Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- RAJGARH में 4 पंचायत सचिव सस्पेंड, 3 सहायक सचिव की सेवा समाप्त
- BHOPAL में एकतरफा प्रेमी ने युवती के घर पेट्रोल बम फेंका - MP NEWS
- MP में LOCKDOWN बढ़ाया, CM ने कहा, जिंदगी के लिए पाबंदी जरूरी - CORONA NEWS
- मप्र में मंडी कर्मचारी की कोरोना से मौत पर 25 लाख की आर्थिक सहायता घोषित - EMPLOYEE NEWS
- INDORE COVID: सुबह रेंजर पति की मौत, शाम को प्रोफेसर पत्नी फांसी पर झूल गई
- SONU SOOD COVID HELPLINE and WHATSAPP NUMBER for FREE TEST
- BHOPAL LOCKDOWN: काबुलीवाला किराना स्टोर सील - MP NEWS
- DATIA में कोरोनावायरस की जांच पर प्रतिबंध
- GWALIOR में रेमडेसिविर घोटाला: मरीज के नाम पर इंजेक्शन दर्ज लेकिन लगाया ही नहीं
- BHOPAL सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, जब तक रिपोर्ट आई- हालत बिगड़ चुकी थी
- BF के घर GF ने हाथ की नस काटी, शादी से मुकरा तो हंगामा किया - GWALIOR NEWS
- GWALIOR: 8वीं की छात्रा से रेप, गले पर चाकू अड़ाकर कुकर्म किया - MP NEWS
- CM का आदेश: हॉस्पिटल ऑक्सीजन की कमी की सूचना 6 घंटे पहले दें - MP NEWS
- BF ने खुद में चाकू घोंपा, GF के घर वाले शादी नहीं कर रहे थे - INDORE NEWS
- JABALPUR में आरक्षक ने प्लाज्मा डोनेट किया, GWALIOR JAH कर्मचारी ने ₹20000 में बेचा - MP NEWS
- INDORE LOCKDOWN में पथराव, 8 थानों की फोर्स बुलानी पड़ी, पुलिस और निगम गाड़ियां तोड़ी - MP NEWS
- जबलपुर रेल मंडल के 450 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, रेलवे हॉस्पिटल फुल - MP NEWS
- BHIND बारात लेकर गया बेटा अर्थी में लौटा, 2 टुकड़े हो गई कार, सिर्फ दूल्हे की मौत हुई
- MP में ऑक्सीजन घोटाला: 1 दिन में 93 टन ऑक्सीजन रिकॉर्ड से गायब - CORONA NEWS
- MP में 18+ के लिए वैक्सीनेशन सेंटर कौन-कौन से होंगे
- COMPUTER में सोना छुपा है, कुछ उपकरण गोल्ड के बने हैं - DO YOU KNOW
- अपराधी को अधिकतम कितने समय तक कालकोठरी में रख सकते हैं - LEARN IPC SECTION 74
- तुलसी का काढ़ा बनाने की विधि और पीने के फायदे, जुकाम, बुखार, खांसी के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा
- कोरोना योद्धा के शहीद होने के बाद भी कर्मचारियों को किट नहीं दी - EMPLOYEE NEWS
- जेठालाल के नट्टू काका, असित मोदी की प्रताड़ना का शिकार - TMKOC NEWS
RAJGARH में 4 पंचायत सचिव सस्पेंड, 3 सहायक सचिव की सेवा समाप्त Posted: 28 Apr 2021 07:33 AM PDT राजगढ़। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा भाटखेड़ा एवं जैतपुरा खुर्द सेक्टर में गत दिवस आयोजित प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे 4 पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्होने उक्त अवसर पर अनुपस्थित एवं पदस्थ ग्राम में विवाह सम्मेलनों के आयोजन की जानकारी यथा समय नही दिए जाने पर तीन पंचायत सचिवों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना करने पर निलंबित पंचायत सचिवो में मेहरापुर के पंचायत सचिव श्री कैलाश खण्डेवाल, कांकरिया के पंचायत सचिव श्री शिवनारायण दांगी, पंचायत सचिव पानखेड़ी श्री रामचरण सिसौदिया एवं लिम्बोदा ग्राम में आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन की पूर्व जानकारी नही देने पर पंचायत सचिव श्री मनोज दुबे शामिल है। इसी प्रकार समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित रहे चितावलिया ग्राम रोजगार सहायक (संविदा) श्री जगदीश दांगीएवं दरियापुर ग्राम रोजगार सहायक (संविदा) श्री रामबाबू मालवीय तथा पंचायत लिम्बोदा में सामुहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन की पूर्व जानकारी नही देने पर रोजगार सहायक (संविदा) श्री लाल सिंह गुर्जर की सेवाएं समाप्त करने कारण बताओ नोटिस कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार जारी किए गए है। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BHOPAL में एकतरफा प्रेमी ने युवती के घर पेट्रोल बम फेंका - MP NEWS Posted: 28 Apr 2021 07:15 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुरानी अदालत के पास एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती के घर में आग लगा दी। वारदात के वक्त घर में युवती की बीमार मां और बच्चों समेत सात लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि आग से कोई झुलसा नहीं। मोहल्ले में लगे CCTV कैमरे में आरोपी की तस्वीरें कैद हो गई हैं। शाहजहांनाबाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह 6:57 बजे ये वारदात शाहजहांनाबाद क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती के घर हुई।उस वक्त पूरा परिवार घर में सो रहा था। उसका पूर्व परिचित सैज आया और उसने खिड़की में रखा कूलर हटाकर पेट्रोल बम घर के अंदर फेंक दिया। आग से सोफा, कपड़े समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग की तपिश से परिवार की नींद खुली और सभी दरवाजा खोलने के लिए पहुंचे। पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद था। आरोपी ने किराएदार का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था। पड़ोसी को आवाज देकर परिवार ने दरवाजा खुलवाया और सकुशल बाहर निकले। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
MP में LOCKDOWN बढ़ाया, CM ने कहा, जिंदगी के लिए पाबंदी जरूरी - CORONA NEWS Posted: 28 Apr 2021 07:06 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश में लॉकडाउन 7 मई की सुबह तक बढ़ा दिया गया है। सभी जिलों के कलेक्टर इस संदर्भ में अलग-अलग आदेश जारी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है और रिकवरी रेट बढ़ रही है परंतु खतरे को टलने में अभी समय है। जिंदगी के लिए पाबंदी जरूरी है। केंद्रीय गृह सचिव अनिल कुमार भल्ला ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस को 26 अप्रैल को पत्र लिखा। इसमें कहा गया, जिन जिलों में संक्रमण दर औसतन 10% से ज्यादा है, वहां जनता कर्फ्यू (लॉकडाउन) अगले 10 दिन और बढ़ा दें। इसके बाद सरकार इसकी तैयारी में जुट गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोर ग्रुप की बैठक में 7 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के छिंदवाड़ा, शाजापुर, पन्ना, आगर-मालवा, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, गुना, देवास एवं बड़वानी ऐसे 10 जिले हैं जहाँ प्रतिदिन नए पॉजिटिव केसों में कमी आई है। चौहान ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में नए पॉजिटिव केस निरंतर बढ़ रहे हैं। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में इन केसों में निरंतर वृद्धि हो रही है। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
मप्र में मंडी कर्मचारी की कोरोना से मौत पर 25 लाख की आर्थिक सहायता घोषित - EMPLOYEE NEWS Posted: 28 Apr 2021 06:47 AM PDT भोपाल। प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में गेहूं, चना सहित अन्य उपज की खरीद का काम कराने वाले मंडी समिति के अधिकारियों-कर्मचारियों को मंडी बोर्ड सुरक्षा का कवच देेगा। अब तक मंडी के 31 अधिकारी/कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। कृषि मंत्री का कहना है कि सभी के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। बोर्ड ने तय किया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से किसी अधिकारी-कर्मचारी का निधन होता है तो उसके स्वजन को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, उपचार का खर्च बोर्ड वहन करेगा। कृषि मंत्री और बोर्ड के अध्यक्ष कमल पटेल ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में भी मंडी समितियों के अधिकारी-कर्मचारी जान जोखिम में डालकर किसानों की फसल बिकवाने का काम कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 31 अधिकारियों-कर्मचाारियों का निधन हुआ है। मंडी बोर्ड निधि से इन सभी के स्वजन को 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, इनके इलाज पर हुए खर्च की जिम्मेदारी भी बोर्ड उठाएगा। यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू की गई है। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
INDORE COVID: सुबह रेंजर पति की मौत, शाम को प्रोफेसर पत्नी फांसी पर झूल गई Posted: 28 Apr 2021 06:36 AM PDT इंदौर। इस साल कोरोनावायरस ने कई हंसते खेलते घर तबाह कर दिए। इस लिस्ट में सेंचुरी भारत में रहने वाले पवार परिवार का नाम भी जुड़ गया है। सुबह रेंजर की मौत हो गई थी। शाम को उनकी प्रोफ़ेसर पत्नी ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली। राजेंद्र नगर पुलिस थाने की टाउन इंस्पेक्टर अमृता सोलंकी ने बताया कि सेंचुरी पार्क में रहने वाली 32 साल की प्रोफेसर नेहा पंवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आज सुबह ही उनके पति एवं डिप्टी रेंजर पवन पंवार की कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी। टीआइ अमृता सोलंकी के मुताबिक नेहा निजी कॉलेज में प्रोफेसर थी। परिजनों ने बताया कि डिप्टी रेंजर के पद पर चयन होने के बाद पवन को ट्रेनिंग पर जाना था। लेकिन कोरोना के कारण ट्रेनिंग रद्द हो गई और पवन संक्रमित हो गए। 15 दिनों से उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। परिजन पवन का शव पैतृक गांव बड़वानी ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी नेहा घर पहुंची और खुदकुशी कर ली। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
SONU SOOD COVID HELPLINE and WHATSAPP NUMBER for FREE TEST Posted: 28 Apr 2021 06:18 AM PDT बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने FREE COVID HELP लॉन्च कर दी है। सोनू सूद ने लिखा है कि You, take REST. Let me handle the TEST. यानी आप घर पर आराम करें और मुझे कोरोनावायरस के टेस्ट की व्यवस्था करने दें। सोनू सूद फ्री कोरोना हेल्प डॉक्टर एवं व्हाट्सएप नंबरबॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बताया कि फ्री कोविड हेल्प के जरिए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने से लेकर डॉक्टर की सलाह तक सभी तरह की सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगी। सोनू फाउंडेशन, हील वेल 24 और Krsnaa डायग्नोस्टिक्स साथ मिलकर इसके लिए काम करेंगे और लोगों को सेवाएं देंगे। SONU SOOD FREE COVID HELPSONU SOOD FREE COVID HELP DOCTOR CONSULTATION NUMBER 18008913441 SONU SOOD FREE COVID HELP WHATSAPP NUMBER 9833019090 |
BHOPAL LOCKDOWN: काबुलीवाला किराना स्टोर सील - MP NEWS Posted: 28 Apr 2021 06:18 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चूना भट्टी स्थित काबूलीवाला लॉकडाउन के नियमों के विरूद्ध दुकान खोलकर सामाग्री बेच रहा था। इस दौरान दुकान में जमकर भीड उमडी। इसकी सूचना मिलने पर SDM टीटी नगर संजय श्रीवास्तव की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान सील कर दी। वहीं चेतावनी भी दी कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलकर सामाग्री न बांटे। इससे बिना वजह दुकानों में भीड़ एकत्रित होती है और सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी नहीं होता। दुकान संचालक पर तीन मई को जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दो दिन पहले न्यू मार्केट में सात किराना दुकानदारों ने लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलकर सामाग्री बेची थी। जिस पर भी प्रशासन ने कार्रवाई की थी। इधर, लगातार सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिए कलेक्टर अधिकारियों को निर्देश दे रहे है, लेकिन दुकान संचालक मानने को तैयार ही नहीं है। सडकों पर बिना वजह पैदल घूमते पाए तो होगी चालानी कार्रवाई इधर, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों सहित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए और इस चैन को तोडने के लिए सख्ती से पेश आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बे-वजह बाहर न निकलें, मास्क लगाए , दो गज की दूरी का पालन भी करें। सड़कों पर बे-वजह गाड़ी या पैदल घूमता हुआ दिखाई दें तो चालानी कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावी राज्यों एवं जिलों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी संधारित कर उन्हें होम आइसोलेट कर उनकी सतत निगरानी रखी जाए। पॉजिटिव होने के कारण होम क्वारंटाइन में व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध करवाया जाए तथा उनके स्वास्थ्य स्थिति की सतत निगरानी के साथ ही आइसोलेशन व क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। वर्जन सर्वाधिक संक्रमण वाले प्रभावी ग्रामों में बड़े कंटेन्टमेंट क्षेत्र बनाकर लोगों की आवाजाही को सख्ती से रोकने का पालन किया जाए। शहर में किल कोरोना अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर तथा मेडिकल किट का वितरण करने के निर्देश दिए गए है। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
DATIA में कोरोनावायरस की जांच पर प्रतिबंध Posted: 28 Apr 2021 05:47 AM PDT दतिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरबी कुरेले ने दतिया जिले में कोरोनावायरस की जांच प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगा दिया है। 27 अप्रैल 2021 को जारी नवीन आदेश में सिर्फ दो प्रकार के लोगों का सैंपल लिया जाएगा। आदेश सभी फीवर क्लीनिक एवं सैंपल इन टीम के लिए जारी किए गए हैं। DATIA में सिर्फ बुखार के साथ ऑक्सीजन पीड़ितों का ही सैंपल लिया जाएगाजारी आदेश में डॉ आरबी कुरेले सीएमएचओ दतिया ने लिखा है कि कोरोनावायरस की जांच के लिए केवल ऐसे लोगों का ही सैंपल कलेक्ट किया जा सकता है। जिनका थर्मल स्कैनर से टेंपरेचर 97 डिग्री से ज्यादा हो और पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन सैचुरेशन 94 से कम हो। यानी केवल उसी व्यक्ति का सैंपल कलेक्ट किया जाएगा जैसे बुखार हो और जिसका ऑक्सीजन सैचुरेशन 94 से कम हो। यदि केवल बुखार है या फिर केवल ऑक्सीजन सैचुरेशन 94 से कम है तो दतिया में सैंपल नहीं लिया जाएगा। कई मामलों में नेगेटिव रिपोर्ट लगती हैयहां बताना जरूरी है कि भारत में कई मामलों में व्यक्ति को कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लगानी पड़ती है। यदि आप किसी भी प्रकार का इलाज कराना चाहते हैं, आपको पता है कि आप संक्रमित नहीं हैं, आपको बुखार नहीं है, आपका ऑक्सीजन लेवल सही है, फिर भी अस्पताल में भर्ती करने से पहले डॉक्टर आपकी नेगेटिव रिपोर्ट मांगते हैं। कई सरकारी कार्यक्रमों में एवं यात्राओं के दौरान नेगेटिव रिपोर्ट मांगी जाती है। सीएमएचओ दतिया के आदेश के बाद दतिया जिले के लोग पता नहीं क्या करेंगे। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
GWALIOR में रेमडेसिविर घोटाला: मरीज के नाम पर इंजेक्शन दर्ज लेकिन लगाया ही नहीं Posted: 28 Apr 2021 05:29 AM PDT ग्वालियर। इस तरह के आरोप पहले भी सामने आ चुके हैं। एक और मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ित के नाम पर इंजेक्शन दर्ज कर लिया गया लेकिन मरीज को लगाया नहीं गया। तबीयत खराब होने पर जब मरीज का बेटा इंजेक्शन लेने गया तब खुलासा हुआ कि उनके नाम पर तो इंजेक्शन जारी हो चुका है। आवेदन लेकर पहुंची बेटे को पता चला इंजेक्शन तो 1 दिन पहले ही जारी हो गयाग्वालियर निवासी राजेश शर्मा के पिता बेदीराम शर्मा कोविड पेशेंट हैं। वह लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती हैं। डॉक्टर ने उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन लिखा था। इस पर राजेश ने हॉस्पिटल से इंजेक्शन के लिए आवेदन कलेक्टोरेट पहुंचाया था। साथ ही, एक कॉपी लेकर वह खुद भी कलेक्टोरेट पहुंचे। इसके बाद भी उन्हें इंजेक्शन नहीं मिला। 27 अप्रैल को जब राजेश कलेक्टोरेट में ड्रग इंस्पेक्टर के पास पहुंचे, तो वहां ड्रग इंस्पेक्टर दिलीप अग्रवाल नहीं मिले, लेकिन वहां एक लिस्ट चस्पा थी। लिस्ट में उनके नाम लिखे थे, जिनको एक दिन पहले ही रेमडेसिविर दिए गए हैं। इसमें उनका भी नाम था, लेकिन राजेश का कहना था कि उन्हें इंजेक्शन मिला ही नहीं। यही कारण था कि उनके पेशेंट की हालत बिगड़ी और वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ा। 3 घंटे तक ड्रग इंस्पेक्टर बहस करते रहे, रजिस्टर नहीं दिखायाकलेक्टोरेट में 3 घंटे तक परेशान होने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर अन्य कमरे में चाय की चुस्की लेते मिले, जबकि परेशान लोग उनको आधा सैकड़ा से ज्यादा कॉल लगा चुके थे। राजेश की मदद के लिए उनके रिश्तेदार हिमांशु शर्मा वहां पहुंचे। ड्रग इंस्पेक्टर का कहना था कि उन्होंने रिक्वॉयरमेंट के आधार लाइफ केयर हॉस्पिटल को इंजेक्शन दे दिया है, लेकिन हॉस्पिटल संचालक अतुल श्रीवास्तव का कहना था कि उनको इंजेक्शन नहीं मिला है। जब ड्रग इंस्पेक्टर से रजिस्टर दिखाने के लिए कहा कि उन्होंने किसे इंजेक्शन दिया है, तो वह बताने को तैयार नहीं हुए। परिजनों को डराने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस बुलाईजब पेशेंट के परिजन ने कलेक्टोरेट में हंगामा किया, तो ड्रग इंस्पेक्टर घबरा गए और पुलिस को बुला लिया। आनन-फानन में ड्रग इंस्पेक्टर ने राजेश शर्मा को उनके नाम का इंजेक्शन दिया, लेकिन उस सवाल का जवाब नहीं मिला कि एक दिन पहले किसे इंजेक्शन देकर बेदीराम शर्मा के नाम पर चढ़ा दिया गया था। यह पहला मौका नहीं है, इस तरह के मामले आए दिन हो रहे हैं। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BHOPAL सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, जब तक रिपोर्ट आई- हालत बिगड़ चुकी थी Posted: 28 Apr 2021 04:19 AM PDT भोपाल। एक बार फिर मध्यप्रदेश की घटिया चिकित्सा सेवाओं के कारण एक व्यक्ति की असमय मृत्यु हो गई। मध्य प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर मोहन पटेल भोपाल के गांधी नगर पुलिस थाने में पदस्थ थे। ऑन ड्यूटी संक्रमित हो गए थे। जब तक जांच रिपोर्ट आती, उनकी हालत बिगड़ चुकी थी। उल्लेखनीय है कि सब इंस्पेक्टर मोहन पटेल 2 महीने बाद जून 2021 में रिटायर होने वाले थे। समय पर आ जाती रिपोर्ट तो बच सकती थी जानसब इंस्पेक्टर मोहन पटेल की जान बच सकती थी, लेकिन सुस्त पड़े हेल्थ सिस्टम की वजह से उनकी रिपोर्ट में काफी देरी हुई और जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तब रिपोर्ट आई। उसके बाद उन्हें कोरोना गाइडलाइन के तहत ट्रीटमेंट किया गया। टीआई शर्मा ने बताया कि 10 अप्रैल को एसआई मोहन को बुखार आया था। जब जांच कराई गई तो रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। उनके स्वास्यि में जब कोई सुधार नहीं आया तो 15 अप्रैल को आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई रिपोर्ट नहीं आई। बुखार आने के 12 दिन बाद मिली पॉजिटिव रिपार्ट10 अप्रैल को बुखार आने के बाद लगातार जांच कराई लेकिन रिपोर्ट नहीं आई। आखिरकार 18 अप्रैल को टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट 22 अप्रैल को आई। यानी 10 अप्रैल से 12 दिनों के बाद 22 अप्रैल को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। जिसके बाद उन्हें तत्काल चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीआई शर्मा ने बताया कि मोहन पटेल किडनी के इंफेक्शन से भी जूझ रहे थे। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें 2 दिनों तक डायलिसिस पर भी रखा गया और आज उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। लगातार संपर्क में था परिवारकोरोना से जंग हार चुके मोहन यादव के परिवार के सदस्य लगातार उनके साथियों के संपर्क में थे। चूंकि उनकी बेटी विदेश में और दोनों बेटों में एक पुणे व एक इंदौर में जॉब करते हैं। इसलिए पुलिस की टीम के सदस्य मोहन पटेल के बच्चों व पत्नी के संपर्क में लगातार बने हुए थे। मोहन पटेल के निधन की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई। |
BF के घर GF ने हाथ की नस काटी, शादी से मुकरा तो हंगामा किया - GWALIOR NEWS Posted: 28 Apr 2021 04:05 AM PDT ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवती ने प्रेमी से शादी के लिए जिद पकड़ ली। वह प्रेमी के घर पहुंच कर हंगामा करने लगी। सबके सामने चाकू से हाथ की नस काट ली। आनन फानन में DIAL 100 को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह युवती का एंबुलेंस बुलाकर इलाज कराया गया। घटना पुरानी छावनी अटल द्वार की है। पुलिस अफसरों ने दोनों परिवारों को साथ बैठाया और काउंसिलिंग की। अब दोनों शादी करने के लिए सहमत हैं। जनता कर्फ्यू के बाद दोनों सात फेरे लेंगे। माधवगंज लक्कड़खाना निवासी 21 युवती का दो साल से पुरानी छावनी अटल द्वार के पास रहने वाले कमल कुमार से प्रेस प्रसंग चल रहा है। दोनों परिवार वालों को भी यह पता था। एक ही समाज के होने पर शादी की भी राजामंदी हो गई थी, पर अचानक अभी लड़के ने शादी से इनकार कर दिया। बॉयफ्रेंड के शादी से मुकरने का पता चला तो मंगलवार शाम सोनाली, कमल के घर पहुंच गई। यहां उसने हंगामा खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं पूरे परिवार के सामने हाथ पर चाकू मार लिया। यह देखकर वहां खड़े कमल व उसके परिवार के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने तत्काल युवती को अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर उन्होंने DIAL 100 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवती अस्पताल जाने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने एंबुलेंस को वहीं बुलवाया और इलाज कराया। इसके बाद पुलिस अफसरों ने दोनों परिवारों को सामने बैठाकर काउंसिलिंग की। पुलिस अफसरों ने करीब 2 घंटे दोनों के परिवारों को सात लेकर बात की। इसके बाद युवक ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी छूट गई थी। इसलिए वह शादी से इनकार कर रहा था। युवती ने कहा कि वह हर हालत में अपने पति के साथ रह सकती है। आखिर में सभी की सहमति से तय हुआ कि युवक, इसी लड़की से शादी करेगा। वह कर्फ्यू खत्म होने के बाद सादा आयोजन कर सात फेरे लेंगे और हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
GWALIOR: 8वीं की छात्रा से रेप, गले पर चाकू अड़ाकर कुकर्म किया - MP NEWS Posted: 28 Apr 2021 03:36 AM PDT ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पानी पीने के बहाने घर में घुसे युवक ने 12 साल की छात्रा के गले पर चाकू अड़ाकर दुष्कर्म कर दिया। छात्रा का शोर सुनकर बचाने आई मां को धक्का मारकर आरोपी भाग गया। घटना महाराजपुरा में अभिनंदन वाटिका के पीछे की है। डरी सहमी छात्रा अपने परिजन के साथ थाना पहुंची है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित अभिनंदन वाटिका के पीछे 13 वर्षीय किशोरी 8वीं की छात्रा है। उसके पिता घर पर ही किराना दुकान चलाते हैं। मंगलवार उसके पिता किसी काम से बाहर गए थे। मां व छोटा भाई दूसरी मंजिल पर सो रहे थे, जबकि छात्रा पढ़ रही थी। दोपहर करीब 3 बजे घर के दरवाजे पर दस्तक हुई और जब उसने दरवाजा खोला तो संतोष गुर्जर खड़ा हुआ था। पिता के बारे में पूछा तो छात्रा ने घर पर ना होने की बात कही। इसके बाद संतोष ने मां के बारे में पूछा तो छात्रा ने उनके दूसरी मंजिल पर सोने की बात कही। इस पर संतोष ने पीने के लिए पानी मांगा। छात्रा दरवाजा खुला छोड़कर पानी लाने अंदर आ गई। इसी बीच मौका देखकर संतोष घर के अंदर आ गया और छात्रा का मुंह बंद गले पर चाकू अड़ा दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह छात्रा ने खुद को छुड़ाकर शोर मचाया। शोर सुनकर उसकी मां वहां दौड़ते हुए आई। मां ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह धक्का देकर भाग गया। घटना के बाद पीड़ित मां के साथ महाराजपुरा थाना पहुंची और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महाराजपुरा थाना पुलिस को कहना है कि अभी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
CM का आदेश: हॉस्पिटल ऑक्सीजन की कमी की सूचना 6 घंटे पहले दें - MP NEWS Posted: 28 Apr 2021 03:47 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 92 हजार के पार हो गया है। इसमें से 21 हजार 457 मरीज ऑक्सीजन और आईसीयू बेड पर हैं। ऐसे में हर दिन 500 से 600 टन ऑक्सीजन की सप्लाई सरकार के सामने चुनौती बनती जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पतालों के प्रबंधन से कहा है कि ऑक्सीजन की कमी की सूचना कम से कम 6 घंटे पहले दें, ताकि समय पर व्यवस्था की जाए। कलेक्टरों और कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बुधवार को काेरोना की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अस्पताल से ऑक्सीजन की मांग 1 घंटे पहले आती है। ऐसी स्थिति में तत्काल इंतजाम करना मुश्किल होता है। दरअसल, ग्वालियर के एक अस्पताल में मंगलवार को ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो गई थी। इसकी प्रांरभिक जांच में यह आया था कि अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन की डिमांड करने में देरी की थी। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन का ऑडिट किया जाए। अस्पतालों में ऑक्सीजन की मैपिंग शुरू करें। कलेक्टर प्रतिदिन देखें कि कितनी ऑक्सीजन लग रही है? इसके आधार पर चार्ट तैयार करें और मांग निर्धारित करें। दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री को बताया गया था कि सोमवार को प्रदेश में 524 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है। जबकि जिलों से आई जानकारी में 437 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति बताई गई थी। केंद्र का आश्वासन- एमपी को मिलेंगे क्रायोजेनिक टैंकरमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा हुई। शाह ने आश्वासन दिया कि प्रदेश को क्रायोजेनिक टैंकर दिए जाएंगे। बता दें कि भारत को सिंगापुर क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर की सप्लाई कर रहा है 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BF ने खुद में चाकू घोंपा, GF के घर वाले शादी नहीं कर रहे थे - INDORE NEWS Posted: 28 Apr 2021 02:42 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश औद्योगिक राजधानी इंदौर शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में असफल होने पर खुद को पेट में चाकू मारकर जान देने की कोशिश की। द्वारकापुरी टीआई सतीश द्विवेदी ने बताया सुबह 9.30 बजे फोन पर इलाके के जैन मंदिर के पास 20 वर्षीय आकाश के चाकू लगने से गंभीर घायल हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। उसे पहले जिला अस्पताल, फिर एमवायएच ले जाया गया। यहां आकाश ने बयानों में बताया उसका एक युवती से प्यार करता है, लेकिन युवती के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हैं, इसलिए उसने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या की कोशिश की है। डॉक्टरों ने बताया युवक का सर्जिकल आईसीयू में उपचार चल रहा है। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
JABALPUR में आरक्षक ने प्लाज्मा डोनेट किया, GWALIOR JAH कर्मचारी ने ₹20000 में बेचा - MP NEWS Posted: 27 Apr 2021 11:26 PM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के दो महानगरों में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के दो विपरीत मामले सामने आए है। एक ओर जबलपुर में पुलिस आरक्षक ने संक्रमित महिला की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट कर दिया वही दूसरी ओर ग्वालियर महानगर में जेएएच का वार्ड बॉय ब्लड बैंक से निशुल्क मिलने वाला प्लाज्मा आईसीयू में भर्ती मरीज के लिए ₹20000 में बेचते हुए पकड़ा गया। ओमती थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक अतुल राज वैद्य ने कोरोना संक्रमित महिला की जान बचाने के लिए मंगलवार को प्लाज्मा का दान किया। निजी अस्पताल में भर्ती गाडरवारा नरसिंहपुर निवासी महिला की गंभीर हालत का पता चलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को प्लाज्मा दान सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके आरक्षक वैद्य प्लाज्मा दान करने के लिए ब्लड बैंक पहुंचे। बी पॉजिटिव रक्त समूह का प्लाज्मा मैच होने के बाद उन्होंने मरीज की जीवन रक्षा के लिए प्लाज्मा दान किया। जेएएच के वार्ड ब्वॉय व एक आटो चालक को झांसी रोड थाना पुलिस ने जेएएच के ब्लड बैंक से निकले निशुल्क प्लाज्मा को 20 हजार रुपये बेचते हुए पकड़ा है। पुलिस काे शुरुआती जांच में आरोपित शुभम गौतम व अनिल तोमर के साथ एक नर्स के भी रैकेट में शामिल होने का पता चला है। ब्लड बैंक से नि:शुल्क प्लाज्मा सुपर स्पेशलिटी में भर्ती मरीज के लिए डाक्टर की डिमांड पर दिया जाता है। आरोपित प्लाज्मा की डिमांड आने पर संक्रमित मरीज को जेएएच के रजिस्टर में नाम अंकित कर प्लाज्मा निकालकर ब्लैक में बेच रहे थे। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह से जेएएच में कार्यरत और भी स्टाफ के तार जुड़े हो सकते हैं। पुलिस दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूरे रैकेट तक पहुंचने का प्रयास करेगी। प्लाज्मा पकड़े जाने के बाद जेएएच की भर्ती प्रक्रिया से लेकर डिमांड व ब्लड बैंक से प्लाज्मा जारी करने की प्रक्रिया से जुड़े लोग संदेह के घेरे में हैं। एसपी अमित सांघी ने बताया कि सूचना मिली थी कि काेराेना संक्रमण काल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ प्लाज्मा की भी कालाबाजारी कर बेचा जा रहा है। पहले इस सूचना पर भरोसा नहीं हुआ, क्योंकि प्लाज्मा की डिमांड से लेकर दिए जाने की व्यवस्था जेएएच पर केंद्रित है। यहां केवल सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती मरीज को ही नि:शुल्क प्लाज्मा उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। सूचना की तस्दीक करने के साथ गिरोह का टास्क एएसपी (आइपीएस) हितिका वासल को सौंपा गया। पूरे रैकेट को प्लाज्मा सहित पकड़ने के लिए रणनीति बनाकर उस पर काम शुरू किया गया। प्लाज्मा उपलब्ध कराने वाले एजेंट को चिन्हित करने के बाद उसके पास झांसी रोड थाना प्रभारी आसिफ मिर्जा बेग को भेजा गया। टीआइ ने एजेंट अनिल तोमर निवासी हजीरा से संपर्क किया। अनिल आटो चालक है। टीआइ ने उसे बताया कि उनका मरीज आयुष्मान हास्पिटल में भर्ती है। उसे प्लाज्मा की आवश्यकता है। एजेंट ने कहा कि मिल जाएगा। प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए 25 हजार मांगें। 20 हजार में सौदा किया। एजेंट ने बताया कि केवल संक्रमित व्यक्ति का नाम व डाक्टर की डिमांड की जरूरत हाेगी। टीआइ ने विजिता शाक्य के नाम का प्लाज्मा की डाक्टर की डिमांड वाला पर्चा एजेंट को दे दिया। एजेंट ने बताया कि मंगलवार को उसका एक आदमी प्लाज्मा लेकर मांढरे की माता के नीचे आएगा। उसे रकम देकर प्लाज्मा ले लेना। मांढरे की माता के नीचे प्लाज्मा लेकर आए युुवक को पुलिस ने पकड़ लिया। उस युवक ने बताया कि वह जेएएच में वार्ड ब्वॉय है। पुलिस ने उसके बाद एजेंट आटो चालक को भी पकड़ लिया। आरोपित के पास से ब्लड बैंक की क्रास मैच रिपोर्ट भी बरामद हुई है। इस पर विजिता शाक्य का नाम लिखा हुआ है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि इस रैकेट से वार्ड ब्वॉय व जेएएच से जुड़ा एक अन्य व्यक्ति जुड़ा है, जो कि नर्स बताई जा रही है। आटो चालक डिमांड लाता था। यह लोग फर्जी तरीके से जेएएच के भर्ती रजिस्टर पर उसका नाम दर्ज कर डिमांड तैयार कराते थे। उसके बाद ब्लड बैंक से प्लाज्मा हासिल कर उसे ब्लैक में बेच देते थे। पुलिस की तस्दीक करने पर प्लाज्मा असली है, और जेएएच की ब्लड बैंक से सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती मरीज के लिए नि:शुल्क जारी हुआ है। देर रात को पुलिस को भर्ती रजिस्टर में विजिता शाक्य की एंट्री भी पुलिस को मिल गई है। शुरुआती पूछताछ में आरोपित ने बताया कि अब तक 10 लोगों को इस तरीके से 20 से 25 हजार रुपये में प्लाज्मा बेच चुके हैं। पुलिस पूरे रैकेट तक पहुंचने के लिए दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेगी। एसपी ने इस गिरोह को पकड़ने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले टीआइ के अलावा एसआइ शत्रुघन मिश्रा, चेतन यादव, देवेंद्र धाकड़, रामकेश गुर्जर हितेश शर्मा, शिवकुमार व विश्ववीर को इनाम देने की घोषणा की है। संक्रमण के पहले दौर में नकली प्लाज्मा का रैकेट का खुलासा हुआ था। एसपी ने बताया कि जब्त प्लाज्मा को सीएमएचओ के माध्यम से ब्लड बैंक को सौपा जा रहा है। ताकि संकट की घड़ी में इस प्लाज्मा से किसी की जान बच सके। प्लाज्मा के असली होने की पुष्टि पुलिस ने कर ली है। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
INDORE LOCKDOWN में पथराव, 8 थानों की फोर्स बुलानी पड़ी, पुलिस और निगम गाड़ियां तोड़ी - MP NEWS Posted: 28 Apr 2021 04:11 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सदर बाजार क्षेत्र में छोटी सी बात पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। दोनों तरफ से पत्थर जमकर चले, मारपीट भी हुई। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की गाड़ियों में भी तोेड़फोड़ की गई। घटना मंगलवार रात 11 बजे सदर बाजार इलाके की है। एएसपी प्रशांत चौबे के अनुसार लघुशंका को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की शुरुआत हुई थी । विवाद गहरा गया और जमकर पत्थरबाजी होने लगी। इसमें 2 लोग घायल भी हो गए। उग्र भीड़ ने नगर निगम की गाड़ी, डायल 100 और 8 से 10 कारों में तोड़फोड़ कर दी गई। जूना रिसाला निवासी राबिया बी पति अजीम ने थाना सदर बाजार में गोलू, अंकित और बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने की वजह राबिया के घर के बाहर इनका लघुशंका करना था। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई थी। मंगलवार सोमवार को इन तीनों को हिरासत में भी ले लिया गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि 3 सीएसपी सहित 8 थानों के बल को मोर्चा संभालना पड़ा। एएसपी प्रशांत चौबे के अनुसार घटना स्थल से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने देर रात पूछताछ भी शुरू कर दी। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
जबलपुर रेल मंडल के 450 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, रेलवे हॉस्पिटल फुल - MP NEWS Posted: 27 Apr 2021 10:24 PM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में ट्रेनों की रफ्तार इन दिनों धीमा हो गई है। न सिर्फ यात्री ट्रेन बल्कि अब एक जगह से दूसरी जगह माल पहुंचाने वाली गाड़ियां भी चलाना मुश्किल हो गया है। जबलपुर रेल मंडल से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों को चलाने वाले तकरीबन ढाई सौ से ज्यादा ड्राइवर और गार्ड बीमार हो गए हैं। दिन ब दिन ट्रेनों के संचालन की हालात खराब होती जा रही है। इतना ही नहीं ड्राइवर और गार्ड के साथ उनके परिजन भी अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जिससे ट्रेनों के पहिए धीमे होते जा रहे हैं। जबलपुर रेल मंडल की सीमा में आने वाले तकरीबन 95 रेलवे स्टेशन हैं। मंडल से ही लगभग 30 से 35 यात्री ट्रेनें चलती हैं और 60 से 80 ट्रेनें रोजाना मंडल की सीमा से निकल रही है। इसमें मालगाड़ी की संख्या अलग है। इन्हें चलाने के लिए मंडल के पास तकरीबन दो हजार ड्राइवर, असि. ड्राइवर और गार्ड हैं। इनमें से ढाई सौ से ज्यादा बीमार हो गए हैं तो वहीं दो सौ से ज्यादा ऐसे कर्मचारी हैं, जिनके परिजन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जबलपुर रेल मंडल ने पहले ही मंडल से चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द करने की स्वीकृति पश्चिम मध्य रेलवे जोन से मांगी है। इनमें जबलपुर से नागपुर जाने वाली अमरावती एक्सप्रेस, जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी, जबलपुर-रीवा इंटरसिटी जैस प्रमुख ट्रेनें हैं। इन्हें चलाने के लिए भी रेलवे के पास क्रू मेंबर नहीं है। इधर रेलवे अस्पताल में जगह नहीं है। हालात यह है कि अपने ही कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में बेड नहीं है। रेलवे यूनियनों से इसको लेकर नाराजगी बयां की है। हालांकि रेलवे प्रबंधन स्थिति सुधारने में जुटा है। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BHIND बारात लेकर गया बेटा अर्थी में लौटा, 2 टुकड़े हो गई कार, सिर्फ दूल्हे की मौत हुई Posted: 28 Apr 2021 03:16 AM PDT भिंड। दुल्हन के स्वागत के लिए सजी शहर की कृष्णा कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई क्योंकि बारात लेकर पोरसा किन्नोठा गया बेटा सोनू वाल्मीकि रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गया और उसका शव वापस लौटा है। सोमवार को सोनू वाल्मीकि परिवार के साथ बारात लेकर गया था। विवाह समारोह एवं यज्ञ संस्कार आदि विधि पूर्वक संपन्न होने के बाद मंगलवार की दोपहर विदाई होनी थी। विदाई से पहले सुबह करीब 11.30 बजे दूल्हा सोनू वाल्मीकि अपनी बुआ के बेटे अरुण (20), अर्जुन (22) निवासी नदीगांव, मनीष (18), अभिषेक (5) निवासी मुरलीपुरा, जीजा राज (26) निवासी इटावा के साथ कार सजवाने के लिए पोरसा जा रहा था। गाड़ी ड्रायवर वीरेंद्र निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चला रहा था। यह लोग गांव से निकलकर हाईवे पर आए ही थे कि सामने से तेज रफ्तार आ रही कार को ओवरटेक करने से सोनू वाल्मीकि की गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बीच से दो हिस्सों में फट गई, जिसमें सभी लोग घायल हो गए। सोनू भी गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
MP में ऑक्सीजन घोटाला: 1 दिन में 93 टन ऑक्सीजन रिकॉर्ड से गायब - CORONA NEWS Posted: 27 Apr 2021 08:49 PM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय सौ-सौ ग्राम लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के लिए मारामारी चल रही है और सरकारी स्तर पर 93 टन ऑक्सीजन का घोटाला सामने आया है वह भी केवल 1 दिन में। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही सिस्टम बनाने के लिए कहा है ताकि इस प्रकार की गड़बड़ी दोबारा ना हो। सरकार ने 527 टन ऑक्सीजन भेजी थी, जिलों को 434 टन ही मिलीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को बुलाई गई कोरोना की रिव्यू मीटिंग में 83 टन ऑक्सीजन की गड़बड़ी सामने आई है। सरकार के रिकाॅर्ड के मुताबिक 26 अप्रैल को सभी जिलों में 527 टन ऑक्सीजन सप्लाई की गई, लेकिन जिलों ने बताया कि उन्हें केवल 434 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्राप्त हुई है। यानी 1 दिन में 93 टन ऑक्सीजन का घोटाला हो गया है। ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की जिम्मेदारी डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा परमध्य प्रदेश में जिस तरह से काेरोना संक्रमण की रफ्तार है, उससे स्पष्ट है कि ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां-जहां से ऑक्सीजन मांग सकते थे, मांग चुके हैं। अब और अधिक सप्लाई के लिए उन्होंने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को जिम्मेदारी दी है कि वह पता लगाएं ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भारत में कहां मिलेंगे और कितनी जल्दी डिलीवर हो सकते हैं। एक दिन में 17 जिलों का रिव्यू होगामुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर दिन केवल 17 जिलों में कोरोना की स्थिति का रिव्यू किया जाएगा, ताकि हर जिले पर फोकस किया जा सके। सभी 52 जिलों का रिव्यू तीन दिन में होगा। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
MP में 18+ के लिए वैक्सीनेशन सेंटर कौन-कौन से होंगे Posted: 28 Apr 2021 03:16 AM PDT भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोरोनावायरस का टीका लगाने के निर्देश दे दिए हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यक्तिगत तौर पर इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं। संख्या बहुत ज्यादा होगी इसलिए वैक्सीनेशन-3 की तैयारियां भी उसी के अनुसार करनी पड़ेगी। यही कारण है कि नए वैक्सीनेशन सेंटर तलाशी जा रहे हैं। कोविड वैक्सीनेशन: अभी तक पहला ऑर्डर कंफर्म नहीं हुआमध्य प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के 3.40 करोड़ लोगों के लिए शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान के लिए राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख कोविशील्ड का पहला ऑर्डर दिया है, लेकिन अभी निर्माता कंपनी की तरफ से फिलहाल यह जानकारी नहीं दी है कि वह मप्र को कब और कितनी वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। इसके बाद ही वैक्सीनेशन के प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। अस्पतालों में नहीं मतदान केंद्रों में होगा टीकाकरणबैठक में सुझाव दिया गया कि वैक्सीनेशन सरकारी अस्पतालों की बजाय स्कूलों में होना चाहिए। वजह है, अस्पतालों में भीड़ ज्यादा हो जाएगी और वैक्सीनेशन के लिए जाने वाले संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाएगी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका प्लान तैयार किया जाए। इससे पहले भोपाल में 1 मई से हर दिन 15 से 20 हजार लोगों को हर दिन वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। भोपाल में 45+ वाले 10 लाख लोग बाकी हैभोपाल में अभी तक 45 साल से ज्यादा के करीब 5 लाख 19 हजार लोगों को टीका लग चुका है। इसके बाद इस श्रेणी के करीब 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन बाकी है। दरअसल, कोरोना कर्फ्यू के चलते वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो गई है। मंगलवार को राजधानी में 1,319 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 27 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
COMPUTER में सोना छुपा है, कुछ उपकरण गोल्ड के बने हैं - DO YOU KNOW Posted: 28 Apr 2021 03:16 AM PDT क्या आप जानते हैं, आपके कंप्यूटर में थोड़ा सा गोल्ड भी है। इसके कुछ उपकरण सोने के बने हुए हैं। यह मजेदार जानकारी आपको अपनी सोसाइटी में स्पेशल बना सकती है। कंप्यूटर के सीपीयू में प्रोसेसर के अंदर लगने वाली प्रोसेसिंग चिप में गोल्ड होता है। इसीलिए प्रोसेसर थोड़ा महंगा होता है। इंजीनियर बताते हैं कि कंप्यूटर के कई पार्ट्स को गोल्ड कोटेड किया जाता है। गोल्ड कोटिंग करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि सोने की कंडक्टिविटी सबसे ज्यादा होती है और रियक्विटी सबसे कम होती है। इसलिए उन सभी उपकरणों में सोने का उपयोग किया जाता है जहां सबसे ज्यादा कंडक्टिविटी की जरूरत होती है। इंजीनियर्स का कहना है कि केवल सीपीयू ही नहीं बल्कि कई सारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गोल्ड होता है। किस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कितना गोल्ड होता हैस्मार्टफोन के बोर्ड में थोड़े से गोल्ड का उपयोग किया जाता है। ज्वेलर्स बताते हैं कि 35-40 मोबाइल फोनों को रिसाइकिल करने पर एक ग्राम सोना मिल जाता है। चाहे छोटा हो या बड़ा, हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक रिमोट कंट्रोल में सोना होता है। रिमोट के भीतर प्लास्टिक पर प्रिटेंड सर्किट बोर्ड में सोने का इस्तेमाल किया जाता है। 1980 के दशक में बने स्टीरियो सिस्टमों में सोने की अच्छी खासी मात्रा इस्तेमाल की जाती थी। आजकल मात्रा काफी कम हो गई है। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि आपकी टीवी और कंप्यूटर के मॉनिटर या फिर लैपटॉप की स्क्रीन के अंदर भी थोड़ा सा गोल्ड रखा हुआ है। रिसाइक्लिंग के एक्सपर्ट सर्किट बोर्ड से भी सोना निकाल लेते हैं। आम तौर पर इनसे निकलने वाला सोना बहुत ही पतला छिलका सा होता है, जिसे गलाकर नया आकार दिया जाता है। यह सब कुछ ठीक वैसे ही होता है जैसे नदी की रेत में से सोने के कण निकाले जाते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
अपराधी को अधिकतम कितने समय तक कालकोठरी में रख सकते हैं - LEARN IPC SECTION 74 Posted: 27 Apr 2021 07:23 PM PDT आईपीसी की धारा 73 में आपने ठीक प्रकार से जान लिया कि कठोर कारावास का मतलब सश्रम कारावास नहीं होता बल्कि एकांत कारावास होता है। संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुसार किसी व्यक्ति को हमेशा के लिए कालकोठरी में नहीं रखा जा सकता। इसे अमानवीय माना गया है। अब प्रश्न यह उपस्थित होता है कि कठोर कारावास से दंडित अपराधी को अधिकतम कितने समय तक काल कोठरी में रखा जा सकता है। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 74 की परिभाषा:-धारा 74 यह बताती हैं कि किसी भी अपराधी को एकान्त कारावास में लगातार नहीं रखा जाएगा। उसे कुछ अंतराल दिया जाएगा, अर्थात- अगर अपराधी का एकान्त कारावास तीन माह या उससे अधिक है तब प्रत्येक महीने में उसे सात दिन का अंतराल दिया जाएगा। अगर एकान्त कारावास की अवधि तीन माह से कम हो तब उसे सम्पूर्ण कल-अवधि में 14 दिन का अंतराल दिया जाएगा। उधरणानुसार वाद- चार्ल्स शोभराज बनाम अधीक्षक, केंद्रीय जेल दिल्ली- इस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया कि बंदियो को आठ से ग्यारह महीनो की लंबी तक कारागार में एकान्त रखा जाना एक अमानवीय एवं बबर्रता पूर्ण कार्य होने के साथ-साथ संविधान के अनुच्छेद 21 में वर्णित मौलिक अधिकार की भावना के विपरीत भी है। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
तुलसी का काढ़ा बनाने की विधि और पीने के फायदे, जुकाम, बुखार, खांसी के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा Posted: 28 Apr 2021 03:16 AM PDT तुलसी का काढ़ा के लिए सामग्री की सूची8 से 10 तुलसी के पत्ते 3 से 4 लौंग 2 से 3 चम्मच शहद आधा चम्मच हल्दी पाउडर दालचीनी तुलसी का काढ़ा बनाने का तरीकाएक बर्तन में पानी डालें बर्तन में तुलसी पत्ता, हल्दी, लौंग और दालचीनी मिलाएं पानी को 30 मिनट तक हल्की आंच में उबालें पानी को छान लें तुलसी का काढ़ा पीने का तरीकागुनगुने पानी को थोड़ा-थोड़ा कर के पिएं स्वाद के लिए इसमें शहद भी मिला सकते हैं दिन में 2 से 3 बार करें सेवन तुलसी का काढ़ा पीने से क्या फायदा होगासर्दी-जुकाम, गले में खराश होगी दूर डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद शुगर लेवल रहेगी कंट्रोल में शरीर से टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकल जाएंगे चेहरे पर भी ग्लो आएगा पाचन की समस्याएं होंगी दूर पेट साफ रहेगा कब्ज से राहत मिलेगी बुखार में भी फायदेमंद वायरल इंफेक्शन से बचने में भी सहायक वैधानिक: यह एक सामान्य जानकारी है, जो प्रेरित करने हेतु प्रकाशित की जा रही है। यदि आप एक स्वस्थ शरीर नहीं हैं तो कृपया अपने आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह कर लें। |
कोरोना योद्धा के शहीद होने के बाद भी कर्मचारियों को किट नहीं दी - EMPLOYEE NEWS Posted: 27 Apr 2021 06:05 PM PDT जबलपुर। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विश्वव्यापी आपदा (Covid-19) के चलते एक कोरोना योद्धा के शहीद होने के बाद भी विभाग नहीं चेता है आज भी विक्टोरिया, नगर की सभी सिविल डिस्पेंसरी, शासकीय अस्पताल, फिवर क्लीनीक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उप स्वास्थ्य केन्द्र, टीकाकरण केन्द्र आदि में बिना आवश्यक सुरक्षा संसाधन जैसे पी.पी.ई. किट, सैनिटाइजर, मास्क, गल्बस, के बिना कार्य करने मजबूर हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिले के मुखिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोविड पॉजिटिव होने के बाद अपना ईलाज निजी अस्पताल में करा रहे हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सी. एच.एम.ओ को अपनी शासकीय व्यवस्थाओं में भरोसा ही नहीं है, तथा आमजनों में भी शासकीय अव्यवस्थओं का गलत संदेश पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि और कितने कोरोना योद्धा अपनी जान गवांने मजूबर होंगे। संघ के अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, गोविन्द विल्थरे, दुर्गेश पाण्डे, आशुतोष तिवारी, डॉ संदीप नेमा, सुरेन्द्र जैन, प्रकाश सेन, संतोष दुबे, सुदेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र राजपूत, विजय गौतम, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, प्रणव साहू, राकेश दुबे, श्यामनारायण तिवारी, मनीष लोहिया, महेश कोरी, गणेश उपाध्याय, धीरेन्द्र सोनी, मो०तारिख, संतोष तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, आदि ने माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव म.प्र.शासन को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजकर सी.एच.एम.ओ जबलपुर के निलंबन की मांग की है। 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
जेठालाल के नट्टू काका, असित मोदी की प्रताड़ना का शिकार - TMKOC NEWS Posted: 27 Apr 2021 05:52 PM PDT सबसे लोकप्रिय टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मालिक असित मोदी जब भी स्क्रीन पर आते हैं ऐसी बातें करते हैं जैसे टीवी सीरियल के सभी कलाकार एक ऐसे परिवार के सदस्य हैं जो कभी नहीं टूटेगा लेकिन वह खुद ही कलाकारों को प्रताड़ित करते रहते हैं। लंबे समय तक काम न मिलने के कारण टप्पू, को शो छोड़कर जाना पड़ा था और अब नट्टू काका के साथ भी वही सब कुछ हो रहा है। जेठालाल के नट्टू काका यानी एक्टर घनश्याम नायक को लंबे समय से काम नहीं दिया गया है। पूरे मार्च के महीने में सिर्फ 1 एपिसोड शूट किया गया था। उन्हें यह भी नहीं बताया गया है कि उन्हें अगला एपिसोड कब मिलेगा। कुल मिलाकर वर्तमान कड़की में और भविष्य अंधकार में आ गया है। महामारी के संकट काल में परिवार का मुखिया होने के नाते असित मोदी को सब की सहायता करनी चाहिए परंतु रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी नट्टू काका के साथ कोई नहीं है। वह अपने कमरे में अकेले हैं। असित मोदी ने बड़ी चतुराई के साथ नट्टू काका को गांव भेज दिया हैमुंबई के पत्रकारों से बात करते हुए घनश्याम नायक ने कहा, 'एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया और मैं घर पर ही बैठा हूं। कुछ पता नहीं चल पा रहा है कि शो में मेरा ट्रैक कब शुरू होगा क्योंकि अब तो शूटिंग भी रुक गई है। मेकर्स ने शो की लोकेशन शिफ्ट करने के बारे में भी कोई फैसला नहीं लिया है। मैंने मार्च में एक एपिसोड की शूटिंग की थी और उसके बाद से मैं घर पर ही हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि मेकर्स शो में जल्द ही मेरा ट्रैक शुरू करेंगे और दिखाएंगे कि किस तरह नट्टू काका गांव से मुंबई लौट आएं।' पिछले साल हुई थी गले की सर्जरीबता दें कि साल 2020 में लॉकडाउन के बीच शूट रुकने से अन्य सीनियर ऐक्टर्स के साथ-साथ घनश्याम नायक को भी लंबे वक्त तक घर पर खाली बैठना पड़ा था। बाद में वह शूट पर लौटे तो अचानक ही बीमार हो गए। तब घनश्याम नायक के गले की सर्जरी हुई थी और डॉक्टरों ने 8 गांठें निकाली थीं। 27 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |