सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 29, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


डीएम व एसपी ने मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण

Posted: 29 Apr 2021 05:30 AM PDT


सुलतानपुर।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के तहत जनपद में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के लिये 19 अप्रैल को हुए मतदान के उपरान्त 2 मई को निर्धारित मतगणना स्थलों पर मतगणना करायी जानी है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने गुरूवार को मतगणना स्थलों पर मतगणना टेबल लगाये जाने के सम्बन्ध में थाना कुड़वार, बल्दीराय, धनपतगंज, कूरेभार क्षेत्र के अन्तर्गत बने मतगणना स्थलों का जायजा लेकर समुचित व्यवस्था को देखा तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम व एसपी ने निरीक्षण के समय मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतगणना को राज्य निर्वाचन आयोग के नियमानुसार निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना है। डीएम व एसपी द्वारा मतगणना स्थलों का जायजा लेने के पश्चात स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को ब्रीफ किया।

यूपी में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 20 मई तक बंद

Posted: 29 Apr 2021 05:18 AM PDT


लखनऊकोविड-19 संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर उत्तर प्रदेश मे कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल अब सत्र के अंत यानी 20 मई तक बंद रहेंगे और शिक्षकों को घर से काम करने की इजाजत होगी

राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति होगी।इससे पहले कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय /सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्डो के विद्यालय को 30 अप्रैल तक शैक्षिक कार्य बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया था।

आगरा में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, चालू किया बंद पड़ा प्लांट

Posted: 29 Apr 2021 04:42 AM PDT


लखनऊआगरा में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए थल और वायु सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। यहां बंद पड़े टेढ़ी बगिया स्थित अग्रवाल ऑक्सीजन प्लांट को रातों-रात करीब 8-10 घंटे के भीतर प्लांट चालू कर दिया गया। ट्रायल के बाद जल्द इस प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। प्लांट में हवा से ऑक्सीजन बनेगी और हर दिन 1600 सिलिंडर रिफिल किए जा सकेंगे।अग्रवाल गैस प्लांट ट्रायल के बाद बंद पड़ा हुआ था।

जब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत शुरू हुई तो वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर नजर दौड़ाई गई। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने गैस प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद इसकी शुरुआत करने के लिए आर्मी और एयरफोर्स से मदद मांगी। गैस प्लांट के कंप्रेशर और जरूरी उपकरण को बुधवार की रात 11 बजे विशेष विमान से अहमदाबाद से आगरा लाया गया। प्लांट की कुछ कमियों को दूर करने के लिए आगरा आर्मी टू पैरा और 50 पैरा के इंजीनियर देर रात तक जुटे रहे। सुबह प्लांट को चालू कर दिया गया है।जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से आगरा में ऑक्सीजन से राहत मिल सकती है। सालों से बंद पड़े अग्रवाल गैस प्लांट को शुरुआत करने के लिए आर्मी और एयर फोर्स ने मोर्चा संभाल कर प्लांट को सुबह तक चालू कर दिया है। यह जिले का दूसरा प्लांट है जो कि एयर से ऑक्सीजन तैयार करेगा।कंपनी के इंजीनियर का कहना है इस प्लांट में लिक्विड की आवश्यकता नहीं होगी। इस प्लांट में हवा से ऑक्सीजन तैयार होगी।


तीन दिन का लॉकडाउन, शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे

Posted: 29 Apr 2021 04:10 AM PDT


लखनऊकोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। अभी शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी थी। इसमें अब सोमवार को भी जोड़ दिया गया है। लखनऊ में टीम 11 के साथ वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में हमें और सतर्कता बरतनी होगी। सभी जिलों में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी प्रभावी है। संक्रमण को फैलने से राेकने के लिए कोरोना कर्फ्यू बहुत उपयोगी है। ऐसे में अब शुक्रवार रात्रि 8 बजे से मंगलवार प्रातः 7 बजे तक साप्ताहिक बन्दी होगी। इस अवधि में केवल आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं ही यथावत जारी रहेंगी। औद्योगिक गतिविधियां और वैक्सीनेशन कार्य साप्ताहिक बंदी में भी जारी रहेंगी। सीएम योगी ने कहा कि इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की प्रदेश में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। सभी जिलों हर दिन रेमेडेसीवीर उपलब्ध कराई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में यह दवा फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है, प्राइवेट अस्पतालों को जरूरत पर इसकी आपूर्ति कराई जा रही है। जिला प्रशासन इस दवा की मांग,आपूर्ति और खपत का पूरा विवरण जरूर रखें। डीआरडीओ के सहयोग से लखनऊ और वाराणसी में सभी सुविधाओं से युक्त कोविड असप्ताल तैयार कराया गया है। जल्द ही यह क्रियाशील हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर इस कोविड अस्पताल के संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित कराए।मुख्यमंत्री  ने कहा  कि ऑक्सीजन की आपूर्ति हर दिन बेहतर होती जा रही है। उत्तर प्रदेश में उपलब्ध सभी संसाधनों को आपूर्ति चेन से जोड़ने के साथ-साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस, वायु मार्ग जैसे विशेष साधनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। रुड़की, देहरादून, जमशेदपुर, बोकारो आदि क्षेत्रों से ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति हो रही है। कल की तरह आज भी 650 मीट्रिक टन से अधिक की आपूर्ति होनी है। सभी जिलों के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों की जरूरत पर नजर रखी जाए।

अमेठी सांसद ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण तथा वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य अधिकारियों के साथ की वार्ता

Posted: 29 Apr 2021 02:08 AM PDT


अमेठी। जनपद में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं उसके टीकाकरण तथा कोविड पाजिटिव मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सांसद  स्मृति जुबिन इरानी ने वर्चुअल माध्यम से जनपद के जिलाधिकारी  अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, सीएमओ डा. आशुतोष दूबे व अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। सांसद  ने 1 मई से 18 साल के ऊपर के व्यक्तियों के टीकाकरण के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा किया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 18 साल से ऊपर वालों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत टीकाकरण किया जाएगा, जिस पर सांसद  ने इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।  सांसद  ने जनपद में कोविड पाजिटिव मरीजों के उपचार तथा टेस्टिंग के संबंध में जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आवश्यक दवाओं व ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है, जनपद में टेस्टिंग का कार्य लगातार चल रहा है, कहीं पर भी कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 16 मई से प्रति यूनिट 5 किलो चावल का निशुल्क वितरण किया जाएगा।  सांसद  ने वर्तमान में कोविड पाजिटिव मरीजों के संबंध में जानकारी ली तथा तथा उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से प्रतिदिन वार्ता करने तथा उनकी नियमित निगरानी रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया। उन्होंने जनपद में हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए इस महामारी में जन सहयोग के लिए अपना योगदान देते रहें।सांसद ने 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों में जो भ्रांतियां हैं उनको दूर करते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जाए जिससे इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने पिछड़े क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। सांसद  ने कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों के लिए जिलाधिकारी सहित जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यदि जनपद में किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो तत्काल मुझसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के उपचार में कहीं भी कोई कमी नहीं आनी चाहिए। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने  सांसद  को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा, उन्होंने  सांसद को अवगत कराया कि जनपद में दवाइयां, आक्सीजन, पीपीई किट, मास्क, सेनीटाइजर, ग्लब्स इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि स्वयं उनके द्वारा प्रतिदिन कोविड कंट्रोल रोल रूम में बैठक कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को लगातार कोविड-19 व उसके टीकाकरण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं तथा शासन द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होते हैं उसके अनुसार जनपद में तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए जाती है। वर्चुअल माध्यम से सांसद  ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस कोरोना महामारी में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते रहें, नियमित मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन से हाथ धोते रहें, यदि आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं साथ ही 1 मई से प्रारंभ हो रहे 18 साल के ऊपर के सभी युवा भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत अपना टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं, कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर-05368-244499, 244011  पर संपर्क करें।

अमेठी मे मतदाता सूची में हेरफेर करने पर 4 लोगों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted: 29 Apr 2021 02:01 AM PDT


अमेठी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी  अरुण कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व में हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छ एवं  त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के निर्देश दिए गए थे, तथा निर्वाचन संबंधी कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी स्तर पर अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत जनपद में 26 अप्रैल 2021 को हो रहे मतदान के दौरान विकासखंड तिलोई अंतर्गत मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय जनापुर तथा विकासखंड जामो अंतर्गत मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय पूरे चितई में हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 2 जोनल मजिस्ट्रेट, 1 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा दो थानाध्यक्ष के द्वारा लापरवाही किए जाने पर उनके निलंबन तथा विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग को पत्र लिखने के साथ ही अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा को जांच अधिकारी नामित करते हुए दो दिवस के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा द्वारा मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय जनापुर के बूथ संख्या 74, 75, 76 पर मौके पर जाकर की गई अभिलेखीय जांच की गई, जांच के दौरान मतदान स्थल 74 पर 32 नाम परिवर्धित तथा 16 नाम अपमार्जित व मतदेय स्थल 75 पर 13 नाम परिवर्धित तथा 51 नाम अपमार्जित तथा मतदान स्थल 76 पर 4 नाम परिवर्धित तथा 20 नाम अपमार्जित किए गए थे जो पूर्ण रूप से कूट रचित एवं फर्जी तरीके से किए गए थे, जिसमें ग्राम पंचायत जनापुर के पूर्व प्रधान के पुत्र नूर मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय यार मोहम्मद निवासी ग्राम जनापुर तहसील तिलोई जनपद अमेठी एवं तहसील तिलोई के शैलेश तिवारी बीआरसी ऑपरेटर (संविदा कर्मी) तथा ब्लॉक तिलोई के सफाई कर्मचारी राम प्रसाद एवं ब्लॉक के डाक रनर  रामदेव की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसको लेकर चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में फर्जी एवं कूट रचना करके मतदाता सूची में हेरफेर किए जाने के कारण नूर मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय यार मोहम्मद, शैलेश तिवारी बीआरटी ऑपरेटर (संविदा कर्मी) तहसील तिलोई तथा ब्लॉक तिलोई के सफाई कर्मचारी राम प्रसाद एवं ब्लॉक के डाक रनर रामदेव के विरुद्ध  मोहनगंज कोतवाली में भा0दं0सं0 1860 की धारा 467, 468, 471, 419, 420 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में यदि ऐसी घटनाएं प्रकाश में आती हैं तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


18+ के टीकाकरण के लिए पहले दिन 1.33 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए

Posted: 28 Apr 2021 10:49 PM PDT


नई दिल्लीकोविन पोर्टल पर बुधवार शाम 4 बजे से 18 से 44 साल के लोगों के टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके लिए पहले दिन 1.33 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। शुरुआती दो घंटे में ही 5 करोड़ लोग Cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने आ गए थे। इससे सर्वर क्रैश हुआ तो लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।जिनका रजिस्ट्रेशन हो भी गया, उनमें से ज्यादातर को पूरी जानकारी नहीं मिली। कई लोगों को टीकाकरण की तारीख नहीं बताई गई तो कई को मई के बजाय अगस्त की तारीख मिली। जिन्हें तारीख मिली उनमें से कई को ये नहीं बताया गया कि उन्हें किस सेंटर पर कौन सी वैक्सीन मिलेगी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि कई राज्यों ने अभी सेंटर्स की लिस्ट और वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होते ही कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप क्रैश हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर मिनट 27 लाख लोग COWIN और आरोग्य सेतु ऐप पर लॉग-इन थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजिस्टर्ड लोगोंं को जल्द स्लॉट्स दिए जाएंगे। इसके लिए स्टेटस चेक करते रहें।भारत में वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवीशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जल्द रूस की स्पूतनिक-5 का उपयोग भी किया जाएगा।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्याें के लिए कोवीशील्ड वैक्सीन का रेट 400 रुपए से घटाकर 300 रुपए प्रति डाेज कर दिया है। हालांकि यह अब भी केंद्र के लिए तय कीमत 150 रुपए प्रति डोज से दोगुना है।

चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान जारी

Posted: 28 Apr 2021 10:50 PM PDT


लखनऊउत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। इन जिलों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुए और शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराए जा रहे हैं। इन जिलों में हैं मतदान- मथुरा, अलीगढ़, कौशाम्बी, बांदा, शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, फर्रुखाबाद, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपुर, मऊ और सोनभद्र शाहजहांपुर के सिंधौली ब्लाक के गांव पनवाड़ी में गुरुवार को मतदान के दौरान प्रत्याशियों के एजेंटों में पहले का विवाद हुआ, इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। मतदान केंद्र के अंदर लाठी-डंडे चलने से लाइन में खड़ी महिलाएं पुरुषों को भागना पड़ गया। इस दौरान कई लोग गिर भी गए, चोटिल भी हुए, तमाम लोगों के जूते चप्पल छूट गए, पहचान पत्र तक लोगों को छोड़कर भागना पड़ा। हालात इससे ज्यादा और तब बिगड़ गए, जब मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे इस बीच मतदान केंद्र के बाहर की पत्थर भी चलने लगे। कई लोग जख्मी हुए। मतदान केंद्र में सन्नाटा पसर गया।


Post Bottom Ad

Pages