ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Godda News: अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर लगेगी रोक
- Godda News: चलंत खाद्य प्रयोगशाला से खाद्य जांच शुरू
- Godda News: स्पेशल आउटरीच कैंप का आयोजन
- Bounsi News: आज किया जाएगा चादरपोशी कैरी शरीफ के मजार पर
- Bhagalpur News:करो योग रहो निरोग – रितिका
- Bounsi News: एसबीआई ने बांटे छात्राओं के बीच स्कूल बैग और स्वेटर
- Bounsi News: बौंसी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार
- Godda News: दिव्यांग जनों के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया
- Rewari News : किसान आंदोलन के समर्थन में 21 को रेवाड़ी आएंगे अभय चौटाला
- Rewari News : अम्बेडकर चौक के सौंदर्य करण की माँग को लेकर नप अध्यक्षा पूनम यादव को सौंपा ज्ञापन
- Rewari News : शहरी स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 लीग शुरू
- Rewari News : एसडीएम बावल मनोज कुमार ने स्वच्छ परवेश कार्यक्रम का रिबन काटकर शुभारंभ किया
- Chandan News: न्यू वर्तमान बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा किया गया ग्रामीण सड़क का शिलान्यास
- Rewari News : दुकान मे चोरी के मामले मे एक आरोपी गिरफतार
- Rewari News : खनिज परिवहन करने वाले वाहन खनन विभाग की वेबसाईट पर करवाएं रजिस्ट्रेशन
- Rewari News : डीसी ने राष्ट्रीय संरक्षण क्षेत्र (एनसीजैड) की बैठक की अध्यक्षता की
- Chandan News: कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा दिन सीएचसी चांदन
- Rewari News : बर्ड फ्लू की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
- Rewari News : भाजपा नेता जीएल शर्मा की माता के निधन पर पूर्व मंत्री मंत्री राव नरबीर ने शोक जताया
- Bhagalpur News:प्रॉक्टर के पद पर प्रो. रतन मंडल ने दिया योगदान
- Bhagalpur News:ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र महिला कोषांग का मनाया गया 15वां वर्षगांठ
- Bhagalpur News:हथियार के बल पर एक लाख 14 हजार की लूट
- Bhagalpur News:बिहार में अपराध के ग्राफ को रोकने में डबल इंजन की सरकार अक्षम : चक्रपाणि हिमांशु, शाहकुंड में राजद कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कृषि बिल व बेरोजगारी के खिलाफ की चर्चा, सरकार के खिलाफ आंदोलन व मानव श्रृंखला बना करेंगे विरोध प्रदर्शन
- Bhagalpur News:समस्या निवारण समिति की बैठक
- Godda उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाया News:
| Godda News: अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर लगेगी रोक Posted: 19 Jan 2021 09:24 PM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 19.01.2021 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खनन विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा खनन विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा जिले में हो रहे अवैध खनन एवं ट्रकों के परिचालन में ओवरलोडिंग पर रोक लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। खनन विभाग के द्वारा जिले में बालू के अवैध व्यापार धंधे पर रोक लगाने हेतु उपायुक्त के द्वारा खनन विभाग आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि संबंधित प्रखंडों के अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर जिले में अवैध खनन पर यथाशीघ्र रोक लगाएं एवं जहां भी समस्याएं आती है, उसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को दें ताकि समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जा सके। बैठक में उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा को निर्देश दिए गए कि पिछले 3 महीनों में अपने अपने क्षेत्र में जो कार्रवाई की गई है उसका रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। अवैध बालू के उठाव पर रोक लगाने हेतु संबंधित क्षेत्रों के चौकीदारों को निर्देश दिए गए कि बालू उठाव की सूचना अपने नजदीकी पुलिस थानों में दें अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।महोदय के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वैसे बालू घाटों के आवागमन के रास्तों पर जहां गड्ढा खुदवाया (ट्रेंच कटिंग) गया था उनकी जांच करते हुए बालू घाट के जाने वाले रास्तों पर रोक लगाएं। उपायुक्त गोड्डा के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वाहन चेकिंग के दौरान अब तक कितने राजस्व की वसूली की गई है इसकी विवरणी प्रस्तुत किए जाएं। मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, जिला खनन पदाधिकारी गोड्डा मेघलाल टुडू सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे। |
| Godda News: चलंत खाद्य प्रयोगशाला से खाद्य जांच शुरू Posted: 19 Jan 2021 09:13 PM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 19.01.2021 को पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट में मिलने वाले मरीजों को खाने पीने हेतु चिन्हित किया गया होटल की खाने की वस्तुओं को चलंत खाद्य जांच प्रयोगशाला वाहन से जांच की गई। ज्ञात हो कि दिनांक 19.01.2021 को उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर चलंत खाद्य जांच प्रयोगशाला वाहन को रवाना किया गया था। यह चलंत खाद्य जांच प्रयोगशाला वाहन कुल 09 प्रखंडों में 23.01.2021 तक खाद्य पदार्थों की जांच करेगी। दिनांक 18.01.2021 से 20.01.2021 तक अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की देखरेख में कार्य करेगी एवं 21.01.2021 से 23.01.2021 तक अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव की देख रेख में कार्य करेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य अनुमंडल स्तरों पर तम्बाकू एवं निकोटिन युक्त पान मसाले के पूर्ण प्रतिबंध पर कार्रवाई एवं जनता को जागरूक करना है। साथ ही साथ आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, कस्तूरबा विद्यालय, रिमांड होम एवं जेल में सर्विलांस के लिए खाद्य पदार्थो की जांच करना है। |
| Godda News: स्पेशल आउटरीच कैंप का आयोजन Posted: 19 Jan 2021 09:06 PM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वाधान में आज दिनांक 19.01.2021 को गंगटा स्थित वार्ड नं0 15 में D.R.C.H.O डॉ. मन्टू टेकरीवाल के अध्यक्षता में एक स्पेशल आउट रीच कैंप आयोजित किया गया। आज के कैम्प में 126 मरीजो का स्वास्थ जांच किया गया। जिसमे सुगर ,ब्लड प्रेशर , मलेरिया आदि की जांच की गयी। साथ ही परिवार नियोजन, तम्बाकू नियंत्रण, I.F.A. तथा विटामीन A की खुराख, कोविड-संक्रमण, मोटापा, कुष्ट रोग आदि के बारे में लोगों को (I.E.C.) बेनर ,पोस्टर,लीफलेट,हैण्डविल के माध्यम से नगरवासियों को जागरूक किया गया I इस मौके पर वार्ड-पार्षद कमली मुर्मू , डॉ.ऋषभ कुमार डाॅ अमोद मिश्रा,जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जय शंकर, धीरज कुमार गुप्ता, एल.टी. मदन कुमार महतो,क्षA.N.M चंदा कुमारी, प्रेमलता कुमारी, रंजीता कुमारी, उर्मिला हेम्ब्रम, सहिया ललिता सोरेन, प्रियंका देवी ,सेविका, मेरिनिला मुर्मू, संगीता हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे। |
| Bounsi News: आज किया जाएगा चादरपोशी कैरी शरीफ के मजार पर Posted: 19 Jan 2021 07:52 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण कैरी शरीफ के मजार पर आज चादर पोशी की जाएगी। देश के विभिन्न कोने से यहां पर जायरीन चादरपोशी करने और सालाना उर्स में शरीक होने के लिए पहुंचेंगे। पहले दिन दादा हुजूर शेख अब्दुल कादिर रहमतुल्ला अलैह की चादरपोशी की जाएगी। गुरुवार को उनके पुत्र अब्दुल रहमान शाह कादरी की चादरपोशी होगी और सालाना उर्स का आयोजन किया जाएगा। मालूम हो कि, इस मौके पर यहां पर 50000 से ज्यादा की संख्या में हिंदू मुस्लिम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। अपनी मन्नत पूरी होने के बाद लोग यहां चादरपोशी करते हैं। आयोजन कमेटी के द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया गया कि, कोरोना को लेकर दूर से आने वाली जायरीनो को आने से मना किया गया है। साथ ही यहां आने वाले सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास का उपयोग करने की सलाह दी गई है। अंतिम दिन शुक्रवार को काजीकैरी गांव के विद्यालय समिति कव्वाली मुकाबला होगा।
|
| Bhagalpur News:करो योग रहो निरोग – रितिका Posted: 19 Jan 2021 08:32 PM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। कोरोना काल में लगभग सभी ने बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता का महत्व समझ लिया है। ऐसे में योग इम्यूनिटी बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनकर लोगों को लुभा रहा है। बुजुर्ग तो पहले से ही योग के कायल थे, अब युवा और अधेड़ भी इसे अपना रहे हैं, उक्त बातें योग प्रशिक्षिका रितिका ने बुधवार को एक संक्षिप्त साक्षात्कार के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भागलपुर में लॉकडाउन और इसके बाद योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। लॉकडाउन हटने के बाद योग सीखने के लिए बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं पहुंच रही हैं। चूंकि महिलाओं से प्रशिक्षण लेना महिलाओं के लिए सुविधाजनक होता है इसलिए भी इस आंकड़े में आश्चर्यजनक रूप से बढ़ोतरी हुई है। कोरोना महामारी से पहले तक जहां एक योग प्रशिक्षिका के पास 20 से 30 लोग प्रशिक्षण लेने आते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। इनमें भी खास बात यह कि महिलाओं या युवतियों की संख्या पुरुषों के मुकाबल ज्यादा है। ऑनलाइन प्रशिक्षण होने के कारण भी योग सीखने वालों में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि योग को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। स्कूल के बच्चे भी योग को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं। कोरोना काल में योगा के प्रति और ज्यादा रुझान बढ़ रहा है अब हर वर्ग के लोग योग कर रहे है क्योंकि कहा भी गया है कि करो योग रहो निरोग। उन्होंने कहा कि छात्रों को योग के लाभ बताकर उन्हें योग के लिए प्रोत्साहित कर रही हूं। नियमित रूप से योगाभ्यास हमारे समाज के लिए बहुत आवश्यक है। क्योंकि स्वस्थ नागरिकों से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। |
| Bounsi News: एसबीआई ने बांटे छात्राओं के बीच स्कूल बैग और स्वेटर Posted: 19 Jan 2021 07:36 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र के निर्मला बालिका उच्च विद्यालय हरी मोहरा में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मंगलवार को छात्राओं के बीच स्कूल बैग और स्वेटर का वितरण किया गया। बौंसी शाखा के उप प्रबंधक ब्रजनंदन राय ने बताया कि, कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ने छात्राओं के बीच सामग्री वितरण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि, सुदूरवर्ती इलाके में हरि मोहरा मिशन द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है। यहां के बच्चे काफी अनुशासित और सभ्य हैं। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर पुष्पा के द्वारा चयनित बच्चियों को बैंक के पदाधिकारियों के हाथों वितरण करवाया ।मौके पर एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक अपराजिता लाल, सिस्टर बर्नाडे सहित भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
|
| Bounsi News: बौंसी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार Posted: 19 Jan 2021 10:14 PM PST ग्राम समाचार, बौसी, बांका। बौंसी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मौके पर बाइक को भी जप्त कर लिया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर बौसी मुख्य चौक पर झारखंड के हंसडीहा की ओर से आ रहे पल्सर बाइक सवार को पकड़ा गया है। हालांकि पुलिस को देखकर बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया। परंतु थानाध्यक्ष की मुस्तैदी से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार युवक भागलपुर के
|
| Godda News: दिव्यांग जनों के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया Posted: 19 Jan 2021 06:30 PM PST ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज पथरगामा प्रखंड में दिव्यांगजनो के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प में लगभग 286 दिव्यांगजनो ने कृतिम यंत्र के लिए आवेदन दिया एवं मौके पर दिव्यांगों के मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच की गई साथ ही लाभुकों को परीक्षण के बाद संबंधित विभाग के द्वारा कृतिम यंत्र देने की बात कही गई। इस कैम्प में बसंतराय प्रखंड एवं पथरगामा प्रखंड के दिव्यांगों जनों का असेसमेंट किया गया। ज्ञात हो कि दिनांक 20.01.2021 को मेहरमा प्रखंड एवं महागामा प्रखंड में दिव्यांगजनों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। मौके पर सुपरवाइजर सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। |
| Rewari News : किसान आंदोलन के समर्थन में 21 को रेवाड़ी आएंगे अभय चौटाला Posted: 19 Jan 2021 08:31 AM PST
ग्राम समाचार न्यूज : इनेलो नेता व ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला किसानों के समर्थन में रेवाड़ी आएंगे। जिसकी तैयारियो को लेकर एक बैठक सनसिटी स्थित कार्यालय में जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अभय सिंह चौटाला की ट्रेक्टर यात्रा को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान राजपाल यादव ने कहा की 54 दिनों से लाखों की संख्या में किसान सड़कों पर बैठे हैं। इसके बावजूद भी बीजेपी की सरकार उनकी सुन नहीं रही। इसके साथ ही किसानों के साथ वार्ता का ढोंग करके उनको सिर्फ अगली तारीख देने का काम करती है जो कि किसानों पर बहुत बड़ा अत्याचार है। आज जो हालात देश प्रदेश में बने हैं उसके लिए सरकार को तुरंत इन काले कानूनो निरस्त करने चाहिए ताकि कड़कती ठण्ड में बैठे किसान को राहत मिल सके। चौ अभय सिंह चौटाला के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इनेलो प्रवक्ता ने बताया कि 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे इनेलो नेता अभय चौटाला सैकड़ों ट्रेक्टरों के काफिले के साथ डहीना से रेवाड़ी जिले की सीमा में प्रवेश करेँगे जहाँ पर रेवाड़ी जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने ट्रेक्टरो के साथ जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव के नेतृत्व में चौ अभय चौटाला की यात्रा का स्वागत करते हुए किसानों के समर्थन में काफिले को बढ़ाने का काम करेंगे व दोपहर बाद मसानी पुल के पास बैठे आंदोलकारी किसानों को अपना समर्थन देंकर इस आंदोलन को ओर तेज करने का काम करेंगे। इस बैठक में बावल हल्का प्रधान रामकिशन छिल्लर, महिला प्रधान कमला शर्मा, युवा जिला प्रधान सरजीत महलावत, जिला उपाध्यक्ष धर्मबीर गामड़िया, शहरी प्रधान वरुण गाँधी, युवा जिला उपाध्यक्ष महेश शेखपुर, जिला महासचिव जसवंत शाहपुर, एससी सेल शहरी प्रधान सुरेन्द्र मोरिया, रेवाड़ी युवा प्रधान जस्सू राव मीरपुर, श्योदान सैनी बावल, विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। |
| Rewari News : अम्बेडकर चौक के सौंदर्य करण की माँग को लेकर नप अध्यक्षा पूनम यादव को सौंपा ज्ञापन Posted: 19 Jan 2021 08:13 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो ने फेडरेशन के वरिष्ठ उपप्रधान भगत सिंह सांभरिया की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर पूनम यादव चेयरपरसन नगर परिषद को अपना ज्ञापन सौंपा. अभी हाल ही में किसी अज्ञात वाहन द्वारा अम्बेडकर चौक की सीढ़िया एवम स्टील रैलिंग तोड़ी हुई हैं। माननीय नगर परिषद चैयरमैन श्रीमती पूनम यादव से अनुरोध है कि क्षतिग्रस्त अम्बेडकर चौक की मुरम्मत करके इसका सौंदर्यीकरण करवाया जाए । इस चौक के सौंदर्यीकरण बारे पहले भी सीटीएम साहब के माध्यम से दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है । लेकिन इस बारे अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई । ऑल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एम्प्लाइज फैडरेशन, हजरस, सेवा स्तम्भ व अन्य सभी सामाजिक संगठनो की प्रशासन से पुरजोर मांग है की यथा शीघ्र अम्बेडकर चौक की मरम्मत करवा कर इसका सौंदर्यीकरण करवाया जाए तथा कमेटी को इसकी साफ सफाई बारे आदेश दिए जाएं। आज इस अवसर पर मुख्य रूप से भगतसिंह सांभरिया, जगदीश प्रसाद डहीन वाल, आर पी सिरोहा, बी डी मेंहरा, गजराज सिंह बुडपुर, करण सिंह नाहरवाल,ओमप्रकाश हुसैनपुर, हंसराज खरकड़ा आदि साथी उपस्थित रहे । |
| Rewari News : शहरी स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 लीग शुरू Posted: 19 Jan 2021 07:45 AM PST
रेवाड़ी, 19 जनवरी। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अभय सिंह ने बताया कि शहरी स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 लीग प्रारंभ हो चुका है, जिसमें शहर रेवाडी भी भाग ले रहा है। कार्यकारी अधिकारी ने शहरवासियों से आह्वन किया कि स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुडकर अपने शहर को साफ रखने में सहयोग करें। शहर ओडीएफ प्लस प्रमाणित है, इसी अधार पर गार्बेज फ्री सिटी में थ्री स्टार के लिए अधिकृत है। |
| Rewari News : एसडीएम बावल मनोज कुमार ने स्वच्छ परवेश कार्यक्रम का रिबन काटकर शुभारंभ किया Posted: 19 Jan 2021 07:42 AM PST
रेवाड़ी, 19 जनवरी। फुरुकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड, बावल द्वारा निखरी गांव में शुरू किए गए स्वच्छ परवेश कार्यक्रम का उद्घाटन आज उपमंडल अधिकारी ना. बावल मनोज कुमार ने रिबन काटकर किया। स्वच्छ परवेश कार्यक्रम के तहत निखरी गांव में पार्क, पानी की टंकी, पर्यावरण व स्वास्थ्य पर कार्य किया जाएगा जो आगामी एक फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। एसडीएम मनोज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि सीएसआर के तहत कम्पनी द्वारा जो कार्य किए जा रहे है इनका मूल उद्देश्य ग्रामीण लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर कम्पनी अध्यक्ष नीरज शर्मा, एचआर हैड कोमल नोगिया ने कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी विकास लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और साथ ही पर्यावरण और सामाजिक कार्यो के लिए भी कार्य किया जा रहा है। |
| Chandan News: न्यू वर्तमान बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा किया गया ग्रामीण सड़क का शिलान्यास Posted: 19 Jan 2021 07:41 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व मुख्यमंत्री बिहार नितिश कुमार के शासनकाल मे बिहार मे तेजी से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री के हर गॉवों को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने का सपना साकार होता हुआ दिख रहा है। उक्त बातें बेलहर विधायक मनोज यादव ने बताया। आज उनके द्वारा चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग से कोरिया,आसाम धर्मशाला से धबौनी,भैरोगंज से दो मुहान व आरपाथर आदिवासी टोला से जोगमारन सड़क के अनुरक्षण कार्य का उद्घाटन किया गया। उक्त सडकों का उद्धाटन उन्होंने नारियल तोड़कर व फीता काटकर किया। साथ ही मिठाइयां बांटते देखा गया l उन्होंने कहा कि, क्षेत्र का विकास मेरी पहली और अंतिम प्राथमिकता है। जिसको लेकर मैं हर समय तत्पर रहूंगा l इस मौके पर भाजपा नेता अरविंद कुमार पाण्डेय, छात्र जदयु जिलाध्यक्ष रजत सिन्हा, बिनोद यादव, राजेन्द्र मंडल, हेमराज यादव, टीपन यादव, पूर्व मुखिया अशर्फी यादव, बिरेंद्र दास, उत्तरी बारने मुखिया पप्पू दास सहित दर्जनों राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे।
|
| Rewari News : दुकान मे चोरी के मामले मे एक आरोपी गिरफतार Posted: 19 Jan 2021 07:40 AM PST थाना माडल टाऊन रेवाडी के अन्तर्गत सैक्टर 03 चौकी पुलिस ने दुकान मे चोरी करने के मामले मे एक ओर आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान शहबाजपुर खालसा निवासी विनोद उर्फ दरबारी के रुप मे हुई है। उक्त मामले मे पुलिस एक आरोपी को पहले गिरफतार कर चुकी है। जाचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता रमेश ठेकेदार ने अपनी दि हुई शिकायत मे बतलाया है कि मेरी पायलट चौक OBC बैकं के पीछे अपना स्टील के नाम से सरिया एवं सिमेटं की एजैंसी है 17 जून 2019 की रात मेरी दुकान मे चोरी हो गई है इसका पता सुबह 7.43 बजे पर अशोक यादव ट्रैडर्स ने मुझे फोन करके बताया तब पता चला। इसके बाद मैने वहा आकर अपनी अलमारी चैक की तो उसमे से लगभग 11,60060/-ग्यारह लाख साठ हजार साठ रु गायब पाए गए। चोर ऊपर से दीवार तोडकर अन्दर आए व सीढी लगाकर बाहर निकल गए। पुलिस ने शिकायत कर्ता कि शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। जांच के समय चोरी करने वाले आरोपी का पता लगाकर पुलिस ने एक आरोपी को पहले हि गिरफतार कर लिया था। उस समय आरोपी से पुछताछ करने से दुसरे साथी आरोपी विनोद उर्फ दरबारी पुत्र भूपसिंह निवासी शहबाजपुर खालसा का नाम सामने आया था। तब पुलिस ने सोमवार को उक्त मामले मे सलिंप्त दुसरे साथी आरोपी विनोद उर्फ दरबारी पुत्र भूपसिंह निवासी शहबाजपुर खालसा को गिरफतार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। नाबालिक लडकी का रास्ता रोककर छेडछानी करने के मामले मे एक आरोपी को किया गिरफतार – थाना बावल पुलिस ने नाबालिक लडकी का रास्ता रोककर छेडखानी करने के मामले मे एक आरोपी को गिरफतार किया है। जाचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता महिला ने अपनी शिकायत मे बतलाया कि 16 जनवरी को मेरी लडकी गांव मे हि दुकान पर सामान लाने के लिए गई थी। दुकान से वापिस आते समय गांव के हि एक युवक ने मेरी लडकी का रास्ता रोककर उसे पकड लिया । मेरी लडकी के साथ अश्लील हरकते की और उसे उठाकर ले जाने कि कोशिश करने लगा। तब लडकी द्वारा शोर मचाने पर हम घर वाले पहुचे गए तब आरोपी वंहा से भाग गया। पुलिस ने शिकायत कर्ता कि शिकायत पर तुरन्त पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि । पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। |
| Rewari News : खनिज परिवहन करने वाले वाहन खनन विभाग की वेबसाईट पर करवाएं रजिस्ट्रेशन Posted: 19 Jan 2021 07:36 AM PST ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी, 19 जनवरी। खनन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि खनन एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा खनिज परिवहन के लिए जो वाहन प्रयोग किए जाते है उनका अब विभाग की वैबसाइट व सरल केन्द्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। यह रजिस्ट्रेशन एक फरवरी 2021 तक करवा सकते है। उन्होंने बताया कि जो वाहन खनन विभाग के पास पंजीकृृत नहीं होगें, उन्हें किसी भी खान, स्टोन क्रेशर, खनन डीलर से ई-रवाना जारी नहीं होगें। ऐसे वाहन यदि अवैध खनन या खनिज के अवैध परिवहन में शामिल पाएं जाते है तो मालिक द्वारा महानिदेशक खान एवं भू-विज्ञान विभाग के सामने की अपील भी मान्य नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जो भी वाहन मालिक अपने वाहन से खनिज परिवहन करते है वह एक फरवरी 2021 तक अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। |
| Rewari News : डीसी ने राष्ट्रीय संरक्षण क्षेत्र (एनसीजैड) की बैठक की अध्यक्षता की Posted: 19 Jan 2021 07:32 AM PST
रेवाड़ी, 19 जनवरी। राष्ट्रीय संरक्षण क्षेत्र (एनसीजैड) की बैठक मंगलवार को जिला सचिवालय में डीसी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल मनोज कुमार, जिला नगर योजनाकार देवेन्द्र पाल, जिला वन अधिकारी सुंदरलाल, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, माइनिंग अधिकारी अशोक कुमार, अनिल कुमार अनुवेक्षक भी उपस्थित थे। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिला में सघन पौधारोपण, बिखरे पौधारोपण की ग्राउंड ट्रूथिंग के बारे में समीक्षा की। यहाँ यह भी बता दे कि एम्स निर्माण को लेकर डीएलसी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजनी है , इस बैठक में उन सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। |
| Chandan News: कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा दिन सीएचसी चांदन Posted: 19 Jan 2021 07:33 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को भी सीएचसी चांदन के पुरानी अस्पताल में लगातार हो रही कोविड-19 वैक्सीनेशन होते देखा गया। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पहले दिन से ही फ्रंटलाइन वर्करों, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी सेविका,ए एन एम को कोविड-19 की वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया। मालूम हो कि, कोविड-19 वैक्सीनेशन टीका का शुभारंभ 16 जनवरी से लागू किया गया था। जो आज तीसरे दिन मंगलवार को 40 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आंगनवाड़ी सेविका टीका लगवाने के लिए कतारबद्ध थी। टीका लेने के बाद आशा एवं आंगनवाड़ी सेविका ने बताया की हम लोग कोविड-19 वैक्सीनेशन टीका के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों के हर व्यक्तियों के घर घर जाकर टीका लगवाने को प्रेरित करेंगे। पहले लोगों ने कई तरह के भ्रम को अपने मन में पाल रखी थी। covid-19 का टीका सिर्फ कोरोना संक्रमण के लिए नहीं है। बल्कि यह टीका लेने से और भी कई तरह के संक्रमण से बचा जा सकता है। इसलिए पहले हम लोगों ने ही टीका लगवाई। जिससे हम लोगों के द्वारा ही जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा। इस कोविड-19 वैक्सीनेशन का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखा गया। आज का वैक्सीनेशन का पहला डोज फ्रंटलाइन वर्कर्स, अचिकित्सक सहायक सह बिहार राज्य जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बांका के नेतृत्वकर्ता जिला मंत्री अजय कुमार चौहान ने लिया। बाद में ए एन एम को टीका दिया गया। इस प्रकार 2 पुरुष, 38 महिलाएं कुल 40 स्वास्थ्य कर्मचारीयों को टीका लगा। वैक्सीनेशन कार्य अगले आदेश तक स्थगित रखा गया। जिसे सरकार द्वारा गाइडलाइन आने पर बाकी फ्रंटलाइन वर्करों को टीका दिया जाएगा। अनुमान के अनुसार कुछ दिनों बाद आम व्यक्तियों को भी कोविड-19 वैक्सीन टीका दिया जाएगा। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ एके सिन्हा के साथ-साथ प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, बीसीएम अफताब अंसारी, हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज, यूनिसेफ बी एम सी डॉ पंकज झा, केयर इंडिया के उदय कुमार तथा जिला निरीक्षण पदाधिकारी डॉक्टर योगेंद्र मंडल उपस्थित थे।
|
| Rewari News : बर्ड फ्लू की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित Posted: 19 Jan 2021 07:28 AM PST रेवाड़ी, 19 जनवरी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय में बर्ड फ्लू की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक मे एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव,कोसली एसडीएम कुशल कटारिया,बावल एसडीएम मनोज कुमार, जिला राजस्व अधिकारी विजय सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ विजय प्रकाश,वन्य जीव संरक्षण के सुरजीत ने भाग लिया । उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशु पालन विभाग द्वारा जिला के कई पोल्ट्री फार्मो से सैम्पलिंग कराई गई है, जिन्हें जांच के लिए जालंधर लैब में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं है तथा स्थिति सामान्य है। उन्होंने पशु पालन विभाग व वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के अधिकारियों व पोल्ट्री फार्म संचालकों को इसके बारे में सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू की कोई भी गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें। डी सी ने कहा कि कोई पक्षी मरा हुआ पाया जाता है तो उसे बिना ग्लव्स के न उठाएं तथा इसकी सूचना पशुपालन विभाग के डॉक्टर को दे । उन्होंने बताया कि जिले में 84 पोल्ट्री फार्म है व 32 बैकयार्ड पोल्ट्री फार्म है जिनमें लगभग 2 लाख 71 हजार 600 लेयर तथा 3 लाख 22 हजार 300 ब्रोयलर है। बैठक में पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप-निदेशक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पोल्ट्री व पोल्ट्री उत्पाद खाना जिले में अभी तक सुरक्षित है उन्होनें कहा कि कच्चे अण्डे खाने से परहेज करें तथा मीट व अण्डे अच्छी तरह से पकाकर ही खाएं। |
| Rewari News : भाजपा नेता जीएल शर्मा की माता के निधन पर पूर्व मंत्री मंत्री राव नरबीर ने शोक जताया Posted: 19 Jan 2021 05:50 AM PST डेयरी विकास प्रसंग के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जीएल शर्मा की माता चमेली देवी के निधन पर मंगलवार को पूर्व लोकनिर्माण मंत्री मंत्री राव नरबीर सिंह ने गांव राजावास पहुंचकर शोक जताया। उनके साथ सोहना के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने भी पहुंचकर अपनी संवेदनाएं जताई। इस मौके पर पूर्व लोकनिर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस दुनिया में आना और जाना एक कटु सत्य हैं। लेकिन एक मां सिर से उठ जाने का दुख सभी को बहुत होता है। उन्होंने कहा कि गांव की पहली सरपंच होने का गौरव हासिल करने वाली भाजपा नेता जीएल शर्मा की माता चमेली देवी सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहती थी। उन्होंने दिवंगत आत्मा को प्रभू के चरणों में स्थान दिए जाने की कामना करते हुए कहा कि परमात्मा शोक संतृप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। |
| Bhagalpur News:प्रॉक्टर के पद पर प्रो. रतन मंडल ने दिया योगदान Posted: 19 Jan 2021 05:18 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलानुशासक (प्रॉक्टर) प्रो. रतन मंडल ने मंगलवार को टीएमबीयू में अपने पद पर योगदान दिया। प्रो. मंडल ने डॉ अवधेश रजक की जगह ली। प्रोक्टर के पद पर योगदान देने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। विभिन्न छात्र व सामाजिक संगठनों के लोगों ने उन्हें बधाई दी। इधर, नव नियुक्त प्रोक्टर डॉ रतन मण्डल ने कहा कि वे अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी के साथ करेंगे। प्रोक्टर ने कहा कि विश्वविद्यालय में अनुशासन कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी। समन्वय और तालमेल स्थापित कर विश्वविद्यालय के विकास को गति दी जाएगी। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए टीएमबीयू के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के प्रति आभार जताया है। विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि टीएमबीयू के नव नियुक्त कुलानुशासक प्रो. रतन मंडल एक शिक्षक के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से भी जुड़े हुए हैं। यहां के स्थानीय निवासी भी हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से ही हुई है। जिसका लाभ विश्वविद्यालय को मिलेगा। बधाई देने वालों में डीएसडब्लू डॉ राम प्रवेश सिंह, डॉ केके मण्डल, डॉ सचिदानन्द चौधरी, महेश राय सहित कई शिक्षक, कर्मी व छात्र नेता शामिल हैं। |
| Bhagalpur News:ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र महिला कोषांग का मनाया गया 15वां वर्षगांठ Posted: 19 Jan 2021 05:14 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के जगदीशपुर स्थित लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में मंगलवार को ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र एवं महिला कोषांग का 15वां वर्षगांठ मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसपी विधि व्यवस्था नेसार अहमद शाह, धोरैया विधानसभा के राजद विधायक भुदेव चौधरी, राजद नेत्री राबिया खातून, मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाचार्य आशुतोष चंद्र मिश्रा तथा थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मंच संचालन पवन दुबे ने किया तथा सभा का समापन संबोधन थाना अध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर पुलिस मित्र के सदस्यों द्वारा प्रशासन से मांग किया गया कि हम लोग लगातार 14 वर्षों से स्थानीय पुलिस के सहयोग में कार्य कर रहे हैं। इसलिए हम लोगों को लाठी, टार्च, वर्दी तथा मानदेय दिया जाए। इस मांग को लेकर एसएसपी भागलपुर द्वारा भेजे गए डीएसपी विधि व्यवस्था ने कहा कि मैं आप लोगों की मांग को अपने वरिय अधिकारियों के समक्ष रखूंगा। आप लोगों की मांग जायज है इसलिए मैं दिलाने की भी कोशिश करूंगा। वहीं धोरैया विधायक ने कहा कि आप लोगों की मांग बहुत छोटी है। यह मांग अवश्य पूरी होनी चाहिए। इसके लिए मैं भी प्रयास करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संस्था का विस्तार पूरे बिहार में होना चाहिए। वहीं राजद नेत्री ने पुलिस मित्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग बहुत लगन से कार्य कर रहे हैं। आपके मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। बता दें कि पुलिस मित्र महिला कोषांग का गठन तत्कालीन भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर तत्कालीन जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय द्वारा 5 जनवरी 2007 को की गई थी। तब से लगातार यह लोग पुलिस प्रशासन के सहयोग में कार्य कर रहा है। यह लोग रात्रि परहरी, संध्या प्रहरी, शराबबंदी तथा सभी पर्व त्यौहार में पुलिस प्रशासन के सहयोग में पिछले 14 वर्ष से कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर पुलिस मित्र के प्रखंड अध्यक्ष सुशील यादव, धर्मेंद्र महतो, माया देवी, संतोष झा, रविंद्र कुमार, वर्षा कुमारी सहित दर्जनों पुलिस मित्र महिला कोषांग के सदस्य मौजूद थे। |
| Bhagalpur News:हथियार के बल पर एक लाख 14 हजार की लूट Posted: 19 Jan 2021 05:10 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग स्थित टुट्टापुल जखबाबा स्थान के निकट मंगलवार दोपहर सब्जी व्यवसाई से बाइक सवार दो अपराधीयों ने हथियार के बल एक लाख 14 हजार रुपए लुट लिए। बंगाल मुर्शिदाबाद के दो व्यवसाय पिकअप बहन से भागलपुर में सब्जी अनलोड कर वापस बंगाल लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए जख बाबा स्थान के निकट उनका वाहन रुकवा कर हथियार सटा दिया और कहा कि रुपए दे दो नहीं तो गोली मार देंगे। व्यवसायियों ने डर से उन्हें रुपए दे दिया। सब्जी व्यवसाई मुर्शिदाबाद निवासी मोहम्मद साबिरउद्दीन शेख ने बताया कि दोनों अपराधी एक वाइट कलर के बाइक से आया था। दोनों के पास हथियार था और दोनों ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था। पीड़ित व्यवसायियों ने इसकी सूचना जगदीशपुर पुलिस को मौखिक रूप से दिया। सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस छानबीन में जुट गई है। थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि व्यवसायी के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दी गई है। सूचना मिली है। मामले का जांच पड़ताल किया जा रहा है। |
| Posted: 19 Jan 2021 05:07 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के शाहकुंड प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल की बैठक का आयोजन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय जिला उपाध्यक्ष साधो यादव के कार्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव एवं विशिष्ट अतिथि बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव एवं महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निशु कुमारी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान के खेती एवं उपज अडानी एवं अंबानी के हाथों में बेचना चाहते हैं, जो भारत के गरीब किसान एवं मजदूर बर्दाश्त नहीं करेगा। बिहार विधानसभा के विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर 24 जनवरी को जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई जाएगी। देश में हो रहे तीनों कृषि कानून बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे देश के सैकड़ों शहीद हुए किसानों एवं किसानों की लड़ाई को आगे ले जाने के लिए 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाकर शंखनाद किया जाएगा। देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है। महापुरुषों के इतिहास को बदला जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने में अक्षम साबित हुई है, केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार। अपराध चरम सीमा पर है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है। केंद्र एवं राज्य सरकार ईवीएम घोटाले की सरकार है। कोरोना काल में जनता के सवाल पर खड़ा नहीं हो कर फर्जी बिल बनाने एवं मजदूर किसान के शोषण करने में लगे हुए हैं।बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि आज देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। दरोगा बहाली में फर्जीवाड़ा हो रहा है। आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। अपराधी के सामने पुलिस प्रशासन नतमस्तक है। जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि 30 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड में दौरा किया जाएगा। बैठक को निशु कुमारी, साधो यादव, मोहम्मद मेराज, अशोक यादव, सरिता देवी, बिहारी मंडल, यासीन खां, छात्रधारी मंडल, अरुण यादव, कंपनी पासवान, गुंजन कुमार, पंचलाल चौधरी, उमर ताज, निशत जहां, चांदनी देवी, सरिता देवी, गुंजन कुमार, सुमन कुमार, अफरोज आलम आदि ने संबोधित किया। |
| Bhagalpur News:समस्या निवारण समिति की बैठक Posted: 19 Jan 2021 05:02 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। कोरोना काल के दौरान बगैर पढ़ाई के प्राइवेट स्कूलों द्वारा जबरदस्ती फीस जमा कराने के लिए अभिभावकों पर दबाव डालने के विरुद्ध मंगलवार को समस्या निवारण समिति ने बैठक कर शहर के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से यह अनुरोध किया कि निजी स्कूल प्रबंधन के इस दबाव के खिलाफ एकजुट होकर हमारे मुहिम में साथ दें। आगामी 24 जनवरी को लहेरी टोला स्थित दल्लू बाबू धर्मशाला के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें शहर के उन समस्त अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। जिनके बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं और कोरोना काल के कारण आर्थिक समस्याओं से जूझते हुए, बगैर पढ़ाई के स्कूल को मोटी फीस देने में असमर्थ हैं। समिति के महासचिव रवि प्रकाश बुधिया ने कहा कि समिति अभिभावकों के माध्यम से प्रशासन एवं स्कूल प्रबंधन तक अपनी बातें शांतिपूर्ण तरीके से पहुंचाने में विश्वास करती है। साथ ही अगर हमारी बातें अनसुनी कर दी जाती है, तो हम शांतिपूर्ण एवं अहिंसक सत्याग्रह में विश्वास करते हुए अपना आंदोलन चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ाएंगे। जिससे कि हमारा आर्थिक शोषण नहीं हो। साथ ही सभी प्राइवेट स्कूल एवं प्राइवेट मिशनरी स्कूलों से आग्रह है कि वे समस्या निवारण समिति की न्यायोचित मांगों पर विचार करे। आज की सभा में अध्यक्ष अशोक जीवराजका, महासचिव रवि प्रकाश बुधिया, उपाध्यक्ष तकी अहमद जावेद, मंटू गुप्ता, जुगल किशोर सिंह, मनोज गुप्ता, नरेन्द्र चौबे एवं सम्मानित अभिभावकों की उपस्थिति दर्ज हुई। |
| Godda उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाया News: Posted: 19 Jan 2021 03:59 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट :- उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी भोर सिंह यादव के द्वारा सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर आगामी 18.01.2021 से 17.02.2021 तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष 2021 में सड़क हादसों को कम व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उपायुक्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम जनता के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि एक माह तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। इसके अलावे बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य जन-जन को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न नियमों के साथ-साथ सुरक्षित वाहन चालन के सम्बन्ध में जागरूक बनाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके|शुभारंभ के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों केा निदेशित किया कि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के थीम पर पूरी महिने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। साथ हीं हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर जांच अभियान चलायें यथा-हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट आदि विशेष जांच अभियान का आयोजन कर सड़क सुरक्षा नियम के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा गतिविधियों का उद्घाटन 18.01.2021 को किया जायेगा, जिसके पश्चात टू व्हीलर रैली का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिले भर में प्रमुख चैक, हाट-बाजार पर किया जायेगा। सभी कार्यक्रम/क्रियाकलापों की फ़ोटो roadsafety.godda@gmail.com या गोड्डा उपायुक्त के फेसबुक व ट्वीटर एकाउंट पर #सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के साथ टैग कर सकते हैं।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश,गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी ऋतु राज, गोड्डा,जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक,पीआईयू रोड सैफटी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |



























