न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 24, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


कपड़े बदलते समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत

Posted: 23 Mar 2021 07:10 PM PDT

कपड़े बदलते समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत

मनुष्य के जीवन में सुख और दुःख निरंतर चलते ही रहते हैं. ऐसे में भगवान किसी भी संकट या खुशी के आने से पहले उसको कुछ संकेत आवश्य ही देते हैं। हालाँकि हम मनुष्य भगवान के संकेतों को समझ नही पाते हैं और अनदेखा करके आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन वह संकेत ह्म्कारे भविष्य और वर्तमान को पूरी तरह से बदलने की ताकत रखते हैं। वहीँ बात अगर सिक्कों की करें तो आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जोकि कपड़े बदलते समय सही से अपनी जेबों को नही फरोलते और इसी कारण उनकी जेब में पड़े सिक्के बाहर गिर जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है तो आज का ख़ास लेख केवल आपके लिए ही है।

दरअसल, ऐसा बहुत बार होता है जब कुछ खरीदारी के लिए अपनी पॉकेट से नोट निकालते हैं और बकाये में मिले हुए सिक्के कहीं ना कहीं गिर जाते है और हम उन पर ध्यान भी नहीं देते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिक्कों का जेब में से गिरना आपके भविष्य को लेकर कईं तरह के शुभ और अशुभ संकेत देता है..? जी हाँ, दोस्तों, वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज का उसके सही स्थान पर होना आवश्यक है। ऐसे सिक्कों का जेब से गिरना हमे निम्नलिखित इशारे देता है जिनका जानना हमारे लिए अति आवश्यक है।

सिक्कों का गिरना देता है ये संकेत : हम मनुष्यों की जिंदगी बाहर से जितनी सरल दिखती है, असल में उतनी ही उलझी हुई होती है। भगवान हमे हर पल हमारे भविष्य और वर्तमान से जुड़े कोई न कोई संकेत देते ही रहते हैं। ऐसा में यह जरूरी है कि हम उनके दिए गए संकेतों को समय रहते पहचान सकें और अनहोनियों से खुद को बचा सकें। आम तौर पर लोग जेब से सिक्के गिरने पर उन्हें अनदेखा कर देते हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सिक्कों का गिरना आपके लिए किस प्रकार शुभ या अशुभ साबित हो सकता है। अर्थात यह सिक्के आपको क्या क्या संकेत देते हैं।

जब आप घर से बाहर निकलने की तैयारी में होते हैं तो अक्सर हर काम निपटाने के लिए जल्दबाजी करते हैं। ऐसे में कईं बार हमारी जेब में मौजूद सिक्के जमीन पर गिर जाते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र की माने तो जेब से गिरते सिक्के विशेष संकेत देते हैं। इन संकेतों को समझना आपके लिए बेहद लाभदेह साबित हो सकता है। तो दोस्तों, आज का खास लेख पढने के बाद यदि भविष्य में आपकी जेब से सिक्के गिरते हैं तो यकीन मानिये आप किन शुभ संकेतों को समझ जाएंगे।

क्या कहते हैं गिरते हुए सिक्के : 
एक अध्ययन के अनुसार यह बात साबित हो चुकी है कि गिरते हुए सिक्के शुभ होते हैं. ऐसे में यदि आप बाहर जाते समय या कपड़े पहनते समय गिरते सिक्के देखते हैं तो यह आपके अच्छे और उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करते हैं। जेब से सिक्कों के गिरने का मतलब यह है कि आपको बहुत जल्द कोई शुभ समाचार मिलने वाला है या फिर आपके साथ जल्दी ही कुछ अच्छा घटित होने वाला है जो आपकी किस्मत को पूरी तरह से बदल कर रख देगा। हालाँकि लोग इन छोटी मोटी बातों पर अपने व्यस्त जीवन में ध्यान नही देते. लेकिन यदि समय रहते इन बातों को स्वीकृत कर लिया जाए तो हम भविष्य में आने वाले खतरों से खुद को बचा सकते हैं।

सिक्कों का जेब से गिरने का मतलब यह भी है कि जल्दी ही आपको ढेर सारे धन की प्राप्ति होने वाली है और आपकी आर्थिक स्तिथि में सुधार आने वाला है। लेकिन इनकी जगह यदि आप जान बूझ कर पैसों को जमीन पर फेंकते हैं तो आपको लाभ की जगह हानि का सामना करना पड़ सकता है।

औरतों की इन चीजों से सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं पुरुष

Posted: 23 Mar 2021 07:06 PM PDT

औरतों की इन चीजों से सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं मर्द

आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी पुरुष आपस में इक्क्ठे होते है तो वे महिलाओं के बारे में जरूर बातें करते है। उनके बीच अक्सर चर्चा चलती है की उनको महिलाओं में कौन सी बातें अच्छी लगती है। किसी का कहना होता है कि उनको उनकी सादगी अच्छी लगती है, तो कोई उनके फिगर के ऊपर कुछ अपनी राय बताता है। 
लेकिन आपको बता दें महिलाओं के बारे में हर मर्द की अलग-अलग राय होती है। यह कहना सरासर गलत होगा कि सभी मर्दों को उनका फिगर पसंद आता है। दरअसल ऐसा नहीं है कुछ लोग उनकी सादगी तो कुछ लोग उनके रूप रंग को देखकर आकर्षित होते है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं जिनको देखकर मर्द औरतों की तरफ आकर्षित होते है।

मुस्कान : औरतों की मुस्कान भी मर्दों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कोई कसर नहीं रखती। जिन औरतों की मंद मुस्कान डिंपल के साथ होती है तो समझो कोई भी मर्द उसको देखकर आसानी से आकर्षित हो सकता है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि औरत की मुस्कान भी पुरुषों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। आदमी औरत को नोटिस करता है तो उसकी मुस्कान पर विशेष नजर बनाकर रखता है और उसकी मुस्कान से काफी आकर्षित होता है। इसलिए औरत को चाहिए की वो जब भी किसी से मिले तो मुस्कान के साथ मिले ताकि मिलने वाला उससे आकर्षित हो सके।

आंखें : यह कहावत आपके अक्सर सुनी होगी की आँखे बिना कहे ही सब कुछ बोल जाती है, और यह बात सच भी है। क्योंकि मर्दों को की आँखे अपनी और काफी आकर्षित करती है। मर्द उनकी आंखों को देख कर उनकी तरफआकर्षित होते है इसलिए आपने अक्सर औरतों को मृगनयनी के नाम से पुकारते हुए देखा होगा। दरअसल कई मर्दों को खैरीआँखे ज्यादा पसंद आती है।

घने काले बाल : औरतों के बाल उनकी सुंदरता को काफी बढ़ा देते हैं जब उनके खुले हुए बाल हवा में लहराते हैं तो किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है। औरतों के बाल भी मर्दों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कोई कमी नहीं रखते। आजकल औरतो को कलर करवाने का शौक है वो तरह तरह के कलर अपने बालो पर करवाती है। लेकिन हर मर्द को उनका कलर करवाना पसंद नहीं आता। इसलिए औरत को चाहिए की वो उनकी पसंद के अनुसार ही बालो को कलर करवाए।

होठ : औरत के होठ उसकी सुंदरता में चार चांद लगाते है। इसलिए अगर हम उनके होठों की खूबसूरती की बात करें तो यह सबसे ज्यादा आकर्षण की केंद्र बनते है। जब भी कोई मर्द औरत फोटो की तरफ देखता है तो बहुत जल्दी आकर्षित होते है। मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के एक शोध में यह बात सामने आई है कि महिला के लाल रंग के होठ पुरुषों को ज्यादा लुभाते है। इसलिए आपने देखा हुआ कि महिलाएं अक्सर लाल रंग की लिपस्टिक इस्तेमाल करते हैं ताकि वह और जयादा आकर्षित दिख सके।

शादी के बाद हर लड़की को पति के लिए करना चाहिए ये 5 काम

Posted: 23 Mar 2021 07:02 PM PDT

शादी के बाद हर लड़की को पति के लिए करना चाहिए ये 5 काम

शादी एक अटूट बंधन होता हैं. एक बार शादी हो जाने के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ पूरी जिंदगी गुजरने के लिए वचनबढ हो जाते हैं. शादी के बाद दो अलग लोग एक ही छत के नीचे रहते हैं. ऐसे में इस बात की भी काफी संभावना होती हैं की दोनों की आपस में बने ना और उनके बीच लड़ाई झगड़ा हो जाए. या फिर विचारों में मतभेद की वजह से रिश्ते में खटास भी आ सकती हैं. ऐसे में कोई भी महिला ये नहीं चाहेगी की उसका बसा बसाया घर चाँद दिनों में ही उजड़ जाए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जो हर महिला को शादी के बाद पति के लिए विशेष रूप से कर लेनी चाहिए. यदि आप ये काम करती हैं तो निश्चित रूप से आपके और पति के बीच प्रेम और भी बढ़ जायेगा.

पहला काम: पति के दिल का रास्ता हमेशा उसके पेट से होकर जाता हैं. इसलिए आप शादी के बाद सबसे पहले ये पता करे की आपके पति को किस टाइप का भोजन पसंद हैं और उसकी फेवरेट डिश क्या हैं. आप एक अलग घर में अलग माहोल में रहकर आए हैं. ऐसे में आपके पति के घर खाने पीने में थोडा बहुत अंतर जरूर आएगा. इसलिए आप अपनी सास या किसी और से उनके खाने पीने की आदतों के बारे में पता कर ले. इस तरह आप उन्हें हमेशा खुश रख पाएंगी.

दुसरा काम: शादी के बाद आप दोनों के बीच कोई वैचारिक मतभेद ना हो इसलिए आप एक बार शान्ति से बैठ अपने विचार एक दुसरे को बता दे. साथ ही दोनों मिलकर ये तय कर ले की हम एक दुसरे के विचारों की इज्जत करेंगे. इस तरह यदि किसी बात को लेकर आप के मत अलग भी होते हैं तो तुरंत लड़ाई झगड़ा नहीं होगा और आप उस मसले को शांति से सुलझा सकते हैं.

तीसरा काम: शादी के बाद आपको पति के साथ पर्याप्त समय बिताना भी जरूरी होता हैं. ऐसा ना हो की आपका हस्बैंड काम में ही बीजी रहे और आप भी एनी चीजों में व्यस्त हो जाए और दोनों साथ बैठ कुछ पल मीठी बातें भी ना कर पाए. इसलिए अणि व्यस्तता भरी जिन्दगी में से कुछ पल साथ बैठ बातचीत करने के लिए फिक्स कर ले. इस तरह आप दोनों का रिलेशन मजबूत बना रहेगा.

चौथा काम: शादीशुदा जिन्दगी में रोमांस भी बेहद जरूरी होता हैं. इसलिए अपनी लाइफ को बोरिंग ना होने दे. समय समय आर एक दुसरे के साथ रोमांस भी करते रहे. इससे अप दोनों के बीच प्रेम बना रहेगा और कभी कोई धोखा भी नहीं देगा.

पांचवा काम: शादी के बाद घर खर्च कैसे चलाना हैं इस बात को लेकर पति के साथ प्लानिंग जरूर कर ले. आपके भविष्य के प्लान क्या होंगे और आप दोनों उसे कैसे हासिल करेंगे ये सभी योजना बना ले. इसका आपको भविष्य में फायदा मिलेगा और आपका परिवार सुखी रहेगा. बच्चों की प्लानिंग भी इसी हिसाब से करे.

शादी के बाद बढ़ता है महिलाओं के इन अंगों का साइज़, ये है वजह

Posted: 23 Mar 2021 06:58 PM PDT

शादी के बाद बढ़ता है महिलाओं के इन अंगों का साइज़, ये है वजह

शादी को लेकर कई लोगों की अलग सोच होती है। किसी को अपनी शादी की ज्यादा ही खुशी होती है तो कोई शादी करने के लिए जल्दी तैयार नहीं होता है। शादी दो लोगों के बीच में नहीं होती है। शादी दो परिवार के बीच में होती है। शादी में दोनों परिवार के रिश्तेदारों से आपको अपने अच्छे रिलेशन कायम करने पड़ते है। जहां लड़की के घर वाले लड़के के परिवार के सामने झुक कर अपनी बेटी को उनके हवाले करते है। तो ऐसे में अब लड़की की सारी जिम्मेदारी उसके पति और उसके मां-बाप की होती है। जब पति और पत्नी के बीच में किसी बात को लडाई भी हो रही होती है तो ऐसे में उस घर के मां बाप को आगे आकर उन दोनों की लड़ाई को ठीक करना चाहिए।

दहेज के लिए किया जाता है परेशान
आज के समय में कई बार ऐसा देखा जाता है कि शादी के कुछ दिन बाद ही लड़के वाले नई नवेली बहू को किसी ना किसी बात के लिए परेशान करते रहते है। वैसे अधिकतर मामले दहेज से जुड़े होते है। जिसके लिए लड़की को काफी परेशान किया जाता है।

वहीं कही बार देखा गया है कि दहेज ना देने के मामले में लड़के वाले लड़कियों को मारते है। वहीं कई मामलों में अगर लड़की वालों ने दहेज कम दिया तो तब भी लड़कियों को मारा जाता है परेशान किया जाता है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दहेज लेना और दहेज देना कानूनी अपराध है।

लेकिन लोगों में अपनी परम्परा को ही मानते है और देश के कई हिस्सों में दहेज लेने की प्रथा को अलग अलग तरीके से दिया जाता है। लेकिन आज हम आपको दहेज से जुड़ी बातों के बारें में नहीं बल्कि आज हम आपको शादी के बाद किस वजह से लड़किया मोटी हो जाती है इसके बारें में बताने जा रहे है।

शादी के बाद ये है मोटा होने की वजह

वैसे तो शादी होने के बाद लड़कियों में कुछ बदलाव तो आते है लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स के बढ़ने का कारण उनके पति के साथ शारीरिक संबंध बनाना हो सकता है लेकिन अभी तक इसके बारें में विज्ञान नें कोई पुष्टि नहीं की हैं।

वहीं एक सर्वे की मानें तो शादी के बाद औरतों के शरीर के अंग बढ़ने की वजह उनका लाइफस्टाइल और रहने खाने को बताया गया है। आपको बता दें कि रिसर्च में शादीशुदा महिला और कुंवारी लड़कियों को लिया गया। जिसमें पाया गया कि शादी से पहले लड़की अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती है वही शादी के बाद लड़कियां को काफी सारी जिम्मेदारियां मिल जाती है।

जिसकी वजह से वे अपनी सेहत पर ठीक प्रकार से ध्यान नहीं दे पाती है और मोटी हो जाती है। ऐसा नहीं है कि शादी के बाद सिर्फ लड़कियां ही मोटी होती है। ठीक ऐसा ही कुछ लड़कों के साथ होता है उनका भी शादी के बाद वजन बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लड़कियों की तरह ही लड़को का भी खाने पीने का तरीका बदल जाता है।

किस्मत के बल पर पैसा कमाना है तो ये 6 टोटके आज ही आजमाएं, कभी गरीबी का मुंह नहीं देखोगे

Posted: 23 Mar 2021 06:53 PM PDT

किस्मत के बल पर पैसा कमाना है तो ये 6 टोटके आज ही आजमाएं, कभी गरीबी का मुंह नहीं देखोगे

भाग्य के भरोसे धन कमाने का सपना बहुत से लोग देखते हैं। लेकिन हर कोई इसमें सफल नहीं होता है। पैसे के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें मेहनत करने के बावजूद धन की प्राप्ति नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको जल्दी धन कमाने के कुछ आसान टोटके बताने जा रहे हैं।

1. दालचीनी पाउडर लें और उसके ऊपर घड़ी की सुई की दिशा में अगरबत्ती घुमाएं। इस दौरान अपनी धन वृद्धि की कामना करें। अब यह दालचीनी पाउडर तिजोरी या अलमारी में रखें पैसों पर छिड़क दें। बचे हुए दालचीनी पाउडर को मंदिर में रख दें। यह प्रक्रिया हर दो से तीन में में दोबारा करें। आपको पैसों की दिक्कत नहीं होगी।

2. पहले से जमा पूंजी में वृद्धि करने के लिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी के मंदिर में झाड़ू का दान करें। साथ ही कनकधारा स्तोत्र का पाठ पढ़ें। इसके ठीक बाद अशोक के पेड़ की जड़ को तोड़ लें और गंगाजल से पवित्र कर अपने धन स्थान पर रखें। आपकी जमापूंजी बढ़ती चली जाएगी।

3. एक मिट्टी के बर्तन में साबुत सूखा धनिया और 21 रुपए के सिक्के डालें। अब मिट्टी व धनिया को हल्के हाथ से मिलाएं। इसमें थोड़ा पानी डालें। यह बर्तन उत्तर दिशा में रखें। इसमें रोज थोड़ा पानी भी डालते रहें। जब इसमें से धनिया निकल आए तो उसका इस्तेमाल कर लें। इसमें जो सिक्के थे उसे लाल कपड़े में बांधकर घर या ऑफिस में लटका दें। आपके घर पैसा आना कभी नहीं रुकेगा। यह उपाय शुक्ल पक्ष के मंगलवार या गुरुवार को ही करें।

4. सुबह उठते से ही अपना सीधा पाँव पहले धरती पर रखें। स्नान कर तुलसी को दूध जल से मिश्रित पेय चढ़ाएं। अब शाम को सरसों के तेल में अखंडित लौंग डालें और उसे किसी निर्जन स्थान पर जलाएं। इससे आपकी धन संबंधित मनोकामना जल्द पूर्ण होगी।

5. यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते हैं तो लगातार 6 शनिवार तक कुएं या चापकाल से जल लाएं और पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं। ऐसा करते समय पीछे मुड़कर न देखें। इसके साथ ही अमावस्या पर किसी विकलांग व्यक्ति को भरपेट भोजन कराएं। कर्ज से मुक्ति मिलेगी और धन में भी वृद्धि होगी।

6. कृष्ण पक्ष के प्रथम शनिवार घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। दीपक बुझ जाए और तेल बच जाए तो उसे पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें। यह आप अगले 7 शनिवार तक करें। सभी तरह की आर्थिक दिक्कतें दूर होगी। इसके अलावा पीले कपड़े में कस्तूरी लपेटकर तिजोर में रखने से भी धन लाभ होता है।

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शाम को जरूर करें ये उपाय, खुल जाएगी बंद किस्मत

Posted: 23 Mar 2021 06:42 PM PDT

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शाम को जरूर करें ये उपाय, खुल जाएगी बंद किस्मत

शनिवार के दिन शनिदेव (Shanidev) की पूजा की जाती है और उनके बुरे प्रभाव से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. चूंकि, शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है जो व्यक्ति के अच्छे व बुरे कर्मों के अनुरूप ही फल प्रदान करते हैं. जो लोग अच्छे कर्म करते हैं और दूसरे लोगों के प्रति अपने मन में बुरे भाव नहीं रखते अथवा हमेशा छल-कपट से दूर रहते हैं. उनसे शनिदेव प्रसन्न रहते हैं और जो लोग बुरे कर्मों में लीन रहते हैं उन्हें कष्टों का सामना करना पड़ता है. ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के कर्मों से शनिदेव नाराज हो जाते हैं उनका जीवन कष्टों से भर जाता है. वैसे तो ऐसे तमाम उपाय हैं जिनको अपनाकर शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है.

लेकिन तांत्रिक ग्रथों में बताए गए उपायों को करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है और रातों-रात किस्मत का बंद ताला भी खुल जाता है. तो चलिए जानते हैं शनिवार की शाम को किन उपायों को करने से किस्मत जाग उठती है.

चावल की पोटली
शनिवार की शाम (Evening Ritual) काले कपड़े में एक मुट्ठी चावल बांध लें और चावल की पोटली को शनिदेव के चरणों में रख दें. फिर सरसों के तेल का दीया जलाएं और पोटली को चरणों से उठाकर बहती नदी में बहा दें. ऐसा करने से आपको अपने दुखों से छुटकारा मिलेगा. मगर उपाय के बारे में किसी को ना बताएं और ना ही किसी से इस बारे में कोई बातचीत करें.

सरसों का तेल
शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि सरसों का तेल अर्पित करने से शनिदोष से मुक्ति मिलती है. शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय मंदिर में स्थित पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं.पर ध्यान रहे कि इस दौरान किसी से कोई बात नहीं करें और दीपक जलाकर सीधा घर आ जाएं. इस उपाय को करने से आपको परेशानियों से छुटकारा मिलने लगेगा और घर धन-धान्य से भरने लगेगा. साथ ही शनि और राहु का बुरा प्रभाव भी कम होगा.

हनुमान चालीसा
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा करने का विधान है. दरअसल, शनिदेव हनुमानजी को अपना गुरु मानते हैं.इसलिए शनिवार के दिन हनुमान जी के समक्ष देसी घी का दीया जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. साथ ही बजरंगबली के समक्ष प्रसाद चढ़ाएं. इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

चूक रहे हैं नौकरी पाने से तो तुरंत करें इस पत्ती का यह उपाय, सारे बिगड़े काम अपने आप बन जाएंगे

Posted: 23 Mar 2021 06:40 PM PDT

चूक रहे हैं नौकरी पाने से तो तुरंत करें इस पत्ती का यह उपाय, सारे बिगड़े काम अपने आप बन जाएंगे

आजकल हर इंसान बहुत पढ़ाई करता है उसके बावजूद भी उसे सफलता नहीं मिल पाती है और वह काफी परेशान रहता है इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिसके बारे में जानकर लोगों के होश उड़ जाते हैं आइए जाने-

अशोक वृक्ष पर प्राकृतिक शक्तियों का विशेष प्रभाव रहता है।जिस कारण यह वृक्ष जिस जगह पर लगा होता है। वनहा पर सभी कार्य पूर्णतः निर्बाध रूप से सम्पन्न होते है। इसी कारण अशोक वृक्ष भारतीय समाज में काफी प्रांसगिक है। आज मैं आप लोगों को अशोक वृक्ष के विभिन्न उपायों को बता रहा हूँ जिनका उचित रूप में प्रयोग करके अधिक से अधिक लाभ अर्जित किया जा सकता है।

इन कार्यो में शीघ्र मिलेगी सफलता

1- किसी भी शुद्ध मुर्हूत में अशोक वृक्ष की जड़ को निकाल लें।

जड़ को निकाल उसे स्वच्छ जल अथवा गंगा जल से शुद्ध करके। अपने पूजा के स्थल में माँ दुर्गा के मन्त्र से 108 बार जाप करें। इसके बाद इस मूल जड़ को लाल कपड़े या लाल धागें में शरीर पर धारण करने से कार्यो में शीघ्र ही सफलता मिलने लगती है। इसकी मूल जड़ को शुद्ध करके तकिये के अन्दर रखने से वैवाहिक जीवन में परस्पर प्रेम रहता है।

2- अशोक के पेड़ पर यदि प्रतिदिन जल चढ़ाया जाये तो उस गृह में माँ भगवती कृपा विद्यमान रहती है। उस मकान में रोग, शोक, गृह कलेश अशान्ति आदि समस्यायें न के बराबर रहती है। इस पेड़ पर जो जातक नित्य जल अर्पित करता है। उस पर माँ लक्ष्मी की कृपा बरसती है। प्रत्येक शुक्रवार को अशोक के वृक्ष के नीचे घी एवं कपूर मिश्रित दीपक जलाने से घर में नकारात्मबक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है।

3- जो जातक निरन्तर व्यवसाय में हानि उठा रहे एवं उनका व्यवसाय बन्द होने की कगार पर है। वह जातक निम्न प्रयोग करके लाभ प्राप्त कर सकते है। अशोक वृक्ष के बीजों को प्राप्त कर उन्हें स्वच्छ करके धूप व अगरबत्ती दे और आँखे बन्द करके अपनी समस्या से मुक्ति देने की प्रार्थना करें तद्नन्तर इन बीजों में से एक बीज को किसी ताबीज में भरकर अपने गले में धारण कर लें। शेष बीजों को धन रखने के स्थान पर रख दें। यह उपाय शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार को करना अति उत्तम रहेंगा।

4- यदि किसी कन्या का विवाह नहीं हो रहा है। और परिवार के लोग काफी चिन्तित एवं परेशान है। वह लोग यह उपाय कर सकते है। अशोक वृक्ष की जड़ तथा पत्ते प्राप्त कर,उस कन्या के स्नान करने वाले जल में डाल दें। तत्पश्चात उस जल में कान्या स्नान करें। ध्यान रखें कि पत्ते व जड़ जल से बाहर न गिरे। स्नान करने के पश्चात इन पत्तों को परिवार का कोई भी सदस्य पीपल वृक्ष के डाल डाल दे। यह प्रयोग कम से कम 41 दिन तक अवश्य करें। यह उपाय शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार से ही प्रारम्भ करें। ऐसा करने से शीघ्र ही उस कन्या का विवाह निश्चित हो जायेगा।

5- जो लोग बार-बार परीक्षा देने के बावजूद भी नौकरी पाने से चूक जाते हैं उन लोगों को अशोक की पत्ती को तोड़कर उसे धूल कर अपनी किताब में रख दें और रोजाना किताब को पढ़ने से पहले एक बार माथे पर अवश्य लगाएं और आप कुछ ही समय में सफल हो जाएंगे।

हिमाचल की चोटियों पर हुई बर्फबारी, चंबा में आया तूफान, स्कूलों और मकानों की छतें भी उड़ीं

Posted: 23 Mar 2021 06:35 PM PDT


हिमाचल की चोटियों पर हुई बर्फबारी, चंबा में आया तूफान, स्कूलों और मकानों की छतें भी उड़ीं

हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, धौलाधार सहित भरमौर की चोटियों पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रही है। वहीं राजधानी शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को बादल भी झमाझम बरसे। इसी के साथ अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए मंगलवार को बंद रही। वहीं बारिश और बर्फबारी के चलते ही भरमौर-पठानकोट और आनी-कुल्लू नेशनल हाईवे भी ठप हो गए। हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बुधवार को भी बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

इसी के साथ 25 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार भी बने हुए हैं। वहीं मंगलवार सुबह लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। मंगलवार को त्रियूंड और आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। जिला कांगड़ा के अन्य क्षेत्रों में बारिश का दौर भी जारी रहा है। भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों में भी बर्फबारी हुई है। तूफान से जिला चंबा के रूड़ेगा प्राथमिक पाठशाला की रसोई घर की छत, प्राथमिक पाठशाला जुंगरा भवन की छत, प्राइमरी स्कूल जुंगराहर के भवन की छत और ग्राम पंचायत झुलाडा में एक मकान की छत उड़ गई।

इसी के साथ अब जिला प्रशासन इस नुकसान का आकलन करने में भी जुट गया है। वहीं भरमौर-पठानकोट एनएच लाहल और दिनका घार सहित तीसा में दो, सलूणी और पांगी में एक मार्ग बंद हो गया है। वहीं किन्नौर जिले में भी कई जगह भारी बर्फबारी हुई। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32.0, कांगड़ा-नाहन में 23.0, बिलासपुर में 22.5, हमीरपुर में 22.3, सुंदरनगर में 18.7, चंबा में 18.6, सोलन में 16.0, धर्मशाला में 16.2, भुंतर में 12.8, शिमला में 12.4, कल्पा में 11.0, डलहौजी में 10.7 और केलांग में 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा है।

हिमाचल में 11 अप्रैल से खुलेंगे स्कूल, गैर-बोर्ड छात्रों की लगेंगी नियमित कक्षाएं, आदेश जारी

Posted: 23 Mar 2021 06:31 PM PDT

हिमाचल में 11 अप्रैल से खुलेंगे स्कूल, गैर-बोर्ड छात्रों की लगेंगी नियमित कक्षाएं, आदेश जारी

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण
 के बढ़ते मामलों के बीच 11 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी. शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी स्कूलों में 11 अप्रैल से गैर-बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं.

शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, 31 मार्च को गैर बोर्ड कक्षाओं का परिणाम घोषित होगा और इसके बाद नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी. उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्यों को गैर-बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा परिणाम समयबद्ध तरीके से 31 मार्च को घोषित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

लेटर में क्या लिखा है?
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी लेटर में सभी उप-शिक्षा निदेशकों, स्कूल प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापकों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि 31 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित कर 1 अप्रैल से ही प्रवेश की प्रक्रिया स्कूलों ने शुरू कर दी जाए. शिक्षा निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी अध्यापक का इस दौरान तबादला किसी अन्य स्कूल में हुआ है, तो संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल अध्यापक को कार्यभार मुक्त करने से पहले पूर्व परीक्षाओं से संबंधित सभी तरह की प्रक्रियाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. सभी स्कूल में शैक्षणिक सत्र और शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत करने से पहले एसओपी के अनुसार ही पूरी व्यवस्था करनी होगी.

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में सभी नियमों का पालन करते हुए स्कूल प्रबंधन को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी छात्र, अध्यापक और गैर-शिक्षक मास्क पहनकर ही स्कूल परिसर में प्रवेश करें. इसके साथ ही 2 गज की दूरी के साथ छात्रों की कक्षाएं स्कूल और कॉलेज में लगाने के साथ ही हैंड सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया का भी पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा.

विभाग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश के जिन के जिन ग्रीष्मकालीन स्कूल में 1 से 4 अप्रैल तक अवकाश होगा, उन स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी. विभाग की ओर से जो आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि 11 अप्रैल से स्कूल में पहली कक्षा से लेकर चौथी कक्षा तक के छात्रों की कक्षाएं शुरू होंगी या नहीं?

टिकट ना मिलने पर गीतांजलि शर्मा ने कांग्रेस को दिया जोरदार झटका, थामा आम आदमी पार्टी का दामन

Posted: 23 Mar 2021 06:27 PM PDT

टिकट ना मिलने पर गीतांजलि शर्मा ने कांग्रेस को दिया जोरदार झटका, थामा आम आदमी पार्टी का दामन

आज अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका देते हुए आम आदमी पार्टी मण्डी कार्यालय में अपने समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी का दामन थामते हुए कांग्रेस पार्टी को चारों खाने चित कर दिया। अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा के आम आदमी पार्टी में आने से निश्चित रूप से फायदा मिलेगा।प्रदेश मीडिया प्रभारी एन. के. पंड़ित ने कहा कि आप पार्टी का जनाधार बढ़ने से कांग्रेस व भाजपा कि हालत ऐसी हो गई है कि उन दोनों राजनीतिक दलों को सपने में भी आम आदमी पार्टी ही दिखाई देती है। पंड़ित ने कहा कि एक तरफ सरकारी अमला और दूसरी तरफ आप पार्टी का भाजपा पार हमला। 

उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों को नानी याद आ जाएगी। आप प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और देश के भावी प्रधानमंत्री अरविन्द केजररीवाल की लोकप्रिय नीतियों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आये हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता, आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता अनूप केशरी के साथ खुद प्रदेश मीडिया इंचार्ज एन. के. पंड़ित, सगंठन विस्तार कमेटी के वाईस प्रेजिडेंट ER.शेर सिंह ठाकुर, मण्डी नगर निगम के सह प्रभारी राकेश मंढोत्रा, मण्डी जिला कि महिला बिंग अध्यक्ष विभा गुलेरिया, सरदार जसप्रीत सिंह उर्फ़ स्मार्टी, जसवन्त सिंह सेन, कपूर चंद शर्मा, हरदेव सिंह, गुलशन दीवान, सुंदरनगर टीम, बिलासपुर टीम, कुल्लू टीम, रिवालसर टीम, यूवा टीम मण्डी, सहित महिला टीम मण्डी भी खूब पार्टी का प्रचार करते हुए पसीना बहा रहे है। पंड़ित ने कहा कि मण्डी नगर निगम के 15 वार्डों से आम आदमी पार्टी जीत का डंका बजाकर ही दम लेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कि लहर ऐसे चली हुई है कि दोनों राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस को अपनी लाज बचानी मुश्किल हो गई है। 

पंड़ित ने प्रदेश के मुखिया जय राम ठाकुर पर मण्डी से बड़ा राजनीतिक हमला करते हुए मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि वो हेलीकाप्टर को टैक्सी की तरह घुमाकर पिकनिक मनाना बंद करें और जनता कि भावनाओं को समझने में मुख्यमंत्री पूरी तरह फेल साबित हुए है। 

उन्होंने मुख्यमंत्री पर राजनीतिक चुटकी लेते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री अपने सदर के विधायक को नहीं संभाल सके वो जनता को क्या संभालेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी ने भाजपा कि नीतियों के ऊपर कई कई तरह के सवालिया निशान खड़ा करते हुए जय राम सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि अपने आप को सुपर चीफ मिनिस्टर कहने वाले जल शक्ति मंत्री के ऊपर हमला करते हुए कहा कि अच्छा होगा कि जल शक्ति मंत्री अपने सदर के विधायक कि अनदेखी ना करते हुए प्रदेश के मुखिया को समझाएं कि प्रदेश में मंहगाई रसोई गैस, पेट्रोल डीज़ल, विजली पानी, सीमेंट, के मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री क्यों नहीं अपना मुँह खोलते।

क्रुणाल ने तोड़ा 31 साल पुराना रिकॉर्ड, डेब्यू में रचा इतिहास

Posted: 23 Mar 2021 06:25 PM PDT

क्रुणाल ने तोड़ा 31 साल पुराना रिकॉर्ड, डेब्यू में रचा इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करने वाले क्रुणाल पांड्या ने अपने पहले ही मैच में विश्व रिकॉर्ड बना दिया। बाएं हाथ के 29 वर्षीय क्रुणाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ वह एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू मैच में विश्व में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। 

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय क्रिकेट में क्रुणाल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने आते के साथ ही तेजी से रन बनाने शुरू किए। देखते-देखते क्रुणाल ने छह चौके और दो छक्के की मदद से अपना पहला एकदिवसीय अर्धशतक भी पूरा कर लिया।  

बात करें क्रुणाल की पारी की तो वह उस वक्त बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे जब भारत 205 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे और केएल राहुल दूसरे छोर पर मौजूद थे। इसके बाद क्रुणाल ने ना सिर्फ राहुल के साथ मिलकर 112 रनों की अटूट साझेदारी निभाई, बल्कि मुश्किल में फंसी टीम को भी उबारा। वह भारतीय पारी के समाप्त होने पर 31 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद लौटे।

क्रुणाल ने अपनी पारी के दौरान 187.10 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसके साथ ही वह एक खास लिस्ट में भी शामिल हो गए। क्रुणाल अब एकदिवसीय क्रिकेट की डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 50 से अधिक का स्कोर करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का नाम है। अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 255 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए थे। 

इससे पहले क्रुणाल कई मौकों पर बेहद भावुक नजर आए। दरअसल क्रुणाल और हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या का इसी साल जनवरी में निधन हो गया था। घर में सबसे बड़े क्रुणाल को इससे काफी सदमा भी पहुंचा था। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन कर भारतीय टीम में चुने गए। 

यही वजह थी कि जब मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने उन्हें टीम इंडिया की टोपी दी तो वह छोटे भाई हार्दिक पांड्या के गले मिलकर भावुक हो गए। इसके बाद उन्होंने अर्धशतक लगाने के बाद भी आसमान की तरफ बल्ला उठाकर अपने पिता को अपनी पारी समर्पित की। यही नहीं क्रुणाल पारी समाप्त होने के बाद कमेंटेटर से बात करते हुए भी बोलने में असमर्थ दिखे।

Post Bottom Ad

Pages