न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 10, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


Corona Vaccine: वैक्सीन तैयार, ऐसे पहुंचाएगी सरकार

Posted: 10 Jan 2021 04:56 AM PST

Corona Vaccine: वैक्सीन तैयार, ऐसे पहुंचाएगी सरकार

देश में कोरोना के खिलाफ संजीवनी करीब 10 दिन के भीतर अपना काम शुरू करने वाली है। बस चंद दिनों में किलर कोरोना की कहानी खत्म होने वाली है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल पर मुहर लग चुकी है और अब टीकाकरण से पहले वैक्सीन को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की तैयारी तेज हो गई है। सरकार ने 14 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण की शुरुआत करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए वैक्सीन को पुणे के सीरम इंस्टीट्य़ूट से पूरे देश में पहुंचाने के लिए एक खास नेटवर्क तैयार किया गया है।
- क्या है प्लानिंग?

प्लानिंग के मुताबिक कोविशील्ड की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स से खास वैन से वैक्सीन के डोज को रवाना किया जाएगा। खास वैन से वैक्सीन्स को एयरपोर्ट तक पहुंचाने की योजना है। स्पेशल वैन के जरिए वैक्सीन की खेप को देश के 4 कोल्ड स्टोरेज करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता तक पहुंचाया जाएगा। उसके बाद देश के इन चार कोल्ड स्टोरेज वैक्सीन्स को देश के 41 शहरों तक पहुंचाने की तैयारी है। इस टीकाकरण अभियान के लिए सरकार ने देश भर में क़रीब 29 हज़ार कोल्ड स्टोर तैयार किये हैं और देश के 41 शहरों में कोरोना वैक्सीन सप्लाई करने 100 से ज्यादा फ्लाइट उडेंगी। इसके अलावा जिन जगहों की कनेक्टीविटी एयरपोर्ट से नहीं हैं वहां रास्तों के जरिए टीके भेजेने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

- वैक्सीन इन कोरोना आउट 
भारत सरकार का लक्ष्य जुलाई 2021 तक 30 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन देने का है। इसे विश्व का 'सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान' भी कहा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक देश के चार बड़े कोल्ड सेंटर पर सेंट्रल सर्वर के जरिए वैक्सीन टेम्परेचर को निगरानी में रखा जायेगा। ये स्टोर टीकों को जरूरत के हिसाब से इकठ्ठा करेंगे और फिर उन्हें आसपास के गांवों और शहरों में वितरित कर देंगे।

नए साल के शुरूआती तीन दिनों में दो देसी वैक्सीन्स को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिलने के बाद देश के 125 जिलों में टीकाकरण का ड्राई रन कर सभी व्यवस्थाओं को परखा जा चुका है। देश के कई राज्यों में टीककरण के दौरान सामने आ रही खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ड्राइ रन करवाए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन की मुहिम के लिए बुधवार से स्पेशल उड़ानों की शुरूआत हो चुकी है।

- पहले फेज़ में फ्रंट लाइनर्स को वैक्सीन कोरोना वैक्सीनेशन शैड्यूल के तहत पहले 3 करोड़ फ्रंड लाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इनमें डॉक्टर्स, नर्सेज, पुलिस, सुरक्षाबालों, सफाईकर्मी आदि शामिल हैं, लेकिन वैक्सीनेशन के लिए पहले उन्हें खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा। प्रत्येक विभाग के पास कमी का डेटा मौजूद है, ऐसे में किसे कब वैक्सीन लगनी है विभाग उसे जानकारी दे देगा।

ऐसे में जब दोनों डोज लग जाएंगी तो कर्मियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक भारत में पहले फेज में करीब 40 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा और इसके लिए सरकार ने करीब 100 करोड़ डोज को देशभर में पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली है।

हिमाचल: बेटे ने शराब के नशे में ईंट से फोड़ा मां का सिर

Posted: 10 Jan 2021 04:38 AM PST

बेटे ने शराब के नशे में ईंट से फोड़ा मां का सिर

बिलासपुर: झंडूता थाना के तहत कलयुगी बेटे ने ईंट से प्रहार कर मां का सिर फोड़ दिया है। पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह घर पर थी। उसका पति भी घर पर ही था। शाम के समय वह अपने पशुओं को चारा डालने के लिए जा रही थी।

तो उसी समय नशे में चूर होकर उसका बेटा जैसे ही घर के पास पहुंचा तो उसके हाथ में ईंट थी। ईंट को देख कर उसकी मां को लगा कि कहीं यह किसी और को नशे की हालत में नुक्सान ना पहुंचा दें उसने अपने बेटे से कहा कि वह ईंट फेंक दे।

लेकिन उसके बेटे ने उसके ऊपर ही ईंट के टुकड़े से प्रहार कर दिया। इसके चलते महिला घायल हो गई। महिला को घायल अवस्था में परिजन तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। उधर, इस बारे में डीएसपी घुमारवीं अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

कल टीम को हार से बचाने के लिए इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करेगा जडेजा

Posted: 10 Jan 2021 04:34 AM PST

कल टीम को हार से बचाने के लिए इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करेगा जडेजा

भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेंगे. सिडनी टेस्ट में अगर जरूरत पड़ी तो जडेजा दर्द निवारक इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करेंगे. हालांकि अंगूठे में चोट के बाद फ्रेक्चर और डिस्लोकेशन का सामना करने वाले जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद उनके बाएं हाथ के दस्ताने पर लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने कहा, "रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में चार से छह सप्ताह की आवश्यकता होगी." इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की इस सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी से चेन्नई में होगी. पहला और दूसरा टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा. पहली पारी में जडेजा ने चार विकेट लेने के बाद नाबाद 28 रन बनाकर टीम के लिए शानदार योगदान दिया. इसके अलावा उन्होंने डायरेक्ट थ्रो पर शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ को रन आउट भी किया.

ऋषभ पंत भी करेंगे बल्लेबाजी भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि कोहनी में चोट का सामना करने वाले ऋषभ पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे. मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान पंत चोटिल हो गये थे. पैट कमिंस की गेंद उनकी कोहनी पर लगी थी. पंत को इसके बाद स्कैन के लिए ले जाया गया जहां उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं निकली.

