ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bhagalpur news:आर्या परियोजना के तहत मुर्गी चूजा उपलब्धता -सह- तकनीकी प्रशिक्षण विषय पर युवाओं को किया गया प्रशिक्षित
- Bounsi News: उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में की शराब बरामद
- Chandan News: 45 बोरा जावा महुआ, दो कारोबारी के साथ पिक अप वाहन जप्त
- Pakur News: अमड़ापाड़ा बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति घायल
- Chandan News: बांका डीपीओ का औचक निरीक्षण (चांदन)
- Pakur News: अमड़ापाड़ा चोरी में बरामद दो बाइक सहित चोरों के गिरोह को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल
- Pakur News: पाकुड़िया बीएमएमयू ऑफिस में जोहार परियोजना अंतर्गत कार्यरत पशु सखी का एकदिवसीय बैठक हुआ।
- Chandan News: एक दिवशीय क्रिकेट टूर्नामेंट चांदन
- Pakur News: पाकुड़िया उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
- Pakur News: अमड़ापाड़ा हेमंत सोरेन सरकार राज्य की विधि व्यवस्था सम्भालने में पूर्णत विफल है ; दानियल किस्कु
- Pakur News: निजी अस्पताल संचालकों को क्लिनिकल एस्टिब्लैशमेंट एक्ट की दी जानकारी
- Pakur News: कालाजार उन्मूलन के लिए आइआरएस कवरेज को करें शतप्रतिशत
- Pakur News: 15 जनवरी तक अपूर्ण पंचायत भवनों को करें पूर्ण
- Pakur News: लिट्टीपाड़ा/महेशपुर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
- Pakur News: स्मृति कप T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज छठा दिन सम्पन्न
- Pakur News: राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस का हुआ निरीक्षण
- Pakur News: गिरती शासन व्यवस्था के विरोध भाजपा ने सभी प्रखंडों में दिया धरना
- Pakur News: पाकुड़िया वंदना पर्व का शुभारम्भ से निखरेगी भाई बहन के असीम अनुराग
- Pakur News: मदन ब्रदर्स क्लब के ओर से दिवंगत मदन मोहन गोंड की स्मृति में कम्बल की वितरण की गई.
- Pakur News: 12 मार्च से 14 मार्च होगी पाकुड़ में राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता
- Pakur News: पाकुड़िया भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व मे प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।
- Sahibganj News;रेलवे सुरक्षा बल एवं एन एस एस ने महिलाओं की सुरक्षित रेलयात्रा के लिए साहिबगंज महाविद्यालय में चलाया एक दिवसीय जागरूकता अभियान!
- Banka News: लेमनग्रास खेती के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
- Rewari News : एनएच-71 पर किसानों का टोल फ्री रखे जाने के लिए अनिशिचत कालीन स्थायी धरना आरम्भ
- Rewari News : स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए विधवाएं ले सकती तीन लाख तक का ऋण : एडीसी
| Posted: 07 Jan 2021 09:59 PM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर के सभागार में आर्या परियोजना के तहत मुर्गी चूजा उपलब्धता -सह- तकनीकी प्रशिक्षण विषय पर युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आर.एन. सिंह, सह निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, डॉ. विनोद कुमार, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान द्वारा सहायता के तौर पर समूहों को 200 मुर्गी के चूजे, फीडर एवं अन्य सहायता प्रदान किया गया। इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र से जोड़ना है। आप युवा में नई ऊर्जा व जोश है। यदि उस ऊर्जा का उपयोग कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र की ओर हो जाय तो कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र में नई क्रांति आ जाएगी। आज आपको सहायता के तौर पर मूर्गी चूजा दिया गया है। साथ उससे जुड़ी तकनीकी जानकारी हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जब आप तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर इसका उपयोग व्यवसाय को बढ़ाने में करेंगे तो निश्चित रूप से आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने कहा कि मुर्गी पालन कृषि के द्वितीय क्षेत्र है। जिसका क्षेत्र व्यापक एवं संभावनाएँ आपार है। अब आप पर निर्भर करता है कि आप इन संभावानओं को कहाँ तक कैश करा पाते है। आपलोग पूरी ईमानदारी व मेहनत से काम शुरू कीजिए, सफलता जरूरी मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. मो. जियाउल होदा, विषय वस्तु विशेषज्ञ (पशु विज्ञान), डॉ. अजय कुमार मौर्य, विषय वस्तु विशेषज्ञ (शस्य विज्ञान), शशि भूषण कुमार सहित विभिन्न प्रखण्डों के 35 युवा किसान उपस्थित थे। |
| Bounsi News: उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में की शराब बरामद Posted: 07 Jan 2021 10:01 AM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। प्रखंड के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के जंगली मोड़ के पास उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में झारखंड राज्य का देसी शराब 300ml का 522 बोतल, विदेशी शराब का 163 बोतल जप्त किया गया। बताया जा रहा है कि, टेंपो के बने बॉक्स की सीट के नीचे और छत में बने चेंबर में कुल 235 लीटर शराब लेकर पवन कुमार साह एवं गंगा कुमार साह, मोहम्मदपुर अमरपुर निवासी, पोड़ैयाहाट से शराब लेकर अमरपुर जा रहा था। पवन कुमार साह शराब बेचने के लिए ला रहा था। छापेमारी का नेतृत्व अवर निरीक्षक विष्णु प्रिया ने किया। वही उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि, जिले में अवैध शराब निर्माण एवं तस्करी को रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।
|
| Chandan News: 45 बोरा जावा महुआ, दो कारोबारी के साथ पिक अप वाहन जप्त Posted: 07 Jan 2021 09:20 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त सूचना के अनुसार चांदन थाना अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद राय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोरिया रिखिया मुख्य मार्ग स्थित कोरिया मोड़ जंगल के समीप 45 बोरी महुआ बिहार से झारखंड ले जा रहे पिकअप वैन को ओवरटेक कर चांदन थाना अध्यक्ष रविशंकर राय के साथ पुलिस जवानों ने दो कारोबारी को गिरफ्तार किया। दोनों कारोबारी कटोरिया थाना क्षेत्र के कल झार निवासी कुलदीप दास पिता रूपलाल दास एवं दोलभंगा निवासी अशोक राय पिता स्वर्गीय गणेश राय बताया गए। दोनों कारोबारी को चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर राय ने धारा सुसंगत अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में लेते हुए बांका भेज दिया।
|
| Pakur News: अमड़ापाड़ा बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति घायल Posted: 07 Jan 2021 09:17 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पैनम लिंक रोड राजा गैरेज के पास गुरुवार शाम में बाइक का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हुई.घायल व्यक्ति को बीजीआर कंपनी में कार्यरत कर्मी के द्वारा सीएचसी लाया गया। जहा सीएचसी में उपस्थित डॉ. प्रमोद भगत के द्वारा प्राथमिक इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉ. प्रमोद भगत ने बताया कि घायल व्यक्ति को चेहरे एवं बाया घुटने में हल्की चोट आई है।घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही एएसआई सुनील शर्मा, टी.एन.राव पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुचकर मामले की जानकारी ली। प्राप्तजानकारी के अनुसार अम्बाडिहा निवासी मोहन सोरेन उम्र 40 पिता मांझी सोरेन वह अपने बाइक से पहाड़पुर फुटबॉल मैच देखने को गया था।एवं पुनः वह शाम में अपने घर लौटने के दौरान राजा गैरेज मोड़ के पास संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना का शिकार हुआ। |
| Chandan News: बांका डीपीओ का औचक निरीक्षण (चांदन) Posted: 07 Jan 2021 09:13 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बिहार पटना के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय स्थित आज गुरुवार को इंटर स्तरीय प्रो० कन्या उच्च विधालय चांदन का औचक निरिक्षण में डीपीओ देवेंद्र कुमार झा ने किया। इस दौरान स्मार्ट क्लास लैब,क्लास रूम, विधालय परिसर की साफ सफाई आदि घूम घूम कर निरक्षण करते देखा गया। तथा साईकिल ,पोशाक,छात्रवृत्ति वगैरह का जाएगा लिया। इस संबंध में डीपीओ देवेंद्र कुमार झा ने बताया इंटर स्तरीय प्रो०कन्या उच्च विधालय में शैक्षणिक व्यवस्था लगभग ठीक है । तथा डीपीओ देवेंद्र कुमार ने सभी छात्राएं से पठन-पाठन के संबंधित पूछताछ करते हुए देखे गए जिससे काफी प्रसन्न होते हुए बताएं कि यहां विशेष किसी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह, उमेश कुमार, उमेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, रामप्रवेश पंडित, शैलेश कुमार, मनीष कुमार एवं मीनाक्षी कुमारी मौजूद दिखे।
|
| Posted: 07 Jan 2021 09:12 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को चोरी में बरामद दो बाइक सहित चोरों के गिरोह को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय बाजार के अजय भगत उर्फ बच्चु का हौंडा शाइन बाइक चोरी हो गई. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू की. पुलिस के छानबीन एवं पूछताछ के बाद चोरी में संलिप्त एक चोर को धर दबोचा गया. वहीं उसके निशान देह के आधार पर चोरी में संलिप्त कुल चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चोरी में संलिप्त सभी स्थानीय बाजार निवासी मो. मुजाहिर, मो. सोबरातीन मिया उर्फ छोटला, दीपक कुमार, कृष्णा तुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उक्त मामले में थाना पर कांड संख्या 04/21 दर्ज किया गया था. उसी के निशान देह में चोरी में संलिप्त सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं लिट्टीपाड़ा थाना पर कांड संख्या 01/20 में भी बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया था. उसमें भी चोरी में संलिप्तता पाई गई. वहीं स्थानीय बाजार में विगत छोटी-बड़ी चोरी की घटना मामले में संलिप्तता हो सकती हैं. मौके पर एसआई संतोष कुमार, बिनोद कुमार, एएसआई सुनील शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद थे. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को चोरी किये गए बाइक चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बाजार में चोरी की घटनाओं में संलिप्तता हो सकती हैं। |
| Pakur News: पाकुड़िया बीएमएमयू ऑफिस में जोहार परियोजना अंतर्गत कार्यरत पशु सखी का एकदिवसीय बैठक हुआ। Posted: 07 Jan 2021 09:07 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया बृहस्पतिवार को बी एम एम यू ऑफिस में जोहार परियोजना अंतर्गत कार्यरत पशु सखी का एकदिवसीय बैठक हुआ। इस बैठक में बकरी पालन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। बकरियों को इस मौसम में होने वाले बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही कम समय मे बकरी पालन से ज्यादा लाभ कैसे लिया जाय,इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद इन लोगो। द्वारा की गई कार्यो की समीक्षा की गई।इनके द्वारा दीवारें का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस बैठक में प्रखंड के 20 पशु सखी एफटीसी ,बीपीओ राजीव कुमार बीपीएम रंजय गुप्ता जिला से आये जेडपीएम पंकज कुमार ने भाग लिया। ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Chandan News: एक दिवशीय क्रिकेट टूर्नामेंट चांदन Posted: 07 Jan 2021 09:06 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। स्वर्गी विष्णु लाल मोदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियनशिप में चांदन सुपर स्टार एवं सिलजोरी फाइटर के बीच एक दिवसीय मैच मैच खेला गया। जिसमें सिलजोरी फाइटर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चान्दन सुपर स्टार की टीम ने बहुत आसानी से खेल का प्रदर्शन करते हुए 15.4 ओवरों में ही 165 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। चांदन सुपर स्टार के प्रभात कुमार के 44 गेंदों पर 80 रन की साझेदारी निभाई एवं 3 ओवर में 12 रन देकर महत्वपूर्ण 2 विकेट झटक कर अपने नाम कर लिया जिससे चांदन सुपरस्टार खिलाड़ी प्रभात कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर ओमप्रकाश वर्णवाल,नन्दकिशोर,भरत पासवान ,राजेन्द्र मिस्त्री,बैजनाथ यादव सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे। । निर्णायक के रूप में अर्पित शशि पोद्दार। स्कोरिंग- नन्दन कुमार । कमेंट्री में- हेमंत कुमार दुबे एवं वसीम ने जिम्मेवारी निभाई। तथा दर्शकों द्वारा सभी खिलाड़ियों को ताली बजाकर जोश भरते हुए आनंद लेते दिखाई दिया। और चान्दन सुपरस्टार टीम ने सिलजोरी फाइटर टीम को पराजित कर मैच अपना नाम कर लिया।
|
| Posted: 07 Jan 2021 09:01 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।इस दौरान उपायुक्त श्री चौधरी ने वैक्सीन वार्ड , सत्यापन वार्ड,प्रतिक्षा वार्ड आदि का निरीक्षण करते हुए उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बाद में उपायुक्त ने सलगापाड़ा पी एच सी पहुंचकर वैक्सीन स्टोरेज रुम , फ्रीजर रूम , वैक्सीन वार्ड, प्रतिक्षा वार्ड, ऑब्जर्वेशन वार्ड आदि का निरीक्षण किया । इस दौरान उपायुक्त श्री चौधरी ने बताया कि प्रखंड में कोरोना वैक्सीनेशन करने की सम्पूर्ण तैयारियों का निरीक्षण किया गया । साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को आम जनो के वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया गया है । निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी के साथ डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ. आरडी पासवान, चिकित्सा प्रभारी डाॅ. नवल कुमार, डाॅ विपिन खालको , डॉ गुणाधार मांझी , डॉ मंजर आलम सहित बीडीओ मिथिलेश कु चौधरी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Posted: 07 Jan 2021 08:54 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा बाजार परिसर में भाजपा प्रखड इकाई द्वारा सरकार की नीतियों के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। झारखंड में गिरते कानून व्यवस्था महिला उत्पीड़न,ह्त्या, रेप,एवं भ्रस्टाचार के बिरुद्ध भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश दास के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा नेता दानिएल किस्कु ने कहा कि हेमन्त सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था चोपट हो गई है।पूरा सिस्टम बदहाल है ।प्रदेश की बहन-बेटियों के साथ दुराचार हो रहा है,निर्मम तरीके से हत्या कर दिया जा रहा है।दोषी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं जबकि निर्दोष के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही हो रही है।ओरमांझी की घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला कार्यसमिति सदस्य प्रफुल्ल पाल, वरिष्ठ नेता बिजय भगत,जिला महामंत्री विजय भगत,नीतीश कुमार, धीरज कुमार,नितेश कुमार,इजहार आलम,मो.अखलाख,सपन पाल, राजा भारती, टुनटुन भगत, एवं अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। |
| Pakur News: निजी अस्पताल संचालकों को क्लिनिकल एस्टिब्लैशमेंट एक्ट की दी जानकारी Posted: 07 Jan 2021 08:45 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में राज्य नोडल पदाधिकारी क्लिनिकल एस्टिब्लैशमेंट एक्ट डा. एस एन झा ने गुरुवार को बैठक की। बैठक में जिले के सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों के संचालक उपस्थित थे उन्हें क्लिनिकल एस्टिब्लैशमेंट एक्ट के दायरे में लाने को लेकर जरूरी जानकारी दी गई डा. झा ने कहा कि जिन स्वास्थ्य संस्थानों ने अब तक क्लिनिकल एस्टिब्लैशमेंट एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं करवाया है। वह अविलंब करवा लें नहीं तो विभाग कार्रवाई करने को बाध्य होगा। क्लिनिकल एस्टिब्लैशमेंट एक्ट के तहत अलग – अलग जुर्माना निर्धारित है। सेंट्रल क्लिनिकल एस्टिब्लैशमेंट एक्ट सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों पर लागू होना है उन्होंने उन्मूखीकरण कार्यक्रम के तहत एक्ट से जुड़ी बातों को विस्तार से बताया। कहा कि इससे संस्थाओं व मरीजों दोनों को फायदा होगा। क्या है क्लिनिकल एस्टिब्लैशमेंट एक्ट इस एक्ट के तहत निजी अस्पताल कानून के दायरे में आएंगे अस्पतालों की जवाबदेही के साथ पारदर्शिता बढ़ेगी। रजिस्टर्ड अस्पताल को मरीजों से लिया जाने वाला परामर्श व जांच शुल्क प्रमुख जगहों पर सार्वजनिक करना पड़ेगा इसके अलावा बीमारी के इलाज में लिया जाने वाले शुल्क की भी जानकारी देनी होगी वहीं, निजी संस्थान इमरजेन्सी में आने वाले मरीजों को इलाज के लिए मना नहीं कर सकेंगे। किसी अस्पताल में मरीज के साथ लापरवाही का मामला होने पर सिर्फ पुलिस में शिकायत कर सकता है। एक्ट के तहत जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ऐसे मामलों में लापरवाही साबित होने पर संस्थानों पर सीधा एक्शन ले सकेंगे। मौके पर दीपक कुमार समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। |
| Pakur News: कालाजार उन्मूलन के लिए आइआरएस कवरेज को करें शतप्रतिशत Posted: 07 Jan 2021 08:36 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। सदर अस्पताल स्थित सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय पूर्व आइआरएस एवं एसीडी संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें डब्ल्यूएचओ के राज्य समन्वयक, कालाजार के स्टेट नोडल आफिसर डा. एस एन झा आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण में जिल स्तर से सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि कालाजार से उन्मूलन हमारे लिए बड़ी चुनौती है। वर्तमान समय में देश के चार राज्यों के 11 जिले ही कालाजार उन्मूलन के लिए शेष है। इनमें हमारा जिला भी शामिल है। वर्ष 13 - 14 में जिले की स्थिति बेहतर थी। 17 – 18 में मामलों की संख्या बढ़ी वहीं, क्रम 18 – 19 में भी जारी रहा। पिछले दो – ढ़ाई वर्षों में इस दिशा में कई सकारात्मक प्रयास हुए है अब उन प्रयासों में और गंभिरता बरतने की आवश्यकता है। मरीजों की पहचान एवं उसको चिकित्सा उपलब्ध कराने की बीच की जो दूरी है उसे हमें कम करना है। ताकि बीमारी का प्रसार पर रोक लगे। उन्होंने चिन्हित प्रभावित गांवों पर विशेष फोकस करने को कहा। कालाजार उन्मूलन अभियान के सफल संचालन में आंगनबाड़ी कर्मी, जल सहिया एवं जेएसएलपीएस की अहम भूमिका है। सभी से समन्वय स्थापित कर लोगों को कालाजार एवं इसके उपचार के प्रति जागरूक करें। उपायुक्त ने आइआऱएस शुरू किए जाने से पूर्व राजस्व ग्राम प्रधानों के माध्यम से भी ग्रामीणो को जागरूक करने को कहा। उपायुक्त ने इंडोर रेसीड्यूल स्प्रेइंग (आइआऱएस) को शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया ताकि आगे परिणाम बेहतर प्राप्त हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सभी अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करने को कहा। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कालाजार उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों की लागातार मानीटरिंग की जा रही है प्रत्येक माह डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फोर्स (डीएलटीएफ) की बैठक होती है। बीएलटीएफ की बैठक नियमित नहीं होने की शिकायत मिली थी। जिस पर पिछले दिनों उपायुक्त द्वारा सभी बीडीओ/सीओ को नियमित बैठक कर पंचायत/प्रखंड स्तर की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। सभी बीडीओ/सीओ बैठक कर रहे है। पीएम आवास योजना के तहत जितना भी प्रतिक्षा सूची में नाम था सबका निबंधन कर लिया गया है वर्ष 20 – 21 तक सभी को आवास मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पूर्व राज्य नोडल पदाधिकारी कालाजार एस एन झा /पीसीआइ के राज्य परियोजना प्रबंधक कलाम खान, क्षेत्रीय समन्वयक सुदीप दत्ता/ डब्ल्यूएचओ के स्टेट कार्डिनेटर डा. धर्मेंद्र सिंह तोमर/ राज्य प्रतिनिधि/ विशेषज्ञों ने कालाजार के आइआरएस एवं एवं एसीडी संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया। उन्हें कालाजार रोग के लक्षण, कालाजार नियंत्रण के लिए ग्रामीणों को बताई जाने वाली बातों, मुख्यमंत्री कालाजार उन्मूलन योजना छिड़काव के लिए की जाने वाली तैयारियां, छिड़काव के लिए घोल बनाने की प्रक्रिया, छिड़काव की प्रक्रिया व उसके बाद की प्रक्रिया, रिपोर्टिंग फार्मेट आदि के संबंध में जानकारी दी। |
| Pakur News: 15 जनवरी तक अपूर्ण पंचायत भवनों को करें पूर्ण Posted: 07 Jan 2021 08:32 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बैठक की। बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक (ई. पंचायत) रितेश श्रिवास्त्व, सभी प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज स्वशासन परिषद उपस्थित थे बैठक में ग्राम पंचायत विकास अभियान, भारत नेट, जल जीवन मिशन एवं 14/15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी प्रखंड समन्वयकों एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को सभी पंचायतों का वित्तीय वर्ष 2021 - 22 की योजनाओ का ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर शत प्रतिशत इंट्री पूर्ण करने का निदेश दिया। कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस योजना की समीक्षा करते हुए डीपीआरओ ने सभी प्रखंड समन्वयकों को आदिवासी विकास समिति अंतर्गत वैसे योजनाएं जो प्रारंभ नहीं की गई। उन योजनाओं का तामिला निर्गत कराते हुए राशि वापस करने का निदेश दिया वैसी योजना जिसमें 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है उनको अविलंब पूर्ण कराने का निदेश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को पंचायत सचिवालय की भूमि संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर यथाशीघ्र म्यूटेशन दाखिल - खारिज कराने का निदेश दिया। जल जीवन मिशन संबंधित प्रखंड से अप्राप्त प्रतिवेदन को यथाशीघ्र जमा करने को कहा। वहीं, प्रखंडों से अप्राप्त प्रतिवेदन को यथाशीघ्र विहित प्रपत्र में जमा करने का निदेश दिया। अपूर्ण पंचायत भवन की समीक्षा क्रम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हिरणपुर एवं पाकुड़ को 15 जनवरी तक अपूर्ण पंचायत भवन को पूर्ण कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। डीपीआरओ ने कहा कि सभी प्रखंड संचालित विभिन्न योजनाओं का मासिक प्रगति प्रतिवेद प्रत्येक माह के पांच तारीक को जिला द्वारा उपलब्ध कराएं गए फार्मेट में जिला कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करेगी। |
| Pakur News: लिट्टीपाड़ा/महेशपुर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक Posted: 07 Jan 2021 08:27 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बदलापुर पंचायत एवं महेशपुर प्रखंड के दुबराजपुर में गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पाकुड़ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आसान शब्दों में बताया गया नाट्क के माध्यम से टीम के सदस्यों ने कोविड – 19, शिक्षा के अधिकार, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत योजना, डायन प्रथा के विरोध में जागरूक किया। विभिन्न योजनाओं से संबंधित संदेशों को नाट्य - गीत के माध्यम से मंचन किया। |
| Pakur News: स्मृति कप T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज छठा दिन सम्पन्न Posted: 07 Jan 2021 08:23 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। मैच किंग्स Xl पाकुड़ और वरियर Xl महेशपुर के बीच खेला गया l किंग्स Xl के कप्तान यश आनंद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर कुल 185 रन बनाए l किंग्स Xl के बल्लेबाज संजय नागालिया ने 48 गेंदों पर शानदार 87 रन बनाए l कप्तान यश आनंद ने 39 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया l लक्ष्य का पीछा करते हुए वारियर Xl महेशपुर 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 121 रन ही बना सकी l किंग्स Xl ने 64 रनों से मैच जीत लिया l किंग्स Xl के गेंदबाज अख्तारूल शेख ने 4 विकेट हासिल किए l 87 रन बनाने वाले संजय नांगलिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया l आज के मैच के अंपायर पप्पू मिश्रा एवं मोहम्मद आदिल थे l मौके पर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पाकुड़ चैप्टर के सचिव संजय कुमार भगत,पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह,सचिव उमर फारूक,पाकुड़ जिला कुश्ती संघ के सचिव प्रकाश सिंह,पाकुड़ जिला योग स्पोर्ट्स के सचिव राजेश कुमार शर्मा,क्रिकेट प्रेमी अमन उपाध्याय,बॉबी सिंह,राजू खेमानी,विनय भगत,आशुतोष राज,सुजन आलम,सिद्धार्थ कुमार,अनुराग गोस्वामी आदि मौजूद थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Pakur News: राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस का हुआ निरीक्षण Posted: 07 Jan 2021 08:20 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। गुरुवार को समाहरणालय के नीचले तल्ले में बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों के उपस्थिति में निरीक्षण किया। क्रम में डीसी ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी, ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख रखाव का जायजा उप निर्वाचन पदाधिकारी रामप्रवेश सेप्रप्त लिया।उल्लेखनीय है कि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्री - मासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है ।निरीक्षण के उपरांत डीसी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया। मौके पर जेएमएम के जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, कांग्रेस से गुलाम अहमद, मुसलोउद्दीन शेख, राजद से सुरेश अग्रवाल, अग्निशमन अधिकारी मो.फरीद आदि उपस्थित थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Pakur News: गिरती शासन व्यवस्था के विरोध भाजपा ने सभी प्रखंडों में दिया धरना Posted: 07 Jan 2021 08:15 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बलराम दुबे नेतृत्व में जिले के सभी छह प्रखंडों में जबरजस्त धरना प्रदर्शन किया गया।।प्रदेश प्रवक्ता सुश्री मिस्फीका हसन मुख्य अतिथि के रूप पाकुड़ में उपस्थित रही। जिलाध्यक्ष श्री बलराम दुबे ने कहा कि राज्य में महिलाओं, बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म एवम हत्या की घटनाओं में पिछले 1वर्ष में बेतहाशा वृद्धि हुई है। राज्य सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर डाले गए आंकड़े ये बताते हैं कि बीते नवम्बर माह तक प्रदेश की 1765 महिलाएं बेटियां दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई है। औसत देखा जाए तो प्रतिदिन 5 बहने हत्या और दुष्कर्म की शिकार हो रही जो अत्यंत भयावह है।प्रदेश प्रवक्ता सुश्री मिस्फीका हसन ने कहा कि दुर्भाग्यजनक स्थिति यह है कि इसमें अधिकांश बेटियां आदिवासी और दलित समाज से हैं।तीन दिन पूर्व ओरमांझी ,रांची में सिर कटी युवती की मिली नग्न लाश ने राज्य की गिरती कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। इस दुर्दांत घटना ने राज्य के आम आदमी को सड़क पर उतरने को विवश कर दिया है। राज्य सरकार घटना के उद्भेदन में अपनी ताकत न लगाकर आम आदमी पर पुलिसिया जुल्म करा रही।जो सरकार की निरंकुशता को दर्शाता है।इसके पूर्व आपने भी सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है। माननीय उच्च न्यायालय ने भी राज्य सरकार को दुष्कर्म मामलों में कड़ी फटकार लगाई है।आज राज्य की आम जनता बहन बेटियों की सुरक्षा के लिये चिंतित है।भाजपा एक सशक्त विपक्ष की भूमिका में आम आदमी की आवाज बनने केलिये संकल्पित है।पार्टी एक दिवसीय धरना के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए निवेदन करती है कि राज्य में महिला दुष्कर्म की अनियंत्रित और भयावह घटनाओं को रोकने हेतु सरकार को कड़े एवम सख्त कदम उठाएं जिससे कि जनता खुश हाल जीवन जी सके। धरना कार्यक्रम में पाकुड़ प्रखंड में कार्यक्रम प्रभारी अमृत पांडेय,नगर अध्यक्ष पंकज साहा, दादपुर मण्डल महामंत्री विष्णु पाण्डे, गंधाईपुर मंडल अध्यक्ष मनोरंजन सरकार, नगर5 मण्डल अध्यक्ष अरुण चौधरी, सुबोध मण्डल,विवेकानंद तिवारी, विश्वनाथ भगत, संपा साहा, दिलीप सिंह,राजा साहा,पिन्टू यादव, रतन भगत हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय में श्रीमती शर्मिला रजक, हिरणपुर मण्डल अध्यक्ष कैलाश सिंह, लिट्टीपाड़ा में बाबुधन मुर्मू, मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद पहाड़िया,बीचमहल प्रखंड अध्यक्ष तरुण साह, अमड़ापाड़ा में दानियल किस्कु, महामंत्री विजय भगत, मण्डल अध्यक्ष राकेश दास, महेशपुर में महामंत्री शिलारानी हेम्ब्रम, मंडल अध्यक्ष साधन झा, अध्यक्ष अरुण भगत, बिरकीटी अध्यक्ष मोजेश टुडू,पाकुड़िया में मिस्त्री सोरेन,मंडल अध्यक्ष विजय भगत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Pakur News: पाकुड़िया वंदना पर्व का शुभारम्भ से निखरेगी भाई बहन के असीम अनुराग Posted: 07 Jan 2021 08:05 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया भारतीय संस्कृति में लेाक पर्वों की महत्ता चिरकाल से रही है इसी विशिष्टता की गहरी झलक देश के सभी प्रदेशों में विशिष्टता पूर्ण मनाये जाने वाला त्योहारों में देखा जा रहा है। इस कडी में अपना झारखण्ड प्रदेश के संथाल समाज में सर्वाधिक महत्व पूर्ण एवम पावन पर्व है वंदना जिसे सोहराय भी कहते हैं । जिसकी सारी तैयारी की जा चुकी है और पर्व को 6 जनवरी से उल्लास पूर्ण ढंग से पूरे पाकुड़िया प्रखण्ड में मनाया जायेगा।छ दिवसीय त्योहार का उत्साह भरा समापन सकरात को होगा।वंदना पर्व मूलत भाई बहनों के अप्रतिम स्नेह भरा त्योहार है । जो कई आयामों से पावनता पूर्व अपनी सांस्कृतिक छटा विखेरता हुआ चलता है।त्योहार के पहले गो टंडी की सफाई घरों की साफ सफाई रंगाई पुताई और फिर अपनी प्रिय बहन को बड़े आदर के साथ मैके लाना,सम्मान करना प्रमुख है। धार्मिक लोक मंगलगीत संगीत,नृत्य के माध्यम से संथाली समाज सांस्कृतिक पवित्र रीति रिवाज से प्रकृति की पूजा करते हैं।पूरी उमंग उत्साह से पर्व का श्री गणेश हो चुका है। |
| Pakur News: मदन ब्रदर्स क्लब के ओर से दिवंगत मदन मोहन गोंड की स्मृति में कम्बल की वितरण की गई. Posted: 07 Jan 2021 08:02 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। गुरुवार को मदन ब्रदर्स क्लब के ओर से दिवंगत मदन मोहन गोंड जी की स्मृति में स्थानीय लड्डु बाबू बागान पाकुड़ में उनके पिता श्री स्यामलाल गोंड जी ने गरीब असहायों एव जरूरतमंदो सैकड़ों परिवारों बीच सदस्यों के साथ ऊनी कम्बलों का वितरण किया गया इस मौके पर शहरकोल की मुखिया चित्रलेखा गौर ने बताया कि पंचायत में लोग गरीबी से परेशान है,।रहा सहा कसर लॉक डॉउन ने पूरा कर दिया।लोग ठंड से परेशान है। उनके शुभ चिंतक स्व मदन जी के स्मृति में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा की गरीबो की सेवा आगे भी जारी रहेगी। मौके पर अभिषेक,निशांत,विकास गौर,बिहारी,खलिद, सरवन,बिरजू,राजीव भाई,अनिल मिश्रा एव क्लब के सदस्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Pakur News: 12 मार्च से 14 मार्च होगी पाकुड़ में राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता Posted: 07 Jan 2021 07:55 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। 12 मार्च से14 मार्च तक राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता से संबंधित विचार विमर्श हेतु बुधवार को स्थानीय रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम स्थित जिला कबड्डी संघ कार्यालय में अध्यक्ष जवाहर सिंह सचिव उमर फारूक के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक आहूत की गई। दस दिनों के अंदर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन कमेटी गठन हेतु नईमुद्दीन अंसारी को दायित्व दिया गया । . पूर्व में की गई बैठक की संपुष्टि किया गया। जिला कबड्डी संघ के सचिव उमर फारूक ने कहा कि पाकुड़ जिला को प्रथम वार राज्य स्तरीय बालक बालिका सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।इस प्रतियोगिता में राज्य के लगभग सभी जिलों से 850 प्रतिभागी इस खेल में हिस्सा लेंगे। संघ के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया प्रतियोगिता को सुचारू रूप से आयोजन हेतु सभी तन मन से सहयोग करेंगे। बैठक में जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष संतु चौधरी, कोषाध्यक्ष पीयूष घोष, संजय भगत, नईमुद्दीन अंसारी, कुश्ती संघ सचिव प्रकाश सिंह, मार्क बास्की, राजेश भगत, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पाकुड़ चैप्टर के उपाध्यक्ष शिवधन हेंब्रम, आलम,अविनाश सिन्हा,विनय भगत आदि मौजूद थे। ग्राम समाचार, पाकुड़ राज कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Posted: 07 Jan 2021 07:47 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार झारखण्ड सरकार की एक साल मे महिलाओ पर हो रही उतपीड़न,बलातकार,खुन और राज्य व्याप्त भ्रष्टाचार,घुषखोरी ,लुटपाट तथा लचार कानुन व्यवस्था के विरूद्ध पाकुड़िया भाजपा मंडल इकाई मंडल अध्यक्ष श्री विजय भगत के नेतृत्व मे पाकुड़िया प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि महेशपुर विधान सभा के पुर्व विधायक श्री मिस्त्री सोरेन जी अपने संबोधन मे हेमंत सरकार जमकर फटकारा लगाया।विगत एक साल मे झामुमु एवं कांग्रेस गटबंधन सरकार मे 1751महिलाओ पर उतपिरन,बलात्कार और खुन किया गया जिसमे ज्यादा महिलाएं आदिवासी है परंतु आदिवासी की सरकार आदिवासी की सुरक्षा करने मे विफल रहा एसी निक्कमा सरकार एवं निक्कमा सरकार मे निक्कमा मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन की त्याग पत्र देने की मांग की गई।जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी श्री तपन मंडल प्रदेश मे बेलगाम पदाधिकारी पर शिकंजा कशने,झारखण्ड को भ्रष्टाचार मुकत करेने और प्रदेश की बहू बिटीया की इज्जत न लुटे तथा सुरक्षा प्रदान करने की अपिल किए। मौके पर उपस्थित धरना मे श्री योगेश टूडू जिला अध्यक्ष,वर्षण टूडू ,सफिक अंसारी ने अपने विचार ररवे तथा श्री हृदयानन्द भगत ने मंच संचालन किए ।धरना स्थल मे ढेना मराण्डी,बाबुयाँद भगत,गौतम साह,अभिमन्यु भाड़ारी,उमा शंकर सिंह,पाँचु राय,प्रकाश मुर्मू,मजीलाल हेम्बरम,रवि शंकर मिश्रा एवं दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे। ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट। |
| Posted: 07 Jan 2021 07:42 AM PST ग्राम समाचार,साहिबगंज।आज रेलवे सुरक्षा बल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस ने संयुक्त रूप से महिलाओं के सुरक्षित रेल यात्रा के लिए एक दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया।जिसके तहत साहिबगंज महाविद्यालय में सबइंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि आप सुरक्षित रेल यात्रा के लिए 182 पर देश की किसी भी स्थान से फोन कर सहायता ले सकते हैं। कुछ उदाहरण के माध्यम से182 यात्रियों के सुरक्षा के लिए कारगर साबित हुआ है।उन्होंने बताया कि अपने बैग व कीमती सामान सीट के नीचे चैन से बांधकर सुरक्षित रखें,अनजान लोगों से किसी भी तरह का चाय बिस्किट खाने पीने का सामानआदि न लें।अपने कीमती सामान लैपटॉप मोबाइल फोन हमेशा खिड़की व दरवाजे से दूर रखें। कोई भी संदेश युक्त चीजें लावारिस बैग दिखाई दे तो तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को सूचित करें। साहिबगंज महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विनोद कुमार नेएनएस एस व रेलवे सुरक्षा बल के इस जागरूकता कार्य के लिए सहराना की ।छात्रा फरहीन नौशीन,अंजलि,कंचन कुमारी ने सुझाव देते हुए कहा कि लड़कियों महिलाओं की आत्म सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं स्कूल स्तर पर होनी चाहिए। मंच संचालन कर रहे डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि चुप्पी तोड़ते हुए सतर्क सावधान और नकारात्मकता से बचें। रेलवे सुरक्षा बल, महिला टीम के द्वारा 'सहेली' नामक महिला सुरक्षा टीम बनाया गया है इस महिला रेसूब टीम के द्वारा साहिबगंज महाविद्यालय में एक दिवसीय महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। ट्रेन में, स्टेशन परिसर में, या किसी भी स्थान में महिलाओं या बहन अथवा बेटियों को असुरक्षा महसूस होती हो, या कोई शिकायत हो तो फौरन 182 नंबर डायल करें। रेलवे सुरक्षा बल के अंतर्गत महिला सुरक्षा टीम (सहेली स्क्वाड ) के जवान आपसे संपर्क करेंगे और आपको हर संभव मदद करेंगे। Be aware and Be secure & Don't scare *India fight back*सशक्त हो नारियां। लड़कियों को बताया गया कि अगर कुछ भी आपके साथ गलत होता है तो उसका प्रतिकार करें।अभिभावक व महाविद्यालय में प्राचार्य व पुलिस प्रशासन व 182 पर जानकारी दें। आपकी चुप्पी गलत करने वाले का मनोबल को बढ़ाता है। आज के जागरूकता कार्यक्रम मेंअमन कुमार होली, सरोज कुमार, दुर्गेश यादव,स्वीटी कुमारी,नेहा कुमारी,संजना भारती,सरिता कुमारी आदि सहित अनेकों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। |
| Banka News: लेमनग्रास खेती के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन Posted: 07 Jan 2021 06:28 AM PST ग्राम समाचार,बांका। आज समाहरणालय सभागार बांका में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा,बांका मे लेमन ग्रास खेती के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह- कार्यशाला,2021 का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी ,बांका एवं पुलिस अधीक्षक, बांका द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। जिसमें लेमनग्रास से संबंधित किसान उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा लेमन ग्रास की खेती करने वाले किसानों से खेती के बारे में उनका अनुभव लिया गया । चानन प्रखंड के किसान दिवाकर चौधरी के द्वारा बताया गया कि लेमन ग्रास की खेती 2018 से 3.05 एकड़ में खेती की जा रही है । डिसप्लेशन प्लांट लग जाने के कारण लेमनग्रास से तेल निकालने में सुविधा हुई है। इसी प्रकार का अनुभव कटोरिया के किसान मुकेश कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि 40 एकड़ में लेमनग्रास की खेती ऐसे जगह पर की जा रही है, जो खेत पूरी तरह से बंजर है जहां किसी चीज का उत्पादन नहीं हो रहा था वहां लेमन ग्रास की खेती कर धन उपार्जन का कार्य कर रहे हैं। लेमन ग्रास की खेती करने वाले सारे किसान उत्साहित हैं। वर्तमान समय में बांका जिले में 950 एकड़ भूमि लेमन ग्रास की खेती की जा रही है। जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा अगले सीजन में 5 हजार एकड़ बंजर भूमि में लेमनग्रास की खेती का लक्ष्य दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि लेमन ग्रास की खेती इस तरीके से बांका जिले में कई वर्षों से हो रही है, यह जगजाहिर है। दुनिया भर में बांका का लेमनग्रास चर्चित हो रहा है।इससे किसानों का भी आर्थिक विकास हो रहा है। जिला पदाधिकारी, बांका के द्वारा लेमन ग्रास की खेती पर काफी जोर दिया गया। जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा लेमनग्रास से संबंधित लाभुक कृषक को चेक प्रदान किया गया। जिसमें पचिया देवी, उर्मिला देवी, चंद्रदेव दास, ब्रह्मदेव दास, खुर्शीद अंसारी, छोटेलाल मुर्मू एवं ज्वलेन सोरेन शामिल है। भूमि संरक्षण पदाधिकारी, बांका के द्वारा बताया गया कि डीबीटी के माध्यम से भूमि संरक्षण के द्वारा 171 लेमनग्रास किसानों के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं। बाकी किसान को उद्यान विभाग द्वारा राशि भेजी जा रही है। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी बांका, उप निदेश कृषि अभियंत्रण बांका, परियोजना निदेश (आत्मा)बांका, सहायक निदेश पौधा संरक्षण बांका, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी उपस्थित थे।
|
| Rewari News : एनएच-71 पर किसानों का टोल फ्री रखे जाने के लिए अनिशिचत कालीन स्थायी धरना आरम्भ Posted: 07 Jan 2021 06:02 AM PST एन एच-71 गंगायचा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) रेवाड़ी जिला संगठन एवम भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन रेवाड़ी के संयुक्त सहयोग से गत 4-5 दिनों से चल रहा टोल फ्री कार्यक्रम को आगे संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अनिश्चित कालीन टोल फ्री रख्खे जाने के संघर्ष में किसान विरोधी तीनो काले कर्षि कानूनों को वापिस लिए जाने,तथा एम एस पी को कानूनी जामा पहनाये जाने तक प्लाज़ा पर अनिश्चित कालीन धरना आरम्भ किया गया है,जो किसानों की मांगे माने जाने तक मजबूती से जारी रख्खा जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि किसानों के सहयोग से इस अंधी,गूंगी ,बहरी सरकार को किसानों के संघर्ष भरे आंदोलन के सामने घुटने टेकने ही पड़ेंगे तथा किसानों की वास्तविक मांगे माननी ही पड़ेगी। एडवोकेट कामरेड राजेन्द्र सिंह ने इस कॉरपोरेट घरानों की किसान हित विरोधी सरकार को पूंजीपतियों की कठपुतली सरकार द्वारा किसानों के विरोध में बनाये गए तीन काले कर्षि कानूनो को वापिस लिए जाने तक किसान मजदूर संगठन का संघर्ष मजबूती से जारी रखने के लिए अपना संकल्प दोहराते हुए टोल प्लाजा पर किसानों को इस पावन हवन में अपनी आहुति देने के लिए प्रोत्साहित कर संबोधित किया । भारतीय किसान यूनियन जिला रेवाड़ी के उप प्रधान कुलदीप सिंह ने भी आस-पास गांवो के किसानों को टोल प्लाजा पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर सरकार पर काले कानून वापिस लिए जाने का ठोस दबाव बनाए जाने के लिए संघर्ष में पहुंचने के लिए आह्वान किया। संघर्ष परदर्शन स्थल पर रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नी लाल, गूगन सिंह, राजकुमार, तरुण कुमार, जयप्रकाश बालावास जमापुर, हरिन्दर मस्तपुर, गजराज सिंह पूर्व सरपंच पालहवास, वैद कुमार, पंकज जांघू लाला गांव, नरेंद्र कुमार उर्फ मोदी-रोहड़ाई आदि किसान शामिल रहे । |
| Rewari News : स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए विधवाएं ले सकती तीन लाख तक का ऋण : एडीसी Posted: 07 Jan 2021 05:52 AM PST रेवाड़ी, 7 जनवरी। हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा राज्य की विधवा महिलाओं को बैंकों के माध्यम से अपना स्वयं का व्यवसाय करने के लिए तीन लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता हैं। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुडडा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा अनुदान के रूप में अदा करके की जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा पचास हजार रुपए व अवधि तीन वर्ष जो भी पहले होगी। उन्होंने बताया कि महिला की वार्षिक आमदनी तीन लाख रुपए से ज्यादा ना हो। इस स्कीम में निम्न व्यवसाय शुरु करने के लिए ऋण सुविधा दी जानी हैं जैसे कि मसाला यूनिट, डोना बनाना, रेडीमेंट गारमेंट्स, ब्यूटी पार्लर, ऑटो रिक्शा इत्यादि शामिल हैं। आवेदन करने के लिए व फार्म प्राप्त करने के लिए रेवाड़ी स्थित हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय गली नंबर-3, सती कॉलोनी रेवाड़ी जिला प्रबंधक से सम्पर्क कर सकते है। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

























