ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bihar News: श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार द्वारा भागलपुर प्रमंडल अंतर्गत संचालित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की गई
- Bounsi News: दिग्विजय मंदार मैराथन 2021 में पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
- Pakur News: 25 जनवरी,राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तैयारियों से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन
- Pakur News: वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर न दें ध्यान: उपायुक्त
- Pakur News: नवनियुक्त भाजपा पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
- Pakur News: अमड़ापाड़ा चिलगोजोरी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
- Pakur News: अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति को सौंपा मांगपत्र
- Pakur News: सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याण योजनाओं को जन जन तक पहुँचाये:-सांसद विजय हांसदा
- Pakur News: अमड़ापाड़ा बासमती निवासी स्वाधीन पाल भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बने।
- Chandan News:कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा दिन सीएचसी चांदन
- Banka News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक चलेगा
- Dumka News: मसलिया पश्चिमी भाग में विगत तीन दिनों से बिजली गुल, विभाग उदासीन
- Chandan News: उन्नयन नवोदय सुपर थर्टी क्लास का शुभारंभ
- Chandan News: अवैध बालू कारोबार में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
- Rewari News : NH-71 गंगायचा टोल प्लाजा पर चल रहे धरने को कैप्टन अजय यादव ने दिया समर्थन
- Rewari News : नगर परिषद की चेयरपर्सन व नगर पाषदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ शपथ
- Rewari News : एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 19 को किया जाएगा
- Rewari News : आरटीए विभाग ने नवबर व दिसंबर माह में ओवरलोडिंग वाहनों के चालान कर वसूला 2 करोड 16 लाख रूपए का जुर्माना
- Rewari News : एसडीएम बावल ने शहर में किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
- Rewari News : अपहरण कर मारपीट करने के तीन ओर आरोपी गिरफ्तार
- Bounsi News: दुकानदारों द्वारा खुद से हटाया जा रहा अतिक्रमण
- Bhagalpur News:बीमारी से परेशान महिला ने की आत्महत्या
- Pathargama News: पथरगामा में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराई
- Pathargama News: पथरगामा में बकाया बिजली बिल बालों का विद्युत विच्छेदन शुरू
| Posted: 18 Jan 2021 11:17 AM PST ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, पटना। दिनांक 18 जनवरी 2021 को श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश कुमार की अध्यक्षता में भागलपुर प्रमंडल अंतर्गत संचालित विभागीय कार्यों की समीक्षात्मक बैठक, बांका जिले के परिसदन में की गई। समीक्षा के दौरान विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह, संयुक्त श्रमायुक्त वीरेंद्र कुमार, उप श्रमायुक्त भागलपुर गोविंद, उपनिदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण नागेश्वर प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे। जिस में मुख्यतः बिहार संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से जुड़े निर्माण श्रमिकों से संबंधित कल्याणकारी योजनाएं यथा निबंधित कामगारों के लिए वार्षिक चिकित्सा सहायता, विवाह सहायता योजना, मातृत्व लाभ योजना, पितृत्व लाभ योजना, मृत्यु लाभ, भवन मरम्मत के साथ असंगठित क्षेत्र से जुड़े और निबंधित कामगारों के हितों की रक्षा पर बल दिया गया। साथ ही इनके हितार्थ भावी योजनाओं को मजबूती से क्रियान्वित किए जाने हेतु निजी निर्माण कार्यों से जुड़े कंपनियों से शेष कर वसूली करने का निर्देश मंत्री द्वारा दिया गया। साथ ही बिहार शताब्दी असंगठित कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत स्वाभाविक मृत्यु दुर्घटना एवं निःशक्तता होने की स्थिति में दिए जाने वाले लाभ से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। लॉकडाउन के दौरान जिले में लौटे प्रवासी श्रमिकों के बारे में भी जानकारी लेते हुए उनके रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने की बात मंत्री द्वारा कही गई। साथ ही उनको विभिन्न विभागों से मिले अनुदानों के बारे में भी विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा गया कि असंगठित क्षेत्र के साथ प्रवासी मजदूरों के हितों की रक्षा करना हमारा दायित्व है। जिसे पूरा करने के लिए सरकार निरंतर कार्यरत और प्रयत्नशील है। बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृत प्रवासी श्रमिक के वैद्य आश्रित को ₹100000 की राशि अनुदान के रूप में देने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त दुर्घटना के फलस्वरूप स्थाई पूर्ण अपंगता की स्थिति में ₹75000 एवं स्थाई आंशिक अपंगता की स्थिति में ₹37500 की राशि का भुगतान प्रवासी श्रमिक को किया जाता है। जिले में ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर उन्हें लाभ पहुंचाया जाए। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति के फलस्वरूप बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना संशोधन नियमावली 2020 के द्वारा सरकार द्वारा घोषित महामारी में मृत प्रवासी श्रमिक को भी इस योजना से अच्छादित करने का प्रावधान किया गया है। जिसके तहत मजदूरों को सहायता दी जाए। साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म जनरेट कर प्रत्येक प्रखंडों में कामगारों का निबंधन त्वरित गति से की जाए। अद्यतन स्थिति के अनुरूप भागलपुर जिले में कुल 35011 और बांका जिले में 29273 लोगों का निबंधन किया जा चुका है। राज्य सरकार के सात निश्चय के तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय में एक महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रत्येक अनुमंडल में एक सामान्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जा चुकी है और इन जिलों में भी आईटीआई का सुचारु प्रबंधन किया जा रहा है। यह अच्छी बात है। लेकिन इस क्षेत्र में और ध्यान देने की जरूरत है। खासकर महिला आईटीआई पर विशेष बल दिया जाए। छात्रावास में रह रही छात्राओं की उचित देखभाल भी नितांत आवश्यक है और हम सबकी जिम्मेदारी है। कि इसका समुचित संचालन हो। बांका जिले में बन रहे महिला आईटीआई छात्रावास को जल्द बनवाए जाने का निर्देश मंत्री द्वारा दिया गया। बिहार राज्य के सभी नियोजनालयों के माध्यम से नेशनल कैरियर सर्विस प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2016 से नेशनल कैरियर पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन का कार्य किया जा रहा है। जिसका विशेष रूप से निरीक्षण और मूल्यांकन किया जाए। विदित हो कि राज्य के जॉब सीकर आवेदनों के लिए राज्य स्तरीय नियोजन पोर्टल स्थापित की जा रही है। जिस पर राज्य, देश एवं विदेश में रोजगार प्राप्ति की सूचना समेकित रूप से उपलब्ध होगी। इसकी जानकारी सभी रोजगार हेतु प्रयासरत युवाओं युवतियों को दिया जाए। राज्य में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं डोमेन स्किलिंग, नियुक्ति, प्रशिक्षण एवं तैनाती, आरपीएल के साथ प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की गई है। जिसका लाभ प्रदेश के युवाओं को मिल रहा है। जिसके सुचारू प्रबंधन और युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़े जाने हेतु भी आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया गया। राज्य में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 की शुरुआत किए जाने एवं जिलों में केंद्रों के बेहतर संचालन के लिए मंत्री ने आभार व्यक्त किया। जबकि बांका जिले में कुशल युवा कार्यक्रम के कुल 33 और डोमेन स्किलिंग के 12 और पीएमकेवीवाई के 6 और बी एस सी एफ ए का एक केंद्र और भागलपुर में कुशल युवा कार्यक्रम के कुल 56 और डोमेन स्किलिंग के 19 और पीएमकेवीवाई के 12 और बीएससी सी एफ ए का तीन केंद्रों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है और जिस में बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराए जाने के बारे में जानकर मंत्री द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई। समीक्षा के दौरान भागलपुर और बांका जिले के श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी सहित आईटीआई के प्राचार्य एवं कौशल विकास केंद्र के डीएसएम आदि भी उपस्थित थे।
| ||
| Bounsi News: दिग्विजय मंदार मैराथन 2021 में पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिता का किया गया आयोजन Posted: 18 Jan 2021 10:05 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पेड़ लगाओ हरियाली लाओ के संकल्प के साथ इस वैश्विक महामारी करोना काल के बीच दिग्विजय मंदार मैराथन 2021 में पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, पूर्व विधायक जनार्दन मांझी, बेलहर विधायक मनोज यादव, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, अमरपुर विधायक जयंत राज एवं अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा की,बांका और भागलपुर में विकसित होगा जियोलॉजिकल धार्मिक व ईको टूरिज्म। जब बाहर से पर्यटक बांका मंदार आएंगे तो इसका लाभ बिहार को मिलेगा । वहीं बेलहर विधायक मनोज यादव ने कहा कि, पासिंग गिरोह एवं ओवरलोड जब तक हम आपके जनप्रतिनिधि के रूप में हैं तब तक इसको मैं रोकने का काम करूंगा। क्योंकि सरकार भी सशक्त है। जिला प्रशासन भी सशक्त है। लेकिन कुछ पदाधिकारी भी इसमें शामिल हैं, जिसका लाभ पासिंग गिरोह को मिलता है और ओवरलोड होता है। निश्चित रूप से हम लोग सेवक का काम करेंगे और पासिंग गिरोह एवं ओवरलोड को बंद कर कार्रवाई कराने का काम करेंगे। वहीं दूसरी ओर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि, हम खुद का एक सपना लेकर आए हैं कि, बिहार में भी एक ऐसी स्पोर्ट्स की फैसिलिटी हो जिसमें सभी बच्चों को पढ़ने में कोई दिक्कत ना आए। लेकिन अपने स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग के साथ-साथ मेंटल ट्रेनिंग एवं फिजिकल ट्रेनिंग और सभी तरह की ट्रेनिंग करके राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करें। साथ ही यह भी कहा कि, थोड़ा दुख लगता है कि, बिहार में हम सिर्फ अकेले पड़ जाते हैं जब अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट खोली जाती है। हम चाहेंगे कि, बिहार के हर खानदान से, हर परिवार से ना सिर्फ अर्जुन अवार्ड बल्कि इससे बढ़कर राजीव गांधी खेल रत्न हमारे बच्चे जीतें और हर एक घर से एक-एक एवार्डी निकले। यह हमारा सपना है। वही मैराथन के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी आदि ने मिलकर हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में नवादा के कृष्ण कुमार, नाथनगर भागलपुर के रमन कुमार, बलिया उत्तर प्रदेश के ईश्वरचंद्र वर्मा आदि धावकों ने परचम लहराया। वहीं महिला वर्ग का खिताब मिर्जापुर की तामसी सिंह ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान को प्राप्त किया। तामसी सिंह ने गोवा में आयोजित नेशनल गेम में दूसरा स्थान हासिल किया था। महिला वर्ग में द्वितीय स्थान पर भागलपुर की खुशबू रही। तृतीय स्थान पर बक्सर की प्रतिमा रही। सभी विजई हुए प्रतिभागियों को पर्यटन मंत्री ने सम्मानित किया। सम्मान के रूप में प्रतिभागियों को शील्ड एवं नगद इनाम दिया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार में 21000, द्वितीय पुरस्कार में 11000 एवं तृतीय पुरस्कार में ₹5000 दिए गए। साथ ही कप एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। मैराथन का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की याद में गिद्धौर फाउंडेशन, डीएस फाउंडेशन, ग्रामीण विकास समिति बांका एवं आसरा इंटरनेशनल के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। वहीं दूसरी ओर मंदार स्थित नर्सरी में जमुई विधायक, अमरपुर विधायक, बेलहर विधायक एवं पर्यटन मंत्री ने पौधरोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पौधा लगाना सभी को आवश्यक है। पौधरोपण ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे वातावरण शुद्ध हो सकता है। वहीं उन्होंने मनोरम वादियों का जिक्र करते हुए कहा कि, पौधरोपण करके ही हरियाली आ सकती है। इसलिए पौधरोपण करना चाहिए। वहीं उन्होंने लक्ष्मी नारायण मंदिर तथा कामधेनु मंदिर का निरीक्षण किया और साथ ही अधूरे पड़े कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया तथा मंदार पर्वत पर चल रहे रोपवे कार्य का भी निरीक्षण किया।
| ||
| Posted: 18 Jan 2021 09:00 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता में आगामी 25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा सह एसडीओ प्रभात कुमार, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी पाकुड़ सह एसी शाहिद अख्तर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी महेशपुर सह डीसीएलआर रविंद्र चौधरी एंव सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक के उपरांत उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 जनवरी को जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला मुख्यालय में, अनुमंडल मुख्यालय में, प्रखंड मुख्यालय में कॉलेज और महाविद्यालय में एवं सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर निबंधित मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया जाएगा। साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित बैच उपलब्ध कराया जाएगा जिसपर हमें मतदाता होने पर गर्व है, हम मतदान के लिए तैयार हैं"का स्लोगन अंकित रहेगा 25 जनवरी को जिले के सभी मतदान केंद्रों सहित प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मतदाता जागरूकता शपथ लिय़ा जाएगा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन तथा इससे जुड़ी जानकारियों के संबंध में उपस्थित लोगों का ज्ञानवर्धन करते हुए विगत दिनों संचालित मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित तथा नए पंजीकृत मतदाता के बीच वोटर पहचान पत्र का वितरण किया जाएगा। | ||
| Pakur News: वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर न दें ध्यान: उपायुक्त Posted: 18 Jan 2021 08:54 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के उपायुक्त ने लोगों से कोविड वैक्सीन टीकाकरण को लेकर अफवाहों से बचने की किया अपील सरकार द्वारा दी गई कोरोना वैक्सीन परीक्षण के बाद लगाई जा रही है। इससे किसी भी तरह की असुरक्षा की अफवाह पूरी तरह से गलत है। लोग इन सब बातों पर ध्यान नहीं दें ऐसी अफवाह फैलाने वालों की जानकारी स्थानीय थाना, बीडीओ/सीओ से साझा करें प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा। यह बातें उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को कहीं उपायुक्त ने कहा कि कोविड का टीका पूरे मानकों का पालन करते हुए तैयार किया गया है। इसलिए टीके के प्रति पूरा विश्वास आम लोगों को रखना चाहिए। स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण में वैक्सीनेशन किया गया है, जिनका पूर्ण विवरण कोविन पोर्टल में दर्ज है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को कोविड-19 का दो डोज दिया जाएगा प्रथम चरण में देने के बाद अगले 28 दिन में दूसरा डोज दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से टीकाकरण को लेकर अफवाहों से बचने की अपील की कहा कि प्रथम टीकाकरण के चार हफ्ते के बाद दूसरा टीकाकरण पड़ने के दो सप्ताह तक अपने आप को कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षित रखें, इसके बाद ही शरीर की इम्युनिटी सिस्टम का विकास हो पाता है जो कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम होता है। | ||
| Pakur News: नवनियुक्त भाजपा पदाधिकारियों का हुआ स्वागत Posted: 18 Jan 2021 08:51 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह के नेतृत्व में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपाली सरकार एवं ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि जायसवाल को बनाए जाने पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रूपाली सरकार एवं रवि जायसवाल को माला पहना कर स्वागत किया गया। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता भाजपा के जिला अध्यक्ष बलराम दुबे जिला उपाध्यक्ष अमृत पांडे दिलीप सिंह भाजपा नेत्री मेरा प्रवीण सिंह मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह सह मीडिया प्रभारी असीम मंडल जिला कोषाध्यक्ष तोहीन कांति शुक्ला युवा मोर्चा के नेता पिंटू यादव रवि शंकर झा नगर कोषाध्यक्ष राजा सा पिंका पटेल वह कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई दी ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
| Pakur News: अमड़ापाड़ा चिलगोजोरी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक Posted: 18 Jan 2021 08:48 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रखंड अंतर्गत चिलगोजोरी में सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पाकुड़ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आसान शब्दों में बताया गया नाट्क के माध्यम से टीम के सदस्यों ने कोविड – 19, शिक्षा के अधिकार, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत योजना, डायन प्रथा के विरोध में जागरूक किया। विभिन्न योजनाओं से संबंधित संदेशों को नाट्य - गीत के माध्यम से मंचन के | ||
| Pakur News: अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति को सौंपा मांगपत्र Posted: 18 Jan 2021 08:44 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के प्रतिनिधिमंडल ने नगर मंत्री बमभोला उपाध्याय के नेतृत्व में सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर सोना झरिया मींज महाविद्यालय में बहुउद्देशीय परीक्षा भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंची थी। बम भोला उपाध्याय ने बताया कि परिषद ने वर्ष 2018 में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से 15 सो की क्षमता वाला बहुउद्देशीय परीक्षा भवन के निर्माण का मांग पत्र सौंपा था आज परिषद के प्रयासों से परिषद का यह मांग पूरा हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला एस एफ डी प्रमुख अमित शाह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल भगत एवं नगर मंत्री बमभोला उपाध्याय द्वारा निम्न मांग पत्र सौंपा गया। पाकुड़ महिला महाविद्यालय को उसके मूल भवन में स्थानांतरित करते हुए वहां पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाए। पाकुड़ जिले के वोकेशनल विषय के छात्र-छात्राओं का नामांकन अब तक महाविद्यालय में प्रारंभ नहीं हुआ है ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय है अतः विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि वोकेशनल विषय में छात्र-छात्राओं का नामांकन जल्द से जल्द आरंभ हो। महाविद्यालय में दूसरे प्रखंड से आए सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा ना होने से महाविद्यालय में पढ़ाई करने में अति कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है अतः विद्यार्थी परिषद आपसे यह भी मांग करती है कि महाविद्यालय में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। विगत 5 वर्षों से परिषद लगातार महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई की आरंभ करवाने हेतु संघर्षरत है महाविद्यालय में 9 दिसंबर को परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पीजी की पढ़ाई की मांग हेतु भूख हड़ताल भी किया गया था। अतः आपसे निवेदन है कि महाविद्यालय में जल्द से जल्द पीजी की पढ़ाई आरंभ करवाने हेतु उचित कार्रवाई करें। सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय के B.Ed के छात्रों का पाठ्यक्रम मे अन्य विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के आधार पर आवश्यक सुधार किया जाए। सभी सेमेस्टर के छात्रों का शुल्क कम करते हुए नामांकन के साथ-साथ परीक्षा पत्र में भी हुई गलतियों के लिए सुधार का विकल्प दिया जाए एवं स्नातक सेमेस्टर 2 और 4 के छात्रों के पेंडिंग परीक्षा के परिणाम में भी जल्द से जल्द सुधार किया जाए। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
| Pakur News: सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याण योजनाओं को जन जन तक पहुँचाये:-सांसद विजय हांसदा Posted: 18 Jan 2021 08:40 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़ लड्डूबाबु आमबगान में सोमवार को झामुमो जिला कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष श्याम यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा भी उपस्थित थे। 2 फरवरी झारखंड स्थापना दिवस दुमका के लिए तैयारी पर भी पर चर्चा की गई कार्यकर्ता को तैयार रहने को कहा गया। प्रमंडलीय आदेश आने के बाद निर्णय के अनुसार दुमका का कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा बात हुई जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा जिला कार्यालय सहित सभी प्रखंड कार्यालयों में धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा इस बैठक का मुख्य उद्देश्य माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी द्वारा झारखंडवासियों के हित में चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए राज्य तथा जिले के प्रत्येक गांव के लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना है। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय *सांसद विजय हांसदा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में बनी झारखंड सरकार काफी अच्छा कार्य कर रही है। हेमंत सोरेन जी की सरकार राज्य के प्रत्येक लोगों को ध्यान में रखकर विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लायी है। 1.झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना:-इस योजना के तहत फसल ऋण बकाया खातों में ₹50,000 तक की बकाया राशि माफ की जाएगी। 2.मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना:- इसके तहत प्रत्येक वर्ष राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति के 10 प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को विश्वस्तरीय शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 3.झारखंड कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी पॉलिसी CSR 2020:- इसके तहत राज्य सरकार सामाजिक कल्याण के लिए प्रोजेक्ट्स की सूची बनाकर पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, खेलकूद जैसे मुद्दों में जोर देकर विकास लाने में मदद करेगी 4.झारखंड राज्य फसल राहत योजना:- इसके माध्यम से प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल क्षति की स्थिति में कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकेगी 5. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना:- इसके तहत राज्य के 15 लाख गरीब लोगों को हरा राशनकार्ड के माध्यम से 1 रुपये किलो के दर से 5 किलों चावल प्रतिमाह मिलेगा। ऐसी सैकड़ो योजनायें सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। बैठक समापन के पश्चात उपस्थित लोगों को सांसद श्री विजय हांसदा जी के तरफ से आयोजित वनभोज का आनंद लिया। इस बैठक में झामुमो जिला सचिव समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष हबीबुर रहमान, जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम, युवा अध्यक्ष सुनील टुडू, केंद्रीय सदस्य निशा शबनम हांसदा, महिला अध्यक्ष जोसिफिना हेम्ब्रम, युवा सचिव उमर फारूक, केंद्रीय सदस्य तनवीर अली, हरिवंश चौबे, नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष वंशराज गोप प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल उदूद, प्रखंड अध्यक्ष मैनुल हक, प्रखंड अध्यक्ष सुलेमान बास्की, प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल हांसदा, जिला संगठन सचिव मुसलोउद्दीन अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, रहमान अंसारी, प्रकाश सिंह, जहीरुद्दीन अंसारी, विकास कुमार साहा, संजीत भगत, किशोर भगत, सुशीला कुमारी, बीरेन घोष, इस्लाम अंसारी, सुशीला मरांडी, मेहलाइल अंसारी, मुसर्रफ हुसैन, अंसार अंसारी, मंजूर आलम, मो नसीम, मो जावेद, कुणाल हेम्ब्रम, सनाउल हक, बैजंतीमाला देवी, सुशील जेम्स हेम्ब्रम, एजाज अहमद, आफताब आलम, हबीबुर रहमान, संतोष हेम्ब्रम, मो असाद, जितेंद्र रविदास, रणबीर सिंह, सगीर अंसारी, आलिम अंसारी, शहनाज खातून, अबुल कलाम अंसारी, नारायण भगत, अंसारी, अशोक सिन्हा, असलम अंसारी, इमरान अंसारी, कार्नेलियस मुर्मू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
| Pakur News: अमड़ापाड़ा बासमती निवासी स्वाधीन पाल भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बने। Posted: 18 Jan 2021 08:31 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़।अमड़ापाड़ा बासमती निवासी श्री स्वाधीन पाल झारखंड कुम्हार महासंघ के जिला अध्यक्ष को पिछड़ा जाति (ओबीसी) मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति भाजपा सदस्य बनाए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फोन व वाट्सअप के माध्यम से उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं वाद दिए।जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दिखी।श्री स्वाधीन पाल ने बताया कि जिस उद्देश्य के लिए पार्टी ने इतनी बड़ी पद हमे दी है। में पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से पार्टी को ओर मजबूत बनाने का काम करूंगा। | ||
| Chandan News:कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा दिन सीएचसी चांदन Posted: 18 Jan 2021 07:30 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार सीएचसी चांदन के पुरानी अस्पताल में वैक्सीनेशन का पहला दिन जैसा माहौल देखा गया ज्ञात हो कि कोविड-19 वैक्सीनेशन शुभारंभ 16 जनवरी से लागू किया गया जिसमें 100 डोज देने की बात रखी गई थी जिसमें बांका जिले के सीएचसी चांदन अस्पताल में 90 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा। टीका लगने से पहले लोगों में कई तरह की चर्चाएं करते देखा। वैक्सीनेशन की साइड इफेक्ट के बारे में भी चर्चाएं की गई। जब कोरोना योद्धा कहलाने वाली आशा दीदी आंगनवाड़ी दीदी तथा सफाई कर्मी या अन्य स्वास्थ्य कर्मी जब कोविड-19 की टीका लेकर स्वस्थ अपने घर पहुंची तो स्वास्थ्य कर्मियों में टीका लगवाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को तैयार हो गए। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीमों द्वारा पुनः आज 18 जनवरी को वैक्सीनेशन आरंभ किया गया जो 19 जनवरी को भी कोविड-19 की वैक्सीनेशन कराई जाएगी। आज के दिन वैक्सीनेशन शुरू होते ही पहले हम पहले हम करते देखा गया जिसमें पहला टीका सीएचसी चांदन के हेल्थ मैनेजर यशराज ने खुशी जाहिर करते हुए टीका लगवाया तथा दूसरा टीका यूनिसेफ के पंकज झा ने लगवाए, इसके बाद आशा कार्यकर्ताओं ने कतारबद्ध होकर टीका लगवाई। आशा कार्यकर्ता ने बताई कि जब से करोना संक्रमण आगाज हुई है, तब से हम आशा बहनों ने ही घर घर जाकर कोरोना योद्धा के रूप में सर्वे किया, इसलिए प्राथमिकता की तौरपर हम आशा बहनों को ही टीका लगाई गई। जो जिले के नम्बर वन सीएचसी चांदन रहा। जिसमें 16 पुरुष 62 महिलाएं शामिल हुई। आज के वैक्सीनेशन स्थल पर मुख्य रूप से जिला निरीक्षण पदाधिकारी डॉक्टर योगेंद्र मंडल तथा प्रखंड प्रसार प्रशिक्षण पदाधिकारी संजय कुमार प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा इत्यादि मौजूद रहे। आज के वैक्सीनेशन आयोजन में मुख्य रूप से प्रखंड प्रसार प्रशिक्षण पदाधिकारी संजय कुमार की अहम भूमिका रही। तथा आज के वैक्सीनेशन से अन्य कर्मियों में भी उत्साह देखा गया और अपने बारी का भी इंतजार करते देखा गया।
| ||
| Banka News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक चलेगा Posted: 18 Jan 2021 06:47 AM PST ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 18.01.2021 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय कैंपस, बांका से जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत, बांका द्वारा जागरूकता रथ जिला मुख्यालय होते हुए सभी प्रखंडों/ ग्राम पंचायतों में संपूर्ण माह तक भ्रमण करेगी, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी बांका, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बांका, भूमि सुधार उप समाहर्ता बांका एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी मौजूद थे। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, बांका द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा मार्च कॉलेज के छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ दिलवाना, प्रदूषण जांच केंद्र पर विशेष जांच अभियान चलाना, परिवहन पदाधिकारियों के माध्यम से Reflective Tape/ SLD पर विशेष अभियान चलाना, जिले के सभी थानों द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट सहित अन्य वैसे सभी धाराएं जो मोटरवाहन अधिनियम के तहत विशेष जांच अभियान चलाना, सड़क संबंधी विभाग के माध्यम से ज़ेबरा क्रॉसिंग पेंटिंग/ लैंड मार्किंग ब्लैक स्पॉट/ ग्रे स्पोर्ट्स स्थलों पर करवाना, जिले के सदर अस्पताल के डॉक्टरों के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन एवं विद्यालय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराना, परिवहन पदाधिकारी के माध्यम से परमिट पर विशेष अभियान चलाना एवं फिटनेस कैंप का आयोजन कराना, रेड क्रॉस, शामिल है।
| ||
| Dumka News: मसलिया पश्चिमी भाग में विगत तीन दिनों से बिजली गुल, विभाग उदासीन Posted: 18 Jan 2021 06:34 AM PST
ग्राम समाचार, दुमका । मसलिया के पश्चिमी क्षेत्र के विगत तीन दिनों से लगभग पचास गांवों में बिजली गुल है। ग्रामीणों ने बताया कि मुर्गीमोड बहियार खेत में एक पोल व का तार व इंसुलेटर टूट गया है। जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।बीजली गुल रहने से बच्चों की पढ़ाई मोबाइल चार्जर लाइट सीएसपी व अन्य बीजली संचालित उपकरण बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीण बुद्धदेव रजक, काजल रजक, जलधर सिंह, नरेश चंद्र मंडल आदि ने विभाग से बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है। केसरीनाथ, ग्राम समाचार, मसलिया(दुमका) | ||
| Chandan News: उन्नयन नवोदय सुपर थर्टी क्लास का शुभारंभ Posted: 18 Jan 2021 06:24 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका।चांदन प्रखण्ड के कन्या मध्य विद्यालय चांदन में सोमवार को उन्नयन नवोदय सुपर थर्टी क्लास का शुभारंभ बहुत ही धूमधाम से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चांदन प्रखंड प्रमुख रविश कुमार, डीपीओ निगिथ प्रणीत , बीईओ सुरेश ठाकुर, जिला समन्वयक कुंदन , संगम प्रभारी मुकेश कुमार, सीआरसीसी पंकज कुमार, प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर क्लास का उद्घाटन किया गया। मौके पर शिक्षकों द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत-सत्कार किया गया।इस दौरान प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने नवोदय की तैयारी को लेकर सुपर थर्टी क्लासेस की उपयोगिता की सराहना कर बच्चों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएँ दी।साथ ही सुपर थर्टी के चयनित बच्चों को स्पेशल क्लास देने वाले शिक्षकों को विशेष तैयारी कराने कहा गया। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण अभिभावक दर्शक मौजूद थे। शुभारंभ समारोह की चर्चा पूरे चांदन प्रखंड में गूंज रहे हैं।
| ||
| Chandan News: अवैध बालू कारोबार में फरार अभियुक्त गिरफ्तार Posted: 18 Jan 2021 06:21 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। विशेष छापेमारी अभियान के तहत आनन्दपुर ओ0पी0 अध्यक्ष सतीश कुमार एवं पुलिस दल के साथ चांदवारी पंचायत के पिपरा खांड निवासी रमेश यादव बालू कारोबार के एक सरगना के खनन अधिनियम कानून का मामला दर्ज हैl ज्ञात हो कि पिपराखॉड गॉव निवासी रमेश यादव अवैध खनन अधिनियम के तहत आनंदपुर ओपी में एक मामला दर्ज है और वह फरार चल रहा था,जिसे विशेष छापेमारी के दौरान भैरोगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के द्वारा कुछ महीने पहले अवैध बालू कारोबार करने हेतु अपने क्षेत्र में डम्पिंग कराते हुए बालू खनन कर रहे थे। इस मामले में आनन्दपुर ओपीध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि फरार वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर आनंदपुर ओपी लाया गया है, जो पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बांका जेल भेज दिया जाएगा l
| ||
| Rewari News : NH-71 गंगायचा टोल प्लाजा पर चल रहे धरने को कैप्टन अजय यादव ने दिया समर्थन Posted: 18 Jan 2021 06:11 AM PST रेवाडी। कृषि कानूनों के विरोध में गंगायचा जाट टोल पर धरने पर बैठे किसानों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव व विधायक चिरंजीव राव ने पंहूच अपना समर्थन देते हुए कहा कि हम तन-मन-धन से किसान भाईयों के साथ हैं। जब और जहां भी हमारी जरूरत पडेगी हम आपके साथ खडे मिलेगें। कैप्टेन अजय सिंह और विधायक चिरंजीव राव ने किसान संघर्ष समिति की आर्थिक मदद भी की। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि यह आंदोलन पूरे देश की जनता का है। जिसका बीडा किसान भाईयों ने उठा रखा है। यदि ये 3 कानून लागू हो गए तो हर बार की तरह सबसे ज्यादा गरीब आदमी को मार पडेगी। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कांग्रेस सरकार में खाद्द आपूर्ति बिल पास किया था, जिसके तहत उन्होंने वादा किया था कि देश का कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नही मरेगा। इसी कडी में हर गरीब आदमी को सस्ता राशन मिलता है। लेकिन यदि ये काले कानून लागू हो गए तो बडे पंूजीपति, किसान भाईयों से सस्ते दामों में खरीद कर आम आदमी को महंगा बेचा जाएगा। इसलिए अभी समय है इस आंदोलन को तेज किया जाए ताकि आने वाली पीढियां सुरक्षित रहें। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि नए कानून के हिसाब से स्टॉक करने की कोई लिमिट नही रहेगी जिसके चलते बडे पूंजीपति लोग सारा अनाज स्टॉक कर लेगें और बाद में मंहगे दामों पर बेचेगें। इतना ही नही किसानो को अपनी जमीन बडे पंूजीपतियों को कॉंटेक्ट पर देनी पडेगी। यदि किसानों को कोई समस्या होगी तो उसके लिए किसान भाई कोर्ट का सहारा भी नही ले पाएगें। श्री यादव ने कहा कि मान्नीय न्यायालय ने जो कमेटी बनाई थी उसके सदस्य भी स्वयं ही कमेटी छोडकर चले गए। क्योंकि उनको पता है कि कृषि कानून किसी भी तरह से किसान भाईयों के पक्ष में नही है। चिरंजीव राव ने कहा कि जय जवान-जय किसान का नारा है। हमारे दक्षिणी हरियाणा को जवानों की खान कहा जाता है। हमारे दक्षिणी हरियाणा से लाखों लोगों ने देश की सेवा सीमा पर की है। जब हमारे जवान इतने आगे हैं तो फिर किसान पिछे क्यों रह रहे हैं। इसलिए मेरी सभी किसान भाईयों से अपील है कि दक्षिणी हरियाणा के सभी लोग आगे आए और आंदोलन को तेज करें। | ||
| Rewari News : नगर परिषद की चेयरपर्सन व नगर पाषदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ शपथ Posted: 18 Jan 2021 06:05 AM PST रेवाड़ी, 18 जनवरी। नगरपरिषद रेवाडी के प्रांगण में आज नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा पूनम यादव व नवनिर्वाचित नगर पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने नवनिर्वाचित अध्यक्षा व नगर पाषदों को विधि द्वारा स्थापित भारत के सविधान के प्रति कर्तव्य का निर्वहन करने की शपथ दिलवाई। केन्द्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं योजना मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन व नगर पाषदों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रेवाडी के विकास की बागडोर का कार्य रेवाडी की जनता ने उनके हाथ में सौंपा है, जिस पर वे पूरी लगन व ईमानदारी से कार्य कर रेवाडी के विकास को गति देकर अगले पांच साल तक इतना विकास कार्य कराएं कि लोगों को यह लगे कि गुरूग्राम की तरह रेवाडी का भी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में गुरूग्राम के बाद रेवाडी उभरता हुआ शहर है। यदि यहां सडक़ें, पानी, सीवरेज जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगीं तो रेवाडी शहर गुरूग्राम की तर्ज पर विकसित हो सकेगा। राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार विकास के लिए संस्थाओं को सीधे धनराशि उपलब्ध करवा रही है। यदि इस पैसे का ईमानदारी से इस्तेमाल कर विकास कार्य कराए जाएं तो निश्चित ही शहर का विकास होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है, शहर के विकास के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें, ताकि आने वाले समय में शहर प्रगति के पथ पर बढ सकें। उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि को पांच साल के लिए सेवा करने का मौका मिलता है, इस दौरान यदि वे ईमानदारी के साथ विकास कार्य में रूचि रखेगें तो जनता उन्हें पुन: अवसर प्रदान करती है। राव इन्द्रजीत सिंह ने जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि विपरीत परिस्थतियों में भी शपथ ग्रहण का भव्य कार्यक्रम आयोजित कराया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी एक का पक्षधर नहीं होता वे हमेशा निष्पक्ष होकर कार्य करते है। जिला भाजपा अध्यक्ष हुकमचंद ने समारोह में उपस्थित केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह सहित सभी अतिथियों एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में पधारे केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष हुकमचंद, वीर कुमार यादव, मेयर गौतम सरदाना, जिला प्रमुख शशि बाला, सफाई आयोग के कृष्ण कुमार, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, रेवाडी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला, व्यव्सायिक प्रकोष्ठï के संयोजक सतीश खोला, रतनेश बंसल, चांदनी चांदना, कुमारी गीता, वंदना पोपली सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा जिला प्रशासन के उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, जिला नगर आयुक्त दिनेश सिंह, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, ईओ अभय सिंह भी मौजूद रहें। | ||
| Rewari News : एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 19 को किया जाएगा Posted: 18 Jan 2021 05:56 AM PST रेवाड़ी, 18 जनवरी। निदेशालय उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, हरियाणा के आदेशानुसार प्रेमभोग होटल, हल्दीराम के सामने, दिल्ली जयपुर हाइवे में मंगलवार 19 जनवरी प्रात: 11 बजे मुख्य निरीक्षक बॉयलर योगेश बाहरी की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र रेवाडी ईश्वर सिंह यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में भारत सरकार की राज्य सुधार कार्य योजना के तहत किए गए सुधारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साथ ही इस कार्यशाला में हरियाणा इंटरप्राईजिज एंड एम्पलोएमैंट पोलिसी-2020 के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में केपीएमजी सलाहकार सौरभ कटारिया व ऐश्वर्या आनन्द विभिन्न योजनाओं की जानकारी देगें। | ||
| Posted: 18 Jan 2021 05:53 AM PST रेवाड़ी, 18 जनवरी। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण विभाग रेवाड़ी द्वारा माह नवंबर व दिसंबर-2020 में विशेष चैकिंग अभियान के तहत जिला में ऑवरलॉडिंग वाहनों के चालान कर उन पर 2 करोड 16 लाख रूपए का जुर्माना किया गया। आरटीए सचिव गजेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि माह नंवबर में एक करोड 16 लाख रूपए तथा दिसंबर माह में एक करोड़ रूपए के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग वाहनों से सडके क्षतिग्रस्त भी होती है तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ओवरलोडिंग वाहनो की चैकिंग के लिए गठित टीम द्वारा ऐसे वाहनों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है तथा चैकिंग का उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा। | ||
| Rewari News : एसडीएम बावल ने शहर में किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण Posted: 18 Jan 2021 05:52 AM PST रेवाड़ी, 18 जनवरी। उपमंडल अधिकारी नागरिक बावल मनोज कुमार ने आज बावल कस्बा में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बावल नगर पालिका के सचिव समयपाल भी मौजूद रहें। एसडीएम मनोज कुमार ने नगर पालिका सचिव को निर्देश दिए कि कस्बा में जहां कहीं भी कूडें के ढेर है उन्हें नियमित रूप से उठवाएं। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि बीमारियां न फैलें। उन्होंने कहा कि वे सप्ताह में एक बार कस्बा की गलियों का निरीक्षण अवश्य करेंगें। | ||
| Rewari News : अपहरण कर मारपीट करने के तीन ओर आरोपी गिरफ्तार Posted: 18 Jan 2021 05:50 AM PST
शहर के सेक्टर-चार से बोलेरो गाड़ी में एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने के तीन ओर आरोपियों को माडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला मेहरवाडा रेवाडी निवासी प्रिन्स व कृष्ण उर्फ कृष्णा तथा मोहल्ला आदर्श नगर नजदिक पुराना बिजली बोर्ड हर्ष उर्फ सिब्दू पुराना बिजली घर आदर्श नगर के रूप में हुई है।उक्त मामले मे तिन आरोपियो को पहले हि गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच कर्ता ने बताया कि शहर की नई बस्ती निवासी मोहित मेहंदीरत्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि मैने पोलटैकनिकल का कोर्स कर रखा है। उसकी आदर्श नगर निवासी मोहित शर्मा के साथ रंजिश है। उसका मोहित शर्मा के साथ झगड़ा हो गया था। इस मामले में वह जमानत पर है। 13 जनवरी को वह अपनी बहन के साथ सेक्टर-चार में गया था। मार्केट में प्रिन्स व कृष्णा व दीपांशु निवासी गुड़ बाजार सराय व बाबु उर्फ प्रवेश निवासी आदर्श नगर रेवाडी उतरे और उन्होने मुझे पकड़ने की कोशिश की । आरोपियों ने उसके साथ मारीपट कर बोलेरो गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में मोहित का भाई गौरव उर्फ गोरी शर्मा भी था। आरोपियो ने मारपीट कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए। मारपीट करने के बाद आरोपी उसे ट्रामा सेंटर के पीछे खाली जगह पर फेंक कर फरार हो गए थे। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद पहुंची माडल टाउन थाना पुलिस ने मोहित मेहंदीरत्ता की शिकायत पर अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज कर तीन आरोपियो को पहले हि गिरफ्तार करके वारदात मे प्रयोग की गई गाडी भी बरामद कि जा चुकी है। उक्त मामले मे पुलिस ने आगामी कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त तिन साथी आरोपी प्रिन्स व कृष्ण उर्फ कृष्णा पुत्र शिव शकंर निवासी मोहल्ला मेहरवाडा व हर्ष उर्फ सिब्दू पुत्र रतिराम निवासी आदर्श नगर निवासी रेवाडी को गिरफ्तार कर लिया। कसौला पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने के मामले एक ओर आरोपी को किया गिरफतार – थाना कसौला पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने के मामले मे एक ओर आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी के गुजरवाडा निवासी कृष्ण के रुप मे हुई है। उक्त मामले मे पुलिस एक आरोपी को पहले हि गिरफतार करके उसके कब्जा से 1 ग्राम 15 मि.ग्राम समैक बरामद कर चुकी है। 31 अक्टूबर की शाम को सीआईए धारुहेडा पुलिस को सुचना मिली कि बिरेन्द्र उर्फ ठल्ला पुत्र ईश्वर सिहं गुर्जर वासी बडा तालाब गुर्जरवाडा रेवाडी जिला रेवाडी जो कि मादक पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है। जो आज बनीपुर चौक पर बस अड्डा के सामने अपनी मोटर साईकिल न.एच.आर. 36ए.सी. 2701 स्पलैण्डर बा रंग सिल्वर पर बैठा स्मैक बेच रहा है। मिली सुचना के अनुसार बताई हुई जगह पुलिस पहुंची तो वंहा एक मोटर साईकिल खडी दिखाई दी जिस पर एक नौजवान लडका बैठा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर अपनी मोटर साईकिल को स्टार्ट करने लगा तो पुलिस ने उस लड़के को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बिरेन्द्र उर्फ ठल्ला पुत्र ईश्वर सिहं गुर्जर वासी बडा तालाब गुर्जरवाडा रेवाडी जिला रेवाडी बतलाया तथा उसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 1 ग्राम 15 मि. ग्राम समैक बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ थाना कसोला मे NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफतार कर लिया था। गिरफातार किए गए युवक से जब स्मैक बारे पुछताछ की गई तो उसने दुसरे साथी आरोपी कृष्ण पुत्र मलखान निवासी गुजरवाडा रेवाडी का नाम बतलाया था। पुलिस ने उक्त मामले आगामी कार्यवाही करते हुए रविवार को एक ओर आरोपी कृष्ण पुत्र मलखान निवासी गुजरवाडा रेवाडी को गिरफतार कर लिया है। | ||
| Bounsi News: दुकानदारों द्वारा खुद से हटाया जा रहा अतिक्रमण Posted: 18 Jan 2021 03:43 AM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। अतिक्रमण के खिलाफ अंचल प्रशासन के सख्त रवैया का असर दिखने लगा है। जानकारी हो कि, पिछले 3 दिनों से बौंसी बाजार के विभिन्न मार्गो से अतिक्रमण को समाप्त करने के लिए माइकिंग कराई जा रही है। अतिक्रमण किए गए दुकानदारों और स्थानीय लोगों को निर्देश दिया जा रहा है कि, वह स्वयं अतिक्रमण हटा ले। अन्यथा प्रशासन के द्वारा जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए किए जा रहे प्रचार प्रसार के बाद बौंसी बस स्टैंड समीप के अतिक्रमण किए गए दुकानदारों द्वारा खुद से ही अतिक्रमण हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है। वैसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। ऐसे दुकानदारों पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ उनके अतिक्रमण किए गए जगह को खाली करवाया जाएगा।
| ||
| Bhagalpur News:बीमारी से परेशान महिला ने की आत्महत्या Posted: 18 Jan 2021 03:22 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर में आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ानाथ स्थित उमा चंद्र बोस लेन का हैI जहां सोमवार की सुबह एक महिला ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। मृतिका की पहचान स्थानीय निवासी संजीव जयसवाल की 40 वर्षीय पत्नी अनुभूति गिरी जयसवाल के रूप में हुई हैI वहीं घटना को लेकर मृतिका के देवर सौरभ जयसवाल ने बताया कि अनुभूति कैंसर से ग्रसित थी, और पिछले तीन वर्षों से उसका इलाज दिल्ली व पटना के अस्पताल में चल रहा था। जिसके कारण वह अक्सर परेशान सी रहती थीI उन्होंने कहा कि भाई संजीव जयसवाल होटल मैनेजमेंट का काम करते हैं। इसी सिलसिले में उन्हें भी अक्सर शहर से बाहर ही रहना पड़ता थाI सौरभ ने बताया कि परिवार के सभी लोग उनकी इस बीमारी को लेकर अक्सर समझाया करते थेI साथ ही उनके भाई संजीव भी बीते दिनों कोविड-19 को लेकर केनिया से वापस आए और अपनी पत्नी को काफी समझायाI वहीं सोमवार की सुबह जब परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला तो अनुभूति का शव फंदे से लटका हुआ पायाI वहीं घटना की ख़बर मिलने पर आदमपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को लेकर मृतिका के परिजनों से पूछताछ की फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही हैI छानबीन के दौरान मृतिका का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें मृतिका ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है। | ||
| Pathargama News: पथरगामा में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराई Posted: 18 Jan 2021 02:58 AM PST ग्राम समाचार, पथरगामाः- इन दिनों पथरगामा में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बिल्कुल हाशिए पर चला गया है।ऐसा लग रहा है जैसे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का देखरेख करने वाला कोई है ही नहीं।पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था लगातार अनियमित रही है।प्रत्येक घंटा आधा घंटा के अंतराल पर बिजली का गुल होना बिल्कुल आम बात हो गया है।आज बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है।आज सुबह से ही आधा घंटा भी बिजली टिक नहीं पा रही है।इस बारे में पावर सब स्टेशन से पूछे जाने पर कई प्रकार के हास्यास्पद उत्तर दिए दिए गए जिसमें पावर ग्रिड से पावर कम मिलने की बात भी शामिल थी।पावर ग्रिड वरीय प्रबंधक राम उचित प्रसाद सिंह से पूछे जाने पर 5 मेगावाट विद्युत देने की बात बताई गई।ऐसे में आधा घंटा भी बिजली का नहीं टिकने का कारण पावर कम मिलने की बात को गलत बयानी करार देने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। -ःअमन राज, पथरगामाः- | ||
| Pathargama News: पथरगामा में बकाया बिजली बिल बालों का विद्युत विच्छेदन शुरू Posted: 18 Jan 2021 01:09 AM PST ग्राम समाचार, पथरगामाः- युद्ध स्तर पर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर बकाया बिजली बिल बालों का बिजली कनेक्शन का काटना शुरु हो गया है। मिली विभागीय जानकारी के अनुसार विद्युत विच्छेदन वैसे लोगों का किया जा रहा है जो एपीएल बिजली कनेक्शन धारी है और उनके ऊपर 10,000 से अधिक का बिजली बिल बकाया है।वर्तमान में विद्युत विच्छेदन कार्य देहाती क्षेत्रों में जोर-शोर से किया जा रहा है।बिजली कनेक्शन काटे जाने के दौरान अगर आधा बिजली बिल जमा कर देते हैं तो उनका विद्युत विच्छेदन नहीं किया जाएगा।जैसी 10000 का बिल बाकी है तो कम से कम 5000 जमा करदें अथवा अगर 15000 बकाया है तो कम से कम 7500 जमा कर दें तो विद्युत विच्छेदन नहीं किया जाएगा।लगातार हो रहे विद्युत विच्छेदन से बकाया बिजली बिल बालों में हड़कंप मची हुई है।अब तक 10,000 से अधिक बकाया बिजली बिल बाले ढाई सौ के करीब डीएस और सीएस विद्युत कनेक्शन धारियों के विद्युत कनेक्शन काटे जा चुके है।विद्युत विभाग के कनिया अभियंता मधुसूदन माजी ने बताया कि जिनका विद्युत विच्छेदन कर दिया गया है और अगर वह पुनः बिजली का उपयोग करते पाए जाएंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -ःअमन राज, पथरगामाः- |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |



































