ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: चल अचल संपत्ति की होगी जांच नामजद पासर गिरोह के सदस्यों की
- Bounsi News: मकर सक्रांति के तीसरे दिन भी उमड़ी रही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदार में
- Bounsi News: फरियादियों को मिलाने आए जनता दरबार में
- Bounsi News: ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत
- Banka News: मध्य निषेध नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु उच्च स्तरीय बैठक में मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से लागू कराने का दिया गया निर्देश
- Banka News: शुरू हुआ देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण का अभियान, जिलाधिकारी बांका द्वारा सदर अस्पताल का किया गया निरीक्षण
- Pakur News: झामुमो ने वार्ड में बाटे कम्बल,दिए संदेश
- Godda News: गणतंत्र दिवस को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई
- Pakur News: सदर अस्पताल व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिया गया कोविड का पहला डोज उपायुक्त
- Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों के बीच पोषाहार वितरित
- Godda News: उपायुक्त ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर सिकटिया का निरीक्षण किया
- Pakur News: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
- Mahagama News: उपायुक्त ने एसडीएम कोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया
- Godda News: उपायुक्त ने महागामा स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया
- Rewari News : SSP फाउंडेशन की ओपनिंग का कार्यक्रम हुआ सफल, समाजसेवा करने का लिया संकल्प : हर्ष यादव
- Bounsi News: रेफरल अस्पताल में 70 लोगों को लगाया गया करोना का टीका, 28 दिन बाद लगाया जाएगा दूसरा डोज
- Rewari News : किसान आंदोलन में पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा. मोदी और खट्टर सरकार पर जमकर साधा निशाना
- Chandan News:ठंड से बचने हेतु वृद्ध ने जलाई आग, जिसकी चिंगारी से दो घर हुआ राख
- Chandan News: वैक्सीन के शुरुआती दौर में उत्साह का माहौल, स्वास्थ्य कर्मीयों ने लगवाया कोविड-19 का टीका
- Rewari News : कोसली में फार्म से बकरी चोरी करने के मामले मे दो और अपहरण कर मारपीट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
- Godda News: उपायुक्त न बोआरीजोर प्रखंड के जनता दरबार का औचक निरीक्षण किया
- Rewari News : रेवाडी में शुरू हुआ वैक्सीन का टीकाकरण, पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को दी जा रही वैक्सीन
- Rewari News : बावल में यातायात पुलिस व आरएसओ द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई
- Bihar News: मुख्यमंत्री ने आई०जी०आई०एम०एस० से बिहार में करोना वैक्सीन की शुरुआत की
- Bhagalpur News:सरकार के सहयोग से भागलपुर सहित बिहार की धरती पर लगेगी आर्सेनिक मुक्त फसल – कुलपति बीएयू
| Bounsi News: चल अचल संपत्ति की होगी जांच नामजद पासर गिरोह के सदस्यों की Posted: 16 Jan 2021 09:52 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार पासिंग गिरोह के सदस्यों पर शिकंजा कसा जा रहा है। हालांकि प्राथमिकी के बाद गिरोह के सभी सदस्य फरार चल रहे हैं। बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद केस के अनुसंधानकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्य किया जा रहा है। मालूम हो कि, पासिंग सरगना बदरू अंसारी सहित अन्य नामजद लोगों की चल अचल संपत्ति की जांच के साथ-साथ उनकी संपत्ति को भी जप्त किया जाएगा। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि, पासर गिरोह के सदस्यों द्वारा सरकार को राजस्व का काफी नुकसान दिया गया है। बताया गया कि, मुख्य सरगना बदरूम अंसारी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मालूम हो कि, करीब 7 माह पूर्व वर्तमान एसपी के निर्देश पर पहली प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसके बाद पुनः बाराहाट थाना में भी पासर गिरोह के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पिछले 2 वर्षों में पासर सरगना के रूप में बदरू अंसारी का नाम सामने आया है। बताया गया कि 1 साल पूर्व ही बदरू की संपत्ति को जप्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को पत्र दिया गया है। साथ ही बौंसी, बाराहाट और बांका थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के नामजद आरोपियों की संपत्ति खंगाली जाएगी। आखिरकार कैसे इतनी संपत्ति इन पासरों के पास आ गई है। साथ ही इन सभी की केस हिस्ट्री भी खंगालने का काम थानाध्यक्षों को दिया गया है। मालूम हो कि 2 पासिंग सदस्यों के गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है और ऐसे लोगों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्यवाही के लिए टीम गठित कर दी गई है। एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भी कई निर्देश दिए गए हैं।
|
| Bounsi News: मकर सक्रांति के तीसरे दिन भी उमड़ी रही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदार में Posted: 16 Jan 2021 09:36 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। ऐतिहासिक मंदार पर्वत व इसके तराई में लगे मेले में शनिवार को भी श्रद्धालुओं और सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। बांका, भागलपुर, गोड्डा, दुमका, हंसडीहा व अन्य इलाकों से सैलानियों का जत्था सुबह के 9:00 बजे से ही आना आरंभ हो गया। जो देर शाम तक यहां से रवाना हुए। हालांकि सपा धर्मावलंबियों की भीड़ अब यहां से लगभग हट चुकी है। पापणी सरोवर के आसपास और इसके भिंडा पर लगे श्रृंगार प्रसाधन पूजा की सामग्री व विभिन्न दुकानदारों पर बच्चों महिलाओं और युवतियों की भीड़ देखी गई। विभिन्न वेशभूषा में युवतियों और महिलाओं की भीड़ गोलगप्पे और चाट की दुकानों पर भी मौजूद थी। सरोवर के बाहरी हिस्से में दुकानदारों के द्वारा छोटे-छोटे झूले लगाए गए थे। जिसका बच्चों ने खूब आनंद उठाया। दूसरी ओर 11 जनवरी से लगाई गई प्रशासनिक व्यवस्था भी शनिवार तक ही रही। मालूम हो कि, जिलाधिकारी सुहर्ष भगत और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता के संयुक्त आदेश पर 11 जनवरी से 16 जनवरी तक मेला परिसर में नियंत्रण कक्ष, अस्थाई थाना और अस्थाई चिकित्सा शिविर के साथ-साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। दूसरी ओर शनिवार को सरोवर में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं रहने के कारण एसडीआरएफ के आए मोटर बोट को नहीं चलाया गया। स्थानीय जयंत सिंह एवं सोनू कुमार ने बताया कि, अगले 3 दिनों तक यहां पर सैलानियों की भीड़ रहेगी।
|
| Bounsi News: फरियादियों को मिलाने आए जनता दरबार में Posted: 16 Jan 2021 09:15 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी थाना परिसर में आयोजित अंचलाधिकारी के जनता दरबार में शनिवार को फरियादियों की काफी भीड़ लगी रही। करीब दो दर्जन से ज्यादा फरियादी जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर दरबार में पहुंचे थे। सीओ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, शनिवार को 6 आवेदन आए जिसमें 2 आवेदन को समझौता के बाद सुलझा दिया गया। जबकि 4 आवेदन की जांच की जा रही है। बताया गया कि, दलिया गांव का संयुक्त बटवारा और माफी से संबंधित एक आवेदन की जांच की जा रही है। बचे हुए आवेदन पर अगले दरबार में सुनवाई की जाएगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, प्रशिक्षु एसआई मनीष कुमार, शिव कुमार सुमन, रामजन्म कुमार और एसआई अभय वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
|
| Bounsi News: ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत Posted: 16 Jan 2021 09:06 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। मंदार हिल दुमका रेल खंड पर पांडे टोला हॉल्ट के समीप मालगाड़ी के झटके से शनिवार को एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ पांडे टोला हाल्ट पर इकट्ठी हो गई। इस बीच किसी ने इसकी सूचना बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह को दी। थानाध्यक्ष के निर्देश पर पहुंचे एसआई चंद्रशेखर सिंह के द्वारा मामले की पड़ताल की गई। बताया गया कि, झारखंड के पौरैया हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर गांव निवासी कैलू देर्वे अपनी 62 वर्षीय पत्नी मोमबत्ती देवी के साथ झारखंड के हंसडीहा जाने के लिए पांडे टोला हार्ड आया था। बताया जाता है कि, कोहरा होने और बुजुर्ग महिला के कम दिखाई देने और कम सुनने की वजह से सामने की ओर से आ रही मालगाड़ी नहीं दिखी और ना ही उसका हाॅर्न सुन पाई। जब तक कोई कुछ समझ पाता महिला की साड़ी मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे वह घिसटते हुए हाल्ट के पास गिर गई। घटना के तुरंत बाद ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हालांकि पति व अन्य परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम से इंकार कर दिए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
|
| Posted: 16 Jan 2021 09:58 AM PST ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। मद्य निषेध नीति के सफल कार्यान्वयन हेतु उच्च स्तरीय बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से लागू कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जो इस प्रकार है। पारस्परित देसी शराब के कारोबार के चिन्हित स्थानों पर महीने में कम से कम 2 बार छापेमारी किया जाए। मद्य और उत्पाद अधिनियम 2016 के उल्लंघन में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लोग जिन्हें जेल भेजा गया था और वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं। को सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ कर लाभान्वित किया जाएगा। पूर्व में शराब के अनुज्ञाधारी वर्तमान में क्या व्यवसाय कर रहे हैं। उसका विवरण संग्रह कर विभाग को सूचित किया जाए। अवैध शराब के बड़े चौर्य व्यापारियों के विरुद्ध दायर विवादों में कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने हेतु पर्याप्त साक्ष्य एवं गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाए। उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत अधिहरण एवं नीलामी से संबंधित बातों का त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। मद्य निषेध नीति का उल्लंघन करने एवं कार्यान्वयन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर अनुशासनात्मक कारवाई किया जाए। शिक्षा विभाग एवं अन्य एजेंसियों के माध्यम से शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन की बुराइयों और नशा मुक्ति के लाभ का प्रचार-प्रसार कराया जाए।
|
| Posted: 16 Jan 2021 09:40 AM PST ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 16/01/2021 को शुरू हुआ देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान। बांका जिले के सदर अस्पताल में सफाई कर्मी धर्मेंद्र हरि को दिया गया टीके का पहला डोज। जिलाधिकारी बांका द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जहां कोविड-19 का टीका दिया जाना है। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन बांका से कोविड-19 को लेकर जानकारी प्राप्त की। जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपस्थित मीडिया कर्मी को जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि, सदर अस्पताल सहित सात जगहों पर टीकाकरण किया जा रहा है। आज दिनांक 16/012021 को 11:00 बजे पूर्वा० से 5:00 बजे अप्रा० तक वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। उसके बाद सप्ताह के 4 दिन में पूर्वा० 9:00 बजे से अप्रा० 5:00 बजे तक वैक्सीनेशन का समय निर्धारित है। इस मौके पर सिविल सर्जन बांका, अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बांका, अस्पताल के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
|
| Pakur News: झामुमो ने वार्ड में बाटे कम्बल,दिए संदेश Posted: 16 Jan 2021 09:31 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। कड़ाके की ठंड को देखते हुए झामुमो नगर उपाध्यक्ष वंशराज गोप ने संसद विजय हांसदा एवं झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के सौजन्य से पाकुड़ नगर के वार्ड नं 12 में नगर के गरीब एवं असहाय महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिसमे नगर के विभिन्न मुहल्ले जैसे बागती पाड़ा,रेलवे कॉलोनी,सिंधी पाड़ा सहित विभिन्न इलाके से महिलाये शामिल हुई। मौके पर श्री गोप ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए बुजुर्ग लोगो को घरों से कम से कम निकलने का आग्रह किया। एवं किसी भी प्रकार की समस्यायो से अवगत करने हेतु अपना व्हाट्सएप नवम्बर दिया। ताकि लोगो की समस्याओं का ज्यादा से ज्यादा निदान किया जा सकें। इतना ही नही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया।साथ ही सरकार आपके द्वार योजन की भी जानकारी लोगो मे साझा की गई। मौके पर रवि कुमार गोंड, राज ठाकुर,सरवन कुमार गोंड,आनंद शर्मा,राहुल तांती, अजय कुमार,प्रिंस दास,अशोक गोंड,दीपक गोप,प्रवीर कुमार,सहित झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता एवं मुहल्लवशी मौजूद थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Godda News: गणतंत्र दिवस को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई Posted: 16 Jan 2021 06:21 PM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 16.01.2021 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 26 जनवरी 2021(गणतंत्र दिवस ) के तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त महोदय के द्वारा संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए गए कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी एवं खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रमों को तत्कालीन रूप से स्थगित किया गया है महोदय के द्वारा बताया गया कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कम से कम संख्या में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे । गणतंत्र दिवस समारोह में वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए झांकियों के दौरान मास्क तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाएगा ।झांकी में कम से कम लोगों को सम्मिलित होने की सलाह दी गई है ।महोदय के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की जानकारी प्राप्त की गई। उपायुक्त के द्वारा कोविड-19 के परिस्थितियों को देखते हुए जिले में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ,उनके द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप जारी गाइडलाइन का अनुपालन गणतंत्र दिवस समारोह में किए जाएं साथ ही साथ जिला,अनुमंडल ,प्रखंडस्तरीय समारोह के आयोजन में सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किए जाएंगे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस को मनाया जा सके। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि समारोह में आमंत्रित सभी आगंतुकों के द्वारा मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य किए जाएं। महोदय के द्वारा बताया गया कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम को निर्धारित समयानुसार किए जाएं साथ ही साथ उन्होंने पैरेड, झंडोत्तोलन के लिए रिहर्सल, परेड के निरीक्षण एवं रिहर्सल हेतु खुली जीप या जिप्सी के प्रवंध, राष्ट्रीय गान गाने के लिए पूर्वाभ्यास, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। नगर क्षेत्र में अवस्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर माल्यार्पण की व्यवस्था संबंधित विभाग को सौंपा गया। महोदय के द्वारा बताया गया कि पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को मनाया जाए साथ ही साथ बिना मास्क गांधी मैदान में प्रवेश वर्जित रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं प्लाटून गार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे । उन्होंने जिले के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को निदेश दिए कि गणतंत्र दिवस में उपस्थित होने वाले आगंतुकों के द्वारा मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाएं। सर्जेंट मेजर संदीप कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि परेड का पूर्वाभ्यास 19.01 2021 से आरंभ किए जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा कामेश्वर प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा मोहम्मद एजाज आलम ,नगर थाना प्रभारी गोड्डा अशोक कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। |
| Pakur News: सदर अस्पताल व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिया गया कोविड का पहला डोज उपायुक्त Posted: 16 Jan 2021 09:22 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। शनिवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी के उपस्थिति में सदर अस्पताल पाकुड़ में संतोष कुमार स्वक्षता कर्मी व शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भरत रावत स्वक्षता कर्मी को कोविड 19 का वैक्सीन का पहला टीका दिया गया कर्मी का जोर दार स्वागत किया गया। उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी कर्मी , नर्स डॉक्टर्स आदि से बात चीत की और उन्हें बधाई दी।इसके पूर्व उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक,सिविलसर्जन पाकुड़ जिला अन्तर्गत चल रहे कोविड वैक्सिनेशन को लेकर सदर अस्पताल सोनाजोड़ी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर वैक्सिनेशन को लेकर की गई तैयारियों व अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। इसके अलावे उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा सदर अस्पताल, सोनाजोड़ी व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए विभिन्न तैयारियों एवं कोविड वैक्सिन देने की व्यवस्थाओं के अलावा प्रतीक्षालय, ऑब्जरवेशन रूम, सत्यापन कक्ष का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं कोविड वैक्सिन को लेकर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से बात चीत करते हुए उपायुक्त ने वैक्सिन दिये जाने के दौरान सतर्कता और विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कोविड वैक्सिन को लेकर किसी तरह की अफवाह व भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने कि बात कही। उपायुक्त ने जिलावासियों से कोविड वैक्सिन को लेकर अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित है। ऐसे में किसी भी प्रकार के अफवाहों या गलत खबरों पर ध्यान न दें। कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने का प्रयास किया जा सकता है जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया माॅनिटरिंग टीम का गठन किया गया है, ताकि त्वरित कार्रवाई करते अफवाह फैलाने वालों लोगो को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जा सके ऐसे में आप सभी पाकुड़वासियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। साथ ही अफवाह फैलानेवाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दे। मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, आईटीडीए निदेशक शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमड़ापाड़ा निशा कुमारी सिंह, अंचलाधिकारी अमड़ापाड़ा शफी आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकुड़िया मिथिलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हिरणपुर उमेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकुड़ शफीक आलम, सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे। |
| Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों के बीच पोषाहार वितरित Posted: 16 Jan 2021 09:17 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित नौनिहालों के बीच शुनिवार को पोषाहार का वितरण किया गया। सदर प्रखंड पाकुड़ के साथ ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को पोषाहार दिया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया । डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत - प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। |
| Godda News: उपायुक्त ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर सिकटिया का निरीक्षण किया Posted: 16 Jan 2021 09:15 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 16.01.2021 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार सिविल सर्जन गोड्डा शिवप्रसाद मिश्रा एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज द्वारा गोड्डा जिला अन्तर्गत चल रहे कोविड वैक्सिनेशन को लेकर सिकटिया केंद्र का निरीक्षण कर वैक्सिनेशन को लेकर की गई तैयारियों व चल रहे गतिविधियों का जायजा लिया गया। आज सुबह प्रधानमंत्री द्वारा कोविड टीकाकरण के शुरुआत की घोषणा के पश्चात पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया टीकाकरण केंद्र में एक सफाई कर्मी मनोज कुमार लाहा को कोविड का टीका लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा द्वारा कोविड टीकाकरण लिया गया। अन्य चिकित्सा कर्मियों में भी कोविड टीकाकरण के प्रति उत्साह का माहौल था। कोविड टीकाकरण लेने हेतु पंक्ति वध चिकित्सा कर्मियों द्वारा अपनी बारी का इंतजार कर कोविड टीकाकरण लिया गया। अभी तक 200 कोविड टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप 140 कोविड टीकाकरण लगाए गए हैं जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया में 60 एवं महागामा स्वास्थ्य केंद्र में 80 कोविड टीकाकरण लगाए गए हैं। अभी तक किसी में भी किसी तरह का कुप्रभाव नहीं दिखा। सभी आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में निगरानी में रहे तत्पश्चात उन्हें अपने कार्य पर जाने की अनुमति दे दी गई। सभी बिना किसी हिचकिचाहट के कोविड टीकाकरण के बाद अपने कार्य में लग गए और जिले वासियों के लिए यह संदेश दिया कि यह कोविड टीकाकरण बिल्कुल सुरक्षित है और बिना किसी भय के कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र पर आएं।उपायुक्त ने जिलावासियों से कोविड वैक्सिन को लेकर अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सिन सुरक्षित है। ऐसे में किसी भी प्रकार के अफवाहों या गलत खबरों पर ध्यान न दें। |
| Pakur News: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक Posted: 16 Jan 2021 09:13 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत फरसा एवं सहबाजपुर ग्राम में शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पाकुड़ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आसान शब्दों में बताया गया। नाट्क के माध्यम से टीम के सदस्यों ने कोविड – 19, शिक्षा के अधिकार, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत योजना, डायन प्रथा के विरोध में जागरूक किया विभिन्न योजनाओं से संबंधित संदेशों को नाट्य - गीत के माध्यम से मंचन किया। |
| Mahagama News: उपायुक्त ने एसडीएम कोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया Posted: 16 Jan 2021 09:09 AM PST ग्राम समाचार महागामा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 16.01.2021 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा गोड्डा जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र में महगामा एसडीएम कोर्ट ( सामान्य न्यायालय ) का उद्घाटन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, कार्यपालक दंडाधिकारी महागामा मो0 एजाज आलम, महागामा अनुमंडल के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मुर्मू, बार एसोसिएशन के परमानंद जायसवाल, सहित अन्य मौजूद थे। उद्घाटन के दौरान महागामा अनुमंडल के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य को रखा। इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा मांग की गई कि यहां पर कोर्ट कैंप का भी आयोजन किया जाए ताकि अनुमंडल स्तर पर ही मामले का निष्पादन किया जा सके। अधिवक्ताओं द्वारा एक नोटरी की भी मांग की गई। इस पर उपायुक्त महोदय के द्वारा अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इसका निष्पादन किया जाएगा| |
| Godda News: उपायुक्त ने महागामा स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया Posted: 16 Jan 2021 09:02 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 16.01.2021 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा गोड्डा जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र महगामा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय ने मरीजों को अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लेने के साथ ही साथ प्रसव केंद्र, वार्ड, ओपीडी व कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान महोदय ने स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी प्रदान कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ स्वास्थ्य केंद्र महगामा में रोगियों के लिए चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, स्वास्थ्य केंद्र महगामा के चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। |
| Rewari News : SSP फाउंडेशन की ओपनिंग का कार्यक्रम हुआ सफल, समाजसेवा करने का लिया संकल्प : हर्ष यादव Posted: 16 Jan 2021 08:36 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी, 16 जनवरी : एसएसपी ग्रुप और एसएसपी फाउंडेशन की ओर से शहर की न्यू बाला जी मार्किट में शनिवार को उक्त ग्रुप की 23 वीं वर्षगांठ पर विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कोसली विधानसभा से भाजपा नेता लक्षमण यादव व पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव रहे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रेवाड़ी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एसएन शर्मा, एडवोकेट राजवीर यादव हिटलर, सतीश शर्मा, त्रिलोक शर्मा, भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज, वरिष्ठ शिक्षाविद अजय सपड़ा, उद्योगपति बशेश्वर सोनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। समारोह में मंच संचालन करते हुए उक्त ग्रुप के डायरेक्टर पवन कुमार ने सबका स्वागत करते हुए भविष्य में समाजसेवा के क्षेत्र में सभी का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि समाज ने जिस तरह के मुझे सकारात्मक सहयोग दिया, उसका मैं ह्रदय से सबका आभारी रहूंगा। एसएसपी फाउंडेशन और आयोजक टीम में हर्ष यादव, राजकुमार, अक्षय, रजनी यादव, रेणु जांगिड़, रचना दुआ, अन्नू शर्मा, जगमोहन यदुवंशी, आरके भगत, मनोज जाटू, सुनील लहकरा, धर्मवीर, राजेश सैनी, शुभम गुप्ता, रुचि शर्मा आदि शामिल हैं। मुख्य अतिथि सतीश यादव ने जिन कलाकारों को सम्मानित किया, उनमें एमजे डांस एकेडमी की ओर से रेवान्ति और तानी, नटरंग डांस एकेडमी की ओर सना और दक्षिता, शालिनी वर्मा, वीके बिल्ला, नीरू भारद्वाज आदि को सम्मानित किया। समारोह में ग्रेटवे हर्बल कम्पनी ने एसएसपी फाउंडेशन के सदस्यों को टी शर्ट भेंट की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित किया और फाउंडेशन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के अंत में फ़िल्म निर्देशक हर्ष यादव ने सबका आभार जताया। |
| Bounsi News: रेफरल अस्पताल में 70 लोगों को लगाया गया करोना का टीका, 28 दिन बाद लगाया जाएगा दूसरा डोज Posted: 16 Jan 2021 07:57 AM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड के रेफरल अस्पताल में शनिवार को करोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई। सर्वप्रथम करोना वैक्सीनेशन के शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। सर्वप्रथम टीका सफाई कर्मियों को लगाया गया। उसके बाद सभी स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगाया गया। कुल 70 लोगों को टीका लगाया गया। बताया गया की, यह पहला डोज है। दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगाया जाएगा। वहीं वैक्सीनेशन के पूर्व सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण में परेशानी हुई, उन्हें टीका नहीं लगाया गया। करोना जैसी जानलेवा महामारी से निजात पाने के लिए कोविड वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है। रेफरल अस्पताल में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया चालू हो गई है। एक दिन में 1 केंद्रों पर एक सौ लोगों को ही वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें पहला टीका सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक, डॉक्टरों, नर्सों एवं आशा कार्यकर्ताओं को लगाना है। जिसमें बौसी प्रखंड के रेफरल अस्पताल में सबसे अधिक 70 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया है। इन लोगों को देखकर राहगीर ग्रामीण कई लोगों ने वैक्सीन लगवाने की इच्छा जाहिर की है। इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सक डॉ संजीव कुमार, डॉ उत्तम कुमार, स्वास्थ प्रबंधक मनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
|
| Posted: 16 Jan 2021 08:45 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानो का आंदोलन लगातार जारी है। दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले 53 दिनों से जारी है वहीं रेवाड़ी में भी दिल्ली जयपुर हाइवे नंबर 48 पर एक माह से किसान आंदोलन कर रहे है। आंदोलन के दौरान किसानो को विभिन्न राजनीतिकी दलों और नेताओ का समर्थन मिल रहा है। शनिवार को किसानों के बीच राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे और मसानी बैराज और जयसिंगपुर खेड़ा बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया। दीपेंद्र हुड्डा ने किसानो की मांगो को जायज बताते हुए सरकार से हठधर्मिता छोड़कर राजधर्म निभाते हुए समाधान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 50 दिनों से आंदोलन जारी है और दस दौर की वार्ता विफल रही है जिससे प्रतीत होता है कि सरकार किसानों से बातचीत नहीं बल्कि बातचीत का ड्रामा कर रही है। उन्होंने कहा कि वे किसी पार्टी के नेता होने की हैसियत से नहीं किसान होने के नाते किसानों के बीच समर्थन देने पहुंचे हैं। प्रदेश के 15 सांसदों में से वे केवल अकेले विपक्ष में है बाकी 14 सांसद भाजपा समर्थित है। उन्होंने कहा कि वैसे तो उन्होंने अनेक आंदोलन देखे है लेकिन किसानों का अब तक का यह सबसे बड़ा आंदोलन है जो शांतिपूर्ण ढंग से अनुशासन में रहकर चल रहा है। उन्होंने सरकार से कहा कि किसानीयत व इंसानियत के नाते सरकार किसानों की मांग माने। कांग्रेस ने कभी इन बिलों का समर्थन नहीं किया। खेड़ा बॉर्डर पर पहुँचने से पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा का युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दीपेंद्र की युवा टीम से अनिल चौधरी के नेतृत्व में साबन चौक के पास स्थित अपने कार्यालय पर फूलमाला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा वहां दो मिनट से अधिक नहीं रुके और इस समय किसान उनके लिए पहले है स्वागत कार्यक्रम बाद में यह कहकर खेड़ा बॉर्डर पर किसानो के धरने की और निकल गए। किसान समर्थन देते समय दीपेंद्र हुड्डा के साथ पूर्व सीपीएस और महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, पूर्व मंत्री डॉ एमएल रंगा, महाबीर मसानी, कोसली के पूर्व विधायक यादविंद्र सिंह, कांग्रेस महासचिव मंजू-भरत तौंगड़, अनिल चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। |
| Chandan News:ठंड से बचने हेतु वृद्ध ने जलाई आग, जिसकी चिंगारी से दो घर हुआ राख Posted: 16 Jan 2021 07:10 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। चांदन प्रखंड के दक्षिणी वारने पंचायत के बाराकोला गांव में आग लगने से दो घर जल कर राख हो गई, जिससे घरेलू सामान सहित 50 हजार की सम्पत्ति जल कर नष्ट हो गयी। जबकि बगल के एक घर को ग्रामीणों की पहल पर जलने से बचा लिया गया। बताया जाता है कि जगदीश यादव 75 बर्ष द्वारा ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाया गया था।अचानक उसे के चिंगारी से घर मे आग पकड़ गया और पूरा घर जल कर राख हो गया। इसमे जमीन के कागजात,धान,पुआल,कपड़ा,सहित सारा घरेलू सामान भी जल गया। उसी घर के बगल के घर को आग की चपेट में आने से ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू करते हुए बचा लिया। बाद में पीड़ित परिवार को स्थानीय मुखिया सुरेश यादव द्वारा साड़ी औऱ कम्बल देकर राहत दिया। साथ ही जल्दी है आपदा राहत की राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
|
| Posted: 16 Jan 2021 07:03 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। आज 16 जनवरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में उत्साह का माहौल देखा गया, ज्ञात हो कि इस कोरोना महामारी को देखते हुए आखिरकार 10 महीने बाद कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराते हुए, सबसे पहले कोरोना योद्धा कहलाने वाले स्वास्थ्यकर्मी आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनवाड़ी दीदी सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक को प्राथमिकता के तौर पर पहले चरण का पहला टीका दिया गया। जिसे अब दूसरा टीका 28 दिन बाद लगाई जाएगी। आज के वैक्सीनेशन स्थल पुरानी अस्पताल चान्दन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। साथ में यह आयोजन सीएचसी चांदन प्रभारी डॉ एके सिन्हा की अध्यक्षता में चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य सीडीपीओ वंदना दास ने फिता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी,डी०आइ ओ० योगेंद्र मंडल, केयर इंडिया के उदय कुमार, बि०इ०ई० संजय कुमार, यूनिसेफ टीम पंकज झा, डॉक्टर जय किशोर कुमार, डॉक्टर रमेश कुमार, डॉक्टर अजहर आलम, बीसीएम आफताब अंसारी तथा फुल्लीडुमर के बीएचएम परशुराम सिंह, के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और वैक्सीन देने औऱ उसके बारे में पूरी जानकारी लेने को उत्सुक दिखे। साथ ही सूची के अनुसार सभी वैक्सीन लेने वाले को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। चांदन पीएचसी में सबसे पहले वार्ड 7 की आशा दीदी ममता देवी को सभी जांच पूरी करने के बाद पहली वैक्सीन खुराक की डोज दी गयी। जिसका सभी पदाधिकारीयों औऱ कर्मचारियों सहित आम जनता ने ताली बजाकर स्वागत किया।उसके बाद सूची के अनुसार सभी को वैक्सीन दिया गया। कोविड-19 की भेक्सीन टीका दे रही महिला स्वास्थ्य कर्मी एएनएम रूबी कुमारी एवं शिवानी कुमारी के साथ-साथ चुन्नी कुमारी प्रतिमा यादव पूजा कुमारी उपस्थित थी। चिकित्सा प्रभारी ए के सिन्हा ने बताया की पहली बार 100 लोगो को वैक्सीन दिया जा रहा है। साथ ही अब लगातार सरकारी निर्देश के आलोक में तैयार किये गए सूची के अनुसार यह कार्य चलता रहेगा।जिसे दुबारा वैक्सीन के लिए भी बुलाया जाएगा।साथ ही वैक्सीन लिए गए लोगो की नियमित जांच भी कराई जाएगी।
|
| Posted: 16 Jan 2021 06:46 AM PST 1. फार्म से बकरी चोरी करने के मामले मे दो और आरोपी गिरफ्तार कोसली थाना पुलिस ने मलेशियावास रोड स्थित एक फार्म से बकरी चोरी करने के मामले मे दो और आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान जिला झज्जर के गांव कहाड़ी निवासी सिकन्दर व तकदिर के रूप में हुई है। इस मामले मे पुलिस ने गांव कहाडी निवासी विनोद को पहले ही गिरफतार कर लिया था। जांचकर्ता ने बताया कि गुरुग्राम के गांव खवासपुर निवासी वेदपाल ने अपनी शिकायत मे बतलाया है कि उसने कोसली मे मलेशियावास रोड पर फार्म हाउस बनाया हुआ है। राजस्थान के जिला झुंझनू के गांव रसूलपुर निवासी बबलू फार्म हाउस की देखभाल करता है। 11 जनवरी की रात को बबलू फार्म हाउस पर था। रात का करीब दो बजे कार में सवार होकर चार युवक फार्म हाउस पर पहुंचे तथा वहां से चार बकरियां उठा कर फरार हो गए थे। बबलू ने चोरी की सूचना वेदपाल को दी थी। वेदपाल कि शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच सुरु कर दि थी। जांच मे पुलिस ने आरोपियो का पता लगाकर चोरी में शामिल एक आरोपी कहाड़ी निवासी विनोद पुत्र राजेंद्र को पहले हि गिरफ्तार करके उसके कब्जा से चोरी की गई बकरी व वारदात मे प्रयोग कि गई गाङी भी बरामद कर ली थी। उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को दो ओर आरोपी सिकन्दर पुत्र राजू व तकदिर पुत्र असोक निवासी काहडी जिला झज्जर को भी गिरफतार कर लिया है। 2. अपहरण कर मारपीट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार शहर के सेक्टर-चार से बोलेरो गाड़ी में एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने के तीन आरोपियों को माडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पुराना बिजली घर आदर्श नगर निवासी गौरव व प्रवेश तथा गुड़ बाजार निवासी दीपांशु के रूप में हुई है। जांच कर्ता ने बताया कि शहर की नई बस्ती निवासी मोहित मेहंदीरत्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि मैने पोलटैकनिकल का कोर्स कर रखा है। उसकी आदर्श नगर निवासी मोहित शर्मा के साथ रंजिश है। उसका मोहित शर्मा के साथ झगड़ा हो गया था। इस मामले में वह जमानत पर है। 13 जनवरी को वह अपनी बहन के साथ सेक्टर-चार में गया था। मार्केट में प्रिन्स व कृष्णा व दीपांशु निवासी गुड़ बाजार सराय व बाबु उर्फ प्रवेश निवासी आदर्श नगर रेवाडी उतरे और उन्होने मुझे पकड़ने की कोशिश की। आरोपियों ने उसके साथ मारीपट कर बोलेरो गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में मोहित का भाई गौरव उर्फ गोरी शर्मा भी था। आरोपियो ने मारपीट कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए। मारपीट करने के बाद आरोपी उसे ट्रामा सेंटर के पीछे खाली जगह पर फेंक कर फरार हो गए थे। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद पहुंची माडल टाउन थाना पुलिस ने मोहित मेहंदीरत्ता की शिकायत पर अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज कर तीन आरोपी आदर्श नगर निवासी गौरव पुत्र बृजभूषण, प्रवेश पुत्र बालकिशन व गुड़ बाजार निवासी दीपांशु पुत्र चुन्नी लाल को गिरफ्तार कर लिया। |
| Godda News: उपायुक्त न बोआरीजोर प्रखंड के जनता दरबार का औचक निरीक्षण किया Posted: 16 Jan 2021 06:26 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 16 .01.2021 को उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के नीमाकला के अलावे विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर जनता दरबार का औचक निरीक्षण किया गया। बोआरीजोर प्रखंड के नीमाकला जनता दरबार में ज्यादातर ग्रामीणों के द्वारा ईसीएल से संबंधित समस्याओं को रखा गया जिसमें स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, तालाब की आवश्यकता, प्रदूषण, जमीन का मुआवजा, जमीन वापसी, पाइप से पेयजल आपूर्ति एवं आदि मामले थे। इस अवसर पर उपायुक्त के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र का वितरण, पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण, श्रम विभाग की ओर से निबंधित महिला एवं पुरुष मजदूर को वस्त्र वितरण एवं सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया एवं जनमानस की समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सधनता पूर्वक निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा गोड्डा जिले के 9 प्रखंडों में प्रत्येक शनिवार को पंचायत स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टॉल में आकार आमजनों के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को रखा जा है जिसके निष्पादन हेतु अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के द्वारा आवेदनों माध्यम से निष्पादित किया जा रहा है।आज दिनांक 16.01.2021 को मेहरमा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत, ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत, बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत राजाभिठा पंचायत, महागामा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत, बसंतराय प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत, पथरगामा एवं गोड्डा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत, पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत बक्सारा पंचायत, सुन्दरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-बांसजोरी के पंचायत सचिवालय परिसर में उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आम जनता से योजनाओं/समस्या से संबंधित आवेदन लिए गए,एवं उनकी समस्याओं को सुना गया एवं जनता दरबार में आए आवेदनों की निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।प्रत्येक प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टॉल में आकार आमजनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। जिसमें सभी ग्रामीणों का आवेदन लिया गया जिसके निष्पादन हेतु अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्रवासियों को सभी विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करने के साथ-साथ पेंशन, राशन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ देना है। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजना का लाभ सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने तथा विभिन्न स्तरों पर कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं, कार्यक्रमों के संदर्भ में शिकायतों की प्राप्ति एवं निष्पादन के साथ-साथ सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों में पंचायत मुख्यालय स्तर पर जनता दरबार आयोजित किया गया। जनता दरबार में विभिन्न पंचायतों में कंबल का वितरण भी किया गया। जनता दरबार का आयोजन जिला स्तरीय प्राधिकृत पदाधिकारी की निगरानी में किया गया। जनता दरबार में उपस्थित जिला स्तरीय प्राधिकृत पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि जनता दरबार में आए आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन किया जा सके।जनता दरबार में संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। |
| Posted: 16 Jan 2021 07:41 AM PST रेवाड़ी, 16 जनवरी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि रेवाडी सैक्टर-4 स्थित हुड्डï डिस्पैंसरी में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में वीना देवी को पहला कोरोना वैक्सीन का टीका लगाकर शुभारंभ कर दिया गया है। पीएम मोदी ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के शुभ मुहूर्त की शुरुआत की। आज से देश भर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. प्रदेश के रेवाड़ी समेत सभी जिलों में टीका क्रांति की शुरुआत हो गई. रेवाड़ी में दो केन्द्रो पर पीएचसी फतेहपुरी (ग्रामीण) और पीएचसी राजीव नगर (शहरी) पर कोरोना के टीके लगाए गए. आज सौ सौ स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों को फोन पर मैसेज कर बुलाया गया और टीके की शुरुआत की गई. पहला टीका स्वास्थ्य कर्मी रजनी और सफाई कर्मी वीना देवी को लगाया गया. IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रेसीडेंट डॉ एके सैनी के साथ आईएमए की टीम भी टीका लगवाने के लिए पहुंची और कोरोना को खत्म करने के लिए टीका लगवाते हुए संकल्प लिया. इस अवसर पर नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ सुशील कुमार माही और डिप्टी सीएमओ डॉ अशोक कुमार, डॉ विजय डब्बास समेत एएनएम और हैल्थ वर्कर स्टाफ मौजूद रहे. उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी डाक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि विश्व में भारत ने सबसे पहले यह वैक्सीन बनाकर लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सभी नियमों की पालना करना हम सभी का कर्तव्य है ताकि हमारे देश से यह बिमारी मिट सकें। उन्होंने बताया कि पहले चरण में सरकारी व प्राईवेट अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह वैक्सीन दी जाएगी तथा दूसरे चरण में पुलिस, होमगार्ड तथा कोविड से बचाने के लिए फन्र्ट लाईन में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को, तीसरें चरण में 50 साल से अधिक आयु के उन लोगों को जो किसी भी बिमारी से ग्रस्त है तथा चौथे चरण में 50 से कम आयु के उन लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी जो अन्य बिमारियों से ग्रस्त है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आज पूरे भारत में इस वैक्सीन का विधिवत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणाा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरूआत की गई है। उपायुक्त ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से कोरोना वैक्सिनेशन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्णतया सजग व सतर्क है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी सावधानी बरतना जरूरी है, साथ ही मास्क व दो गज की दूरी के नियमों की पालना भी अनिवार्य रूप से करें ताकि किसी को यह बिमारी न हो। डीसी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराए नहीं और अफवाहों से बचें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जिला के लोगों ने पूरे धैर्य के साथ सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए कोरोना से दूरी बनाने में सजगता बरती है और अब वैक्सिनेशन प्रक्रिया में भी स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिïगत जिला अपनी भागीदारी निभाएगा। कोरोना वैक्सिनेशन के अवसर पर वैक्सिनेशन के लिए पहुंची पहली महिला वीना देवी, सरकारी अस्पतलाल के डाक्टर दीपक वर्मा, डॉ निर्मल तथा प्राईवेट अस्पताल के चिकित्स्कों में डॉ करतार सिंह, डॉ बीएल गोयल, डॉ सुरेखा, डॉ सुमित्रा, डॉ पूनम जैन, डॉ अशोक सैनी, डॉ सरोज मान, डॉ राकेश नथानी, डॉ दीपक यादव, डॉ अभिनव यादव सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सुशील माही भी मौजूद रहें। वैक्सिनेशन प्रक्रिया के शुभारंभ अवसर पर उप-सिविल सर्जन डॉ अशोक ने बताया कि आज जिला में दो संस्थाओं पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 5700 कोरोना डोज प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि सैक्टर-4 स्थित हुड्डïा डिस्पैंसरी व पीएचसी फतेहपुरी में 100-100 लोगों को पहली डोज का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार से पीएचसी भाड़ावास, मीरपुर, मसानी व कुतुबपुर में कोरोना वैक्सीन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहला टीका लगने के बाद दूसरी डोज कब लगेगी, इसकी जानकारी भी फोन पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक डोज लग गई और दूसरा भूल गए, ऐसी गलती नहीं करनी है। पहली और दूसरी डोज के बीच करीब एक महीने का अंतराल रखा जाएगा। दूसरी डोज लगने के बाद ही आपके शरीर में कोरोना के खिलाफ शक्ति विकसित हो पाएगी। |
| Rewari News : बावल में यातायात पुलिस व आरएसओ द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई Posted: 16 Jan 2021 06:07 AM PST सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर आधारित यातायात नियमों के प्रति सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक यातायात हरियाणा डॉ. राजश्री सिंह भा.पु.से. के दिशानिर्देश व पुलिस अधीक्षक रेवाडी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रेवाडी व आरएसओ द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यशाला राजकीय कन्या महाविद्यालय बावल में आयोजित की गई। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय के नियमों की जानकारी देने के लिए यातायात पुलिस व सड़क सुरक्षा संगठन की टीम ने कॉलेज में अध्ययन कर रही छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।नियमों की जानकारी देते हुए एसएचओ ट्रैफिक उमेश कुमार ने बताया कि यातायात के नियमों को धर्य के साथ पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति हम सब को सतर्क होने की जरूरत है तथा वाहनों की चलाने की गति को कम करना होगा।दुर्घटना होने का तीन प्रमुख कारण है जिसमें नींद पूरी न होना, नशा करके वाहन चलाना व तेज गति व लापरवाही से वाहनों को चलाना शामिल शामिल है।कार्यक्रम में एएसआई विजयपाल सिंह ने कहा वाहन चलाने से पहले वैध ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होना चाहिए, दुपहिया वाहन पर चलाने पर हेलमेट लगाना चाहिए, चौपहिया वाहनों में ड्राइवर को सीट बैल्ट लगानी चाहिए,प्रदूषण मुक्त वाहन रखना चाहिए,वाहनों के जरूरी कागजात साथ रखने चाहिए। इस मौके पर जिला आरएसओ चेयरमैन रमेश वशिष्ठ ने छात्राओं सहित कॉलेज स्टाफ से आग्रह कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाए।ताकि घायल का जीवन बचाया जा सकें।ऐसा करने पर उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मान भी दिया जाता है।वाहनों में निर्धारित संख्या में बैठकर सफर करें।गुरुजनों से प्राप्त शिक्षा का मान सम्मान रखते हुए यातायात के नियमों का पालन करना है और दूसरों से भी करवाना है तथा जरूरत पड़ने पर रक्तदान करके लोगों की व देश की सेवा करनी है।कार्यक्रम में यातायात विषयों को लेकर कॉलेज द्वारा बच्चों के बीच पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लिखना व निबंध लिखने की प्रतियोगिता करवाई गई।ट्रैफिक एसएचओ उमेश कुमार व आरएसओ रमेश वशिष्ठ ने छात्राओं रीना, आँचल, याशी पोस्टर मेकिंग, लवीश, आशु स्लोगन,रिंकी,सुनीता व प्रीति के निबंध पर कला का सम्मान करते हुए प्रथम,द्वितीय व तृतीय सहित सभी को विजेता घोषित किया तथा उपस्थित सभी को यातायात नियमों का पालन करने व दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ दिलवाई गई।इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश बंसल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि यातायात नियमों की मिली महत्वपूर्ण जानकारियों से सभी को फायदा मिलेगा।सड़क दुर्घटना को कम करने में सहयोग मिलेगा।इस अवसर पर कॉलेज प्रोफेसर राजेश बंसल,अनूप कुमार, महेश कुमार,डॉ. दलीप व पूनम देवी उपस्थित रहे। |
| Bihar News: मुख्यमंत्री ने आई०जी०आई०एम०एस० से बिहार में करोना वैक्सीन की शुरुआत की Posted: 16 Jan 2021 05:47 AM PST ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज आई०जी०आई० एम० एस० पटना से बिहार में करोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की। आज बिहार के 300 सेंटरों पर एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। हर सेंटर पर प्रतिदिन एक सौ लोगों को करोना का टीका लगाया जाएगा। आज पहले दिन बिहार में 30000 लोगों को टीका लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री के समक्ष आई० जी० आई० एम० एस० के सफाई कर्मी राम बाबू को करोना का पहला टीका लगाया गया। राम बाबू के बाद एंबुलेंस चालक अमित कुमार, लैब टेक्नीशियन सोनू पंडित, सनंत कुमार एवं करणवीर सिंह राठौर को भी टीका लगाया गया। मुख्यमंत्री ने टीका लगवाने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज से बिहार में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है। हम लोग इस अवसर पर यहां उपस्थित हैं। देश की तरह बिहार में भी करना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री ने आई० जी० आई० एम० एस० में बनाए गए ऑब्जरवेशन रूम से वेबकास्टिंग के माध्यम से विभिन्न केंद्रों पर लगाए जा रहे करोना टीका अभियान का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आई०जी०आई०एम०एस० कैंपस में एक पौधा भी लगाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विधायक संदीप चौरसिया, मुख्य सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना उपेंद्र शर्मा, आई०जी०आई०एम०एस० के निदेशक डॉक्टर एन आर विश्वास, मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
|
| Posted: 16 Jan 2021 04:53 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर के सुहाने ने शनिवार को विश्वविद्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सरकार के सहयोग से भागलपुर सहित बिहार की धरती पर आर्सेनिक मुक्त फसल लगेगी। इसके लिए बीएयू ने आर्सेनिक कम करने वाला नए जीवाणु का अपने रिसर्च में इजाद कर लिया है। बिहार सरकार ने भी किसानों को उपलब्ध कराने के लिए इस पर अनुदान का प्रावधान किया है। खरीफ फसल में इसका बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा ताकि गुणवत्तापूर्ण फसल हो सके किसान समृद्ध बने और बिहार स्वस्थ बने। श्री सोहाने ने कहा कि किसानों के खेती-बाड़ी की समस्या को जानने के लिए अधिकारी और वैज्ञानिकों की टीम उनके घर पर जाएगी और उनकी समस्या जानेगी। गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए अनुसंधान किया जाएगा। श्री सोहाने ने कहा कि मुख्यालय में चल रहा सामुदायिक रेडियो स्टेशन अब ऐप के माध्यम से भागलपुर सहित पूरे राज्य में गूंजेगी। विश्वविद्यालय में ऐप विकसित कर लिया गया है। प्रयोग किया जा रहा है। बहुत जल्द इसे व्यापक रूप दिया जाएगा। श्री सोहाने ने कहा कि बगैर मिट्टी के सब्जी और चारा उत्पादन के लिए हाइड्रोपोनिक विधि का भी विस्तार किया जाएगा। सरकार की सोच के अनुसार महीने के एक मंगलवार को प्रक्षेत्र दिवस मनाया जाएगा। सबौर एग्री इनक्यूबेटर्स परियोजना के तहत कौशल विकास कर युवाओं को 5 से 25 लाख तक अनुदान देकर बड़ा व्यवसायी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा एक टीम वर्क के तहत छात्रों के स्वर्णिम विकास और युवाओं को रोजगार किसानों की समृद्धि पर युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के सभी विभाग ने अपने यहां किए जा रहे क्रियाकलाप का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया। इस मौके पर अनुसंधान निदेशक डॉ आईएस सोलंकी, डीनएजी डॉ आर आर सिंह, योजना निदेशक डॉ अरुण कुमार, प्रक्षेत्र निदेशक डॉ पी के सिंह, प्रसार शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ आरएन सिंह, केवीके इंचार्ज डॉ विनोद कुमार, रजिस्ट्रार एमहक, डीएसडब्ल्यू डॉ राजेश कुमार, डीन पीजी, नियंत्रक, ऑडिटर, मौसम वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार, प्रशिक्षण के सहायक निदेशक डॉ अभय मानकर, कुलपति के निजी सचिव कमलजी आदि उपस्थित थे। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |





































