ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 6, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Godda News: भाजपा नगर मंडल गोड्डा इकाई का विस्तार किया गया

Posted: 06 Jan 2021 10:14 PM PST


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक- 07/1/2020 गुरुवार को भाजपा नगर मंडल,गोड्डा इकाई संगठन का विस्तार किया गया जिसमें भाजपा नगर अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा उर्फ गप्पू सिन्हा की अध्यक्षता में भाजपा गोड्डा नगर मंडल इकाई में अमित कश्यप ( नगर मंत्री ) की अगुवाई में लगभग सैकड़ों नये कार्यकर्ता को पुष्माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर भाजपा नगर में शामिल कराया गया। सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं ने एक सुर में मिला कर भाजपा जिंदाबाद का नारा लगाए। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशहित में किये गए कार्यो की सराहना किया तथा देश भक्ति से ओतप्रोत होकर भाजपा के दामन थामा और सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित में आगे प्रधानमंत्री के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संकल्प किया जिसका नेतृत्व नगर के उपाध्यक्ष अमन गुप्ता, नगर महामंत्री प्रेमजीत साह नगर मंत्री सुमित राज ने अहम भूमिका निभाई। कार्यकर्ताओं में अखिलेश यादव, अमित ठाकुर, राहुल कुमार, निवास मंडल, प्रताप कुमार, ललन कुमार, सनी कुमार, प्रवीण कुमार, सुमित कुमार सिंह, अमन कुमार, गुड्डू कुमार, अभिजीत सिंह, दीपक कुमार, बमबम चौबे, छोटू आर्य, अंकित राज, अभिनव कुमार, विद्यानंद ठाकुर, दिनेश महतो,गौरव सिंह, राजकुमार, गुलशन कुमार, बिट्टू यादव, धरम वीर, सदानंद यादव, रिबेल राहुल, मुकेश मालतो, सोनू यादव, हरीश कुमार, विकास यादव, मनीष रुद्रा, प्रभु कुमार, खगेंद्र कुमार, अंकित यादव, चंदन यादव, राघव कुमार, पीयूष कुमार सिंह, सोनू कुमार, बिट्टू कुमार, सोनू सिंह उपस्थित थे।

Bounsi News: प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बाटा गया कंबल

Posted: 06 Jan 2021 08:09 PM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी प्रखंड के रेफरल अस्पताल के प्रांगण में बुधवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांगों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए। प्रमाण पत्र बांटने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा ठंड को देखते हुए, ठंड से बचाव के लिए उन्हें कंबल भी भेंट किया गया। मेडिकल टीम के द्वारा 120 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया गया। जबकि प्रमाण पत्र बनाने के लिए 

239 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मौके पर भारी संख्या में दिव्यांग और उनके परिजन अस्पताल परिसर में उपस्थित थे। वैसे दिव्यांग जो गरीब एवं असहाय थे। उन्हें कंबल भेंट किया गया। मौके पर उपस्थित बी डी ओ ने कहा कि, ठंड से बचाव के लिए ऐसे लोग की हर संभव सहायता की जाएगी जो लोग गरीब और असहाय हैं। इस अवसर पर प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि, जो दिव्यांग बच गए हैं। जिनका प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। उनका प्रमाण पत्र अगले शिविर में बनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर सरफराज नवाज अंसारी, अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार, डॉ पंकज कुमार, प्रखंड नाजिर मनीष कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

 कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Pakur News: पाकुड़िया सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में उड़ान परियोजना के तहत दूसरे दिन प्रतिभागियों को नजरी नक्शा बनाने की जानकारी दी गई.

Posted: 06 Jan 2021 10:35 AM PST


ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र  में बुधवार को उड़ान परियोजना के तहत दिये जा रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रतिभागियों को नजरी नक्शा बनाने की जानकारी दी गई । इस दौरान  प्रशिक्षक कुशल किशोर एवं हाकिम माझी के द्वारा विशेष जनजाति के वंचित परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु साधन एवं संसाधनों से अवगत कराया गया । इन्हें गांव में जाने के बाद सामाजिक नजरी नक्शा बनाकर गांव में विद्यमान संसाधनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया । विशेष जनजाति किस लाभ को पा चुके हैं और किससे वंचित हैं इसकी सूची बनाने का भी निर्देश दिया गया ।  साथ ही बताया गया की आदिम जनजाति परिवार को उनके  हक और अधिकार से  कैसे लाभान्वित करना है। मौके पर  स्टेट मास्टर ट्रेनर कुशल मुखर्जी , बीपीओ राजीव कुमार,  सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट।

बिना लैब, लाइब्रेरी और प्रोफसर के डाॅक्टर बना रहा है दुमका मेडिकल काॅलेज

Posted: 06 Jan 2021 10:33 AM PST


अवस्थाओं के खिलाफ काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने दिया धरना 


दुमका। फूलो-झानों मेडिकल काॅलेज दुमका के छात्र-छात्राओं ने अव्यवस्था के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित दुमका मेडिकल काॅलेज के निर्माणाधीन परिसर में मुख्य भवन के गेट पर छात्र-छात्राओं ने दर्जनों मांगों को लेकर धरना दिया। दुमका मेडिकल काॅलेज के छात्रों की परीक्षा में सिर्फ एक माह शेष बचा है बावजूद छात्रों को प्रायोगिक पढ़ाई नहीं कराई गई है। कई महीने बीतने के बाद भी छात्रों को परिचय पत्र तक नहीं मिला है। पुस्तकालय में एक भी किताब नहीं है। लेक्चर रूम की सफाई मेडिकल काॅलेज बनने के बाद आज नहीं हुई। लेक्चर रूम क्लास भी नहीं है। प्रैक्टिकल लैब में कुछ सामान है बस। उद्घाटन के बाद से ही दुमका मेडिकल काॅलेज के छात्र सुविधाओं के लिये झारखंड सरकार के मंत्रियों से मिले चुके है। कई बार दुमका के उपायुक्त से मिले। उपायुक्त ने छात्रों की समस्या सुनी हो और सुविधा बढ़ाने का आश्वासन दिया था लेकिन अब मेडिकल काॅलेज नहीं सुधरा। मंेडिकल काॅलेज में धरना के दिन काॅलेज के प्राचार्य, स्टाॅफ और सफाई कर्मचारी तक उपस्थित नहीं थे। छात्र सबेरे ही काॅलेज प्रशासन के पदाधिकारियों से मिलने के पहुंचे थे पर यहां कोई नहीं था इसलिए छात्र धरना पर बैठ गये। छात्रों काला बिल्ला रखा था। दुमका मेडिकल काॅलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं नीट जो कि डाॅक्टर बनने के लिये होने वाली प्रवेश परीक्षा को उŸाीर्ण करके पढ़ने के लिये आये है और उनका भविष्ट अब संकट में है। दुमका मंेडिकल काॅलेज शिक्षक की कमी, लैब, कक्षा की सुविधा के बिना ही डाॅक्टर बना रही है। यह देश का एक मात्र ऐेसा मेडिकल काॅलेज होगा बिना पढ़ाये ही डाॅक्टर बनाने की तैयारी कर रही है। यहां बता दें कि इस मेडिकल काॅलेज का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आॅनलाइन किया था। लोक सभा चुनाव के पूर्व 17 फरवरी 2019 को देश के पीएम ने इसका उद्घाटन किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने काफी तेज गति से मेडिकल काॅलेज का भवन बनवा लिया था लेकिन स्थायी प्रोेफेसर की बहाली नहीं किये और आज तक काॅलेज को प्रोफेसर नहीं मिल पाया है, छात्रों से मेडिकल काॅलेज के नाम पर हजारों रूपया शुल्क वसूलने वाले दुमका मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य दर्जनों बार संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वे मीडिया के संपर्क में समाचार लिख जाने तक नहीं आये थे। काॅलेज में कोई प्रोफेसर या स्टाॅफ नहीं था जिससे कि इस मामले में जानकारी ली जा सके। वल नहीं बांटा गया था इसलिए जांच करने के बाद दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की गई है।

Pakur News: पाकुड़िया मैट्रिक के छात्र छात्राओं की टेस्ट परीक्षा शुरू 257 छात्र उपस्थित रहे।

Posted: 06 Jan 2021 10:31 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया  इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सहित प्रखंड के अन्य उच्च विद्यालयों में बुधवार से मैट्रिक के छात्र छात्राओं की टेस्ट परीक्षा शुरू हो गई।पाकुड़िया प्लस टू विद्यालय में कुल 257 छात्र परीक्षा में शामिल हुए । इससे पूर्व कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक सभी कमरों को सेनिटाइजर से सेनेटाइज करने का कार्य किया गया । साथ ही परीक्षार्थियों का हैंडवाश करवाकर उनका तापमान भी मापा गया । साथ ही सबों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया । प्रधानाध्यापिका प्रोमिला टुडू ने बताया कि शोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए पहले दिन प्रथम पाली में हिंदी ए एवं बी तथा दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई । गुरुवार को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी । उन्होंने बताया कि टेस्ट परीक्षा 9 जनवरी तक चलेगी।

ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: पाकुड़िया कोंग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की एक बैठक का आयोजन किया गया.

Posted: 06 Jan 2021 10:24 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया  प्रखंड कोंग्रेस कार्यालय में बुधवार को अध्यक्ष इस्लाम अंसारी नानाबाबा की अध्यक्षता में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया । मौके पर आगामी 9 जनवरी को प्रदेश सचिव तनवीर आलम के प्रखंड दौरे की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई । विधानसभा प्रभारी राजकुमार भगत ने बताया कि प्रदेश सचिव श्री आलम द्वारा उस दिन सिद्पुर स्थित गर्म कुंड का भी निरीक्षण किया जायेगा जिसके उपरांत उसके विकास की रूपरेखा तैयार की जायेगी । वहीं अध्यक्ष श्री अंसारी ने इस उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं संग बनभोज के आयोजन की भी बातें कही । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इसकी तैयारियों में अभी से ही जुट जाने जा निर्देश दिया । मौके पर  वरिष्ठ कोंग्रेसी देवीलाल मुर्मू , प्रखंड सचिव मु कमालुद्दीन , अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष मुबारक अंसारी , कमाल अंसारी , दूरबीन हांसदा , दिलीप मुर्मू , नकुल राय , सत्तार शेख , गनी शेख , मकबूल मियां सहित अन्य कोंग्रेसी उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट।

Pakur News: पाकुड़िया के रामघाटी में कस्तूरबा विद्यालय के मैदान में लगी आग

Posted: 06 Jan 2021 10:19 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा विद्यालय के मैदान में अचानक आग का गोला नजर आया ग्रामीणों को मैदान धू-धू कर आग जलता हुआ नजर आया। स्थानीय ग्रामीण के सूज भुज से घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई ।स्थानीय वीडियो मिथिलेश कुमार  एवं थाना प्रभारी मदन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जलेश्वर शाह ने बताया हालांकि इस आगजली की घटना में किसी भी प्रकार की जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है। आग बाहरी लोगों के द्वारा विद्यालय के बाहर आग ताप रहे थे। इसी बीच हवा के जोर से पूरे मैदान में आग पसर गया ।

ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: डीटीओ ने औचक निरीक्षण के क्रम में पाकुड़िया खकसा मुख्य सड़क पर दो जेसीबी वाहन को जब्त किया।

Posted: 06 Jan 2021 10:17 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने बुधवार देर शाम को अपने औचक निरीक्षण के क्रम में पाकुड़िया खकसा मुख्य सड़क पर दो जेसीबी वाहन को पकड़ा । जांच के क्रम में गाड़ी को जरूरी कागजातों के अभाव में पकड़कर सुरक्षार्थ पाकुड़िया थाना को सुपुर्द कर दिया गया ।  जानकारी के मुताबिक दोनों वाहनों का टेक्स फेल पाया गया है. साथ ही कागजातों की भी कमी पाई गई है । बहरहाल परिवहन पदाधिकारी की इस कार्यवाई से वाहन चालकों के बीच हड़कंप देखा गया।

ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट।


Banka News: निर्वाचक सूची के प्रेक्षक- सह- आयुक्त भागलपुर प्रमंडल भागलपुर द्वारा बांका जिले का भ्रमण

Posted: 06 Jan 2021 10:09 AM PST

 ग्राम समाचार बांका। दिनांक 01/01/2021 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 06/01/2021 के निर्वाचक सूची के प्रेक्षक- सह- आयुक्त भागलपुर प्रमंडल भागलपुर द्वारा बांका जिले का भ्रमण किया गया। निर्वाचक सूची प्रेक्षक के रूप में इस पुनरीक्षण में यह उनका प्रथम भ्रमण कार्यक्रम था। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजन किया गया। आयुक्त महोदया की अध्यक्षता में उक्त बैठक 

आयोजन जिला अतिथि गृह बांका में किया गया। बैठक के क्रम में सर्वप्रथम सभी उपस्थित प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। इसके उपरांत आयुक्त महोदया के द्वारा उपस्थित राजनीतिक दलों, प्रतिनिधियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के संदर्भ में मंतव्य प्राप्त किया गया। उपस्थित प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि, जिले के मतदाता सूची का पुनरीक्षण का क्रियान्वयन सही ढंग से हो रहा है। इसे और भी प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई गई। उक्त के संदर्भ में प्रेक्षक 

महोदया द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को स्वीप कार्यक्रम पर विशेष जोर देने का निर्देश गया। बांका के सभी महाविद्यालयों विशेषकर महिला महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर फॉर्म- 06 प्राप्त करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया। बैठक के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अगले विशेष अभियान दिवस के संदर्भ में माइकिंग कराने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी बांका जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची की निर्वाचक को संबंधी आंकड़ों की चर्चा करते हुए, उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों मतदाता सूची का लिंगानुपात सुधारने, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात सुधारने के साथ-साथ मतदाता सूची में खराब फोटो प्रतिसष्ठापन में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक के क्रम में आयुक्त महोदया द्वारा सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बी०एल०ए० प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया गया। वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड तथा भारतीय 

जनता पार्टी द्वारा बी० एल० ए० प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके बाद निर्वाचन सूची प्रेक्षक महोदया द्वारा बी०एल०ओ० के कार्यों की समीक्षा की गई उनके द्वारा 159- अमरपुर विधानसभा के भाग संख्या 157 एवं 207, 160 - धोरैया (अ०जा०) विधानसभा के भाग संख्या 134, 227, 320 एवं 161- बांका विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या- 08 14, 15, 94, 162, 252 एवं 264 तथा 162- कटोरिया (अ० ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 76,157 एवं 240 के मतदान केंद्र स्तरीय 

पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा की गई। इस क्रम में उनके द्वारा फॉर्म की गुणवत्ता बी०एल०ओ० पंजी के संधारण इत्यादि कार्य की भी समीक्षा की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी भागलपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बांका, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर, जदयू के निरंजन कुमार सिंह, कांग्रेस के राघवेंद्र कुमार सिंह, भाकपा के ब्रजेश कुमार सिंह, माकपा के जमील अहमद, लोजपा के विपिन कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कांति कुशवाहा, बसपा के शिवनंदन कुमार उपस्थित थे। इसके पूर्व सर्वप्रथम निर्वाचक सूची प्रेक्षक- सह- आयुक्त भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर बांका जिला अतिथि गृह पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Pakur News: अमड़ापाड़ा फतेहपुर गांव स्थित नया सीएचसी भवन का सीएस ने निरीक्षण किया.

Posted: 06 Jan 2021 08:41 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को फतेहपुर गांव स्थित नया सीएचसी भवन का सीएस राम देव पासवान ने निरीक्षण किया. इस दौरान नए भवन में कोविड 19 के वेक्सिनेशन के रख-रखाव एवं अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. वहीं सीएस आरडी पासवान ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेम कुमार मरांडी को बिजली कनेक्शन का कार्य पूरा कर सीएचसी केंन्द्र को जल्द से जल्द नए भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. वहीं स्थानीय बाजार स्थित सीएचसी केंद्र में पोलियों सुपरवाइज़र का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेम कुमार मरांडी, डीडीएम दीपक कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


Pakur News: एसपी ने अमड़ापाड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया.

Posted: 06 Jan 2021 08:37 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़।  जिले के पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने बुधवार को अमड़ापाड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जब्त किए गए वाहनों को देखा और जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखना है.जिससे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे.और किसी उपद्रवियों के द्वारा चोरी,डकैती,रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम ना दे सके।साथ ही लंबित कांडो का अवलोकन किए एवं उसे जल्द पूरा करने के लिए कहा और थाना प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार,एसआई संतोष कुमार,बिनोद  सिंह सहित सभी पुलिस बल मौजूद थे।


Pakur News: झामुमो आंदोलन का पार्टी है, गुंडई को खत्म करने झामुमो बखूबी जानते है- श्याम यादव

Posted: 06 Jan 2021 08:27 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने नेतृत्व में बिरसा चौक में भाजपा का पुतला दहन किया गया जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोकना तथा पुलिस कर्मियों पर हमला किया जाना एक सोची समझी षड्यंत्र है एक षड्यंत्र के तहत और असामाजिक तत्वों एवं  भाजपा के द्वारा किया गया  घिनौना एवं निंदनीय कार्य है  जो कि विपक्षी राजनीतिक दल को शोभा नहीं देता  है। जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह की घटना की और जो अग्रसर हो रही है यह भाजपा की गिरती लोकप्रियता को दर्शाता है। विकास पुरूष झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा जानलेवा महामारी कोरोना में लॉक डाऊन रहते हुए भी झारखंड में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है इसको देख कर विपक्ष हाताश हो गई है माननीय मुख्यमंत्री का आम जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के लोग पचा नहीं पा रहे हैं जिससे हताश होकर एक षड्यंत्र के तहत इस तरह कायराना हमला कर षड्यंत्र रच कर मुख्यमंत्री के ऊपर एक सोची-समझी जानलेवा हमला किया गया इस घटना को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी पाकुड़ घोर निंदा करती है. झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के काफिले पर भाजपा के गुंडे द्वारा जिस प्रकार लोकप्रिय मुख्यमंत्री का काफिला को रोक कर विरोध व पथराव किया गया है वो बेहद शर्मनाक व दुखद है। ये एक जानलेवा हमला था। सोचिए आप एक चुने हुए आदिवासी मुख्यमंत्री भाजपा के गुंडों से सुरक्षित नहीं तो आम आदिवासी या   जनता कैसे सुरक्षित हो सकता हैं? शर्मनाक। निंदा करने करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा गंदे और तोड़ने वाले राजनीति छोड़ दें नही तो झारखंड मुक्ति मोर्चा  आंदोलनकारियों का पार्टी है और ऐसे गुंडे का सबक कैसे सिखाया जाता है झारखंड मुक्ति मोर्चा बखूबी जानते हैं।मौके पर झामुमो जिला झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाविबुर रहमान, महिला अध्यक्ष जोसिफिना हेम्ब्रम, केंद्रीय समिति सफासि निशा शबनम हांसदा, जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, अबुल कलाम, विकास साहा, शाहनवाज इक़बाल, प्रकाश सिंह, किशोर भगत, जहूर आलम, वंशराज गोप, रियाज अंसारी, अजफारुल शेख, सोम हेम्ब्रम, शेर अली, अमीरुल शेख, फिरोज अली, प्रदीप रविदास, मुस्ताक शेख,अनेकुल आलम,दुर्गा हांसदा, गुलाम रसूल, आपेल, दनारूल, पीटर,रोफिजुद्दीन, अब्दुल हाकिम, सल्लम शेख, इस्माइल शेख, शाहनवाज,सफी शेख, नजरुल इस्लाम आदि मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: 17 जनवरी से होगी प्रांतीय अधिवेशन: अभाविप

Posted: 06 Jan 2021 08:19 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बैठक  जिला संयोजक विकास कुमार दास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय किया गया।जिसमें सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन 16- 17 जनवरी रांची में आयोजित होने जा रही है ।जिसमें पूरे प्रांत से 300 की संख्या में प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही पाकुड़ से 10  प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिला संयोजक विकास कुमार ने बताया कि परिषद स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने वाली विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद की लक्ष्य राष्ट्र पुनर्निर्माण का है ।आने वाले दिन 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती विद्यार्थी परिषद धूमधाम से मनाएगी  जिले के कई इकाइयों द्वारा खेल प्रतियोगिता का  आयोजन किया जाएगा। ,गणतंत्र दिवस पर चर्चा की गई।बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिलन रुज,गौतम सिंह,जिला छात्रा प्रमुख दिशा बजाज,नगर मंत्री बमभोला उपाध्यय,देव दास,आयुष कुमार ,सुमित पांडे,सानू रजक ,शांति किस्कू ,बहामुनि हेम्ब्रम आदि उपस्थित रहे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: रास्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष बने पाकुड़ के विजय कुमार गोप

Posted: 06 Jan 2021 08:14 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। रास्ट्रीय यादव सेना के पाकुड़ जिला अध्यक्ष मनोनीत किये गए,सिंधीपड़ा  निवासी विजय कुमार गोप जिसके उपलक्ष में श्री गोप ने कहा की,यादव जाती भगवान श्री कृष्ण के वंशज माने जाते रहे है। जिसका गौरव समस्त यादव समाज को होना चाहिए। हम सभी भगवान के अंश है, एवं सभी साथ आकर देश को आगे बढ़ाने में अधिक से अधिक  योगदान देने की आवश्यकता है। इतना ही नही उन्होंने रास्ट्रीय यादव सेना के मुख्य उद्देश्यो का जिक्र करते हुए कहा की, रास्ट्रीय यादव सेना एक सामाजिक एवं गैर राजनीतिक संगठन है, जिसका विस्तार सम्पूर्ण भारत वर्ष में करना हमारा परम उद्देश्य है। यादव समाज के लोगो को एक जुट कर, समाज मे दबे कुचले लोगो के साथ हो रहे अन्यन्य एवं कुरीतियो को समाप्त कर विकास की नई बुलंदियों तक ले जाने की जिम्मेदारी हमसबों की है। जिसके लिए पाकुड़ में रास्ट्रीय यादव सेना का गठन किया गया है। बताते चले, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन यादव है,एवं झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० कृष्णदेव यादव है। जिनका श्री गोप ने   हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा की जो जिम्मेदारी मुझे प्राप्त हुई है, उसको सत प्रतिशत एवं निष्ठावान रूप से पूर्ण करने का अथक प्रयाश करूँगा, साथ ही पाकुड़ जिला के सभी यादव समाज के लोगो सहित पाकुड़ की समस्त वाशियो का धन्यवाद किया।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: रांची में आर्मी भर्ती रैली , युवाओं के लिए बेहतर अवसर उपायुक्त

Posted: 06 Jan 2021 08:12 AM PST


ग्राम समाचार,पाकुड़। सूबे की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आगामी 20 जनवरी तक सीधी आर्मी भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली का आयोजन पिछले कई दिनों से जारी है जिले के ज्यादा से ज्यादा युवा इस आर्मी भर्ती रैली में शामिल हों इसके लिए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने युवाओं से अपील की है। उन्होंने अभिभावकों से भी युवाओं को प्रेरित करने को कहा है। उपायुक्त ने कहा कि यह वैसे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो सेना में जाकर देश सेवा करना चाहते है दूरस्थ व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवा इस रैली के माध्यम से न सिर्फ अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकते है बल्कि उन्हें सेना में शामिल होने का मौका मिलने से वे समाज को एक नई दिशा दे सकते है। रैली में शैक्षणिक व अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ युवाओं को कोविड - 19 बीमारी मुक्त प्रमाण पत्र भी अपने साथ ले जाना होगा। इस बाबत सरकार के अवर सचिव अविनाश चंद्र ठाकुर ने सभी उपायुक्तों/वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है युवाओं को रैली में शामिल होने से पूर्व कोविड – 19 बीमारी मुक्त प्रमाण पत्र जिले के सरकारी अस्पताल से प्राप्त करना होगा।

Pakur News: लिट्टीपाड़ा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

Posted: 06 Jan 2021 08:06 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत कठलपड़ा पंचायत में बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पाकुड़ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आसान शब्दों में बताया गया। नाट्क के माध्यम से टीम के सदस्यों ने कोविड – 19, शिक्षा के अधिकार, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत योजना, डायन प्रथा के विरोध में जागरूक किया विभिन्न योजनाओं से संबंधित संदेशों को नाट्य - गीत के माध्यम से मंचन किया।

Pakur News: अमड़ापाड़ा बीडीओ ने टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) का किया बैठक: दिया जरूरी दिशा निर्देश

Posted: 06 Jan 2021 08:03 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक की। बैठक में अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जेएसएलपीएस) ,कनीय अभियंता, विद्युत विभाग उपस्थित थे इसमें आगामी 17 से 19 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान, कोविड – 19 टीकाकरण एवं कालाजार उन्मूलन हेतु संचालित कार्यक्रमों की प्रगति व तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। मौके पर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। दिनांक 17 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान को लेकर  प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड परियोजना प्रबंधक जेएसएलपीएस को प्लस पोलियो अभियान का गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार कराने का निदेश दिया। साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बूथ प्रतिशत बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निदेश दिया। प्रखंड में कोविड- 19 टीकाकरण हेतु निर्धारित स्थल पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  को दिया गया साथ ही टीकाकरण प्रारम्भ से पूर्व पूर्वाभ्यास कराने का भी निदेश दिया गया ताकि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके एवं व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराते हुए जागरुक करने का भी निदेश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड में एक्टिव केस की जानकारी प्राप्त कर समुचित ईलाज करने का निदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही नियमित रूप से स्प्रे करने, मेडिकेटिड मच्छरदानी वितरण करने का भी निर्देश दिया।

Pakur News: उमर फारूक के नेतृत्व में कबड्डी संघ की बैठक आयोजन

Posted: 06 Jan 2021 07:55 AM PST


ग्राम समाचार,पाकुड़। बुधवार को स्थानीय रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम स्थित जिला कबड्डी संघ कार्यालय में अध्यक्ष जवाहर सिंह सचिव उमर फारूक के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक आहूत की गई। जिसमे निम्न प्रस्ताव पर मुहर लगा। प्र०स०1.दिनांक 12 मार्च 2021 से 14 मार्च तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। प्र०स०2. राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा किया गया। प्र०स०3.कबड्डी आयोजन कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। प्र०स०4.कबड्डी आयोजन कमेटी गठन हेतु नईमुद्दीन अंसारी को दायित्व दिया गया कि विगत 10 दिनों के अंदर कमेटी गठन कर जिला कबड्डी संघ को अवगत करेगे तथा प्र०स०5. पूर्व में की कई बैठक की संपुष्टि किया गया जिला कबड्डी संघ के सचिव उमर फारूक ने कहा कि पाकुड़ जिला को प्रथम वार राज्य स्तरीय बालक बालिका सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इस प्रतियोगिता में राज्य के लगभग सभी जिलों से 850 प्रतिभागी इस खेल में हिस्सा लेंगे। अतः संघ के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया प्रतियोगिता को सुचारू रूप से आयोजन हेतु सभी तन मन से सहयोग करेंगे। इस बैठक में जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष संतु चौधरी, कोषाध्यक्ष पीयूष घोष, संजय भगत, नईमुद्दीन अंसारी, कुश्ती संघ सचिव प्रकाश सिंह, मार्क बास्की, राजेश भगत, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पाकुड़ चैप्टर के उपाध्यक्ष शिवधन हेंब्रम, मिसवाउल आलम,अविनाश सिन्हा,विनय भगत आदि मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Pakur News: एनएसयूआई ने किया राज+2 का निरीक्षण, प्राचार्य को दिया बधाई

Posted: 06 Jan 2021 07:51 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। बुधवार को पाकुड़ राज+2 के अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन के नेतृत्व में एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल पाकुड़ राज+2  का निरीक्षण किया । लगातार छात्र-छात्राओं द्वारा फॉर्म फिल अप तथा शुल्क संबंधित समस्या की शिकायत मिल रही थी। जिस पर  एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं की समस्याओं को स्कूल के प्रधानाध्यापक के समक्ष रखा । स्कूल में लाइट पंखों जल की अच्छी व्यवस्था  पर जिला अध्यक्ष सज्जाद महेना द्वारा प्रधानाध्यापक को धन्यवाद दिया गया। राज+2 के अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन ने सभी छात्र-छात्राओं को अवसर दिया गया कि एनएसयूआई सदा आगे बढ़कर  छात्र छात्राओं की समस्याओं का निदान करती रही है और आगे भी करती रहेगी।  हमराजनीति पर नहीं छात्र सेवा पर विश्वास करते हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सज्जाद महेना, जिला सचिव जैकी सादिक, प्रखंड अध्यक्ष रॉयल, महाविद्यालय महासचिव सह मीडिया प्रभारी आलमगीर आलम, प्रेम कुमार, फिटू एवं एनएसयूआई के बाकी कार्यकर्ता मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Rewari News : ग्राम पंचायत ढालीयावास की ओर से कपड़े के थैले वितरित किए गए

Posted: 06 Jan 2021 07:14 AM PST



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : ग्राम पंचायत ढालियावास में सरपंच कांता देवी ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए कपड़े के थैले सभी पंचो को अपने अपने वार्ड में वितरित करने के लिए दिये गये जो कि जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त हुये। कपड़े थैले घर घर वितरण करने के लिए दिये गये और खुद सरपंच कांता देवी ने भक्ति नगर में घर घर जाकर कपडे के थैले वितरित किए गये। इस अवसर पर पंचायत के पंच रामभगत, कुलदीप, मुकेश, संगीता, अजित, कांता, अजय, आशा, राहुल, नितिन, लक्ष्मी, ओमप्रकाश समाजसेवी, भगतसिंह बौद्ध, धर्मेंद्र, राजकुमार, रामोतार, राजबीर आदि उपस्थित रहे. 

Rewari News : दिनदहाड़े व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटे 3 लाख रुपये, स्कूटी भी ले गए बदमाश

Posted: 06 Jan 2021 07:01 AM PST

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी शहर में बुधवार को आंखों में मिर्च डालकर एक व्यापारी से तीन लाख की नगदी और स्कूटी लूटे जाने का मामला सामने आया है। वारदात की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शहर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Pages