सिर्फ एक नारियल से करें ये उपाय, दूर हो जाएगी गरीबी

Posted: 10 Jan 2021 03:36 AM PST

सिर्फ एक नारियल से करें ये उपाय, दूर हो जाएगी गरीबी

नारियल अर्थात श्रीफल का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता हैं। श्रीफल को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य से पहले श्रीफल की पूजा होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह साधारण सा दिखने वाला नारियल ज्योतिषीय रूप से भी बड़े काम का हैं और आपके जीवन से कंगाली दूर कर धन की वर्षा करवा सकता हैं। आज हम आपके लिए नारियल से जुड़े कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं और धन की कमी दूर होती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

व्यापार में हानि के लिए अगर व्यापार में लगातर हानि हो रही हो तो गुरूवार के दिन एक नारियल लेकर सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटे, एक जोडा जनेऊ, सवा पाव पीले मिष्ठान के साथ किसी विष्णु मंदिर में प्रार्थना व संकल्प के साथ रख आएं, यह बहुत ही लाभदायक रहेगा।

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि भगवान श्रीगणेशजी तथा मां महालक्ष्मी का पूजन करें। पूजन में एक नारियल भी रखें। पूजा के बाद इस नारियल को तिजोरी में रख दे। रात के समय इस नारियल को निकालकर किसी गणेश मंदिर में अर्पित कर दें। ऐसा लगातार पांच शुक्रवार तक करें। पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती दिखेंगी।

ऋ‍ण उतारने के लिए एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वास्तिक का चिह्न बनाएं। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।

अगर बनना है अमीर तो रोज सुबह उठ कर करना होगा ये एक काम

Posted: 10 Jan 2021 03:32 AM PST

अगर बनना है अमीर तो रोज सुबह उठ कर करना होगा ये एक काम

देवी देवता कि पूजा अर्चना में मन कि पवित्रता का ही नही बल्कि शारीर कि पवित्रता का भी विशेष महत्व है
धर्म ग्रंथो में मन कि शुधि के साथ साथ तन कि शुधि का अभी महत्व मन जाता है.पुराण में एक ऐसा कार्य बताया गया है जिसे व्यक्ति अगर सुबह सुबह कर ले तो बुरा समय उससे दूर रहता है और धन कि भी बारिश होती है.

तो चलिए जानते है कि वो कोन कम है - पूर्ण -पुराण के दोरान मनुष्य को स्नान किये बिना कोई भी कम नही करना चाहिए. जो व्यक्ति सुबह उठ कर स्नान कर लेते है उनसे लक्ष्मी कभी भी नाराज नही होती है उनका बुरा समय ख़तम हो जाता है और उनका भाग्य चमक जाता है. जो व्यक्ति सुबह उठ का जल्दी स्नान कर लेता है उनसे बुरा समय और बुरे सपने दूर ही रहते है. सुबह स्नान न करने वाले व्यक्ति के सरे कम बिगड़ जाते है और इसलिए दोपहर और शाम को स्नान करने के स्थान पर सुबह ही स्नान करना चाहिए. बिना स्नान किये मन और भावो में शुधि नही आती है. 

इसी कारन शारीर और मन कि शुधि के लिए सुबह उठ कर स्नान करना चाहिए. नदी के पानी में अन्दर जाकर और कुए के पानी को बाहेर निकाल कर स्नान करना चाहिए. रोज सुबह साफ पानी से नहाने से मनुष्य के मन, बल, बुधि ,तेज, धन, शारीर, आदि का विकास होता है और इसके साथ ही मनुष्य के बुरे दुर्भाग्य का नाश होता है शारीर को जल में डुबो लेने से ही स्नान नही होता है बल्कि मनुष्य को स्नान करते समय अपने मन और इन्द्रियों को अपने वश में करके पुरे दिन उर्जा के साथ कम करने का निश्चय करना चाहिए .

अगर बनना है अम्बानी जितना आमिर तो करे सिर्फ 2 कपूर का प्रयोग

Posted: 10 Jan 2021 03:29 AM PST

अगर बनना है अम्बानी जितना आमिर तो करे सिर्फ 2 कपूर का प्रयोग

आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह एक मात्र कपूर का उपाय आपको रातों रात बना सकता हैअंबानी जितना अमीर दोस्तों यूं तो अमीर बनने की चाह हर कोई रखता है हर किसी के मन में भी अमीर बनने की इच्छा होती है और साथ ही लोग उसके लिए मेहनत भी खूब करते हैं पर कई लोग मेहनत और लगन करने के बावजूद भी अमीर नहीं बन पाते पूरी जिंदगी पैसों की कमी है इंसान को अपने सपनों को पूरा करने से रोक देती, ऐसे में अगर कुछ खास उपाय किए जाए तो इसका फायदा हर किसी को प्राप्त हो सकता है.

 यूँ तो कपूर के बहुत सारे फायदे हैं क्या आप जानते हैं कि घर में पॉजिटिविटी लाने के लिए कपूर बहुत फायदेमंद है जी हां दोस्तों रोज सुबह और शाम को कपूर को घी में भिगोकर जलाएं और पूरे घर में इसकी खुशबू फैलाएं इससे घर में शांति बनी रहती है वही पैसों के लिए भी कपूर का एक फायदेमंद उपाय हैं रात के समय में चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग को जलाएं और उपाय को कुछ दिनों तक रोजाना करें। 

निश्चित रुप से आपको फल की प्राप्ति होगी वही सौभाग्य के लिए भी कपूर बहुत फायदेमंद है इस प्रक्रिया में 12 साबुत दाने लेकर कपूर की मदद से जलाएं यह उपाय किसी भी दिन में किया जा सकता है किंतु अगर वीरवर को यह एक उपाय किया जाए तो इसे अधिक शुभ माना जाता है वही किस्मत चमकाने के लिए भी कपूर का प्रयोग होता है शनिवार के दिन कपूर के तेल की बूंदों को पानी में डाल कर स्नान के लिए इस्तेमाल करें। कपूर बड़ी दुर्घटना से बचाव के लिए भी फायदेमंद है. रात के समय में कपूर को जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

एक इलायची को तकिये के निचे रखे फिर देखो चमत्कार

Posted: 10 Jan 2021 03:26 AM PST

Under-the-cardamom-pillow

हमारे दिन की दिनचर्या का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है नींद लेना अगर मनुष्य आपको सही से सोता हैअच्छी नींद आती है तो सुबह को तरोताजा महसूस करता है और उसका दिन अच्छे से व्यतीत होता है लेकिन अगर रात को सोने में परेशानी आती है तो रात को नींद अच्छी नहीं आती और दिन भर थकान महसूस होती है आप तौर पर नींद ना आने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं हो सकता है कि आप आप पर काम का बोझ ज्यादा हो या फिर रात को सोते समय आपके पास नकारात्मक ऊर्जा को जो आप पर मानसिक तनाव बनाए रखे तो आज हम आपको एक छोटी सी चीज बताएंगे दिन को अगर आप रात को सोते समय ध्यान रखेंगे तो आपको अच्छी नींद आएगी और आपका मानसिक तनाव कम होगा शास्त्र में बताया गया है कि यदि नींद में डर लगता है

या फिर नींद बार-बार टूट जाती है तांबे के बर्तन में पानी रखकर अपने बिस्तर के पास रख लें और सुबह उठकर इस पानी को किसी पौधे की जड़ में डाल दें ऐसा इसलिए क्योंकि तांबे के बर्तन में एक ऐसी गजब की शक्ति होती है जो आपके आसपास के नकारात्मक ऊर्जा को खींच लेती है इसके अलावा अगर आप सोते समय तकिए के नीचे छोटी इलायची कपड़े में बांध कर रखेंगे तो आपकी नींद बीच में नहीं टूटेगी अगर आपको डर लगता है.

 तो डर लगना बंद हो जायेगा ये उपाय हैं इसके अलावा ध्यान रखना है सोते समय आपका मुह उत्तर दिशा की तरफ ना हो सोने की सही दिशा दक्षिण उत्तर मानी गई है यानी कि आप को दक्षिण दिशा की तरफ सर रख कर सोना चाहिए और उत्तर की तरफ आपका मुह नही होनी चाहिए और विज्ञान की दृष्टि से देखा जाए तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मैग्नेटिक डायरेक्शन के कम हो जाते हैं जिन लोगों को रात को सोने में परेशानी होती है उन्हें ऐसा करने से नींद आती है.

जिंदगी-मौत के बीच जुझ रहा शिमला पुलिस का जवान, मदद की दरकार

Posted: 10 Jan 2021 03:23 AM PST

जिंदगी-मौत के बीच जुझ रहा शिमला पुलिस का जवान, मदद की दरकार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस का एक जवान जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. लोगों की मदद के लिए गया 27 वर्षीय कॉन्सटेबल वीरेंद्र खुद हादसे का शिकार हो गया. वीरेंद्र की रीढ़ की हड्डी टूट गई और अब जिंदगी से जंग लड़ रहा है. 6 जनवरी की शाम को शिमला पुलिस का त्वरित प्रकिया दल पर्यटकों की मदद के लिए कुफरी और छराबड़ा क्षेत्र में गया था.

बर्फ के चलते सड़कों पर भारी फिसलन थी, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बचाव के लिए सरकारी गाड़ी में 6 जवानों का दल जैसे ही चीनी बंगला के पास पहुंचा तो गाड़ी अचानक बर्फ पर फिसल गई. सड़क से करीब 100 मीटर नीचे जा गिरी. इस हादसे में वीरेंद्र को सबसे ज्यादा पहुंची, जबकि दो अन्य जवानों के हाथ और टांग में फ्रेक्चर हुआ है. सभी को तुरंत आईजीएमसी पहुंचाया गया. देर रात ये हादसा हुआ था.

ये बोले डॉक्टर आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने कहा कि वीरेंद्र की हालत काफी नाजुक है. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं और उसको बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इससे ज्यादा फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.

एसपी ने ये कहा एसपी मोहित चावला समेत शिमला पुलिस के सभी आला अफसर और कई जवान लगातार आईजीएमसी जा रहे हैं. एसपी मोहित चावला ने कहा कि ये देखना बेहद दुखद है. डॉक्टरों की टीम कोशिश कर रही है, पुलिस विभाग हर वक्त जवान के साथ खड़ा है और हर संभव मदद की जा रही है. सभी वीरेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.

नेताओं से लेकर मंत्री तक कोई नहीं आया, माली हालत खराब 4 दिन से वीरेंद्र अस्पताल में भर्ती है. अब तक कोई नेता या कोई मंत्री उसका हाल जानने नहीं पहुंचा है. पुलिस मुख्यालय शिमला में ही है और हिमाचल पुलिस के मुखिया भी आईजीएमसी नहीं पहुंचे हैं. 2016 बैच का वीरेंद्र कांगड़ा जिले के कोठी कोहड़ के रहना वाला है. वीरेंद्र की माली हालत भी ठीक नहीं बताई जा रही है, ये बेहद गरीब परिवार से संबंध रखा है. शादी को दो साल हो गए हैं और एक साल का बेटा है. इसकी आर्थिक मदद के लिए पुलिस के जवान आगे आए हैं, सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चल रहा है. इलाज में काफी खर्च होगा जिसके लिए फिलहाल पुलिसकर्मी मदद कर रहे हैं.

पुलिस का अनुबंध काल 8 साल हिमाचल में पुलिस आरक्षी का अनुबंध काल 8 साल है जबकि अन्य विभागों में कर्मचारी मात्र 3 साल के कॉन्ट्रेक्ट के बाद रेगुलर हो जाते हैं. पुलिस दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहती है लेकिन कई सालों से सरकार पुलिस आरक्षियों से सौतेला व्यवहार कर रही है. वीरेंद्र की तरह हजारों पुलिस कॉन्सटेबल को दरकार है कि सरकार उनके भविष्य के बारे में सोचे, इस वक्त अगर वीरेंद्र रेगुलर होता तो शायद इलाज का खर्च उठा पाने सक्षम होता और परिवार की भी मदद हो जाती. हालांकि, इस एसबीआई के बैंक खाते 20191118016 (IFSC -SBIN0000718) (Google pay no-7018280827) पर लोग वीरेंद्र की मदद कर सकते हैं.

तकिये के निचे रखिये 1 रुपे का सिक्का और दखिये कैसे खुलता है आपकी किस्मत का ताला

Posted: 09 Jan 2021 08:37 PM PST

1-rupee-coin-kept-under-the-pillow-at-night

आज मैं आपको बताऊंगा एक खास उपाय जिसे करने से आदमी की सोई हुई किस्मत खुल जाएगी औरकुछ इस तरह को नहीं जी ऐसा कभी आपने कभी सोचा भी नहीं होगा दोस्तों शास्त्रों में कहा गया है कि पहला सुख निरोगी काया और दूसरा सुख घर में माया इसके मुताबिक अगर आपकी सेहत अच्छी है तो यह आपके लिए लाभकारी है क्योंकि सेहत के जरिए ही आप संसार के सभी सुख भोग सकते हैं और यही अगर आपकी सेहत अच्छी नहीं है और भले ही आप के पास हजारों करोड़ों की संपत्ति हो तो वह हजारों करोड़ों की संपत्ति आपके लिए लाभदायक नहीं है. दोस्तों धन हमारे जीवन में बहुत मायने रखता है अगर धन ना हो तो खुशियां भी बेमानी सी लगती है और अगर आज की दुनिया में आपके पास धन है तो हर दिन एक नई खुशी लेकर आता है वही अनेक धर्म ग्रंथों में भी धन का वर्णन किया गया है वही धर्म शास्त्रों में और वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं

जिसकी वजह से आप अति धनवान हो सकते हैं मात्र धर्म के साथ ही नहीं आपका शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा होना चाहिए तभी आप धन भोग सकते हैं वही दोस्तों अगर आपके घर परिवार में किसी की तबीयत खराब है या किसी का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है या कोई नकारात्मक ऊर्जा आपके घर पर प्रभाव डाल रही है तो उसे दूर करने का उपाय आज हम आपको बताएंगे आपको हैरानी होगी दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि मात्र ₹1 का सिक्का आपकी जिंदगी बदल सकता है. 

 बस आपको एक खास उपाय करना होगा वह भी सोने से पहले अगर आपकी किस्मत सो चुकी है और आपके घर में किसी का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है तो यह उपाय उनके लिए बहुत गुणकारी इस उपाय मैं आपको ही करना होगा कि आपको ₹1 का सिक्का लेना होगा और 7 बार अपने ऊपर से उतार लेना होगा दोस्तों याद रखेगा उस सीके को उतारते समय आपको किसी से कोई बात नहीं करनी है इसके बाद जो आदमी बीमार है आप को उसके तकिए के नीचे रख लेना है और सुबह उठकर एक रुपए के सिक्के को कब्रिस्तान या फिर शमशान घाट में देर देना है अगर आप चाहे तो उसी को जमीन के अंदर गाड़ भी सकते हैं उसके साथ दोस्तों ध्यान रखिएगा कि उपाय करते समय कोई आपको देखे नहीं.
उपायों करते समय किसी से बात ना करें।

ENO का ये उपाय आपके पीले और गंदे दांतों को कर देगा एक दम सफेद

Posted: 09 Jan 2021 08:34 PM PST

eno-se-kre-apne-teeth-white

आज के समय में कौन नहीं चाहता कि उसके दांत चमकदार और सफेद हो लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है कहते हैं कि खूबसूरती में दांतो की चमक काफी मायने रखती है वहीं कुछ लोगों को सिगरेट पीने या तंबाकू खाने से दांतों में पीलेपन की शिकायत होना शुरू हो जाती है और उनके लिए दांतो को सफेद रखना बहुतही मुश्किल हो जाता है मगर आपको बता दें कि ओरल सफाई और कुछ घरेलू उपाय से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.

एक तरह से कहे तो ओरल सफाई का मतलब है कि मुंह की पूरी सफाई करना जिसमें दिन में दो बार ब्रश करना और माउथ वाश दोस्तों ENO में साइट्रिक एसिड और सोडा एस का मिश्रण होता है और करीब 40% बेकिंग सोडा भी होता है इसलिए लोग इसे एसिडिटी या पेट से संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए उपयोग करते हैं वही कुछ घरों में इसका प्रयोग ढोकला भटूरे इडली आदि को फुलाने के लिए भी किया जाता है

लेकिन डॉक्टर ऐसा करने से मना करते हैं आपको बता दें कि इस उपाय के लिए आपको सबसे पहले आधा नींबू लेना होगा और आधा चम्मच ेनो इसके बाद आप तीनों को अपने हाथ पर लेकर उसमे नींबू का रस डाल दें और अब आप इसे ब्रश से लेकर अपने दांतो पर लगाये ऐसा करने के बाद आपको इसे 1 मिनट तक छोड़ देना है उसके बाद नार्मल पानी से अपने मुंह को साफ कर ले दोस्तों आप देखेंगे कि पहली बार में ही आपके दांत मोती की तरह चमकने लगेंगे आप चाहें तो इसे हफ्ते में दो बार प्रयोग कर सकते हैं इसके आपके साथ हमेशा के लिए चमकते रहेंगे।

दही के ये 5 फायदे शायद ही कोई जानता होगा

Posted: 09 Jan 2021 08:30 PM PST

benefits-of-curd

यह तो हम सभी जानते है की दही ठंडी मानी जाती है दही का प्रयोग भिन्न भिन्न प्रकार से करते है जैसे की शरबत के तौर पर लस्सी बनाकर खाने के साथ में लेते है आदि ऐसे ही कई तरह सेप्रयोग में लाते है लेकिन क्या आप जानते है की दही खाने से क्या लाभ होते है जी हाँ चलिए जानते है की दही खाने से ऐसे कौन से पांच फायदे है हम बताते है आपको दही के पांच बड़े लाभ।

ये है दही खाने के फायदे…..

· आप लोगो ने अक्सर ये देखा होगा की कई लोग अपने पेट को लेकर काफी परेशान रहते है खाने के बाद उनको खाना पचने में काफी परेशानी होती है उनकी पाचन शक्ति कमजोर होती है जिसके चलते खाना पच नहीं पाता है खाना ना पचने की वजह से लोगो को कई बीमारियो का शिकार होना पड़ जाता है अगर आप दही का सेवन नियमित रूप से करेंगे तो आपकी पाचन क्रिया मजबूत होगी जिससे आपका खाना पचने में परेशानी नहीं होगी इसलिए अगर हो सके तो आप नास्ते के समय नास्ते में दही का सेवन अवशय करे ताकि आप तकलीफो से छुटकारा पा सके।

· दही हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद है दही का सेवन करने से वजन भी बढ़ता है यदि कोई व्यक्ति बहुत ही कमजोर है दुबला पतला है तो उसको दही का सेवन करना काफी लाभदायक होगा यदि कमजोर व्यक्ति को दही में काजू किसमिश या फिर फलों को सही में मिलकर खिलाया जाए तो उसको काफी लाभ प्राप्त होगा।

· जब कोई छोटे बच्चे के दांत निकलते है तो उसको बहुत ही दर्द का सामना करना पड़ता है इस अवस्था में यदि दही में शहद मिलाकर उसको चटाया जाए तो उसके दांत आसानी से निकलते है और जल्दी निकलते है।
· यदि किसी व्यक्ति को मुँह में छाले हो गए हो तो दही की मलाई को छाले वाली जगह पर दिन में दो या तीन बार लगाए ये काफी फायदा करेगी।

· दही के अंदर कैल्सियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती है इसलिए अगर किसी व्यक्ति की हड्डियां कमजोर है तो इसका सेवन करने से उनकी हड्डियां मजबूत होंगी।

· दोस्तों उपरोक्त जो दही के पांच फायदे बातये है ये सभी हमारे शरीर के लिए ही लाभदायक है अगर आप दही खाना पसंद नहीं करते तो आप दही का सेवन शुरू कर दीजिये साथियो आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो इसको आप अपने परिवार के सदस्य और मित्रो को बताएं हम आपके लिए इसी प्रकार के फायदेमंद बातो को आपके सामने लेख के माध्यम से आपको बताते रहेंगें।

बुधवार अपने पर्स में रख लो ये एक चीज होगी खूब धन की वर्षा

Posted: 09 Jan 2021 08:26 PM PST

बुधवार अपने पर्स में रख लो ये एक चीज होगी खूब धन की वर्षा

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले गणेश जी का आशीर्वाद जरुर लिया जाता है। इस बात को आम लोग ही नहीं बल्कि देवता भी मानते आए हैं। देवताओं ने भी गणेश जी को शुभ कार्य का देवता माना है।

इसलिए आज भी लोग किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले गणेश जी का आशीर्वाद जरूर लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि बुधवार का दिन गणेश जी का दिन होता है। इसलिए अगर इस दिन कोई व्यक्ति पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धा पूर्वक गणेश जी की पूजा अर्चना करें तो उसके जीवन में आने वाले सभी चिंताओं का नाश होता है। और जीवन में खुशियों का प्रवेश होता है।

बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली सभी अड़चनों से तो मुक्ति मिलती है। साथ ही मनुष्य की सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। जैसे कि शिवजी की पूजा अर्चना के लिए बहुत तामझाम नहीं करना पड़ता ठीक उसी तरह उनके पुत्र गणेश जी की पूजा अर्चना में भी किसी विशेष कार्य की जरूरत नहीं पड़ती।

शिवजी की तरह गणेश जी की पूजा अर्चना भी बहुत ही साधारण तरीके से की जाती है। आज हम आपको गणेश जी की पूजा की एक ऐसी विधि बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाकर आप भी अपनी जिंदगी में सुख शांति और समृद्धि ला सकते हैं।

गणेश जी अपने भक्तों के प्रति हमेशा ही दयालु बने रहते हैं और इसीलिए एक बेहद सरल सा उपाय करके आप गणेशजी की पूजा अर्चना करें तो इससे आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति जरूर होगी। आज हम आपको गणेश जी का एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं। जिसे करने के बाद आपके जीवन में सभी तकलीफ और सभी दुख गायब हो जाएंगे।
COPY CODE SNIPPET
तो आइए आपको बताते हैं कि कौन सा है यह उपाय जिसे विशेष रूप से गणेश जी के लिए ही किया जाता है। बुधवार के दिन किसी गणेश मंदिर जाए। गणेश जी की पूजा के लिए जाते वक्त सबसे पहले एक कच्चा धागा या फिर कलावा लें। अब इस धागे में सात गांठ लगाए और फिर उसे गणेश जी के मंदिर में प्रसाद के साथ चढ़ा दीजिए।

फिर पूरी भक्ति के साथ ओम गण गणपतए नमः इस मंत्र का जाप करें और पूजा खत्म होने के बाद चढ़ाए गए धागे को अपने पर्स में भली-भांति रख ले और गणेश जी से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें। कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति जरूर होगी और आपको विशेष लाभ भी अवश्य मिलेगा।

तुरंत हटा से इस दिशा में लगे कैलेंडर को नहीं तो घर में आता है संकट

Posted: 09 Jan 2021 08:23 PM PST

तुरंत हटा से इस दिशा में लगे कैलेंडर को नहीं तो घर में आता है संकट

आज हम जानेंगे कि घर में किस दिशा में होना चाहिए कैलेंडर नया साल आने पर घर में और कुछ नया आए या ना आए नया कैलेंडर तो जरूर आता है दोस्तों आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कैलेंडर का भी आपकी जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है वास्तु शास्त्र के अनुसार कैलंडर को अगर गलत दिशा में लगा दिया जाये तो ये
आपकी आर्थिक स्थिति को खराब कर सकता है, तो आइए जाने कैलेंडर को घर के किस दीवार पर लगाना चाहिए और किस दीवार पर नहीं सबसे पहले में बात करेंगे कैलेंडर को कहा नहीं लगाए कैलेंडर को कभी भी दक्षिण की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए

अगर आपके घर में भी कैलेंडर दक्षिण की दीवार पर टंगा है तो उसे तुरंत हटा दें ध्यान रहे. कैलेंडर और घड़ी कभी भी दक्षिण की दीवार पर न लगाएं अन्यथा आपके दिन और समय दोनों ही आपके विपरित हो जाएंगे। कैलेंडर को दरवाजे के आगे या पीछे नहीं टांगना चाहिए। हम बात करेंगे कैलेंडर को कहां लगाएं यह तो पता चल गया कि दक्षिण में कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए तो सवाल यह उठता है कि कैलेंडर लगाएं कहां तो मैं आपको बताती हूं कैलेंडर को घर के उत्तर पूर्व और पश्चिम की दीवार पर लगाना चाहिए सामाजिक कार्यों से जुड़े व्यक्तियों को कैलेंडर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए नए अवसरों की प्राप्ति और प्रमोशन के लिए कैलेंडर घर या ऑफिस में उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.

घर की बचत बढ़ाने के लिए कैलेंडर पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए और कैलेंडर में दिन और तारीख देखते समय ध्यान रखें आपका मुख उत्तर, पूर्व और पश्चिम में ही हो, दक्षिण में न हो. कैलंडर खरीदते समय एक बात का ध्यान जरुर रखना चाहिए. कि कैलेंडर पर जंगली व् हिंसक जानवरों के चित्र न हो और न उस पर रोते हुए या उदास लोगो कि तस्वीर न हो, ऐसे कैलंडर वास्तु दोष उत्पन करते है, और जिससे घर में तनाव और चिंता का माहोल बना रहता है, दोस्तों अभी अपने घर में टंगी कैलेंडर की दिशा को एक बार जरुर चेक करें कहीं आपके घर में भी दक्षिण में तो नहीं लगा कैलेंडर तो तुरंत हटा दें.

इस घरेलू उपाए से जल्दी ही आपके बाल हो जायेंगे काले, घने, और लम्बे

Posted: 09 Jan 2021 08:21 PM PST

tips-for-thick-and-black-hair

आजकल के समय में लोग खुद को अच्छा दिखाने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं। लेकिन उनके Look को अच्छा दिखाने में सबसे बड़ा हाथ उनके बालों का होता है। अगर आपके बाल काले घने और लंबे हैं तो आप वैसे ही बेहद खूबसूरत लगते हैं।

हालांकि आजकल लोगों के जीवन में तनाव इतना ज्यादा है कि कुछ लोग तो छोटी सी उम्र में ही सफेद बालों का शिकार हो जाते हैं। केवल नौजवान ही नहीं बल्कि आजकल तो बच्चे भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं। आजकल बालों का सफेद होना और झड़ना लोगों के लिए एक आम सी बात है।

हालांकि लोग अपने बालों को काला करने के लिए कई तरह के रास्ते अपनाते हैं। लेकिन जो प्रोडक्ट वो इस्तेमाल करते हैं, उस से बाल काले तो हो जाते हैं मगर बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। वह इसलिए क्योंकि इससे बालों की मजबूती कम हो जाती है।

और बाल आसानी से टूटने लगते हैं। कम उम्र में बाल झड़ने और सफेद बालों की समस्या केवल महिलाओं को ही नहीं बल्की पुरुषों को भी हो जाती है। ऐसे में कई बार लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर की सलाह भी लेते हैं। डॉक्टर भी उन्हें महंगी से महंगी दवाइयां खाने की सलाह देते हैं। हालांकि दवाइयां खाने के बाद आप को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा यह जरूरी नहीं।

अगर आप भी बाजार के प्रोडक्ट और दवाइयां खा कर परेशान हो चुके हैं तो आपको एक बार यहां बताया गया नुस्खा जरूर ट्राई करना चाहिए। जी हां आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं. जिससे आपके बाल आसानी से काले घने और लंबे हो जायेंगे।

तो चलिए अब आपको इस नुस्खे के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं। इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको जो सामग्री चाहिए। वह इस प्रकार है एक बड़ा चम्मच चाय पत्ती, एक छोटी कटोरी दही, एक अंडा और एक चम्मच बादाम का तेल। अब हम आपको बताएंगे इसे बनाने की विधि के बारे में।

एक कटोरी में एक चम्मच चाय पत्ती, दही और अंडा तोड़कर इन सब चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि इस मिश्रण में आपको अंडे का सफेद भाग ही डालना है यानी आपको अंडा संभालकर मिक्स करना होगा।

फिर इसमें ऑलमंड आयल भी मिला लें। अगर आपके पास ऑलमंद आयल न हो तो आप नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। क्योंकि वह भी बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके बाद इन सब चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिए। बस इसके बाद आप का मिश्रण तैयार हो जाएगा।

अगर आप रोज लगातार इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएंगे तो आपके बाल बहुत जल्दी बढ़ जाएंगे। जी हाँ इससे आपके बाल लंबे ही नहीं बल्कि काले और चमकदार भी हो जाएंगे।

इन 4 राशियों वाले लोग होते है सबसे ज्यादा सफल और भाग्यशाली, इनमे कई आपकी राशि तो नही

Posted: 09 Jan 2021 08:17 PM PST

इन 4 राशियों वाले लोग होते है सबसे ज्यादा सफल और भाग्यशाली, इनमे कई आपकी राशि तो नही

मेष राशि सबसे पहला नंबर है मेष राशि का जो अन्य से सबसे ज्यादा ऊर्जावान मानी जाती है ये लोग हमेशा सक्रिय रहते हैं रुकना उनके स्वभाव में नहीं है अगर कोई इन्हें बोर करता है तो यह लोग उन्हें इग्नोर करना शुरू कर देते है ये लोग किसी पर भरोसा नहीं करते बात को हमेशा अपने हाथ में रखते हैं इनके निर्णय इनके अपने होते हैं.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक समर्पित और ईमानदार होते हैं लेकिन साथ ही साथ उनमे दोहरा स्वभाव भी प्रमुखता के साथ होता है जो लोग डिसर्व करते हैं उनके साथ ये ईमानदारी बरतते है लेकिन जो लोग खुद धोकेबाज़ होते हैं उन्हें इनकी ओर से हमेशा सावधान रहना चाहिए। ये लोग बहुत ज्यादा भावुक है.इस वजह से कभी कभी इन्हें सेहन कर पाना मुश्किल होता है
.
कुंभ राशि:
कुंभ राशि की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कभी भावनाओं में बह कर कोई निर्णय नहीं करते अगर जरुरत पड़े तो अपनी भावनाओं को दरकिनार कर के आगे बढ़ सकते हैं कुंभ राशि के लोग बहुत दिलचस्प और जिज्ञासू होते हैं वे बुद्धिमान भी माने जाते हैं.

मकर राशि : मकर राशि सबसे उत्कृष्ट राशि मानी जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि इनके बीच में आत्म नियंत्रण की भावना बहुत प्रबल होती है इनके अंदर दूसरी राशि के लोगों से ज्यादा बेहतर तरीके से सोचने और समझने की क्षमता होती है यह लोग हमेशा सक्रिय रहते हैं उनके स्वभाव में रुकना नहीं है ये लोग बहुत जल्दी ही अपने उद्देश्य को पाने में सफल हो जाते हैं

जीरो की खोज किस देश में हुई थी? 99 प्रतिशत लोग नही जानते

Posted: 09 Jan 2021 08:13 PM PST

जीरो की खोज किस देश में हुई थी? 99 प्रतिशत लोग नही जानते

प्रश्न : जीरो की खोज किस देश में हुई थी ?
उत्तर : भारत में (आर्यभट्ट ने किया था।)

प्रश्न : 'जय जवान' 'जय किसान' का नारा किसने दिया ?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री

प्रश्न : कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर : बदरुद्दीन तैयबजी

प्रश्न : किस व्यक्ति ने भारत का तिरंगा बनाया था ?
उत्तर : पिंगली वेंकैया ने

प्रश्न : शिशुपाल का वध किसने किया था ?
उत्तर : श्रीकृष्ण

प्रश्न : हमारे शरीर में अम्लता और क्षारीयता के बीच संतुलन बनाए रखने वाला तत्व है ?
उत्तर : सोडियम

प्रश्न : उत्तर प्रदेश का पुराने समय मे नाम क्या था ?
उत्तर : United Provinces ( UP ) आपको बता दें कि इसको अंग्रेजो ने रखा था। 

प्रश्न : दोस्तों ये प्रश्न आपके लिए है ?


उत्तर : आप इसका उत्तर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

दुनिया का हर मर्द बोलता है इनके बारे में झूठ और छुपता है अपनी होनें वाली बीबी से ये 8 बातें

Posted: 09 Jan 2021 08:09 PM PST

Every man in the world speaks lies about them and hides these 8 things from his supposed wife

सामान्यतौर पर इन चीजों के बारे में हर लड़का बोलता है झूठ: अरेंज मैरिज में घरवाले ही सारी जाँच-पड़ताल करते हैं। लेकिन कई बार वह चूक जाते हैं। शादी का रिश्ता दो दिनों का रिश्ता नहीं होता है, यह जन्मों का रिश्ता होता है। ऐसे में जरा सी भूल आपको पुरे जीवन के लिए भारी पड़ जाती है। हालांकि कई लड़के झूठ इसलिए नहीं बोलते हैं कि वह धोखा देना चाहते हैं, बल्कि वह इसलिए बोलते हैं ताकि वह लड़की और उसके घरवालों को इम्प्रेस कर सकें। हर लड़का सामान्य तौर पर शादी से पहले कुछ चीजों के बारे में झूठ बोलता है। आज हम आपको उन्ही चीजों के बारे में बतानें जा रहे हैं।

इन 8 चीजों के बारे में झूठ बोलता है दुनिया का हर पुरुष: 1- हर लड़का आपको यह कहता हुआ मिल जायेगा कि उसनें आजतक किसी भी लड़की को बुरी नजर से नहीं देखा है। हालांकि सच्चाई कुछ और ही होती है।

2- मुझे शादी के दौरान दजेह की प्रथा पर विश्वास नहीं है। मैं इसके सख्त खिलाफ हूँ। तुम मेरे घर शादी के बाद सिर्फ दो जोड़ों में ही आ जाना।

3- तुम्हारे भाई-बहन मेरे भी अपने सगे भाई बहनों की तरह हैं। जैसे मैं अपने भाइयों की देखभाल करता हूँ, वैसे ही उनकी भी करूँगा। उनके प्रति भी मेरी जिम्मेदारी है।

4- तुम मुझे दुनिया से सबसे ज्यादा सुन्दर लगती हो। तुम किसी भी रूप में रहो, तुम्ही सबसे खुबसूरत हो।

5- मुझे केवल तुम्हारे साथ रहनें से सबसे अच्छा लगता है। दुनिया में कोई दूसरा नहीं है जिसके साथ रहनें में इतना अच्छा लगता हो।

6- मुझे तुम्हारे साथ-साथ तुम्हारे घरवाले भी बहुत पसंद हैं। मैं उन्हें भी अपने घरवालों की तरह ही मानता हूँ।

7- तुम इतनी खुबसूरत हो कि किसी बॉलीवुड की हेरोइन को भी पीछे छोड़ दो।

8- शादी के बाद घर संभालनें की जिम्मेदारी अकेले तुम्हारी नहीं है। इस काम में मैं भी तुम्हारा बराबर साथ दूंगा।

वह कौन सा जीव है जिसका सिर कट जाने पर भी 9 दिनों तक जीवित रहता है ? जानिए

Posted: 09 Jan 2021 08:02 PM PST

वह कौन सा जीव है जिसका सिर कट जाने पर भी 9 दिनों तक जीवित रहता है ? जानिए

प्रश्न 1: वह कौन सा जीव है जिसका सिर कट जाने पर भी 9 दिनों तक जीवित रहता है ?

उत्तर : कॉकरोच

प्रश्न2 : बाल सफ़ेद क्यो होते हैं ?
उत्तर : विटामिन बी 3 की कमी के काण

प्रश्न3 : भारत की पहली मिसाइल कौन सी है?
उत्तर : भारत की पहली मिसाइल पृथ्वी वन है

4सवाल- सबसे कम उम्र में फांसी की सज़ा किसे मिली थी? उत्तर : खुदीराम को 18 वर्ष 8 महीने में

5सवाल- गायत्री मंत्र किस भगवान के लिए गाया जाता है?
उत्तर : सूर्य





10वीं पास वालों के लिए NHPC में नौकरी का मौका, 1 फरवरी तक करें आवेदन

Posted: 09 Jan 2021 07:59 PM PST

10वीं पास वालों के लिए NHPC में नौकरी का मौका, 1 फरवरी तक करें आवेदन

एनएचपीसी लिमिटेडमें ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. NHPC लिमिटेड ने कई पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. अगर आप इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हैं तो आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी का मौका

10वीं पास लोगों को एनएचपीसी में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से किया जा सकता है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 01 फरवरी, 2021 है. यहां पर कुल 51 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इन पदों के लिए कोई इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है.
जरूरी है यह योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए, साथ ही ITI का डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है.

तय है आयु सीमा इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. साथ ही अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है. वहीं पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 3 साल की छूट प्रदान की गई है.
कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा. 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को पोस्ट के जरिए जानकारी दी जाएगी. साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर नाम अपलोड कर दिए जाएंगे.

एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) डाउनलोड कर उसे भरें और अंतिम तिथि से पहले निर्धारित पते पर भेज दें. इसके अलावा उम्मीदवार वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nhpcindia.com/ पर जाएं.

ऑफलाइन आनेदन करने के लिए पता : Deputy General Manager (Human Resources), Parbati-III Power Station,Village-Bihali, Post Office Larji, District Kullu, Himachal Pradesh-175122

हिमाचल: सतलुज नदी में बहे ITBP के 2 जवानों में से एक का शव बरामद

Posted: 09 Jan 2021 07:54 PM PST

हिमाचल: सतलुज नदी में बहे ITBP के 2 जवानों में से एक का शव बरामद

सतलुज नदी में बहे ITBP के 2 जवानों में से एक का शव बरामद, साढ़े 4 माह पहले हुआ था हादसा जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर स्पीलो के पास गत 25 अगस्त, 2020 को सतलुज नदी में गिरे आईटीबीपी के वाहन (जिप्सी) में सवार दो जवान लापता हो गए थे, जिनमें से लगभग साढ़े 4 माह बाद शनिवार को एक जवान का शव सतलुज नदी से बरामद कर लिया गया है जबकि एक जवान अभी भी लापता है। सतलुज नदी से जिस जवान का शव बरामद किया है उसकी पहचान राइफल मैन नीमा दमडुब (25) पुत्र सवांग दोर्जे निवासी ग्रैंग, जिला पश्चिमी मिमया अरुणाचल प्रदेश के रूप में हुई है, जबकि हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर का एक जवान प्रदीप चंदेल अभी भी लापता है।

जानकारी देते हुए 17वीं बटालियन आईटीबीपी रिकांगपिओ के कमांडैंट देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर को पांगी गांव के एक व्यक्ति ने सतलुज नदी के पास वर्दी में आईटीबीपी के जवान के शव को देखा, जिस पर इसने इसकी सूचना आईटीबीपी रिकांगपिओ में दी। सूचना मिलते ही रिकांगपिओ से जवानों की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा तथा शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि मृतक जवान पहचान उसके बाएं हाथ पर बने टैटू को देखकर उसी गांव के एक व्यक्ति जोकि वहां किसी कंपनी में काम करता है, उसने की तथा जवान के वर्दी में होने के कारण भी उसकी पहचान की गई। उन्होंने बताया कि जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ लाया गया है तथा परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Also Read: हिमाचल: लापता बच्चे का सुराग देने वाले को 10 लाख इनाम का ऐलान

विदित है कि जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर (स्पीलो) श्रीमती ढांग के पास गत 25 अगस्त, 2020 आईटीबीपी का वाहन (सीएच 01 जीए-5408) सतलुज नदी में गिर गया था, जिसमें चालक प्रदीप चंदेल (29) पुत्र तुलसी राम निवासी बटोली, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर तथा राइफल मैन नीमा दमडुब (25) अरुणाचल प्रदेश सतलुज नदी में लापता हो गए थे, जिसमें नीमा दमडुब के शव को शनिवार को घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर बरामद कर लिया गया है जबकि हिमाचल के जिला बिलासपुर के जवान का शव अभी भी लापता है।

वहीं डीएसपी हैडक्वार्टर विपन शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रांरग गांव के नीचे राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 सड़क से नीचे सतलुज नदी के किनारे पत्थरों के बीच में एक शव पड़ा है, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व छानबीन की। उन्होंने बताया कि शव की पहचान आईटीबीपी के जवान नीमा दमडुब के रूप में हुई है तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में रखा गया है।

बकरियां चराने वाले ने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, नौकरी छोड़ बने DSP

Posted: 09 Jan 2021 07:44 PM PST

बकरियां चराने वाले ने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, नौकरी छोड़ बने DSP

यह कहानी है बुलंद हौसलों की। कभी ना हार मानने की। छोटे से गांव से बड़ी कामयाबी हासिल करने की। बेइंतहा मुफलिसी में जीने और फिर मजदूर से अफसर बनने की। गांवों के बच्चे-बच्चे को प्रेरित करने वाली यह सक्सेस स्टोरी है किशोर कुमार रजक की।

संघर्ष, मेहनत और सफलता की मिसाल बने किशोर कुमार रजक कभी बकरियां चराया करते थे। ईंट-भट्टों पर मजदूरी किया करते थे। कॉलेज में फेल तक हो गए थे, मगर अफसर बनने का ख्वाब हमेशा जिंदा रखा। मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी और फिर पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक करके कमाल कर दिखाया।

कौन हैं किशोर कुमार रजक

किशोक कुमार रजक झारखंड के बोकारो जिले में चंदनकेर विधानसभा क्षेत्र के गांव बुड्ढीबिनोर के रहने वाले हैं। धनबाद की कोयला खदान में मजदूर दुर्योधन व हाउस वाइफ रेणुका देवी के घर 1986 को जन्मे किशोर कुमार चार भाई व एक बहन में सबसे छोटे हैं। वर्तमान में राजधानी रांची से तीस किलोमीटर दूर खूंटी जिले में बतौर झारखंड पुलिस डीएसपी कार्यरत हैं।
ईंट-भट्टों पर मजदूरी वाले दिन आज भी याद

किशोर कुमार कहते हैं कि बकरियां चराने के साथ-साथ ईंट-भट्टों पर मजदूरी करने वाले वो दिन कभी नहीं भूल सकता। चाचा के साथ ईंट-भट्टों पर मजदूरी करने जाता था। मुझे आज भी याद है उस वक्त भट्टे पर एक हजार ईंट निकालने के चार रुपए और रोड में ईंट भरने के 12 रुपए मिला करते थे। तब कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन अफसर बन सकूंगा, मगर टीचर की सीख ने जिंदगी बदल दी। टीचर ने बोला था कि मजदूरी करोगे तो मजदूर बनोगे और पढ़-लिख लोगे तो अफसर।
इग्नू से पूरी की कॉलेज की पढ़ाई

किशोर कुमार की शुरुआती पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई। ऐसी स्कूल जिसकी छत टपकती थी और एक ही कमरे में सभी पांच कक्षाओं को बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ाई किया करते थे। स्कूल की पढ़ाई पूरी कर किशोर ने वर्ष 2004 में इग्नू से इतिहास विषय में स्नातक के लिए प्रवेश लिया। वर्ष 2007 में एक सेमेस्टर में फेल हो गए तो हौसला टूटा, मगर फिर मेहनत की और 2008 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
झारखंड से दिल्ली आने के पैसे नहीं थे

स्नातक करने के बाद किशोर कुमार रजक यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आना चाहते थे, मगर आर्थिक तंगी से राह रोक ली। जान-पहचान वाले ने उधार रुपए तक नहीं दिए। फिर बड़ी बहन पुष्पा देवी ने गुल्लक तोड़ा। उसमें बचत के 4 हजार रुपए निकले। उन रुपयों से किशोर कुमार दिल्ली पहुंचे और यूपीएससी की तैयारियों में जुट गए।
बनारस की वर्षा को दिल दे बैठे

अफसर बनने का ख्वाब लेकर झारखंड से दिल्ली आए किशोर कुमार यहां नेहरू विहार व गांधी विहार में किराए के मकान में रहते थे। यूपीएससी की कोचिंग का खर्च निकालने के लिए मकान मालिक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे। इस बीच यूपी के बनारस की वर्षा श्रीवास्तव भी किशोर कुमार के साथ यूपीएससी की कोचिंग किया करती थीं। पहले दोनों में दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने नवंबर 2017 में लव मैरिज कर ली। इनके एक बच्चा है। वर्षा वकील हैं।

सिडनी में टेस्ट में ऋषभ पंत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Posted: 09 Jan 2021 07:40 PM PST

सिडनी में टेस्ट में ऋषभ पंत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच जारी है. आज इस खेल का तीसरा दिन है. लेकिन पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया की पूरी टीम तीसरे दिन मजह 244 रन पर ही वापस पवेलियन लौट गई. लेकिन इस दौरान टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनके इस नए कारनामें के बाद कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी उनसे पीछे छूट गए हैं.

सिडनी में टेस्ट में ऋषभ पंत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि: दरअसल टीम इंडिया की तरफ से सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन पिच पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत लंच ब्रेक तक 29 रन बनाकर चेतेश्‍वर पुजारा के साथ क्रीज पर बरकरार थे. इस स्कोर को बनाने के साथ ही ऋषभ पंत ने ऑस्‍ट्रेलिया की धरती पर टेस्‍ट क्रिकेट में 400 रन पूरे कर लिए हैं. खास बात तो यह रही कि ये टारगेट पूरा करते वक्त उन्होंने 50 से भी ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी की.

नए आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो ऋषभ पंत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर लगातार 9 टेस्‍ट पारियों में 25 या फिर उससे ज्यादा रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न टेस्ट में भी ऋषभ पंत ने 29 रन बनाए थे.

ऋषभ पंत ने रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछेऑस्ट्रेलिया में लगातार 9 पारियों में 25 या फिर उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋषभ पंत पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं. हालांकि ऋषभ पंत से पहले ये कारनामा वैली हैमंड, रुसी सुरती और विवियन रिचर्ड्स की ओर से 8 पारियों में किया गया था.

टीम इंडिया के बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने साल 2018 में अपमना पहला टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. टेस्ट करियर में ऋषभ पंत की अब तक की सबसे बड़ी पारी नॉट आउट 159 रन की रही है. ये इतिहास ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ साल 2019 में सिडनी ग्राउंड पर रचा था.
सिडनी टेस्ट मुकाबले में खेल रहे हैं ऋषभ पंत

फिलहाल इन दिनों ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे हुए हैं. उन्हें चयनकर्ताओं ने सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए चुना है. हालांकि पहले एडिलेड मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया था. लेकिन साहा की फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया ने उन्हें मेलबर्न टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर मौका दिया, जिसमें उनके बल्ले से 29 रन निकले थे. इसके बाद वो सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले का हिस्सा हैं.

हिमाचल: लापता बच्चे का सुराग देने वाले को 10 लाख इनाम का ऐलान

Posted: 09 Jan 2021 07:37 PM PST


हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में कसोल की पार्वती घाटी में नोएडा का 11 साल का बच्चा पार्वती नदी में बह गया है. घटना के 10 दिन बाद भी लापता मोक्ष का सुराग नहीं लग पाया है. अब मोक्ष के परिजनों ने उसका सुराग देने वालों को दस लाख रुपये देने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि 11 साल का मोक्ष शर्मा 30 दिसंबर 2020 को पार्वती नदी में बह गया था. तब से उसकी तलाश की जा रही है.बच्चा अपने चाचा-चाची के साथ मणिकर्ण घूमने आया था.
साथ ही उन्होंने कहा कि मोक्ष के बारे में सुराग देने वाले को उनकी तरफ से 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इधर, पुलिस भी लापता बच्चे की तलाश करा रही है.

पार्वती किनारे जाना घातक: मोक्ष शर्मा (11), सेक्टर-47 नोएडा अपने चाचा-चाची के साथ मणिकर्ण घूमने आया था. इस दौरान कसोल में चनालबेहड़ के पास पार्वती नदी के किनारे वह परिवार के साथ खड़ा था. अचानक मोक्ष पानी में गिर गया और बह गया. पार्वती नदी में अक्सर इस तरह के हादसे पेश आ रहे हैं. कसोल के पास बीते पंद्रह दिन में ऐसे कई मामले हो चुके हैं. हाल ही में यूपी के टूरिस्ट की लाश भी हादसे के पांच दिन बाद बरामद हुई थी. फिलहाल कुल्लू पुलिस भी बच्चे की तलाश कर रही है.

Post Bottom Ad

Pages