न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 17, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


हर बेरोजगार युवा को मिलेंगे 3000 रुपए महीना, जानिए पूरा तरीका

Posted: 16 Jan 2021 06:22 PM PST

हर बेरोजगार युवा को मिलेंगे 3000 रुपए महीना, जानिए पूरा तरीका

हरियाणा राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं से किया गया वादा पूरा करने जा रही है। सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने रही है। मिली जानकारी के अनुसार ये भत्ता सक्षम युवा योजना (saksham-yuva-yojana) के तहत दिया जाएगा। हरियाणा सरकार के मुताबिक वे फिलहाल 2,30,925 युवाओं को यह सुविधा दे रही है। सक्षम युवा योजना के तहत सरकार स्नातकोत्तर युवा को 3,000 रुपए, स्नातक युवा को 1500 रुपए तथा 12वीं पास युवा को 900 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दे रही है।

इस भत्ता का लाभ उन्हीं लोगों को मिलोगा जो मास्टर डिग्री लेकर भी बेरोजगार है। इस योजना के लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आप इस भत्ता के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.hreyahs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रोजगार विभाग में रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार आपको हर महीने 3000 रुपये दे सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों को 6000 रुपये भी मिल सकते हैं। हालांकि इसके लिए महीने में 100 घंटे का अस्थायी काम करना पड़ेगा। मनोहरलाल सरकार के मुताबिक 1,20,765 युवाओं को इसका लाभ मिल रहा है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2016 से लेकर अब तक युवाओं को कुल 626.56 करोड़ रुपए का भत्ता दिया जा चुका है। वहीं अस्थायी रोजगार वालों को 485.65 करोड़ रुपए का मानदेय दिया गया है। सरकार के मुताबिक इनमें से 3825 युवाओं को सरकारी नौकरी भी मिल चुकी है।

सिर्फ 2 रुपये में 1GB डेटा, फ्री कॉलिंग और कई फायदे देने वाला खास प्लान

Posted: 16 Jan 2021 06:21 PM PST

सिर्फ 2 रुपये में 1GB डेटा, फ्री कॉलिंग और कई फायदे देने वाला खास प्लान

टेलिकॉम कंपनियां, ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की हर कोशिश कर रही हैं। रिचार्ज प्लान्स में कंपनियां लगातार फायदे बढ़ा रही हैं। हाल में रिलायंस जियो ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स में सभी नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री कर दी है। अगर आपका डेटा खर्च ज्यादा है और आप सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो हम आपको ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें सिर्फ 2 रुपये में 1GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, कई और बेनेफिट्स भी मिलते हैं। तो आइए जानते हैं कौन सा है यह प्लान और इसमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं। 

सिर्फ 2 रुपये में 1GB डेटा देने वाला प्लान यह वोडाफोन आइडिया (अब Vi) का 449 रुपये वाला प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। डबल डेटा ऑफर के तहत वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में हर दिन 4GB डेटा मिलता है। यानी, प्लान में टोटल 224GB डेटा ग्राहकों को मिलता है। कैलकुलेशन करने पर मालूम चलता है कि इस प्लान में आपको 1GB डेटा सिर्फ 2 रुपये का पड़ता है। यानी, इस प्लान में 1GB डेटा सबसे सस्ता है।

वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन आपको 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, Vi Movies और TV का एक्सेस फ्री में मिलता है। प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर का भी बेनेफिट मिलता है।

इस प्लान में 2.08 रुपये का पड़ता है 1GB डेटा
वोडाफोन-आइडिया (अब Vi) का एक दूसरा बेहतरीन प्लान भी है। यह प्लान 699 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। कंपनी के इस प्लान में टोटल 336GB डेटा मिलता है। कैलकुलेशन से पता लगता है कि इस प्लान में 1GB डेटा आपको 2.08 रुपये का पड़ता है। प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS, Vi Movies और TV का एक्सेस फ्री में मिलता है। इसके अलावा, वीकेंड डेटा रोलओवर का भी फायदा मिलता है।

जियो और एयरटेल के प्लान में कितने का 1GB डेटा  अगर वोडाफोन-आइडिया के 56 दिन वाले प्लान से तुलना करें तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास 56 दिन की वैलिडिटी वाले 2 प्लान हैं। जियो का पहला ऐसा प्लान 399 रुपये का है। इस प्लान में टोटल 84GB डेटा मिलता है। यानी, प्लान में 1GB डेटा यूजर्स को 4.75 रुपये का पड़ता है। वहीं, रिलायंस जियो का 56 दिन की वैलिडिटी वाला दूसरा प्लान 444 रुपये का है। जियो के इस प्लान में टोटल 112GB डेटा मिलता है। कैलकुलेशन में पता लगता है कि इस प्लान में 1GB डेटा यूजर्स को 3.96 रुपये का पड़ता है। इन सारे ही प्लान्स में फ्री कॉलिंग और कई दूसरे बेनेफिट्स भी मिलते हैं।


56 दिन वाले एयरटेल के प्लान में 3.32 रुपये का 1GB डेटा
वहीं, एयरटेल के पास 56 दिन की वैलिडिटी वाले कई प्लान हैं। 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। इस प्लान में टोटल 84GB डेटा मिलता है। प्लान में 1GB डेटा आपको 4.75 रुपये का पड़ता है। 56 दिन की वैलिडिटी वाला एयरटेल का दूसरा प्लान 449 रुपये का है। इस प्लान में टोटल 112GB डेटा मिलता है। प्लान में 1GB डेटा ग्राहकों को 4 रुपये का पड़ता है। एयरटेल का एक प्लान 558 रुपये का है। इस प्लान में टोटल 168GB डेटा मिलता है। कैलकुलेशन से पता लगता है कि इस प्लान में 1GB डेटा 3.32 रुपये का पड़ता है। वहीं, एयरटेल के 599 रुपये वाले प्लान में टोटल 112GB डेटा मिलता है। इस प्लान में 1GB डेटा 5.34 रुपये का पड़ता है। इन सारे प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ दूसरे बेनेफिट्स भी मिलते हैं।

नटराजन ने 8 गेंद में किये 2 शिकार, 7 साल बाद देखने को मिले ऐसे विकेट!

Posted: 16 Jan 2021 06:18 PM PST

नटराजन ने 8 गेंद में किये 2 शिकार, 7 साल बाद देखने को मिले ऐसे विकेट!

ब्रिस्बेन टेस्ट में डेब्यू करने वाले टी नटराजन ने एक बार फिर दिखाया है कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है. टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले नटराजन को बुमराह के चोटिल होने की वजह से डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने इसे पूरी तरह से भुनाया. नटराजन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 8 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों का शिकार किया. नटराजन ने सबसे पहले मैथ्यू वेड को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का खाता खोला और उसके बाद अपने अगले ओवर में इस गेंदबाज ने शतकवीर मार्नस लाबुशेन को भी पवेलियन की राह दिखाई.

इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नटराजन को मोहम्मद सिराज के साथ ओपनिंग बॉलिंग कराई. नटराजन का पहला स्पेल अच्छा रहा. बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने गेंद को स्विंग भी कराया हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. नटराजन ने टी ब्रेक के बाद अपना जलवा दिखाया. जैसे ही गेंद पुरानी हुई इस गेंदबाज को पिच से मदद मिलनी शुरू हुई. नटराजन ने दो शॉर्ट बॉल फेंकी और दोनों को ही मैथ्यू वेड और लाबुशेन पढ़ नहीं पाए. सबसे पहले 64वें ओवर की चौथी गेंद पर वेड ने नटराजन की गेंद पुल करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई, शार्दुल ठाकुर ने आसान कैच लपका. इसके बाद अपने अगले ओवर की 5वीं गेंद पर नटराजन ने एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर लाबुशेन को फंसाया और उनका कैच ऋषभ पंत ने लपका.

नटराजन के विकेट हैं बेहद खास आपको बता दें नटराजन के ये दोनों विकेट बेहद खास हैं क्योंकि वो जहीर खान के बाद पहले बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिसने टेस्ट विकेट अपने नाम किया है. जहीर खान के रिटायरमेंट के बाद पहली बार भारत की ओर से कोई बायें हाथ का तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है. जहीर खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2014 में अपना आखिरी टेस्ट विकेट लिया था.

अंबानी को पीछे छोड़ टाटा बना भारत का सबसे अमीर कारोबारी ग्रुप

Posted: 16 Jan 2021 06:16 PM PST

अंबानी को पीछे छोड़ टाटा बना भारत का सबसे अमीर कारोबारी ग्रुप

Tata और Ambani ये देश के दो औद्योगिक घराने ऐसे हैं जिनके बीच बादशाहत की होड़ मची रहती है। मुकेश अंबानी की कंपनी RIL का मार्केट कैप (Market Cap) कभी Tata Group से ज्यादा हो जाता है तो कभी Tata Group से पिछड़ जाता है। अगर बीते साल की बात करें तो जुलाई 2020 में रिलांयस ग्रुप ने टाटा ग्रुप को पीछे धकेलते हुए टॉप कारोबारी घराना बन गया था। लेकिन महज 6 महीने के अंतराल में टाटा ग्रुप ने फिर से बादशाहत छीन ली।

Tata Group ने फिर से कायम की बादशाहत

अपनी विश्वसनीयता और प्रोडक्ट को लेकर लोगों के बीच भरोसा कायम करने की वजह से नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाली कंपनी Tata Group जिसकी अग्रणी कंपनी TCS के शानदार प्रदर्शन के बूते टाटा के मार्केट कैप में उछाल आई तो एक बार फिर टाटा देश का सबसे बड़ा बिजनेस घराना बन गया है। और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ग्रुप जो मार्केट वैल्यू के लिहाज से पहले पायदान पर था वह लुड़क कर मौजूदा दौर में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। टाटा के बाद दूसरे पायदान पर HDFC ग्रुप ने कब्जा जमा लिया है। अगर सभी कंपनियों के मार्केट कैप की बात करें तो टाटा ग्रुप की जितनी भी कंपनियां है उनका मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है, दूसरे पायदान का HDFC Group करीब 2 लाख करोड़ रुपये पुंच गया है। HDFC Group का मार्केट कैप 15.25 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।

सालभर में 42 परसेंट का इजाफा हुआ Tata Group के मार्केट कैप में

Tata Group की सभी कंपनियों ने बीते एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है, एक साल के भीतर इस ग्रुप का मार्केट कैप 42 परसेंट से ज्यादा का छलांग लगाया है। और सबसे बड़ी बात तो यह हा कि इस ग्रुप का मार्केट कैप केवल एक महीने में 13 परसेंट बढ़ा है, अगर वृद्धि दर को देखें तो एक महीने में टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 1.9 लाख करोड़ हुआ है। दूसरी ओर मुकाबले मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ग्रुप का मार्केट कैप 27 परसेंट बढ़ा तो HDFC Group सिर्फ 11 परसेंट की बढ़त दर्ज कर पाया है।

जुलाई 2020 में रिलांयस ने लगाई थी नंबर-1 की छलांग

जुलाई 2020 के छमाही रिपोर्ट को देखें तो Tata Group की 17 लिस्टेड कंपनियों (listed companies) का कुल मार्केट कैप 11.32 लाख करोड़ था। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (Reliance Industries) का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ के पार हो गया था, उस समय रिलांयस ग्रुप टाटा ग्रुप को पछाड़ते गुए देश का नंबर-1 ग्रुप बन गया था।

TCS ने मचाया धमाल

टाटा ग्रुप की अग्रणी कंपनी TCS, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील ने इस दौरान कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया जिससे टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 16.69 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया जो रिलायंस ग्रुप से 36% ज्यादा है। TCS के मज़बूत शेयरों के दम पर ये उछाल देखने को मिला और कंपनी ने कोरोना महामारी के दौर में कई बड़े सौदे किए, दूसरी ओर स्टील के दाम में उछाल आई जिससे टाटा ग्रुप को जबरदस्त फायदा हुआ। टाटा मोटर्स के शेयर में भी जुलाई के बाद 100% से ज्यादा का उछाल आया। दूसरी ओर रिलायंस को Jio ने बड़ी उछाल दी फेसबुक, गूगल जैसी ग्लोबल कंपनियों ने रिलायंस में निवेश किया, इसका फायदा रिलायंस को मिला तो ज़रूर मगर Aramco डील विवाद ने निवेशकों का मूड बिगाड़ दिया जिसका असर यह हुआ कि रिलायंस ग्रुप के शेयर सितंबर के बाद 22% तक लढक गया।

सरकारी नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है

Posted: 16 Jan 2021 06:14 PM PST

सरकारी नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है

भारत के हर कोने के ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मेहनत कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. मार्च के महीने में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जीडी कांस्टेबल की भर्तियां (GD Constable Recruitment) शुरू करने जा रहा है.

पिछली बार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती (SSC GD Constable Recruitment) के तहत 55000 वैकेंसी निकाली गई थीं. इस साल इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार मई तक आवेदन कर सकेंगे.
SSC में इन पदों पर होंगी भर्तियां

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जीडी कांस्टेबल भर्ती (GD Constable Recruitment) के लिए उम्मीदवार 10 मई 2021 तक आवेदन कर सकेंगे. एसएससी (SSC) की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, भर्ती परीक्षा 2 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की जाएगी.

जीडी कांस्टेबल की भर्ती के जरिये अभ्यर्थियों की नियुक्तियां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (Central Reserve Police Force), इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (Armed Border Force), स्पेशल सुरक्षा बल (Special Security Force), नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में की जाएंगी.

तय है उम्र सीमा

जीडी कांस्टेबल भर्ती (GD Constable Recruitment) पद पर अप्लाई करने के लिए अभ्य​र्थी को 10वीं पास (10th Pass Jobs) होना चाहिए. साथ ही आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है.
ऐसे होगा चयन

जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में रीजनिंग (Reasoning), जनरल इंटेलिजेंस (General Intelligence), जनरल अवेयरनेस (General Awareness) व जनरल नॉलेज (General Knowledge), एलिमेंट्री मैथ्स (Elementary Math) व इंग्लिश/हिन्दी (English/Hindi) विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.

इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा.

मंडी: सरकारी राशन डिपो से खरीदे तेल के पैकेट से निकला पानी

Posted: 16 Jan 2021 06:09 PM PST

mandi-water-in-food-oil-packet-in-mandi

मंडी. दुकानों में खाद्य सामग्री में मिलावट कर सामान बेचने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन सरकारी राशन डिपो में तेल के पैकेट से पानी (Water) निकलने का मामला सामने आया है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सलापड़ सब डिपो में उपभोक्ताओं को अनुदान पर मिलने वाले रिफाइंड तेल के पैकेट में तेल की जगह पानी निकला है. शिकायत मिलने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने सैंपल भरे हैं. ऐसे में राशन डिपो के राशन की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. डिपो होल्डर ने बताया कि इस तरह की शिकायत छह-सात उपभोक्ताओं की आई है. इस मामले की सूचना खाद्य आपूर्ति विभाग को दे दी गई है.

सब्सिडी पर मिलता है तेल हैरानी की बात यह है कि डिपो में जो अनुदान पर रिफाइंड तेल मिल रहा है, वह देश की नामी कंपनी का ब्रांड है. ऐसे में रिफाइंड के पैकेट में पानी मिलना गंभीर चिंता का विषय है. खाद्य आपूर्ति विभाग सुंदरनगर के निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि डिपो रिफाइंड के पैकेट में से दो के सैंपल भरकर शिमला में प्रयोगशाला में भेजे हैं. करीब आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने रिफाइंड के पैकेट में पानी निकलने की शिकायत की है, उन्हें दूसरे नए पैकेट दे दिए गए हैं.

Post Bottom Ad

Pages