Pradesh Police Activity |
- RSCIT 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सरकार के लिए अच्छी खबर, महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत
- उत्तर भारत में अगले 3 दिनों तक शीतलहर का प्रकोप, इन राज्यों में हो सकती है बारिश
- पुलिस पर हमला, SHO समेत 7 पुलिसकर्मी घायल
- पहले स्थान पर पहुंचा Signal एप , दनादन बढ़ रही है डाउनलोड करने वालों की संख्या
- क्या है हीमोफीलिया और क्या हैं इसके लक्षण और कारण व उपचार
- 19 से खुलेंगे 10-12 क्लास के तमिलनाडु में स्कूल, कोरोना नियमों का होगा सख्त पालन
- जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, आठ की हालत, गंभीर मध्य प्रदेश सरकार एक्शन में
RSCIT 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट Posted: 12 Jan 2021 08:33 AM PST RS-CIT Result 2021: वर्धमान महावीर खुला महाविद्यालय कोटा द्वाराआयोजित RKCL परीक्षा 06 दिसंबर 2020 कारिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट परजारी कर दियागया है। जिनछात्रों ने 06 दिसंबर 2020 कोRS-CIT का पेपर दिएथा वे छात्रअपना रिजल्ट अपनेरोल नंबर सेऑफिसियल वेबसाइट से देखसकते है। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थीसबसे पहले VMOU कीऑफिसियल वेबसाइटhttp://rkcl.vmou.ac.in/home.aspx परविजिट करे, इसकेबाद आपको 06 दिसंबर2020 के रिजल्ट पर क्लिककरना है, अबआपको अपना रोलनंबर लगाकर सबमिटकरना है, आपकारिजल्ट आपकी स्क्रीनपर आ जायेगा। RKCL Exam Answer Key 2020:VMOU द्वारा06 दिसंबर 2020 रविवार को आयोजितRS-CIT परीक्षा की ऑफिसियलआंसर की ऑफिसियलवेबसाइट पर सीरीजवाइज जारी करदी गई है।जिन छात्रों नेRS-CIT का एग्जाम दिया थावे छात्र अपनीआंसर की सीरीजवाइज देख सकतेहै। वर्धमान महावीर खुला महाविद्यालयकोटा द्वारा आयोजितRKCL परीक्षा 06 दिसंबर 2020 दोपहर 12 बजेसे 1 बजे तकआयोजित हुई परीक्षाख़त्म होने केबाद अब छात्रRKCL की आंसर कीका इंतजार कररहे है। छात्रोंको बता देकी VMOU द्वारा आयोजित RS-CIT Exam Answer Key 2020 परीक्षा की आंसरकी जल्द हीऑफिसियल वेबसाइट www.vmou.ac.in पर जारीकर दी जाएगी। |
सरकार के लिए अच्छी खबर, महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत Posted: 12 Jan 2021 07:44 AM PST नए साल में महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिली है, दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 4.59 फीसदी पर आ गई है, इससे पहले नवंबर में खुदरा महंगाई दर 6.93 फीसदी थी। नए साल मेंमहंगाई के मोर्चेपर केंद्र सरकारको बड़ी राहतमिली है. दिसंबरमहीने में खुदरामहंगाई दर मेंबड़ी गिरावट दर्जकी गई है। खुदरा महंगाईदर दिसंबर मेंघटकर 4.59 फीसदी पर आगई है।इससे पहले नवंबरमें खुदरा महंगाईदर 6.93 फीसदी थी। सांख्यिकीऔर कार्यक्रम कार्यान्वयनमंत्रालय की ओरसे मंगलवार कोजारी आंकड़ों मेंकहा गया हैकि दिसंबर मेंमहंगाई दर घटकर4.59 फीसदी पर आगई है, जबकिपिछले साल अक्टूबरमें खुदरा महंगाईदर 7.35 फीसदी थी. गौतरलबहै कि मई2014 के बाद अक्टूबर2020 में महंगाई दर सबसेज्यादा थी। खाने-पीने कीचीजों के दामघटने की वजहसे दिसंबर मेंखुदरा महंगाई दरमें नरमी आईहै. दिसंबर 2020 मेंखाने-पीने कीचीजों की महंगाईघटकर 3.41 फीसदी दर्ज कीगई है, इससेपहले नवंबर मेंयह 9.5 फीसदी थी। सालदर साल आधारपर दिसंबर मेंसब्जियों की कीमतोंकी ग्रोथ -10.41 फीसदीरही. इस दौरानऑयल की कीमतोंकी ग्रोथ 20.05 फीसदीरही। अंडों कीकीमतों की ग्रोथ16.08 फीसदी और दालोंकी कीमतों में15.98 फीसदी रही। महंगाई दर में गिरावटके बाद अबरिजर्व बैंक ऑफइंडिया (RBI) द्वारा ब्याज दरोंमें कटौती कीसंभावना बढ़ गईहै। क्योंकि आरबीआईअपनी मौद्रिक नीतितय करने मेंखुदरा मुद्रास्फीति कोध्यान में रखताहै । |
उत्तर भारत में अगले 3 दिनों तक शीतलहर का प्रकोप, इन राज्यों में हो सकती है बारिश Posted: 12 Jan 2021 07:12 AM PST उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। मौसमविभाग के मुताबिक15 जनवरी तक कड़ाकेकी ठंड पड़ेगी।मौसम विभाग नेराजस्थान के कईइलाकों में शीतलहर के लिएयेलो अलर्ट जारीकिया है। इसकेअलावा दक्षिण भारतके कई इलाकोंमें भारी बारिशहोने की भीसंभावना है। दक्षिणभारत के इनइलाकों में प्रमुखतौर पर तमिलनाडुऔर केरल शामिलहैं। दिल्ली, यूपी सहितइन राज्यों में2 से 4 डिग्री तक गिरेगापारा- पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेशव उत्तर भारतके अन्य इलाकोंमें अगले 3 दिनोंके दौरान न्यूनतमतापमान 2 से 4 डिग्रीसेल्सियस तक गिरसकता है। मौसमविभाग के मुताबिक, इस दौरान इनइलाकों में घनाकोहरा भी छायारह सकता है। अगले 24 घंटे केलिए घाटी मेंयेलो अलर्ट- मौसम विभाग ने अगले24 घंटे में कईइलाकों के लिएयेलो अलर्ट जारीकिए हैं। कश्मीरके श्रीनगर मेंतापमान शून्य से 0.2 डिग्रीसेल्सियस नीचे दर्जकिया गया जोकि पिछले रातशून्य से 2.6 डिग्रीसेल्सियस नीचे सेज्यादा है। घाटीमें लोगों कोठंड से थोड़ीराहत मिली हैक्योंकि ज्यादातर स्थानों परन्यूनतम तापमान में बढ़ोतरीदर्ज की गईहै। वहीं, गुलमर्गमें न्यूनतम तापमानशून्य से 9.6 डिग्रीसेल्सियस नीचे दर्जकिया गया। यहघाटी का सबसेठंडा स्थान रहा। दक्षिण भारत केराज्यों में भारीबारिश के आसार- एक तरफ जहांउत्तर भारत मेंशीतलहर अपना प्रकोपदिखाएगा तो वहीं, दक्षिण में बारिशलोगों के लिएपरेशानी का सबबबन सकता है।क्षेत्रीय मौसम विभागचेन्नै के मुताबिक, 15 जनवरी तक बारिश, ओले गिरने औरब वज्रपात कीआशंका है। मौसमविभाग के मुताबिक, ऐसा बंगाल कीखाड़ी के ऊपरश्रीलंका तट सेदूर साइक्लोनिक सर्कुलेशनके कारण होगा।जिसकी वजह सेतमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, माहेऔर केरल मेंइस दौरान जमकरबारिश होगी। इसलिए उत्तर भारत मेंपड़ रही कड़ाकेकी ठंड- बीते सप्ताह पश्चिमी विक्षोभके प्रभाव केकारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचलप्रदेश में कईक्षेत्रों में गंभीरबर्फबारी हुई जिससेसामान्य जन-जीवनकाफी प्रभावित हुआ।कई स्थानों परहवाई और सड़कयातायात भी बुरीतरह प्रभावित हुए।ठंड और शुष्कहवाओं के प्रसारके कारण न्यूनतमतापमान धीरे-धीरेउत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत केकुछ हिस्सों मेंऔर गिरेगा। ऐसेमें 15 जनवरी तक पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर-पश्चिमउत्तर प्रदेश औरराजस्थान के अलग-अलग स्थानोंपर कड़ाके कीठंड पड़ सकतीहै। |
पुलिस पर हमला, SHO समेत 7 पुलिसकर्मी घायल Posted: 12 Jan 2021 06:53 AM PST एक कथित मजदूर संगठन से जुड़े 20 से ज्यादा लोगों ने कुंडली थाना पुलिस को घेरकर जानलेवा हमला किया। पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोगों ने एक मजदूर संगठन बनाकर फैक्ट्रियों से उगाही कर रहे हैं। विरोध करने पर वह फैक्ट्री कर्मचारियों-मालिकों के साथ मारपीट करते हैं। इसकी एक रिपोर्ट पिछले सप्ताह दर्ज की गई थी। मंगलवार को संगठन के लोग फिर से फैक्ट्रियों में पहुंच गए। फैक्ट्री मालिकों की शिकायत पर एसएचओ रवि कुमार सात पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उक्त संगठन के लोगों ने पुलिस को संभलने तक का मौका नहीं दिया और घेरकर मारपीट करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम पर डंडों और पत्थरों से हमला किया। पुलिस ने उनकोसमझाने और रोकनेका प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियोंकी नहीं सुनी।बताया जा रहाकि कुछ पुलिसकर्मीजमीन पर भीगिर गए लेकिनदबंगों ने पिटाईकरना जारी रखा।इस दौरान फैक्ट्रीमालिक व उसकेकर्मचारियों पर भीहमला किया गया।शोर सुनकर आसपासकी फैक्ट्रियों केकर्मचारी एकत्र हुए तोहमलावर भाग गए। श्रमिक-मजदूर संगठन केकथित कार्यकर्ताओं केहमले में कुंडलीथाने के एसएचओसहित सात पुलिसकर्मीघायल हो गएहैं। जिनमें सेचार की हालतगंभीर है। पुलिसप्रवक्ता जगजीत सिंह केअनुसार, एसएचओ रवि कुमारके साथ हीउनकी टीम मेंशामिल महिला पुलिसकर्मीरीटा देवी, राकेशकुमार, प्रदीप कुमार, अशोककुमार, सुरेंद्र कुमार वसतेंद्र कुमार घायल हैं।इनमें रीटा देवी, राकेश कुमार, प्रदीपकुमार व अशोककुमार की हालतगंभीर है। इनकेसिर पर डंडोंपर वार किएगए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक केआदेश पर राई, मुरथल व सिविललाइन थानों कीपुलिस के साथडीएसपी वीरेंद्र कुमार कुंडलीमें डेरा डालेहैं। मारपीट कीवीडियो के आधारपर आरोपितों कीपहचान का प्रयासकिया जा रहाहै। पुलिस सूत्रोंका दावा हैकि करीब 20 आरोपितोंकी पहचान करली गई है।आरोपितों के खिलाफपुलिस के साथही सरन इलेक्ट्रीकलप्राइवेट लिमिटेड कंपनी केमालिक की ओरसे जानलेवा हमलाकरने की रिपोर्टदर्ज कराने कोशिकायत दी गईहैं। |
पहले स्थान पर पहुंचा Signal एप , दनादन बढ़ रही है डाउनलोड करने वालों की संख्या Posted: 12 Jan 2021 06:15 AM PST Whatsapp को अपनी नई प्राइवेट पॉलिसी 2021 का काफी नुकसान हो रहा है। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स व्हाट्सएप का विकल्प तलाश कर रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स ने व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल कर दिया है और बहुत से लोगों ने अनइंस्टॉल करने का मन बना लिया है। इसी बीच दुनिया के सबसे धनी उद्यमी एलन मस्क ने फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ा दी है। बीते दिनों एलन मस्क ने सिग्नल ऐप इस्तेमाल करने की सलाह दी। जिसके बाद सिग्नल को डाउनलोड करने वालों की बाढ़ आ गई और यूजर्स को वेरिफिकेशन कोड हासिल करने में देरी होने लगी। एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि यूज सिग्नल (Use Signal)। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकसिग्नल एप मेंनए साइन अप्सकरने वालों कीसंख्या में इजाफादेखा गया औरसर्वर ओवरलोड होगया। बता देंकि व्हाट्सएप नेअपनी पॉलिसी मेंबदलाव किया हैजिसकी वजह सेयूजर्स की संख्यामें गिरावट आरही है। बतायाजा रहा हैकि व्हाट्सएप कीनई पॉलिसी यूजर्सके निजी डेटाके लिए सुरक्षितनहीं है। व्हाट्सएप की अगरनई पॉलिसी कोयूजर 8 फरवरी तक एक्सेप्टनहीं करता हैतो उसका अकाउंटडिलीट हो जाएगा।ऐसे में यूजरको अपने अकाउंटको जारी रखनेके लिए कंपनीकी पॉलिसी कोस्वीकृति देनी पड़ेगी।लेकिन आप घबराएनहीं अगर आपअभी इस पॉलिसीको स्वीकृति नहींदेते हैं तोभी आपका अकाउंटकुछ वक्त तकचलता रहेगा हालांकिबाद में वहबंद हो जाएगा। सिग्नल एप टॉपपर एप्पल स्टोर के फ्रीएप्स की लिस्टमें सिग्नल कोपहला स्थान प्राप्तहुआ है। वहीं, सिग्नल ने एकके बाद एकट्वीट कर बतायाथा कि एपको भारत, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, फिनलैंड, जर्मनी, हांगकांगऔर स्विट्जरलैंड मेंएप स्टोर परफ्री एप्स कीलिस्ट में पहलास्थान मिला है। बता दें किसिग्नल एप कोडाउनलोड करना बेहदआसान है औरयह व्हाट्सएप कीतरह की कामकरता है। सिग्नलएप यूजर्स कोEnd-to-end encryption की सुविधा देता हैजिसका मतलब हैकि सेंडर औररिसीवर के अलावाकोई तीसरा व्यक्तिआपका मैसेज नहींपढ़ सकेगा। |
क्या है हीमोफीलिया और क्या हैं इसके लक्षण और कारण व उपचार Posted: 12 Jan 2021 05:01 AM PST क्या चोट लगने या कट जाने पर आपका खून लगातार बहता रहता है और वह जल्दी नहीं जमता, तो यह स्थिति खतरनाक हो सकती है और इसका कारण होता है हीमोफीलिया नामक स्वास्थ्य स्थिति। हालांकि यह दुर्लभ है, लेकिन बहुत खतरनाक है। इसलिए इस बीमारी के बारे में हर किसी को जानकारी होनी चाहिए। क्या है हीमोफीलिया:- हीमोफीलियाएक अनुवांशिक बीमारीहै जिसमें शरीरके किसी हिस्सेसे रक्तस्राव होनेलगता है रक्तका थक्का नहींजम पाता। हेल्थएक्सपर्ट्स के अनुसार, इस बीमारी काकारण एक रक्तप्रोटीन की कमीहोती है, जिसे'क्लॉटिंग फैक्टर' कहा जाताहै। इस फैक्टरकी वजह सेही जब खूनबहता है तोथोड़ी देर मेंवह उसका थक्काजमाकर बहने सेरोक देता है।इसके अलावा रक्तमें थ्राम्बोप्लास्टिन कीकमी से भीखून लगातार बहतारहता है। ऐसीस्थिति में चोटया खरोंच लगनेपर तुरंत उपचारकी ज़रूरत होतीहै, यदि ऐसान किया जाएतो यह स्थितिजानलेवा भी साबितहो सकती है।यदि शरीर केकिसी अंदरूनी हिस्सेया नाजुक अंगसे रक्तस्राव होनेलगे तो मरीजकी जान भीजा सकती है।विशेषज्ञों के मुताबिक, यह रोग महिलाओंकी तुलना मेंपुरुषों को अधिकहोती है। हीमोफीलियाके लक्षण:- विशेषज्ञोंके मुताबिक, जिनलोगों को हीमोफीलियाहोता है, उनमेंनिम्न लक्षण दिखसकते हैः सामान्य या गंभीरचोट लग जानेके बाद खूनलगातार बहता रहताहै, शरीर के अलग-अलग जॉइंट्समें दर्द, शरीर के किसीभी हिस्से मेंअचानक सूजन होना, मल या पेशाबमें रक्त दिखना, शरीर में नीलके निशान पड़ना, नाक से खूनआना, कमज़ोरी या थकानमहसूस करना हीमोफीलियाका उपचार:- हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, जिन लोगों मेंउपरोक्त लक्षण दिखें, उन्हेंएक बार डॉक्टरसे सलाह अवश्यलेनी चाहिए औरउन्हें अपनी डायटका खास ख्यालरखने की ज़रूरतहै। सेंटर फॉरडिजीज कंट्रोल एंडप्रीवेंशन के अनुसार, "हीमोफीलिया का इलाजमिसिंग ब्लड क्लॉटिंगफैक्टर को हटाकरकिया जा सकताहै।" इसके अलावाइंजेक्शन के ज़रिएभी इस बीमारीका उपचार कियाजाता है, जोएक मेडिकल प्रोसीज़रहै और विशेषज्ञडॉक्टरों की टीमद्वारा किया जाताहै। हीमोफीलियाके बचाव केलिए रखें इनबातों का ध्यान:- हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहनाहै कि यदिआपके दांत औरमसूड़ों से खूननिकलता है तोइसे नज़रअंदाज़ नकरें, तुंरत डेंटिस्टके पास जाएं। यदि हड्डियों में चोटलगती है तोपेन किलर लेनेके पहले डॉक्टरसे सलाह अवश्यले लें, क्योंकिइसकी वजह सेभी आगे चलकरहीमोफीलिया हो सकताहै। ब्ल्ड इंफेक्शन के कारणहोने वाली बीमारियोंऔर उनके टीकाकरणके बारे मेंजानकारी प्राप्त करें साथही इसकी जांचभी करवाएं। हेपेटाइटिसए और बीकी वैक्सीन केबारे में डॉक्टरसे सलाह लें। ब्लड-थिनिंग दवा लेनेसे बचें। एस्पिरिनऔर इबुप्रोफेन जैसीओवर-द-काउंटरदवाओं का सेवनबिना डॉक्टर केपरामर्श के नकरें। अपनी डायट मेंविटामिन और मिनरल्ससे भरपूर चीज़ेंशामिल करें। रोज़ाना एक्सरसाइज और योगकरें। |
19 से खुलेंगे 10-12 क्लास के तमिलनाडु में स्कूल, कोरोना नियमों का होगा सख्त पालन Posted: 12 Jan 2021 04:16 AM PST तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को यहां घोषणा की कि 19 जनवरी से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल जाएंगे और प्रत्येक कक्षा में 25 से अधिक छात्र नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है (जो मार्च-अप्रैल के दौरान कई सरकारी परीक्षाओं में बैठने वाले हैं) और उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले विटामिन और जिंक के टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों को सरकार के मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर केवल इन दो कक्षाओं के संचालन की अनुमति दी जाती है। इस संबंध में जारीएक आधिकारिक विज्ञप्तिमें पलानीस्वामी नेकहा कि सार्वजनिकस्वास्थ्य और चिकित्साविशेषज्ञों, जिलाधिकारियों, वरिष्ठ मंत्रियों कीराय और अधिकांशअभिभावकों के विचारके आधार पर, स्कूलों को केवल10वीं और 12 वींकक्षा के छात्रोंके लिए कक्षाएंसंचालित करने कीअनुमति दी गईहै। उन्होंने कहाकि छह सेआठ जनवरी केबीच, अभिभावकों कीराय को जाननेकी कोशिशि कीगई और उनमेंसे अधिकांश ने10वीं और 12वींकक्षा के लिएस्कूलों को फिरसे खोलने परसहमति दी थीऔर 95 प्रतिशत स्कूलोंने इस मामलेपर अपनी रिपोर्टदी है। उन्होंनेकहा, मैं माता-पिता, शिक्षकों औरछात्रों से अपीलकरता हूं किवे छात्रों केकल्याण के लिएऔर कोरोना वायरसमहामारी के प्रसारको रोकने मेंसरकार के प्रयासोंमें अपना पूरासहयोग दें। |
जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, आठ की हालत, गंभीर मध्य प्रदेश सरकार एक्शन में Posted: 12 Jan 2021 03:51 AM PST मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के दो गांवों में सोमवार रात को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गयी और आठ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये। इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदाई बताते हुए कहा कि मैंने इसके लिए जांच के निर्देश दे दिए हैं। एक टीम बनाई गई है जो इसकी जांच कर रही है। फिलहाल जांच के तथ्य अभी आने हैं। लेकिन इतना पक्का है कि दोषी छोड़े नहीं जाएंगे। हम कठोर कार्रवाई करेंगे। मैं तत्वों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुरैना घटना पर दुख जताते हुए कहा कि थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और एक जांच दल भी रवाना किया गया है। चाहे दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। आपको बता देंकी यह घटनाजिला मुख्यालय सेलगभग 14 किलोमीटर दूर मानपुरएवं पहावाली गांवोंमें हुई। जहरीलीशराब पीने सेमानपुर और पहवालीगांव के 11 लोगोंकी मौत होगयी तथा आठलोग गंभीर रुपसे बीमार होगये। बीमार लोगोंको बेहतर उपचारके लिये ग्वालियरके सरकारी अस्पतालमें भर्ती करायागया है, जहांउनकी हालत गंभीरबनी हुई है।इस मामले मेंग्वालियर के अस्पतालमें भर्ती लोगोंके बयान लेनेपुलिस वहां पहुंचगई है। उनकेबयान लेने केबाद ही साफहो पायेगा किगांव में संदिग्धजहरीली शराब कहांसे आई थी। |
You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |