ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: मंदार पर औषधीय पादपों का समृद्ध भंडार
- Godda News: पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई गई
- Pakur News: लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कई गाँवो में जाकर लोगो से रूबरू हुए
- Bhagalpur News: अकबरनगर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
- Pakur News: अमड़ापाड़ा राजशेखर बने अभाविप के नए नगर मंत्री,
- Pakur News: अमड़ापाड़ा विधायक ने पचुवाड़ा पंचायत के टुटरापहाड़ गांव में ग्राम कचहरी भवन का उद्धाटन किया.
- Pakur News: पाकुड़िया एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन स्थानीय विधायक स्टीफन मरांडी के आवास पर किए।
- Pakur News: पाकुड़िया बागजोबड़ा नदी पुल के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल.
- Pakur News: पाकुड़िया कालीडीह,फुलझिंझरी आर ई ओ सड़क जर्जर होने से लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी
- Bounsi News: शादीशुदा चाचा भतीजी को लेकर फरार, हुई प्राथमिकी दर्ज
- Pakur News: पाकुड़ सोशल मीडिया टीम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपहार देकर सम्मानित किया।
- Pakur News: दर्जनों गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले मज ड़िहा पाकुड़िया सड़क हुआ जर्जर
- Pakur News: महेशपुर गोड्डा निवासी डॉ पूजा भारती को इंसाफ दिलाने हेतु कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया।
- Rewari News : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 424वीं पुण्यतिथी 19 को मनाई जाएगी : नरेश चौहान
- Godda News: केवीके के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया
- Rewari News : एसडीएम ने गौशाला में श्रमिकों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किए गर्म जैकेट
- Rewari News : चिरंजीव राव ने हरिजन चौपाल व पशु अस्पताल की चार दिवारी का किया उद्घाटन
- Rewari News : मतदाता सूची में अपना नाम वेबसाइट पर करे चैक : उपायुक्त
- Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने बावल अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी
- Bhagalpur News:समारोह आयोजित कर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का किया गया अभिनंदन
- Bhagalpur News:कारेलाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट, टाइब्रेकर में महेशी ने फतेहपुर को 7-3 से किया पराजित
- Bhagalpur News:श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा विश्वविद्यालय उपनगर भागलपुर - डॉ प्रीति शेखर
- Pathargama News: रसोईया/संयोजिका/अध्यक्ष संघ की बैठक आयोजित की गई
- Bhagalpur News:महिला हत्या मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
- Chandan News: मजबूरन पैक्स अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा इस्तीफा हुआ मंजूर
| Bounsi News: मंदार पर औषधीय पादपों का समृद्ध भंडार Posted: 17 Jan 2021 10:11 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। मंदार पर्वत सिर्फ धार्मिक आस्थाओं से ही महत्वपूर्ण नहीं है वरन यहॉं कई प्रकार के संजीवनी बूटियॉं एवं औषधीय पादप भी पाये जाते हैं । यही कारण है कि, पहले यहॉं बंगाल एवं उड़ीसा से सैलानी स्वास्थ्य लाभ के लिये आकर प्रवास करते थे । शोध लेखक मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि, इस पर्वत पर 7वीं सदी में चोल शासक आदित्यसेन ने प्रवास किया था। जिससे यहॉं की बूटियों के सेवन एवं कुंडों में स्नान करने से उनकी चर्म व्याधि ठीक हो गयी थी । तत्पश्चात उनकी पत्नी रानी कोण देवी ने पापहरनी तालाब को बड़े रूप मे खुदवाकर उसे महत्वपूर्ण बनाया । पर्वत पर विभिन्न प्रकार की कँटीली झाड़ियॉं हैं। जिनमें लगने वाले फूलों एवं बीजों से गंभीर प्रकार के रोगों का शमन होता है । चट्टानों पर उगनेवाले हरित जैविक पौधों में जलजमनी जैसी शक्तियॉं निहित हैं। जिनसे सुखंडी रोगों का ईलाज संभव है। पर्वत पर गुरीच , चिरौता , ध्रुव , आक धतूरा , बेर , कटेल ,कनौदा , गुल्लर , जामुन , तमाल ,इमली , हरसिंगार , बाकस , फरद , आदि के पेड़ व पौधे पाये जाते हैं । कहते हैं 1505 ई. में आये चैतन्य महाप्रभु का ज्वर यहीं के औषधीय पौधों के पत्तों के रस पीने से ठीक हुआ था । पर्वत पर नरसिंह भगवान को लगनेवाले पायस भोग के लिये दूध देनेवाली गायें भी पर्वत पर ही उगनेवाली औषधीय घासों का सेवन करती हैं और अमृततुल्य दुग्ध प्रदान करती हैं । साहित्य मनीषी आनंद शंकर माधवन भी यहॉं पाये जानेवाले जीवनी पादपों के विषय में यदा कदा चर्चा किया करते थे , कहते थे मैंने कभी भी आधुनिक चिकित्सा की दवाईयॉं नहीं ली । कभी जरूरत होती थी तो मौनी बाबा के पास आनेवाले पं. रामेश्वर झा से बूटियॉं लेकर सेवन करते थे । इस तरह से मंदार अपार प्राकृतिक संपदाओं का भंडार है , इसके पुरातन औषधीय महत्व को देखते हुये ही सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग ने इसे अपने जिम्मे लिया है ।
|
| Godda News: पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई गई Posted: 17 Jan 2021 07:29 PM PST ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्टः- गोड्डा कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र समन्वयक विवेकानंद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।इसके साथ ही सत्रीय कार्य जमा करने की अंतिम तिथि भी 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैै। |
| Pakur News: लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कई गाँवो में जाकर लोगो से रूबरू हुए Posted: 17 Jan 2021 09:53 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने रविवार को लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रो में सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया , जहाँ आमलोगों से मिलकर रूबरू हुए। विधायक ने फूलपहाड़ी , जितालपुर , तालझारी , डूमरचिर सहित कई गाँवो का दौरा किया। जहाँ ग्रामीणों से मिलकर उनके समस्याओ से रूबरू हुए। गाँवो में पहुँचने पर ग्रामीणों ने पारम्परिक रूप से विधायक का स्वागत किया। वही ग्रामीणों ने विधायक समक्ष अपनी -अपनी समस्याओं को रखा। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि समस्याओ की निदान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। झारखण्ड की हेमन्त सरकार आपके साथ है।सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को भी सरकारी लाभ पहुँचाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। किसी भी समस्याओ को लेकर सीधे हमसे मिल सकते है। मैं हमेशा आपके सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगा। इस मौके पर झामुमो जिला सचिव समद अली , जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम , इसहाक अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। |
| Bhagalpur News: अकबरनगर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान Posted: 17 Jan 2021 09:03 AM PST ग्राम समाचार,भागलपुर।वरीय अधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर व विभिन्न जगहों पर अकबरनगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। रविवार को अकबरनगर पुलिस ने थाना प्रभारी नवनीष कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान इस मार्ग से आवागमन आने-जाने सभी वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने बड़े वाहन व छोटे वाहनों में रखे सभी समान की तलाशी भी ली। मौके पर से एक बाइक पर सवार तीन लोगों में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत लिया। कुछ देर बात बाइक चालक का चालान काटकर छोड़ दिया गया साथ ही अगली बार सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई। वहीं दो पहिया वाहन चालाकों को बिना हेल्मेट पहने यात्रा करने वाले पर रोक लगायी। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है। |
| Pakur News: अमड़ापाड़ा राजशेखर बने अभाविप के नए नगर मंत्री, Posted: 17 Jan 2021 08:34 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा राजशेखर बने अभाविप के नए नगर मंत्री, दिसंबर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई गठित में बनाए गए नगर मंत्री विशाल कुमार सिंह ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नया नगर मंत्री राजशेखर है विशाल सिंह के कुछ पारिवारिक समस्या कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा इसलिए अब अमड़ापाड़ा नगर इकाई के नए नगर मंत्री राजशेखर को जाने की कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्सुकता दिखी। |
| Pakur News: अमड़ापाड़ा विधायक ने पचुवाड़ा पंचायत के टुटरापहाड़ गांव में ग्राम कचहरी भवन का उद्धाटन किया. Posted: 17 Jan 2021 08:25 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़।अमड़ापाड़ा स्थानीय विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने पचुवाड़ा पंचायत के टुटरापहाड़ गांव में ग्राम कचहरी भवन का उद्धाटन किया।इस अवसर पर पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ विधिवत फीता काटकर उद्दघाटन किया।भवन प्रमंडल विभाग से निर्मित हल्का कर्मचारी भवन की प्राक्कलित राशि 36 लाख है।विधायक श्री मरांडी ने कहा कि मैंने सदैव विकास को ही अपनी सबसे पहली प्राथमिकता में रखा है।जाति धर्म से ऊपर जन कल्याणकारी योजनाओ के सहारे लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है।इस नया हल्का भवन से बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी।सरकार की शाशन-प्रशाशन व ग्रामीणों के बीच की दूरी को पाटने के लिये बहुत बड़ी व सार्थक पहल है। इस अवसर पर अशोक भगत, शमद अली,अजीजुल इस्लाम,तनवीर अली,श्यामलाल हांसदा,अमित भगत,बबलू भगत,आफताब आलम के अलावे झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। |
| Posted: 17 Jan 2021 08:07 AM PST ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुड़िया रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रखंड इकाई पाकुड़िया, महेशपुर एवं अमड़ापाड़ा के पारा शिक्षक तीनों प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष श्री बबलू गोस्वामी, श्री फाल्गुनी सिंह एवं सनातन सोरेन के संयुक्त नेतृत्व में पारा शिक्षकों के सेवा स्थायीकरण, वेतनमान एवं अन्य समस्याओं के निदान हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थानीय विधायक श्री स्टीफन मरांडी के पाकुड़िया स्थित आवास पर किया गया। धरना को सम्बोधित करते हुए पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने चुनाव पूर्व जो घोषणा किया था उसे अविलम्ब धरातल पर उतारे।मुख्यमंत्री ने चुनाव पूर्व कहा था कि झामुमो की सरकार बनी तो तीन माह के भीतर पारा शिक्षकों को वेतनमान और स्थायीकरण करेंगे। किन्तु आज सरकार बने साल बीत गए फिर भी पारा शिक्षकों का कल्याण नही हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए फाल्गुनी जी ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को पाकुड़ में मंत्री के आवास पर धरना प्रदर्शन है। कार्यक्रम के अंत मे झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष श्री मोतीलाल हांसदा को मुख्यमंत्री के नाम मांग- पत्र सौपा गया। श्री हांसदा के साथ पाकुड़िया के सांसद प्रतिनिधि श्री खुर्शीद आलम भी उपस्थित थे। आज का कार्यक्रम के सभाध्यक्ष श्री राकेश कुमार वर्मा एवं मंच का संचालन बिकास भगत ने किया। कार्यक्रम को अमड़ापाड़ा अध्यक्ष सनातन सोरेन,मनका मरांडी,संतोष प्रसाद ने सम्बोधित किया। ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Pakur News: पाकुड़िया बागजोबड़ा नदी पुल के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल. Posted: 17 Jan 2021 07:56 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया थाना क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित बागजोबड़ा नदी पुल के पास रविवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।बाद में बागजोबड़ा गांव के निवासियों द्वारा 108 एम्बुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी गई जिसके उपरांत सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुडिया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार एवं चिकित्सक डॉ गंगा शंकर साह ने घायलों की प्राथमिक चिकित्सा कर उनके बेहतर चिकित्सा हेतु उन्हें रेफर कर दिया।घायलों में दीपक राय उम्र 18 के दाहिने हाथ एवं कंधे पर चोट लगी है । वहीं दूसरे घायल का नाम भोला राय उम्र 25 वर्ष का दाहिना पैर टूट गया है वहीं तीसरा घायल गणेश राय 21 वर्ष के माथे पर गंभीर चोट है जिसके सिटी स्कैन की सख्त आवश्यकता है।जानकारी के मुताबिक तीनो घायल लडुवाकेन्द्र शिकारीपाड़ा के निवासी हैं जो पाकुडिया गरम पानी मेला देखकर अपने घर वापस जा रहे थे । इसी बीच बगजोबड़ा तीखे मोड़ पर गाड़ी असन्तुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम समाचार,पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Posted: 17 Jan 2021 07:51 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के आदिवासी बहुल कालीडीह ग्राम से फुलझझरी जाने वाली ग्रामीण सड़क इन दिनों काफी जर्जर हो चुका है इसका सीधा असर इस सड़क से होकर कालीडी, फुलझिंझरी ,मोहनपुर, आलूदहा , सालगाड़ीह सहित कई अन्य गांव के लोगों को समय की बर्बादी और छोटी मोटी नियमित दुर्घटनाओं के रूप में भुगतना पड़ता है । सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि साइकिल से मोटरसाइकिल से उच्च विद्यालय आने जाने वाले छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उधर वृद्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल से भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सड़क की दुर्घटना को लेकर कई बार विभागीय पदाधिकारियों को सूचना देकर इसे ठीक कराने की मांग की गई है। बरहाल वर्तमान में इस सड़क से आवागमन करने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Bounsi News: शादीशुदा चाचा भतीजी को लेकर फरार, हुई प्राथमिकी दर्ज Posted: 17 Jan 2021 07:50 AM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव में शादीशुदा चाचा के द्वारा अपनी भतीजी को ही बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में नाबालिक लड़की की मां ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार ललमटिया गांव निवासी उदय मांझी का 30 वर्षीय पुत्र, संतोष मांझी अपनी 15 वर्षीय चचेरी भतीजी को लेकर शादी की नियत से 14 जनवरी को फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी लड़की के पिता का चचेरा भाई है। दूसरी ओर इस शर्मनाक घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। आवेदन में लड़की की मां ने पिता, पुत्र के अलावा मुन्नी देवी और गौतम मांझी को भी आरोपी बनाया है। यह घटना रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
|
| Pakur News: पाकुड़ सोशल मीडिया टीम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपहार देकर सम्मानित किया। Posted: 17 Jan 2021 07:47 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। रांची सोहराई भवन में सोशल मीडिया के बैठक में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हांथो सम्मानित हुए सोशल मीडिया में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पाकुड़ जिला के झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, एजाज अहमद, आफताब आलम का अच्छे कार्य को देखते हुए उपहार देकर सम्मानित किया और मुख्यमंत्री के द्वारा सोशल मीडिया टीम को उत्साह भी बढ़ाया। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो आवेदन पाकुड़ जिला के तरफ से दिया गया जिसमें गृह जिला स्थानांतरण को लेकर एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ पाकुड़ जिले की और से माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। मालूम हो कि इससे पहले शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल जेएमएम जिला अध्यक्ष श्याम यादव से मुलाकात कर गृह जिला स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर अनुरोध करने का निवेदन किया था। जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर एक बार गृह जिला स्थानांतरण के मुद्दे पर विचार करने का अनुरोध किया था।जिला अध्यक्ष श्याम यादव एवं जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल के पहल की सराहना करते हुए शिक्षक दिलीप कुमार राय सैकड़ो शिक्षक ने कहा कि हम सभी शिक्षक इनके आभारी हैं। शिक्षिकों का गृह जिले में स्थानांतरण होने से जहां लगभग सात हजार शिक्षकों को परेशानी से निजात मिलेगी वहीं प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा। इस कार्य में सरकार पर कोई वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ेगा। हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा। पाकुड़ जिले में 6 उर्दू स्कूल जो पूर्व की सरकार दूसरे स्कूल में विलय कर दिया था, उसे स्वतंत्र करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से लिखित आवेदन देकर किया गया, जिसमें पाकुड़ से दो, महेशपुर से तीन एवं अमड़ापाड़ा से एक उर्दू स्कूल को स्वतंत्र करने का मांग एवं निजी भवन में उर्दू की पढ़ाई फिर से हो सकें इसके लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आवेदन पढ़ कर आश्वासन दिया कि बहुत जल्द निदान किया जायेगा। |
| Posted: 17 Jan 2021 07:41 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र को लोगों को सीधा प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली मज ड़िहा पाकुड़िया सड़क इन दिनों काफी जर्जर हो चुका है। ज्ञात हो कि आर ई ओ के तहत आने वाले इस सड़क की लंबाई लगभग ढाई किलोमीटर की है जो पूरी तरह से खराब हुआ जर्जर अवस्था में है। पूरे सड़क में मेटल आधे उखड़ कर बिखर चुके हैं जिस कारण आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। कई स्थानों में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। ज्ञात हो कि करीब 10 वर्ष पूर्व इस सड़क में ग्रेटू कार्य का निर्माण किया गया था। इस संबंध में ग्रामीण संटू मंडल, बाम साहू, उत्तम कर्मकार, रॉबिन साहू, पूरन राय, झंडू दास, आसित भंडारी, निमाई दास, आदि अन्य ने बताया कि इस सड़क का उपयोग रोजाना शहर पुर, जोका, तेतुलिया, मजडिहा, लालागडुम, बरमसिया आदि अन्य गांव के लोग करते हैं लेकिन वर्तमान में सड़क की स्थिति बेहद खराब होने के कारण उन्हें हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। खासकर रात के समय इस सड़क से गुजर ना जान जोखिम में डालने के समान है बावजूद नजदीकी रास्ता होने के कारण लोग मजबूरी में इसी सड़क का उपयोग करते हैं। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से इस महत्वपूर्ण सड़क के जीणोउद्धार सह सुदृढ़ीकरण की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। इस संबंध में स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने बताया कि यह महत्वपूर्ण सड़क मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में है। जल्द ही इसके सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण हेतु आवश्यक कदम उठाया जाएगा ताकि आम जनों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। बरहाल लोग वर्तमान में सड़क की जर्जर ता से रोजाना आवागमन की परेशानियों का सामना करने को लाचार हैं। ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Posted: 17 Jan 2021 07:33 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के देवीनगर सिंह वाहिनी मंदिर प्रांगण में रविवार को बैठक कर सोमवार को संध्या 5:00 बजे गोड्डा निवासी डॉ पूजा भारती को इंसाफ दिलाने हेतु कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया। गोड्डा जिले के लोहिया नगर निवासी अवध कुमार पूर्वे की पुत्री एवम हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की क्षात्रा पूजा भारती का शव पतरातू डैम में मिलना हत्या एवम जघन्य अपराध की ओर इंगित करता है। उसकी हत्या से पूरा झारखण्ड स्तब्ध है। राज्य की एक होनहार बेटी की इस तरह हत्या हर सख्स को मर्माहत कर रहा है। झारखण्ड में गिरते हुए कानून व्यवस्था से हर नागरिक चिंतित है। झारखण्ड प्रदेश युवा लड़के राज्य की हेमंत सरकार से मांग करते है कि मामले की शीघ्रता से जांच की जाय और हत्यारों को फांसी की सजा दी जाय ताकि इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों के मन मे दहशत हो और राज्य में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके साथ हीं राज्य की सरकार के प्रति राज्य की जनता का विश्वाश कायम रह सके। इसमे कोई भी कोताही से जन-मानस में आक्रोश उमड़ेगा और समाज वृहत आंदोलन करने पर विवस हो जायेगा। देवीनगर के युवा पूजा की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता है एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। साथी ही देवीनगर के युवा लड़कों ने कहा अगर यदि पूजा को जल्द इंसाफ नहीं मिलता है। तो आगे इससे भी ज्यादा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही सोमवार संध्या 5:00 बजे कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। मौके पर पृथ्वीराज चौहान, अंकित कुमार भगत, उमेश पांडे, गौरव सिंह, मनीष मिश्रा, रोहन तिवारी, रोहित तिवारी, आभास भगत ,विशाल भगत, मुकेश भगत, देवम सिंह, आकाश पांडे अर्पित आनंद कई अन्य के साथ युवा उपस्थित थे। ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Rewari News : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 424वीं पुण्यतिथी 19 को मनाई जाएगी : नरेश चौहान Posted: 17 Jan 2021 06:46 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 424 वी पुण्यतिथि मंगलवार 19 जनवरी को प्रातः 11:00 महाराणा प्रताप चौक रेवाड़ी में मनाई जाएगी । महाराणा प्रताप जयंती समिति के अध्यक्ष नरेश चौहान अधिवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस अवसर पर युगपुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सर्व समाज की तरफ से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे । मेधावी छात्र छात्राओं के साथ अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि पाने वाले समाज के प्रतिभावान जनों को सम्मानित भी किया जाएगा । |
| Godda News: केवीके के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया Posted: 17 Jan 2021 07:19 PM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट :- ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के सौजन्य से कझिया आवासीय परिसर में "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत "स्वच्छता कार्यक्रम" आयोजित किया गया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने बताया कि आगामी 22 जनवरी 2021 को होने वाले वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 14 वीं बैठक को ध्यान में रखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र में साफ- सफाई, प्रशासनिक भवन का रंग-रोधन, प्रशिक्षण भवन में मरम्मत का कार्य, पेड़ों की चूने से पुताई, कटाई-छंटाई एवं कूड़ा-करकट एकत्र करने का कार्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। कूड़ा-करकट को गड्ढे में एकत्र करके गोबर एवं वेस्ट डीकम्पोजर के घोल का छिड़काव करके जैविक खाद तैयार करके फसलों, सब्जियों में प्रयोग किया जायेगा। इस बार के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 14 वीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास ट्रस्ट, नोएडा, उत्तर प्रदेश के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श्री शिवशंकर सिंह, जीवीटी, राँची के आँचलिक कार्यक्रम प्रबंधक श्री बी.के. सहाय, भाकृअनुप-अटारी, जोन-4, पटना के निदेशक डाॅ0 अंजनी कुमार सिंह सम्मिलित होने आ रहे हैं। सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर एवं समस्त वैज्ञानिक गण करेंगे। मौके पर डाॅ0 सूर्यभूषण, डाॅ0 हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा, डाॅ0अशोक प्रसाद ठाकुर, बुद्धदेव सिंह, अवनीश सिंह, अमर साहनी, राजकुमार प्रजापति, राजेश कुमार, गुलाबी मांझी, उपेन्द्र हांसदा, सुग्रीव मंडल, कृष्णा तथा ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहे। |
| Rewari News : एसडीएम ने गौशाला में श्रमिकों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किए गर्म जैकेट Posted: 17 Jan 2021 05:53 AM PST रेवाड़ी, 17 जनवरी। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी अध्यक्ष यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम रविन्द्र यादव ने रविवार को गौक्रान्ति गौशाला अंसल टाऊन रेवाड़ी में रह रहे गौ श्रमिकों को ठंड से बचाव के लिए गर्म जैकेट वितरित किए। गौशाला में रह रहे जरूरतमन्द श्रमिकों के ठंड में गर्म जैकेट पाकर खुशी से चेहरे खिल उठे। एसडीएम रविन्द्र यादव ने कहा कि जरूरतमंद गरीब किसी भी जाति अथवा संप्रदाय का कोई भी कार्य करता हो प्रशासन हमेशा उनके दुख में सहभागी बनने के लिए प्रयत्नशील रहता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म का कार्य है। प्रशासन की ओर से हर वर्ष ठंड के मौसम में बेघर,बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तु उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की सहायता से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। उनकी सेवा के लिए अन्य लोगों को भी आगे आकर पुण्य कमाना चाहिए। रैडक्रॉस के कर्मचारियों व वॉलिंटियर्स ने जरूरतमंदों को पहले चिन्हित कर लिया था।इस अवसर रैडक्रॉस सोसायटी से सतीश मस्तान व रैडक्रॉस रक्तदान प्रदेश कार्यकारिणी सबकमेटी सदस्य रमेश वशिष्ठ,पतांजलि योगपीठ रेवाड़ी युद्धवीर, दयाराम आर्य, प्रदीप डागर, देवेंद्र कुमार, राजेन्द्र, मोहित, गजेंद्र, अरुण,रैडक्रॉस वॉलिंटियर्स ब्रिजेश अग्रवाल, संजय मनचंदा, धीरज गोयल, दीपक सैनी,सतीश कुमार उपस्थित रहे। |
| Rewari News : चिरंजीव राव ने हरिजन चौपाल व पशु अस्पताल की चार दिवारी का किया उद्घाटन Posted: 17 Jan 2021 05:38 AM PST गांव ढाकिया में हरिजन चौपाल व पशु अस्पताल की चार दिवारी का उद्घाटन रविवार को रेवाडी विधायक चिरंजीव राव द्वारा किया गया। विधायक ने कहा कि गांव ढाकिया की काफी समय से उक्त मागें थी। जिनको अब पूरा करा दिया गया है जिसका सभी ग्रमिण फायदा उठा सकेगें। इस मौके पर उनके साथ सुनिल कुमार सरपंच, ब्रहमजीत पंच, छतरी, बिजेंद्र, मदन पंच, कवर पंच, प्रदीप पंच, भूप सिंह पंच, निहाल सिंह इत्यादि के अलावा सैकडों की संख्या में ग्रामिण मौजूद रहे। विधायक चिरंजीव राव ने ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड करने में यह सरकार लगी है। अभी पिछले सप्ताह ग्राम सचिव की हुई लिखित परीक्षा को रद्द करके इस सरकार ने अपनी हेरा फेरी स्वीकार कर ली है। युवाओं की परीक्षा केंद्र 150-150 किलोमीटर दूर देकर बेरोजगार युवाओं को परेशान किया और दूसरी तरफ 12-12 लाख रूपये में पेपर को बेचा गया। श्री राव ने कहा कि नौकरियों में मैरिट, पारदर्शिता, ईमानदारी से सरकारी भर्ती इत्यादि सभी दावों की पोल खुल गई है। इस सरकार ने पेपर लीक कराके एक बार फिर प्रमाणित कर दिया कि यह सरकार भर्तियों में मोटी चांदी कूट रही है। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की आदत हो चुकी है। जनता के विपरित कार्य करने की। पहले भी नोटबंद, जीएसटी, गलत लॉकडाउन जैसे जन विरोधी कार्य यह सरकार कर चुकी है और अब देश के अन्नदाताओं को सडकों पर लाकर छोड दिया। इस तरह इस सरकार को जनता की समस्या से कोई सरोकार नही है। यह सरकार इस नीति पर चल रही है कि अपना काम बनता और बाढ में जाए जनता। उन्होंने कहा कि लेकिन अब जनता की परेशानी खत्म होने में थोडा समय ही बचा है। क्यों कि इस सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है और जनता इस सरकार को अपना कार्यकाल पूरा नही करने देगी। इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं। |
| Rewari News : मतदाता सूची में अपना नाम वेबसाइट पर करे चैक : उपायुक्त Posted: 17 Jan 2021 05:33 AM PST रेवाड़ी, 17 जनवरी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2021 को अर्हता तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अन्तिम प्रकाशन 15 जनवरी को सम्बन्धित बीएलओं के माध्यम से जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर किया जा चुका है। यशेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओं के पास उपलब्ध वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम नि:शुल्क देख सकते हैं। कोई भी व्यक्ति/मतदाता अधिक जानकारी के लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की वैबसाईट www.ceoharyana.gov.in व www.nvsp.in पर अपना नाम आनलाईन चैक कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान मृतक/स्थाई तौर पर स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किये गये है। उन्होंने कहा कि यदि आपका नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं तो आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतू फार्म नंबर 6 अवश्यमेव भरें। मृतक/स्थाई तौर पर स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित करवाने के लिये फार्म नंबर 7 भरे, अपने विवरण में संशोधन करवाने के लिये फार्म नंबर 8 भरे। एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर अपना नाम स्थानान्तरण करवाने के लिये फार्म नंबर 8क भर सकता हैं। मतदाता फार्म www.nvsp.in पोर्टल पर जाकर आनलाईन भी भर सकते हैं। आन लाईन फार्म भरने के लिये अपना हाल ही में खिचवाया हुआ रंगीन पास पोर्ट साईट फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के प्रमाण की मूल प्रति स्कैन करके अपलोड करे। उपायुक्त ने बताया अन्तिम प्रकाशन अनुसार जिला रेवाड़ी में कुल 688524 मतदाता हो गये हैं जिनमें बावल निर्वाचन क्षेत्र में 213549, कोसली में 237845 तथा रेवाड़ी में 237130 मतदाता हैं। मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान जिला में कुल 1621 मृतक एवं स्थाई तौर पर स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किये गये हैं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आम जनता से अपील की हैं जिन पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतू फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ रंगीन फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के दस्तावेज साथ लगाकर अपने बीएलओ के पास या बीएलओ से वैरिफाई करवाकर जिला निर्वाचन कार्यालय रेवाड़ी में जमा करवा सकते हैं। |
| Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने बावल अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी Posted: 17 Jan 2021 05:29 AM PST सहकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने रविवार को अपने बावल आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों से बात कर मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान मंत्री डॉ बनवारीलाल को बावल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री को अधिवक्ताओं की डायरेक्टरी भेंट की। बार प्रधान प्रीतम ढिल्लों ने सहकारिता मंत्री द्वारा बावल बार में करवाए गए विकास कार्यों के लिए भी आभार व्यक्त किया। वहीं सहकारिता मंत्री ने पाली फाटक व नान्धा मोड़ पर अंडरपास बनाने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी निर्देश दिए। इस दौरान सहकरिता मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के प्रति कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य के चलते राज्य में कृषि से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि किसानों को अपनी फसल को लाने व बेचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि फसलों की सरकारी खरीद करने के लिए सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल शुरू किया है। सभी किसान अपनी रबी की फसल का ब्यौरा इस पोर्टल पर दर्ज कराएं ताकि आने वाले कटाई के सीजन के बाद फसल को बैचते समय उसे किसी प्रकार की परेशानी न हो। सरकार द्वारा किसानों का दाना दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। इस अवसर पर सरपंच कर्मवीर, पूर्व सरपंच हीरालाल, प्रवीण यादव उप प्रधान , जयसिंह यादव सचिव, दीपक रोहिल्ला कोषाध्यक्ष व प्रताप सिंह आदि सहित अन्य मौजूद रहे। |
| Bhagalpur News:समारोह आयोजित कर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का किया गया अभिनंदन Posted: 17 Jan 2021 04:56 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी भागलपुर के द्वारा शीला विवाह भवन तिलकामांझी में रविवार को कश्मीर के घाटी के स्थानीय निकाय चुनाव में कमल खिलाने और अप्रत्याशित सीट जिताने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित पांडेय ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रशांत विक्रम ने 51 किलो के माला से उनका भव्य स्वागत किया एवं निरंजन धार ने भागलपुरी सिल्क के अंग वस्त्र से एवं इसके अलावे अनेकों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अंगवस्त्र एवं बुके देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पीरपैंती के विधायक ललन पासवान ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं परिवार है और जिस तरह से परिवार में एक दूसरे का सामंजस्य बनाकर परिवार चलाया जाता है। उसी तरह पार्टी में भी एक दूसरे से सामान्जस बनाकर ही संगठन को मजबूत किया जा सकता है। कहलगांव विधायक पवन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को विधान परिषद के उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि निश्चित ही प्रदेश नेतृत्व ने बिहार को नई दिशा देने का काम किया है। बिहार में इनके अनुभवों का लाभ निश्चित रूप से हम सबों को प्राप्त होगा। आज कार्यकर्ताओं को दोहरी खुशी है एक तो कश्मीर में अप्रत्याशित कमल का खिलाने का और दूसरा प्रत्याशी घोषित करने की खुशी हम सब कार्यकर्ताओं के चेहरे पर दिख रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा मैं तो चुनाव के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गया था। जिसके चलते चुनाव में शामिल नहीं हो पाया था। भागलपुर जिले से 3 विधायक चुनाव में जीत कर आए हैं। उन्हें बधाई देने के लिए आया था। लेकिन पार्टी ने मुझे सरप्राइस गिफ्ट दिया कल कार्यक्रम के दौरान ही मुझे फोन से सूचना दी गई कि आपको पार्टी ने बिहार विधान परिषद के उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी फोन करके बधाई दिए। ऐसा संजोग है सुशील मोदी जी के छोड़े हुए सीट के खालीपन को भरने के लिए मेरा ही नाम आया यह एक सौभाग्य की बात है। पार्टी ने मुझे कश्मीर में जिम्मेदारी दी थी जहां पर मेरे ऊपर दो दो बार आतंकी हमले भी हुए लेकिन मैं डरने वाला नहीं था और आप सबों के बीच में उसका नतीजा भी दिखा अब मैं आप लोगों के बीच नॉमिनेशन के बाद जब लौटूंगा आप लोगों से निश्चित रूप से मुलाकात करूंगा। ऊपरवाला भी भी हमारे साथ हैं नहीं तो अभी नॉमिनेशन करने के लिए मैं या तो दिल्ली से आता या तो सुपौल से आता लेकिन देखिए मेरा भाग्य मैं आप लोगों से आशीष लेना था। इसलिए पीरपैंती कहल गांव होते हुए भागलपुर पहुंचकर आप लोगों का आशीर्वाद मिला प्रकृति भी शायद यही चाहती है। कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व स्मृति शेष वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रसिद्ध अधिवक्ता बड़ी बहन साधना झा के परिवारजनों उनके पति अरविंद झा पुत्र राहुल एवं रोहित एवं उनके भाई आशुतोष झा से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। कहा कि दीदी मुझे हमेशा रक्षा बंधन में निश्चित तौर से राखी भेजती थी। मैं उनके अंत्येष्टि में उपस्थित नहीं हो पाया जिसका मुझे अफसोस रहेगा। मैंने अपनी बड़ी बहन को खोया है। जीवन में इसकी कमी हमेशा खलेगी, उनके साथ में पीरपैंती विधायक ललन पासवान कहलगांव विधायक पवन यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भागलपुर महापौर सीमा साह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा, श्यामल किशोर मिश्रा, विजय कुशवाहा, दिलीप निराला, देवव्रत घोष, अभिनव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, मनीष दास, प्रणब दास, श्वेता सिंह, इम्तियाज खान, शिव बालक तिवारी, विपिन अप्पू, आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, राज किशोर गुप्ता, अनिल गुप्ता, नभय चौधरी, नरेश चंद्र मिश्र, बबीता मिश्रा, रूबी दास, पंकज सिंह, शशि मोदी, सुधीर भगत, मनोज हरि, रूपेश कुमार रूप, सूरज झा, अश्वनी जोशी मोंटी नवीन चिंटू संजय हरी, सुधांशु भूषण, श्याम प्रकाश गुप्ता, विष्णु शर्मा, योगेश पांडे, विजय सिंह प्रमुख, उमाशंकर, सज्जन अवस्थी, बबीता सिंह, राजीव मुन्ना, सुबोध सिंह कुशवाहा, मुन्ना सिंह, गुलाबी सिंह, चंदन पांडे मानस सिंह चंदन ठाकुर प्रभाकर झा कुंदन सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता ने नेता का स्वागत किया। |
| Posted: 17 Jan 2021 04:53 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। महेशी गाँधीघर मैदान में आयोजित कारेलाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत तृतीय रविवार को तीसरा मैच केएफसी महेशी बनाम जीवायसी फतेहपुर के बीच खेला गया। जिसमें फतेहपुर ने दूसरी हाफ के 20वें मिनट में गुरूदेव कुमार द्वारा किए गोल से अपनी बढ़त बना ली। वहीं केएफसी महेशी ने 30वें मिनट में विशाल कुमार ने गोल मार कर खेल बराबरी पर ला दिया। फिर ट्राई ब्रेकर हुआ। जिसमें 7-3 से महेशी की टीम ने ने जीत अपने नाम कर लिए। इसके पूर्व आज के मैच के उद्घाटन के समय खगेंद्र पासवान, भारत गैस एजेंसी महेशी के मालिक मोहम्मद नुरुल होदा, आईटी सेल सोशल मीडिया संयोजक मनोरंजन कुमार मिश्रा, अनूप लाल पासवान, सुधीर सिंह, गणपति पासवान, सुदामा पासवान, ओम कुमार मिश्रा, मोहम्मद अफजल होदा, पुष्पराज कुमार, निर्णायक अमरेंद्र मोहन, मनोज मंडल, उपेंद्र कुमार, डॉक्टर चंद्रदेव यादव उपस्थित थे। इसके अलावा उद्घोषक देवेश पासवान, संजीव पासवान, गोविंद कुमार, बालमुकुंद चौधरी, रंजन कुमार एवं आसपास के ग्रामीण मौजूद थे। |
| Posted: 17 Jan 2021 04:48 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। विश्वविद्यालय उप नगर के पार्वतीनगर स्थित काली मंदिर के प्रांगण से रविवार को राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान संपर्क टोलियों ने संपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ता जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। बड़ी संख्या में आम लोग भी सम्पर्क टोली का स्वागत कर रहे थे। सम्पर्क टोली का जगह-जगह लोगों ने अभिनंदन किया और अभियान हेतू प्रसन्नता व्यक्त किया। वहीं दूसरी ओर विक्रमशीला बस्ती में भी ढ़ोल बाजे के साथ संपर्क टोली ने रामसर, जगड़नाथ सुड़ी लेन, मंदरोजा एवं विक्रमशीला कॉलोनी में संपर्क अभियान चलाया। इसमें बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल थीं। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह, विश्वविद्यालय उपनगर की पालक डॉ प्रीति शेखर, जिला अभियान संचालन टोली के उपाध्यक्ष संतोष सिसोदिया, अभियान प्रमुख करण यादव, सह अभियान प्रमुख शिवेंन्दु सिंह व रामरतन गुप्ता, पंकज सिंह, चित्रलेखा देवी, उषा देवी, राजकुमार पांडे,प्रदीप झा,रंजन सिंह, अग्रय कुमार, बिरजू राम, प्रणीत चौहान, बशीष्ठ सिंह, सुरेश महतो समेत कई लोग शामिल थे। |
| Pathargama News: रसोईया/संयोजिका/अध्यक्ष संघ की बैठक आयोजित की गई Posted: 17 Jan 2021 04:16 AM PST
ग्राम समाचार, पथरगामा:- रविवार 17 जनवरी को झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया/संयोजिका/अध्यक्ष संघ का प्रखंड स्तरीय बैठक पथरगामा मध्य विद्यालय बालक परिसर में मगदलीना मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से रसोइया के छह माह का बकाया मानदेय के भुगतान में हो रहे विलंब पर चर्चा की गई । बैठक में मगदलिना मुर्मू ने सभी रसोईया को बताया कि पिछली बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 10 सदस्यीय कमेटी 11 जनवरी को, जिला शिक्षा अधीक्षक से मिली। वार्ता में उन्होंने बताया कि अनुपस्थित विवरणी जमा नहीं होने के कारण रसोईया का मानदेय राशी उसके खाते में भेजने में विलम्ब हो रहा है,जबकि 2 जनवरी को ही विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश दे दिया गया है कि 09 जनवरी तक उपस्थिति विवरणी विभाग को समर्पित किया जाय। जिला शिक्षा अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त कर जल्द ही रसोईया के खाते में राशी भेज दी जायेगी।जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने बताया कि आज की बैठक में संघ के द्वारा निर्णय लिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर रसोईया का भुगतान नहीं होने पर पुनः 10 सदस्यीय कमिटी जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलेगी। रसोईया के मानदेय भुगतान के साथ-साथ मानदेय की बढ़ोतरी, संयोजिका को भी मानदेय देने, एप्रोन की राशि का भुगतान, जीवन बीमा, चिकित्सा एवं सरकारी कर्मी का सुविधा देने सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर मुख्य मंत्री झारखंड सरकार एवं विधान सभा राँची के समक्ष प्रदर्शन की जाएगी,जिसकी तैयारी की जा रही है।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।बैठक में मरांगमय हांसदा सरस्वती देवी, रोशनी देवी, सीता देवी, सीता देवी, नीलम देवी, ललिता देवी, प्रेमलता देवी, राधा देवी, बिजली देवी, प्रतिमा देवी, तालामय मुर्मू नंदनी देवी, कौशल्या देवी, इंदु देवी आदि| मौजूद थीं| -:अमन राज, पथरगामा:- |
| Bhagalpur News:महिला हत्या मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार Posted: 17 Jan 2021 12:45 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। एसएसपी निताशा गुड़िया ने रविवार को बताया कि बाथ थाना क्षेत्र में बीते 15 जनवरी को एक महिला के हत्या मामले में दो प्राथमिक अभियुक्तों गौरव कुमार एवं मिथलेश कुमार दोनों पे. झाको साह, साकिन उचागाँव, थाना बाथ को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि बाथ थाना क्षेत्र में करहरिया से कस्टिकरी जाने वाली सडक के मालतेधडा त्रिमुहान पर एक 23 वर्षीय युवती की बीते 15 जनवरी को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। जिसकी पहचान बेबी कुमारी, पे. सकलदेव मंडल, साकिन काजीकोलैया, थाना खरीक के रूप में कि गयी। जिसके संदर्भ में मृतका के पिता सकलदेव मंडल के लिखित आवेदन के आधार पर चार नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध बाथ थाना में दर्ज किया गया था। उक्त घटना के त्वरित उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू थानाध्यक्ष बाथ को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष बाथ के द्वारा तकनिकी एवं परंपरागत अनुसंधान के आधार साक्ष्य संकलित कर कांड के दो प्राथमिकी अभियुक्तों गौरव कुमार एवं मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है। |
| Chandan News: मजबूरन पैक्स अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा इस्तीफा हुआ मंजूर Posted: 16 Jan 2021 11:44 PM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के चांदन प्रखंड के आशूढा़ पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सुमन के द्वारा धान अधिप्राप्ति की स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण इस्तीफा प्रखंड विकास पदाधिकारी चांदन तथा सहकारिता पदाधिकारी चंदन राजीव रंजन को इस्तीफा सौंपा जिसे इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। ज्ञात हो कि पैक्स अध्यक्ष के द्वारा अपने मनमानी ढंग से काम कर रही थी। जिसे जांच उपरांत धान अधिप्राप्ति की स्वीकृति नहीं मिली। क्योंकि पैक्स किसी अध्यक्ष की जागीर नहीं, किसानों के लिए होती है। पैक्स एक सहकारिता सोसाइटी एवं किसानों को लाभ देने के लिए बनाई गई है। जो भी पैक्स अध्यक्ष सहकारिता सोसायटी को अपनी दायित्व का पालन नहीं करने वाले अध्यक्षों को पैक्स निरस्त की जा सकती है कानून तोर कर इस्तीफा देना मुख्य आधार है। ज्ञात हो कि पैक्स कोई राजनीतिक पार्टी की अड्डा नहीं है सिर्फ किसान एवं सोसाइटी हित के लिए बनाई गई है। इधर पैक्स चुनाव ज्यों-ज्यों सामने आ रही है , त्यों त्यों पैक्स अभ्यर्थी अपने मतदाताओं किसानों को रिझाने में जुट गए हैं।
|
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

























