सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 27, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 32,993 नये मामले आये हैं तथा 30,398 मरीज संक्रमणमुक्त हुए

Posted: 27 Apr 2021 07:47 AM PDT


 लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 1,84,144 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 4,01,41,354 सैम्पल की जांच की गयी है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश 4 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला प्रथम राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 32,993 नये मामले आये हैं तथा 30,398 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 8,34,961 से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में 3,06,458 कोरोना के एक्टिव मामले में से 2,52,598 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं।श्री प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। संक्रमण को रोकने के लिए जो उपाय किये जा रहे हैं उनमें से सर्विलांस, कान्टैªक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन और वैक्सीनेशन आदि हैं। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,35,227 क्षेत्रों में 5,73,620 टीम दिवस के माध्यम से 3,35,50,687 घरों के 16,19,58,407 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि जो हेल्थ केयर वर्कर्स दूसरी डोज नहीं लगवा पायें हैं उनकों दूसरी डोज लगाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है।श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री  ने निर्देशित किया है कि कोई भी निजी या सरकारी अस्पताल किसी कोविड मरीज के उपचार से इंकार नहीं कर सकता। किसी भी गरीब आदमी का निजी अस्पताल में उपचार होने पर प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना के तहत इलाज का भुगतान करेगी। उन्होंने कहा कि किसी मरीज से निर्धारित दर से अधिक शुल्क लेने पर महामारी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होगा और इस तरह की घटना पर पीड़ित व्यक्ति संबंधित जनपद के जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी/कमाण्ड सेण्टर को सूचित कर सकता है। उन्होंने बताया कि कानपुर जनपद में जिलाधिकारी द्वारा लोगों की सुविधा के लिए व्हाटस ऐप नम्बर जारी किया गया है, इसी प्रकार प्रत्येक जनपद में लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं अगर उनकों कोविड-19 की किट नहीं मिली है, तो इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम में व मुख्य चिकित्साधिकारी से सम्पर्क करके ले सकते हैं। जो लोग होम आइसोलेशन में हैं अगर वे डाक्टर की सलाह लेना चाहते हैं तो, वे 18001805146, 18001805145 इस हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति घर से ही ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करके चिकित्सकों से सलाह ले सकते हैं।श्री प्रसाद ने लोगों से अपील है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। लोगों के प्रयासों एवं जागरूकता से संक्रमण दर में कमी आयी है। उन्होंने बताया कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।

पिछले 24 घंटों के भीतर देशभर में 31 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

Posted: 27 Apr 2021 05:42 AM PDT


नई दिल्लीकोरोना के खिलाफ देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान में भारत दिन- प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। टीकाकरण में आई ये तेजी देश को न सिर्फ आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है, बल्कि वैश्विक पटल पर इस वायरस के प्रति चल रही लड़ाई को और मजबूती प्रदान रही है। भारत में अब तक कुल 14 करोड़ 52 लाख 71 हजार 186 से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। बीते दिन, यानी कि 26 अप्रैल को देशभर में 31 लाख से अधिक लोगों को यह टीका लगाया गया है। इनमें से 19 लाख 73 हजार 778 लोगों को पहली खुराक लगाई गई जबकि 12 लाख 910 नागरिकों को दूसरी खुराक दी गई है।इसके अलावा राज्यों में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए 10 मीट्रिक टन और 20 मीट्रिक टन के कुल 20 क्रायोजेनिक टैंकर राज्यों को दिए हैं। इसमें से 20 टन की क्षमता वाले 2-2 टैंकरों को मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश को दिया गया है। साथ ही साथ 10 टन की क्षमता वाले 6 टैंकरों में से 4 टैंकरों को राजस्थान को और 2 टैंकरों को उत्तर प्रदेश को दिया गया है। ये सभी टैंकर राज्यों को बीते दिन यानी कि 26 अप्रैल को दिए जा चुके हैं। इसके अलावा UP को आज 10 टन की क्षमता वाला एक, दिल्ली को 3 और गुजरात को 2 टैंकर आज दिए गये हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 20 टन की क्षमता वाले शेष बचे चार टैंकरों में 2 गुजरात और 2 दिल्ली को आगामी 30 अप्रैल को दिए जाने हैं।

डीएम व एसपी ने के0एन0आई0टी0 परिसर में बनाये गये एल-2 हास्पिटल का निरीक्षण कर लिया जायजा

Posted: 27 Apr 2021 05:03 AM PDT


सुलतानपुर।कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रसरण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने के0एन0आई0टी0 परिसर में बनाये जा रहे एल-2 हास्पिटल का निरीक्षण किया। के0एन0आई0टी0 परिसर स्थितं आर्यभट्ट छात्रावास को 50 बेड का एल-2 हास्पिटल बनाया जा रहा है, जो लगभग बनकर तैयार है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसको जल्द से जल्द पूर्णरूप से तैयार किया जाय, जिससे कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रसरण को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के पाजिटिव मरीजों के इलाज में  किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कोविड-19  पाजिटिव मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने व संक्रमण की चैन तोड़ने के लिये समस्त बारीकियों को नजदीक से निरीक्षण कर एल-2 हास्पिटल में बेडों की संख्या बढ़ाये जाने के साथ-साथ सभी व्यवस्थाएं तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिय। उन्होंने विक्रम साराभाई छात्रावास के पीछे नवनिर्मित छात्रावास को भी एल-2 हास्पिटल बनवाने हेतु निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीएम ने पाया कि विक्रम साराभाई छात्रावास में अधिक से अधिक से बेड बनाये जा सकते हैं, जिसको तत्काल एल-2 हास्पिटल में बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया।  पुलिस अधीक्षक ने के0एन0आई0टी0 परिसर में बनाये जा रहे एल-2 हास्पिटल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी निरीक्षण कर सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स,  पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चन्द्र शुक्ला, एल-1 हास्पिटल इंचार्ज डाॅ0 आर0एस0 वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र का फ्लैग मार्च कर मास्क लगाने हेतु जन सामान्य से की अपील

Posted: 27 Apr 2021 05:00 AM PDT


सुलतानपुर।कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डीएम रवीश गुप्ता व एसपी डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के पयागीपुर चैराहा से लक्ष्मणपुर, दरियापुर तिराहा से खैराबाद चैराहा से पंचरास्ता, दुर्गा मार्केट, सब्जी मण्डी से चैक घण्टा घर से हनुमानगढ़ी होते हुए शाहगंज चैराहा तक फ्लैग मार्च कर भ्रमणशील रहकर कोविड-19 का जायजा लिया। डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र में आने-जाने वाले व्यक्तियों/वाहन की सघनतापूर्ण चेकिंग कर कड़ाई से मास्क न लगाने वालों से पूंछ-ताॅछ की। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने लाउडहेलर के माध्यम से जनपदवासियों/जन सामान्य से अपील की कि मास्क का प्रयोग आप लोग अवश्य करें। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि मास्क लगाने वालों के साथ व्यापार करें, ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें और ग्राहक भी सुरक्षित रहें। उन्होंने नगर में आने-जाने वाले लोगों का मास्क चेक कर अपील किया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये ''दो गज दूरी, मास्क है जरूरी''। उन्होंने जन सामान्य से यह भी अपील की कि बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और आवश्यक खरीदारी  और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्यक करें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च के दौरान जन सामान्य से अपील की है कि आप लोग मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने उपस्थित ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें तथा मास्क न लगाने वालों, सार्वजनिक स्थान पर थूंकने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही भी की जाय।

24 राज्यों में 1 मई से 18+ को मुफ्त में लगेगी कोविड वैक्सीन

Posted: 26 Apr 2021 10:51 PM PDT


 नई दिल्ली। एक मई से देश में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है और केंद्र सरकार ने इसी दिन से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना टीका लगाए जाने का रास्ता साफ कर दिया है। हालांकि, इस उम्र के लोगों को मुफ्त में टीका नहीं लगाया जाएगा लेकिन देश के 24 ऐसे राज्य हैं जिन्होंने घोषणा की है कि वे 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को भी फ्री में कोविड वैक्सीन मुहैया कराएगी। देश में अभी तक 14.19 करोड़ लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। हालांकि, इनकी उम्र 45 या उससे ज्यादा है। आइए आपको बताते हैं उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो की सूची जिन्होंन 18 साल से ऊपर के लोगों को भी मुफ्त वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रविवार को यह घोषणा की थी कि राज्य में 18 से 45 साल के लोगों को भी मुफ्त में कोविड टीका लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि टीकाकरण अभियान के लिए वैक्सीन की 1.5 खुराकों का ऑर्डर दे दिया गया है।ओडिशा ने रविवार को ही यह घोषणा कर दी थी कि राज्य में 18 साल से ऊपर वाले सभी लोगों को कोरोना टीका मुफ्त में लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया था कि राज्य सरकार इस टीकाकरण अभियान पर 2 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में सरकार 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन देगी। इसके लिए टीके की 1.34 खुराक को मंजूरी मिल गई है।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कैबिनेट संग बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि महाराष्ट्र में 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा। इन राज्यों के अलावा उत्तराखंड, असम, बिहार, मध्य प्रदेश, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बंगाल, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश ने भी ऐलान किया है कि वे एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों कोविड टीका मुफ्त में लगाएंगे।

विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे विजेता प्रत्याशी, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

Posted: 26 Apr 2021 10:50 PM PDT


नई दिल्लीचुनाव आयोग ने 5 राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले विजय जुलूस पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने आदेश जारी किया है कि 2 मई को मतगणना के दौरान या बाद में विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। देश भर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। इससे पहले सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट ने कोरोना केसों में तेजी से इजाफे के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया था। उच्च न्यायालय ने कहा कि कोरोना केसों में तेजी से इजाफे के लिए अकेले चुनाव आयोग जिम्मेदार है और इसके लिए उसके अधिकारियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए।अदालत ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा था कि यदि चुनाव आयोग की ओर से 2 मई को मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन का प्लान नहीं पेश किया तो वह काउंटिंग रुकवा देगा। मद्रास हाई कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि देश में आई कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। कोर्ट ने कहा था कि एक संवैधानिक संस्था के तौर पर चुनाव आयोग बेहद गैरजिम्मेदार रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि हाई कोर्ट की फटकार के बाद ही 2 मई को जुलूस पर रोक लगाने का फैसला चुनाव आयोग ने लिया है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आयोग का यह फैसला अहम है

कोरोना के बीच केन्द्र की लोगों को सलाह, घर के अंदर भी पहनें मास्क

Posted: 26 Apr 2021 10:25 PM PDT


नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. लगातार पांचवे दिन देशभर में आने वाले नए संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक रही. ऐसे हालात में कोरोना से बचने के लिए नित नए उपाय और सुझाव सामने आ रहे हैं. केन्द्र सरकार के नीति आयोग ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए सलाह दी है कि लोग अब घरों के अंदर भी मास्क का इस्तेमाल करें. खासतौर पर उस वक्त जब परिवार के सभी लोग एकत्रित हों. नीति आयोग ने ये भी सुझाव दिया है कि इस वक्त घर में किसी मेहमान को आमंत्रित न किया जाए.नीति आयोग के सदस्य और टीकाकरण को लेकर बनाए गए सरकार के समूह के प्रमुख डॉ. वी के पाल ने सोमवार कोविड को लेकर की जाने वाली साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान कहा-अब समय आ गया है जब लोग घरों के अंदर भी मास्क पहनना शुरू कर दें, खासतौर पर जब परिवार के सदस्य इकट्ठे बैठे हों. उन्होंने कहा कि मास्क प्रोटोकॉल का पालन उस वक्त करना तो बहुत ही जरूरी है जब घर का कोई सदस्य कोविड के कारण आइसोलेशन में हो.डॉ पॉल ने कहा- "इन परिस्थितियों में मास्क बेहद जरूरी है. जब तक बहुत ज्यादा आवश्यक न हो घर के बाहर कतई न जाएं. परिवार के साथ रहें. परिवार के बीच रहने के दौरान भी मास्क पहनें. किसी को भी घर के अंदर न आनें दें. हमें अपनी पूरी क्षमता के साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करनी है." देश भर के कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच RT-PCR टेस्ट कराने को लेकर भी संकट पैदा हो गया है. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण दिखाए देते हैं तो उसे कोविड पॉजिटिव मानकर उसका इलाज किया जाना चाहिए, भले ही उसकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो सकी हो।

बॉम्‍बे हाईकोर्ट,किसी मेंबर के अश्‍लील पोस्‍ट के लिए वॉट्सऐप ग्रुप का एडमिन जिम्‍मेदार नहीं

Posted: 26 Apr 2021 10:24 PM PDT


नई दिल्लीआप किसी वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, बॉम्‍बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने कहा है कि  होगा। ग्रुप एडमिन पर गलत या अपत्तिजनक पोस्ट के लिए आपराधिक कार्रवाई नहीं की जा सकती है।कोर्ट का यह आदेश पिछले महीने आया था, लेकिन इसकी कॉपी 22 अप्रैल को उपलब्ध हुई। जस्टिस जेडए हक और जस्टिस एबी बोरकर की पीठ ने कहा कि वॉट्सऐप के एडमिन के पास केवल ग्रुप के सदस्यों को जोड़ने या हटाने का अधिकार होता है और ग्रुप में डाली गई किसी पोस्ट या विषयवस्तु को कंट्रोल करने या उसे रोकने की क्षमता नहीं होती है।

वाराणसी में,पंचायत चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे सिपाही की मौत, खुद के रायफल से अचानक हुआ था फायर

Posted: 26 Apr 2021 10:24 PM PDT


लखनऊ।पंचायत चुनाव में चंदौली जिले से सोमवार रात को ड्यूटी कर लौट रहे सिपाही विनोद कुमार (31) की बस में चौकाघाट के पास संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। गोली सिपाही के राइफल से चली थी, जो ठुड्डी को पार करते हुए सिर से निकली और बस के छत को छेद कर बाहर चली गई। साथी विनोद को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते फोरेंसिक टीम और DCP विक्रांत वीर समेत दर्जनों अधिकारी मौके पर पहुंचे। बस से 22 पुलिसकर्मी चुनाव संपन्न करा कर लौट रहे थे। रास्ते मे वो बहुत खामोश था। साथियों से बातचीत भी नहीं कर रहा था। सीट बहुत खाली होने के वजह से अलग अलग ही बैठ कर सभी आ रहे थे। हो सकता है कि नींद में झटके में गोली चल गई हो।पुलिस का मानना है कि विनोद के राइफल से ही गोली चली हैं। हो सकता है ट्रिगर में अंगुली डाल कर सो रहा था। किसी गड्ढे में बस को झटका लगा और प्रेशर से गोली चल गई होगी। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। खुदकुशी के एंगल की जांच भी की जा रही हैं। उसके सभी साथी जान बचाने के लिए बस से ही अस्पताल लेकर पहुंच गए थे।

Post Bottom Ad

Pages