न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- जानिए 'लोहड़ी' का सही अर्थ और महत्व
- लोहड़ी को पहले तिलोड़ी कहा जाता था, जानिए 'लोहड़ी' का सही अर्थ और महत्व
- वीडियो कॉल पर बात करते हुए पुल से नीचे गिरी युवती, मौके पर ही मौत
- प्रेमिका के साथ भागा दूल्हा, दुल्हन ने बाराती से की शादी
- अब सरकारी ऑफिस का नहीं लगाना होगा चक्कर, घर बैठे मिलेगा ये 5 प्रमाणपत्र
- प्रतिशत के 19 सबसे महत्वपूर्ण सवाल जो बार बार पूछे जाते हैं !
- सबसे जादा बार परीक्षाओं में पूछे गए हैं ये 75 प्रश्न, जिनको पढ़कर आप भी पास कर सकते हैं कोई भी परीक्षा..
- कंप्यूटर का कीबोर्ड खराब होने पर भी कर सकते हैं टाइपिंग, ये है तरीका
- घर के दरवाजे पर आज ही बनाये ये दो चिह्न छूमंतर होगी हर बीमारी
- शरीर के किस अंग में आज ही बांधे काला धागा हो जायेंगे आपके वारे न्यारे
- सप्ताह के इन दो दिनों में कटवाएँगे बाल और नाख़ून तो बरसेगा इतना धन की सम्भालना हो जायेगा मुश्किल
- 3 फुट बर्फ़ के बीच 2 किमी पैदल चलकर सेना के जवानों ने गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
- अगले 22 घंटों में इन 8 शहरों में तेज बारिश की संभावना, दो-तीन दिन बाद फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
- 244 रन पर ऑलआउट हुआ भारत, ऑस्ट्रेलिया को 94 रन की बढ़त
- श्रीलंका क्रिकेट टीम को इस खिलाड़ी ने कहा अलविदा, अमेरिका शिफ्ट होने का किया फैसला
- भंडारा आग हादसे में सीएम ठाकरे ने दिए जांच के आदेश, पीएम और राहुल ने जताया शोक
- 12वीं पास के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रोसेस शुरू
- हिमाचल का एक और लाल शहीद, जवान के दादा स्वतंत्रता सैनानी रह चुके हैं. दो बेटियों के पिता थे
- आपके आसपास भी नहीं भटकेगी गरीबी, बस एक बार करें ये उपाय
- आम चाय के मुकाबले मसाला चाय है ज्यादा फायदेमंद, सर्दियों में होगा ज्यादा फायदा
- महादेव का अनोखा मंदिर, जहां पत्थरों को थपथपाने पर आती है डमरू की आवाज
- कैंसर जैसी घातक बीमारी को दूर कर देती है कलौंजी, जानिए इसके लाभ
- बन रहा है राजयोग फरवरी के महीने में इन 4 राशियों की बदलेगी किस्मत !
- 8 से 10 घंटे तक लैपटॉप, मोबाइल से करते हैं काम तो इन 6 चीजों को जरूर खाएं
जानिए 'लोहड़ी' का सही अर्थ और महत्व Posted: 09 Jan 2021 06:52 AM PST आज फसलों का त्यौहार 'लोहड़ी' है। आम तौर पर इसे सिक्ख और पंजाबी परिवार मनाते हैं। मकर संक्रांति से पहले मनाया जाने वाले इस त्यौहार को लोग बहुत ही हर्षो-ल्लास से मनाते हैं। मकर संक्रांति 2016: क्या होगा आपकी लाइफ पर असर आईये जानते हैं इस खूबसूरत त्योहार लोहड़ी' के बारे में कुछ खूबसूरत बातें नीचे की स्लाइडों के जरिये... 'लोहड़ी' का अर्थ ल (लकड़ी) +ओह (गोहा = सूखे उपले) +ड़ी (रेवड़ी) = 'लोहड़ी' ..का यह मतलब होता है। कथाएं दक्ष प्रजापति की पुत्री सती के योगाग्नि-दहन की याद में ही इस पर्व पर अग्नि जलाई जाती है। इस अवसर पर विवाहिता पुत्रियों को माँ के घर से 'त्यौहार' (वस्त्र, मिठाई, रेवड़ी, फलादि) भेजा जाता है। यज्ञ के समय अपने जामाता शिव का भाग न निकालने का दक्ष प्रजापति का प्रायश्चित्त ही इसमें दिखाई पड़ता है। परंपरा लोहड़ी से 20-25 दिन पहले ही बालक एवं बालिकाएँ 'लोहड़ी' के लोकगीत गाकर लकड़ी और उपले इकट्ठे करते हैं। संचित सामग्री से चौराहे या मुहल्ले के किसी खुले स्थान पर आग जलाई जाती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली.. लोहड़ी का त्यौहार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और हिमाचल में धूम धाम से मनाया जाता है। दुल्ला भट्टी की कहानी लोहड़ी को दुल्ला भट्टी की कहानी से भी जोड़ा जाता हैं। कहते हैं दुल्ला भट्टी नामक एक व्यक्ति मुग़ल शासक अकबर के समय में पंजाब में रहता था। उसे पंजाब के नायक की उपाधि से सम्मानित किया गया था। उस समय संदल बार के जगह पर लड़कियों को गुलामी के लिए बल पूर्वक अमीर लोगों को बेच जाता था जिसे दुल्ला भट्टी ने एक योजना के तहत लड़कियों को न केवल मुक्त करवाया बल्कि उनकी शादी की हिन्दू लडको से करवाई और उनके शादी के सभी व्यवस्था भी करवाई इसलिए लोहड़ी का हर गीत उसे समर्पित होता है। |
लोहड़ी को पहले तिलोड़ी कहा जाता था, जानिए 'लोहड़ी' का सही अर्थ और महत्व Posted: 09 Jan 2021 06:49 AM PST लोहड़ी को पहले तिलोड़ी कहा जाता था यह शब्द तिल तथा रोड़ी (गुड़ की रोड़ी) शब्दों के मेल से बना है लोहड़ी बेटियों की सुरक्षा एवं सम्मान का प्रमुख त्यौहार है। सरकार ने भले ही अब बेटी बचाओ अभियान चलाया हो, लेकिन लोहड़ी से जुड़ा है दुल्ला भट्टी नाम का प्रसंग, जिसने बेटियों की सुरक्षा की प्रेरणा सबको दी थी। यह लोहड़ी का त्यौहार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और हिमाचल में धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। लखनऊ में भी यह त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। लोहड़ी को पहले तिलोड़ी कहा जाता था। यह शब्द तिल तथा रोड़ी (गुड़ की रोड़ी) शब्दों के मेल से बना है, जो समय के साथ बदल कर लोहड़ी के रूप में प्रसिद्ध हो गया। ऐतिहासिक महत्त्व किसी समय में सुंदरी एवं मुंदरी नाम की दो अनाथ लड़कियां थीं, जिनको उनका चाचा विधिवत शादी न करके एक राजा को भेंट कर देना चाहता था। उसी समय में दुल्ला भट्टी एक नामी डाकू ने दोनों लड़कियों, सुंदरी एवं मुंदरी को जालिमों से छुड़ा कर उनकी शादियां कीं। इस मुसीबत की घडी में दुल्ला भट्टी ने लड़कियों की मदद की और लड़केवालों को मना कर एक जंगल में आग जला कर सुंदरी और मुंदरी का विवाह करवाया। दुल्ले ने खुद ही उन दोनों का कन्यादान किया। कहते हैं कि दुल्ले ने शगुन के रूप में उनकी झोली में एक सेर शक्कर डालकर ही उनको विदा किया था। यह भी कहा जाता है कि संत कबीर की पत्नी लोई की याद में यह पर्व मनाया जाता है। इसीलिए इसे लोई भी कहा जाता है। भारतीय त्यौहारों को लेकर विदेशों में भी विशेष लगाव है। यहां तक कि अप्रवासी भारतीय तो अपने देश के इन त्यौहारों को लेकर खास तौर पर उत्साहित होते हैं वे वहां भी इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं। |
वीडियो कॉल पर बात करते हुए पुल से नीचे गिरी युवती, मौके पर ही मौत Posted: 09 Jan 2021 06:28 AM PST एक युवती मोबाइल से वीडियो कॉल करते हुए रेलवे स्टेशन के सामने जीटी रोड पर पुल से नीचे गिर गई. करीब 30 की फुट की ऊंचाई से नीचे गिरने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई. युवती के मोबाइल और बैग से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त वार्ड-5 सिरसा की अंजली रानी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती रेलवे स्टेशन चौक पर पिपली-शाहाबाद जीटी रोड पर पुल के ऊपर खड़ी थी. युवती ने अपना मोबाइल हाथ में ले रखा था. वह उस पर वीडियो बना रही थी. इसी समय युवती ने पुल से नीचे छलांग लगा दी. इससे युवती के सिर पर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवती का मोबाइल सड़क पर जा गिरा. लोगों ने सड़क से मोबाइल को उठाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मोबाइल और बैग अपने कब्जे में लेकर जांच की. उसके बाद मोबाइल की जांच करने पर कॉल किए गए अंतिम नंबर पर फोन किया और संबंधित व्यक्ति को थाने बुलाया गया है. वहीं युवती के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. |
प्रेमिका के साथ भागा दूल्हा, दुल्हन ने बाराती से की शादी Posted: 09 Jan 2021 06:23 AM PST कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाकर भेजता है लेकिन क्या हो जब दूल्हा, मंडप छोड़ अपनी प्रेमिका के साथ भाग जाए. कर्नाटक के चिकमंगलुरू जिले में शादी टूटने की ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दूल्हा होने वाली पत्नी को मंडप में छोड़ प्रेमिका के साथ भाग गया. दुल्हन ने भी निर्णय लेने में देरी नहीं की और शादी में आए एक बाराती के साथ ही शादी कर डाली. बेंगलुरु मिरर की खबर के अनुसार, नवीन और उसके भाई अशोक की शादी होनी थी. अशोक की शादी तो हुई लेकिन नवीन भाग निकला. नवीन ने शादी के सभी रीति-रिवाजों में हिस्सा लिया लेकिन जब सात वचन लेने की बारी आई तो नवीन ने हमसफ़र ही बदल लिया. दरअसल, शादी के दिन ही नवीन की प्रेमिका ने धमकी दी कि अगर उसने सिंधु से शादी की तो वो विवाह समारोह में आकर ज़हर पी लेगी और सारे कार्यक्रम खराब कर देगी. इसी डर के कारण वह शादी छोड़कर भाग निकला. फिल्मी ड्रामा सी लगने वाली ये हकीकत यहीं नहीं थमी. ताज्जुब तो तब हुआ जब सिंधु ने मौके पर ही आए बारातियों में से किसी में जीवनसाथी तलाशना शुरू किया. सिंधु की तलाश चंद्रप्पा पर आकर खत्म हुई जो कि पूरे घटनाक्रम का चश्मदीद था. चंद्रप्पा, बीएमटीसी में बस कंडक्टर है. दोनों परिवारों की रजामंदी से सिंधु और चंद्रप्पा की रीति-रिवाज के साथ शादी हो गई. |
अब सरकारी ऑफिस का नहीं लगाना होगा चक्कर, घर बैठे मिलेगा ये 5 प्रमाणपत्र Posted: 09 Jan 2021 06:18 AM PST आम लोगों के लिए अच्छी खबर है अब जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्गों का प्रमाणपत्र (इडब्ल्यूएस), आवासीय प्रमाणपत्र और नॉन क्रीमी लेयर का प्रमाणपत्र लेने के लिए आपको कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. बिहार सरकार ने लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के बदलाव किया है. जिसके तहत अब ये पांच प्रमाणपत्र लेने के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. अप्लाई करने के दौरान दिए गए ईमेल आईडी पर ये बनकर आ जाएगा. जिसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाला जा सकता है. बता दें कि इस फैसले से छात्रों को ज्यादा फायदा होगा. अभी हाल ही में सीएम की अध्यक्षता में आरटीपीएस कानून को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी और इसके बाद इसे सुलभ बनाने के लिए लाया गया है. नए बदलाव के बाद आवेदन करने के दौरान ही संबंधित व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी देना अनिवार्य होगा. निर्धारित समय सीमा के अंदर यह पांच प्रमाणपत्र संबंधित व्यक्ति के इ-मेल पर प्रमाणपत्र तैयार होकर चला जायेगा.इसके साथ ही मोबाइल पर एक एसएमएस भी जाऐगा, जिसमें लिंक भी दिया रहेगा. |
प्रतिशत के 19 सबसे महत्वपूर्ण सवाल जो बार बार पूछे जाते हैं ! Posted: 09 Jan 2021 06:17 AM PST प्रतिशत प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहद महत्व रखता है, और यदि आप देखेंगे तो पायेंगे प्रतिशत का प्रयोग अंकगणित के अधिकतर टॉपिकों में किया जा सकता है, यहॉ जो सवाल दिये जा रहे हैं वो अक्सर ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये हैं ये सवाल सभी परीक्षाओं जैसे- SSC CGL, SSC CHSL, IBPS PO, IBPS CLERK, POLICE आदि सभी परीक्षाओं के लिये उपयोगी हैं, आगे भी हम आपको इस टॉपिक तथा अन्य सभी गणित के टॉपिक पर अपडेट रखने का पूरा प्रयास करेंगे, तो चलिये अब सवाल शुरू करते हैं 1. किसी कारखाने में श्रमिकों की कमी की वजह से उसके उत्पादन में 25% कमी आती है कार्य अवधि को कितना % बढाया जाय कि उत्पादन पूर्ववत बना रहे परंतु यदि वृध्दि होती और पूछा होता कि कितनी % कमी की जाये तब- 2. किसी परीक्षा में 40% छात्र गणित में असफल हो जाते है, 30% अंग्रेजी में असफल हो जाते है 10 % दोनों विषयों मे असफल हो जाते है तो दोनो विषयों में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का % बतायें 3. 9 लीटर की 50% अम्लीय द्रव को 30% अम्लीय द्रव बनाने हेतु पानी की कितनी मात्रा मिलानी चाहिए 4. जब a की आयु b की आयु से x प्रतिशत कम या अधिक हो तो b की आयु a की आयु से कितना % अधिक या कम है जब मोहन की आय सोहन की आय से 20% अधिक हो तो- जब मोहन की आय सोहन की आय से 20 % कम हो तो सोहन की आय- 5. किसी शहर की जनसंख्या 800 है तथा इसमें प्रतिवर्ष 5% की वृध्दि हो रही है तो दो वर्षो बाद जनसंख्या होगी – यदि 5 % कमी हो तो- यदि 3 या 2 वर्षो में अलग-अलग % वृध्दि हुई हो तो 6. चने के मूल्य में 10 %की कमी होने से कोई साहूकार 450 रु. में 5 किलो चने अधिक खरीद लेता है चने का घटा हुआ मूल्य क्या है एवं पहले मूल्य क्या था ? 7. किसी चुनाव में मात्र दो उम्मीदवार थे जिसमें जीतने वाला उम्मीदवार 54% मत प्राप्त करके 640 मतों से चुनाव जीत गया चुनाव में कुल कितने मत पडे थे 8. मोहन अपनी आय का 20% भोजन पर 30% वस्त्र पर तथा 15% शिक्षा पर खर्च करके 700 रु. बचा लेता है तो उसकी मासिक आय कितनी होगी 9. श्याम अपनी आय का 20% भोजन पर, शेष का 25% वस्त्र पर तथा शेष का 10% शिक्षा पर खर्च करने के बाद भी 5400 रु. बचा लेता है तो उसकी मासिक आय क्या है 10. यदि किसी वस्तु में पहले x % की वृध्दि की जाय तथा फिर y% की कमी कर दी जाय तो पहले मूल्य से कुल कितना अंतर आयेगा यदि दोनों वृध्दि हो तो- 11. एक परीक्षा में 1000 लडके और 800 लडकीयॉं शामिल होती हैं, यदि 60% लडके तथा 50% लडकीयॉं उत्तीर्ण होती हैं, तो अनुत्तीर्ण या असफल छात्रों का प्रतिशत ज्ञात करें? हल :- उत्तीर्ण लडके = 60% इसलिये अनुत्तीर्ण लडके = 100-60 = 40% 1000 का 40% = 400 इसी प्रकार अनुत्तीर्ण लडकीयॉं = 100-50 = 50% 800 का 50%= 400 कुल छात्र = 1000+800 = 1800 कुल अनुत्तीर्ण = 400+400 = 800 अत: 12. एक विद्यालय से 2 सालों में क्रमश: 100 तथा 75 छात्र एक परीक्षा में शामिल होते हैं, उनमें से क्रमश: 75% तथा 60% छात्र सफल होते हैं, तो सफलता की औसत दर क्या है? हल:- पहले वर्ष सफल छात्र = इसी प्रकार दूसरे वर्ष = कुल सफल छात्र = 75+45 = 120 अत: सफलता का प्रतिशत = 13. एक कर्मचारी का भत्ता उसके मूल वेतन का 165% है, यदि उसे कुल वेतन 11925/- मिलता है तो उसका मूल वेतन कितना है? हल: – कुल वेतन = भत्ता + मूलवेतन = 165%+100% = 11925 265% = 11925 1%= अत: मूलवेतन जो कि 100% होगा 100% = 45 X 100 = 4500 उत्तर 14. एक शहर की जंसंख्या 3,11,250 है, महिलाओं तथा पुरुषों का अनुपात 43:40 है, यदि महिलाओं मे 24% शिक्षित हैं तथा पुरुषों में 10% निरक्षर हैं , तो शहर में शिक्षितोंं की संख्या क्या है? हल:- महिलाओं की कुल संख्या = शिक्षित महिलायें = इसी प्रकार पुरुषों की संख्या = पुरुषों में 10% निरक्षर हैं, अत: 90% साक्षर हैं अत: शिक्षित पुरुषों की संख्या = अत: कुल साक्षर = 38700+135000= 173700 15. वर्ष 2008 में 31% कर्मचारी टैक्स भुगतान करते हैं , टैक्स नहीं देने वाले कर्मचारीयों की संख्या 27,600 है, तो कर्मचारीयों की कुल संख्या क्या है? हल :- टैक्स नहीं देने वाले कर्मचारीयों का प्रतिशत – (100-31)= 69% अत: 69% = 27600 इसलिये अत: 100% = 400 X 100 = 40000 उत्तर 16. एक बक्से में 100 नीली, 50 लाल तथा 50 काली गेंदेंं हैं , 25% नीली गेंदें तथा 50% लाल गेंदें निकाल ली गई, तो वर्तमान में कितने प्रतिशत काली गेंदें हैं ? हल:- बक्से में कुल गेंदें = 100+50+50 = 200 25% नीली गेंदे निकालने के बाद बची नीली गेंदें = 75 50% लाल गेंदें निकालने के बाद बची लाल गेंदें = 25 वर्तमान में बची कुल गेंदें = 200-75-25= 100 काली गेंदों की संख्या = 50 अत: काली गेंदों का प्रतिशत = 50% होगा 17. एक दर्जन जोडी मोजों का अंकित मूल्य 180/- है, और उस पर 20% छूट दी जाती है, तो 48 रु0 में कितने जोडी मोजे खरीदे जा सकते हैं ? हल :- छूट देने के बाद एक दर्जन मोजों का क्रय मूल्य अत: एक जोडी मोजे का मूल्य = 144/12 = 12 रुपये अत: 48 रुपये में खरीदे जा सकते हैं = 48/12 = 4 जोडी मोजे 18. एक फैक्ट्री में 2 वर्षों में साइकिल का उत्पादन 40000 से बढकर 48400 हो गया , तो वार्षिक वृद्धि बतायेंं? हल:- r=10% 19. एक कक्षा में दो सेक्शन हैं, जिनमें क्रमश: 20 तथा 30 छात्र हैं, इन दो सेक्शनों की सफलता का प्रतिशत क्रमश: 80% और 60% है, तो पूरी कक्षा की सफलता का प्रतिशत ज्ञात करें ? हल: – सम्पूर्ण छात्र संख्या = 20+30 = 50 पहले सेक्शन में सफल छात्र = 20 का 80% = 16 दूसरे सेक्शन में सफल छात्र = 30 का 60% = 18 कुल सफल छात्र = 16+18 = 34 अत: सफलता का % = उत्तर |
Posted: 08 Jan 2021 09:05 PM PST 1. मंडल कमीशन किस प्रधान मंत्रीके कार्यकाल में लागू हुआ ? उत्तर - वी. पी मे सिंह2. सार्स क्या है ? उत्तर - विषाणु द्वारा फैलने रोग 3. भारत में हरित क्रांति के जनक है उत्तर - एम. एस. स्वामीनाथन 4. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध है । उत्तर - दुग्ध से 5. गोधरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर - रेलगाड़ी में लोगो को जलाये जाने के लिए 6. अंतिम मुगल शासक कौन था ? उत्तर - बहादुर शाह जफर 7. सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया ? उत्तर - राजा राम मोहन रॉय । 8. OBC का फुल फार्म (Full Form) क्या है । उत्तर - Other Backward classes 9. SAIL क्यों प्रसिद्ध है ? उत्तर - स्टील उत्पादन के लिए । 10. डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ? उत्तर - ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्वारा ही किया जा सके । 11. पुष्कर मेल कहाँ लगता है ? उत्तर - जयपुर 12. आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना कहाँ हुई थी ? उत्तर - सिंगापुर 13. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है । उत्तर - सातवां 14. जाकिर हुसैन का सम्बन्ध है । उत्तर - तबला से 15. लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल है । उत्तर - विजय घाट 16. स्वेज नहर जोड़ती है । उत्तर - लाल सागर और भूमध्य सागर को 17. मसलो की रानी किसे कहते है ? उत्तर - इलायची को 18. '][' का सूचक है। उत्तर- पुल का 19. नाजीवाद के संस्थापक कौन थे ? उत्तर - हिटलर 20. 'दीन-ए-इलाही' धर्म किसने चलाया ? उत्तर - अकबर ने 21. किसे 'गरीब नवाज़' खा जाता है ? उत्तर - मुईनुद्दीन चिश्ती 22. क़ुतुब मीनार कहा है ? उत्तर - दिल्ली में 23. पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि को कहते हैं । उत्तर - घाटी 24. सहरिया जनजाति पाई जाती है । उत्तर - राजस्थान में 25. मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शाया जाता है । उत्तर- लाल रंग से 26. सिल्क (रेशम) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है । उत्तर - चीन 27. कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन था ? उत्तर - नवाज शरीफ 28. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है । उत्तर - मोर 29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर - 1885 ई. 30. कौन सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ? उत्तर - कार्स्टविडो 31. खरीफ फसल है । उत्तर - मक्का 32. बाजरे की फसल कब काटी जाती है ? उत्तर - अक्टूबर-नवम्बर 33.एस्किमो के घर बने होते है । उत्तर - बर्फ के 34. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी । उत्तर - कलकत्ता 35. लाल त्रिकोड़ (∆) का सम्बन्ध किससे है । उत्तर - परिवार कल्याण से 36. कंटूर रेखा दर्शाती है । उत्तर - समुद्र तल से समान ऊचाई और आकार वाले स्थानों से 37. कावेरी नदी बहती है । उत्तर - दक्षिण में 38. महाभारत के रचयिता कौन हैं । उत्तर - वेदव्यास 39. श्रीलंका में कौन सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है । उत्तर - सिंहली 40. होलिका दहन के समय कौन सा अनाज जलाया जाता है ? उत्तर - जौ 41. गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है । उत्तर - जिला परिषद को 42. 'खुदाई खिदमतगार' की स्थापना किसने की ? उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान ने 43. गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल है । उत्तर - इलाहबाद में 44. हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते है । उत्तर - हिमाद्रि 45. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ? उत्तर - सिद्धार्थ 46. भारत की समुद्री सीमा लम्बी है । उत्तर - 7500 की. मी. 47. मेगस्थनीज किसका राजदूत था ? उत्तर - सेल्युकस का 48.कथक कली किस राज्य का नृत्य है ? उत्तर - केरल 49. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ? उत्तर - क्षिप्रा 50. दाल-बदल कानून कब पारित हुआ ? उत्तर - 1985 ई. में 51.घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है? उत्तर - राजस्थान 52. कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है । उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान 53. मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी ' पतीली पुत्र' थी ? उत्तर - चन्द्रगुप्त मौर्य 54. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है । उत्तर - 10 दिसम्बर 55. कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक देश है । उत्तर - असम 56. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की दूसरी महिला है । उत्तर - सन्तोष यादव 57. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी । उत्तर - एनी बेसेंट 58. जिम कार्बेट पार्क कहा स्थित है । उत्तर - उत्तरांचल 59. सोमनाथ मन्दिर को किस मुसलमान अक्रमणकारी ने ध्वंस किया था । उत्तर - महमूद गजनवी 60. दादा साहब फाल्के पुरष्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति थे । उत्तर - देविका रानी 61. 'U.N.O' की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर -1945 ई. में 62. भारत किस वस्तु का सबसे ज्यादा निर्यात करता है । उत्तर - सूती कपड़े का 63. चना किस फसल के अन्तर्गत आता है ? उत्तर - दलहन 64. भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन सा है ? उत्तर - उत्तर रेलवे 65. देश के 12वें राष्ट्रपति थे । उत्तर - डॉ. अब्दुल कलाम 66. भारत के किस राज्य में रबर का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है । उत्तर - केरल 67. भांखड़ा नांगल बांध किस राज्य में है ? उत्तर - पंजाब 68. महान पुरुष विरसा मुंडा किस राज्य से थे ? उत्तर - झारखण्ड 69. भारतीय सेना के सर्वोच्च सेना कमांडर कौन है ? उत्तर - राष्ट्रपति 70. रेलवे 'ब्रॉड-गेज' की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है। उत्तर - 1.675 मी. 71. सेन्ट्रल रेलवे का कार्यालय कहां है? उत्तर - मुम्बई में 72. भारत का 29वां राज्य कौन सा है? उत्तर तेलंगाना 73. विश्व का विशालतम रेगिस्तान है । उत्तर - सहारा 74. भारत द्वारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है । उत्तर - आर्यभट्ट 75. ग्रामीण क्षेत्र में छोटे छोटे मामलो का निपटारा कौन करता है । उत्तर - अनुमंडलाधिकारी |
कंप्यूटर का कीबोर्ड खराब होने पर भी कर सकते हैं टाइपिंग, ये है तरीका Posted: 08 Jan 2021 08:56 PM PST कभी-कभार कंप्यूटर या लैपटॉप का कीबोर्ड खराब हो जाता है ऐसे में जरूरी काम अटक जाता है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि कीबोर्ड खराब होने पर भी आप टाइपिंग कर सकते हैं। इसके लिए कंप्यूटर में पहले से मौजूद यानी प्रीलोडेड 'ऑनस्क्रीन कीबोर्ड' होता है जिसका उपयोग आप टाइपिंग के लिए कर सकते हैं। इस कीबोर्ड को चलाने के लिए माउस की मदद ली जाती है। इसके अलावा कुछ ऐसे एक्सटेंशंस की सहायता ले सकते हैं वॉयस को टैक्सट के रूप में बदल देते हैं। ऐसे एक्टेंशंस से भी किसी आर्टिकल को जल्दी लिखा या टाइप किया जा सकता है। ऐसे खोजें ऑनस्क्रीन कीबोर्ड कीबोर्ड खराब होने पर कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में ऑनस्क्रीन कीबोर्ड खोजना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के 'स्टार्ट मेन्यू' पर क्लिक करना है इसके बाद वहां पर दिए गए 'प्रोग्राम' में जाना है। यहां आपको वर्चुअल कीबोर्ड लिखा मिलेगा। यदि ऐसा नहीं हो तो विंडोज-7 में स्टार्ट पर दिए गए सर्च बार में on screen keyboard टाइप कर उसें खोजें। इस पर आप माउस से क्लिक कर टाइप कर सकते हैं। इसमें वे सभी बटन होते हैं जो कीबोर्ड पर टाइपिंग में प्रयोग किए जाते हैं। माउस का क्लिक खराब होने पर भी काम करेगा कीबोर्ड के साथ ही यदि माउस का क्लिक भी काम नहीं करे तो भी आॅन स्क्रीन कीबोर्ड में टाइप का काम कर सकते हैं। इसके लिए माउस कर्सर को उस अक्षर के ऊपर ले जाएं जो आप टाइप करना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपको Y टाइप करना चाहते हैं तो कर्सर को Y पर ले जाएं और कुछ समय के लिए रखें। इसके बाद बिना क्लिक किए Y अक्षर अपने आप टाइप हो जाएगा। हालांकि इसके लिए ऑनस्क्रीन कीबोर्ड की 'सेटिंग' में बदलाव करना होगा। सेटिंग में ऐसे करें बदलाव सबसे पहले ऑनस्क्रीन कीबोर्ड में दाईं ओर नीचे की तरफ दिए गए 'ऑप्शन' पर क्लिक करें। इसके बाद वहां नई विंडो स्क्रीन ओपन होगी जिसमें चौथे नंबर 'हॉवर ओवर कीज' का विकल्प होगा जिस पर क्लिक करें। इसके बाद इसमें समय चुनने का विकल्प मिलेगा। वह समय है जिसमें माउस को किसी अक्षर पर रखने से वह खुद ब-खुद टाइप हो जाएगा। इसे कम और ज्यादा कर सकते हैं। इसके बाद नीचे दिए गए 'ओके' पर क्लिक कर दें। सेटिंग में बदलाव करते वक्त माउस का क्लिक बटन ठीक हो। |
घर के दरवाजे पर आज ही बनाये ये दो चिह्न छूमंतर होगी हर बीमारी Posted: 08 Jan 2021 08:49 PM PST आपके नए घर या फ्लैट का वास्तु सही है या गलत, यह जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसी भी नवजात शिशु को अपने नए घर में ले जाएं। अगर वह शिशु वहां घुसते ही रोता है तो इसका मतलब है की उस घर का वास्तु ठीक नहीं है या वहां पर नकारात्मक ऊर्जा अधिक है जो आपके लिए अच्छी नहीं है। अगर शिशु घर में घुसते ही हंसता या मुस्कराता है तो उस घर में सभी कुछ सही है। साथ ही, यदि आप उस घर में अकेले जाने पर अजीब सा महसूस करते हैं, आपका दम घुटने लगता है तो भी घर में वास्तु दोष हो सकता है। इस वजह से भी होता है घर का वास्तु खराब कई बार ऐसा भी होता है कि घर का वास्तु पूरी तरह से सही होता है फिर भी वहां जाने पर अजीब सा लगता है। कई बार ऐसे घरों में बिना कारण ही दम सा घुटने लगता है, इसका कारण वहां पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा होती है। इसका कारण घर के इतिहास में छिपा हो सकता है। संभव है उस घर में किसी ने आत्महत्या की हो, या किसी की हत्या हुई हो। इसके अलावा वहां घर बनने से पहले कोई श्मशान, कब्रिस्तान या फिर कोई अन्य प्राचीन भूतहा इमारत हो। कई बार घरों में भूत-प्रेतों की उपस्थिति में भी ऐसा अनुभव होता है। वास्तु दोष के कारण घर में नकारात्मक उर्जा उत्पन्न हो जाती है। और वास्तुशास्त्र उस नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने का हमें तरीका बताता है। और ये तरिके इन नकारात्मक ऊर्जाओं को समाप्त करते है। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में…. # यदि आपको ऐसा महसूस हो कि घर में वास्तु दोष है तो अपने घर के मुख्य दरवाजे पर दोनों ओर ओम या स्वास्तिक का चिन्ह बना दे। अगर आप चाहें तो बाजार से स्टीकर लाकर भी चिपका सकते हैं ऐसा करने से घर में वास्तु दोष का प्रभाव कम होने लगता है। # वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा हमेशा अंदर की ओर खुलना चाहिए। और यह बाकी दरवाजों से बड़ा होना चाहिए। जिस घर में यह दरवाजे बाहर की ओर खुलते हैं बरकत नहीं हो पाती हैं। जिस घर में दरवाजा खोलते हैं बंद करते समय आवाज आती है उस घर में कभी बरकत नहीं होती है। इसलिए अगर ऐसा कोई दरवाजा है तो इसे तुरंत सही करवा ले। इससे भी वास्तु दोष का प्रभाव कम होता है। # वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है। अखंड रूप से श्री रामचरित्रमानस के नौ पाठ या फिर भागवत गीता का कीर्तन करने से उस घर के सभी वास्तु दोष दूर भाग जाते हैं। |
शरीर के किस अंग में आज ही बांधे काला धागा हो जायेंगे आपके वारे न्यारे Posted: 08 Jan 2021 08:48 PM PST आजकल बुरी नजर का शिकार होते हैं हमारे बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि किसी भी शुभ कार्य में काले कपड़े नहीं पहने चाहिए क्योंकि काले कपड़े से चारों और नकारात्मकता फैल जाती है लेकिन जैसे ही बुरी नजर का ख्याल मन में आता है तो हमें सिर्फ काले रंग का भी ध्यान आता है अक्सर बुरी नजर से बचने के लिए काले रंग की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे काला टीका काला धागा या फिर काला तिल छोटे हो या बड़े हर किसी को बड़ी बुरी नजर से बचने के लिए उन्हें काला धागा बांधा जाता है काला धागा बांधने के लिए वैज्ञानिक कारण भी है मनुष्य का शरीर पांच तत्वों जाने पृथ्वी वायु अग्नि जल और आकाश से मिलकर बना है काला धागा नजर से तो बच आता ही है साथ ही काला धागा मालामाल भी बना सकता है अगर आप चाहते हैं कि आपके वारे न्यारे हो जाए तो आप को काले धागे का एक सरल वह छोटा सा उपाय बता रहे हैं बाजार में रेशमि सूती धागा ले आएं और किसी भी मंगलवार या शनिवार की शाम को यह काला धागा हनुमान जी के मंदिर में ले जाएं इस धागे में नोट छोटे छोटे गांठ लगाने और हनुमान जी के पैरों का सिंदूर लगा लें अब इस धागे को घर के मुख्य दरवाजे पर बांध दें या तिजोरी पर बांध दें इसके एक छोटे से उपाय से आप जल्दी ही मालामाल बना जाएंगे |
सप्ताह के इन दो दिनों में कटवाएँगे बाल और नाख़ून तो बरसेगा इतना धन की सम्भालना हो जायेगा मुश्किल Posted: 08 Jan 2021 08:45 PM PST हर इंसान के जीवन में धन-दौलत की जरुरत होती है। अगर आज के समय की बात की जाए तो आज के समय में ऐसा कोई भी काम नहीं है जो बिना पैसे के किया जा सके। ऐसे में धन की क्या महत्ता है, यह बतानें की जरुरत नहीं है। व्यक्ति धनवान होगा या नहीं यह उसके ग्रहों नक्षत्रों के ऊपर भी निर्भर करता है। साथ ही कई ने कारण भी होते हैं। व्यक्ति किस दिन कौन सा काम करता है, उसके अनुसार भी ग्रह परिवर्तित होते रहते हैं। जीवन पर पड़ता है ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव: ग्रहों-नक्षत्रों का व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। अक्सर लोगों के बाल और नाख़ून बढ़ते हैं तो उन्हें वह काटते हैं। भारत में लोकमान्यता के अनुसार मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार के दिन लोग बाल और नाख़ून नहीं काटते हैं। ज्योतिष की बात की जाये तो उसके अनुसार या आदत सही होती है। कुछ ही लोग यह जानते हैं कि रविवार और सोमवार के दिन भी ज्योतिषशास्त्र बाल और नाख़ून काटने से माना करता है। आज हम आपको बताएँगे कि किस दिन बाल और नाख़ून काटने से आपके जीवन में खुशियाँ आती हैं। बालों और नाखूनों से जुडी लोगों की कुछ आदतें: रविवार के दिन काम करने वाले लगभग सभी लोगों की छुट्टी होती है। सप्ताह के इसी दिन वह अपने सभी काम करते हैं। ऐसे में वह अपने पुरे शरीर की ख़ास सफाई का ध्यान भी आज ही के दिन देते हैं और अपने बाल अवं नाख़ून भी आज ही काटते हैं। रविवार को सूर्यदेव का दिन माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन बाल और नाख़ून काटने से व्यक्ति की बुद्धि और धन का नाश होता है। सोमवार के दिन को भगवान शिव का सीन कहा जाता है। साथ ही इस दिन पर चन्द्र देव का आधिपत्य भी होता है। ऐसा कहा जाता है कि सोमवार के दिन बाल और नाखूनों को कटवाना परेशानियों को खुला निमंत्रण देने जैसा है। अपने दिमाग को स्थिर रखने के लिए इस दिन बाल और नाखूनों को कटवाने से बच्चे। *- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुधवार और शुकवार के दिन बाल और नाख़ून कटवानें से घर में बरकत आती है। तिजोरी में रखा हुआ धन स्थिर रहता है और कारोबार में भी तरक्की होती है। माँ लक्ष्मी की कृपा से धन की वर्षा शुरू हो जाती है। *- ऐसा माना जाता है कि मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार के दिन बाल सुरक्षा कवच के रूप में काम करते हैं, जिससे विशिष्ट किरणें मस्तिष्क को नुकसान नहीं पहुँचा पाती हैं। अगर इन दिनों बाल कटवाया जाए तो किरणों का बुरा प्रभाव सीधे मस्तिष्क पर पड़ता है। इसलिए इन तीन दिनों में बाल ना कटवाने का नियम है। |
3 फुट बर्फ़ के बीच 2 किमी पैदल चलकर सेना के जवानों ने गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल Posted: 08 Jan 2021 08:42 PM PST भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण, ना तो सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा वाहन और ना ही नागरिक परिवहन उपलब्ध था। सड़क पर जमी बर्फ साफ करना भी संभव नहीं था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सेना के जवान एक नसिर्ंग स्टाफ और चिकित्सा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। सेना के जवानों ने महिला और परिवार को घुटने पर जमी बर्फ में दो किलोमीटर तक पहुंचाया, जहां से महिला को करालपुरा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर महिला को तुरंत चिकित्सा कर्मचारियों ने देखभाल शुरू कर दी। सेना ने एक बयान में कहा, पीड़ित परिवार और नागरिक प्रशासन ने मानवीय प्रयासों के लिए सेना की टुकड़ी को धन्यवाद दिया और संकट के वक्त सेना को अवाम के सच्चे दोस्त के रूप में सराहा। बच्चे के जन्म के बाद पिता सैनिकों को मिठाई बांटने ऑपरेटिंग बेस पर पहुंचे। अब तक सेना के जवानों ने कश्मीर में दो दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाओं को बफीर्ले इलाकों से बाहर निकाला है। |
अगले 22 घंटों में इन 8 शहरों में तेज बारिश की संभावना, दो-तीन दिन बाद फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड Posted: 08 Jan 2021 08:39 PM PST मध्यप्रदेश में एक बार फिर ठंड ने अपना असर (weather forecast) दिखाना शुरु कर दिया है। अरब सागर से आ रही नमी के कारण शहर में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया था। इस दौरान विजिबिलिटी 150 मीटर रह गई थी। दिन और रात के तापमान (weather update) में भी गिरावट हुई। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से एक बार फिर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बरसात (rain) होने के आसार बन गए हैं। इस तरह की स्थिति शनिवार और रविवार को भी कहीं-कहीं बनी रह सकती है। मौसम विज्ञानी इसकी वजह अलग-अलग स्थानों पर बने दो वेदर सिस्टम को बता रहे हैं। वैसे तो दिसंबर-जनवरी माह में ठंड पड़ती है लेकिन जनवरी में मकर संक्रांति के बाद न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगते हैं, लेकिन इस बार दिसंबर के अंतिम सप्ताह से मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा था। हवाओं का रुख बदलने से बादल छाए और रुक-रुक कर मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बरसात भी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के 8 शहरों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। भोपाल और ग्वालियर समेत 6 संभागों और जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से लेकर घना कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 4 दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार हवा दक्षिण से उत्तर की ओर आ रही हैं। इस कारण दिन में गर्मी बढ़ी है। वहीं प्रदेश के बैतूल, होशंगाबाद, सागर, विदिशा, ग्वालियर और मुरैना संभागों में हल्की बारिश हुई। श्योपुर, कल्याण और नीमच में शीतलहर चली। अब दो दिन बाद ठंड आने की संभावना है। इसके कारण 14 जनवरी के आसपास फिर से ज्यादा ठंड हो सकती है। |
244 रन पर ऑलआउट हुआ भारत, ऑस्ट्रेलिया को 94 रन की बढ़त Posted: 08 Jan 2021 08:37 PM PST भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट स्कोर: सीनियर बल्लेबाजों के बेहद रक्षात्मक रवैये ने भारत को सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में बैकफुट पर ला दिया। मैच के तीसरे दिन चायकाल से ठीक पहले भारतीय पारी 244 रन पर सिमट गई, इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पास अब पहली पारी के आधार पर 94 रन की अहम बढ़त है। भारत के लिए पुजारा ने बेहद धीमा अर्धशतक लगाया। 87 ओवर में भारत का स्कोर 193/4 था अगले 51 रन बनाने में उसके छह विकेट गिर गए। रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। भारत 244 रन पर ऑलआउट मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का दसवां विकेट गिरा। ऑस्ट्रेलिया के पास 94 रन की बढ़त। दसवें विकेट के लिए जडेजा-सिराज ने 26 गेंद में तेज 28 रन जोड़े वरना भारत की हालत और दयनीय होती। इस पारी में भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। |
श्रीलंका क्रिकेट टीम को इस खिलाड़ी ने कहा अलविदा, अमेरिका शिफ्ट होने का किया फैसला Posted: 08 Jan 2021 08:35 PM PST श्रीलंका टीम के उभरते क्रिकेटर शेहन जयसूर्या ने अमेरिका शिफ्ट होने का फैसला किया है और वह अब श्रीलंका की तरफ से क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। शेहन श्रीलंका की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके हैं और काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम को टेस्ट सीरीज में अभी 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका की टीम 14 जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी करते हुए बताया, 'नेशनल खिलाड़ी शेहन जयसूर्या, जिन्होंने श्रीलंका की वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में शामिल रह चुके हैं, उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को जानकारी दी है कि वह घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंटों में इसी समय से सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। जयसूर्या ने यह फैसला किया है, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अमेरिका शिफ्ट हो रहे हैं। अपने इस फैसले का ऐलान करते वक्त शेहन ने नेशनल खिलाड़ी के तौर पर श्रीलंका क्रिकेट को उनको मौका देने के लिए धन्यवाद कहा है।' शेहन ने श्रीलंका के लिए 12 वनडे और 18 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 400 से अधिक रन बनाए और कुल मिलाकर 6 विकेट भी अपने नाम की। शेहन जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपना टी20 डेब्यू किया था, जबकि इसी साल नवंबर में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। श्रीलंका की टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर हाल में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी। टीम ने पहला टेस्ट एक पारी और 45 रन से गंवाया था, जबकि दूसरे टेस्ट में टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। |
भंडारा आग हादसे में सीएम ठाकरे ने दिए जांच के आदेश, पीएम और राहुल ने जताया शोक Posted: 08 Jan 2021 08:32 PM PST महाराष्ट्र के भंडारा के सरकारी अस्पताल में बच्चों के वार्ड में बीती रात दो बजे आग लग गई. आग में 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है. जिन बच्चों ने अभी जिंदगी का मुंह भी ठीक से नहीं देखा था. एक बड़ी लापरवाही ने उनकी जान ले ली. जानकारी के मुताबिक आईसीयू वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थे, इनमें 10 को नहीं बचाया जा सका. ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने दरवाजा खोला और कमरे में चारों तरफ धुआं देखा, तो उन्होंने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बताया. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आग लगने की वजह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान से भी बात की. उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश भी दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि हमने कई युवा जीवनों को खो दिया. उन्होंने लिखा, ''महाराष्ट्र के भंडारा में ह्रदय विदारक घटना हुई है. हमने कई बहुमूल्य नौजवान जिंदगियों को खो दिया. उम्मीद है घाल जल्द से जल्द स्वस्थ्य होंगे.'' भंडारा में हुए हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ''महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. जिन बच्चों ने अपनी जान गंवाई है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं. मैं महाराष्ट्र सरकार के अपील करता हूं कि घटना में मारे गए और घायल लोगों के परिवार को सभी संभव सहायता उपबल्ध करवाएं.'' गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हौसला बंधाया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में लगी आग दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अपने दर्द को शब्दों में नहीं लिख सकता. मेरे विचार और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे.'' जिला सिविल सर्जन प्रमोद खंडाते ने बताया कि भंडारा जिला अस्पताल में शुक्रवार देर रात एक बजकर 30 मिनट के आसपास आग लग गयी. इकाई में 17 बच्चे थे, जिनमें से सात को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि सबसे पहले एक नर्स ने अस्पताल के शिशु देखभाल विभाग से धुआं उठते देखा, जिसके बाद डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को जानकारी मिली और वे पांच मिनट के भीतर यहां पहुंच गए. उन्होंने बताया कि इकाई के 'इनबाउंड वार्ड' से सात बच्चों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन 10 बच्चों को बचाया नहीं जा सका. खंडाते ने बताया कि बच्चों को जिस वार्ड में रखा जाता है, वहां लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जरूरत होती है. उन्होंने बताया, ''वहां आग बुझाने वाले उपकरण थे और कर्मियों ने उनसे आग बुझाने की कोशिश की. वहां काफी धुआं हो रहा था.'' उन्होंने बताया कि आग का शिकार होने वाले बच्चों के माता-पिता को इसकी जानकारी दे दी गई है और बचाए गए सात बच्चों को दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आईसीयू वार्ड, डायलिसिस और लेबर वार्ड से रोगियों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है. अभी तक आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है. |
12वीं पास के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रोसेस शुरू Posted: 08 Jan 2021 08:28 PM PST इंडियन कोस्ट गार्ड में नविक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हो गई है और 19 जनवरी को शाम 6 बजे समाप्त होगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 358 पद भरे जाएंगे। महत्वपूर्ण तिथि ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि- 5 जनवरी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 जनवरी योग्यता मानदंड उम्मीदवारों को गणित और फिजिक्स विषय के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए। आयुसीमा उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन शुल्क उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। वेतन नविक के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को मूल वेतन 21,700 रुपये डीए और अन्य भत्तों दिए जाएंगे। यांत्रिक पोस्ट के लिए मूल वेतन 47600 रुपये के साथ 6200 रुपये डीए और अन्य भत्ते दिए जाएंगे। उम्मीदवार को इन पदों के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले एक फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद एक ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। फिलहाल अभी परीक्षा की तारीखें जारी नहीं की गई है। लेकिन अनुमान है कि यह परीक्षा मार्च 2021 में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक सूचना के अनुसार चरण- I पर ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट 20 दिनों के भीतर अस्थाई रूप से घोषित किया जाएगा। आवेदन के लिए लिंक आधिकारिक नोटिफिकेशन |
हिमाचल का एक और लाल शहीद, जवान के दादा स्वतंत्रता सैनानी रह चुके हैं. दो बेटियों के पिता थे Posted: 08 Jan 2021 08:23 PM PST हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के जगतपुर गांव के 41 वर्षीय बटालियन हवलदार मेजर कुलदीप सिंह ने ऑपरेशन स्नो लैपर्ड के तहत शहादत पाई है. शहीद कुलदीप सिंह, स्वतंत्रता सेनानी दौला सिंह के पोते हैं. 10 जुलाई 1999 को सेना में हुए भर्ती कुलदीप सिंह में बचपन से देश सेवा का जज्बा था. उनके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह बीएसएफ (BSF) से सेवानिवृत्त हुए. चचेरे भाई में सेना भी तैनात हैं. द्रास का तापमान माइनस 55 डिग्री तक पहुंच गया है. आज पहुंचेगा शव: 79 मीडियम आर्टिलरी रेजिमेंट में तैनात शहीद कुलदीप सिंह की पार्थिव देह शनिवार को पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि उन्हें साइलेंट अटैक पड़ा. 18 नवंबर 2005 को वह रेणु देवी से परिणय सूत्र में बंधे थे. वह अपने पीछे 14 साल और 9 साल की दो बेटियों को छोड़ गए हैं. सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने कहा कि 7 जनवरी को सुबह शहीद कुलदीप सिंह वीरगति को प्राप्त हुए हैं. शनिवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर नालागढ़ पहुंचने की उम्मीद है. शहीद के माता-पिता हृदय रोग से पीड़ित हैं तथा उन्हें शहादत की सूचना दोपहर तक नहीं दी गई थी. भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार सदमे में है. सीएम जयराम ठाकुर ने जताया शोक: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने जवान की शहादत पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीटर के जरिये शोक संदेश दिया और कहा कि द्रास में सेवाएं देते हुए भारतीय सेना का वीर जवान एवं वीरभूमि हिमाचल के नालागढ़ का सपूत कुलदीप सिंह के शहीद होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें. हिमाचल को वीर जवान कुलदीप की शहादत पर गर्व है. |
आपके आसपास भी नहीं भटकेगी गरीबी, बस एक बार करें ये उपाय Posted: 08 Jan 2021 08:19 PM PST अगर लाख कोशिशों के बाद भी दरिद्रता आपका पीछा नहीं छोड़ती। और इसी वजह से आपके पास निरंतर कोई न कोई परेशानी बनी ही रहती है। आज हम आपको इस दरिद्रता से पीछा छुड़ाने के लिए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने के बाद आपके जीवन में सुख-समृध्दि के अलावा और कुछ नहीं बचेगा। दरिद्रतो को खत्म करने में सक्षम है ये उपाय: # सबसे पहले खाना खाते समय एक टुकड़ा किनारे रख दें। पहले के जमाने में भी ऐसा ही किया जाता था, इसके पीछे का कारण था, कि अापके ऐसा करने से आप सभी देवी देवताओं को भोग लगाते हैं और इससे सभी देवतागण जो आपके घर में बनता है उसे ग्रहण करते है, जिससे धन संबंधी समस्या दूर हो जाती है। # एक मुठ्ठी काली तिल ले लीजिए और सूर्य उदय से पहले इसे छत पर फेंक दीजिए। जैसे-जैसे पक्षी आएगा और एक-एक दाना खाएगा, वैसे-वैसे दरिद्रता हमारी खत्म हो जाती है और रूके हुए पैसे भी वापस आने लगते हैं। # नदियों में जो नाव चलती है उसका एक कील निकाल कर लें आए उसे छल्लाक बनाकर शनिवार के दिन धारण करने से आपको लाभ होगा और आपके यहां से दरिद्रता समाप्त हो जाएगी। # चीनी के शिवलिंग की पूजा करें अगर आप ऐसा मात्र 40 दिन तक करते हैं, तो यकीन मानिये आपके धन संबंधी सभी समस्यायएं आपसे दूर हो जाएंगी। |
आम चाय के मुकाबले मसाला चाय है ज्यादा फायदेमंद, सर्दियों में होगा ज्यादा फायदा Posted: 08 Jan 2021 08:14 PM PST भारत के लोगों के जीवन में चाय एक अहम हिस्सा है। सुबह उठते ही यहां लोगों को चाय चाहिए। कोई भी मौका हो, पार्टी, लोगों का मिलना-जुलना या फिर घर में कोई मेहमान आए तब भी चाय ही सबकी पहली पसंद होती है। चाय कई तरीके की हो सकती है। सब अलग-अलग तरह की चाय पीना पसंद करते हैं। जैसे- दूध वाली चाय, ब्लैक टी, ग्रीन टी, आईस टी आदि। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाकी चाय के मुकाबले में मसाला चाय काफी फायदेमंद होती है। सर्दियों में खासकर ये चाय हमारे शरीर के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी होती है। मसाला चाय के काफी फायदे होते हैं। मसाला चाय बनाने के लिए आपको तुलसी, लौंग, अदरक, इलायची, दालचीनी की मदद पड़ेगी। इनको पीस कर एक पाउडक बना लें। फिर चाय बनाएं। सबसे पहले एक बर्तन लें उसे गैस पर रखें, फिर उसमें पाय पत्ती डाल लें इसके बाद मसाला पाउडर मिलाएं। अगर आपको दूध वाली चाय पीनी है तो आप इसमें दूध डाल सकते हैं। मसाला चाय के फायदे — मसाला चाय से शरीर की थकान दूर होती है। — मसाला चाय में मौजूद लौंग और अदरक के गुण शरीर के दर्द को दूर करने में मदद करते हैं। — इसके अलावा ये चाय डायबिटीज में दूसरे प्रकार से फायदा पहुंचाने के लिए भी जानी जाती है। — साथ ही ये चीनी की लालसा को भी कम करने में काफी मदद करती है। |
महादेव का अनोखा मंदिर, जहां पत्थरों को थपथपाने पर आती है डमरू की आवाज Posted: 08 Jan 2021 08:11 PM PST भारत एक हिन्दू बहुल देश है, जिस वजह से यहाँ मंदिरो की कोई कमी नहीं है | हमारे देश में कई प्राचीन और रहस्यों से भरे हुए मंदिर है | कई मंदिरो की शोभा तो ऐसी है, जिसे देखकर हर कोई अभिभूत हो जाता है | इतना ही नहीं कई मंदिर तो ऐसे है, जिन्हे चमकत्कारी होने का दर्जा प्राप्त है | आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ के पत्थरो को थपथपाने पर डमरू बजने जैसी आवाज आती है | इतना ही नहीं इस मंदिर को एशिया का सबसे ऊँचा शिव मंदिर भी बताया जाता है | ये मंदिर देवभूमि यानी हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित है | इस मंदिर को जटोली शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है | कला का बेजोड़ नमूना कहे जाने वाला ये मंदिर दक्षिण द्रविड़ शैली में बना है | बता दे इस मंदिर की ऊंचाई 111 फ़ीट है | इस मंदिर को लेकर मान्यता प्रचलित है कि इस स्थान पर स्वयं महादेव कुछ समय के लिए रहे थे | साल 1950 के दशक में स्वामी कृष्णानंद परमहंस नाम के बाबा यहाँ आये थे | फिर साल 1974 में उन्होंने इस मंदिर की नींव रखी, इसके बाद 1983 में उन्होंने समाधी ले ली | लेकिन मंदिर का निर्माण कार्य चलता रहा, मंदिर का निर्माण कार्य मंदिर प्रबंधन कमेटी की देखरेख में हुआ | जानकारी के अनुसार इस मंदिर को बनने में 39 वर्षो का समय लगा | इस मंदिर का निर्माण देश विदेश के श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान की धनराशि से हुआ है | इस मंदिर के चारो ओर सभी देवी देवताओ की मूर्तियां स्थापित है | साथ ही मंदिर के अंदर मौजूद शिवलिंग पर स्फटिक की मणि स्थापित है | इसके अलावा माँ पार्वती और महादेव की मूर्तियां भी यहाँ स्थापित है |
कैंसर जैसी घातक बीमारी को दूर कर देती है कलौंजी, जानिए इसके लाभ Posted: 08 Jan 2021 07:38 PM PST हमारे रसोई घर में ऐसे कई मसाले हैं जिनको आयुर्वेद में इनके गुणों के बारे में बताया गया है। इन मसालों से हम कई रोगों को ठीक कर सकते हैं तो कई रोगों से दूर भी रह सकते हैं। उसी प्रकार कलौंजी भी एक औषधि है। कलौंजी शरीर के अतिरिक्त वजन को घटाने में सहायता करती है। इसका प्रयोग ब्लड प्रेशर कम करने के लिए भी जाता है। इसका कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता है। तो आइये जानते हैं कलौंजी खाने से होने वाले फायदे के बारे में… कलौंजी में एंटी आक्सीडेंट काफी मात्रा में मिलता है। इससे कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने की शक्ति देती है। यदि आपको सर्दी जुकाम है तो इसके बीजों को गरम करके मलमल के कपडे में बांध कर थोड़ी थोड़ी देर में सूघते रहिये। दो दिन में ही जुकाम की समस्या से आपको छुटकारा मिल जायेगा। अगर किसी को सफेद धाग की समस्या हो तो उसे रोजाना सुबह उठकर खाली पेट चुटकी भर कलौंजी खानी चाहिए। कुछ समय में दागों पर कालापन आ जाएगा। डायबिटीज के मरीज के लिए कलौंजी का सेवन करना बेहद लाभकारी है। यदि आपको डायबिटीज है तो अपने खाने में कलौंजी का इस्तेमाल करें। आप सुबह खाली पेट कलौंजी के बीजों को गुनगुने पानी के साथ खा सकते हैं। एसिडिटी की समस्या के लिए तो कलौंजी अच्छा उपाय है। ऐसे लोग अपने खाने में इसका इस्तेंमाल कर एसिडिटी से छुटकारा पा सकते हैं। |
बन रहा है राजयोग फरवरी के महीने में इन 4 राशियों की बदलेगी किस्मत ! Posted: 08 Jan 2021 07:35 PM PST मेष राशि मेष राशि वाले व्यक्तियों को फ़रवरी महीने के शुरुआत से बन रहे राज योग की वजह से वे अपने जीवन में बहुत अधिक सफलता प्राप्त करने वाले हैं। समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपको अपने कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपनी सूझबूझ और बुद्धिमानी से कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। परंतु आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की आवश्यकता है। आप किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय मत लीजिए। अंयथा आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है। सच्चाई की जांच करने के पश्चात ही आगे कदम बढ़ाइए। वाहन चलाते समय आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। सिंह राशि सिंह राशि वाले व्यक्तियों को फ़रवरी महीने की शुरूआत से बन रहे राज योग की वजह से अपने जीवन में बहुत से परिवर्तन देखेंगे। आपके जीवन में अचानक से बड़े बदलाव आएंगे परंतु आप को विशेष रूप से अपने गुस्से पर काबू रखने की आवश्यकता है। यदि आप पैसे से संबंधित किसी भी प्रकार का लेन-देन करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेगी। जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न होगा। आपके घर परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। कन्या राशि कन्या राशि वाले व्यक्तियों को फ़रवरी के महीने की शुरूआत से बन रहे राज योग की वजह से इनका जीवन बदलने वाला है। पैसों से संबंधित लेन-देन में सावधान रहें प्यार के मामलों में सभी कार्य सफलतापूर्वक बन जाएंगे जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न होगा। धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेगी। माता पिता का सहयोग प्राप्त होगा। आप अपने परिवार और मित्रों की सहायता ले सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। जो व्यक्ति विद्यार्थी हैं उन को शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता मिलने की संभावना बनी हुई है। कुंभ राशि कुंभ राशि वाले व्यक्तियों को फ़रवरी महीने के शुरुआत में बन रहे राज योग की वजह से यह अपने जीवन में अपार सफलता प्राप्त करेंगे। विशेष रूप से आप के मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। जो व्यक्ति व्यापारी हैं उनको भारी धन लाभ प्राप्त होने की संभावना बनी हुई है. यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यह समय उत्तम है। आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। जीवनसाथी के साथ आप बहुत ही बेहतरीन पल व्यतीत करेंगे। आपकी सेहत भी ठीक रहेगी। |
8 से 10 घंटे तक लैपटॉप, मोबाइल से करते हैं काम तो इन 6 चीजों को जरूर खाएं Posted: 08 Jan 2021 07:30 PM PST आज के समय में अधिकतर लोगों को ये शिकायत है कि उनकी आंखों में हर वक्त चुभन, जलन पानी आना जैसी समस्या बनी रहती है। असल में, इसका एक कारण है हमारी लाइफस्टाइल। दिन के 8 से 10 घंटे तक हम कंप्यूटर स्क्रीन, मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। इससे हमारी आंखों को पूरा आराम नहीं मिल पाता है। वहीं एक तरफ आंखों को आराम नहीं मिलता वहीं दूसरी तरफ हमारी डाइट में भी ऐसा कुछ नहीं होता है जिससे आंखों को पोषण मिल सके। इसी के परिणामस्वरूप आंखें धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं और आंखों की रोशनी भी कम होने लगती है। आज हम आपको चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका रोज सेवन करने से आखों की रोशनी ठीक रहती है। हरी सब्जियां आंखों की रोशनी ठीक रखने के लिए सबसे जरूरी है कि अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों को जरूर शामिल करें। हरी पत्तेदार सब्जियों में आयरन काफी मात्रा में पाया जाता है, जो आंखों के लिए बेहद फायदेमंद है। गाजर गाजर का जूस आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है। रोजाना एक गिलास गाजर का जूस पीने से आंखों पर लगा चश्मा भी उतर सकता है। बादाम का दूध हफ्ते में कम से कम तीन बार बादाम का दूध जरूर पीना चाहिए। क्योंकि इसमें विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आंखों में किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए लाभकारी होता है। अंडे अंडे में अमीनो एसिड, प्रोटीन, सल्फर, लैक्टिन, ल्युटिन, सिस्टीन और विटामिन बी2 पाया जाता है। रोज एक अंडे को अपनी डाइट में शामिल जरूर करें क्योंकि इससे कैरोटिनायड्स की पूर्ति होती है, जिससे आंखों की कोशिकाओं में क्षरण से बचा जा सकता है। प्रतिदिन एक अंडा खाने से मोतियाबिंद का खतरा भी कम हो जाता है। मछली मछली में हाई प्रोटीन पाया जाता है। मछली आंखों के अलावा बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। इसमें ओमेगा-3 एसिड होता है जिससे आंखों की रोशनी बढ़ती है। सोयाबीन यदि आप नॉन वेज नहीं खाते, तो आप सोयाबीन को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, यह आपकी आंखों के लिए काफी लाभकारी है। |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |