Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 11, 2021

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity

Link to Pradesh Police Activity

BSEB 10th Admit Card: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के Admit Card जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

Posted: 11 Jan 2021 08:01 AM PST

बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं/मैट्रिक परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक खबर में दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2021 में होने जा रही बिहार बोर्ड (Bihar Board) कक्षा 10वीं / मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड / हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर एडमिट कार्ड का लिंक सक्रिय किया गया है।

जिन स्टूडेंट्स ने इसबार बिहार 10वींबोर्ड परीक्षा (Bihar 10th Board Pariksha) के लिएआवेदन किया है, वे अब बीएसईबीकी वेबसाइट परजाकर एडमिट कार्डडाउनलोड कर सकतेहैं। एडमिट कार्डडाउनलोड करने केडायरेक्ट लिंक इसखबर में आगेभी दिया गयाहै। आप उसलिंक पर क्लिककरके भी एडमिटकार्ड प्राप्त करसकते हैं।

बिहार बोर्ड द्वारा राज्यमें मैट्रिक परीक्षा2021 (Bihar Matric Exam 2021) काआयोजन 17 फरवरी से लेकर24 फरवरी 2021 तक कियाजाने वाला है।जबकि इंटर कीपरीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी2021 (Bihar Inter Pariksha 2021) तकचलेगी। परीक्षाएं दो सत्रोंमें चलेंगी। पहलासत्र सुबह 9.30 सेदोपहर 12.45 तक औरदूसरा सत्र दोपहर1.45 से लेकर शाम5 बजे तक चलेगा।

Bihar Board class 10th admit card 2021 डायरेक्ट लिंक सेडाउनलोड करने केलिए यहां क्लिककरें...

BSEB 10th Time Table 2021: कबहोगी कौन सीपरीक्षा

17 फरवरी - विज्ञान

18 फरवरी - गणित

19 फरवरी - सामाजिक विज्ञान

20 फरवरी - अंग्रेजी

22 फरवरी - मातृ भाषा

23 फरवरी - दूसरी भाषा

24 फरवरी - इलेक्टिव विषय

Swami Vivekananda Jayanti 2021: युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद

Posted: 11 Jan 2021 06:35 AM PST


स्वामी विवेकानंद की जयंतीहर साल 12 जनवरीको मनाई जातीहै। इस दिनही पूरे देशमें राष्ट्रीय युवादिवस को भीमनाते हैं। स्वामीविवेकानंद श्री रामकृष्णपरमहंस के शिष्यथे। स्वामी विवेकानंदका जन्म 12 जनवरीसन 1863 को कोलकाताके कायस्थ परिवारमें हुआ था।स्वामी विवेकानंद के बचपनका नाम नरेंद्रनाथदत्त था। उनकेपिताजी प्रख्यात वकील थे।कॉन्वेंट में पढ़ेस्वामी जी बचपनसे ही काफीजिज्ञासु थे। स्वामीविवेकानंद का शिकागोमें दिया भाषणआज भी सबकेबीच प्रसिद्ध है।जहां उन्होंने भारतऔर सनातन धर्मकी संवेदनशीलता औरगहराई को बतायाथा।

स्वामी विवेकानंद को दमाऔर शुगर कीबीमारी थी। कहाजाता है किउन्होंने कहा भीथा, 'ये बीमारियांमुझे 40 साल भीपार नहीं करनेदेंगी।' अपनी मृत्युके बारे मेंउनकी भविष्यवाणी सचसाबित हुई औरउन्होंने 39 बरस कीकम उम्र में4 जुलाई 1902 को बेलूरस्थित रामकृष्ण मठमें ध्यानमग्न अवस्थामें महासमाधि धारणकर प्राण त्यागदिए। स्वामी विवेकानंद जयंती यानीराष्ट्रीय युवा दिवसके मौके परआज देशभर मेंविभिन्न कार्यक्रम किए जारहे हैं। स्वामीविवेकानंद को लोगआज याद कररहे हैं औरउन्हें अपनी श्रद्घांजिलअर्पित कर रहेहैं।

स्वामी विवेकानंद भारत केमहानतम धर्म गुरुओंमें से एकहैं। स्वामी विवेकानंदका जीवन औरउनका संदेश प्रवचन दुनिया के लाखोंलोगों को प्रभावितकिया है। वहविद्वता और प्रेरणाके बड़े श्रोतमाने जाते हैं।वह अपने धार्मिकज्ञान से किसीके भी दिलमें जगह बनानेऔर अपने शक्तिशालीविचारों तर्कयुक्त विचारों सेकिसी सोचने कानजरिया बदलने की क्षमतारखते थे। उनकीइसी प्रभावशाली आभाऔर दुनिया मेंभारत की एकअलग पहचान बनानेके लिए देशउन्हें उनकी जयंतीपर नमन करताहै। स्वामी विवेकानंदकी जयंती कोराष्ट्रीय युवा दिवसके रूप मेंभी मनाया जाताहै। इस मौके परलोग सोशल मीडियापर स्वामी विवेकानंदजी के प्रेरणादायीविचार, क्वेट्स और फोटोशेयर कर रहेहैं।

सरकार ने Coronavirus Vaccine का दिया ऑर्डर, इतने रुपए प्रति वायल की मिलेगी वैक्सीन

Posted: 11 Jan 2021 05:45 AM PST

Corona virus संक्रमण को लेकर साल 2021 में कई सकारात्मक खबरें सामने आईं। अब कोरोना वायरस के खात्मे के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रोग्राम की भी शुरुआत हो जाएगी। इसी बीच खबर सामने आई है कि कोरोना से बचाव में कारगर पाई गई ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की कीमत 200 रुपए प्रति वायल होगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूड ऑफइंडिया के अधिकारियोंने बताया किवैक्सीन की कीमत200 रुपए प्रति वायल होगी।वहीं, सीरम इंस्टीट्यूडको वैक्सीन कीखरीदारी का ऑर्डरमिला है। यहऑर्डर भारत सरकारने दिया है।

16 जनवरी से शुरूहोगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम

प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी कीउच्चस्तरीय बैठक केबाद वैक्सीनेशन कीतारीख सामने आईथी। बताया गयाथा कि प्रधानमंत्रीने कोविड-19 प्रबंधनसे जुड़े विभिन्नपहलुओं की समीक्षाकी। बयान मेंकहा गया, 'आगामीलोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघबिहू जैसे त्योहारोंके मद्देनजर समीक्षाके बाद फैसलालिया गया किकोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम को16 जनवरी, 2021 से शुरूकिया जाएगा।' इसीबीच प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने सभीराज्यों और केंद्रशासितप्रदेश के मुख्यमंत्रियोंके साथ कोरोनावैक्सीन को लेकरबैठक की।

Gold के भाव बढ़े, जानें 10 ग्राम Gold का क्या रहा भाव?

Posted: 11 Jan 2021 05:03 AM PST

 

बहुमूल्य धातुओं कीमतों मेंतेजी और रुपयेके मूल्य मेंगिरावट आने केअनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजारमें सोमवार कोसोना 389 रुपये बढ़कर 48,866 रुपयेप्रति 10 ग्राम पर बंदहुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीजने यह जानकारीदी है। इससेपिछले कारोबारी सत्रमें सोना 48,477 रुपयेप्रति 10 ग्राम पर बंदहुआ था। चांदीकी कीमत भीइस दौरान 1,137 रुपयेकी तेजी केसाथ 64,726 रुपये प्रति किलोग्रामपर बंद हुईजो इससे पिछलेकारोबारी सत्र में63,589 रुपये प्रति किलोग्राम परबंद हुई थी।

सोमवार के शुरुआतीकारोबार में अमेरिकीडॉलर के मुकाबलेरुपये में 24 पैसेकी गिरावट देखीगई और मूल्यघटकर 73.48 रुपये प्रति डॉलररह गया। अंतरराष्ट्रीयबाजार में, सोनालाभ दर्शाता 1,853 डॉलरप्रति औंस होगया जबकि चांदी25.14 डॉलर प्रति औंस परलगभग अपरिवर्तित रही।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठविश्लेषक (जिंस)तपनपटेल ने कहा, ''कोरोना वायरस के बढ़तेमामलों को लेकरचिंता के कारणसोने में लिवालीबढ़ गई जिससेमजबूत डॉलर केबावजूद रुपये में शुक्रवारके निम्न बंदस्तर से वापसतेजी लौट आई।

WhatsApp और Facebook को bycott की मांग, CAIT ने सरकार को लिखा पत्र

Posted: 11 Jan 2021 04:46 AM PST

खुदरा कारोबारियोंके संगठन कैटने सरकार सेव्हाट्सऐप और उसकीमूल कंपनी फेसबुकके ऊपर रोकलगाने की रविवारको मांग की।संगठन ने सूचनाएवं प्रौद्योगिकी मंत्रीरविशंकर प्रसाद को पत्रलिखकर यह मांगकी। कंफेडरेशन ऑफऑल इंडिया ट्रेडर्स(CAIT) ने व्हाट्सऐपकी नयी निजतानीति पर चिंताजाहिर करते हुएकहा कि उसे( WhatsApp ) को इसे लागूकरने से रोकाजाना चाहिये याफिर उसपर पूरीतरह से रोकलगा दी जानीचाहिये।

कैट ने सरकारसे की फेसबुक, व्हाट्सऐप पर रोकलगाने की मांगकी है।कैट नेकहा कि भारतमें फेसबुक के20 करोड़ से अधिकउपयोगकर्ता हैं औरइसे हर उपयोगकर्ताके डेटा तकपहुंचने में सक्षमकरने से केवल अर्थव्यवस्था बल्किदेश की सुरक्षाके लिये गंभीरखतरा पैदा होसकता है।

कैट ने मंत्रीको लिखे पत्रमें कहा, ''सरकारको या तोव्हाट्सऐप को नयीनीति लागू करनेसे रोकना चाहियेया फिर व्हाट्सऐपके ऊपर रोकलगानी चाहिये।'' कैटने कहा किभारत में फेसबुकके 20 करोड़ सेअधिक उपयोगकर्ता हैंऔर इसे हरउपयोगकर्ता के डेटातक पहुंचने मेंसक्षम करने से केवल अर्थव्यवस्थाबल्कि देश कीसुरक्षा के लियेगंभीर खतरा पैदाहो सकता है।हालांकि, पीटीआई-को एकईमेल के जवाबमें व्हाट्सऐप केएक प्रवक्ता नेकहा, ''हमने पारदर्शिताको बढ़ावा देनेके लिये निजताकी नयी नीतिबनाई है।

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो इन नियमों का पालन करें, नहीं होना पड़ेगा परेशान

Posted: 11 Jan 2021 04:16 AM PST

त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को बाजार तक लाने और उनका खर्च घटाने के लिए कंपनियों के अलावा बैंक भी कई तरह के ऑफर दे रहे हैं। बाजार को त्योहारों का इंतजार रहता है। अधिकतर लोग किसी बड़ी खरीदारी या नई शुरुआत के लिए त्योहारों के शुभ अवसर का इंतजार करते हैं। फेस्टिव सीजन में लोग नया घर, कार, ज्वेलरी और अन्य जरूरत का सामान खरीदने लगते हैं, लेकिन कई बार पैसे की तंगी से खरीदारी नहीं कर पाते। बढ़ते खर्च की वजह से लोग क्रेडिट कार्ड और लोन लेने के लिए प्रोत्साहित हो जाते हैं। लेकिन इस सबके बीच क्रेडिट कार्ड और लोन से जुड़ी कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें हैं, जिन्हें लोग नजरअंदाज कर देते हैं और बाद में जब ईएमआई के भुगतान का समय आता है, तब उन्हें पछतावा होता है। 

क्रेडिट कार्ड के फीचर्सकी लें पूरीजानकारी

ऐसे में कोईभी क्रेडिट कार्डलेने से पहलेआपको उसके फीचर्स, जैसे कि कैशबैकऔर रिवॉर्ड प्वाइंट्सके बारे मेंपूरी जानकारी लेलेनी चाहिए। इससेआपको पता चलजाएगा कि आपनेजो क्रेडिट कार्डलिया है, वोआपके लिए कितनालाभदायक साबिक हो सकताहै।

बैलेंस ट्रांसफर से बचेगाब्याज

भारत में कईऐसी -कॉमर्सकंपनियां है जोक्रेडिट कार्ड से भुगतानकरने पर ग्राहकोंको कैशबैक देतीहैं। इसलिए इसदौरान क्रेडिट कार्डसे खरीदारी अक्सरबढ़ जाती हैऔर उसका बिलभी काफी बढ़जाता है। ऐसीस्थिति के लिएबैलेंस ट्रांसफर लाभदायक साबितहो सकता है, बशर्ते ग्राहकों को समयपर पूरी रकमका भुगतान करनाहोता है। बैलेंसट्रांसफर से आपज्यादा ब्याज देने सेबच सकते हैं।कई ऐसे बैंकहैं, जो ग्राहकोंद्वारा दूसरे बैंक केक्रेडिट कार्ड की बकायारकम ट्रांसफर करनेपर उनसे कुछमहीनों (जैसे छहमहीनों) तक ब्याजनहीं लेते। येग्राहकों के लिएबड़ी राहत है।हालांकि, इसके लिएग्राहकों को प्रोसेसिंगफीस का भुगतानकरना पड़ता है। 

इन बातों का रखेंध्यान

छह महीनों तक ग्राहककर्ज चुकाने केलिए पूरी रकमजुटा सकते हैं।हालांकि क्रेडिट कार्ड लेनेसे पहले आपकोएक महत्वपूर्ण जानकारीले लेनी चाहिए।कुछ क्रेडिट कार्ड्समें छह महीनेसे पहले बैलेंसट्रांसफर की सुविधानहीं होती है।आमतौर पर बैलेंसट्रांसफर की सुविधाबची हुई, क्रेडिटलिमिट के 75 फीसदीहिस्से पर हीमिलती है।

ऐसे काम करताहै बैलेंस ट्रांसफर

जब आप बैलेंसट्रांसफर के लिएआवेदन देते हैं, तो नया बैंकआपको उस बैंकके नाम एकचेक भेजता है, जिसके क्रेडिट कार्डकी देनदारी आपपर है। इसचेक से आपबैंक में अपनाबकाया चुका सकतेहैं। इस तरहआपकी देनदारी नएबैंक के प्रतिहो जाती है।

अनुष्का शर्मा ने दिया है बेटी को जन्म, विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

Posted: 11 Jan 2021 03:19 AM PST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर नन्हा मेहमान आया है। अनुष्का शर्मा ने एक प्यारी से बेटी को जन्म दिया है।अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अब एक बच्ची के माता-पिता हैं। अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी, 2021 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। अनुष्का और विराट आज ही सुबह अस्पताल पहुंचे थे। इस जोड़े ने अगस्त 2020 में गर्भावस्था की घोषणा  सोशल मीडिया पर की थी।

बेबी गर्ल केपिता विराट कोहलीने ट्विटर परये खुशखबरी साझाकी। दिल केइमोटिकॉन के साथ, विराट ने लिखा, "हम आपके साथये खबर साझाकरते हुए बहुतखुशी हो रहीहै कि  हमें आजदोपहर एक बच्चीके साथ भगवानका आशीर्वाद मिलाहै। हम आपकेप्यार, प्रार्थना और शुभकामनाओंके लिए आपसभी को धन्यवाददेते हैं। अनुष्काऔर बच्चा दोनोंस्वस्थ हैं औरहम अपने जीवनके इस नएअध्याय को शुरूकरने के लिएधन्य महसूस कररहे हैं। हमेंउम्मीद है किआप इस समयहमारी निजता कासम्मान कर सकतेहैं।

अनुष्का शर्मा और विराटकोहली के बच्चेको कोरोनियल कहाजाएगा। ऐसा इसलिएहै क्योंकि कोरोनोवायरससंगरोध अवधि केदौरान बच्चे कीकल्पना की गईथी। कोरोनियल इसअवधि के दौरानकल्पना की गईपीढ़ी को सौंपागया शब्द है।शिशुओं को कोविद-किड्स भी कहाजा सकता है।

अगस्त 2020 में, अनुष्का शर्माऔर विराट कोहलीने घोषणा कीथी कि वेजनवरी 2021 में अपनेपहले बच्चे केआने की उम्मीदकर रहे हैं।दोनों ने एकतस्वीर साझा कीथी जिसमें अनुष्काको काले पोल्काडॉट ड्रेस पहनेहुए देखा जासकता है, जबकिविराट उनके साथखड़े थे। दोनोंके चेहरे परएक बड़ी मुस्कानथी।

आज से इन राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल और कॉलेज, पढ़ें पूरी जानकारी

Posted: 11 Jan 2021 03:28 AM PST

देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में बंद किए गए स्कूलों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है। कर्नाटक, बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों में पहले ही स्कूल खुल चुके हैं। वहीं गुजरात और राजस्थान समेत कुछ राज्यों में आज से स्कूल/ कॉलेज खोले जा रहे हैं। जबकि कुछ राज्यों में 14 और 18 से स्कूलों को दोबारा खोलने की तैयारी में हैं। जानिए आपके राज्य में कब से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज....

गुजरात सरकार ने हालही में 11 जनवरीसे 10 वीं और12 वीं कक्षा के छात्रोंके लिए स्कूलोंको फिर सेखोलने की घोषणाकी। इसके साथही स्नातक औरस्नातकोत्तर के लिएफिर से कॉलेजखुलेंगे। अंतिम वर्ष कोविड-19 रोकथाम मानक संचालनप्रक्रियाओं (एसओपी) और माता-पिता कीसहमति के अनिवार्यअनुपालन के साथयह होगा। राज्यके शिक्षा मंत्रीभूपेंद्रसिंह चुडासमा ने कहाकि छात्रों कोस्कूलों में आनेके दौरान अपनेमाता-पिता कीसहमति लेनी होगी।हालांकि, सरकार के मानकसंचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालनस्कूल करेंगे, इससमय उपस्थिति अनिवार्यनहीं है।

राजस्थान में भीदोबारा से स्कूल खोलने केआदेश

राजस्थान में मेडिकलकॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज औरनर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी सेफिर से खुलेंगे।कोविड मामलों मेंलगातार कमी आनेके साथ हीराजस्थान में 18 जनवरी सेस्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय औरकोचिंग सेंटर सहित शैक्षणिकसंस्थान फिर सेखुलेंगे। मेडिकल कॉलेज, डेंटलकॉलेज, नर्सिंग कॉलेज औरपैरामेडिकल कॉलेज को जनवरीसे फिर सेशुरू करने कानिर्देश दिया गयाहै। सरकार केनिर्देश के अनुसार, कोरोना से बचावसंबंधी नियमों का पालनकरना अनिवार्य होगा।

महाराष्ट्रमें स्कूल खोलनेपर फैसला जल्द

महाराष्ट्रके मंत्री उदयसामंत ने शनिवारको कहा किराज्य सरकार 50 प्रतिशतक्षमता के साथकॉलेजों को फिरसे खोलने केबारे में 20 जनवरीतक निर्णय करेगी।कोविड-19 महामारी के तेजीसे प्रसार केकारण मार्च, 2020 सेमहाराष्ट्र में स्कूलऔर कॉलेज सहितसभी शैक्षणिक संस्थानबंद हो गएहैं। कुछ स्कूलोंऔर जूनियर कॉलेजोंको इस महीनेकी शुरुआत मेंराज्य के कुछहिस्सों में कक्षा9 से 12 के लिएफिर से खोलदिया गया था।

दिल्ली में अभीनहीं खुल रहेस्कूल

दिल्ली सरकार ने कहाकि अभी स्कूलखोलने की कोईयोजना नहीं है।वर्गों को फिरसे शुरू करनेका निर्णय इसबात पर निर्भरकरेगा कि फ्रंटलाइनश्रमिकों के टीकाकरणके बाद कोविड-19 टीके जनता केलिए उपलब्ध हैं।दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदियाने कहा किसरकार स्कूलों कोफिर से खोलनेके लिए योजनाबना रही थीजैसे कि वहCOVID-19 टीकाकरण के लिएयोजना बना रहीथी।

कर्नाटक में 14 जनवरी सेनियमित कक्षाएं शुरू

कर्नाटक प्रथम और द्वितीयवर्ष के कॉलेजके छात्रों केलिए नियमित कक्षाएं14 जनवरी को फिरसे शुरू होंगी।10 वीं कक्षा के लिएऑफलाइन कक्षाएं, द्वितीय पूर्व-विश्वविद्यालय, अंतिम वर्ष कीडिग्री और स्नातकोत्तरछात्र की कक्षाएंपहले ही शुरूहो चुकी हैं।

बता दें किकोविड-19 महामारी के चलतेमार्च, 2020 से स्कूलऔर कॉलेज बंदथे। सरकार नेदिशा-निर्देशों मेंस्कूलों को 15 अक्तूबर सेफिर से खोलनेकी अनुमति दीथी। स्कूल कबसे खोले जानेहैं, इसका अंतिमफैसला राज्य सरकारोंका होगा। उत्तरप्रदेश और हरियाणाने दिसंबर सेही स्कूल शुरूकर दिए थे।

 

CBSE CTET Exam 2020 Updates: 200 दिन की देरी के बाद होने जा रहा CTET का Exam, जानें कब जारी होंगे Admit Cards, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

Posted: 10 Jan 2021 10:34 PM PST

कोरोना संकट में 'पहले सुरक्षा फिर परीक्षा' के नियम को अपनाते हुए सीबीएसई (CBSE Latest Updates) ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी (CBSE CTET EXAMINATION 2020) की परीक्षा 31 जनवरी को करवाने का निर्णय लिया है । इन परीक्षाओं के लिए देश भर में अभ्यर्थियों को अगले सप्ताह एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे । एक अहम निर्णय के तहत सीबीएसई(CBSE) इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को घर के नजदीक स्थित परीक्षा केंद्र आवंटित कर सकती है । पहले यह परीक्षा पिछले वर्ष जुलाई में होनी थी । अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए सीटीईटी परीक्षा केंद्र (CTET Examination Centers) बनाए गए हैं । कोरोना संकट के कारण सीटीईटी (Ctet Latest News) परीक्षा लगातार निलंबित की जा रही थी ।

परीक्षा जनवरी में तयहोने के बावजूदअभी अभ्यर्थियों कोएडमिट कार्ड (CTET Exam 2020 Admit Card Latest Update) जारी नहींकिए जा सकेहैं. सीबीएसई केमुताबिक परीक्षा में शामिलहोने वाले सभीउम्मीदवारों को अगलेसप्ताह तक एडमिटकार्ड के साथ-साथ परीक्षाकेंद्रों की जानकारीउपलब्ध करा दीजाएगी  केंद्रीय शिक्षा मंत्रीरमेश पोखरियाल निशंकका इस विषयपर कहना हैकि कोविड-19 को²ष्टिगत रखते हुएसीबीएसई द्वारा आयोजित प्रतिष्ठितसीटीईटी परीक्षा अब 31 जनवरी2021 को आयोजित की जाएगी अभ्यर्थियों कीसुविधा के लिए23 और शहरों मेंनए परीक्षा केंद्रबनाए गए हैं अभ्यर्थियों कोपरीक्षा केंद्र के स्थानके विकल्प मेंसुधार का अवसरभी दिया गयाहै । Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

सीटीईटी परीक्षा पहलेदेश भर के112 शहरों में होनीथी, लेकिन अबशिक्षा मंत्रालय द्वारा किएगए नए इंतजामोंके तहत यहपरीक्षा पूरे देशभर के 135 शहरोंमें आयोजित कीजाएगी । इस पूरीस्थिति पर मानवसंसाधन विकास मंत्रालय नेकहा, पहले सुरक्षाफिर शिक्षा. यानीछात्रों की सुरक्षासे कोई समझौतानहीं होगा. कोईभी कदम उठानेसे पहले छात्रोंकी सुरक्षा सुनिश्चितकी जाएगी सुरक्षित माहौल में हीछात्र कक्षा याफिर परीक्षा मेंशामिल हो सकतेहैं ।इससे बीतेवर्ष पहले कोरोनावायरसके कारण हीतीन बार जेईई(मेन) और नीटकी परीक्षा स्थगितकरनी पड़ी थी हालांकि यहदोनों ही परीक्षाएंविलंब से 2020 मेंपूरी करवा लीगई थी



Post Bottom Ad

Pages