ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 8, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Chandan News: जिंदल पैंथर टीएमटी प्रायोजित स्वर्गीय विष्णु लाल मोदी मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला

Posted: 08 Jan 2021 08:14 PM PST

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार स्वर्गीय विष्णु लाल मोदी क्रिकेट टूर्नामेंट जो चांदन प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में 29 नवंबर 2020 से खेलें जा रहे थे। जिसमें चांदन प्रखंड के 14 पंचायतों के क्रिकेट टीमों ने भाग लेते हुए कुल 42 लीग मैच और 4 क्वार्टर फाइनल के साथ दोस्त सेमीफाइनल मैच खेले गए। सभी 14 टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया।कई प्रतियोगिता टीम ने अपना परचम लहराते हुए दर्शकों क्रिकेट प्रेमियों के दिल में बस कर अपने अपने टीम का नाम 

रोशन किया।और खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मनोरंजन प्रदान किया। जिसमें चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार के साथ पुलिस अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम किया। साथ में बाहर से भी आए हुए क्रिकेट प्रेमियों ने भी इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद उठाएं। तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा क्रिकेट टीम विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियनशिप मुकाबला 10 जनवरी 2021 निर्धारित समय पर होने की सूचना प्राप्त की गई है। जिसे चांदन सुपर स्टार टीम कप्तान प्रिंस कुमार द्वारा सभी क्रिकेट प्रेमि एवं जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मियों के साथ-साथ दर्शकों को इस चैंपियनशिप मुकाबले में आग्रह पूर्वक भाग लेने को कहा गया। 

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन बांका।

Bounsi News: मकर सक्रांति को लेकर मंदार पर्वत पर लगने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, डीआईजी पहुंचे मंदार भ्रमण के लिए

Posted: 08 Jan 2021 07:52 PM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। ऐतिहासिक मंदार पर्वत में श्रद्धालुओं एवं सैलानियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। मकर सक्रांति का त्यौहार नजदीक आने से विभिन्न धर्मों के श्रद्धालु मंदार पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुमित कुमार भी अपने परिवार के साथ मंदार पर्वत पहुंचकर भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि यह जगह जहां 

प्राकृतिक सुंदरता के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी इस पर्वत का काफी महत्व है। उन्होंने यह भी कहा कि, सरकार द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रम जल जीवन हरियाली का यह जीता जागता उदाहरण है। प्रकृति प्रेमियों को यहां आकर इस के सानिध्य में असीम आनंद की अनुभूति होती है। अपनी पत्नी और बच्चे के साथ वह सामान्य आदमी की भांति मंदार पर्वत के शिखर तक गए और विभिन्न मंदिरों में अपना मत्था टेका। मंदार पर्वत में अनुमंडलाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने उनका स्वागत करते हुए मंदार के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर उनके साथ अंचला अधिकारी विजय कुमार गुप्ता बौंसी, थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह, बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर सफा 

धर्मावलंबियों को मंदिर में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। साथ मंदार व इसके आसपास के क्षेत्रों में दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण ना किया जाए, इसको लेकर एसडीओ मनोज कुमार चौधरी के द्वारा जायजा लिया गया। मंदार पर्वत स्थित पापणी भिंडा पर पर्यटन विभाग के द्वारा बने चेंजिंग रूम को स्थानीय दुकानदारों के द्वारा कब्जा कर लिए जाने पर अंचलाधिकारी को चेंजिंग रूम और सपा धर्म के श्रद्धालुओं के लिए पूर्व से बनाए गए समुदायिक भवन को खाली कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने दोनों जगहों पर लगे ताले को तोड़कर अच्छी सफाई करने की बात कही। साथ ही अनावश्यक दुकान नहीं लगने का सीओ को निर्देश दिया गया। बताया गया कि, कोविड-19 को लेकर इस वर्ष पापहारणी मेला 

आयोजित नहीं किया गया है। ऐसे में अनावश्यक दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। कार्यक्रम पदाधिकारी मनोहर लाल को बुलाकर मनरेगा द्वारा बनाए गए पूर्व के शौचालय की टंकी की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। मालूम हो कि टंकी का ऊपरी स्लैब टूटने के कारण यहां पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। शौचालय व अन्य जगहों में पानी के लिए पी एच ई डी विभाग को निर्देश देने की बात कही। इस मौके पर मुख्य रुप से अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, स्थानीय जयंत सिंह, सोनू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Pakur News: पहाड़िया जाति की जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर पूर्व प्रत्यासी सिमोन मालतो के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

Posted: 08 Jan 2021 10:28 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। पहाड़िया जाति की जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर बरहेट विधानसभा पूर्व प्रत्यासी सिमोन मालतो के नेतृत्व में उपायुक्त जिला पाकुड़ को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें  कुमार भाग पहाड़िया एवं जाति पहाड़िया का वर्ष 2003 में संशोधन राज भाषा विभाग झारखंड सरकार द्वारा संसोधन की गई दस्तावेज  उपायुक्त पाकुड़ को ध्यान आकृष्ट कराया ज्ञापन सौपने के समय उपस्थित भाजपा पाकुड़ जिला अध्यक्ष बलराम दुबे ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दानिएल किस्कू , लिट्टीपाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद पहाड़िया जी,सुनील पहाड़िया भाजपा नेता, अनिल पहाड़िया, डूमरचीर मुखिया बरसन हेंब्रम, जामा पहाड़िया, जयप्रकाश पहाड़िया, जबड़ा पहाड़िया के अलावे इत्यादि लोग मौजूद थे।


Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों के बीच पोषाहार वितरित

Posted: 08 Jan 2021 09:21 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित नौनिहालों के बीच शुक्रवार को पोषाहार का वितरण किया गया सदर प्रखंड पाकुड़ के साथ ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को पोषाहार दिया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया । डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत - प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है।

Banka News: 31 जनवरी 2021 के बाद धान की अधिप्राप्ति बंद

Posted: 08 Jan 2021 09:20 AM PST

 ब्यूरो रिपोर्ट, बांका। दिनांक 08/012021 को जिला पदाधिकारी बांका, के द्वारा बताया गया कि, दिनांक 31 जनवरी 2021 के बाद धान की अधिप्राप्ति बंद हो जाएगी। दिनांक 08/01/2021 तक बांका जिला में 

3461 किसानों के द्वारा 2066400 मिट्रिक टन धान की खरीदारी की गई। जिला पदाधिकारी बांका, के द्वारा पैक्स एवं व्यापार मंडल को धान की खरीदारी जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया तथा किसानों को भी सलाह दी गई है कि, धान की बिक्री निकटतम पैक व्यापार मंडल से करें। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Pakur News: लिट्टीपाड़ा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

Posted: 08 Jan 2021 09:17 AM PST


ग्राम समाचार,पाकुड़। लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत राधानगर, कुमारपुर पंचायत एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तेतुलकुडिया , रंगा पंचायत में शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पाकुड़ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आसान शब्दों में बताया गया नाट्क के माध्यम से टीम के सदस्यों ने कोविड – 19, शिक्षा के अधिकार, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत योजना, डायन प्रथा के विरोध में जागरूक किया। विभिन्न योजनाओं से संबंधित संदेशों को नाट्य - गीत के माध्यम से मंचन किया।


Pakur News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ने किया क्षेत्र दौरा

Posted: 08 Jan 2021 09:14 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव युवा नेता आदरणीय तनवीर आलम ने शुक्रवार को पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र के सितापहाडी, नसीपुर, हमरूल गांवों का दौरा किया। जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। अधिकांश ग्रामीणों ने पेयजल, सिंचाई, सड़क की समस्याओं को रखा। मौके पर युवा नेता श्री आलम ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं। जल्द ही क्षेत्र में विकास की योजनाएं धरातल पर दिखेंगी चुनाव के समय से ही वे कहते आ रहे हैं कि सिंचाई, सड़क व पेयजल, उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावा निर्धन, गरीबों व असहाय के लिए वृद्धावस्था पेंशन व आवास दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। लोग धैर्य रखें, उन्होंने भरोसा दिलाया कि मै क्षेत्र के विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री माननीय आलमगीर आलम तक इन सभी क्षेत्रीय समस्या से अवगत किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा की अध्यक्षता कर रहे पाकुड़ जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री उदय लखमानी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार को पूरा हुए एक वर्ष हो गए जैसे ही हमारे विधायक श्री आलमगीर आलम जीत हासिल कर मंत्री पद की शपथ ली वैसे ही कोविड -19 के कारण पूरे झारखण्ड सहित देशव्यापी तालाबंदी हो गई जिस कारण विकाश की गति धमी हुई है पर अब समय आ गया है वादे पूरे करने का इस अवसर पर युवा नेता कांग्रेस के  ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आमिर हमजा,जिला सचिव कृष्णा यादव,अजहर इस्लाम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जोहरूल इस्लाम, मंशारुल हक (मुखिया) सिराजुद्दीन शेख,बिलाल शेख,असगर आलम, मंसार शेख, खैरुल आलम आदि मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Banka News: सरकार द्वारा आम जनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जांच एवं अनुश्रवण

Posted: 08 Jan 2021 09:12 AM PST

 ब्यूरो रिपोर्ट, बांका। सरकार द्वारा आम जनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जांच एवं अनुश्रवण के क्रम में दिनांक 07/01/2021 को कटोरिया प्रखंड अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं / कल्याणकारी योजनाओं यथा- मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल (पी० एच० ई० डी० एवं डब्लू० आई० एम० सी० द्वारा क्रियान्वित) हर गली पक्की नाली योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (सी०एस०सी०), मनरेगा योजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आर०टी०पी०एस० काउंटर द्वारा प्रदत सेवाओं एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं की जांच / निरीक्षण वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में सहयोगी पदाधिकारियों / कनीय अभियंताओं की टीम द्वारा जांच की गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पदाधिकारी बांका द्वारा समाहरणालय सभागार में जांच की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जमदाहा पंचायत में कार्यपालक अभियंता विद्युत के द्वारा बताया गया कि 80 घरों में नल जल का 

कनेक्शन किया जाना था। जिसमें 41 घरों में नल जल का कनेक्शन पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी कटोरिया को निर्देश दिया गया कि, 4 दिनों के अंदर वार्ड नं० 13, 14, 15 का भौतिक सत्यापन करते हुए स्टीमेट जमा करेंगे। इसी प्रकार जयपुर पंचायत में कनीय अभियंता के द्वारा बताया गया कि, अभिलेख प्राप्त नहीं होने के कारण पूर्णरूपेण जांच नहीं हो पाया। जिला पदाधिकारी के द्वारा पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कटोरिया के द्वारा बताया गया कि, जांच टीम को अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। पंचायत सचिव 

द्वारा निर्देश का पालन क्यों नहीं किया गया। इसके लिए अगले आदेश तक प्रखंड विकास पदाधिकारी कटोरिया का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया। जयपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र 140, 140 एवं 141 केंद्र की जांच में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि, बच्चों की वेट मशीन खराब पाया, मेडिकल किट उपलब्ध नहीं थे एवं बर्तन भी उपलब्ध नहीं था। प्रवेक्षिका तरन्नुम से पूछने पर स्पष्ट जानकारी नहीं देने के कारण उन पर कार्यवाही करने का निर्देश बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता मौजूद थे। 

कुमार चंदन ग्राम समाचार संवाददाता बौंसी।

Pakur News: कोरोना को दी मात, दो को भेजा गया घर

Posted: 08 Jan 2021 09:07 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। शुक्रवार को जिले में कोरोना के दो मरीज ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की। मरीज की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है आई फॉलोअप रिपोर्ट में दो मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ से मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर उनके घर भेज दिया जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य है। घर के किसी सदस्य से न मिलें। अलग बाथरूम का उपयोग करें। किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें। अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन, ग्लास, कप, खाने के सामान, कपड़े, तौलिये, बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें। इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है आप जिन चीजों का उपयोग करें, उन्हें अच्छे से साफ करें। कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं। कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं। आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने, टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प है ही पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं।

Pakur News: कोविड 19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास ड्राई रन का वरीय पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

Posted: 08 Jan 2021 09:03 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। कोविड 19 टीकाकरण को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसी क्रम में जिले में कोविड 19 टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्यास ड्राई रन शुक्रवार को किया गया पूर्व से चिन्हित टीकाकरण सत्र स्थल का जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया पदाधिकारियों ने अपने – अपने आवंटित प्रखंड में बने कोविड 19 टीकाकरण सत्र स्थल का निरीक्षण किया। सदर प्रखंड पाकुड़ में वरीय पदाधिकारी के रूप में सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान पाकुड़िया प्रखंड में आइटीडीए निदेशक मो. शाहीद अख्तर लिट्टीपाड़ा प्रखंड में डीपीआरओ महेश कुमार अमड़ापाड़ा प्रखंड में एसडीओ प्रभात कुमार हिरणपुर में डीएसई दुर्गानंद झा ने निरीक्षण किया। सभी कोविड 19 टीकाकरण सत्र स्थल पर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी क्रमशः मिथिलेश कुमार चौधरी, निशा कुमारी सिंह, शफी आलम, संजय कुमार, उमेश मंडल, मो. सफीक आलम, आलोक वरण केशरी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। वरीय पदाधिकारियों ने इस पूर्वाभ्यास में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी, वैरिफायर, वैक्सीनेटर आदि से उनके दायित्वों व कार्यों के संबंध में जानकारी ली। सभी ने अपने – अपने दायित्वों व कार्यों से अवगत कराया। जिस पर पदाधिकारियों ने संतोष जताया। सत्र स्थल पर कोविड 19 के गाइड लाइनों का अनुपालन किया जा रहा था। पूर्वाभ्यास में शामिल होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का थर्मल स्केनर से शरीर का तापमान जांचा जा रहा था। वहीं, उन्हें सैनेटाइजर एवं मास्क भी दिया जा रहा था। पदाधिकारियों ने कोविड 19 टीकाकरण सत्र स्थल पर आयोजित पूर्वाभ्यास में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों से उनके मोबाइल पर आएं हुए एसएमएस को भी देखा। अब तक कितने कर्मियों का ड्राई रन हुआ उसकी भी जानकारी ली उन्होंने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से सभी तरह की आनलाइन गतिविधियों की जानकारी ली।


Pakur News: पाकुड़िया शांत पूर्ण माहेाल एवम कोरेाना गाइडलाइन के अनुरूप ली जा रह है,टेस्ट परीक्ष

Posted: 08 Jan 2021 08:58 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया के राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय सहित उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय सहित प्रोजेक्ट व उत्क्रिमत उच्च विद्यालयों में 10 की टेस्ट परीक्षा पूर्णत शांत तथा कोविड 19 के नियमों के अनुरूप दुसरे दिन विग्यान व दुसरी पाली में संस्कृत व अन्य भाषा व कम्प्यूटर की परीक्षा ली गई। प्लस टू स्कूल में कुल 257 परीक्षार्थियेा के स्थान पर 7   जनवरी को विग्यान की परीक्षा में 193 ही परीक्षार्थी शामिल हुए।प्राधानाचार्ज् श्रीमती प्रमिला टूडु ने पूछने पर बताया कि परीक्षा 9 जनवरी तक हेगी।जबकि,मैट्रिक बोर्ड के 2 से 22 जनवरी तक फार्म भरा जायेगा।

Pakur News: झारखंड मानवाधिकार जन जागृति कल्याण परिषद ने चलाया जागरूकता अभियान

Posted: 08 Jan 2021 08:53 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। शुक्रवार को पूर्वाह्न पाकुड़ सदर प्रखण्ड के धनुषपुजा ग्राम के सामुदायिक भवन में झारखंड मानवाधिकार जन जागृति कल्याण परिषद राँची के तात्वाधान में जन जागरुकता अभियान चलाया गया।इस अभियान सह बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुरजमुनी हेम्ब्रम ने की।मानवाधिकार परिषद के प्रमुख सह राष्ट्रीय महासचिव श्री मुन्ना हेम्ब्रम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों का जीने का सामान  अधिकार है,गाँव के छोटे-मोटे समस्या को ग्रामीण स्तर में ही हर-हाल से निपटाने की प्रयास किया जाय।चूंकि हर मानव का सामाजिक अधिकार प्राप्त है और हमारा परिषद कहता है कि किसी भी इंसान की जिंदगी आजादी बराबरी और सामान अधिकार है।पाकुड़ जिला अध्यक्ष गब्रियल मुर्मू ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि मानवाधिकार और भारतीय संविधान न सिर्फ इस अधिकार की गारंटी देता ,बल्कि इसे तोड़ने वाले को अदालत सजा भी देती है।प्रमंडीय सचिव गब्रियल हेम्ब्रम ने भी सभी ग्रामीणों को बताया कि सबसे बड़ी कोर्ट गाँव में ही है गाँव के प्रधान ही गाँव का अध्यक्ष होते है इसलिए छोटे-मोटे मामले को  ग्राम में  समाधान करें। प्रमुख सह राष्ट्रीय महासचिव श्री मुन्ना हेम्ब्रम के साथ उपस्थित पदाधिकारी:-नाथानियल मुर्मू,बाबूराम सोरेन,सग्राम सोरेन,ठाकुर सोरेन,माँझी सोरेन,महिला सरंक्षक रीता पासवान,दोरोती हाँसदा,किरण केरोविन,तेरेशा टुडू उपस्थित ग्रामीण:-बड़का हाँसदा,गंजल हाँसदा,पिटर मराण्डी,श्रीमती मेलचो किस्कू एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Bounsi News: कटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम के जल्द स्वस्थ होने को लेकर भाजयुमो टीम ने कि भगवान मधुसूदन से प्रार्थना

Posted: 08 Jan 2021 08:51 AM PST

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। भाजयुमो उत्तरी मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बौंसी के आचारज मोहल्ले में शुक्रवार को हुई।सबसे पहले कटोरिया विधायक डॉ० निक्की हेंब्रम के जल्द स्वस्थ होने को लेकर भाजयुमों टीम ने भगवान मधुसूदन से प्रार्थना की । बैठक में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक निर्णय लिया गया साथ ही साथ अप्रैल में संभावित 

पंचायत चुनाव पर चर्चा की गई। इस मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती कार्यक्रम करने का निर्णय जिला एवं प्रदेश नेतृत्व के द्वारा लिया गया है। उस कार्यक्रम में भाजयुमो मंडल उत्तरी बौंसी शिरकत नहीं करेंगी, ज्ञात हो पिछले कुछ दिनों पहले कटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम का सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी होने के कारण पटना के अस्पताल में इलाजरत है। इसलिए हमारे पूरी भाजयुमो और भाजपा इकाई की टीम उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ होने तक किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगी। मौके पर भाजयुमो महामंत्री संतोष चौधरी, उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, मंत्री दीपक पांडेय, भवेश साह,कोषाध्यक्ष साकेत मिश्रा,पंकज मांझी भाजयुमो मीडिया प्रभारी निर्मल झा एवं समस्त भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Pakur News: भाजयुमो मोर्चा के बैठक संपन्न,लिए गए अहम निर्णय

Posted: 08 Jan 2021 08:49 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक युवा मोर्चा के पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्री पिंटू यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पाकुड़ जिला के प्रभारी पंकज घोष एवं भारतीय जनता पार्टी पाकुड़ जिला के अध्यक्ष बलराम दुबे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री  शर्मिला रजक मुख्य रूप से उपस्थित थीं। वही बैठक का संचालन भाजपा नगर के अध्यक्ष पंकज कुमार साहा ने किया । बैठक में मुख्य रूप से आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस के रूप में युवा सम्मेलन के नाते कार्यक्रम होना तय किया गया है । इस कार्यक्रम में लगभग 500 युवाओं के माध्यम से युवा सम्मेलन होना तय किया गया है बैठक के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री बलराम दुबे ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का डंडा है और बिना युवा मोर्चा का और इसी डंडे के माध्यम से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के  साथ पाकुड़ विधानसभा के पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा में आने वाले विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने का काम युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाएगा वही बैठक में युवा मोर्चा पाकुड़ जिला के प्रभारी पंकज घोष ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बैठक के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया कि आगामी 12 जनवरी को युवा मोर्चा के द्वारा एक व्यापक स्तर पर कार्यक्रम करना है और इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं तक पहुंचना और युवाओं के माध्यम से इस झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लेने का काम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के मंत्री शर्मिला रजक सुमन माल तो लिट्टीपाड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दानियाल की स्कूल भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रसन्ना मिश्रा भारतीय जनता पार्टी जिला के उपाध्यक्ष अमृत पांडे मीडिया सह  प्रभारी असीम मंडल पार्थ रक्षित राजा सा रविशंकर पिंका पटेल जी रतन भगत पंकज सिंह रतन भगत धनंजय चौबे अजय यादव मनोरंजन सरकार कमल पांड पार्थ रंजन दुबे अमरजीत यादव नितेश कुमार विष्णु भंडारी दीपक यादव अक्षय पांडे सागर रजक सिंटू सिंह संजीव भगत कृष्णा रजक बिंदु रक्षित आशीष जैस्वाल पृथ्वीराज सरकार विजय भगत शिवप्रसाद पहाड़िया राजेश शाह सुशांत कुमार सिंह रामचंद्र शाह ललित सरकार कृष्ण कुमार दास वह सभी मंडल के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।

Pakur News: वालीबॉल में पाकुड़ ने इस्लामपुर को हराया

Posted: 08 Jan 2021 08:44 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला वॉलीबॉल टीम पाकुड़ ने फाइनल मैच में इस्लामपुर को 25-13,25-21,25-18 हराकर अपना दबदबा बना कर जिले का नाम रोशन किया है।  पश्चिम बंगाल के धुलियान में आयोजित इस प्रतियोगिता में मालदा फरक्का साहिबगंज धुलियान एवं आजिमगंज सहित पाकुड़ जिला वॉलीबॉल टीम एवं इस्लामपुर के की टीम ने भाग लिया था।पाकुड़ जिला वॉलीबॉल टीम एवं इस्लामपुर की टीम ने पूरे प्रतियोगिता में अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपना स्थान बनाया । प्रतियोगिता का मुख्य मुकाबला  पाकुड़ जिला वॉलीबॉल टीम एवं इस्लामपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।  पाकुड़ जिला वालीबॉल टीम की ओर से मुन्ना रविदास, आशीष कुमार सिंह गुड्डू राय,बिट्टू राय, राजा सिंह, अभिषेक गुप्ता,राहुल सिंह अक्षांश कुमार रोहित कुमार ओम प्रकाश कुमार मनीष कुमार अनीस अंसारी आदि ने भाग लिया।पाकुड़ जिला वॉलीबॉल टीम के कोच संजय कुमार झा ने बताया कि जिला टीम के खेल का स्तर लगातार सुधार हो रहा है पाकुड़ जिला अध्यक्ष बिमल कुमार पांडेय और सचिव हिसाबी राय,सह-सचिव अनिकेत गोस्वामी ने खुशी जाहिर किया और बताया कि आगामी 10 जनवरी को जिला बॉलीवाॅल की बैठक में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराने पर चर्चा की जाएगी 23 जनवरी को होने वाली एकदिवसीय द्वारा किया जाएगा।

ग्राम समाचार,पाकुड़ बिक्की कुमार भगत


Pakur News: विद्यार्थी परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला

Posted: 08 Jan 2021 08:40 AM PST


ग्राम समाचार, पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के कार्यकर्ताओं ने राज्य में बढ़ते दुष्कर्म एवं अपराध के मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। जैसा की ज्ञात है कुछ दिन पहले झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी में महिला के साथ जिस तरह दुष्कर्म के बाद सर काटने तथा बर्बरता पूर्ण घटना का मामला प्रकाश में आया है सबसे राज्य भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपराधियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर हर जिले में प्रदर्शन किया है। अभाविप के जिला एस एफ डी प्रमुख अमित जी पूरे कार्यक्रम के नेतृत्व करते हुए कहा कि जब से हेमंत सोरेन जी की सरकार आई है झारखंड में 17 सौ से अधिक दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं राज्य सरकार को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा देनी चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  सरकार से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर  और  जल्द से जल्द फांसी देने की मांग करती है। मौके पर जिला संयोजक विकास दास जी , नगर मंत्री बम भोला उपाध्याय, सुमित पांडे , विशाल भगत , सुमन भगत, तन्मय पोद्दार, दीप , संतो, सानू राज ,लखन , रंजीत , रोहन, कुंदन , तथा अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।

Chandan News: समीक्षात्मक बैठक आयोजित

Posted: 08 Jan 2021 08:39 AM PST

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्रखंड कार्यालय चांदन के आईटी भवन स्थित वेश्म कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र में चल रहे, विभिन्न योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक करते हुए प्रकाश डालते देखा गया। तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर के द्वारा सभी 

अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए योजनाओं की विशेष चर्चा करते देखा गया। इस मौके पर चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, एम ओ रामदेव मंडल, सीडीपीओ वंदना दास, बी पी आर ओ हरिमोहन कुमार, पि ओ नरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। 

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Godda News:video- राजमहल परियोजना प्रबंधन,प्रशासन व आदिवासी ग्रामीण आमने सामने, काफी देर तक बनी रही तनाव की स्थिति खाली हाथ लौटे प्रशासन

Posted: 08 Jan 2021 11:37 AM PST


ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। ईसीएल जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रबंधन व आदिवासी ग्रामीण आमने-सामने हो गए। बुधवार को अहले सुबह परियोजना के अधिकारी प्रशासन एवं अर्ध सैनिक बल को साथ लेकर तलझरी गांव के जमीन पर खनन कार्य को आगे बढ़ने के लिए पहुँचे थे। जहाँ ग्रामीणों को जानकारी होते ही सैकड़ो की संख्या में आदिवासी ग्रामीण परम्परागत हथियार के साथ खनन स्थल पर पहुँच कर खनन कार्य को रोक दिया।

Pages