NATION WATCH |
- मध्य प्रदेश --कांग्रेस सेवादल की प्रदेश व्यापी किसान संघर्ष यात्रा का सागर जिले में भव्य स्वागत
- टीएमसी विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बीजेपी में हुए शामिल
- भारत ने अपने पड़ोसी देश भूटान और मालदीव को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भेजी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक फैसलेे ने विभागीय खरीदारी में हर साल सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार पर रोक लगा दी
- पश्चिम बंगाल : MLA अरिंदम भट्टाचार्य आज बीजेपी में होंगे शामिल
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने की टीम इंडिया तारीफ
- यूपी पंचायत चुनाव :जाति के फेर में उलझे दावेदार, अब आरक्षण नीति का बेसब्री से इंतजार
- कैरिबियाई देश डोमिनिकन गणराज्य के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिख वैक्सीन के लिए मदद की अपील की
- गृह मंत्रालय अपने पास रखकर भी अपराध नहीं रोक पा रहे मुख्यमंत्री - लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासावान
मध्य प्रदेश --कांग्रेस सेवादल की प्रदेश व्यापी किसान संघर्ष यात्रा का सागर जिले में भव्य स्वागत Posted: 20 Jan 2021 08:14 AM PST
त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी मध्य प्रदेश सागर कांग्रेस सेवादल की किसान जो कांग्रेस कि राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार के द्वारा लाये गए तीनो काले कानूनों के खिलाफ व किसानों के समर्थन में संपूर्ण मध्यप्रदेश में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश हरवंश ठाकुर ,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश पांडे, व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर राय द्वारा निकाली जा रही है यह यात्रा सोमवार के दिन सेवादल के कार्यकारीअध्यक्ष हरिशंकर राय के नेतृत्व में जैसे ही सागर जिले की सीमा के ब्लॉक मुख्यालय शाहगढ़ के टीकमगढ़ तिराहे पर पहुंची तो यात्रा का बुंदेली वाद्य यंत्र रमतूला के साथ साथ बाजे गाजे व पुष्प वर्षा के साथ कांग्रेस सेवादल ग्रामीण के जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र चौबे के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया यात्रा में मुख्यातिथि के सेवादल के वरिष्ठ साथी अशोक क्रांतिकारी ने यात्रा के साथ चल रहे राष्ट्रीय सम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को सलामी के साथ छतरपुर महिला सेवादल के की जिलाध्यक्ष दीप्ति पाण्डेय से कांग्रेस सेवादल के जिला पदाधिकारी पी डी चौधरी तथा किसानों के सम्मान का प्रतीक हल महिला सेवादल पदाधिकारी सुनीता अहिरवार ने सागर सेवादल ग्रामीण जिलाउपाध्यक्ष उमेश तिवारी को सलामी सहित सौंपा गया जिसे लेकर जिला पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर यात्रा के साथ पधारे मुख्य अतिथि सहित उनके साथी दिनेश सिंह बुंदेला बृजेंद्र तिवारी एवं जिला पदाधिकारियों का पुष्पबर्षा सहित पुष्पहारों से ब्लॉक अध्यक्ष शाहगढ़ बलवंत सिंह दोनों मंडलम अध्यक्ष दीपक सिंह, रघुवीर यादव, सेवादल के नगरअध्यक्ष डॉ मनोहर आठया ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सुंदर कटारे ,मुकेश जैन, राकेश सेठ ,सहित शाहगढ़ के उपस्थित सभी कांग्रेसी जनों ने स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत सेवादल की महिला नेत्री पूर्वी बुंदेला ने किसानों के सम्मान में कविता का गायन किया तदोपरांत कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए यात्रा के साथ चल रहे अशोक क्रांतिकारी ने शाहगढ़ के टीकमगढ़ तिराहे से अगले कार्यक्रम स्थल नगर अध्यक्ष के कार्यालय तक सेवादल के अनुशासन अनुसार पदयात्रा के दिशा निर्देश के साथ राष्ट्रगीत के गायन उपरांत पदयात्रा भारत माता की जयकारे के साथ शुरू करे संम्पूर्ण पदयात्रा के दौरान सभी कांग्रेसिजनों ने वंदे मातरम, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, किसानों के सम्मान में सेवा दल मैदान में, पहली लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से, के गगनभेदी नारे लगाए गए कार्यक्रम के द्वितीय चरण में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी किसानों का मुख्य अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सेवादल हरिशंकर राय जी द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर जिलापदधिकारियों द्वारा मिट्टी, जल और अनाज प्रतीक स्वरुप मुख्यातिथि को सौपा गया । इस अवसर पर किसानों और कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चौबे ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर जबरन थोपे गए तीनों कालों कानूनों के दुष्परिणाम को उदाहरण सहित विस्तृत रूप में समझाया तथा इन काले कानूनों को वापस लेने की मांग केन्द्र सरकार से रखी,मुख्यातिथि श्री राय ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कानूनों के बारे में कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों को गांव गांव तक इसके दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराना है इस यात्रा का उद्देश्य जहां यह प्रदर्शित करना है कि कांग्रेस किसानों के साथ हमेशा से खड़ी रही वह आज भी उनके साथ खड़ी है और जब तक काले कानून वापस नहीं होते कांग्रेस किसानों के साथ संघर्ष करती रहेगी । अशोक क्रांतिकारी ने इस अवसर पर यात्रा के शुरुआत से समापन कहां और कैसा होगा इस बारे में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम के समापन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारका यादव ने किसानों तथा उपस्थित सभी कांग्रेसी जनों को कार्यक्रम को गरिमा पूर्ण बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जिले से पधारे सभी पदाधिकारियों एवं किसानों के लिए संघर्ष यात्रा के रूप में चल रहे सभी वरिष्ठ नेताओं का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की तथा फिर यह यात्रा बंडा की ओर रवाना हुई। यात्रा के बंडा में प्रवेश करने पर स्थानीय विधायक तरवर सिंह के नेतृत्व में बुंदेली परंपराओं के साथ पुष्प वर्षा एवं पुष्प मालाओं से जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया स्वागत के पूर्व उपस्थित सभी प्रदेश, जिला एवं बंडा के कांग्रेसी जनों के साथ साथ किसानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कांग्रेस सेवा दल के जिला महासचिव श्याम दुबे करबरिया ने यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए अशोक क्रांतिकारी जी को बुलाया क्रांतिकारी के बाद कार्यक्रम में उपस्थित विधायक तरवर सिंह जी वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम सराफ जिलाध्यक्ष सेवादल ग्रामीण डॉ राजेंद्र चौबे के साथ मुख्य अतिथि हरिशंकर राय जी ने कृषि को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए काले कानूनों और यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर सेवादल ग्रामीण के जिला संयुक्त सचिव पद पर बबलू रजक को मुख्य अतिथि एवं विधायक द्वारा संयुक्त रुप से नियुक्ति पत्र का लिफाफा सौंपा गया इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष बंडा अशोक छापरी,नगर अध्यक्ष संतोष सराफ जिला अध्यक्ष यूथ बिग्रेड मनोज सोनवार,नगरअध्यक्ष सेवादल भागचंद अठया,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष ओकार दुबे सेवादल जिलासचिव राहुल जैन सेवादल संयुक्त सचिव राघवेंद्र सिंह,सेवादल महिला जिला महासचिव निधि जैन, गिरीश विश्वकर्मा, प्रशांत मिश्रा गौरव जैन ,श्रीकांत सराफ, राजेंद्र सिंह ,भूपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में अशोक क्रांतिकारी ने उपस्थित सभी कांग्रेसियों एवं किसानों से दिल्ली की बॉर्डर पर काले कानूनों की मुखालफत कर रहे 70 किसान साथियों के असमय काल कल्वित हो जाने तथा कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश हरबंशसिंह की माताश्री के देहावसान हो जाने को लेकर उपस्थित सभी जन समुदाय से 2 मिनट का मौन रखकर मृत व्यक्तियों की आत्मा को शांति तथा उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की परमात्मा शक्ति प्रदान करें इस कामना के साथ मौन श्रद्धांजलि दी गई तदोपरांत यात्रा सागर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई । सागर जिला मुख्यालय और बंडा के बीच पढ़ने वाले समस्त ग्रामों में यात्रा का पुष्प वर्षा एवं फूलमालाओं से स्वागत किया गया इस यात्रा का सागर जिले के भगवानगंज चौराहे पर लगी संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मुख्यातिथि सहित, प्रदेश, जिला,ब्लॉक के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर समापन किया गया और यात्रा मुरैना को रवाना कर दी गई.. |
टीएमसी विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बीजेपी में हुए शामिल Posted: 20 Jan 2021 04:38 AM PST पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया है। टीएमसी के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। पिछले महीने ही शुभेंदु अधिकारी सहित टीएमसी के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे। तब गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया था कि चुनाव आने तक ममता बनर्जी अकेली रह जाएंगी। Arindam Bhattacharya, who was elected MLA on Congress ticket & later joined TMC, joins BJP in presence of party leader Kailash Vijayvargiya in New Delhi. नादिया के सांतिपुर से विधायक हैं अरिंदम भट्टाचार्य पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन बाद में वह टीएमसी में शामिल हो गए थे। अरिंदम ने नई दिल्ली में बीजेपी महासचिव कैलाश विजवर्गीय सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ''मैं कांग्रेस के चुनाव निशान पर जीता था लेकिन टीएमसी को समर्थन दिया कि विकास होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'' उधर, कोलकाता में आदित्य बिड़ला ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट रंजन बनर्जी भी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। पार्टी का सदस्यता ग्रहण करने के बाद बनर्जी ने कहा, ''राज्य में लोगों की सेवा के लिए अवसर प्रदान करने को लेकर मैं बीजेपी को धन्यवाद देता हूं। हमें यहां उद्योगों को लाने की जरूरत है, ताकि लोगों को रोजगार मिले। West Bengal: Ranjan Banerjee, senior Vice-President of Aditya Birla Group, joins BJP in Kolkata. |
भारत ने अपने पड़ोसी देश भूटान और मालदीव को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भेजी Posted: 20 Jan 2021 03:43 AM PST दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने के चार दिन बाद भारत ने अपने पड़ोसी देश भूटान और मालदीव को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भेजी। अब यह वैक्सीन भूटान पहुंच गई है जहां खुद पीएम लोते शेरिंग इसका स्वागत करने गए। भारत ने भूटान को डेढ़ लाख और मालदीव को एक लाख टीके भेजे हैं। भूटान के पीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं, जिनमें कोरोना टीकों के कंसाइनमेंट के साथ वह भी दिख रहे हैं। \ भूटानी पीएम लोते शेरिंग के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजकर 25 मिनट पर राजधानी पारो में लैंड हुआ। प्रेस रिलीज में पीएम शेरिंग की तरफ से खुशी जाहिर की गई है कि भूटान भारत का तोहफा पाने वाला पहला देश बन गया है। An AN32 glided its way into the Paro valley around 3.25 pm today, ferrying Bhutan's first consignment of COVID-19 vaccine https://t.co/kwsfUUsjov pic.twitter.com/G4GTTugyVn सुबह मुंबई से भूटान के लिए स्पाइसजेट का एक विमान डेढ़ लाख टीके और दोपहर में मालदीव के लिए एक लाख टीके लेकर एयर इंडिया का एक विमान रवाना हुआ था। ये कोविशील्ड टीके सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित कारखाने में बनाए गए हैं। भारत ने भूटान को कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए शुरू से ही मदद दी है। भारत ने करीब दो करोड़ 80 लाख रुपए की पैरासीटामॉल, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, पीपीई किट, एन-95 मास्क, एक्सरे मशीन और टेस्ट किट भूटान को उपलब्ध कराए हैं। भारत ने वंदे भारत मिशन के तहत विभिन्न देशों में फंसे भूटान के दो लाख से अधिक नागरिकों को स्वदेश पहुंचाया है। भारत ने भूटान सरकार के अनुरोध पर कोरोना काल में व्यापार और पारगमन को सुविधाजनक बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें टर्शा टी गार्डन (भारत) और अहले (भूटान) के माध्यम से एक नया व्यापार मार्ग खोलना शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, नागराकाटा, अगरतला और पांडु और जोगीघोपा नदी के नए बंदरगाह जल्द ही चालू होंगे। |
Posted: 20 Jan 2021 03:29 AM PST प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने जेम पोर्टल लागू करने की व्यवस्था के आदेश अगस्त 2017 में ही दे दिए थे। इस बाबत एक शासनादेश जारी हुआ था, जिसमें कहा गया था कि शासकीय विभागों और उनके अधीनस्थ संस्थाओं में खरीदारी के लिए जेम (GeM) की व्यवस्था अनिवार्य की गई है, जो उत्पाद या सेवाएं जेम पोर्टल पर उपलब्ध हैं, उनकी खरीदारी अनिवार्य रूप से जेम पोर्टल से ही की जाएगी। इसका नतीजा यह हुआ कि विभिन्न विभागों ने प्रदेश में जेम पोर्टल के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2017-18 में 602 करोड़, वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1674 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2401 करोड़ रुपए की खरीदारी की, जो लगातार बढ़ते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह दिसंबर तक कुल 25 सौ करोड़ की खरीदारी की गई है। इस प्रकार पौने चार साल में करीब 7177 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी जेम पोर्टल से विभागों ने की है। इस बारे में एमएसएमई के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल कहते हैं कि मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति स्पष्ट है। सरकार भ्रष्टाचार को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है। जेम पोर्टल उसी प्रयास का एक सार्थक परिणाम है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। आईआईए के चेयरमैन पंकज गुप्ता कहते हैं कि जेम पोर्टल सरकार और उद्यमियों के लिए बहुत फायदेमंद प्लेटफॉर्म है। सरकारी विभागीय खरीद में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार रोकने में यह राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे प्रदेशों के लिए भी अनुकरणीय है। इसके यूपी में लागू होने से निस्संदेह पिछली सरकारों से चले आ रहे सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। सरकार का उद्देश्य था कि बिना किसी भ्रष्टाचार के एमएसएमई को सही रेट मिले। सही लोग पार्टिशिपेट कर सकें। विभागीय टेंडर की प्रक्रिया में बहुत समय बेकार होता था और उद्मियों का पैसा भी बहुत खर्च होता था, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता था। देश में सबसे अधिक खरीद करने वाला पहला राज्य बना यूपी मैनपावर आउटसोर्सिंग, टैक्सी, सफाई आदि सेवाएं भी जेम पोर्टल पर क्या है जेम पोर्टल |
पश्चिम बंगाल : MLA अरिंदम भट्टाचार्य आज बीजेपी में होंगे शामिल Posted: 20 Jan 2021 03:15 AM PST पश्चिम बंगाल चुनाव सिर पर है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चुनाव से पहले पार्टी के दिग्गज नेता और ममता के करीबी माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने जहां तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का हाथ थामा तो वहीं अब ममता के एक और विधायक अरिंदम भट्टाचार्य भी आज बीजेपी में शामिल होंगे। खबरों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के शांतिपुर से टीएमसी विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरिंदम पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में नई दिल्ली में बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि साल 2016 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर विधायक पद पाने वाले अरिंदम भट्टाचार्य अगले ही साल तृणमूल में शामिल हो गए थे और अब उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके शुभेंदु अधिकारी पिछले महीने बीजेपी में शामिल हुए थे। उनके साथ आधा दर्जन से अधिक टीएमसी नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया था। |
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने की टीम इंडिया तारीफ Posted: 20 Jan 2021 02:23 AM PST क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को मेजबान टीम पर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के दौरान दिखाए गए साहस, दृढ़ता और कौशल के लिए भारतीय टीम की तारीफ की और इस मुकाबले का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का आभार व्यक्त करते हुए एक लेटर लिखा। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गाबा में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। सीए ने बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हुए लेटर में लिखा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में सभी की तरफ से हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए इस सीरीज में दिखाए गए साहस, दृढ़ता और कौशल के लिए भारतीय टीम को बधाई देते हैं। इस सीरीज की आने वाली पीढ़ियों में भी चर्चा होती रहेगी। यह लेटर सीए के अंतरिम सीईओ निक हॉकले और अध्यक्ष अर्ल इडिंग्स ने भारतीय क्रिकेट के मित्रो के संबोधन के साथ शुरू किया है, जिसमें सौरव गांगुली की अगुवाई वाले बोर्ड का कोविड-19 महामारी के बावजूद सफलतापूर्वक दौरा करने के लिए आभार व्यक्त किया गया है।
लेटर में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अपनी दोस्ती, विश्वास और प्रतिबद्धता के लिए हमेशा बीसीसीआई का आभारी रहेगा, जिसने एक सीरीज के आयोजन में मदद करके दुनिया के लाखों लोगों को मुश्किल समय में खुशी मनाने का मौका दिया। सीए ने लिखा है कि वैश्विक महामारी के दौरान इंटरनेशनल दौरे से जुड़ी कई चुनौतियां हैं और हम भारतीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हैं। दोनों टीमों ने सिडनी टेस्ट में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्ली टिप्पणियों के बावजूद अपना ध्यान क्रिकेट पर बनाए रखा। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और साजो सामान से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद बीसीसीआई ने इंटरनेशनल खेल के सबसे बड़े दूत की अपनी ख्याति के अनुरूप सहयोग की भावना बनाए रखी। हम इसे संभव बनाने के लिए बीसीसीआई में अपने मित्रों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। |
यूपी पंचायत चुनाव :जाति के फेर में उलझे दावेदार, अब आरक्षण नीति का बेसब्री से इंतजार Posted: 19 Jan 2021 11:11 PM PST उनका तर्क है कि पिछल पांच चुनावों से क्षेत्र व जिला पंचायत चुनाव में चक्रानुक्रम आरक्षण चलता आ रहा है। इसलिए अब नये सिरे से आरक्षण तय किये जाने की जरूरत है। बताते चलें कि वर्ष 2015 के चुनाव में तत्कालीन सपा सरकार ने ग्राम पंचायतों की सीटों का आरक्षण शून्य करके नये सिरे से चक्रानुक्रम आरक्षण निर्धारित किया था, अब उसी के अनुरूप चक्रानुक्रम के अगले क्रम में ग्राम पंचायतों की सीटों का आरक्षण तय होना है। जहां तक 2015 के पंचायत चुनाव में तय हुए आरक्षण का सवाल है तो उसका ब्यौरा निम्न तालिका से जाना जा सकता है। 2015 के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में हुआ आरक्षण वर्ग ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत एसटी 336 5 0 एससी 12246 170 16 ओबीसी 15974 221 20 कुल योग 28556 396 38 कुल पंचायतें 69163 821 75 |
Posted: 19 Jan 2021 11:07 PM PST कोरोना के इस संकट काल में भारत अपने पड़ोसी देशों को वैक्सीन मुहैया कराकर न सिर्फ पड़ोसी धर्म निभा रहा है, बल्कि मानव धर्म की मिसाल भी कायम कर रहा है। भारत सरकार ने आज से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को अनुदान सहायता के तहत (गिफ्ट के तौर पर) कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति शुरू कर दी है। भारत के इसी सहयोग की भावना को देखते हुए अब सात समूद्र पार के देश भी वैक्सीन के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। कैरिबियाई देश डोमिनिकन गणराज्य के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिख वैक्सीन के लिए मदद की अपील की है। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कोवैक्सीन की 70,000 खुराक मांगी है। भारत का डोमिनिकन रिपब्लिक के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। इस देश ने 2020 तक दो वर्षों के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक गैर-स्थायी सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया था। ये छोटा कैरेबियन द्वीप राष्ट्र भारत के समर्थन में तब आया था जब पाकिस्तान अपने सहयोगी चीन की मदद से कश्मीर पर भारत को निशाना बना रहा था। साथ ही अफगानिस्तान में काम कर रहे निर्दोष भारतीयों को UNSC के 1267 के प्रस्ताव के तहत वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने की कोशिश कर रहा था। पीएम मोदी पहले ही ट्वीट कर चुके हैं कि भारत वैश्विक समुदाय की स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत, दुनिया की फार्मेसी, महामारी की चुनौती को दूर करने के लिए टीके वितरित करेगा। अपने पत्र में, पीएम स्केरिट ने कहा: "मैं कोविड-19 के लिए एक टीका प्राप्त करने में हमारे लोगों द्वारा झेली की गई भारी चुनौती पर आपका ध्यान आकर्षित करता हूं। दुनिया के विकासशील देशों को अपनी आधी से अधिक खुराक प्रदान करने के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका द्वारा प्रतिज्ञा के बावजूद हम बहुत लंबे समय से टीका नहीं पा सके हैं। हम एक विकासशील छोटा सा द्वीप देश हैं, और बड़े देशों के साथ टीकों की अधिक मांग और इसके लिए भुगतान करने के में असमर्थ हैं। " उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को याद दिलाया कि उनका देश अक्सर भारत से सहायता प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त करता रहा है। "2017 में, तूफान मारिया के बाद में, भारत सरकार ने इस देश को तत्काल राहत के लिए 100,000 अमेरिकी डॉलर प्रदान किया था। साथ ही आवश्यक बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए 1 मिलियन अमरीकी डालर और प्रदान किया था। 2016 में, भारत ने सहायता योजना में अनुदान के एक भाग के रूप में डोमिनिकन के लिए दवा भी प्रदान की थे। हमें उम्मीद है कि अब हम फिर से आपकी उदारता पर भरोसा कर सकते है। |
Posted: 19 Jan 2021 10:30 PM PST लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासावान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नया हमला बोला है। पिछले दिनों भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन पासवान की चाकू से गोदकर हत्या के बाद उनके परिवारीजनों को ढांढस बंधाने मुजफ्फरपुर पहुंचे चिराग ने सीएम नीतीश को बिहार में बढ़ते अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही हत्याओं, लूट और रेप जैसी घटनाओं के लिए खुद सीएम जिम्मेदार हैं। एक के बाद एक वारदातें हो रही हैं। सीएम के पास गृह मंत्रालय भी है। इसके बावजूद वह अपराधों को होने से नहीं रोक पा रहे हैं। मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी के रोनोजीत की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। उन्होंने चिराग पासवान के सामने ही पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। चिराग ने पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की हत्या का भी मसला उठाया। उन्होंने कहा कि अभी तक रूपेश के हत्यारे पकड़े नहीं जा सके हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 16 वर्षों से राज्य के सीएम हैं। बिहार पुलिस की कमान भी उन्हीं के हाथों में है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री को कम से कम अब सीरियस हो जाना चाहिए। उन्होंने रोनोजीत उर्फ जॉन पासवान के परिवार को मिल रही धमकियों का उल्लेख किया और सुरक्षा देने की मांग की। मुजफ्फरपुर भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन की हत्या हो जाने से दहशत है।नामज़द F.I.R हुई है लेकिन अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए।परिवार के लोग न्याय चाहते हैं।इस विषय पर एस॰पी॰मुजफ्फरपुर से बात हुई।उम्मीद करता हूँ इस परिवार को न्याय मिलेगा। pic.twitter.com/wUTIlERDxo इसके पहले मंगलवार को चिराग पासवान ने छपरा में इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह के परिवार के लोगों से मुलाकात की थी। वहां भी उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया था। सीएम को बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए चिराग ने कहा था कि उन्हीं के पास गृह मंत्रालय भी है फिर भी वारदातों पर विराम क्यों नहीं लग रहा। रूपेश सिंह मर्डर केस में अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी। हत्या के इतने दिनों बाद तक पुलिस कोई ठोस बात नहीं बता पा रही। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को अत्यंत खराब बताते हुए रूपेश के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की थी। |
You are subscribed to email updates from NATION WATCH.(Magzine. Title Code- UPHIN48906). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |