ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Panjwara News:सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
- Chandan News: बिजली विभाग द्वारा चलाया गया विशेष छापेमारी अभियान
- Chandan News: मोटर साइकिल धक्कै से जख्मी मजदूर युवक की मौत उग्र ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
- Chandigarh News : डॉ बनवारी लाल ने ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की
- Rewari News : 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में लावण्या फाउंडेशन रेवाड़ी के कलाकारों ने बजाया डंका
- Rewari News : सर्व हरि. ग्रामीण बैंक शाखा खोरी मे वित्तीय एंव डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन
- Rewari News : रैड क्रॉस सब-कमेटी का सदस्य बनने पर सम्मान समारोह आयोजित
- Rewari News : एसडीएम बावल मनोज कुमार ने बनीपुर चौक पर जलभराव का किया निरीक्षण
- Bounsi News: सड़क दुर्घटना में एक बच्चा सहित एक महिला की दर्दनाक मौत तथा एक महिला गंभीर रूप से जख्मी, मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बचा
- Bhagalpur News:व्यवसाई से एक लाख की लूट
- Pathargama News: मतदाता के साथ मतदाता दिवस मनाया जाएगा
- Bounsi News: नकली सरसों तेल का धड़ल्ले से चल रहा व्यापार
Panjwara News:सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल Posted: 20 Jan 2021 07:13 PM PST ग्राम समाचार, पंजवारा, बांका। पंजवारा भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग में निझरी गाँव के समीप बुधवार की शाम विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक भारी वाहन से बचने के चक्कर में बाइक पुलिया से टकराने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पंजवारा थाना की गश्ती गाड़ी ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया। घायलों की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव के अनिल दास औऱ अनन्त दास के रूप में हुई जिसमें से एक की हालत गंभीर है।
|
Chandan News: बिजली विभाग द्वारा चलाया गया विशेष छापेमारी अभियान Posted: 20 Jan 2021 07:56 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। आनंदपुर ओपी अंतर्गत कनौदी, सलैया में बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध बिजली ऊर्जा चोरी कर रहे। बदरू अंसारी, पिता खलीम अंसारी ग्राम कनौदी। उदीन अंसारी, पिता रामुल मियां, कनौदी। दाऊद अंसारी, पिता इम्तियाज अंसारी (भागलपुर), कनौदी। लमुदिन अंसारी, पिता जमुना मियां, ग्राम सलैया। बालेस्वर यादव, पिता मसुदन यादव, ग्राम धावा, भैरोगंज निवासी को ऊर्जा अधिनियम के तहत 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आनंदपुर ओपी अध्यक्ष को दिया गया। जिसमें बदरुद्दीन मियां को 9193 रू। उद्दीन अंसारी को 27578। दाऊद अंसारी को ₹9199। लमुदिन अंसारी को19623रू। बालेसर यादव को16853रू बिजली ऊर्जा की राजस्व क्षति दंड स्वरूप लगाया गया है।
|
Chandan News: मोटर साइकिल धक्कै से जख्मी मजदूर युवक की मौत उग्र ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Posted: 20 Jan 2021 07:25 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्कीमोड़ सिमुलतल्ला मुख्य सड़क मार्ग के नैयाडीह मोड के समीप बीते सोमवार को मोटरसाइकिल के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी मजदूर की मौत हो जाने और इस मामले मे मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण आक्रोशित म्रृत के परिजनों द्वारा चांदन कटोरिया मुख्य सड़क को तुर्की मोड़ को घंटों जाम कर दिया। ज्ञात हो कि नैयाडीह मोड़ के समीप सोमवार की शाम एक मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दी थी। जिसमें कुसुम जोरी पंचायत के बरदुआरी गॉव निवासी बीरबल दास गंभीर रूप से जख्मी हो गया था l परिजनों ने आननफानन में उपचार हेतु उसे देवघर ले गया, जहॉ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी,इधर मजदूर का शव गांव पहुंचते ही परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मुआवजे की मांग करते हुए चांदन कटोरिया मुख्यमार्ग स्थित तुर्की मोड़ में शव को रखकर करीब तीन घंटों तक यातायात बाधित कर दिया।घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि सोमवार को मृत युवक मजदूरी करने हेतु चांदन जा रहे थे, इसी क्रम में नैयाडीह मोड के समीप J H 15E 3623 नं की मोटरसाइकिल सवारी ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।जिसमे मजदूर बीरबल दास गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसको लेकर आनंदपुर ओपी मे चालक के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की। घटना से संबंधित जानकारी थाना अध्यक्ष को मिलते हैं थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने डरा धमका गाली गलौज करते हुए वहां से भगा दिया। इस बात को लेकर लाचार होकर देवघर चांदन मुख्य मार्ग स्थित तुर्की मोड़ के समीप सड़क जाम करना पड़ा। काफी देर से सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । जिससे राहगीरों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा l सूचना मिलते ही चांदन वी डि ओ दुर्गाशंकर एवं चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार वह आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण किया l तथा मृतक के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा के तहत 20 हजार रू की सहायता, एवं एक प्रधानमंत्री आवास,तीन महीने का राशन देने की घोषणा किया और कुसुम जोरी मुखिया प्रतिनिधि बीरेन्द्र दास द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार की नकद राशि दिए। इसके बाद परिजनों ने शव को मुख्य सड़क से हटाया। और यातायात को बहाल होने दिया l इस संबंध मे थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि मोटरसाइकिल के मालिक के खिलाफ घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है l उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
|
Posted: 20 Jan 2021 06:08 AM PST चंडीगढ़, 20 जनवरी- सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने गत दिवस देर सांय हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में सांयकालीन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव की लाइव प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के बच्चे अपने हुनर के माध्यम से न केवल देश भर में बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान कायम कर रहे हैं। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में लगभग 5 लाख बच्चों की प्रतिभागिता स्वर्णिम उपलब्धि है। उन्होंने सभी विजेता बच्चों और प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी और परिषद् को बाल कल्याण की गतिविधियों के लिए अपने स्वैछिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने सांयकालीन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ बनवारी लाल का कार्यक्रम में शिरकत करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद भविष्य में भी इसी प्रकार ऐतिहासिक उपलब्धियां अर्जित करती रहेगी। |
Rewari News : 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में लावण्या फाउंडेशन रेवाड़ी के कलाकारों ने बजाया डंका Posted: 20 Jan 2021 04:38 AM PST रेवाड़ी, 20 जनवरी। युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग व नेहरू युवा केन्द्र संस्थान के द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से वर्चुअल/हाईब्रिड स्वरूप में आयोजित 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में रेवाड़ी लावण्या फाउंडेशन के कलाकारों ने डंका बजाया जिसमें कलाकारों ने कंटेम्परी ग्रुप डांस में गोल्ड मेडल हासिल कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। कलाकारों में अन्नू सैनी, नीतू (रीतू), काजल, श्रोमोना, मयंक सैनी, कपिल कुमार, मोहित शर्मा, गौरव शामिल थे, जिनकी तैयारी विककी वर्मा व विवेक यादव द्वारा कराई गई थी। कलाकारों का साथ देने में सागर सैनी, प्रशात मेहंदीरत्ता, झम्मन, हितू कौशिक ,आदित्य डाटा, अनिल दोचानिया,कुलदीप कुमार, एकता, अंजलि, प्राशि वशिष्ठ, दीप्ति, शोभा तिवारी, महेश कुमार, ललित, रुबिया भारती, निक्की, मनीषा, साक्षी, रोहित, दीपक कुमार, रोहित बत्रा भी शामिल रहे। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें युवा कल्याण एवं खेल विभाग की ओर से इंटर स्टेट युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर कलाकारों का चयन किया गया। इंटर स्टेट युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की विडियो रिकार्डिंग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय को भेजी गई थी। इसके बाद खेल मंत्रालय ने 12 से 16 जनवरी, 2021 तक देश के समस्त राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के युवा कलाकारों की वीडियो रिकॉर्डिंग का वर्चुअल टेलीकास्ट सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में किया था। यहाँ यह भी बतां दे कि कुरुक्षेत्र में 7 से 9 जनवरी तक आयोजित इंटर स्टेट युवा उत्सव में रेवाड़ी जिला के राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया था। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में लावण्या फॉउंडेशन रेवाड़ी के कलाकारों ने कंटेम्परी डांस में प्रथम, सोलो डांस में प्रथम, हरियाणवी लोक नृत्य में तृतीय तथा पेन्सिल सकैचिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए भेजे जाने वाली वर्चुअल सांस्कृतिक विधाओं को 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्र स्तर पर नामित निर्णायक मंडलों द्वारा चयन किया जाना था, जिसमें हरियाणा के एक गोल्ड, 7 सिल्वर व एक ब्रॉन्ज प्राप्त किया है। राष्ट्रीय युवा उत्सव के नोडल अधिकारी अनिल कोशिश ने लावण्या फॉउंडेशन रेवाड़ी के गोल्ड मेडल जीतने पर कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि लावण्या फाउंडेशन पिछले तीन वर्षों से जिले व राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कलां एवं संस्कृति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वरा किये जा रहे प्रयासों के कारण कलां व संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है जिसके कारण 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में गोल्ड मेडल हासिल कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। संस्था के प्रधान भगवान सिंह ने नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय युवा महोत्सव अनिल कौशिक, प्रधान सचिव खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ,हरियाणा योगेंद्र चौधरी,ज़िला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमार का धन्यवाद किया तथा कलाकारों को उनके प्रदर्शन के लिए सराहना की। |
Rewari News : सर्व हरि. ग्रामीण बैंक शाखा खोरी मे वित्तीय एंव डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन Posted: 20 Jan 2021 04:31 AM PST सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा खोरी द्वारा वित्तीय एंव डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन निकटवर्ती ग्राम गुमिना में किया गया. शाखा प्रबन्धक खुशबू सक्सेना ने शाखा के खाताधारको को संबोधित किया. उन्होने बताया की इस तकनीकी क्रांति के युग मे खाताधारको को डिजिटल बैंकिंग का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए तथा अपने अधिकतम लेनदेन इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई/भीम अथवा डेबिट/ क्रेडिट कार्ड द्वारा करने चाहिए साथ ही साथ काफी सावधानी भी रखने की जरूरत है ताकि वे बैंक मे होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी से बचे रह सकें. खाताधारक बैंको के माध्यम से द्वारा चलायी जा रही केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिसके अंतर्गत 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके 2 लाख रुपए का जीवन बीमा, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे 12 रुपए वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके 2 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा तथा अटल पेंशन योजना मे निवेश करके व्रद्धावस्था मे पेंशन का लाभ उठा सकते है. इस अवसर पर 21 स्वयं सहायता समूहों को 21 लाख रुपए के ऋण मौके पर ही प्रदान किए गए.कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रीत सिंह फोगाट ने कहा की इस प्रकार का आयोजन पूरे हरियाणा मे बैंक की 591 ग्रामीण शाखाओं द्वारा जनवरी माह मे किए जा रहे है जिनका वित्तपोषण नाबार्ड द्वारा किया जा रहा है. डीडीएम नाबार्ड जगदीश परिहार ने नाबार्ड द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की. इस अवसर पर उप प्रबन्धक विकास यादव, राहुल यादव, हरीशकुमार के अलावा लगभग 150 ग्रामवासी उपस्थित रहे. |
Rewari News : रैड क्रॉस सब-कमेटी का सदस्य बनने पर सम्मान समारोह आयोजित Posted: 20 Jan 2021 04:22 AM PST रेवाडी: मनुष्य अपने जीवन में कई प्रकार से समाज व लोकहित में कार्य करता है, जिसमें दूसरों को रक्त दान करना, पेड लगाना व गरीब बच्चों को पढाने जैसे अनेकों सेवाएं शामिल है। आज जब पूरे विश्व करोना जैसी महामारी के चपेट में है तब जरूरत है कि हम सभी एक साथ आकर जरूरतमंद लोगो की सेवा करें। उक्त कथन शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भार्गव ने सैक्टर-4 स्थित हाउसिंग बोर्ड में भार्गव को हरियाणा रेडक्राॅस सोसायटी के सीएसआर सब कमेटी का सदस्य बनने पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। समारोह में प्रधान मुकेश कुमारी ने बताया कि भार्गव हमेशा से ही गरीब लोगो के हित में कार्य करते आए है, जिसके कारण आज उन्हे हाउसिंग बोर्ड द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि भार्गव शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता है, कोर्ट में व्यस्त होने के बावजूद गरीब व जरूरत लोगो के लिए हमेशा पहले खडे मिलते है। इस समारोह में ममता यादव, रिट. डीएसपी शीशपाल यादव, पूर्व उपप्रधान विकास राठी, पृथवीपाल, हजारीलाल सैनी, राजेंद्र, रिट. हैडमास्टर भाटोटिया, दिवान सिंह, नीना, चमेली, मनोज, सविता, आशा, संतोष व विकास राठी सहित अन्य सदस्य ने भार्गव को फूल माला पहना कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया। |
Rewari News : एसडीएम बावल मनोज कुमार ने बनीपुर चौक पर जलभराव का किया निरीक्षण Posted: 20 Jan 2021 04:13 AM PST रेवाड़ी, 20 जनवरी। उपमण्डल अधिकारी ना. बावल मनोज कुमार ने आज बावल के बनीपुर चौक पर जलभराव को देखकर नगरपालिका के सचिव को निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से जल निकासी का प्रबंध करे ताकि आम नागरिको को परेशानी न हो. एसडीएम ने इस अवसर पर एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को भी कहा कि अपने क्षेत्र में सफाई का विशेष ध्यान रखे ताकि औधोगिक क्षेत्र साफ सुथरा रहे। एसडीएम ने कहा सरकार का मूल उद्देश्य लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा बावल क्षेत्र में जिस तेजी विकास हुआ और देश के मानचित्र पर पहचान बनाई है। आज देश का ऐसा ही शायद कोई राज्य हो जहाँ का नागरिक यहां काम न करता हो। इस अवसर उनके साथ डीटीपी के अनुवेषक अनिल कुमार, नपा के अधिकारी भी मौजूद रहे। |
Posted: 20 Jan 2021 08:46 AM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बजरंगबली चौक के समीप सड़क दुर्घटना में 1 बच्चे सहित एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार गोड्डा झारखंड के मुचैरा गांव निवासी शेख मुमताज की 20 वर्षीय पुत्री, बीबी नूरजहां एवं 2 वर्षीय पुत्र, दानिश की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। तथा उनकी पत्नी बीबी अंगूरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बताया जा रहा है कि बीबी अंगूरी अपनी पुत्री और पुत्र के सहित अपने भैंसुर के पुत्र महताब के साथ मोटरसाइकिल से अपनी बहन के घर कैरी जा रही थी। इसी क्रम में बौसी बजरंगबली चौक के समीप महताब की मोटरसाइकिल सामने आ रही ओटो के चमकाने से अनियंत्रित हो गई। उसी दिशा से एचपी गैस के सिलेंडर से भरी हुई ट्रक आ रही थी। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण उस पर सवार महिला सड़क की तरफ गिर गई और दूसरी महिला सड़क के बाईं तरफ गिर गई एवं बच्चा भी गिर गया। सड़क की तरफ गिरने से महिला एवं बच्चे ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ गए और घटना पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक का ड्राइवर घटना होने के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लगने लगी। इस घटना की जानकारी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह को दी गई थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को पुलिस वाहन की मदद से बौंसी रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार ने उसका इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, घायल महिला का बाया हाथ का कलाई टूट गया है। वहीं घटनास्थल पर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार एवं अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद समझाने बुझाने पर जाम को हटाया गया। मालूम हो कि, इस तरह की घटनाएं उक्त जगह पर पहले भी घट चुकी है। कारण ऑटो चालक के द्वारा ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण सड़क के किनारे किनारे ऑटो को लगा देना। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन के द्वारा बार-बार ऑटो चालक को उस जगह से हटाया जाता है। एक दो महीना तक ओटो वहां नहीं लगाते हैं। पुनः ऑटो का लगना शुरू हो जाता है। मालूम हो कि बौंसी में जितने भी ऑटो चालक हैं। उसमें से ज्यादातर ऑटो चालक नवसिखुआ हैं। जिनके पास ना तो लाइसेंस है और ना ही सही कागज। वे बेधड़क सड़क पर ऑटो चलाने का काम करते हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं बौंसी बाजार में होती रहती है। जब तक बौंसी हँसडीहा मुख्य मार्ग फोर लाइन नहीं बन जाता। तब तक ऐसी समस्याएं आती रहेंगी। इस मार्ग को फोर लाइन करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।
|
Bhagalpur News:व्यवसाई से एक लाख की लूट Posted: 20 Jan 2021 03:10 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले में इन दिनों अपराधियों की हौसले बुलंद है। बेखौफ अपराधी प्रतिदिन लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भी एक गुड़ व्यवसाई से बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रुपए लूट लिए। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोड़ के निकट की है। गुड़ व्यवसाय अजीत कुमार के अनुसार बुधवार सुबह अमरपुर से गुड़ लेकर भागलपुर जा रहा था। इसी दौरान कजरेली और जगदीशपुर थाना के सीमा पर सलेमपुर मोड़ के पास उसे एक बाइक सवार ने रोका और पहले गाड़ी का कागजात एवं लाइसेंस मांगा। जब उसने कहा कि तुम कौन हो लाइसेंस मांगने वाले। इसी दौरान गाड़ी पर सवार दूसरे व्यक्ति ने उसे हथियार सटा दिया और बोला पास में जो भी है निकालो नहीं तो गोली मार देंगे। फिर मेरे पैकेट से एक लाख रुपए मोबाइल और गाड़ी का चाबी ले लिया और वहां से निकल लिया। कुछ दूर आगे जाकर चाबी और मोबाइल खेत में फेंक दिया। व्यवसाई के अनुसार वह पहले कजरेली थाना गया वहां उसका केस नहीं लिया गया और गाली गलौज कर भगा दिया। फिर जगदीशपुर थाना पहुंचा यहां भी उसका केस नहीं लिया जा रहा था। अंततः जगदीशपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। |
Pathargama News: मतदाता के साथ मतदाता दिवस मनाया जाएगा Posted: 20 Jan 2021 05:54 PM PST ग्राम समाचार, पथरगामा:- आज बुधवार को प्रखण्ड के सभाकक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 को मानने के संबंध में सभी बी एल ओ पर्यवेक्षक एवं सभी बी एल ओ के साथ एक बैठक आयोजित की गई| बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की सभी बी एलओ उक्त तिथि को अपने मतदान केंद्र पर मतदाताओं के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएंगे एवं मतदाता प्रतिज्ञा का शपथ दिलाएंगे साथ ही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार मंडल द्वारा अपना विचार व्यक्त किया| सभी बी एल ओ को निर्देश दिया गया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएंगे।बैठक में कंप्यूटर ऑपरेटर सत्यनारायण दास, बीएलओ विनोद कुमार, गोपाल कृष्ण, कमल किशोर, गौरी मिश्रा, पूनम चौधरी, पंकज कुमार, जय किशोर कापरी, अब्दुल समद, परमेश्वर महतो, कंचन देवी, जानकी देवी, माया देवी इत्यादि मौजूद थे। -:अमन राज, पथरगामा:- |
Bounsi News: नकली सरसों तेल का धड़ल्ले से चल रहा व्यापार Posted: 19 Jan 2021 11:12 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। इन दिनों बौंसी बाजार में नकली सरसों तेल का धड़ल्ले से व्यापार हो रहा है। बौंसी बाजार के बड़े एवं थोक विक्रेता दुकानदार इस नकली तेल का व्यापार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बड़े एवं थोक विक्रेता के द्वारा सरसों तेल में मिलावट कर उसके टीन पर स्वास्तिक, मंगल या सन्मति एवं फॉर्चून का नकली लेवल चिपका कर छोटे छोटे दुकानदारों को दिया जाता है एवं खुदरा भी बेचा जाता है। जिससे ग्राहक तेल खरीद तो लेते हैं, परंतु वह गैस का शिकार, तो सीने में जलन, पेट में दर्द, उल्टी होना, दस्त होना इत्यादि जैसी बीमारियां इस तेल के खाने से हो रही है। वरिष्ठ समाजसेवी मदन मेहरा ने बताया कि, यह तेल खाने से उनके परिवार के लोग भी बीमार हो गए थे। इसके अलावा नकली फॉर्चून का तेल भी बाजार में बेचा जा रहा है। जिला प्रशासन को इसकी गुणवत्ता की जांच करानी चाहिए एवं दोषी के साथ उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
|
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |