Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 12, 2021

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


मध्य प्रदेश उप पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची - MP POLICE DSP TRANSFER POSTING LIST

Posted: 12 Jan 2021 07:48 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग मंत्रालय ने राज्य पुलिस सेवा की उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। ट्रांसफर लिस्ट में कॉल 38 अधिकारियों के नाम हैं। सभी अधिकारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक हैं जिन्हें पहली पोस्टिंग मिली है।






12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मुरैना शराब कांड: कुल 5 अधिकारी सस्पेंड, 12 लोगों की मौत - MP NEWS

Posted: 12 Jan 2021 06:17 AM PST

ग्वालियर
। मुरैना में माफिया की शराब के कारण अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के माफिया विरोधी अभियान के बावजूद मुरैना में माफिया का कारोबार खुलेआम चल रहा था। मामला देश भर की सुर्खियों में आने के बाद समाचार लिखे जाने तक सरकार ने पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। 

मुरैना शराब कांड में कौन-कौन से अधिकारी सस्पेंड किए गए

मामला जैसे ही चर्चाओं में आया एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने उसका रुख मोड़ने की कोशिश की। 8 लोगों की मौत हो जाने के बाद उन्होंने कहा कि इन्वेस्टिगेशन के बाद पता चलेगा कि लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है या फिर अधिक मात्रा में शराब पीने से। जब मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता गया और 10 लोगों की मौत हो गई तब गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने थाना प्रभारी को सस्पेंड किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाणिज्य कर विभाग के उपसचिव रत्नाकर झा ने जिला आबकारी अधिकारी जावेद अहमद को निलंबित कर दिया गया। मंगलवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक मुरैना ने अविनाश सिंह राठौर, उप-निरीक्षक (थाना बागचीनी), राजेश गर्ग उप-निरीक्षक (ग्राम छैरा मानपुर) रामवरन सिंह, प्रधान आरक्षक (थाना बागचीनी) को निलंबित कर रक्षित केन्द्र मुरैना अटैच किया गया। 

पुलिस और आबकारी विभाग के सिस्टम में शामिल है शराब माफिया 

इतना बड़ा कांड हो जाने के बाद मुरैना और ग्वालियर में लोग खुलेआम कह रहे हैं कि अवैध शराब का कारोबार इस इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग के सिस्टम में शामिल है। माफिया द्वारा दोनों विभागों के अधिकारियों को नियमित रूप से एक निश्चित राशि पहुंचाई जाती है। यह रकम पूरे थाने में बांटी जाती है। कहा तो यह भी जाता है कि अवैध शराब का पैसा एसडीओपी, एडिशनल एसपी और एसपी को भी हर महीने दिया जाता है।

शराब माफिया के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों माफिया के खिलाफ अभियान का जिक्र करते हुए फिल्मी डायलॉग मार रहे हैं। ठोक दूंगा, मिटा दूंगा, गिरा दूंगा जैसे शब्दों का उपयोग करते हैं। कमलनाथ है आज उनका मजाक उड़ाते हुए इस तरह के बयानों को उनकी नौटंकी बताया है। उल्लेखनीय यह है कि जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों पर तो कार्रवाई हो गई परंतु शराब माफिया अभी तक किसी भी प्रकार की कड़ी कार्रवाई से बचा हुआ है।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ चुनाव: तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 12 Jan 2021 05:51 AM PST

भोपाल
। मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्‍यक्ष पद हेतु नियुक्‍त एल.एन. कैलासिया निर्वाचन अधिकारी, एस.एन. शुक्‍ला एवं डी.एस.राजपूत सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रांतीय अध्‍यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र जमा करने की 12 जनवरी को अंतिम तिथि थी। 

प्रांतीय अध्‍यक्ष पद हेतु तीन उम्‍मीदवारों ओ.पी. कटियार (भोपाल) , वीरेन्‍द्र सिंह बघेल (रीवा) एवं मोहम्‍मद सलीम खान (भोपाल) ने नामांकन पत्र जमा किये। नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत तीनों ही नामांकन पत्र वैध पाये गये है। 

नामांकन पत्रों पर आपत्‍ती दावा 13 जनवरी तक स्‍वीकार होगा एवं नामांकन वापस लेने की तिथि 14 जनवरी निर्धारित है। प्रांतीय अध्‍यक्ष पद हेतु  दिनॉक 16 जनवरी को निर्वाचन सम्‍पन्‍न होगा।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भारत के 10 सबसे ठंडे शहर, जहां खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है - 10 coldest cities in India

Posted: 12 Jan 2021 05:16 AM PST

नई दिल्ली/ मौसम की जानकारी
। स्कायमेट वेदर ने भारत की 10 सबसे ठंडी शहरों की लिस्ट जारी की है। इन शहरों में ना केवल न्यूनतम तापमान सबसे कम है बल्कि यहां की हवाओं में सामान्य से ज्यादा नमी है और खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है। 

भारत के 10 शहर जहां सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है 

सीकर राजस्थान तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस 
चुरु राजस्थान तापमान 2 डिग्री सेल्सियस 
हिसार हरियाणा तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस 
नारनौल हरियाणा तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस 
भीलवाड़ा राजस्थान तापमान 4 डिग्री सेल्सियस 
गंगानगर राजस्थान तापमान 4 डिग्री सेल्सियस 
ग्वालियर मध्य प्रदेश तापमान 4 डिग्री सेल्सियस 
दतिया मध्य प्रदेश तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस 
पिलानी राजस्थान तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस 
सफदरजंग दिल्ली तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस 

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम साफ होने और उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण ठंडी हवाएं नीचे की तरफ उतर रही है। अगले तीन-चार दिनों तक इसी तरह की सर्दी पड़ती रहेगी। देश के कई इलाकों में पाला पड़ सकता है। 16 जनवरी के बाद मौसम के बदलने की संभावना है।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BF ने फोटो वायरल करने की धमकी दी, भयभीत GF थाने पहुंची - BHOPAL NEWS

Posted: 12 Jan 2021 05:28 AM PST

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लड़की को लॉकडाउन के दौरान एक युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया। आरोपी ने सोशल मीडिया से फोटो निकालकर उसे धमकाना शुरू कर दिया। वह महिला को फोन पर प्यार भरी बातें करने और मिलने की जिद करने लगा। परेशान होकर महिला ने साइबर सेल में शिकायत की। इसके बाद मामला अयोध्या नगर थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।    

अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय युवती मिनाल रेसीडेंसी में रहती है। उसने बताया कि उसकी लॉकडाउन के दौरान 32 साल के प्रमित नाम के लड़के से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी। लड़की ने बताया कि आरोपी प्रमित ने किसी तरह उसका नंबर प्राप्त कर लिया था। उसके बाद वह बातें करने लगा। उसने भी दोस्त समझकर उससे दोस्ती की, लेकिन वह छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने लगा। 

लड़की ने बात करने से इनकार कर दिया, तो उसने कहीं से मेरी कुछ फोटो ले ली। उसने धमकाते हुए कहा कि अगर उसने उससे प्यारी बातें फोन पर जारी नहीं रखी तो वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम कर देगा।इसके बाद वह उस पर मिलने के लिए भी दबाव बनाने लगा। इसी से परेशान होकर उसने शिकायत की। इधर, मामले की जांच कर रहे एसआई वायएस परिहार ने बताया कि आरोपी प्रमित को पुराने भोपाल से गिरफ्तार किया है। अभी उसे लेकर थाने जा रहे हैं। वह शादीशुदा है। आरोपी से पूछताछ के बाद लड़की के बयान लिए जाएंगे। प्रमित को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE में आज आयकर का छापा किस-किस के यहां पड़ा, यहां पढ़िए - MP NEWS

Posted: 12 Jan 2021 04:55 AM PST

इंदौर
। शहर में आज एक साथ 5 व्यापारियों के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। शहर के व्यापारियों में दिनभर आयकर विभाग की कार्यवाही चर्चा का विषय बनी रही। सभी लोग जानना चाहते हैं कि आयकर विभाग की टीम को किसके यहां क्या मिला।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कार्रवाई की शुरुआत टेलीफोन नगर में बिल्डर अनिल धाकड़ के घर पर की गई। इसके साथ ही विभाग की टीम के द्वारा मल्हारगंज में कारोबारी गोपाल गोयल तो महेश नगर में राकेश पोरवाल, बड़ा गणपति पर दाल मिल मालिक जगदीश गर्ग के ठिकाने और घरों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। 

सभी कारोबारी जेआरजी रियलिटी ग्रुप से कनेक्टेड

सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई जेआरजी रियलिटी ग्रुप और उनसे जुड़े पार्टनरों के ठिकानों पर की गई है। हालांकि आयकर ने इस छापे की जानकारी अधिकृत रूप से नहीं दी है। जेआरजी ग्रुप का डकाच्या में एक बड़ा लॉजिस्टिक पार्क भी है। वहीं जवाहर मार्ग के अलावा आरएनटी मार्ग स्थित मिलिंदा टॉवर में कार्पोरेट दफ्तर है। सूत्रों का कहना है कि मुंबई-आगरा हाईवे से जुड़े ग्रुप के लॉजिस्टिक पार्क का क्षेत्रफल लगभग 80 एकड़ है, जिसमें वेयर हाउसिंग से लेकर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। वहीं इनसे जुड़े पार्टनर के कुछ रियल इस्टेट से जुड़े प्रोजेक्ट भी हैं। 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कोई जानकारी नहीं दी 

समाचार लिखे जाने तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी। कार्यवाही लगातार जारी है। माना जा रहा है कि बड़ी मात्रा में काला धन मिलेगा परंतु सुबह से लेकर शाम तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का इस तरह चुप रहना, कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे रहा है।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश के आसमान से बादल गायब, कड़ाके की ठंड शुरू - MP WEATHER FORECAST

Posted: 12 Jan 2021 04:58 AM PST

भोपाल
। अरब सागर, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बादल मध्य प्रदेश के आसमान से गायब हो चुके हैं। इसी के साथ कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। कुछ शहरों में दिन की धूप दिखाई तो दे रही है लेकिन गर्मी महसूस नहीं हो रही। ग्वालियर, नौगांव और दतिया में रात का पारा लुढ़ककर 4 डिग्री सेल्सियस तक आ गया, जबकि 11 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। 

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अगले तीन-चार दिन तक इसी तरह तापमान नीचे आएगा और ठंड बढ़ेगी। ग्वालियर और चंबल संभाग में पाला भी गिरने की संभावना है, जबकि प्रदेश के कई संभागों में शीतलहर भी चल सकती है। राजधानी भोपाल में इस हफ्ते न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आने की उम्मीद बन गई है। अभी सुबह के समय कोहरा बना रहेगा।

मध्यप्रदेश में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अभी कोई भी सिस्टम नहीं बन रहा है। आसमान साफ हो गया है और बादल नहीं है। इस कारण से ठंड पड़ने लगी है। अब इनके साथ रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। 14 और 15 को कड़ाके की ठंड रहेगी।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GF ने सुसाइड का मैसेज किया BF ने फांसी लगा ली - INDORE NEWS

Posted: 12 Jan 2021 03:33 AM PST

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में प्रेमी जोड़े की फोन पर कहासुनी हो गई और प्रेमिका ने जहर खाने का मैसेज प्रेमी को किया तो प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि प्रेमिका का मैसेज महज धमकी निकला। युवक-युवती की कुछ महीनों बाद शादी होने वाली थी और फोन पर दी गई धमकी केवल मजाक थी।

पुलिस ने अनुसार बाबा फरीद नगर के रहने वाले गुल्लू उर्फ अनस पिता अल्ताफ को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि गुल्लू की घर के सामने रहने वाली एक युवती से दोस्ती और फिर प्यार हो गया था। दोनों की शादी 15 मार्च को होने वाली थी। इस बीच दोनोंं के बीच मोबाइल पर घंटों बातें होती थी। 

कल भी बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि प्रेमिका ने गुल्लू को फोन लगाकर कहा कि वह जहर खा लेगी। गुल्लू मैसेज पढक़र इतना गुस्सा हो गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उसकी प्रेमिका ने मैसेज के बाद जहर नहीं खाया था।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन | MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 12 JAN 2021

Posted: 12 Jan 2021 03:22 AM PST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में केन्द्र प्रवर्तित योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना(पीएमएफएमई) को वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक के लिए राशि 500 करोड़ रूपये के प्रावधान के साथ क्रियान्वित करने की स्वीकृति दी।

इसमें परियोजना स्वीकृति के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रस्तावों की अनुशंसा के लिए जिला स्तरीय समिति बनाई गई है। 10 लाख रूपये तक की अनुदान सहायता वाले प्रोजेक्ट के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति रहेगी। अर्न्तविभागीय मंत्री सक्षम समूह 10 लाख रूपये से अधिक की स्वीकृति दे सकेगा।

यह योजना कलस्टर एप्रोच के साथ 'एक जिला एक उत्पाद' पर आधारित है। निजी इकाइयों को 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख क्रेडिट लिंक अनुदान मिलेगा। एफ.पी.ओ./एस.एच.जी./कॉपरेटिव को पूंजी निवेश, प्रशिक्षण एवं विपणन पर 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक अनुदान (न्यूनतम टर्नओवर 1 करोड़ ) रहेगा। एस.एच.जी. को सीड केपिटल 40 हजार प्रति सदस्य दी जायगी। ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग में सहायता दी जायेगी।

ग्रामीण (सीमान्त, छोटे किसान तथा भूमिहीन कृषि श्रमिक ) ऋण विमुक्ति विधेयक

मंत्रि-परिषद ने  मध्यप्रदेश ग्रामीण (सीमान्त व छोटे किसान तथा भूमिहीन कृषि श्रमिक ) ऋण विमुक्ति विधेयक 2020 के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 304(बी) के परन्तुक के अनुसरण में विधेयक को विधान सभा में पुर: स्थापित करने के पहले राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त एवं विधान सभा से पारित कराने की सभी कार्यवाही के लिए राजस्व विभाग को अधिकृत किया ।   

पूर्व में मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति अधिनियम 2020 के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों को ऋण ग्रस्तता से राहत के लिए उपबंध किये गये हैं।  मध्यप्रदेश ग्रामीण (सीमान्त व छोटे किसान तथा भूमिहीन कृषि श्रमिक ) ऋण विमुक्ति विधेयक 2020 में भी समान प्रकार के उपबंध है जो विधेयक में प्रस्तावित किये गए है।

ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीन कृषि श्रमिकों, सीमान्त किसानों तथा छोटे किसानों (राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों को छोड़कर) को, नियमों व प्रक्रिया के विरूद्व तथा अत्यन्त ऊँची ब्याज दरों पर दिये गये ऋण की समस्या का निरंतर सामना करना पड़ रहा है। इसका परिणाम ऐसे व्यक्तियों की वित्तीय हानि, मानसिक प्रताड़ना तथा शोषण के रूप में निकलता है। ऐसे भूमिहीन कृषि श्रमिकों, सीमान्त किसानों तथा छोटे किसानों को 15 अगस्त 2020 तक उन्हें दिए गए कतिपय ऋणों, जिनमें ब्याज की राशि शामिल है, के उन्मोचन द्वारा राहत देने के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण (सीमान्त व छोटे किसान तथा भूमिहीन कृषि श्रमिक) ऋण विमुक्ति विधेयक,2020 प्रस्तावित किया गया है।
✒ राजेश दाहिमा/दुर्गेश रायकवार/अनुराग उईके

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मुरैना में माफिया की शराब से अब तक 11 लोगों की मौत, थाना प्रभारी और आबकारी अधिकारी सस्पेंड - MP NEWS

Posted: 12 Jan 2021 03:13 AM PST

मुरैना। मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र मुरैना में माफिया की अवैध शराब से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग बीमार है। 2 से अधिक लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। समाचारों का सिलसिला जारी है। उल्लेख करना जरूरी है कि एक दिन पहले ही ग्वालियर में गिरफ्तार किए गए शराब माफिया के पास से पुलिस का वायरलेस सेट और उसकी सुरक्षा कर रहा एक सिपाही पकड़ा गया था। माफिया ने बताया कि 3 सिपाही उसकी सुरक्षा में रहते थे।

ओपी केमिकल लिखी हुई शराब से कई लोगों की मौत

सोमवार सुबह सबसे पहले बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर पृथ्वी गांव में अवैध जहरीली शराब से जीतेंद्र यादव की हालत बिगड़ गई। स्वजन उसे गंभीर हालत में ग्वालियर इलाज के लिए ले जाने लगे, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जीतेंद्र का शव लेकर स्वजन गांव पहुंचे तब पता चला कि गांव में शराब पीने से ध्रुव यादव, सिरनाम, दीपेश, बृजकिशोर, दिलीप शाक्य, धर्मेंद्र यादव, राजकुमार यादव समेत अन्य की भी तबीयत बिगड़ गई है। कुछ देर बाद ध्रुव यादव, दिलीप शाक्य और केदार यादव की भी मौत हो गई है। गांववालों के मुताबिक इन्होंने ओपी केमिकल से बनी हुई शराब पी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर देर रात पहुंची।

सुमावली क्षेत्र में भी तीन की मौत

देररात जहरीली शराब से मौत की सूचना मिलते ही मुरैना में कोहराम मच गया। रात 11.30 बजे सुमावली थाना क्षेत्र के पावली गांव में 31 वर्षीय जीतेंद्र गुर्जर, 34 वर्षीय रामनिवास गुर्जर और एक अन्य युवक की मौत की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद गांव पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी रवि गुर्जर ने बताया कि सभी लोग एक पार्टी में गए थे, यहां पर शराब के साथ चिकन भी परोसा गया था। जिसके बाद सभी की हालत गंभीर हो गई।

मुरैना के बीहड़ में खुलेआम बनती है अवैध शराब, पुलिस का संरक्षण

मुरैना के बीहड़ में कच्ची व जहरीली शराब का कारोबार बेखौफ चलता है। 12 दिसंबर को नूराबाद पुलिस ने बीहड़ में कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी थी। नदी किनारे बीहड़ों में भट्टी जल रही थी जिस पर एक ड्रम में शराब बन रही थी। यह शराब भट्टी पर गुड़, पीओ और अन्य सामग्री से जाती थी। पानी की मोटर से नदी किनारे के भरकों (पानी के छोटे गड्ढों) से पानी खींचा जाता था जिसे ड्रमों में भरकर उससे कच्ची शराब तैयार होती थी। यह शराब बाइकों से आसपास के गांवों में खपाई जाती थी। बताया जाता है कि अवैध शराब के इस कारोबार को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, यही कारण है कि अवैध शराब गांव गांव में खुलेआम सप्लाई होती है।

मौत का कारण जहरीली शराब या अत्यधिक सेवन, जांच के बाद बताएंगे

एसडीओपी सुजीत भदौरिया का कहना है कि मौत अधिक शराब पीने से हुई या फिर जहरीली शराब पीने से, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। गांव में पूछताछ की जा रही है कि किस-किस की तबीयत शराब पीने के बाद खराब हुई है। अनुराग सुजानिया, एसपी मुरैना का कहना है कि बागचीनी और सुमावली थाना क्षेत्र में 8 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस बल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है: गृहमंत्री

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के लिए अलग से एक दल भी भेजा जा रहा है। घटना के लिए जिम्मेदार कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

मुरैना का आबकारी अधिकारी सस्पेंड 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुरैना की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायी घटना है। मामले की जांच जारी है, लेकिन प्रथम दृष्टया सुपरविजन में लापरवाही करने पर डिस्ट्रिक्ट एक्साइज अफसर को सस्पेंड किया गया है। जांच के बाकी तथ्य जैसे ही आयेंगे, जो भी दोषी होंगे, वो छोड़े नहीं जायेंगे। हम कठोर कार्रवाई करेंगे। 

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन: 14 जनवरी को 42 जिलों में पहुंच जाएगी - MP CORONA VACCINE NEWS

Posted: 12 Jan 2021 03:06 AM PST

भोपाल
। लंबे लॉकडाउन और कोरोनावायरस गाइडलाइन वाले प्रतिबंधों के बाद कोरोना वैक्सीन के आने का वक्त निर्धारित हो गया है। मध्यप्रदेश में यह वैक्सीन 13 जनवरी 2020 को आ जाएगी। 14 जनवरी को मध्य प्रदेश के 42 जिलों में वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी। शेष 10 जिलों में 15 जनवरी को वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में #COVID19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से प्रारंभ होगा। हमारी तैयारी चाक-चौबंद है। परीक्षणों के बाद तैयार वैक्सीन 'कोवीशील्ड' एवं 'कोवैक्सीन' को हरी झंडी दी गई है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को पूरे देश में वैक्सीनेशन का एक साथ शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश के 302 टीकाकरण केंद्रों से कार्यक्रम की वेबकास्टिंग होगी। दो केंद्रों जे.पी. हॉस्पिटल भोपाल तथा एमजीएम कॉलेज इंदौर से सीधा संवाद भी हो सकेगा।

वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश के चार स्टोर्स भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में 13 जनवरी को प्रात: केंद्र से वैक्सीन मिलने की संभावना है। इसके बाद 24 घंटे के अंदर प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन पहुंचा दी जायेगी। हमारे पास 4.2 करोड़ वैक्सीन खुराक स्टोर करने की क्षमता है। 

प्रदेश में टीकाकरण के लिए 28 हजार 365 वैक्सीनेटर बनाए गए हैं। प्रदेश में 1149 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। टीकाकरण दल के अलावा हर केंद्र पर एक चिकित्सक भी तैनात रहेगा। प्रदेश के 42 जिलों में टीकाकरण का कार्य 5 दिन में तथा शेष जिलों में 4 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

महिलाओं के लिए ई-मेकअप, स्किन पर कुछ नहीं करना सब स्क्रीन पर हो जाएगा - beauty tips for video meeting

Posted: 12 Jan 2021 05:30 AM PST

कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने दुनिया को काफी कुछ बदल दिया है। भले ही लोग घरों में बंद थे लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑनलाइन मीटिंग के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट थे। ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, महिलाएं बिना मेकअप के किसी के सामने जाना पसंद नहीं करती। इसी को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी ऑनलाइन टूल बनाया गया है। इस टूल के जरिए ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस या मीटिंग के लिए महिलाओं को अपनी त्वचा पर कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। यह टूल उनकी ऑनलाइन इमेज पर मेकअप करेगा और स्क्रीन पर आप बिल्कुल वैसी देखेंगे जैसा दिखना चाहती है। बस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद विकल्पों में से एक चुनिए और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाते ही आपका सामान्य चेहरा मीटिंग में शामिल लोगों को ऐसा दिखेगा जैसे आपने अभी मेकअप किया है। 

यह पहली ई-मेकओवर रेंज ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्निक पर काम करती है। इसके लिए प्लेटफार्म पर कई डिजिटल लुक उपलब्ध हैं। इसे ग्लोबल मेकअप डायरेक्टर वैल गारलैंड ने तैयार किया है जो कि कैट मौस से लेकर लेडी गागा तक के साथ काम कर चुकी हैं। इस प्रयोग से जुड़े एग्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर पास्कल रोडव्हील के मुताबिक इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग अधिक सक्रिय रहते हैं और वीडियो कॉल्स भी करते हैं तो उन तक पहुंच बनाने के लिए यह एक प्रयोग किया गया था जो कि सफल रहा।

इस तकनीक में भी हमारे मेकअप किट की तरह ही विभिन्न प्रकार के विकल्प मौजूद होते हैं। इसके फिल्टर आइकन पर टेप करने के बाद आप किसी एक विकल्प को चुन सकती हैं Try it function में आप यह भी चेक कर सकती हैं कि आप पर मेकअप का कौन सा शैड अच्छा लगेगा। आप आई लाइनर के साथ ही बीडस ग्लास सेक्शन में भी मनपसंद शैड चुन सकती हैं। इस ट्रेंड में खर्च बिल्कुल भी नहीं है और यह आपकी स्किन भी पूरी तरह सुरक्षित रखेगी। 

कोरोना महामारी में ब्यूटी इंडस्ट्री को भी लगभग 30% का घाटा हुआ क्योंकि रिटेल आउटलेट बंद रहे, एयर ट्रैवल्स पर रोक होने से ड्यूटी फ्री शॉपिंग पर भी असर पड़ा। इसी संकट से निपटने के लिए बड़े अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड को ऑनलाइन ब्यूटी टूल्स लॉन्च  करना पड़ा। इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के मुताबिक अब तक अलग अलग है पर कई तरह के फिल्टर मौजूद थे लेकिन वर्चुअल मीटिंग के लिए यह पहला प्रयास है।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL: बहन छत पर गयी थी, लौटी तो भाई फंदे पर लटका था - MP NEWS

Posted: 12 Jan 2021 02:19 AM PST

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 साल के एक लड़के ने घर में दुपट्‌टे से फांसी लगा ली। शाम को वह अपनी छोटी बहन के साथ फ्लैट में था। बहन के निकलते ही 20 मिनट के अंदर उसने सुसाइड कर लिया। पड़ोसी फंदा काटकर उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। हालांकि पुलिस को ना तो कोई सुसाइड नोट मिला है और ना ही परिजनों ने किसी तरह की कोई शंका जाहिर की है। 

शाहपुरा पुलिस के अनुसार इंद्रा नगर मल्टी, शाहपुरा में रहने वाला 19 साल का मयंक मसानी पिता भाईराम मसानी फिलहाल कोई काम नहीं करता था। वह पढ़ाई भी नहीं कर रहा था। पिता भाईराम ने बताया कि सोमवार शाम को मयंक और छोटी बेटी फ्लैट पर थी। वे और उनकी पत्नी और बड़ा बेटा जॉब पर गए थे। करीब 5:30 बजे बेटी कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई। इसी दौरान मयंक ने अंदर से दरवाजा लगा कर खुद को बंद कर लिया।बेटी जब करीब 20 मिनट बाद नीचे आई, तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने काफी दरवाजा खटखटाया, लेकिन मयंक ने कोई जवाब नहीं दिया। अब तक पड़ोसी जमा हो गए थे। वह किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो मयंक पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगा चुका था। फंदा काटकर किसी तरह उसे नर्मदा अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन से मिली।

पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच कर रहे एसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने भी किसी तरह का अब तक कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कोई शंका भी जाहिर नहीं की है। छोटी बहन सदमे में है। इसलिए उससे बात नहीं हो पाई है। उससे बातचीत होने के बाद ही घटनाक्रम के बारे में सही-सही पता चल सके।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए गाइडलाइन - Guidelines for Republic Day celebrations in Madhya Pradesh in Hindi

Posted: 12 Jan 2021 04:59 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस समारोह के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। पूरे प्रदेश में समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के चलते समारोह में स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। जिला मुख्यालय की परेड में एनसीसी, स्काउट एवं एनएसएस के कैंडिडेट्स भाग नहीं लेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान उनके घर पर जाकर किया जाएगा। हम यहां बिंदुवार पूरी गाइडलाइन प्रकाशित कर रहे हैं (जो मध्य प्रदेश के समस्त कलेक्टर को जारी की गई) कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें:-

दिनांक 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण कार्यक्रमों की रूपरेखा निम्नानुसार होगी।
1/ राष्ट्रीय ध्वज फहरानाः- राष्ट्रीय ध्वज राज्य के समस्त महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर फहराया जाएगा।

2/ राजधानी भोपालः
(2.1) सलामी:- 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन लाल परेड ग्राउंड भोपाल में होगा। उक्त कार्यक्रम प्रातः 9.00 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेगें तथा उपस्थित जनसभा को संबोधित करेगें। 
(2.2) परेड:- परेड का आयोजन पिछले वर्ष की भांति किया जाएगा जिसमें पुलिस होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, जेल वार्डन, सी.आई.एस.एफ., आर.ए.एफ. की टुकडियां होगी। परेड में एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. एवं स्काउट गाईड, शौर्यदल शामिल नहीं होगें। परेड के पश्चात घुडसवारी का प्रदर्शन होगा।
(2.3) इसके पश्चात झांकियां निकाली जायेंगी।
(2.4) गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर गुब्बारे उड़ाए जाएंगें।

3/ जिला मुख्यालय: 
(3.1) जिला मुख्यालयों पर गतवर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा तथा परेड इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। परेड जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर नहीं होगी। परेड मे एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. एवं स्काउट गाईड, शौर्यदल आदि कोविड-19 के मद्देनजर भाग नहीं लेगें। 
(3.2) गत वर्षानुसार झांकियां निकाली जाएगी।
(3.3) शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। 
(3.4) जिला पंचायत कार्यालयों में प्रशासनिक समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रीय गान होगा। 

जनपद एवं ग्राम पंचायत/नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत 
(4.1) जनपद पंचायत कार्यालय में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। 
(4.2) ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। 
(4.3) ऐसे जिला पंचायत/जनपद पंचायत/ ग्राम पंचायत जहां प्रशासकीय समिति के प्रधान उपलब्ध नही होने की दशा मे कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। 
(4.4) नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद कार्यालय मे महापौर/अध्यक्ष (जहां निर्वाचित महापौर और अध्यक्ष कार्यरत हैं) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। शेष नगरीय निकायों मे आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जावेगा। 

5/ ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिये प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
6/ कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। 
7/ कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा जाए। आमंत्रितगण की सूची तदनुसार निर्धारित की जावे। 
8/ विभिन्न समाचार पत्रों में गणतंत्र दिवस पर जारी किए जाने वाले विज्ञापनों को स्वतंत्रता संग्राम के संदेशों पर केन्द्रित किया जाएगा एवं विज्ञापनों को इस प्रकार नियोजित किया जाए कि 26 जनवरी 2021 को प्रदेश के समाचार पत्रों में शहीदों जिसमें मध्यप्रदेश के शहीद भी शामिल हों, के सम्बन्ध में संदेश प्रसारित हों। 
यह गाइडलाइन भोपाल समाचार डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई गई है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए पढ़ते रहिए।
9/ नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के संबंध में जारी भारत सरकार, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों एवं राज्य शासन द्वारा समय समय पर जारी किए गए निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

दिनांक 26 जनवरी, 2021 को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाना हैइस वर्ष नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/ लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित करने का कष्ट करें।
( डी. के. नागेन्द्र ) उप सचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग दिनांक 11/01/2021

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDEX COLLEGE के MBBS स्टूडेंट की 3rd फ्लोर से गिरकर मौत - INDORE NEWS

Posted: 12 Jan 2021 02:03 AM PST

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शिवपुरी से इंदौर पढ़ाई करने आए एक छात्र की देर रात ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। छात्र इंडेक्स कॉलेज से MBBS के दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार देर रात छात्र हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर खड़ा था। उसी समय होस्टल के नीचे से किसी के द्वारा आवाज देने पर छात्र नीचे देख रहा था। अचानक पैर फिसला और छात्र नीचे गिर गया।    

पूरी घटना कैमरे में केद होने से यह साफ हो गया है कि छात्र का पैर फिसलने से मौत हुई है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। खुड़ैल टीआई महेंद्र सिंह भदोरिया के अनुसार छात्र का नाम आयुष्मान पिता अमित गुप्ता है। आयुष्मान की मां शिवपुरी में ही डॉक्टर है। 2019 में उसने इंडेक्स कॉलेज में MBBS में एडमिशन लिया था। रात करीब 2 बजे वह अपने हॉस्टल की गैलरी से नीचे गिरता हुआ CCTV कैमरे में कैद हुआ है। छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है।

गौरतलब है कि 3 माह पहले इंडेक्स कॉलेज में ही एक छात्र की मौत हो गई थी। वह अपने हॉस्टल के छत की गैलरी से गर्ल्स हॉस्टल की गैलरी में जाने की कोशिश कर रहा था। उसने इसके लिए छत पर पटिया लगाया था। फिलहाल आयुष्मान मामले में इस तरह की कोई बात अब तक सामने नहीं आई है।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHIND: दहेज एक्ट में गिरफ्तार सब इंजीनियर मनोज कौशल सस्पेंड - MP NEWS

Posted: 12 Jan 2021 01:46 AM PST

संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, म.प्र., भोपाल द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, भिण्ड से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार श्री मनोज कौशल, उपयंत्री, नगर पालिका परिषद, भिण्ड, अपराध क्रमांक 493/20 धारा 304बी 498ए 34 भादवि 3/4 दहेज एक्ट के तहत माननीय न्यायालय के आदेशानुसार दिनांक 22.10.2020 से जिला जेल भिण्ड में निरूद्ध है। श्री मनोज कौशल, उपयंत्री, नगर पालिका परिषद, भिण्ड जेल में 48 घण्टे से अधिक निरूद्ध रहे, जिससे मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 की अपेक्षाओं के अनुरूप श्री कौशल का आचरण नहीं होने से उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाना है। 

श्री मनोज कौशल, उपयंत्री, नगर पालिका परिषद, भिण्ड जेल में 48 घण्टे से अधिक निरूद्ध रहे, जिससे मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 की अपेक्षाओं के अनुरूप श्री कौशल का आचरण नहीं होने से उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाना है।

मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल की अधिसूचना क्र. 128 एफ 4-129-2014-अठारह-1, भोपाल दिनांक 12 मार्च, 2015 की अनुसूची-1 के अनुक्रमांक-6 के अंतर्गत प्रदत्त नियुक्ति प्राधिकारी के अधिकारों का उपयोग करते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) अधिनियम 1966 के नियम-9, 2 (क) के प्रावधानों के अनुसार श्री मनोज कौशल, उपयंत्री, नगर पालिका परिषद, भिण्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

निलंबन अवधि में श्री मनोज कौशल का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, ग्वालियर संभाग ग्वालियर रहेगा। 

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL: युवती ने शाम को पति के दोस्तों को पार्टी दी, रात में फंदे पर लटकी मिली - MP NEWS

Posted: 12 Jan 2021 12:27 AM PST

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिपलानी थाना क्षेत्र के बाल विहार आनंद नगर में रविवार देर रात एक विवाहिता युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 29 वर्षीय मृतका का नाम 29 बलप्रीत कौर है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में घरेलू कलह का कारण सामने आ रहा है।
  
पिपलानी पुलिस के अनुसार बलप्रीत कौर अपने पति और दो साल के बच्चे के साथ बालविहार में किराये से रहती थी। पति-पत्नी दोनों निजी काम करते हैं। रविवार को उनके घर पर एक छोटी-सी पार्टी थी। इसमें पति के दोस्त आए थे। रात को पार्टी खत्‍म होने के बाद जब सभी मेहमान चले गए, तो उन दोनों के बीच साफ-सफाई को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। इससे महिला बेहद नाराज हो गई और अपने कमरे में जाकर बैठ गई। 

महिला का मायका भी उसके घर के पास ही है। जब मायकेवालों को इसके बारे में पता चला तो वे उसके घर आए और बैठकर काफी देर तक उसे समझाते रहे। उनके जाने के बाद महिला पुन: अपने कमरे में जाकर बैठ गई। रात में उसका पति उठकर बाथरूम गया, इसी दौरान उसने फांसी लगा ली। बाहर आकर पति ने देखा तो वह फंदे पर लटकी थी। पति ने तुरंत उसे फंदे से उतारा और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान ले रहे हैं। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। इसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR: सास ने सुसाइड की चुनौती दी, बहू ने आग लगा ली, मौत - MP NEWS

Posted: 12 Jan 2021 12:09 AM PST

जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने सास के उकसाने पर खुद पर मिट्‌टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली। महिला की मौत से पूर्व दिए गए मजिस्ट्रेट बयान के आधार पर कटंगी पुलिस ने सोमवार को पति सहित अन्य परिजन के खिलाफ धारा 304बी, 498ए,34 भादवि 3, 4 दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया। 

पति सहित आरोपी कम दहेज मिलने का उलाहना देते हुए उस पर मायके से एक लाख रुपए और सोने की अंगूठी लाने का दबाव डाल रहे थे। जानकारी के अनुसार ज्योति राजपूत की शादी मई 2017 में बोरिया निवासी नीलेश राजपूत से हुई थी। शादी में कम दहेज मिलने का उलाहना देते हुए पति नीलेश, सास सुषमा, ससुर सुशील राजपूत, ननद मनू प्रताड़ित करने लगीं। सभी उस पर मायके से एक लाख रुपए और सोने की अंगूठी लाने का दबाव डालने लगे। 

27 वर्षीय ज्योति राजपूत ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर 23 दिसंबर को खुद पर मिट्‌टी का तेल उड़ेल कर आग लगा ली थी। उसने एक सप्ताह बाद 30 दिसंबर को निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने से पहले उसने मजिस्ट्रेट को अपना बयान दर्ज कराया था। मजिस्ट्रेट के सामने बयान में ज्योति ने बताया था कि शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे। वारदात वाले दिन उसकी सास सुषमा बोली कि दम है तो मर कर दिखाओ। इस पर ज्योति ने गुस्से में आकर स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली थी। लार्डगंज से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर एसडीओपी पाटन देवी सिंह ने भी उसके मायके वालों के कथन लिए। इसके बाद कटंगी थाने में सोमवार को प्रकरण दर्ज हुआ।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL महिला टीचर अकेले ही चेन स्नैचर से भिड़ गई, पब्लिक देखती रही, सपोर्ट नहीं किया - MP NEWS

Posted: 11 Jan 2021 10:11 PM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्ततम बाजार न्यू मार्केट में चेन स्नैचिंग की एक और घटना सामने आई है। लूटेरा पूरी तैयारी से आया था। उसने एक बुजुर्ग महिला को चेन स्नैचिंग करने के लिए धक्का मारा। उनकी बेटी जो एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक भी है, लुटेरे से भिड़ गई। महिला शिक्षक ने लुटेरे को दबोच लिया लेकिन भारी भीड़ के बावजूद पब्लिक ने कोई सपोर्ट नहीं किया। लूटेरा उनकी आंखों में मिर्ची झोंक कर भाग गया। 

भोपाल के न्यू मार्केट में मृगनयनी शोरूम के सामने चैन स्नैचिंग

टीटी नगर थाना प्रभारी मनोज दवे के अनुसार मंदाकनी कॉलोनी कोलार निवासी ज्योति गुरु मानसरोवर स्कूल में शिक्षक हैं। रविवार रात वह अपनी मां 85 वर्षीय राजम्मा के साथ खरीदारी करने के लिए न्यू मार्केट आई थीं। उनके पति प्रेम गुरु और जुड़वा बेटियां दिव्या और दिशा मंदिर से होकर उनको लेने के लिए न्यू मार्केट पहुंच गए थे। खरीदारी करने के बाद ज्योति गुरु अपनी मां के साथ कार की तरफ बढ़ रही थीं तभी मृगनयनी शोरूम के सामने एक लुटेरा पैदल आया और ज्योति गुरु की मां के कानों के टाप्स और चेन लूटने के लिए झपटा। 

न्यू मार्केट में महिला शिक्षक और लुटेरे के बीच संघर्ष, पब्लिक देखती रही

लुटेरे के धक्के से राजम्मा सड़क पर सिर के बल गिर पड़ीं। मां को गिरता देख ज्योति लुटेरे पर टूट पड़ीं। उन्होंने उसका गिरेबान पकड़ लिया। लुटेरे ने भागने की काफी कोशिश की, लेकिन उसे नहीं छोड़ा। इस पर लुटेरे ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और भाग निकला। इस बीच उनके पति भी मदद के लिए पहुंच गए। घटना की जानकारी लगने के बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी मौके पर पहुंच गई थीं। इसके बाद पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। ज्योति गुरु की मां इस वारदात में घायल हुईं। उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उनकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया।

मात्र 100 मीटर की दूरी पर खड़ी थी पुलिस

सरेराह बीच बाजार में महिलाओं के साथ इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। घटनास्थल से सौ मीटर दूर पुलिस का एक चेकिंग प्वाइंट हमेशा लगा रहता है। इसके बाद भी घटना के समय महिला के साथ इस वारदात की भनक पुलिस को नहीं लगी। महिला लगातार लोगों से मदद मांगती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE में बच्चों की कैंडी और लॉलीपॉप गंदगी के बीच बनाई जा रही थी

Posted: 11 Jan 2021 08:45 PM PST

इंदौर
। KS Industries - Manufacturer of lollipop & pop ring candy in Indore, Madhya Pradesh के यहां खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को जांच पड़ताल की। प्रतापगढ़ में भी टीम का कहना है कि जहां पर कैंडी और लॉलीपॉप बनाई जा रही थी वहां काफी गंदगी थी। टीम ने बड़ी मात्रा में कैंडी एवं लॉलीपॉप जप्त किए हैं। प्रशासनिक टीम का मानना है कि जप्त की गई सामग्री बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 

KS Industries: कृष्णा अग्रवाल और सिमरन सबनानी की फर्म है

अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया कि केएस इंडस्ट्रीज की मालिक कृष्णा पति अनिल अग्रवाल और सिमरन पति विजय सबनानी हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले ने मुहिम के तहत कन्फेक्शनरी की जांच की। जांच में अनेक अनियमितताएं पाई गईं। 

4200 किलो लॉलीपॉप और 5600 किलो कैंडी जप्त

गंदगी में कैंडी और लालीपॉप बनाना पाया गया। साथ ही लेबलिंग के नियमों का उल्लंघन भी मिला। अमले ने यहां से 4 हजार 200 किलो लालीपॉप और 5 हजार 600 किलो कैंडी जब्त की। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

NFL recruitment 2020: मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए आवेदन आमंत्रित, लास्ट डेट 21 जनवरी

Posted: 12 Jan 2021 07:41 AM PST

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, National Fertilizers Limited (NFL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड भारत सरकार की एक मिनी रत्न कंपनी है रासायनिक उर्वरक, जैविक उर्वरक और औद्योगिक रसायन का उत्पादन किया जाता है। National Fertilizers Limited (NFL), गौतम बुध नगर, उत्तर प्रदेश ने  बीएससी, बीटेक, एमएससी और अन्य योग्य उम्मीदवारों के लिये मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 30 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

NFL vacancy महत्वपूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन- nationalfertilizers.com
आवेदन की अंतिम तिथि-  21 जनवरी2021
शहर - नोएडा
राज्य-  उत्तर प्रदेश
देश -भारत 
संगठन- नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
शैक्षणिक योग्यता - स्नातक ( graduate) 
NFL management trainee job notification (PDF) click here 
NFL management trainee job online apply click here

MP के 5 लाख कर्मचारियों को 5% DA, मुख्यमंत्री ने संकेत दिए - MP EMPLOYEE NEWS

Posted: 11 Jan 2021 09:55 PM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश के लगभग 500000 कर्मचारियों को पिछले डेढ़ साल से उनका रुका हुआ 5% महंगाई भत्ता मिलने की संभावना बढ़ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि अगले वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल 2021 के बाद (मई के महीने तक) भुगतान कर दिया जाएगा। 

जुलाई 2020 में रोका गया था इंक्रीमेंट, 18000 कर्मचारी रिटायर हो चुके 

कोरोनावायरस संक्रमण के नाम पर कर्मचारियों का इंक्रीमेंट जुलाई 2020 में शुरू किया गया था। मध्य प्रदेश के 18000 कर्मचारी इंक्रीमेंट के बिना ही रिटायर हो गए। साल 2021 में 21000 कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। कर्मचारी संगठन लगातार वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान की किस्त मांग रहे हैं।

कर्मचारियों के लाभ के मामले में मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के बयान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि जैसे-जैसे प्रदेश की वित्तीय स्थिति सुधरेगी राज्य के कर्मचारियों को बकाया महंगाई भत्ते, वार्षिक वेतन वृद्धि और सातवें वेतनमान की अंतिम किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का भी कहना है कि इस साल बजट पारित होने के बाद 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में यह लाभ कर्मचारियों को मिल सकते हैं जिनका भुगतान अप्रैल-मई महीने में होगा। इस पर अनुमानित वार्षिक खर्च 2742 करोड़ रुपए के करीब है।

कमलनाथ सरकार में आदेश जारी हो गए थे

प्रदेश में कर्मचारियों को केंद्रीय तिथि (जब से केंद्र ने अपने कर्मचारियों को लाभ दिया है) से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाता रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों को 5% वेतन वृद्धि का लाभ 1 जुलाई से मिल रहा है। प्रदेश में तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने फरवरी 2020 में डीए को देने के आदेश जारी किए थे, लेकिन उनकी सरकार गिर गई।

संकटकाल के नाम पर शिवराज सिंह सरकार ने भुगतान रोक लिया था

इसके बाद कोरोना संकट की वजह से राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी। इसके बाद डेढ़ साल से कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ा है। जुलाई से होने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि भी रोक दी गई। यह दोनों लाभ देने पर हर साल 2740 करोड़ करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। इसमें हर महीने डीए पर 225 करोड़ रु., जबकि 2742 करोड़ रु. वार्षिक वेतन वृद्धि पर अतिरिक्त खर्च होंगे।

केंद्रीय कर्मचारियों को भी 2% DA नहीं मिला

कोरोना से चरमराई वित्तीय व्यवस्था की वजह से केंद्र ने भी अपने कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 से बकाया 2 फीसदी डीए नहीं दिया है। यह महंगाई वृद्धि आगामी आदेश तक रुकी हुई है। इसका लाभ मिलने के बाद प्रदेश के कर्मचारी 2 फीसदी वेतन वृद्धि से पिछड़ जाएंगे।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

अवैध समूह में हथियार लेेकर शामिल होना, अपराध है या नहीं, पढ़िए IPC SECTION 144

Posted: 11 Jan 2021 05:54 PM PST

पिछली धारा 142 में हमने आपको बताया था कि कोई व्यक्ति किसी विधि विरुद्ध को जमाव लगा हुआ है उसमें जानबूझकर शामिल होगा तब वह उपर्युक्त धारा के अंतर्गत दोषी माना जाएगा। लेकिन अगर वह व्यक्ति घातक हथियार लेकर जाता है या फिर विधि विरुद्ध ए​कत्रित हुए जनसमूह के पास घातक हथियार हैं तो ऐसी स्थिति​ में आईपीसी की धारा बदल जाती है। 

भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 144 की परिभाषा:-

अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी विधि-विरुद्ध जमाव में कोई भी घातक हथियार को लेकर शामिल मात्र होगा जिससे लोक शांति में खतरा उत्पन्न होने की संभावना हो। तब वह व्यक्ति धारा 144 के अंतर्गत दोषी होगा।

भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 144 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-

इस धारा के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं है यह संज्ञेय एवं जमानतीय अपराध होते हैं। इनकी सुनवाई का अधिकारी किसी भी मजिस्ट्रेट को होता है। सजा- इस अपराध के लिए दो वर्ष की कारावास या जुर्माना या दोनो से दाण्डित किया जा सकता है।
विशेष नोट: कृपया ध्यान दें कि यह आईपीसी की धारा 144 का विवरण है, सीआरपीसी की धारा 144 का नहीं। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

इंडियन आर्मी में धार्मिक शिक्षकों की भर्ती - Indian Army Recruitment for Religious Teachers 2021 (RRT- 2021)

Posted: 11 Jan 2021 05:37 PM PST

Indian Army Recruitment for Religious Teachers 2021 (RRT- 2021) 

इंडियन आर्मी ने विभिन्न धार्मिक शिक्षकों की जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के रूप  में  कुल 194 पदों के लिए, आरआरटी 91,92, 93,94,95 कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 11 जनवरी 2021 से एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 फरवरी 2021 है। ये 194 पद पंडित, ग्रंथि, पादरी, मौलवी श्रेणियों में उपलब्ध हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर joinindianarmy.nic.in विजिट करके सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा

जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक) की इस विशेष सूची में नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होगी। उम्मीदवार 25 वर्ष से कम आयु के नहीं हो और 01 अक्टूबर 2021 को 34 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं हो। (यानी 01 अक्टूबर 1987 से 30 सितंबर 1996 के बीच जन्म लेने वाले उम्मीदवार दोनों तिथियों में शामिल होंगे।)

RRT- 2021 महत्वपूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन- 11 जनवरी 2021
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 11 जनवरी 2021
आवेदन की अंतिम तिथि -9 फरवरी 2021
परीक्षा तिथि- 27 जून 2021 
शहर -नई दिल्ली 
राज्य- नई दिल्ली
देश -भारत 
संगठन- इंडियन आर्मी 
शैक्षणिक योग्यता -अन्य योग्यताएं 
कार्यरत -शिक्षा

BHOPAL में कोरोना वैक्सीन कब से लगना शुरू होगी, पढ़िए कलेक्ट्रेट में हुई पूरी प्लानिंग - MP NEWS

Posted: 11 Jan 2021 05:16 PM PST

भोपाल
। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कहा है कि पहले चरण का वेक्सीनेशन पूरे देश में एक साथ शुरू होगा।इसी क्रम में भोपाल में भी 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

कलेक्टर ने कहा कि वैक्सिनेशन मे सभी प्रकार की शंका दूर करने और ट्रेनिंग के लिए 2 दिन का विशेष सत्र होगा जिसमें प्रश्नों के जवाब देने के लिए ज़ूम पर भी ट्रेनिग दी जाएगी। सभी वालिंटियर और इसमें भाग लेने वाले लोगो को कोई भी समस्या नहीं आए इसके लिए भी समस्त जानकारी उपलब्ध रहेगी। केंद्र से जो गाइडलाइन मिलेगी उसके अनुसार सभी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री लवानिया ने आज वैक्सीनेशन के सभी चरणों की समीक्षा बैठक की और जिन भी जगहों पर ड्राय रन शेष है वहाँ पर भी सीएमएचओ के निर्देशन में ड्राय रन कराने के निर्देश दिए है।

भोपाल में कोरोना वैक्सीन किस जगह मिलेगी

जिला टास्क फोर्स की बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री कोलसानी ,जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, श्री दिलीप यादव, एसडीएम , स्वास्थ विभाग और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। भोपाल में 80 जगहों पर वैक्सीनेशन करने के लिए चिन्हांकित किया गया है। यह सभी जगह हॉस्पिटल ही है। इन सभी वैक्सीन सेंटर पर 126 सेशन प्रस्तावित किए गए है। जिसमे 30 हजार स्वास्थ कर्मियो का वैक्सीनेशन होगा। यह प्रक्रिया 3 से 5 दिन मे पूरी होगी। 

भोपाल के किस किस हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। कोल्ड स्टोरेज जेपी हॉस्पिटल में किया जाएगा। यही से सभी 80 चिन्हित जगहों पर वैक्सीन भेजी जाएगी। शासकीय अस्पतालों के साथ ही निजी चिकित्सालय, एम्स, और रेलवे के अस्पतालों में वैक्सिन लगाई जायेगी। 

भोपाल में एक दिन में कितने लोगों को वक्सीन लगाई जाएगी

सभी स्वास्थ कर्मियो को एसएमएस किए जायेंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। सभी जगह एक साथ इस प्रक्रिया को एक साथ शुरू किया जाएगा एक दिन में 8 से 10 हजार लोगो का वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी की गई है। 

भोपाल में फर्स्ट फेस का कोरोना वैक्सीनेशन कब से कब तक

जिला टास्क फोर्स की यह तीसरी बैठक है। आइस बॉक्स में वैक्सीन ले जाए जायेगी। वैक्सीनेटर की ट्रेनिग शुरू हो गई है। सभी स्वास्थ कर्मियो के बाद फ्रंट लाइन वर्कर और उसके बाद दूसरे लोगो को वैक्सीन लगाई जायेगी। एक सेंटर पर लगभग 100 लोगो को वैक्सीन लगाई जायेगी। फर्स्ट फेस वैक्सीनेशन में अवकाश और दूसरे टीकाकरण के दिन वैक्सीन नहीं लगाई जायेगी। 16, 18 , 20 और 23 को वैक्सीन के फर्स्ट फेस को सम्पन्न किया जाएगा।

भोपाल में आम जनता को कोरोना वैक्सीन कब से मिलेगी

वेक्सीनेशन की प्रक्रिया सभी स्थानों पर 5 चरणों में पूर्ण होगा। पहले चरण में एसएमएस और आईडी की जांच होगी। उसके बाद पहचान पत्रो की जांच, वैक्सीन लगाया जाना, 30 मिनिट का ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा। उसके बाद उन्हें घर जाने दिया जाएगा। उसका परीक्षण के बाद रिकार्ड का संधारण किया। इन सबका ड्राय रन किया का चुका है। स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन के बाद दूसरे फ्रंट लाइन कर्मचारी और उसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को टीका लगेगा।

12 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

Post Bottom Ad

Pages