ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी
- Bounsi News: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सफलतापूर्वक किया गया गर्भवती महिलाओं की जांच
- Bounsi News: बौंसी पुलिस के द्वारा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया गया जप्त
- Bounsi News: शिकायत पर शराब के नशे में पति को किया गया गिरफ्तार
- Banka News: जिला पदाधिकारी बांका एवं सचिव बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना के अनुसार मौलवी परीक्षा 2021 दिनांक 11/01/2021 से 16/01/2021 तक
- Pakur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार सहित हत्यारोपित गिरफ्तार
- Pakur News: लिट्टीपाड़ा/महेशपुर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
- Pakur News: बंधन स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सहायिका दीदियों को मिला प्रशिक्षण
- Bounsi News: 12 जनवरी को बौंसी में स्वामी विवेकानंद जयंती को लेकर शोभायात्रा
- Bhagalpur news:टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति का टीएनबी कॉलेज में हुआ भव्य स्वागत
- Pakur News: मांदर की थाप पर जमकर झूमे सांसद विजय हांसदा
- Pakur News: भाजपा नेता हिसाबी राय ने स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को लिखा पत्र
- Chandan News:कमजोर जच्चे- बच्चे की रखरखाव की जानकारी देती दिखी आशा कार्यकर्ता
- Chandan News:प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 400 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
- Pakur News: गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का हुआ अन्नप्राशन
- Pakur News: स्वीकृत योजनाओं को अविलंब करें आनगोइंग सभी प्रखंड
- Pakur News: भाजपा शिष्ट मंडल मिला एसपी से,कार्यकर्ताओं से घटित घटनाओं की दी जानकारी
- Bhagalpur news:प्रतिकुलपति ने किया परीक्षा विभाग का औचक निरीक्षण
- Bhagalpur news:प्रधानाध्यापकों द्वारा शिक्षकों की सूचनाएं कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण – डॉ शेखर गुप्ता
- Bhagalpur news:सड़क दुर्घटना में एक बच्चे सहित दो व्यक्ति की मौत, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम, अधिकारियों के आश्वासन के बाद टूटा जाम
- Bhagalpur news:चंदन कुमार उर्फ डुगडुग मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल, नवीन क्रिकेट क्लब ने बरहपुरा क्रिकेट क्लब को 9 रनों से किया पराजित
- Bhagalpur news:जिलाधिकारी से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
- Pathargama News: एबीवीपी के द्वारा हेल्प कैंप लगाया गया
- Godda News: गोड्डा के कोल्हाजोर में किसान गोष्ठी का आयोजन कर उन्नत खेती की तकनीक बताई गई
- Pathargama News: प्रखंड के तमाम पंचायतों में जनता दरबार का आयोजन किया गया
Bounsi News: सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी Posted: 09 Jan 2021 06:56 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी प्रखंड के कौवावरण गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जानकारी के अनुसार बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के बंधुआकुरावा गांव निवासी धनंजय यादव का 16 वर्षीय पुत्र, राजन कुमार बौंसी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव से अपने बड़े भाई के जन्मदिन से मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने युवक को ठोकर मार दिया। परिजनों व अन्य लोगों की मदद से युवक कोजख्मी हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा इलाज किया गया और बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना की जिम्मेदारी फागा गांव निवासी बजरंगी साह ने लेते हुए हर संभव सहायता की बात कही। पैक्स अध्यक्ष संजय यादव की पहल पर जख्मी युवक का इलाज आरंभ किया गया। इस मामले में थाना को सूचना नहीं दी गई है।
| ||
Posted: 09 Jan 2021 06:37 PM PST
ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। प्रखंड के रेफरल अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शनिवार को 248 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से यह जांच की गई। गर्भवती महिलाओं को जांच कर उन्हें गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक सावधानी बरती जाती है। अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रूटीन इलाज को छोड़कर अब गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। शिविर में 2 महीने एवं 3 महीने की गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया है। शिविर में जांच किए गए 30 गर्भवती महिलाओं में होमो ग्लोबिन, बीपी व अन्य प्रकार की कमी पाई गई। जांच शिविर में डॉ उत्तम कुमार, डॉ पंकज, रानी कुमारी के साथ एएनएम, आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
| ||
Bounsi News: बौंसी पुलिस के द्वारा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया गया जप्त Posted: 09 Jan 2021 06:25 PM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। शुक्रवार की देर रात बौसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह के द्वारा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। रात्रि में डहुआ गांव में करीब दो बजे अवैध बालू के मामले में ट्रैक्टर जब किया गया है। बताया गया की ट्रैक्टर सुमित झा बौंसी निवासी का है। मालूम हो कि सुखनिया नदी के पुल के नीचे से बालू का भाव लगातार हो रहा है। वहीं दूसरी ओर बौंसी बाजार के ही एक व्यक्ति के द्वारा बालू धुलाई के नाम पर मोटी रकम आधे दर्जन वाहनों से वसूली गई थी।
| ||
Bounsi News: शिकायत पर शराब के नशे में पति को किया गया गिरफ्तार Posted: 09 Jan 2021 11:52 AM PST ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी प्रखंड के वार्ड सदस्य की शिकायत पर शराब के नशे में पति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अचारज मोहल्ला निवासी प्रीति देवी के द्वारा बौंसी पुलिस को पति राजेश कुमार साह के बारे में शिकायत की गई कि, शराब के नशे में पति गाली गलौज और मारपीट कर रहा है। साथ ही
| ||
Posted: 09 Jan 2021 10:05 AM PST ब्यूरो रिपोर्ट, बांका। जिला पदाधिकारी बांका एवं सचिव बिहार राज्य मदरसा बोर्ड पटना के अनुसार वर्ग फोकनिया/ मौलवी परीक्षा- 2021 का दिनांक 11/01/2021 से 16/01/2021 तक परीक्षा 8:45 बजे पूर्वा० से 12:00 बजे मध्य तक प्रथम पाली एवं 1:45 बजे अप० से 5:00 बजे अप० तक द्वितीय पाली में संपन्न होगी। घोषित परीक्षा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए इस आशका से इंतजार नहीं किया जा सकता है कि, परीक्षा केंद्र के आसपास किसी व्यक्ति द्वारा मटरगश्ती, पुर्जे, किताब तथा किसी अन्य लेखन सामग्री बांटने या अन्य ऐसा कार्य किया नहीं किया जाए। जिसे परीक्षा की स्वच्छता प्रभावित हो सके। अनुमंडल क्षेत्र के बांका प्रखंड में स्थापित कुल- 04 (चार) परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन सुव्यवस्थित, स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला पदाधिकारी बांका द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। फोकनिया/ मौलवी परीक्षा 2021 के लिए बनाए गए 04 (चार) परीक्षा केंद्र निम्न प्रकार हैं। सार्वजनिक इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर, बांका, केंद्र कोड, सार्वजनिक डिग्री कॉलेज सर्वोदय नगर बांका, केंद्र कोड, सार्वजनिक उच्च विद्यालय सर्वोदय नगर बांका, केंद्र कोड, टी०आर०पी० एस० उच्च विद्यालय काकवारा बांका, में परीक्षा होना है। अनुमंडल पदाधिकारी बांका दंड प्रक्रिया संहिता 1973 धारा-144 (1) एवं (2) हेतु निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त 04 (चार) परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि में दिनांक 11/01/2021 से दिनांक 16/01/2021 तक परीक्षा 8:45 बजे पूर्वा० से 12:00 बजे मध्य तक प्रथम पाली एवं 1:45 बजे अप० से 5:00 अप० तक निम्न निम्न निषेधाज्ञा लागू किया गया है। • 5 या अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं होंगे। ( विधि व्यवस्था में तैनात पदाधिकारी पुलिस बल, विद्यालय में आने जाने वाले छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों को छोड़कर) • परीक्षा केंद्र के आसपास किसी व्यक्ति द्वारा 200 मीटर की परिधि में मटरगश्ती करने, पुर्जे, किताब एवं किसी अन्य लेखन सामग्री बांटने या अन्य ऐसा कार्य करने जिससे परीक्षा के स्वच्छता प्रभावित होती है। वैसे वर्णित कार्य संज्ञेय एवं गैर जमानती अपराध घोषित किए गए हैं। • उक्त अधिनियम की धारा-3 के अंतर्गत परीक्षा में नकल करने अथवा किसी के द्वारा नकल कराने में सहयोग करना अपराध है। • उक्त आदेश के उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध संदर्भगत अधिनियम में अधिकतम 6 महीने और कम से कम 1 महीने के कारावास अथवा ₹2000 जुर्माना या दोनों से दंडित होंगे। • गस्ती, स्टेटिक, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक का दायित्व होगा कि, वे इस अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। • परीक्षा केंद्रों के आसपास अवस्थित फोटोस्टेट की दुकानें दिनांक 11/01/2021 से 16/01/2021 तक के लिए दिनभर बंद रहेगी।
| ||
Pakur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार सहित हत्यारोपित गिरफ्तार Posted: 09 Jan 2021 08:19 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दमदमा गांव में 4 जनवरी को हुए रिंकू शेख की हसुआ से गला रेतकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने मामला के उद्भेदन करते हुए आरोपी सुजान शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही अपराधी के निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हसुआ, मृतक का मोबाइल फोन, जैकेट आदि बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए जिले के पुलिस कप्तान मणिलाल मंडल ने बताया कि अंधविश्वास में सुजान ने अपने ही दोस्त रेंटू शेख का गला रेतकर बीते 4 जनवरी को हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। इस संबंध में हत्यारोपी ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले ईद के मौके पर सूजन अपने दोस्त रिंटू शेख के घर आया था। उसकी मां ने जड़ी मिलाकर चिकन और बिरयानी खिलाई थी।चिकन बिरयानी खाने के बाद सिर में हमेशा तेज दर्द रहता था । जो ठीक नहीं हुआ।इसी अंधविश्वास में आकर बदले की नियत से सुजान ने रणनीति बनाकर धारदार हसुआ से 3 जनवरी को गला काट कर हत्या कर दी। मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस टीम की गठन किया गया था। इस संबंध में एक मामला महेशपुर थाना कांड संख्या 2 दिनांक 4 जनवरी 2021को भादवि की धारा 302 के तहद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन में महेशपुर एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह, थानेदार दिनेश प्रसाद चौरसिया ,पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजकिशोर सिंह, अनिल कुमार सिंह,शुरेश प्रसाद,सुधीर रमनी,मोतीलाल यादव, आदि का कार्य सराहनीय रहा है जिनके विवेक से मामला को सुलझाया गया। ग्राम समाचार,पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Pakur News: लिट्टीपाड़ा/महेशपुर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक Posted: 09 Jan 2021 08:16 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड अंतर्गत बीसकुटिया पंचायत एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के हाथीघड़ कमलघटी, बीराजपुर करियोडीह में शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पाकुड़ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आसान शब्दों में बताया गया। नाट्क के माध्यम से टीम के सदस्यों ने कोविड – 19, शिक्षा के अधिकार, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत योजना, डायन प्रथा के विरोध में जागरूक किया। विभिन्न योजनाओं से संबंधित संदेशों को नाट्य - गीत के माध्यम से मंचन किया। | ||
Pakur News: बंधन स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सहायिका दीदियों को मिला प्रशिक्षण Posted: 09 Jan 2021 08:11 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। सदर प्रखंड के सीतापहाड़ी में शनिवार को बंधन स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।एरिया समन्यवक अर्पिता सरकार की ओर से सीतापहाड़ी ब्रांच के 16 स्वास्थ्य सहायिकाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।पांच दिवसीय प्रशिक्षण में इससे पूर्व रहसपुर,किस्मत कदमसर,दमदमा एवं इलामी ब्रांच में प्रशिक्षण दिया गया था।जिसका समापन प्रशिक्षण सीतापहाड़ी में किया गया अर्पिता सरकार ने सहायिका दीदियों को स्वास्थ्य से संबंधित कई अहम जानकारियां दी।साथ ही आसपास के लोगों को बीमारी के समय में कैसे मदद पहुंचाएं इसके भी तरीके बताएं।इस दौरान बंधन स्वास्थ्य कार्यक्रम के एरिया समन्वयक अर्पिता सरकार ने बताया कि प्रशिक्षण में पोषण, व्यक्तिगत साफ-सफाई, डायरिया, परिवार नियोजन, गर्भावस्था में देखभाल, सुरक्षित प्रसव, नवजात की देखभाल, छाती का दूध पिलाना, पूरक आहार, बच्चों का टीकाकरण, बीमार बच्चों में खतरों के लक्षण, मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य संबंधी नियम के साथ-साथ विभिन्न मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी इस माैके पर एचसीओ टिंकू वर्मन, रिया प्रमाणिक सहित स्वास्थ्य सहायिका उपस्थित रही। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Bounsi News: 12 जनवरी को बौंसी में स्वामी विवेकानंद जयंती को लेकर शोभायात्रा Posted: 09 Jan 2021 08:30 AM PST ग्राम समाचार,बौंसी, बांका। भारतीय जनता युवा मोर्चा बांका जिला इकाई द्वारा आगामी कार्यक्रम को लेकर शनिवार को एक बैठक स्थानीय पी क्लासेस कोचिंग सेंटर में की गई। बैठक युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में विशेष रूप से 12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने एवं बौंसी बाजार में भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। शोभा यात्रा को मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि, यह कार्यक्रम प्रदेश द्वारा आयोजित की गई है। इस जयंती के दिन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर बौंसी बाजार में जगह जगह पर भगवा झंडा लगाया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रदीप झा ने बताया कि, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती हर साल की भांति इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर शोभायात्रा में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी। इस शोभायात्रा सफलता के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम का प्रभारी जिला मंत्री छोटू ठाकुर, जिला प्रवक्ता अभिजीत सिंह, मंडल प्रभारी मोनू सिंह, प्रियरंजन सिंह को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नियुक्त किया गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मोनू सिंह, जिला मंत्री छोटू ठाकुर, जिला प्रवक्ता राजीव रंजन, जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार, जिला कार्यालय प्रमुख विकास मिश्रा, प्रीतम आनंद, मंडल के उपाध्यक्ष मोहम्मद कैफ एवं मनी गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
| ||
Bhagalpur news:टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति का टीएनबी कॉलेज में हुआ भव्य स्वागत Posted: 09 Jan 2021 08:05 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के सम्मान में शनिवार को टीएनबी कॉलेज के सभागार में अभिननदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीन साइंस डॉ अशोक ठाकुर, एडुकेशन डीन डॉ राकेश कुमार, मानविकी डीन डॉ केष्कर ठाकुर, एफए पद्मकान्त झा, सीसीडीसी डॉ केएम सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिरुद्ध कुमार, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ रंजना सहित कई पीजी विभागों के अध्यक्ष और मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज, जेपी कॉलेज नारायणपुर, जीबी कॉलेज नवगछिया, मुरारका कॉलेज सुलतानगंज के प्राचार्य और बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे। टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति डॉ संजय कुमार चौधरी को टीएनबी कॉलेज परिवार सहित विभिन्न संगठनों की तरफ से अंग वस्त्रम, पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अभिननदन समारोह की अध्यक्षता टीएनबी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार झा ने किया। मंच संचालन बायोटेक की कोर्डिनेटर डॉ गरिमा त्रिपाठी ने की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसएन पांडेय ने किया। इस अवसर पर भुस्टा अध्यक्ष डॉ डीएन राय, डॉ मिथिलेश कुमार सिन्हा, डॉ सचिदानंद चौधरी उर्फ बून्नु चौधरी, डॉ संजय झा, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार, महेश राय सहित कई शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे। | ||
Pakur News: मांदर की थाप पर जमकर झूमे सांसद विजय हांसदा Posted: 09 Jan 2021 08:05 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रकृति के पर्व सोहराय की धूम, बड़ी संख्या में छात्र/छात्रा शामिल हुए लोग झारखंड के पाकुड़ में प्रकृति का पर्व सोहराय की धूम शुरू हो गई है. सांसद विजय हांसदा ने इसकी विधिवत शुरुआत की. संथाल परगना में सोहराय को आदिवासियों के महापर्व के नाम से जाना जाता है। झारखंड के पाकुड़ में प्रकृति का पर्व सोहराय की धूम शुरू हो गई है. सांसद विजय ने इसकी विधिवत शुरुआत की. संथाल परगना में सोहराय को आदिवासियों के महापर्व के नाम से जाना जाता है.पाकुड़ के के.के एम कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया. छात्रों ने मांदर की थाप पर जमकर नृत्य किया और खुशिया मनाई. पर्व की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई और कार्यस्थल पर गोट टंडी बनाया गया जहां विधिवित रूप से पूजा अर्चना की गई. परंपरा के अनुसार चूजे की बलि देने के बाद पूजा आरंभ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मांदर के थाप पर जमकर नृत्य किया. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय हांसदा, बोरियो विधयक लोबिन हेम्ब्रम एवं झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कार्यक्रम में भाग लिया. सांसद व विधायक स्वयं मांदर बजाते हुए छात्र छात्राओं के साथ नृत्य किया. सोहराय पर्व मुख्य रूप से धान काटने के बाद घर लाया जाता है. यह पर्व खासकर भाई बहन के पवित्र रिश्ते से जुड़ा हुआ है.इस पर्व में परंपरा के अनुसार भाई बहन को ससुराल से विदा कराकर लाते हैं इसके बाद प्रकृति की पूजा की जाती है. बैल का भी इस पर्व में खास महत्व है. यह पर्व हर गांव में अलग-अलग दिन में महीनों तक चलता है जिसमें अलग-अलग तरीके से प्रकृति की पूजा की जाती है। मौके पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाविबुर रहमान, प्रकाश सिंह, शाहनवाज इक़बाल, किशोर भगत, नायको बाबा, लाल मरांडी राणा हेम्ब्रम, सुनील मुरमू, कोमल मुर्मू साइमन मुर्मू, बिहारी हांसदा एवं कॉलेज के शिक्षकों ने मुख्यरुप से भाग लिया। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Posted: 09 Jan 2021 07:58 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को पाकुड़ सदर अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में पत्र लिखा है विदित हो कि झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग के संकल्प संख्या 172(10) स्वा• रांची के द्वारा सोनाजोड़ी में 12 वर्ष पूर्व एएनएम प्रशिक्षण भवन बनकर तैयार हुआ है,लेकिन यहां के छात्राओं को दुमका या अन्य जिलों में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जाना पड़ता है।अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि अनिश्चितकाल के लिए सार्वजनिक कार्यों को टालना समन्वय से योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए संयुक्त सहयोग से क्रियान्वित होने वाली अनुकूल परिस्थितियों के निर्माण करने में स्वास्थ्य विभाग परिणाम मूलक तार्किक परिणति तक नहीं पहुंच पा रही है जो दु:खद है।अतः पाकुङ में वर्षों से लंबित पङे ए•एन•एन• सेन्टर को प्रारंभ किया जाए। अपने पत्र में श्री राय ने कहा है कि सदर अस्पताल पाकुङ में स्वीकृत कुल 32 चिकित्सकों में मात्र 7 और कार्यरत है उसमें भी डॉ• आर के चौधरी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिसके बाद मात्र 6 चिकित्सक ही पाकुड़ अस्पताल में कार्यरत रह जाएंगे आकांक्षी जिला पाकुड़ के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदर अस्पताल पाकुड़ में तय मापदंडों के अनुपालन से वंचित है और इस विभागीय लापरवाही और खामियाजा क्षेत्र के जनता को भुगतना पड़ रहा है। श्री राय ने सरकार के उप सचिव सीमा कुमारी उदयपुरी के पत्रांक संख्या 3(विविध-04-51/151076(3) दिनांक 27-11-2019 को संलग्न स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी से आग्रह किया है कि इन दो महत्वपूर्ण विषयों पर सरल प्रावधान,पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व निरीक्षण व्यवस्था के तहत बेहतर प्रावधानों और समयबद्ध सीमा में जनहित के इन उद्देश्यों की प्रतिपक के लिए बाध्यकारी आदेश देने का कष्ट किया जाए तथा सभी रिक्त पदों पर चिकित्सकों का पदस्थापन किया जाए मीडिया को दिए गए अपने वक्तव्य में भाजपा नेता श्री हिसाबी राय ने कहा है कि वर्तमान सरकार अनुत्पादक नीतियों और अनजान उलझन से ग्रस्त हैं और जनता के प्रति उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता में लक्ष्यों की समीक्षा के मंथन करने का समय नहीं है, जिससे जनहित के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। ग्राम समाचार,पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Chandan News:कमजोर जच्चे- बच्चे की रखरखाव की जानकारी देती दिखी आशा कार्यकर्ता Posted: 09 Jan 2021 07:49 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार केयर इंडिया, उदय कुमार सीएचसी चांदन के निर्देश पर कुसुम जोरी आशा कार्यकर्ता रेखा देवी द्वारा कमजोर बच्चे जिसका वजन 2 किलोग्राम से कम हैं उन नवजात बच्चे को घर जाकर बच्चे के रखरखाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा नवजात बच्चे के स्तनपान ओर खानपान से संबंधित जानकारियां दी गई। इसके अलावे अन्य बच्चे के गृह भ्रमण के दौरान एच बी एन सी के तहत वजन करके देखा गया जिससे बच्चे के वृद्धि विकास के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। इस मौके पर धात्री महिलाओं के साथ घर के अभिभावक मौजूद दिखे।
| ||
Chandan News:प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 400 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच Posted: 09 Jan 2021 07:35 AM PST ग्राम समाचार, चांदन, बांका।प्राप्त जानकारी के अनुसार हर महीने की भांति आज 9 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत सीएचसी चांदन तथा चांदन प्रखंड के ही सुइयां उप स्वास्थ्य केंद्र में 400 के लगभग गर्भवती माताओं की एएनसी जांच कराई गई। जिसमें हेमोग्लोबिन, एचआईवी, एंटी जैन किट द्वारा कोरोना टेस्ट के साथ गर्भ में पल रहे बच्चे की धड़कन इत्यादि की जांच की गई तथा जांच किए गए महिलाओं को अस्पताल प्रबंधक द्वारा दो केले, एक नारंगी, एक सेव तथा 20 डायजिन टेबलेट दिया गया। जबकि गर्भवती माताओं को आयरन फोलिक एसिड टेबलेट के साथ कैलशियम टेबलेट जरूरी होती है। आज सीएससी चांदन में लगभग ढाई सौ के करीब गर्भवती महिलाएं जांच कराने पहुंचे थे, जहां देखा गया की मात्र 2 डॉक्टर, डॉ0 जय किशोर गुप्ता एवं डॉक्टर सवा रहमान के द्वारा जांच किया गया। जिससे गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ आशा कार्यकर्ताओं को भारी कठिनाईयों का सामना करते देखा गया। महिला कक्ष में भी इसी तरह का समस्या देखी गयी। जिसमें 1: 30 बजे तक 2 एएनएम इंदु कुमारी तथा सुनीता कुमारी तथा 1:30 बजे के बाद एएनएम रूपम कुमारी, संजू कुमारी के द्वारा संपन्न हुआ। आज के दिन में डॉक्टर नर्स की कमी रहने के कारण जांच कराने आए गर्भवती माताओं के बीच तरह-तरह की चर्चाएं करते देखी गई। इस मौके पर डॉक्टर जय किशोर गुप्ता, डॉक्टर सवा रहमान, एएनएम-इंदु कुमारी, सुनीता कुमारी, रूपम कुमारी, संजू कुमारी,(कोरोना टेस्ट कर्ता)चंदन कुमार, आशा कार्यकर्ता तथा हिमोग्लोबिन एचआईवी जांचकर्ता डॉक्टर राघवेंद्र प्रसाद सहाई प्रमुख भूमिका रही तथा फल वितरण में अजय कापरी इत्यादि मौजूद थे। इधर सुईया उप केंद्र में डेढ़ सौ के करीब गर्भवती महिलाओं की जांच की गई जिसमें मुख्य रूप से सीएचसी चांदन चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा मौजूद रहे।
| ||
Pakur News: गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का हुआ अन्नप्राशन Posted: 09 Jan 2021 06:53 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म की तैयारी सहित अपनी देखभाल करने की जानकारी दी गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छह माह के बच्चों की अन्नप्राशन रस्म भी कराई गई। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के तहत केंद्र पर सात माह की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छह माह के बच्चों के अन्नप्राशन की रस्म अदा की गई गोद भराई के दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों ने गर्भवती महिलाओं को फल, मेवा और पोषाहार दिया और खीर बनाकर छह माह के बच्चों के अन्नप्राशन की रस्म अदा की मौके पर आंगनबाड़ी कर्मियों ने गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म की तैयारी के साथ - साथ अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए जरूरी जानकारी दी। इस दौरान गांव की महिलाएं मौजूद रही। ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Pakur News: स्वीकृत योजनाओं को अविलंब करें आनगोइंग सभी प्रखंड Posted: 09 Jan 2021 06:47 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित विकास भवन सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना योजना ग्रामीण, डा. भीम राव अंबेडकर आवास योजना आदि के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की समीक्षा बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ, परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बीपीओ जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं बीपीएम आदि उपस्थित थे। समीक्षा में सबसे पहले राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना दीदी बाड़ी योजना की प्रखंडवार प्रगति की समीक्षा की गई उप विकास आयुक्त ने प्रखंड वार दीदी बाड़ी योजना के तहत स्वीकृत योजना एवं आनगोइंग की जानकारी ली उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी से योजना स्वीकृत एवं आनगोइंग करने में विलंब के कारणों की समीक्षा की कहा कि पूरे जिले में ऐसे योजनाओं की संख्या 2532 है इस पर फोकस करते हुए अविलंब स्वीकृत योजनाओं को आनगोइंग करें इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रबंधक जेएसएलपीएस को आपस में समन्वय बनाकर बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया वहीं, बीपीएम जेएसएलपीएस के अवकाश पर जाने की सूचना उन्हें अपने संबंधित बीडीओ को देने का निर्देश दिया। वहीं, डीडीसी ने परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान को सभी बीपीओ मनरेगा एवं बीपीएम जेएसएलपीएस के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के तहत डोभा एवं शेड निर्माण कार्य की भी प्रगति की जानकारी ली सभी बीडीओ को अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कर एमआइएस अपडेट करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति कार्य की भी समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2016 – 17, 2018 – 19 एवं 2019 - 2020 के तहत लंबित अपूर्ण आवासों को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं, वित्तीय वर्ष 2020 – 21 के आवासों को लेकर लाभुकों के जिओ टैग एवं फंड ट्रांसफर आर्डर की प्रगति की जानकारी ली। सभी प्रखंडों को प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया। प्रथम किस्त भुगतान के साथ कार्य पूरा होने पर दूसरी किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया राशि प्राप्त कराएं जाने पर लाभुक अविलंब आवास निर्माण शुरू करें इसे सुनिश्चित करने को कहा नियमित पंचायत सेवकों, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को मानिटरिंग करने को कहा।उप विकास आयुक्त ने लंबित इंदिरा गांधी आवास योजना एवं डा. भीम राव अम्बेडकर आवास योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लंबित आवासों को पूर्ण कराएं। सात दिनों के अंदर सभी लंबित आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया पीडी जेनरेशन के संबंध में भी सभी प्रखंडों से जानकारी ली डीडीसी ने सभी बीडीओ को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश कुमार,अमड़ापाड़ा बीडीओ निशा कुमारी सिंह, लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, महेशपुर बीडीओ उमेश मंडल, पाकुड़ बीडीओ मो. सफीक आलम समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे। | ||
Pakur News: भाजपा शिष्ट मंडल मिला एसपी से,कार्यकर्ताओं से घटित घटनाओं की दी जानकारी Posted: 09 Jan 2021 06:34 AM PST ग्राम समाचार, पाकुड़। राज्य में भाजपा के बढ़ते लोकप्रियता को देखते हुए विपक्षी दलों के लोग बौखलाहट देखी जा रही है।जिले में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं को तरह तरह की धमकी देकर भयभीत किया जा रहा है।पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कई शिकायत मिलने के बाद जिला अध्यक्ष भाजपा बलराम दुबे ने उपरोक्त विषयों को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को ज़िला पदाधिकारियों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक ज़िला कार्यालय में बुलाकर भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ घटी घटनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के उपरांत भाजपा शिष्टमंडल ने घटनाओं के समाधान हेतु पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर इन घटनाओं की जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक महोदय ने आश्वस्त किया कि इन घटनाओं पर सक्रियता से पहल करूंगा और कानूनसम्मत कार्रवाई की जायेगी।इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने दी .बैठक में महेशपुर विधानसभा के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, लिट्टीपाड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दानियल किस्कू, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमृत पांडे, दिलीप सिंह, हिसाबी राय, ज़िला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्षा संपा साहा, उपाध्यक्ष सुनील सिंहा, भाजपा नेत्री मीरा प्रवीण सिंह, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, दुर्गा मरांडी, मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार साह, सदानंद रजवार, अरुण चौधरी, मनोरंजन सरकार, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंटू यादव, रवि शंकर झा, मीडिया सब-प्रभारी असीम मंडल, विवेकानंद तिवारी, जयंत मंडल, साधन झा, गणेश रज़क, कामेश्वर दास, मोहन मंडल समेत आदि उपस्थित थे। ग्राम समाचार,पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट। | ||
Bhagalpur news:प्रतिकुलपति ने किया परीक्षा विभाग का औचक निरीक्षण Posted: 09 Jan 2021 05:01 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने शनिवार को परीक्षा विभाग का औचक निरीक्षण किया। प्रतिकुलपति का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पहली बार परीक्षा विभाग का निरीक्षण किया। प्रोवीसी ने परीक्षा विभाग के सामान्य शाखा, गोपनीय शाखा, कम्प्यूटर शाखा, सर्टिफिकेट सेक्शन, पीजी सेक्शन, यूजी सेक्शन, एडमिट कार्ड सेक्शन, मार्क्स शीट सेक्शन, रिकॉर्ड रूम, प्रमाण पत्र वितरण काउन्टर आदि का निरीक्षण किया और वहां काम कर रहे कर्मियों से जानकारी ली। प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने परीक्षा विभाग के कर्मियों को पूरी तन्मयता के साथ ससमय कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। छात्रों के सभी कार्यों और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा। कोई भी रिजल्ट पेंडिंग न रहे इसका पूरा ख्याल रखें। उन्होंने परीक्षा विभाग में रखे फाइलों, कागजातों और रेकर्ड को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि समय पर परीक्षाओं का संचालन और रिजल्ट प्रकाशित कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। प्रतिकुलपति के निरीक्षण के दौरान एफए पद्मकान्त झा और परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह साथ में थे। यह जानकारी पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी। | ||
Posted: 09 Jan 2021 04:58 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के नियमित शिक्षकों के बैंक बचत खाता को वेतन खातों में परिवर्तित किए जाने हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा जिले के सभी चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से निर्धारित प्रपत्र में शिक्षकों से संबंधित सूचनाओं की मांग की गई है। ज्ञात हो कि इस संबंध में प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से शिक्षकों के बैंक बचत खाता को वेतन खाते में परिवर्तित किए जाने की मांग की गई थी, जिसके पश्चात जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा जिले के सभी चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से शिक्षकों से संबंधित सूचनाओं की मांग पूर्व में की गई थी। किंतु चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा संबंधित सूचनाएं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय को समर्पित नहीं किए जाने के पश्चात् इससे संबंधित स्मार पत्र निर्गत किया गया है तथा 3 तीन दिनों के अंदर संबंधित सूचनाएं समर्पित करने का निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता ने कहा कि बैंक द्वारा सेवा कर्मियों को वेतन खाते में काफी सुविधाएं प्रदान की जाती है। किंतु कार्यालयी अज्ञानता के कारण शिक्षकों को इनका लाभ नहीं मिल पाता है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किये जाने के बावजूद चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा संबंधित शिक्षकों की सूचनाएं कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया जाना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानाध्यापकों को शिक्षक हित में सूचनाएं यथाशीघ्र कार्यालय को उपलब्ध कराना चाहिए। | ||
Posted: 09 Jan 2021 04:52 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। अकबरनगर थाना क्षेत्र में शनिवार दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्चा सहित दो लोगों की मौत हो गई। श्रीरामपुर गांव के समीप सुबह करीब नौ बजे ट्रैक्टर की ठोकर से एक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया जिसके बाद इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान श्रीरामपुर गांव के रहने वाले प्रवेश यादव के 10 वर्षीय पुत्र लक्ष्य राज उर्फ गोलू के रूप मेें की गई है। घटना के बाद परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क मार्ग को करीब 4 घंटे तक जाम कर दिया। उधर घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पहुंची। लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर डटे रहे। वहीं 5 घंटे के बाद बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, सीओ शंभू शरण राय, थाना प्रभारी नवनिष कुमार मौके पर पहुंचे। साथ ही परिजनों से मुलाकात करते हुए उनसे आवेदन लिया गया। इधर परिजनों को भी स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर अकबरनगर—भागलपुर मुख्य मार्ग पर दुर्गा मंदिर परिसर में एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। घटना के बाद इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उस व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अकबरनगर बाजार निवासी सुजीत पासवान के रूप में हुई है। यहां भी परिजनों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क को करीब 4 घंटे तक जाम कर दिया गया। घटनास्थल पर बीडीओ व सीओ ने परिजनों से मुलाकात करते हुए ग्रामीणो को समझा—बुझा कर शांत किया। इस मौके पर थाना प्रभारी नवनिश भी मौजूद थे। सीओ द्वारा आश्वासन व काफी समझाने के बाद परिजनों ने जाम को हटाया। इस दौरान जिला परिषद के प्रतिनिधि सह प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु ने कार्यकर्ताओं से दोनों जगह पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। | ||
Posted: 09 Jan 2021 04:47 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चंदन कुमार उर्फ डुगडुग मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच बरहपुरा क्रिकेट क्लब बनाम नवीन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें नवीन क्रिकेट क्लब ने बरहपुरा क्रिकेट क्लब को 9 रनों से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बना ली। 20 ओवरों के निर्धारित मैच में बरहपुरा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नवीन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 05 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम की ओर से गौरव कुमार ने 79 रन, बिहारी ने 48 रन और रोहित ने 22 रन बनाए। बरहपुरा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंदन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट और अरशद ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरहपुरा क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 05 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। बरहपुरा की ओर से आकिब राजा ने 52 रन, अभिषेक बाबू ने 47 रन, रिजवान ने 33 रन और साइन ने 29 रन बनाए। नवीन क्रिकेट क्लब और से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 4 ओवर 37 रन देकर 2 विकेट, विष्णु ने 3 ओवर 24 रन देकर 1 विकेट और बिहारी ने 4 ओवर 40 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। नवीन क्रिकेट क्लब के गौरव कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। अंपायर की भूमिका धर्मजय और मेहताब मेहंदी ने निभाई। स्कोरर अमन थे। रविवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच यूथ कॉर्नर बनाम भागलपुर क्रिकेट क्लब के बीच 10 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेला जाएगा। | ||
Bhagalpur news:जिलाधिकारी से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल Posted: 09 Jan 2021 04:44 AM PST ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन से शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस औपचारिक भेंट वार्ता में शहर के विकास सहित भोलानाथ पुल के निर्माण, स्मार्ट सिटी एवं गंगा सफाई सहित सामाजिक मुद्दे समेत विभिन्न विषयों पर ध्यानाकर्षण कराया गया। जिला पदाधकारी ने कहा किसी भी तरह के सामाजिक एवं विकास मुद्दे पर कोई भी सुझाव व परामर्श सीधे मेरे व्हाट्सअप पर या मिलकर जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि भागलपुर को विकसित करने का यथासंभव प्रयास करूंगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री उमाशंकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधांशु भूषण, कला संस्कृति मंच जिला संयोजक राज किशोर गुप्ता, श्याम गुप्ता उपस्थित थे। | ||
Pathargama News: एबीवीपी के द्वारा हेल्प कैंप लगाया गया Posted: 09 Jan 2021 04:08 AM PST
ग्राम समाचार पथरगामा:- स्थानीय शशि भूषण सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह जनजातियां डिग्री कॉलेज पथरगामा में शनिवार को छात्र-छात्राओं की मदद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज छात्र संघ एवं नगर के अगुवाई में हेल्प कैंप लगाया गया हेल्प कैंप के माध्यम से यह कोशिश की जा रही थी कि किसी भी छात्र छात्राओं को एग्जाम फॉर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी ना आए एवं कॉलेज परिसर में लैपटॉप के माध्यम से सैकड़ों छात्र-छात्राओं का बोनाफाइड निकाल कर दिया गया l मौके पर नगर मंत्री कुंदन पाल, कॉलेज अध्यक्ष अंकित मिश्रा, नगर सह मंत्री गितिश कुमार, अंकित कुमार सिंह, जावेद,राहुल कुमार, शमशेर आलम, सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे| -:अमन राज, पथरगामा:- | ||
Godda News: गोड्डा के कोल्हाजोर में किसान गोष्ठी का आयोजन कर उन्नत खेती की तकनीक बताई गई Posted: 09 Jan 2021 03:20 AM PST ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आत्मा, गोड्डा के सौजन्य से प्रखंड गोड्डा के कल्हाजोर ग्राम में प्रक्षेत्र दिवस सह किसान गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आत्मा के उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार सिंह ने प्रगतिशील किसानों को ट्राईकोडर्मा, साफ तथा बेवेस्टीन से बीज उपचार करने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फसलों एवं सब्जियों के बीज को ट्राईकोडर्मा, साफ तथा बेवेस्टीन से उपचारित करने से बीज जनित, फफूँद जनित रोगों से बचाव किया जा सकता है जिससे कि फसल, सब्जियों के पौधों का बचाव होगा और उपज भी अधिक होगी। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने मिट्टी जांच हेतु नमूना लेने की विस्तृत जानकारी दी। मिट्टी की जांच कराने से मिट्टी का पी.एच. अम्लीयता, क्षारीयता, उदासीनता, खाद के उचित मात्रा में प्रयोग करने की जानकारी प्राप्त होती है। मिट्टी जांच के उपरांत मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को मिलेगा। मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपयोग करने की अवधि तीन साल तक होती है। किसानों के खेत में परिभ्रमण करके आलू, सरसों, गोभी, टमाटर की फसल की अधिक उपज प्राप्त करने के लिए चर्चा किया गया। मौके पर बीटीएम इला चन्दन, कृषक मित्र घनश्याम राय, वार्ड सदस्य महेन्द्र गुप्ता, गीता देवी, रोहित कुमार यादव समेत दर्जनों प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। | ||
Pathargama News: प्रखंड के तमाम पंचायतों में जनता दरबार का आयोजन किया गया Posted: 09 Jan 2021 03:12 AM PST ग्राम समाचार, पथरगामाः- उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड के तमाम पंचायतों के पंचायत भवन में संबंधित पंचायत सेवक अथवा रोजगार सेवक के द्वारा शनिवार को दूसरे जनता दरबार का आयोजन किया गया।पथरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में राजस्व निरीक्षक चंदेश्वरी मेहरा के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में राजस्व उपनिरीक्षक सरोज साह और मुचकुंद चौधरी भी शामिल थे।जनता दरबार में काफी छात्र छात्राओं ने भाग लिया।जाति निवासी आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन जमा कराया साथ ही छात्रवृत्ति के लिए भी फार्म जमा दिया।अपनी समस्या को लेकर आए हुए लोगों ने सभी तरह के पेंशन और प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आवेदन को जमा किया।उधर पथरगामा पंचायत भवन में रोजगार सेवक के संजय कुमार के द्वारा जनता दरबार लगाया गया तथा सोनार चक पंचायत में पंचायत सचिव विजय कांत झा के द्वारा जनता दरबार लगाया गया और और चिलकारा गोविंद के पंचायत भवन में रोजगार सेवक मोहम्मद मुजाहिद के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।इसी प्रकार तमाम पंचायत भवनों में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जनता की भागीदारी देखी गई। -ःअमन राज, पथरगामाः- |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |