ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 21, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: राँची के मनोरम वादियों में हुई अभियान की शूटिंग

Posted: 21 Jan 2021 08:25 PM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। 

झारखंड की नामचीन टार्जन फिल्म्स के अविनाश टार्जन के निर्देशन में बननेवाली खोरठा गीतों पर आधारित कई एलबम की शूटिंग झारखंड की राजधानी राँची में की गई । इस एलबम में लगभग सत्तर एलबम कर चुके अभियान मिश्र के साथ मॉडल अनीशा , 

सागर सिंह ,सिंगर मनीष मासूम , सहित कई कोरस कलाकारों ने काम किया है । इससे पहले अभियान ने सुपर सिंगर उदित नारायण , खेसारीलाल यादव , अमरजीत यादव , पवन सिंह , मिठ्ठू मिश्रा आदि सिंगर के गाये गीतों पर दर्जनों एलबम एलबम कर चुके हैं। वहीं यशी फिल्म्स मुम्बई के लिये एक देशभक्ति लघुफिल्म " पंचदीप " में नायक की भूमिका निभा चुका है । 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Bounsi News: ट्रक से कुचलकर दो लोगों की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Posted: 21 Jan 2021 08:21 PM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। 

बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग के बजरंगबली चौक के समीप सड़क हादसे में गैस सिलेंडर लदे वाहन से कुचलकर दो लोगों की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतक के पिता शेख मुमताज ने बौंसी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में मृतक के पिता के द्वारा बताया गया कि, उसका भतीजा 

मो० मुख्तार मेरी पुत्री नूरजहां खातून, पुत्र दानिश और पत्नी बीवी अंगूरी को पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मुचेरा गांव से मोटरसाइकिल के जरिए काजी कैरी ले जा रहा था। बौंसी मुख्य चौक से जैसे ही काजी कैरी जाने के लिए आगे बढ़ा तभी पीछे से ट्रक चालक के द्वारा तेजी और लापरवाही के चलते उसे धक्का मार दिया गया। घटना में पुत्री और पुत्र की मौत हो गई। इस मामले में कानूनी कार्यवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि, प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Bounsi News: पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, हुई प्राथमिकी दर्ज

Posted: 21 Jan 2021 08:17 PM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। 

बौंसी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गैनी यादव ने अपने ही गांव के सरजू यादव, सचिन यादव, सोनी यादव, मेहीलाल यादव, रंजीत यादव, आनंद यादव सहित अन्य पर प्राथमिकी 

दर्ज कराई है। 20 जनवरी की सुबह जब वह शौच के लिए जा रहे थे। तभी उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा आकर उसके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की गई। बीच-बचाव करने आई पत्नी और पुत्र के साथ भी मारपीट किया गया। शोर होने पर आसपास के लोगों ने दौड़ कर मामले को शांत किया। बौंसी थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। 

कुमार कुंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Chandan News: फैमिली प्लानिंग पखवारा शुभारंभ आयोजन के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन

Posted: 21 Jan 2021 09:13 AM PST

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। 

जानकारी के अनुसार आज गुरुवार 21 जनवरी को फैमिली प्लानिंग के संबंध में टीम गठित की गई। जिसमें 14 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाली पखवारा के संबंध पर जोर दिया गया। जिसमें बताया गया कि, बढ़ती जनसंख्या नियंत्रण हेतु फैमिली प्लानिंग की अति आवश्यकता है। इस दौरान परिवार नियोजन हेतु 

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार ने विस्तार पूर्वक बताया की, 18 वर्ष से 49 वर्ष की योग्य दंपत्ति महिलाओं की स्थाई व अस्थाई संसाधन इस्तेमाल तथा अन्य गतिविधियों को अपनाने हेतु एवं जागरूकता फैलाने की बात कही तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए आशा कार्यकर्ताओं को फैमिली प्लानिंग पखवारा के अंतर्गत बंध्याकरण कराने का निर्देश दिया गया। साथ में यह भी बताया गया कि परिवार नियोजन के लिए अस्पताल द्वारा मिल रहे संसाधनों को इस्तेमाल कराने हेतु, अपने क्षेत्रों में प्रेरित करें तथा फैमिली प्लानिंग उपरांत मिलने 


वाले प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया जाए। इस आयोजन को सफल बनाते हुए, परिवार नियोजन पखवारा शुभारंभ में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी डॉ एके सिन्हा एवं डॉक्टर भोलानाथ गोराई, डॉक्टर अजहर आलम तथा एएनएम प्रेमलता कुमारी के द्वारा 26 महिलाओं को बंध्याकरण ऑपरेशन कराया गया तथा आने वाले सभी मरीजों को एंटीजन किट द्वारा कोरोनावायरस 
की जांच भी करायी गई। साथ में 16 जनवरी से चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत चौथे दिन में चांदन प्रखंड के 40 आंगनवाड़ी सेविका को टीका दिया गया। आज के आयोजन में मुख्य रूप से जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉक्टर योगेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में थे। इस मौके पर हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज, यूनिसेफ बीएमसी पंकज झा, केयर इंडिया उदय कुमार, बीसीएम अफताब अंसारी के साथ सहयोग करता अजय कापरी, नीतीश कुमार इत्यादि उपस्थित थे। 
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Chandigarh News : पौष्टिक एवं खाद्य उत्पाद उपलब्ध करवाने की दृष्टि से 6 महत्वपूर्ण समझौते किए गए

Posted: 21 Jan 2021 07:59 AM PST

चंडीगढ़, 21 जनवरी- हरियाणा के लोगों को पौष्टिक एवं खाद्य उत्पाद उपलब्ध करवाने की दृष्टि से आज 6 महत्वपूर्ण समझौते किए गए । इनके तहत एफएमसीजी प्रमुख कंपनियों पैप्सीको व आईटीसी तथा स्टेट फेडरेशन में एचपीएमसी व मार्कफेड और हरियाणा एफपीओ जैसे कि अतुल्य बीमास्टर और एकता हनी के उत्पादों को वीटा बूथों पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लि. (एचडीडीसीएफ) द्वारा तैयार किए गए हल्दी दूध की शुरूआत, वीटा फ्रेंचाइजी पॉलिसी की लांचिंग और हैफेड के बाजरा व ज्वार बिस्कुट, नमकीन व मटठी को भी लांच किया गया।



हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज यहां हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लि. (एचडीडीसीएफ) द्वारा तैयार किए गए हल्दी दूध का शुभारंभ और वीटा फ्रेंचाइजी पॉलिसी की लांचिंग की तथा उनकी उपस्थिति में इन समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी किया गया। इस मौके पर हैफेड के चेयरमैन श्री कैलाश भगत,  सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, एचडीडीसीएफ के प्रबंध निदेशक श्री ए. श्रीनिवास, हैफेड के प्रबंध निदेशक श्री डी.के. बेहरा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि डेयरी प्रसंघ आज के डेयरी परिदृश्य और वीटा ब्रांड की बिक्री और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहा है। इस दिशा में, प्रसंघ ने मुख्य पहलें की हैं जिसके तहत बूथों की अधिक संख्या, वीटा बूथों पर उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि और बूथ मालिकों और प्रसंघ को अधिक लाभ दिलवाना सुनिश्चित करना है।



इन पहलों की श्रृंखला में, प्रसंघ अपने नए उत्पाद ''हल्दी मिल्क विद ब्लैक पैपर स्वीट फ्लेवर मिल्क'' की शुरूआत की है। वर्तमान कोविड संकट में बाजार प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए उत्पादों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और यह उत्पाद वीटा को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा। बाजार में इसी तरह के कई उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन प्रसंघ द्वारा तैयार हल्दी दूध न केवल हल्दी से समृद्ध है बल्कि काली मिर्च के साथ भी फोर्टिफाइड किया जाता है जो नैनो तकनीक के माध्यम से हर ड्रॉप में स्वाद, पोषण और प्रतिरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है।


डेयरी प्रसंघ की लांच हुई फ्रेंचाइजी पॉलिसी

इस कार्यक्रम में प्रसंघ ने अपनी फ्रेंचाइजी पॉलिसी की भी शुरूआत की है। यह नीति खुदरा नेटवर्क को मजबूत करने और वीटा ब्रांड तथा व्यापक बिक्री को बढ़ाने के लिए तैयार की गई है।  इस नीति के तहत, प्रीबीबिल्ट शॉप/स्पेस के साथ या तो स्वामित्व वाली या किराए पर दी गई है, जिसे वीटा उत्पादों की बिक्री के लिए स्वीकृत किया जाएगा। नीति की कुछ प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लि. (एचडीडीसीएफ) के प्रबंध निदेशक श्री ए. श्रीनिवास ने बताया कि फ्रैंचाइजी नीति शुरू करने का मुख्य उद्देश्य खुदरा नेटवर्क का विस्तार करना और समग्र राजस्व और वीटा मिल्क उत्पादों की बिक्री को बढ़ाना है। अब तक, हरियाणा में कुल 515 मौजूदा खुदरा स्टोर हैं। इस नीति के लॉन्च के साथ एनसीआर और क्वाड सिटी क्षेत्र (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली और जीरकपुर) में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी प्रकार, न्यूनतम 100 वर्ग मीटर के दुकान क्षेत्र के पात्रता मानदंडों के साथ आवेदन आमंत्रित किया जाएंगे। आवेदक को प्रसंघ को सुरक्षा राशि के रूप में 5,000 रूपए (रिफण्डेवल सिक्योरिटी) जमा करवाने होंगें और आवेदक को बूथ आवंटन समिति द्वारा आबंटित जाएगा। फ्रैंचाइजी को किसी भी रॉयल्टी का भुगतान करने या वीटा के साथ कोई राजस्व सांझा करने की आवश्यकता नहीं है। तीन साल की अवधि के लिए मिल्क यूनियन के संबंधित सीईओ और आवेदक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। प्रसंघ ने इस नीति के तहत खुदरा दुकानों को 1000 तक बढ़ाने की योजना बनाई है।




प्रसंघ के 6 एजेंसियों के साथ हुए समझौते

एक अन्य पहल के अंतर्गत प्रसंघ ने एफएमसीजी प्रमुख जैसे कि वरूण बेवरेजिस (पैप्सीको) व आईटीसी, स्टेट फेडरेशन में एचपीएमसी व मार्कफेड और हरियाणा एफपीओ जैसे कि अतुल्य बीमास्टर और एकता हनी के उत्पादों को वीटा बूथों पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

आज ऐसी ही 6 एजेंसियों के साथ समझौता किया गया है जिसके अंतर्गत मार्कफेड एजेंसी द्वारा तैयार साग, दाल मखनी, दाल तडक़ा, चटपट चन्ना, काला चन्ना, अमृतसर छोले, मटर पनीर, राजमाह, पालक पनीर, कढी पकोड़ा, चटपटा चना उपलब्ध करवाया जाएगा।

वहीं, एचपीएमसी एजेंसी द्वारा तैयार एपल नैचुरल जूस, एपल सीडर विनेगर, एपल जूस कंसनट्रेट वीटा बूथों पर उपभोक्ताओं के लिए मुहैया होगा।

वरुण बेवरेज लिमिटेड एजेंसी द्वारा तैयार कोल्ड ड्रिंक्स जैसे कि पैप्सी, माउंटेन ड्यू, स्लाइस, निंबुज उपलब्ध होंगे।

इसी प्रकार, आईटीसी एजेंसी द्वारा तैयार पोहा, उपमा, सूजी हलवा, बिस्कुट, कैंडीमैन, बिंगो स्नैक्स उपभोक्ताओं को मुहैया करवाए जाएंगे।

एफपीओ- एकता हनी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लि. फतेहाबाद द्वारा तैयार हनी- मल्टी फ्लोरा एंड यूकेलिप्टस हनी उपलब्ध होंगे।

जबकि, एफपीओ-अतुल्य बीमास्टर हनी द्वारा तैयार हनी-मल्टी फलोरा उपभोक्ताओं को वीटा के बूथों पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

हैफेड के बाजरा व ज्वार बिस्कुट, नमकीन व मटठी हुई लांच

हैफेड ने पहली बार बाजरा और ज्वार से बने बिस्कुट और नमकीन जैसे उपभोक्ता उत्पादों की एक नई रेंज लॉन्च करके स्वस्थ खाद्य पदार्थों के बढ़ते क्षेत्र में प्रवेश किया है। इन उत्पादों की लॉन्चिंग आज यहां एक कार्यक्रम में हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल द्वारा की गई।

नए लॉन्च किए गए बाजरा व ज्वार आधारित खाद्य उत्पादों में बाजरा जीरा बिस्कुट, ज्वार तिल बिस्कुट, चना फलैक्स सीड बिस्कुट, रोस्टेड बाजरा नमकीन, रोस्टेड ज्वार नमकीन, मिक्स ग्रेन नमकीन और बाजरा मटठी जैसे कुल सात उत्पाद शामिल हैं। इसके अलावा, हैफेड ने अपने ब्रांड नाम के तहत 'पोहा' को भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया है।

इस अवसर पर हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हैफेड ने हाल ही में हरियाणा के उपभोक्ताओं को अपने रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ मौजूदा नेटवर्क उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध करवाने के लिए कई पहलें की हैं जिसके तहत गुड, गेहूं का चोकर, शहद, हल्दी शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान हैफेड के प्रबंध निदेशक श्री डी. के. बेहरा ने बताया कि हैफेड ने वूमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा उत्पादित बाजरा/ज्वार आधारित उपभोक्ता उत्पादों की बिक्री के लिए विपणन सहायता प्रदान करने के लिए वुमन सेल्फ हेल्प ग्रुप, गुरुग्राम के साथ समझौता किया हैं। इस सांझेदारी के माध्यम से हैफेड ने स्थानीय रूप से उत्पादित वस्तुओं के विपणन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिससे बाजार में छोटे व्यापारियों को लाभ होगा। 'क्षितिज' हैफेड आउटलेट्स को अपने उत्पादों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करके  हैफेड के साथ लंबे समय की भागीदारी से राजस्व के मामले में महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त करेगा, जो इसके महिला सदस्यों की आय को बढ़ावा देगा।

उन्होंने बताया कि हैफेड के मौजूदा उपभोक्ता उत्पाद यानी सुपीरियर बासमती चावल, प्रीमियम गोल्ड बासमती चावल, साबुत गेहूं का चक्की आटा, कच्ची घानी सरसों का तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल, हैफेड चीनी, साबुत गेहूं दलिया, गुड़, गेहूं का चोकर उपभोक्ताओं में बहुत लोकप्रिय है। जल्द ही, हैफेड अपने ब्रांड नाम के तहत दालों की 10 किस्मों को लॉन्च करेगा।

इस मौके पर उन्होंने अवगत कराया कि हैफेड राज्य में सभी जिला मुख्यालय (कस्बों/शहरों) में 'हैफेड बाजार' बिक्री आउटलेट के रूप में बड़े आउटलेट खोलने की तैयारी कर रहा है।

Pakur News: लिट्टीपाड़ा गरीब,असहाय जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल का वितरण- जिला सचिव झामुमो

Posted: 21 Jan 2021 07:58 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। लिट्टीपाड़ा ठंड को देखते हुए झामुमो जिला सचिव  समद अली के सौजन्य से लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तालपहाड़ी, डुमरिया, फुलपहाडी, बड़ा सरसा, करनडिगी, बिचा महल, झेनागडरी, विराजपुर, तालझारी, आसनबनी, चिरुडीह, करियोडीह, बाढ़ पोखर, रांगा, नावाडीह, धनजोडी एवं जिरली गांव में 300 कम्बल का वितरण किया ठंड को देखते हुए सैकड़ो गरीबों जरूरतमंदों एवं असहाय के बीच कम्बल वितरण किया। वहीं कम्बल मिलने पर गरीब, असहाय, बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी दीखी। कम्बल वितरण के दौरान मौके पर झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता अलीम अंसारी, वकील मुर्मू, मुंशी टूडू निजाम अंसारी, फोगेन साहा, जाकिर अंसारी, अशरफ अली एवं हरी साह मौजूद थे।

Chandigarh News : मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने पंचकुला के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

Posted: 21 Jan 2021 07:50 AM PST

चंडीगढ़, 21 जनवरी- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज सायं 4.15 बजे रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हरियाणा, पंचकुला के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और तीन कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए। इसके अलावा, दो कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिए।



आज किए गए औचक निरीक्षण के दौरान रिकार्ड के रख-रखाव व सफाई में पाई गई कमी के कारण तीन कर्मचारियों शुगर मिल शाखा के सहायक गमनदीप, लेखा परीक्षा शाखा के सेवादार कुलविन्दर सिंह व बजट शाखा के सेवादार सुमित दलाल को निलम्बित करने के आदेश दिए। इसके अलावा, उन्होंने आरसीएस की निजी सचिव सुमन रानी के विरुद्ध स्टाफ का उपस्थिति रजिस्टर न बनाए जाने के पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए।

इसी प्रकार, कार्यालय में स्थित आई.सी.डी.पी. शाखा में पदस्थ पुनर्नियुक्त सहायक टेक चन्द नैन को अनुपस्थित पाए जाने व रिकार्ड फाईल्स को वर्ष-2019 से लम्बित रखने का दोषी पाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए ।

उन्होंने कार्यालय की सभी शाखाओं के भौतिक निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व रिकार्ड के रख-रखाव को उचित स्तर का नहीं पाया जबकि कुछ शाखाओं के कार्य को मंत्री ने सराहा। उन्होंने रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां हरियाणा आरएस.वर्मा को यह निर्देश भी दिए कि भवन के रख-रखाव के बारे में उचित निर्णय लेते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Pakur News: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के टुयुटोला में बिजली के खंभे के तार में सॉर्ट सर्किट होने से खलिहान में आग लगी।

Posted: 21 Jan 2021 07:50 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के टुयुटोला में रखे खलिहान में आग लग गई। प्राप्तजानकरी के अनुसार टुयुटोला निवासी कमली पहाड़िन (72) के खलिहान में धान का पुआल रखा हुआ था। ठीक बगल में खड़े बिजली के खम्भे में तार के आपस में सटने से चिंगारी निकली और नीचे रखे पुआल में आग लग गया। बाजार के सामाजिक कार्यकर्ता निखिल कुमार के द्वारा इस बात की सूचना सभी को दी गई। आग लगने से आस पास अफरातफरी मच गया। ग्रामीणों ने बगल के चापाकल से पानी भरकर आग बुझाने प्रयास किया पर आग काफी ज्यादा लग चुका था। बीजीआर प्रबंधन के द्वारा पानी से भरा टैंकर मुहैया कराया गया जिससे आग में काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर हल्का कर्मचारी सीताराम महतो, अमड़ापाड़ा थाना के एएसआई महादेव यादव मौके पर पहुँच मामले की जानकारी ली। इस घटना में बृद्ध कमली पहाड़िन को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।


Pakur News: अमड़ापाड़ा स्व.दीपक रजक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

Posted: 21 Jan 2021 07:42 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा क्रिकेट क्लब के द्वारा गुरुवार को स्व. दीपक रजक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह, सीओ सफी आलम,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार व बीईओ श्री कांत ठाकुर के द्वार फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित कर क्रिकेट टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसके पश्चात राष्टीय गान एवं स्वर्गीय दीपक रजक के याद में दो मिनट का मौन रखा गया. साथ ही वहाँ पहुँचे समाज के गण्यमान्य लोग,परिवार के लोग पदाधिकारी एवं खेल प्रेमियों इत्यादि लोगो ने बारी-बारी से आकर स्वर्गीय दीपक रजक के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिए। ग्रामीण लोग ने भी स्वर्गीय दीपक रजक को याद किए और उनकी बातों को याद करते हुए चर्चाएं कर रहे थे कि दीपक रजक बहुत ही नेक दिल इंसान थे क्रिकेट उनकी पसंदीदा खेल थी,और वो युवाओ को इस खेल के प्रति जागरूक  कर खेल को सिखाते थे। जिसके लिए सभी ने उन्हें याद कर इस खेल के माध्यम से उनकी पुण्यथिति मनाई और उनके आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए मौन रखा खिलाड़ियों से अधिकारियों ने परिचय किया तपश्चात 16 टीमो के इस खेल में आज पहली खेल दुमका भरसेस सिंगारसी का शुभारंभ सीओ सफी आलम ने बल्लेबाजी कर किया।  खेल के अध्य्क्ष संजय रजक एवं भाई संतोष रजक ने बताया पहला क्रिकेट मैच दुमका व सिंगारसी के बीच खेल शुरू किया जाएगा. उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में कुल 16 टीम शामिल होंगे. विजेता टीम को 30,000 व उपविजेता टीम को 20,000 रुपए से पुरष्कृत किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल की टीम भी शामिल हैं. मौके पर अध्यक्ष संजय रजक, उपाध्यक्ष उत्तम कुमार भगत, सचिव विजय भगत, कोषाध्यक्ष राहुल भगत गणमान्य श्री प्रलाद रजक,बबलु भगत, संतोष भगत,तनवीर अली,शिवजनम भगत, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।


Rewari News : रेवाड़ी में किसानों के समर्थन में ट्रक्टरों के साथ इनैलो विधायक अभय चौटाला पहुंचे

Posted: 21 Jan 2021 06:49 AM PST



एनएच-48 स्थित मसानी बैराज और खेड़ा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को गुरुवार को समर्थन देने इनैलो विधायक अभय चौटाला पहुंचे। भिवानी के तोशाम से बुधवार को शुरू हुई अभय चौटाला की ट्रैक्टर रैली गुरुवार को रेवाड़ी पहुंची। ट्रैक्टर यात्रा की शुरुवात आज सुबह महेंद्रगढ़ जिले से हुई । यात्रा का विभिन्न गाँवो में जोश के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद रेवाड़ी जिले की सीमा में डहीना पहुंचे जहाँ पर कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद अभय चौटाला दिल्ली रोड ट्रेक्टर से होते हुए मसानी बैराज पर पिछले एक माह से और खेड़ा बॉर्डर पर चालीस दिनों से चल रहे धरने को समर्थन दिया। इस दौरान मसानी बैराज पर पंजाबी गायक कवर सिंह ग्रेवाल ने देशभक्ति व पंजाबी गीतों के साथ किसान जिंदाबाद के नारे लगवाते हुए समां बांध दिया।  



चौ अभय चौटाला ने कहा कि लाखो की संख्या में किसान इन कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे हैं ओर सरकार द्वारा इन काले कानून को फायदेमंद बताना हास्यस्पद नजर आ रहा है। रेवाड़ी पहुँचकर चौ अभय चौटाला ने अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा व डॉ बी आर आंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण कर नमन किया। पत्रकारो से रूबरू होते हुए अभय चौटाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी को किसानों की मांगों को स्वीकार करते हुए इन कानूनों को निरस्त करना चाहिए व सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगनी चाहिए। चौटाला ने कहा कि वो पूरे हरियाणा में गाँव गाँव घूम कर लोगो से किसान आंदोलन के लिये जनसमर्थन माँग रहे और जनता में जोश है व किसानों का हर प्रकार से सहयोग कर रहे है। वही सरकार इस जनसमर्थन से बौखला गयी है और किसानों तरह तरह से परेशान करने का काम कर रही है लेकिन हम किसानों के साथ 26 जनवरी को हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जायेंगे।

Rewari News : सैनी पब्लिक स्कूल को CBSE द्वारा 12वीं कक्षा तक की मान्यता प्रदान किए जाने पर हर्ष

Posted: 21 Jan 2021 06:36 AM PST

सैनी सभा (रजि.) रेवाड़ी द्वारा संचालित सैनी पब्लिक स्कूल को सीबीएसई द्वारा 12वीं कक्षा तक की मान्यता प्रदान किए जाने पर आज स्कूल परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा के प्रधान शशिभूषण सैनी, सचिव धर्मेंद्र सैनी, उपप्रधान हरीसिंह सैनी, कोषाध्यक्ष सर्वेश सैनी, संयुक्त सचिव दयाराम सैनी, प्रबंधकारिणी सदस्य गिरधारीलाल व सुंदरलाल सैनी, कालोजिमय सदस्य सूर्यकांत सैनी, पूर्व प्रधान रोशनलाल सैनी, हरिराम सैनी, मा. धर्मपाल, प्रकाश सैनी, वेद सैनी, लव सैनी, रतिराम सैनी, परमानंद सैनी, लोकेश सैनी, बाबूलाल सैनी, दलीप सैनी, कैलाश सैनी उपस्थित रहे।



शिक्षाविद दिनेश सैनी सहित सभी पदाधिकारियों ने सैनी पब्लिक स्कूल को सीबीएसई की तरफ से 12वीं तक की मान्यता प्रदान किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान प्रबंधकारिणी द्वारा डेढ साल पहले सभा के प्रबंधन का दायित्व संभाला था। पिछले दस महीनों में कोरोना महामारी के चलते विपरीत हालात होने के बावजूद सैनी पब्लिक स्कूल को 12वीं तक की मान्यता दिलाने के लिए सभा के प्रधान शशिभूषण सैनी सहित प्रबंधकारिणी द्वारा जो बेहतर प्रयास किए गए, उसकी सभी सराहना करते हैं। प्रबंधकारिणी व स्कूल प्रिंसिपल अनीता यादव सहित स्कूल के  सभी स्टॉफगण का इसमे अहम योगदान रहा। सभा के संरक्षक सूर्यकांत सैनी ने 12वीं तक की मान्यता मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान प्रबंधकारिणी ने स्कूल भवन बनाने से लेकर अन्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर जो कार्य किए हैं, सैनी शिक्षण संस्थाओं के विकास के लिए सराहनीय है। इसी के चलते आज सैनी पब्लिक स्कूल 12वीं कक्षा तक हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक स्कूल दसवीं तक था। 12वीं तक मान्यता मिलने से अब यहां बच्चे पहली से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इस मौके पर सभी ने मिठाइयां बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।

Rewari News : एडीसी ने विभिन्न विभागों व औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक ली

Posted: 21 Jan 2021 06:32 AM PST

रेवाड़ी, 21 जनवरी। राज्य सरकार की योजना के अनुसार जिला में आईटीआई पास छात्रों को विभिन्न औद्योगिक इकाइयों व सरकारी विभागों में प्रशिक्षु लगाया जाएं, जिसके लिए सभी विभागों व औद्योगिक ईकाईयों के अधिकारी पोर्टल पर प्रशिक्षुओं की रिक्तियां दशार्एं ताकि सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रशिक्षु लगाने का कार्य पूरा किया जा सके। एडीसी राहुल हुड्डा ने आज जिला सचिवालय सभागार में इस संबंध में विभिन्न विभागों व औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्रशिक्षुओं को आवेदन करना है इसलिए पहले सभी विभाग पोर्टल पर अपनी रिक्तियां दर्शाएं। अगर पोर्टल के संबंध में कोई तकनीकी दिक्कत है तो आईटीआई रेवाड़ी में संपर्क करें। राहुल हुड्डा ने कहा कि सभी औधोगिक इकाइयों को अपने कुल पदोंं के 5 से 15 प्रतिशत तक प्रशिक्षु रखने हैं। सरकार द्वारा यह बहुत ही अच्छी योजना चलाई गई है इससे एक तरफ जहां विद्यार्थियों को कोर्स करने के बाद प्रैक्टिकल करने को मिलता है वहींं औद्योगिक इकाइयों को भी इन प्रशिक्षुओं से काफी सहायता मिलती है।  उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को समय पर रोजगार उपलब्ध होगा तो वे अपने परिवार को खुशहाल बनाने के साथ-साथ सही मार्ग पर चलेंगे। बैठक में बताया गया कि जिला में 679 प्रशिक्षुओं को लगाया हुआ है जबकि पोर्टल पर 3485 सीट दर्शाई जा चुकी है, जिनमें 359 सरकारी व 3126 प्राईवेट सैक्टर में है। बैठक में सीईओ जिला परिषद त्रिलोक चंद, एसडीएम रविन्द्र यादव, डीएसपी हंसराज, आईटीआई रेवाडी प्रिंसिपल एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार सुनील कुमार सहित विभिन्न औधोगिक इकाइयों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Rewari News : युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र की जल संरक्षण अभियान को लेकर बैठक हुई

Posted: 21 Jan 2021 06:30 AM PST

रेवाड़ी, 21 जनवरी। युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र रेवाडी की आज जल संरक्षण अभियान को लेकर जिला सचिवालय सभागार में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एडीसी राहुल हुड्डïा ने की। बैठक में एडीसी ने कहा कि जल है तो जीवन है, इसलिए जल सरंक्षण के लिए सभी लोग मिलकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में जल सरंक्षण के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाएं साथ ही इसका प्लान बनाकर कार्य करें। बैठक में राष्टï्रीय जल मिशन के तहत पानी बचाने के लिए जल शपथ भी कराई गई। 

Rewari News : एडीसी ने विभिन्न विभागों व औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक ली

Posted: 21 Jan 2021 06:27 AM PST

रेवाड़ी, 21 जनवरी। एडीसी राहुल हुड्डा ने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को कहा है कि स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराएं ताकि सैल्फ हैल्प गु्रप अपना रोजगार शुरू कर सकें। एडीसी राहुल हुड्डा आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। एडीसी ने कहा कि बैंकों में ऋण के लिए कितने आवेदन तिमाही में आते है, उनमें से बैंक को स्वीकार करते है और कितनों को अस्वीकृत करते है, इसकी रिपोर्ट तैयार करके लाएं। उन्होंने बैंको को ऋणों में बढोतरी व सभी सोशल स्कीमों में ज्यादा से ज्यादा ऋण देने के लिए कहा। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी बैंको को निर्देश दिए कि सभी बैंको व एटीएम में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएं, यह सुरक्षा के लिए जरूरी है। एडीसी ने शिशू, तरूण, किशोर, डीआरआई, स्टार्टअप व स्टैण्डअप इंडिया स्कीमों से प्राप्त ऋण आवेदनों बारे भी समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद त्रिलोक चंद ने बैठक में कहा कि स्वयं सहायता समूहों के बैंकों में खाते खोले जाएं, कई बैंक इसमें रूचि नहीं ले रहे है। उन्होंने कहा कि जिला के कई स्वयं सहायता समूह बहुत अच्छा कार्य कर रहे है, ऐसे में बैंकों को ऋण देने में आगे आना चाहिए। मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह राव ने बैठक में सितंबर माह के आकड़े प्रस्तुत किए तथा सभी बैंको के जिला समन्वयकों से उस पर बिन्दुवार चर्चा की गई। जिले के बैंकों द्वारा सीडी रेशो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा बैंको ने अपने ऋणों में बढोतरी का आश्वासन दिया। बैठक में एडीसी राहुल हुड्डïा ने राष्टï्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक रेवाडी जिला की वर्ष 2021-22 की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना पुस्तक का विमोचन भी किया। इस बैठक में एसडीएम रविन्द्र यादव, डीएसपी हंसराज, नाबार्ड के डीडीएम जगदीश परिहार, जिला रोजगार अधिकारी, आईटीआई के प्रिंसीपल सुनील, सभी बैंको के समन्वयक भी मौजूद रहें।

Rewari News : एडीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समीक्षा बैठक आयोजित

Posted: 21 Jan 2021 06:25 AM PST

रेवाड़ी, 21 जनवरी। एडीसी राहुल हुड्डा ने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को कहा है कि स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराएं ताकि सैल्फ हैल्प गु्रप अपना रोजगार शुरू कर सकें। एडीसी राहुल हुड्डा आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। एडीसी ने कहा कि बैंकों में ऋण के लिए कितने आवेदन तिमाही में आते है, उनमें से बैंक को स्वीकार करते है और कितनों को अस्वीकृत करते है, इसकी रिपोर्ट तैयार करके लाएं। उन्होंने बैंको को ऋणों में बढोतरी व सभी सोशल स्कीमों में ज्यादा से ज्यादा ऋण देने के लिए कहा। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी बैंको को निर्देश दिए कि सभी बैंको व एटीएम में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएं, यह सुरक्षा के लिए जरूरी है। एडीसी ने शिशू, तरूण, किशोर, डीआरआई, स्टार्टअप व स्टैण्डअप इंडिया स्कीमों से प्राप्त ऋण आवेदनों बारे भी समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद त्रिलोक चंद ने बैठक में कहा कि स्वयं सहायता समूहों के बैंकों में खाते खोले जाएं, कई बैंक इसमें रूचि नहीं ले रहे है। उन्होंने कहा कि जिला के कई स्वयं सहायता समूह बहुत अच्छा कार्य कर रहे है, ऐसे में बैंकों को ऋण देने में आगे आना चाहिए। मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह राव ने बैठक में सितंबर माह के आकड़े प्रस्तुत किए तथा सभी बैंको के जिला समन्वयकों से उस पर बिन्दुवार चर्चा की गई। जिले के बैंकों द्वारा सीडी रेशो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा बैंको ने अपने ऋणों में बढोतरी का आश्वासन दिया। बैठक में एडीसी राहुल हुड्डï ने राष्ट कृषि और ग्रामीण विकास बैंक रेवाडी जिला की वर्ष 2021-22 की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना पुस्तक का विमोचन भी किया। इस बैठक में एसडीएम रविन्द्र यादव, डीएसपी हंसराज, नाबार्ड के डीडीएम जगदीश परिहार, जिला रोजगार अधिकारी, आईटीआई के प्रिंसीपल सुनील, सभी बैंको के समन्वयक भी मौजूद रहें।

Rewari News : एडीसी की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान बारे जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

Posted: 21 Jan 2021 06:23 AM PST

रेवाड़ी, 21 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान बारे जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा सभी विभागों को इस प्रोग्राम में बढ चढकर भाग लेने बारे निर्देश दिये गए। अतिरिक्त उपाुयक्त ने कहा कि जिला में 31 जनवरी से 2 फरवरी 2021 को प्लस पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को बूथ पर पोलियो ड्राप्स पिलाई जायेगी ताकि पोलियो का सम्पूर्ण खात्मा किया जा सके। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पल्स पोलियो कार्यक्रम में शत-प्रतिशत कवर करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सुशील माही ने बताया कि जिले भर में 679 केन्द्रों पर पल्स पोलियो की दवा पिलायी जाएगी इसके लिए 2 हजार 364 लोगों की डयूटी लगाई गई है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, आशा वर्कर्स शामिल है। जिला रेवाडी में कुल एक लाख 858 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद त्रिलोक चंद, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अजीत यादव, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अशोक, डॉ नरेन्द्र यादव, डब्ल्यूएचओ से डॉ बिन्दू यादव, पीओआईसीडीएस संगीता यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Banka News: निर्वाचन संबंधी विषयों पर समाहरणालय सभागार बांका में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

Posted: 21 Jan 2021 05:05 AM PST

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर आज दिनांक 21/01/2021 को निर्वाचन संबंधी विषयों पर जिला स्तरीय निबंध लेखन, पोस्टर लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन समाहरणालय सभागार बांका में किया गया। इस प्रतियोगिता 

से पूर्व प्रखंड स्तर पर दिनांक 12/01/2021 से 16/01/2021 के बीच इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया गया। जिसके आधार पर संबंधित प्रखंडों के द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी को नामित किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से नामित 19 छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले 

प्रतिभागियों को नामित करते हुए जिला स्तरीय टीम को गठित किया गया। प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को दिनांक 25/01/2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बांका, अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बांका, रविंद्र प्रकाश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) आदि उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Banka News: आई० सी० डी० एस० निदेशालय द्वारा सेविका एवं सहायिका पद के लिए प्रकाशित किया गया विज्ञापन

Posted: 21 Jan 2021 04:57 AM PST

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। 

आज दिनांक 21/01/2021 को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई० सी० डी० एस०) बांका द्वारा जानकारी बताया गया कि, छठा चरण में बांका जिला अंतर्गत शेष बचे रिक्त पदों पर सेविका एवं सहायिका चयन हेतु आई० सी० डी० एस० निदेशालय द्वारा विज्ञापन का प्रकाशन किया गया है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक 16/01/2021 से 30/01/2021 तक निर्धारित की गई है। 

ऑनलाइन आवेदन का वेबसाइट: http://fts.bih.nic.in/AWCRec/Login.aspx है। सेविका पद हेतु अमरपुर 4, बांका 3, बाराहाट 2, रजौन 1, शंभूगंज 2, फुल्लीडुमर 4 रिक्त प्रकाशित की गई है। सहायिका पद हेतु अमरपुर 7, बाराहाट 5, चांदन 1, रजौन 4, शंभूगंज 11, फुल्लीडुमर 10 रिक्त प्रकाशित की गई है। रिक्त संबंधी विस्तृत जानकारी संबंधित वेबसाइट एवं परियोजना कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Panjwara News: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज उपरांत हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Posted: 21 Jan 2021 04:51 AM PST

 ग्राम समाचार, पंजवारा, बाराहाट, बांका। 

पंजवारा भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग में निझरी गाँव के समीप बुधवार की शाम विपरीत दिशा से आ रही एक भारी वाहन से बचने के चक्कर में बाइक पुलिया से टकराने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिन्हें पंजवारा थाना की गश्ती गाड़ी ने 

गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुये भागलपुर रेफर कर दिया गया था। भागलपुर में इलाज के दरम्यान 24 वर्षीय अनील दास की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को दो बच्ची है। जो 3वर्ष 

और 1वर्ष की है।मृतक की शादी 2014 ई0 में पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गाँव में हुई थी। बताया जा रहा है कि, मृतक अनिल दास, अनन्त दास के साथ बाईक से मोबाईल चार्जर खरीदने के लिये पंजवारा की ओर आ रहा था। 

ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा, बाराहाट।

Pathargama News: पथरगामा में जलापूर्ति व्यवस्था में लगा दीमक

Posted: 21 Jan 2021 03:38 AM PST



ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा में जलापूर्ति व्यवस्था एक बार फिर चरमरा गई है।लगातार तीन दिनों से महज 20 मिनट ही जलापूर्ति की जा रही है।जबकि पहले एक घंटा जलापूर्ति की जाती थी। पड़ रहे बेहद ठंडी के चलते जल की खपत कम हो रही है बावजूद बेहद कम पानी सप्लाई करने के चलते लोग परेशान हो गए हैं।बाबा जी पहाड़ स्थित जल मीनार से जलापूर्ति कर्ता गुना यादव का कहना है कि विद्युत आपूर्ति कम होने के कारण जल आपूर्ति पर असर पड़ गया है।हालांकि ऐसी कोई भी बात नहीं है।विद्युत आपूर्ति इतनी भी खराब नहीं है कि जलापूर्ति नहीं हो सके।जबकि रखरखाव के जिम्मेवार पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार पंडित का मोबाइल नेटवर्क से बाहर बता रहा था।विभागीय कनीय अभियंता रामचंद्र पूर्वे का कहना है कि व्यस्तता के चलते मैं पथरगामा कम आ पा रहा हूं।आज मैं खुद जाकर पता करूंगा कि कारण क्या है।लेकिन कनिय अभियंता पथरगामा आए ही नहीं।मुझे कार्यालय में पूर्ववत ताला लटका रहा।

   -ःअमन राज, पथरगामाः-

Bhagalpur News:श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत घर घर किया गया सम्पर्क

Posted: 21 Jan 2021 03:28 AM PST


ग्राम समाचार, भागलपुर। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत गुरुवार को बरारी उपनगर के संतनगर पहाड़ी बाबा सेवा बस्ती में घर घर सम्पर्क किया गया। बहुत मुश्किल से जीवन यापन करने वाली महिलाओं ने श्रद्धा से अपना समर्पण किया। इस दौरान डॉ प्रीति शेखर ने लोगों को इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि देश में कई ऐसे दानवीर हैं जो स्वयं अपने सहयोग से राम मंदिर का निर्माण करवा सकते हैं, लेकिन यह अभियान सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए एक सुअवसर लेकर आया है। इस दौरान बरारी के अभियान प्रमुख राजीव सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में सभी लोग होकर निधि समर्पण कर रहे हैं। इस दौरान धनंजय  घोष, राजीव तिवारी, अशोक  सरकार, असीम पाल, अमरजीत, महेश प्रसाद  सिंह, बिनोद राम, अनिता सिन्हा समेत संपर्क टोली के सदस्य उपस्थित रहे।

Bhagalpur News:आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को लेकर राजद की श्रद्धांजलि सभा

Posted: 21 Jan 2021 03:22 AM PST


ग्राम समाचार, भागलपुर। दिल्ली बॉर्डर पर किसान बिल के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए देश के 138 किसानों के सवाल पर गुरुवार को बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में जिले के श्रीरामपुर अकबरनगर स्थित राजद कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन चक्रपाणि हिमांशु की अध्यक्षता में किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार एक साजिश के तहत किसानों की खेती एवं उनके उपज को देश के पूंजीपति अडाणी एवं अंबानी के हाथों में बेचने की साजिश रच रहे हैं। किसान इस कड़ाके की ठंड में शहीद हो रहे हैं और सरकार चुप्पी साध कर बैठी है। किसान आंदोलनकारी को जेल एवं उनके ऊपर झूठा मुकदमा करने में लगी हुई है। शहीद किसानों के प्रति प्रधानमंत्री द्वारा शोक व्यक्त नहीं करना यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान शहीद हो रहे हैं। किसानों को उचित समर्थ मूल्य नहीं मिलने के कारण आत्महत्या करना पड़ रहा है। सरकार धान की खरीदारी करने में अक्षम साबित हो रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार झूठा बयान देकर देश की जनता एवं किसानों को गुमराह कर रही है। बैठक में प्रीतम कुमार यादव, अरुण चौधरी, हर्ष कुमार, अंजीत कुमार, सुमन कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार, रुपेश कुमार, बृजेश कुमार, प्रीतम ठाकुर आदि शामिल थे। 

Godda News: चल रहे तमाम योजनाओं की उपायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक की

Posted: 21 Jan 2021 03:22 AM PST



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को जल्द से जल्द लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि लक्ष्य प्राप्ति में सुधार किया जाए। इसमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को चालू योजनाओं की अपने स्तर पर समय-समय पर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के समीक्षा के दौरान कहा कि पंचायतवार जहां पर काम कम किया गया है उनका रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड से टॉप 5 बेड परफॉर्मेंस करने वालों का रिव्यु प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से करें एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी संबंधित प्रतिनिधि 24 जनवरी 2021 को डीआरडीए स्थित सभागार में प्रस्तुत होंगे जहां पर मेरे द्वारा पेंडिंग पड़े कार्यो को लेकर समीक्षा की जाएगी जिसमें आप सभी अपडेट रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत होंगे। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किए गए कार्यों का भुगतान जल्द से जल्द करें।उपायुक्त ने बैठक में ने वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना, कुंआ, टीसीबी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सम्बंधित पदाधिकारियो को मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत लंबित योजनाओं को ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि योजना का चयन एवं क्रियान्वयन निश्चित समय अवधि में पूर्ण हो इसे सभी बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सुनिश्चित करायें। उपायुक्त ने मनरेगा के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि अभी मनरेगा के लिए उपर्युक्त मौसम है अभी काम किया जा सकता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा योजनाएं करें। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जल संरक्षण स्कीम को लेकर फोकस करें। जल संचयन को लेकर कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा में पेंडिंग स्कीम है उसमें जियो टैग के कारण बहुत सारी योजनाएं अपूर्ण है उसको 2-3 दिनों के अंदर जियो टैग करके सभी योजनाओं को एमआईएस में पूर्ण करें। जिले में बहुत सारे आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होना है जिसको लेकर महोदय ने BDO, CO एवं CDPO से अन्य दिन बैठक करने का निर्देश दिया। उपायुक्त के द्वारा दीदी बाड़ी योजना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना, शॉक पिट योजना को लेकर भी समीक्षा की गई। इन सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।  उपायुक्त ने वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना को लेकर बोआरीजोर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सुंदर डैम के बगल में एक खेल मैदान बनाया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2020-21 के लिए जो रजिस्ट्रेशन होना बाकी है उन सबका एक सप्ताह के अंदर लिस्ट मंगवा कर रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जाए। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहित सबंधित विभाग के अन्य लोग मौजूद थे।


Bhagalpur News:मंदिर निर्माण को लेकर चलाया गया निधि संग्रह अभियान

Posted: 21 Jan 2021 03:20 AM PST


ग्राम समाचार, भागलपुर। अयोध्या में भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर जन्मभूमि निधि समर्पण समिति अभियान के तहत देश भर में समिति के सदस्य टोली बनाकर गृह सम्पर्क अभियान चला रही है और प्रत्येक घरों में जाकर लोगों से निधि समर्पण के लिए आग्रह कर रही है। गुरुवार को जिला संचालन समिति की सदस्या स्वेता सिंह के नेतृत्व में टोली के सदस्यों ने हवाई अड्डा प्रियदर्शनी नगर में निधि संग्रह अभियान चलाया। जिला संचालन टोली के सदस्य श्वेता सिंह ने बताया कग लोग काफी उत्साहित हैं और राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण को अपना सौभाग्य मानते हैं। लोग बताते हैं कि इस बहाने हमारा अंशदान कम से कम वहां तक पहुंच जाएगा। इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान जिला संचालन टोली सदस्य श्वेता सिंह, तिलकामांझी टोली सदस्य बबीता मिश्रा, नारायणी मिश्रा, किरण सिंह, पूजा झा, मधुमाला दास, रंजीत पासवान आदि मौजूद थे।

Godda News: रेड क्रॉस सोसाइटी का वस्त्र दान महादान पूर्ण

Posted: 21 Jan 2021 03:12 AM PST





ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिला प्रशासन के तत्वावधान में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नगर परिषद के सहयोग से 11 से 20 जनवरी तक संचालित दस दिवसीय वस्त्रदान महादान अभियान बुधवार को पूरा हुआ। अभियान के अंतिम दिन वार्ड नम्बर 19, 20 एवं 21 के लोगों ने भी अभियान की प्रशंसा करते हुए बड़ी संख्या में पुराने परन्तु उपयोगी वस्त्र के अलावा जूते-चप्पल का दान किया। अभियान में नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, रेडक्रॉस के सचिव सुरजीत झा, एग्जेक्युटिव मेम्बर अमित राय व आशुतोष झा, सदस्य शिवेंद्र झा व अखिल कुमार झा, समाजसेवी सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा व शुभम, वार्ड 21 के पार्षद वेदप्रताप ठाकुर, नगर परिषद के नगर प्रबंधक मुर्तज़ा अंसारी, राजस्व निरीक्षक रामानंद यादव, रात्रि प्रहरी अनिरुद्ध पंडित के अलावा स्थानीय महिला कॉलेज के सभी चार इकाइयों की स्वयंसेवी छात्राएं अपने कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में शामिल हुईं। रेडक्रॉस सचिव श्री झा ने बताया कि एकत्रित वस्त्रों व जूते-चप्पल आदि को बेहतर बनाकर आगामी 26 जनवरी से शहीद स्तम्भ के निकट स्टॉल लगाकर अत्यंत गरीब और जरुरुमन्दों के बीच वितरित किया जाएगा।

Post Bottom Ad

Pages