न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- पूर्व सांसद महेश्वर सिंह की माता का निधन, नड्डा सहित भाजपा नेताओं ने जताया शोक
- चुनाव: कोरोना पॉजिटिव महिला बिना प्रचार बनी प्रधान
- 2021: दसवीं पास के लिए यहां निकली हैं नौकरियां, 30 जनवरी आवेदन की आखिरी तिथि
- ऐसे बनाएं WhatsApp में अपनी फोटो वाला स्टीकर, बेहद आसान है तरीका
- भारत के सबसे सुंदर ऐतिहासिक जगह के बारे में जाने!
- विराट के बाद ये 4 खिलाड़ी हैं टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार, नंबर 1 है सबका चहेता
- यदि होता है आपके कान में असहनीय दर्द तो अपनाएं यह घरेलू उपचार
- यदि चाहते हैं बालों का झड़ना रुक जाए और नए बाल उग जाएं तो इस उपाय को जरूर अपनाएं
- सर्दियों में नहाने के लिए साबुन नहीं बल्कि करे इन चीजों का इस्तेमाल, दूर होगा रूखापन
- शत्रुओ से पाना चाहते है छुटकारा, ये उपाय करेंगे आपकी मदद
- शनिवार आज रात को 2 रूपए के सिक्के को फेंक दे इस दिशा में होगा धन लाभ
- 10वें दौर की वार्ता से पहले बोले किसान नेता, 'नहीं बनी बात तो 26 जनवरी को आएगी सुनामी'
- बुधवार के दिन जरूर करें ये सरल उपाय, गणेश जी होंगे प्रसन्न, कर देंगे मालामाल
- कई सालों बाद कर्ज मुक्त हो जाएगी ये 2 राशियां राहु-केतु हुए है मेहरबान
- बैलेट पेपर से वार्ड प्रत्याशी का नाम गायब, 21 जनवरी को दुवारा होगा चुनाव
- India से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप Bhutan के लिए रवाना
- बिना झंझट के नए तरीके से ऐसे बनाएं सूजी के यम्मी मालपुए
- चाय पीने के है शौकीन तो घर पर बनाए बाज़ार से भी बढ़िया चाय मसाला पाउडर
- चेहरे को एकदम से ऐसा गोरा बना देगा ये नुस्ख़ा की लोग पूछने लगेंगे
- पति के गुजर जाने के बाद भी नहीं मानी हार, 1 बच्चे की देखभाल करते हुए देश की सेवा करने के लिए बनी फ्लाइंग ऑफिसर
- सड़क हादसे ने ले ली घर के इकलौते चिराग की जान,रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने मारी थी टक्कर
- अति दुखद : 2 बच्चों सहित मां की मौत, जलती अंगीठी ने बुझाया परिवार
- प्याज के छिलकों को न फेंके कूड़ेदान में, इन 8 समस्याओं को दूर करता है प्याज का छिलका
- 90 लाख रुपया सालाना कमा रहा 'सुल्तान', मालिक ने लगाया 21 करोड़ दाम
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह की माता का निधन, नड्डा सहित भाजपा नेताओं ने जताया शोक Posted: 20 Jan 2021 07:01 AM PST गौर रहे कि नगर परिषद के चुनाव में राजमाता के पोते दानवेंद्र सिंह वार्ड नंबर-4 से जीत चुके हैं और घर में जश्न का मौहल था। इसी बीच यह घटना घटी है और राजमाता की पौत्र बहू विभा सिंह बंजार विधानसभा क्षेत्र के धाउगी वार्ड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। यहां पर वीरवार को अंतिम चरण का मतदान होना है लेकिन इस बीच इस दुखद घटना ने राज परिवार को झकझोर कर रख दिया है। उधर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा, सांसद किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल सहित सभी पदाधिकारीगण, सभी मंत्रीगण, विधायकगण एवं जिलाध्यक्ष कुल्लू भीम सेन सहित कुल्लू की जनता ने महेश्वर सिंह की माता के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। |
चुनाव: कोरोना पॉजिटिव महिला बिना प्रचार बनी प्रधान Posted: 20 Jan 2021 06:52 AM PST हाई प्रोफाइल प्रचार के बावजूद पंचायत चुनाव में जहां कई उम्मीदवार हार गए, वहीं बिना प्रचार किए एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने प्रधान पद का चुनाव जीत लिया है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला ब्लॉक की शीला-भटेहड़ पंचायत में प्रधान पद की उम्मीदवार सुमन बाला कोरोना संक्रमित होने के कारण घर-घर जाकर प्रचार नहीं कर पाई थीं, लेकिन जब परिणाम आया तो जीत का सेहरा उनके सिर सज चुका था। हालांकि, सुमन के लिए उनके पति ने जरूर लोगों से वोट मांगे थे। अन्य उम्मीदवारों की तरह सुमन खुद प्रचार के लिए नहीं जा सकी थीं। शीला-भटेहड़ पंचायत में मंगलवार को 87.4 प्रतिशत मतदान हुआ था और 873 लोगों ने वोट डाला था। इनमें सुमन बाला ने 873 में से 347 वोट लेकर दूसरी प्रत्याशी को 92 मतों से हराया है। सुमन बाला ने पंचायत की जनता और पति का जीत का सेहरा बांधने के लिए धन्यवाद किया है। फोन और सोशल मीडिया में किया था प्रचार प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाली सुमन बाला ने अपने स्तर पर भी मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया था। वह फोन पर ही पंचायत के लोगों व ग्रामीणों से बात करती थीं। सुमन बाला ने कहा कि अगर वह कोरोना संक्रमित न होतीं तो घर-घर जाकर लोगों से बात कर सकती थीं। क्या कहते सुमन के पति सुमन बाला के पति सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए सुमन ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस कारण वह पंचायत में घर-घर जाकर प्रचार नहीं कर सकी थीं। परिजनों और दोस्तों ने अपने स्तर पर प्रचार कर सुमन को प्रधान पद पर जीत दिलवाई है। |
2021: दसवीं पास के लिए यहां निकली हैं नौकरियां, 30 जनवरी आवेदन की आखिरी तिथि Posted: 20 Jan 2021 06:50 AM PST NALCO Recruitment 2021: नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड ने दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर नौकरियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां सुपरीटेंडेंट और ऑपरेटर के पदों के लिए निकाली गई हैं। जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे NALCO की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट nalcoindia.com इन नौकरियों के कुल पदों की संख्या 10 है। जिनमें अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। जिसमें अभ्यर्थियों को दसवीं पास व संबंधित विषय में आईआईटी उत्तीर्ण होना चाहिए। ये रिक्तियां सुपरीटेंडेंट (JOT), ऑपरेटर (बॉयलर) III, ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर II, ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर I आदि पदों के लिए निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का मैट्रिकुलेशन व आईटीआई के साथ ही सरकार द्वारा जारी द्वितीय श्रेणी बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट ऑफ कम्पटीशन भी पास होना चाहिए। ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. III, ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. II, ऑपरेटर (बॉयलर) आदि उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन /आईटीआई व सरकार द्वारा जारी प्रथम श्रेणी बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट ऑफ कम्पटीशन पास होना चाहिए। रिक्तियों का विवरण कुल पद – 10 सुपरीटेंडेंट (JOT) ऑपरेटर (बॉयलर) जेआर. III ऑपरेटर (बॉयलर) जेआर. II ऑपरेटर (बॉयलर) जेआर. I ऑपरेटर (बॉयलर) जेआर. III ऑपरेटर (बॉयलर) जेआर. II ऑपरेटर (बॉयलर) अनुभव ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. III – 2 वर्ष ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. II – 5 वर्ष ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. I – 8 साल ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. III – Nil ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. II – 2 वर्ष ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर.I – 5 साल वेतन ऑपरेटर (बॉयलर) Gr.IIIT –29500 रुपये-3% -70000 / – ऑपरेटर (बॉयलर) Gr.IIT –31500 रुपये-3% -80000 / – ऑपरेटर (बॉयलर) Gr.IT – 34000 रुपये-3% -90000 |
ऐसे बनाएं WhatsApp में अपनी फोटो वाला स्टीकर, बेहद आसान है तरीका Posted: 20 Jan 2021 06:45 AM PST इमोजी के बाद अब स्टीकर भी यूजर की पसंद बन गए हैं। ऐसे में Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने चैटिंग के अंदाज को बदलने के लिए ऐप में स्टीकर फीचर को जोड़ दिया है। कई बार व्यक्ति लिखने के बजाय अपने भाव को व्यक्त करने के लिए स्टीकर या फिर इमोजी का इस्तेमाल करता है। ऐसे में अगर आपके जेहन में खुद के स्टीकर क्रिएट करने का ख्याल आ रहा है तो आज हम आपको अपने लेख द्वारा कुछ जरूरी स्टेप्स बताएंगे। बता दें कि WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन 2.18 के इमोजी सेक्शन में स्टीकर विकल्प दिखाई देने लगा है। नए अपडेट के साथ एक स्टीकर पैक मिलेगा, लेकिन बिल्ट-इन स्टीकर स्टोर से आप अपने पसंद के अन्य स्टीकर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। स्टोर में Google Play से स्टीकर डाउनलोड करने का भी ऑप्शन है। स्टीकर क्रिएट करने से पहले ध्यान दें कि, आपके फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। आप चाहें तो नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी फोटो को स्टीकर में तबदील कर सकते हैं। स्टीकर क्रिएट करने का आसान तरीका1) सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से स्टीकर मेकर ऐप (Viko & Co) को डाउनलोड करें। 2) स्टीकर मेकर ऐप इंस्टॉल होने के बाद ऐप को खोलें। ऐप में दिखाई दे रहे 'क्रिएट न्यू स्टीकरपैक' पर क्लिक करें। 3) इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे कि स्टीकार का नाम और स्टीकरपैक ऑथर को भरें। 4) डिटेल भरने के बाद स्टीकर पैक को खोलें। इसके बाद आपको कुछ बॉक्स नजर आएंगे। 5) सबसे ऊपर दिखाई दे रहे ट्रे आइकन वाले बॉक्स पर क्लिक करें। अब आपके सामने दो विकल्प खुलेंगे- आप नई फोटो खिंच सकते हैं या फिर कोई फोटो जो आपके स्मार्टफोन में पहले से मौजूद हो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटो का चुनाव करने से पहले ऐप आपसे फोन को एक्सेस करने की अनुमत्ति मांगेगा। 6) फोटो का जितना एरिया आपको चाहिए उसके आसपास एक आउटलाइन बनाएं। आउटलाइन बनाने के बाद सेव स्टीकर पर क्लिक कीजिए। 7) ट्रे आइकन इमेज सेट होने के बाद आप नोटिस करेंगे कि स्टीकरपैक में आप 30 कस्टम स्टीकर्स को जोड़ सकते हैं। नए स्टीकर को जोड़ने के लिए या तो आप फोटो क्लिक कर सकते हैं या फिर फोन में स्टोर फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं। 8) यदि आपको लगे कि आपने स्टीकर बना लिए हैं तो नीचे दिए गए पब्लिश स्टीकर पैक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Yes और Cancel दो विकल्प दिखेंगे। Yes पर क्लिक कीजिए। ऐसा करने से आपका नया स्टीकरपैक Whatsapp में जुड़ जाएगा। |
भारत के सबसे सुंदर ऐतिहासिक जगह के बारे में जाने! Posted: 20 Jan 2021 06:42 AM PST 1. विक्टोरिया मेमोरियल भारत में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान कोलकाता में स्थित विक्टोरिया मेमोरियल का निर्माण करवाया गया था। इसके अंदर एक म्यूजियम है जो ब्रिटिश शासन की याद दिलाता है जिसमें हथियारों से लेकर, पेटिंग्स, कलाकृतियां, मूर्तियां और क्वीन विक्टोरिया की रॉयल पोट्रेट भी शामिल है। 1. ताज महल ताज महल- दुनिया के 7 अजूबों में से एक है | और भारतीय ऐतिहासिक स्थलों की बात आती है तो पहले नंबर पर आता है | सफेद संगमरमर से तैयार ताज महल को 1632 ईसवीं में शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था। इस भव्य और शानदार सरंचना को बनने में 22 साल का वक्त लगा। 2. कुतुब मीनार कुतुब मीनार को उत्तर भारत में पहले मुस्लिम साम्राज्य के स्थल के रूप में जाना जाता है और यह उस जमाने की मुस्लिम वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है | इस मीनार में कुरान के कई आयतें भी लिखी गई हैं जो मुख्य रूप से अरबी भाषा में है। भारत के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक के नाम पर इस मीनार का नाम कुतुब मीनार पड़ा। 3. लाल किला मुगल शासक शाहजहां ने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली शिफ्ट की तब उन्होंने लाल किले का निर्माण करवाया जिसे बनने में करीब 10 साल का वक्त लगा। 1638 से 1648 के बीच लाल किले का निर्माण हुआ और उस वक्त उसका नाम किला-ए-मुबारक था। लाल पत्थर से बने इस किले हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं। 4. हुमांयू के मकबरा हुमांयू के मकबरा जो भारत के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। हुमांयू की बीवी हमीदा बानू बेगम ने 15वीं शताब्दी में अपने पति के लिए इस मकबरे का निर्माण करवाया था। इस जगह की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको हुमांयू के मकबरे के अलावा बेहद खूबसूरत गार्डन भी देखने को मिलेगा। 5. फतेहपुर सीकरी : मुगल शासक अकबर के शासनकाल में शाही शहर फतेहपुर सीकरी ही मुगलों की राजधानी थी। एक समय था जब यहां एक से एक महल, आम लोगों के लिए अलग इमारतें, मस्जिद, राजा के लिए अलग महल, सेना और नौकरशाहों के लिए अलग इमारतें थीं। इस शहर की पहचान है यहां का बुलंद दरवाजा। 6. हवा महल : हवा महल राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है। इसे सन 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था और इसे किसी 'राजमुकुट' की तरह वास्तुकार लाल चंद उस्ता द्वारा डिजाइन किया गया था। इसकी अद्वितीय पांच-मंजिला इमारत जो ऊपर से तो केवल डेढ़ फुट चौड़ी है, 7. खजुराहो मंदिर- मध्य प्रदेश के छोटे से शहर खजुराहो में स्थित है खजुराहो का मंदिर है और यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसा माना जाता है कि खजुराहो के मंदिरों में कामुकता को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है। हालांकि सिर्फ 10 प्रतिशत मूर्तियां ही कामुक हैं, बाकी कलाकृतियों में सामान्य चित्रण है। 8. सांची स्तूप मध्य प्रदेश में स्थित सांची स्तूप में भगवान बुद्ध के अवशेष रखे हुए हैं और यह जगह बौद्ध धर्म का पालन करने वालों के लिए सबसे अहम धार्मिक स्थलों में से एक है। इस प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल का निर्माण 3 शताब्दी ईसा पूर्व सम्राट अशोक ने करवाया था। इस स्तूप का गुंबद कानून के पहिए को सूचित करता है। साथ ही माना जाता है कि यह स्तूप बुद्ध के जीवन और मृत्यु से आजादी के नियम का भी प्रतीक है। |
विराट के बाद ये 4 खिलाड़ी हैं टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार, नंबर 1 है सबका चहेता Posted: 20 Jan 2021 06:37 AM PST 1. रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के कप्तान का सबसे बेहतर विकल्प रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान की बागडोर सम्भालने की क्षमता रखते हैं, और टीम को एक नए मुकाम पर ले जाने की क्षमता रखते हैं हैं, रोहित शर्मा कप्तान के रूप में अच्छा खासा अनुभव रखते हैं, और वे इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई की टीम को अपनी कप्तानी में दो बार खिताब जिता चुके हैं। 2. शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के गब्बर के नाम से मशहूर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम आना तो वाजिब है, भले ही धवन कप्तान के रूप में कुछ खास अनुभव नहीं रखते हैं, किन्तु उनके अंदर वह क्षमता है जो एक कप्तान के लिए आवश्यक होती है। 3. श्रेयस अय्यर विराट के बाद टीम इंडिया की कप्तानी की बात हो तो तीसरे स्थान पर आते हैं युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, जो कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की कमान संभाल चुके हैं, उन्हें दिल्ली की कप्तानी के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला है, और इसी के सहारे वे भारतीय टीम को एक नयी दिशा दे सकते हैं। 4. ऋषभ पंत विराट कोहली के विकल्प के रूप में चौथे स्थान पर नाम आता है, टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का, वैसे पंत कप्तान के रूप में अनुभव नहीं रखते हों, लेकिन उनमें वह क्षमता और जुनून है जो कि एक कप्तान के रूप में जरूरी है, जिस तरह से अनुभवहीन और युवा धोनी ने भारतीय टीम इंडिया को एक नया मुकाम दिया, हो सकता है ऋषभ पंत उनकी राह पर चलते हुए टीम को शीर्ष पर ले जाये, उन्हें टीम इंडिया में धोनी के विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है । आपके अनुसार कौनसा खिलाड़ी भारतीय कप्तान के रूप में सबसे उपयुक्त है, कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य दें, आपका बहुमूल्य सुझाव का हमें इंतजार रहेगा, धन्यवाद |
यदि होता है आपके कान में असहनीय दर्द तो अपनाएं यह घरेलू उपचार Posted: 20 Jan 2021 06:33 AM PST हमें अपने जीवन शैली में असहनीय दर्द मिलते रहते हैं। यह दर्द हमें बीमारियों के जरिए आते हैं। जब किसी व्यक्ति को ज्यादा बीमारी हो जाती है तो उसके पूरे शरीर में दर्द उठने लगता है कुछ ऐसा ही दर्द मैं आपको शेयर करने जा रहा हूं जो आपके कान में होता है यदि आपके कान में असहनीय दर्द हो रहा है या होता है तो आज हम आपको इसके उपचार के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्हें आजमाने के बाद आपके कान का दर्द हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए दोस्तों जब भी आपको दर्द उत्पन्न होता है तो आप अपने घर में रखे हुए पैंकिलर्स दवाइयों का इस्तेमाल करने लगते हैं। हम आपको बता दें कि कोई भी दर्द हो तो आपको पैंकिलर्स की दवाई ऐसे ही नहीं खानी चाहिए। जब तक आप डॉक्टर की सलाह ना लें तब तक आप पैनकिलर्स की कोई भी दवा ना खाएं क्योंकि ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है। अतः जब भी आप दवाई खाने जाऐं तो सबसे पहले आप अपने डॉक्टर से सही सलाह जरूर ले लें। मसाज करनी चाहिए दोस्तों कान में दर्द हो रहा है तो ऐसे में आपको अपने सिर की और कान के आसपास के क्षेत्र की मसाज जरूर करनी चाहिए। जिस जगह पर दर्द हो रहा है उस जगह की नस को मसाज में शामिल नहीं करना चाहिए उससे अलग नस पर मसाज करनी चाहिए। सिकाई करनी चाहिए दोस्तों कान में दर्द होने पर आपको सिकाई का सहारा लेना चाहिए। जब भी आपके कान में दर्द हो रहा है तो ऐसे समय पर आप अपने कान में ईयर फोन का इस्तेमाल ना करें। आपको कान की सिकाई करनी चाहिए इसके लिए कॉटन का रुमाल ले करके उसकी छह से सात तह बना लीजिए अब इसे गर्म तवा पर रुमाल को रखकर हल्का गर्म करें और फिर उससे कान की सिकाई करें ऐसा करने से कान के दर्द से राहत पहुंचती है। दोस्तों ऐसा नहीं है कि आप गर्म रुमाल से सिकाई करें इसके अलावा आप बर्फ के टुकड़ों से भी सिकाई कर सकते हैं इसके लिए आप रेफ्रिजरेटर से आइस क्यूब निकाल ले और उन्हें तौलिया में लपेटकर अपने कान के आसपास के एरिया में सिकाई करें ऐसा करने से कान के दर्द से आराम मिलता है। |
यदि चाहते हैं बालों का झड़ना रुक जाए और नए बाल उग जाएं तो इस उपाय को जरूर अपनाएं Posted: 20 Jan 2021 06:32 AM PST आज का खान पान आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता जा रहा है जिसका असर आपको तुरंत देखने को मिलता है बाहर का खानपान करने से आपके शरीर पर बुरा असर पड़ता है जिसकी वजह से हमारे शरीर में बहुत सारी कमियां आने लगती है जैसे बालों का झड़ना भी इसी में एक सबसे बड़ी कमी है। इसमें आपके सिर के बाल धीरे-धीरे करके झड़ने लगते हैं तथा सिर में गंजापन आने लगता है जो बहुत ज्यादा खराब लगता है ऐसा होने से आपके नजदीक कोई भी नहीं आता है तथा सब आप से नजरें चुराकर दूर चले जाते हैं और बहुत से लोग आपको बूढ़ा कहकर मजाक उड़ाने लग जाते हैं। ऐसी समस्या आजकल सभी व्यक्तियों में देखने को मिल जाती है। जब यह समस्या आ जाती है तब सभी लोग बाहर की दवाइयां खाने लग जाते हैं तथा बहुत से लोग हेयर ट्रांसप्लांट करने लग जाते हैं परंतु हेयर ट्रांसप्लांट में खर्चा बहुत आता है जो एक आम आदमी नहीं कर पाता है। यह दवाइयां आपके शरीर पर बुरा असर करती है आगे चलकर नई नई बीमारियां बना देती है। यदि आप चाहते हैं कि नए बाल जमने लग जाए तो आज हम आपके लिए एक अच्छा सा नुस्खा लेकर आए हैं। जिसे आप घर पर आराम से बना सकते हैं और अपने झड़े हुए बालों को दोबारा वापस ला सकते हैं। दोस्तों इस उपाय को मैंने आजमाया है तथा उसके बाद में आपको पता नहीं जा रहा हूं कि यह उपाय कितना कारगर साबित होता है मेरे सिर के बाल बहुत ज्यादा झड़ चुके थे तथा गंजापन आ गया था और मैंने इस उपाय को करा तो उससे मेरे बाल दोबारा आ गए। दोस्तों इसके लिए आपको दो प्याज ले लेने होंगे। उनको काट लेना है सभी प्याज के टुकड़ों को एक भगोने में डालकर उसमें एक कप पानी डाल दीजिए और उसे पकने दीजिए धीमे-धीमे आंच पर जब यह पानी गाढ़ा हो जाए तब इसे बाहर निकाल लीजिए और पानी को छानकर के किसी शीशी में भर लीजिए। अब करना आपको इतना है कि यह पानी आपको रात को सोते समय अपने सिर में लगाना है ऐसा करने से कुछ समय बाद आप के सिर में नये बाल जमने लग जाएंगे। |
सर्दियों में नहाने के लिए साबुन नहीं बल्कि करे इन चीजों का इस्तेमाल, दूर होगा रूखापन Posted: 20 Jan 2021 06:29 AM PST सर्दियों की सबसे बड़ी समस्या त्वचा का रूखापन होती है | नहाने में गर्म पानी और साबुन के इस्तेमाल से त्वचा रूखी हो जाती है और साथ में ठंडी हवाएं परेशानी को और बढ़ा देती है | इसमें सबसे ज्यादा परेशानी उनको होती है, जिनकी त्वचा रूखी होती है | ऐसे में जरूरत से ज्यादा रूखी त्वचा जलन, खिंचाव और खुजली की वजह बनती है | ऐसे में अगर आप चाहते है कि आपकी त्वचा से रूखापन गायब हो जाये तो केवल मॉइस्चराइजर से काम नहीं चलेगा | इसके लिए आपको नहाने के लिए साबुन के बजाय इन चीजों का इस्तेमाल करना होगा | तो आइये देखते है, आज की इस पोस्ट में आपके लिए क्या खास है | शॉवर जेल नहाने के लिए आप साबुन की बजाय शॉवर जेल का इस्तेमाल करे | शॉवर जेल साबुन की बजाय सॉफ्ट और माइल्ड होते है, इस वजह से इनसे त्वचा डैमेज नहीं होती है | इतना ही नहीं मार्किट में ऐसे कई शॉवर जेल उपलब्ध है, जिनमे मॉइस्चराइजर वाले तत्व भी है | इससे त्वचा को पोषण मिलता है, जबकि सर्दियों में साबुन का इस्तेमाल स्किन को ड्राई कर देता है बेसन और दूध का उबटन आप हफ्ते में एक बार बेसन के उबटन का इस्तेमाल जरूर करे | इसके लिए बेसन में दूध मिलकर उबटन तैयार कर ले और शरीर पर लगा ले | लगाने के 15 से बीस मिनट बाद इसे धो ले | इससे आपको त्वचा के रूखेपन से निजात मिलेगी, साथ ही त्वचा का रंग भी निखरेगा | नहाने से पहले मालिश रूखेपन से बचने के लिए आप नहाने से पहले तेल से मालिश करे | इसके लिए नारियल, बादाम या जैतून के तेल का इस्तेमाल करे | इससे नहाने से आपकी त्वचा रूखी नहीं होगी, साथ ही आपको मॉइस्चराइजर क्रीम लगाने की भी जरूरत नहीं होगी | दूध से मालिश नहाने से पहले आप शुद्ध दूध ले और उसे रुई की मदद से अपनी स्किन पर लगाए | इससे त्वचा का रूखापन दूर होगा और रंग भी निखरेगा | इसके बाद आप पानी से नहा ले | बता दे प्राचीन समय में रानियां स्किन का ख्याल रखने के लिए दूध से नहाया करती थी | |
शत्रुओ से पाना चाहते है छुटकारा, ये उपाय करेंगे आपकी मदद Posted: 20 Jan 2021 06:24 AM PST दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा, जिसका कोई शत्रु ना हो | हमारे जिंदगी में जितने दोस्त होते है, उससे कहीं ज्यादा दुश्मन होते है | कई लोग तो हमसे अपनी ईर्ष्या के चलते ही दुश्मनी रखने लगते है | ऐसे लोग अक्सर हमारा अहित ही चाहते है, और इसी से प्रसन्न होते है | जब ऐसे लोग हम पर हावी होने लगते है, तो जीवन में तरह तरह की परेशानियां आने लगती है | और उनसे बचने का कोई रास्ता भी नजर नहीं आता है | ऐसे में अगर आप भी ऐसी परेशानियों से जूझ रहे है, तो हम आपके लिए कुछ प्रभावी उपाय लेकर आये है | ये उपाय बेहद ही कारगर है, इनसे आपको शत्रुओ से अवश्य मुक्ति मिलेगी | यदि कोई शत्रु आपके जीवन में हर समय कोई परेशान खड़ी कर रहा है, तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए ये उपाय कर सकते है | आप एक भोजपत्र ले और उसपर लाल चन्दन से अपने शत्रु का नाम लिख दे | फिर इस भोजपत्र को शहद की डिब्बी में भिगोकर रख दे | इसका आपका शत्रु शांत होगा | अगर आपका कोई शत्रु आपके पीछे पड़ा है और हर बार आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है | तो ऐसे में आप हनुमान जी की आराधना करे | हनुमान जी को प्रत्येक मंगलवार गुड़ या बूंदी का भोग लगाए और लाल गुलाब अर्पित करे | इसके अलावा बजरंग बाण का पाठ करने से भी शत्रुओ से छुटकारा मिलता है | यदि आपको अपने किसी शत्रु से अहित की आशंका है, तो ऐसे में एक टोटका आपकी मदद कर सकता है | इसके लिए आप बुधवार के दिन 5 गोमती चक्र ले और अपने सिर के ऊपर फेर कर फेंक दे | इस टोटके के बारे में कहा जाता हैं, कि इसे करने से बड़े से बड़ा शत्रु भी आपका अहित नहीं कर पता है | यदि आप आने किसी शत्रु को वशीभूत करना चाहते है, तो आप अपने गले में वैजयंती माला धारण करे | किसी को सम्मोहित करने के लिए ये उपाय बेहद ही कारगर साबित होता है | इतना ही नहीं इस माला को धारण करने से श्रीकृष्ण की भी कृपा बनती है, क्योंकि ये माला श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय है | |
शनिवार आज रात को 2 रूपए के सिक्के को फेंक दे इस दिशा में होगा धन लाभ Posted: 20 Jan 2021 06:19 AM PST शनिवार को शनिदेव का दिन माना जाता है। शनिदेव को पुराणों आदि में न्याय के देवता के रूप में प्रदर्शित किया गया है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से व्यक्ति अधिक परेशानियों में घिरता है। इनसे बचने के लिए पुराणों में शनिदेव को प्रसन्न करने के अनेक उपाय बताए गए हैं। दोस्तों यदि शनि देव आप पर प्रसन्न हो गए तो इन सभी दोषों से तो आपको मुक्ति मिलती है साथ में आप हर काम में सफलता हासिल करते हैं। शनिवार को भगवान शनिदेव को प्रसन्न करने के अनेक उपाय है। जिन्हें करने से आपको शनिदेव की कृपा मिलेगी। यहां दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी खास उपाय बताने जा रहे हैं। जो शीघ्र अपना असर दिखाते हैं। तो दोस्तों आइए जानते हैं। इन उपायों के बारे में. हर शनिवार को आटा, चीनी, काले तिल का मिश्रण बनाकर चीटियों को खाने के लिए डालें। शनिवार को सूर्यास्त के दिन किसी नाव की कील या काले घोड़े की नाल की बनी अंगूठी बीच वाली उंगली में पहने। इससे आपके हर काम की बाधा दूर होगी। हर शनिवार अपने सामर्थ्य के अनुसार काले तिल, काला कपड़ा, कमबल, लोहे के बर्तन और उड़द आदि का दान करने से शनि देव भगवान प्रसन होते है। शनिवार वाली रात भगवान शनिदेव को याद करते हुए आप ₹2 का सिक्का अपने ऊपर से 7 बार घुमाकर निम्न मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र है दोस्तों ॐ शंण शनिश्चराय नमः। इसके बाद आप दो रुपए के सिक्के को अपनी मुट्ठी में बंद कर अपनी दोनों आंखें बंद करके अपनी कोई भी ऐसी परेशानी बोले जिससे आप काफी दिनों से परेशान हैं। और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं। अब आप उस सिक्के को दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें। आपकी जो भी परेशानी होगी वह उस सिक्के के साथ दूर चली जाएगी। तो उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। |
10वें दौर की वार्ता से पहले बोले किसान नेता, 'नहीं बनी बात तो 26 जनवरी को आएगी सुनामी' Posted: 20 Jan 2021 06:11 AM PST नई दिल्ली: आंदोलनरत किसानों की सरकार के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग से पहले आज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है. यह बैठक 11 बजे से विज्ञान भवन की एनेक्सी में हो रही है. बैठक में दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर,आईजी मेरठ और सोनीपत पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस र ट्रैक्टर रैली को लेकर इसमें चर्चा होगी. इससे पहले सिंघू बॉर्डर से कुछ किसान नेता इस बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए. बाकी किसान नेता सरकार के साथ 2 बजे की मीटिंग में शामिल होंगे. किसान नेता प्रेम सिंह पंगू ने एनडीटीवी से कहा, "आज की मीटिंग को लेकर बहुत उम्मीदें हैं. पिछली मीटिंग में सरकार ने कहा था कि वो कृषि कानून रद्द करने को लेकर मन बना कर आएगी. अगर आज की मीटिंग सफल नहीं हो पाती है तो 26 तारीख को दुनिया देखेगी. किसानों में बहुत रोष और गुस्सा है. 26 जनवरी को सुनामी आएगी." उन्होंने कहा, पुलिस के साथ हमारी 26 तारीख को लेकर मीटिंग चल रही है. वो हमसे रैली के बारे में पूछ रहे हैं. हमें लगता है वो परेड की अनुमति दे देंगे. अगर अनुमति नहीं दी तो हम मीटिंग कर आगे की रणनीति तय करेंगे." किसान नेता ने कहा कि आज की मीटिंग में सरकार के साथ एनआईए के नोटिस का मुद्दा भी उठाएंगे. पिछली बार भी उठाया था तब केवल 2 नोटिस आये थ. उन्होंने आरोप लगाया और पूछा, "एनआईए ने किसान नेताओं और किसान आंदोलन को समर्थन देने वालों पर देशद्रोह में केस दर्ज किया है. क्या किसान देशद्रोही हैं? ये बहुत ही गंभीर मामला है." |
बुधवार के दिन जरूर करें ये सरल उपाय, गणेश जी होंगे प्रसन्न, कर देंगे मालामाल Posted: 19 Jan 2021 09:43 PM PST हिंदू धर्म में हर दिन का अपना-अपना महत्व है और आज साल 2021 का तीसरा बुधवार है। बुधवार के दिन खास तौर पर श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है, क्योंकि श्री गणेशजी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। वे स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। श्रीगणेश सभी विघ्नों, रोग, दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं। बुधवार का जहां बुध ग्रह से संबंध माना जाता है वहीं शास्त्रों में बुधवार का दिन भगवान शिव जी के पुत्र भगवान गणेश को समर्पित है। शास्त्रों में ऐसे कई उपाय हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार किए जाते हैं। बुधवार को यदि कुछ शास्त्रीय उपाय किए जाएं तो भगवान गणेश की कृपा पाई जा सकती है। मान्यता के मुताबिक बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष लाभ होता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। मान्यता है कि इनके आशिर्वाद से कार्यों में विघ्न नहीं पड़ता है और सभी कार्यों में सफलता मिलती है। शास्त्रों में ऐसे कई उपाय हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार किए जाते हैं। बुधवार को यदि कुछ शास्त्रीय उपाय किए जाएं तो भगवान गणेश की कृपा पाई जा सकती है। मान्यता के मुताबिक बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष लाभ होता है। मंगलमूर्ति श्री गणेश जी सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजे जाते हैं, कहा जाता है की इनका ध्यान करने मात्र से व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियां हल हो जाती है। इसी कारण तो किसी भी शुभ मांगलिक कार्यों को आरंभ करने से पहले श्री गणपति जी का न सिर्फ आवाहन किया जाता है बल्कि उनकी विशेष पूजा-अर्चना भी की जाती है। नारद पुराण में वर्णित श्रीगणेश जी के इन 12 नामों का बुधवार के दिन सुबह-शाम 108 बार जप करने से सभी विघ्नों का नाश हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश जी के इन बारह नामों का ध्यान करने से भगवान गौरी नंदन गणेश अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसलिए अगर आप गणपति जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने घर के ही पूजा में विधि-विधान से गणेश पूजा करें और उनके बारह नामों का 108 बार जप करते हुए ध्यान करने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं। इस दिन 'गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्टगणेशाय महायक्षायायं बलिः' या फिर 'ओम गं गणपतये नमः' मंत्र (Mantra) के जाप से सारे कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है। नारद पुराण के मुताबिक गणेश जी के 12 नाम हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन। बुधवार को करें ये काम (Budhwar Ke Totke) - बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करें। - श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं। - हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं। - बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। - श्रीगणेश को सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है। - गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी। - मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें। - गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें। |
कई सालों बाद कर्ज मुक्त हो जाएगी ये 2 राशियां राहु-केतु हुए है मेहरबान Posted: 19 Jan 2021 09:37 PM PST मकर: आप को नई जिम्मेदारी अभी मिल सकती है l इन जिम्मेदारियों से आपको थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है l बकिसी मामले में गलतफहमी भी हो सकती है l आपको भागदौड़ ज्यादा करना पड़ सकता है l इनकम आपकी खूब बढ़ेगी प्रमोशन के चांसेस भी रहेंगे। बेरोजगार आज कुछ अच्छी खबर प्राप्त करेंगे l आय के नए स्रोत आपको खुश करेंगे। वृषव: परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा दिन व्यतीत होगा। कामकाज में सफलता मिलेगी। बेवजह आपके ऊपर किसी प्रकार का आरोप लग सकता है। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। आपको या परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते आ सकती है। किसी से विवाद परेषानी का कारण बन सकता है। ये भी पढ़े : कोरोना से जंग में भारत को बड़ी कामयाबी, देश में एक साथ दो-दो वैक्सीन को मंजूरी |
बैलेट पेपर से वार्ड प्रत्याशी का नाम गायब, 21 जनवरी को दुवारा होगा चुनाव Posted: 19 Jan 2021 09:33 PM PST विकास खंड सुलह के तहत पंचायत समिति के वार्ड तीन टिकरी में वोट के दौरान बैलेट पेपर में एक प्रत्याशी का नाम ही नहीं लिखा गया| वार्ड तीन टिकरीमें जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर वार्ड का चुनाव रद कर दिया है। अब इस वार्ड में चुनाव 21 जनवरी कोहोना तय हुआ है|टीकरी वार्ड तीन में बीडीसी के लिए पांच प्रत्याशी थे। प्रत्याशियों के नाम के बाद छठा कॉलम नोटा का होना था। उसमे सिर्फ चार प्रत्याशियों के नाम तय और पांचवा नोटा था| बैलेट पेपर छापने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित जवाब मांगा है। |
India से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप Bhutan के लिए रवाना Posted: 19 Jan 2021 09:27 PM PST इस वक्त की बड़ी खबर....भारत से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भूटान के लिए रवाना हो गई है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीरम की वैक्सीन कोविशील्ड की डेढ़ लाख डोज भूटान के लिए रवाना की गई हैं.. |
बिना झंझट के नए तरीके से ऐसे बनाएं सूजी के यम्मी मालपुए Posted: 19 Jan 2021 09:17 PM PST आज रेसिपी सेक्शन में इस बार मैं आपके लिए बहुत ही टेस्टी सूजी के मालपुए बनाने की रेसिपी लेकर आई हूँ वैसे तो मालपुए मैदे या आटे से बनाए जाते हैं। लेकिन आज मैं आपको यह मालपुए सूजी से बनाकर दिखाऊंगी सूजी के मालपुए बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। और ना ही रात को इन्हें भिगोकर रखना पड़ेगा यह फटाफट बनने वाला मालपुआ है। और इसका स्वाद भी बहुत जबरदस्त होता है। आवश्यक सामग्री : बारीक सूजी – एक कप (मोटी सूजी है तो आप उसे मिक्सी में पीस कर उसका बारीक पाउडर बना लें ) दूध की मलाई – आधा कप (अगर आपके पास दूध की मलाई नहीं है तो आप इसकी जगह क्रीम भी डाल सकते हैं) कुटी हुई सोंफ – आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर – 5 इलायची का जायफल पाउडर – एक चुटकी दालचीनी पाउडर – एक चुटकी बेकिंग पाउडर – एक चौथाई चम्मच चीनी पाउडर – आधा कप गार्निश करने के लिए पिस्ता – बारीक़ कटे हुए बादाम – बारीक़ कटे हुए Suji Malpua Recipe बनाने की विधि : सूजी के मालपुए बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सूजी, मलाई, सोंफ, छोटी इलायची पाउडर, दालचीनी पाउडर, बेकिंग सोडा और चीनी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें । अब इसमें थोड़ा-थोड़ा दूध डालकर इसका एक बैटर बना कर तैयार कर लें। इसमें हमने बारीक सूजी का इस्तेमाल किया है। तो इसे हम ज़्यादा रेस्ट करने के लिए नहीं रखेंगे। ये बिना झटपट बनने वाले मालपुए हैं अगर आपने मोटी सूजी ली है या उसमें मैदा मिलाया है। तो आपको उसे रात भर रखना पड़ेगा। अब हमारा बैटर बनकर रेडी है मालपुए बनाने के लिए ऐसा बैटर बनाकर तैयार कर लें अगर आपको लग रहा है आपका बैटर थोड़ा गाढ़ा है तो आप उसमें और दूध मिलाकर चला लें। मैंने यहां पर एक कप दूध लिया था। जिसमें से पाव कप दूध मैंने बचा लिया है। क्योंकि इसे हम बाद में इस्तेमाल करेंगे। बैटर को ढककर आधे घंटे के लिए रेस्ट करने के लिए रख दें। जब तक हमारा बैटर तैयार होता है तब तक हम मालपुए के लिए चाशनी बना लेंगे। एक बर्तन में डेढ़ कप चीनी लें और उसमे एक कप पानी डाल दें। जिस कप से आपने चीनी नापी है उसी कप से पानी का नाप करें। गैस को ऑन कर दें और बीच-बीच में चलाते रहें जब तक कि हमारी चीनी घुल नहीं जाती। इसकी हमें एक तार की चाशनी बनानी है। जब चाशनी में एक तार आ जाए तो गैस को बंद कर दें। अब हमारी चाशनी बनकर रेडी है। चाशनी को एक तरफ रख दें। आधे घंटे बाद मालपुए बनाने के लिए कढ़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें। अब आप देखेंगे कि हमारा बैटर बनकर तैयार हो गया है। सूजी ने अच्छे से दूध को सोख लिया है। इसे एक बार चलाएं और बाकि का बचा हुआ दूध इसमें डालकर इसे चलाते हुए अच्छी तरह से मिक्स कर लें। मालपुए बनाने के लिए हमारा परफेक्ट बैटर बनकर तैयार है। अब हमारा तेल भी गरम हो गया है तेल गर्म करते समय एक बात का खास ध्यान रखें मालपुए बनाने के लिए हमारा तेल मीडियम गर्म होना चाहिए। अब हम बैटर को चम्मच से तेल में डालेंगे यह अपने आप ही शेप ले लेगा गैस को लो टू मीडियम के बीच ही रखें इन्हें दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। हमारे मालपुए बहुत ही अच्छे से फूल रहे हैं एक बार में कढ़ाही में एक, दो या तीन जितने भी मालपुए आएं आप उतने डाल दें। इन्हें अलट-पलट कर के दोनों तरफ से अच्छे से पका लें। गैस को तेज़ नहीं करेंगे वरना ऊपर से तो ये पक जाएंगे परंतु अंदर से कच्चे रहेंगे। जब ये दोनों तरफ से सिक जाएं तो इन्हें हल्का सा प्रेस करके प्लेट में निकाल लें ताकि इनका अतिरिक तेल निकाल जाएं। आप इन्हें ऐसे भी खा सकते है ये ऐसे भी खाने में बहुत अच्छे लगते है। इसी तरह से आप दो से तीन मालपुए एक साथ बना सकते है बाकि के सारे मालपुए भी इसी तरह से बनाकर तैयार कर लें। हमारी चाशनी हल्की गर्म है तो इसमें गरमागर्म मालपुए डालकर इन्हें चाशनी में अच्छे से कोड कर लें। जिससे की चाशनी इसके अन्दर तक अच्छी तरह से चली जाए। व इसके अन्दर समा जाएं और ये अच्छी तरह से मीठे हो जाएं। मालपुए को दस मिनट तक चाशनी में पड़ा रहने दें। इन्हें हम बादाम और पिस्ता से गार्निश करेंगे और ऊपर से थोड़ी और चाशनी डाल देंगे। जिससे की ये और टेस्टी और मजेदार व यम्मी बन जाएं। तैयार है सूजी के मालपुए की रेसिपी। |
चाय पीने के है शौकीन तो घर पर बनाए बाज़ार से भी बढ़िया चाय मसाला पाउडर Posted: 19 Jan 2021 09:13 PM PST अगर आप भी चाय पीने के है शौकीन तो आज है घर पर बनाए चाय मसाला पाउडर, बस एक कप चाय आपकी दिन भर की थकान और ठंड दोनों भगाती है. चाय मसाला पाउडर आपकी चाय को खुशबूदार और स्वादिष्ट तो बनती ही है, बल्कि ये ठंड के मौसम में कई सारी बीमारियों से बचाकर रखती है. जो चाय प्रेमी है, इनके लिए यह मसाला चाय में चार चांद लगा देगा. बस 2-3 बड़े पिंच चाय में डालने से चाय का टेस्ट बढ़ जाएगा, और इसे पीने के बाद अलग ही शरीर में स्फूर्ति आ जाती है. चाय मसाला बनाने के लिए आपको चाहिए – * दालचीनी Cinnamon stick -5-6 बड़े * छोटी इलायची cardamom – 8-10 * सौंठ Dry Ginger – 1/2 cup * लौंग -Cloves 10-12 * जायफल Nutmeg – आधा टुकड़ा * काली मिर्च Black pepper – 20-30 * जावित्री फूल star phool – 5 gm * सौफ़ fennel seeds अगर आप चाहे तो है दाले. चाय मसाला बनाने कि विधी स्टेप -1 एक पैन गरम करे, और ये सारे खड़े मसाले जो हमने चाय मसाला बनाने के लिए लिए है वो पैन में डाल कर हल्का भून लें, आंच को धीमी रखे और लगातार चलाते हुए 3-4 मिनट भून ले. स्टेप -2 मसाले को बिल्कुल जलने ना दे, हमे इसका रंग change नहीं करना बस इसकी नमी खत्म करनी है. स्टेप -3 मसाले भून जाने के बाद आंच बंद कर दे, और इसे ठंडा कर ले. स्टेप 4 – ठंडा होने के बार मसाले को ग्राइंडर जार में डाल कर पाउडर तैयार कर ले. मसाला को एक दम महीन ना पिसे हल्का दरदरा भी रख सकते है. अब हमारा चाय मसाला पाउडर तैयार है, यह मसाला मार्केट में मिलने वाले चाय मसाला से भी बहुत टेस्टी है, इस से आपकी चाय कड़क बनती है, घर का बना हुआ चाय मसाला बहुत pure होता है, जरूर बना कर try करे. |
चेहरे को एकदम से ऐसा गोरा बना देगा ये नुस्ख़ा की लोग पूछने लगेंगे Posted: 19 Jan 2021 09:10 PM PST त्वचा की देखभाल का जिक्र आते ही अक्सर लोग बाजार के महंगे उत्पादों के बारे में ही सोचते हैं। लेकिन क्या आपने कभी घर पर प्राकृतिक चीजों से बने सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग के बारे में सोचा है। ये सौंदर्य प्रसाधन बिना किसी साइड इफेक्ट के आपको बेदाग निखार देते हैं। प्रकृति के कण-कण में खूबसूरती बिखरी हुई है। और इसी प्रकृति की गोद से निकले प्राकृतिक उपाय आपको कितना खूबसूरत बना सकते हैं। खूबसूरती पाना एक सफर है और इसके लिए कदम-दर-कदम बढ़ना होता है। आजकल महिलाएं सौंदर्य उत्पादों के चुनाव को लेकर बहुत सतर्क हो गई हैं। उन्हें पता है कि कैमिकल्स युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स तुरंत असर तो दिखाते हैं लेकिन इनका ज्यादा प्रयोग त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में कुदरती चीजों पर ज्यादा भरोसा करती हैं क्योंकि इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते। प्राकृतिक चीजों से जो सौन्दर्य मिलता है, वो सबसे शुद्ध और प्रभावशाली होता है, क्योंकि प्रकृति में ही सुन्दरता का असली खजाना छिपा है। आइए जानें खूबसूरत दिखने के आसान नुस्खों के बारे में। जैसा की हम भी जानते है की हमारे पुराने समय से दादी, नानी मां के घरेलू नुस्खें चलते आ रहें है. इसीलिए पुराने समय में वैघ भी ऐसे होते थे की दो मिनट में नब्ज देखकर परेशानी के बारें में बता देते थें वही पहले किसी को कोई छोटी- मोटी बीमारी हो जाती तो आसानी से घरेलू उपचार से ऐसे ही ठीक हो जाती थी और साथ के साथ यह उपचार काफी सस्ते होते है. इसी तरह का एक घरेलू नुस्खा हम आपके लिए लेकर आए है जिसे आप अपना के अपने खूबसूरती को बढ़ा सकती है इस फसपैक को बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच गेहूं का आटा, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच शहद और 2 चम्मच गुलाब इसे बनाने की विधि इस फसपैक को तैयार करने के लिए आपको एक बाउल में आटा,हल्दी शहद और गुलाब जल बताये गये मात्रा में मिला लेना है और इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करना है और फिर इस पेस्ट में आपको थोड़ा सा शहद मिला लेना है क्योंकि शहद आपके चेहरे को चमक देगा और साथ ही नमी भी देगा.| इस फसपैक को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें उसके बाद इस फेस पैक को सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर अप्लाई करें और लगाने के बाद पूरे 15-20 मिनट तक इस फैक को चेहरे पर लगा रहने दें और सूखने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. जब आप अपने चेहरे को धो लेना है |इस फसपैक को आपको अपने चेरे पर हफ्ते में दो बार लगाना है |और कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर रौनक आ जाएगी आपका चेहरा पहले से ज्यादा निखर जायेगा जो आप खुद महसूस करेंगी | |
Posted: 19 Jan 2021 09:08 PM PST आज के समय में लड़कियां हर छेत्र में लड़कों से आगे जा रही है और माँ बाप का नाम रौशन कर रही है और अज हम आपको एक ऐसी ही बेटी के बारे में बताने जा रहे है जिसने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया और इस बेटी ने लक्ष्य प्राप्त करने के साथ ही एक माँ और पत्नी होने का धर्म भी बखूबी निभाया है |जी हाँ हम बात कर रहे है जम्मू की रहने वाली राधा चाडक की जिनकी शादी जम्मू के ही रहने वाले बूटा सिंह मन्हास के साथ हुई थी जो की एयरफोर्स में नॉन कमीशंड अफ़सर सीपीएल के पद पर कार्यरत थे और दोनों की शादीशुदा जिंदगी बहुत इह खुशहाल चल रही थी और इनका एक बेटा भी है | इस खुशहाल परिवार में सब कुछ सही चल रहा था पर कहते है न वक्त पर किसी का जोर नहीं चलता और वक्त कब क्या करवा दे कुछ ठीक नहीं होता और ऐसा ही कुछ हुआ इस परिवार के साथ जहाँ राधा के पति साल 2018 में हार्ट अटैक की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गये जिसके बाद घर परिवार की पूरी जिम्मेदारी अकेली राधा पर आ गयी पर इस मुश्किल घड़ी में भी राधा ने हार नहीं मानी और मजबूती से खुद को भी संभाला अपने बेटे को भी संभाला और अपना फ्लाइंग अफसर बनने का सपना भी साकार किया तो आइये जानते है कैसे उन्होंने इस मुश्किल भरी परिस्थिति का सामना कर सफलता हांसिल की | बता दे इतनी जल्दी पति का साथ छुट जाने की वजह से अंदर से तो राधा पूरी तरह से टूट गयी थी पर राधा ने खुद को कभी कमजोर पड़ने नहीं दिया और उन्होंने खुद को समझाया और अपने इरादों को और मजबूत किया और उनके पति को काम अधुरा छोड़ गये उसे राधा ने अपने हिम्मत और हौसले के दम पर पूरा किया |बता दे राधा ने अपनी पढाई पूरी की है और इसके साथ ही उन्होंने एलएलबी भी कर रखी है और वे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस भी कर रही थी पर जब उनके पति इस दुनिया को अलविदा कह गये तब राधा ने ये ठान लिया की जिस ब्लू यूनिफार्म को उनके पति छोड़ गये उस यूनिफार्म को वो जरुर पहनेंगी और अपने देश की सुरक्षा के लिए अपना पूरा सहयोग देंगी और इसके लिए राधा जी जान से मेहन करने लगी और तैयारी में जुट गयी | बता दे राधा ने एयरफ़ोर्स में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई कर दिया और फिर उन्होंने इस एंट्रेंस को पास करने के लिए दिल्ली से तैयारी करनी शुरू कर दी और जब पहली बार उन्होंने प्रयास किया तो वे स्क्रीनिंग से बाहर हो गयी और इसके बाद भी राधा ने हार नहीं मानी और वे दोबारा टेस्ट के लिए अप्लाई कर दी और इस बार उन्हें पहले से बेहतर रिजल्ट प्राप्त हुआ और ये देखकर उनके मन में उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया और उनका हौसला भी | इस तरह से साल 2019 में राधा ने एसएसबी पास कर लिया और वे इसकी ट्रेनिग के लिए हैदराबाद एयरफोर्स एकेडमी पहुँच गयी और वहां से उन्होंने फ्लाइंग अफसर की पूरी ट्रेनिंग ली और ट्रेनिग क बाद राधा की पोस्टिंग चंडीगढ़ में हो गयी जहाँ वे फ्लाइंग अफसर के पद पर कार्यरत है |वही एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल सफर के बारे में बात करते हुए राधा ने कहा की यहाँ तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था और इस मुश्किल समय में उनका अगर सबसे ज्यादा किसी ने साथ दिया तो वो है मेरे पिता और मेरे पिता ही मेरी ताकत बने और अज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूँ |
सड़क हादसे ने ले ली घर के इकलौते चिराग की जान,रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने मारी थी टक्कर Posted: 19 Jan 2021 09:02 PM PST हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में इंडिगो कार के ड्राइवर की मौत हो गई। सेक्टर-114 में ये हादसा हुआ था, जहां रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रेलर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार 39 वर्षीय अनमोल वर्मा की मौत हो गई। इस घटना के बाद चालक फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रेलर ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार ये हादसा रविवार देर रात को हुआ था। अनमोल वर्मा ऑफिस से वापस अपने घर लौट रहा था कि तभी सेक्टर 114 में चिल्टन कॉर्पोरेट ऑफिस के पास सामने से रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार के ट्रक ने अनमोल वर्मा की कार में जोरदार टक्कर मार की। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के एयर बैलून खुलने के बावजूद अनमोल की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद ट्रक ट्रेलर चालक मौक से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर के खिलाफ 304(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक अनमोल वर्मा घर का इकलौता चिराग था। इस हादसे के बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। |
अति दुखद : 2 बच्चों सहित मां की मौत, जलती अंगीठी ने बुझाया परिवार Posted: 19 Jan 2021 09:01 PM PST यहां के गांव हामद वाला उताड़ में रात के समय एक घर के कमरे में अंगीठी जला कर सोना एक परिवार को महंगा पड़ गया जब दम घुटने के कारण मां समेत दो बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक राजवीर कौर (35) पत्नी जगजीत सिंह अपने दो बच्चे प्रीत सिंह (11) और एकमप्रीत सिंह (5) के साथ बीती रात अंगीठी जला कर अपने कमरो में सोए हुए थे। धुआं चढ़ने के कारण दम घुटने से उन तीनों की मौत हो गई। आज सुबह जब वह तीनों न उठे तो राजबीर कौर की सास ने कमरे का दरवाज़ा खटखटाया परन्तु राजबीर कौर और उसके बच्चे नहीं उठे। इसके बाद कमरे का दरवाज़ा तोड़ा गया। उसकी सास ने देखा कि राजबीर कौर और उसके दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है। थाना मलांवाला की पुलिस की तरफ से तीनों की लाशें कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दीं हैं और पुलिस की तरफ से इस घटना संबंधी अलग-अलग पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है। मृतका राजबीर कौर का पति जगजीत सिंह मलेशिया में रहती है। |
प्याज के छिलकों को न फेंके कूड़ेदान में, इन 8 समस्याओं को दूर करता है प्याज का छिलका Posted: 19 Jan 2021 08:59 PM PST आप प्याज के छिलकों को बेकर समझकर फेंक देते हो। लेकिन अगर हम आपको कहे कि इसका इस्तेमाल आप अपनी बहुत सारी समस्याओं को दूर करने के लिए कर सकती हैं तो आपको शायद यकीन नहीं होगा। लेकिन मेरा विश्वास करें कि ऐसा हो सकता है। जी हां आप चाय, सूप, पौधों की खाद या डाई के इस्तेमाल के लिए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल करके खुद के बहुत सारे पैसे बचा सकती हैं। इस बेकार समझे जाने वाले प्याज के छिलके में बहुत सारे पोषक तत्व और उपयोग हैं। यह विटामिन ए, सी, ई और कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के साथ-साथ एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी भी है। इसलिए आज हम आपको कई चीजों के लिए प्याज के छिलकों के अद्भुत इस्तेमाल को दिखाएंगे। पौधों के लिए उर्वरक घर के अंदर या बाहर उगने वाले पौधों के लिए पोटेशियम युक्त उर्वरक बनाने के लिए प्याज के छिलकों को फेंकने की बजाय इनका इस्तेमाल करने का प्रयास करें। यह विकास में सुधार करेगा, मजबूत तने देगा और उत्पादकता बढ़ाएगा। खुजली वाली त्वचा से छुटकारा चूंकि प्याज के छिलकों में एंटी-फंगल गुण होते है, जब एथलीट फुट जैसी खुजली वाली त्वचा की समस्याओं का इलाज और राहत देने की बात आती है, तो ये छिलके बहुत प्रभावी होते हैं। राहत के लिए सिर्फ त्वचा पर प्याज के छिलके की चाय लगाएं। इसके अलावा यह कीट के काटने को रोकने में मदद करता है। तुरंत राहत पाने के लिए संक्रमित क्षेत्र पर प्याज के छिलकों को रगड़ें। नींद में सहायक अगर आपको सोने में परेशानी होती है तो आप एक कप प्याज की चाय तैयार कर सकते हैं। बस उबलते पानी को थोड़े से प्याज के छिलके डालें, कवर करें और लगभग 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। छानकर चाय का मजा लें। गले में खराश का इलाज अगर आपको गले में खराश की समस्या है तो प्याज के छिलकों की मदद से इसका इलाज कर सकती हैं। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण यह गले में दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है। इसके लिए आपको प्याज के छिलके वाली चाय से गरारे करने होंगे। बालों की ग्रोथ प्याज के छिलके वाली चाय से अपने बालों को रिंस करें और लंबे, काले और घने बाल पाने के साथ ही ड्रैंडफ की समस्या से भी छुटकारा पाएं। प्याज के छिलके बालों के लिए प्रभावी होते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें सल्फर बहुत अधिक मात्रा में होता है। यह कोलेजन गठन को बढ़ावा देता है। बालों को कलर करें प्याज के छिलके बालों की ग्रोथ को ही नहीं बढ़ते हैं बल्कि एक अच्छी नेचुरल हेयर डाई भी हैं, जो इसे एक सुंदर गोल्डन ब्राउन रंग देते हैं। आपको इसे बनाने के लिए एक पॉट पानी में प्याज के छिलके डालकर फिर इन्हें लगभग एक घंटे तक उबालना होगा। उसके बाद, इसे रात भर ठंडा होने दें। अगले दिन इसे छानकर बालों में लगाएं। बालों को धोने से पहले 30 मिनट के लिए इसे सूखने दें। अगर आप स्ट्रॉग कलर चाहती हैं तो इस प्रोसेस को दोहराएं। सूप और ब्रेड का स्वाद बढ़ाएं सूप में प्याज के छिलके को मिलाने से उसके पोषण मूल्य बढ़ जाते है और इससे सूप को एक अच्छा ब्राउन कलर भी मिल जाता है। साथ ही प्याज के छिलके घर में बनी बेक्ड ब्रेड को एक स्वादिष्ट स्वाद देते हैं। साथ ही ब्रेड के पोषक तत्व भी बढ़ जाते हैं। पैरों में दर्द और मसल्स ऐंठन से राहत जब आप कम से कम एक हफ्ते के लिए सोने से पहले प्याज की छिलके की चाय पीती हैं तो यह पैर के दर्द और मसल्स में होने वाली ऐंठन को कम करने में मदद करती है। इसकी चाय बनाने के लिए आप कम तापमान में लगभग 15 मिनट के लिए पानी में छिलके उबाल सकती हैं। फिर हर रात एक कप इस पानी को पिएं। |
90 लाख रुपया सालाना कमा रहा 'सुल्तान', मालिक ने लगाया 21 करोड़ दाम Posted: 19 Jan 2021 08:51 PM PST कैथल जिले का भैंसा सुल्तान कोई राजा-महाराजा नहीं है, लेकिन उसके शौक किसी नबाबों से कम भी नहीं. 21 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस भैंसे का वजन 1200 किलो है. जिसके खाने पर रोजाना करीब 2500 रुपये का खर्च आता है. भैंसा सुल्तान कैथल के बुढा खेड़ा में रहता है. सुल्तान के मालिक नरेश से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान नरेश ने बताया कि सुल्तान हमारे परिवार का सदस्य है और सुल्तान अलग-अलग प्रतियोगिताओं में लगभग सात बार चैंपियन रह चुका है. 6 फीट ऊंचा है 'सुल्तान' सुल्तान के मालिक नरेश ने बताया कि मुर्रा नस्ल का भैंसा सुल्तान करीब 1200 किलो का है. भारत में हुए कई एनिमल कांटेस्ट में सुल्तान विजेता रह चुका है. अगर हम इसकी ऊंचाई की बात करें, तो ये 6 फीट ऊंचा है. नरेश ने दावा किया कि सुल्तान दुनिया का सबसे ऊंचा भैंसा है. 21 करोड़ है मुर्रा भैंस 'सुल्तान' की कीमत इसके साथ ही नरेश ने ये भी बताया कि सुल्तान साल भर में 30,000 सीमेन की डोज देता है, जो 300 रुपये प्रति डोज है. सुल्तान से सप्ताह में दो बार सीमेन निकाला जाता है. इस हिसाब से वो सालाना 90 लाख कमा कर अपने मालिक को देता है. सुल्तान की रोजाना की खुराक उन्होंने बताया कि सुल्तान को रोजाना 10 किलो दाना और इतना ही दूध दिया जाता है. रोजाना करीब 35 किलो हरा और सूखा चारा दिया जाता है. सुल्तान सेब और गाजर भी खाता है. सर्दियों में 15 किलो सेब और गर्मियों में 20 किलो गाजर सुल्तान को खिलाया जाता है. |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |