News : रक्तदान शिविर में 57 यूनिट रक्तदाताओं ने किया रक्तदान Posted: 14 Jan 2021 03:36 AM PST रेवाड़ी, 14 जनवरी। युवा एकता क्लब ने जिला रैडक्रास सोसायटी रेवाडी के सहयोग से गांव औलांत में वीरवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें रक्तदाताओं द्वारा 57 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में डॉ रविन्द्र पाली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर ब्लड बैंक टीम व रैडक्रास सोसायटी की टीम उपस्थित रहीं। डॉ रविन्द्र ने कहा कि सभी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में रक्तदान की बहुत महत्वता है। हम सभी स्वस्थ व्यक्तियों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की वजह से हम किसी की जिंदगी बचा सकें। | ||
Bhagalpur News:अंडर -16 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, रेड इलेवन ने ब्लू इलेवन को आठ विकेट से किया पराजित Posted: 14 Jan 2021 02:59 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वधान में आयोजित अंडर-16 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को दूसरा मैच रेड 11 बनाम ब्लू 11 के बीच खेला गया। रेड 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में ब्लू 11 की टीम 17 ओवर में 109 रनों पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में अपूर्वा ने सर्वाधिक 26 रन बनाए । शिवम ने 25 रनों की पारी खेली। हिमांशु ने 16 रन बनाए। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। रेड इलेवन की ओर से गेंदबाजी में हर्ष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। हर्षित, अनवर और रितेश ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए। 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड इलेवन की टीम 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 110 रन बना लिए। रेड इलेवन की टीम की ओर से बल्लेबाजी में विवेक ने शानदार नबाद 55 रन बनाए। अनुज ने 16 रनों की उपयोगी पारी खेली। ब्लू इलेवन की ओर से गेंदबाजी में आशुतोष ने 2 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। इस प्रकार रेड इलेवन की टीम ने मुकाबला आठ विकेट से जीता। मैच के मैन ऑफ द मैच विवेक कुमार रहे। अंपायर की भूमिका में धर्मजय और अमन थे। स्कोरर अंकित थे। शुक्रवार को ब्लू 11 बनाम येलो 11 के बीच मैच सुबह 10:00 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम मैं खेला जाएगा। | ||
Posted: 14 Jan 2021 02:56 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन वक्फ 159 शाह मार्केट खलीफाबाग सह खानकाह-ए-पीर ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए फिर से कई चौक-चौराहों पर अलाव जलाकर सर्दी में ठिठूर रहे लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। इस मौके पर सैयद शाह एनायत हुसैन वक्फ 159 के उप मुतवल्ली सह खानकाह-ए-पीर दमड़िया के उप सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से ठंडी हवाएं चल रही है। इसको देखते हुए रात में जो लोग देर तक चौक-चौराहों पर रह जाते हैं, उन्हें ठंड से राहत पहुंचाने के लिए खानकाह-ए-पीर दमड़िया की ओर से अलाव जलाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि खानकाहों का काम हमेशा सेवाभाव से लोगों के कष्ट को दूर करने का रहा है। सैयद हसन ने कहा कि मानवता की सेवा से ही अल्लाह की रजा और खुशनूदी नसीब होती है और इंसान को रहमत व बरकत की प्राप्ति भी होती है। जिन जगहों पर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाहमार्केट खलीफाबाग ने अलाव की व्यवस्था की है उनमें स्टेशन चौक, खलीफाबाग, तातारपुर चौक, हुसैनपुर चौक, कचहरी चौक, घंटाघर, तिलकामांझी, सराय, नाथनगर और परवत्ती शामिल है। | ||
Rewari News : कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची पटौदी,16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लॉन्च. Posted: 14 Jan 2021 01:46 AM PST 16 जनवरी को देश भर में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन वैक्सीनेशन प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे पटौदी के नागरिक अस्पताल में पहुंची पहली वैक्सीन की खेप आपको बता दें क्षेत्रीय एवं जिला वैक्सीन भंडार गुरुग्राम का वैक्सीन स्टोर पटौदी के नागरिक अस्पताल में बनाया गया है जहां से 5 जिलों के अंदर वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी गुरुग्राम जिला के अलावा रेवाड़ी पलवल नूह और फरीदाबाद जिले में वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी आज पहली वैक्सिंग के पहुंचने पर पटौदी एसडीएम प्रदीप कुमार गुरुग्राम जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव पटौदी नागरिक अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफीसर डॉक्टर नीरू यादव मौजूद रहे वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने वैक्सीन लेकर पहुंचे ड्राइवर और सहायक को फूलों का गुच्छा दे सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की. सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि आज पहली वैक्सीन की खेप में 85480 पहुंची है जिसमें फरीदाबाद को 19880 रेवाड़ी को 5670 पलवल को 5080 नूह को 7120 और गुरुग्राम को 47630 वैक्सीन दी जाएंगी इसके अलावा को वैक्सीन 11400 की पहली खेप पहुंची जिसके डिसटीब्यूशन इस प्रकार से रखे गए हैं कि फरीदाबाद को 4200 गुरुग्राम को 4200 और पलवल जिले को 3000 को वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी. |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |