ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Ranchi News: झारखंड से चार टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन दिल्ली भेजा गया
- Godda News: सदर अस्पताल के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया गया
- Godda News: ऑक्सीजन सिलेंडर वेंडर के साथ की गई बैठक
- Godda News: आरटी-पीसीआर लैब खुलेगा परसपानी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में
- Godda News: मंगलवार संध्या 5:00 तक का कोरोना बुलेटिन
- Godda News: एचआरसीटी और चेस्ट स्कैन का दर निर्धारित किया गया
- Rewari News : अब तक एक लाख 41 हजार 432 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, धैर्य रखें, घबराए नहीं और अफवाहों से बचें : डा. अशोक
- Rewari News : मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की दिशा में प्रशासन ने उठाए कदम, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किए आदेश
- Rewari News : अभी तक 71558.92 मीट्रिक टन गेहूं की सरकारी खरीद समर्थन मूल्य पर की जा चुकी
- Rewari News : न्यायालय परिसर में नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया
- Rewari News : डा. बनवारी लाल ने कोविड काल के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की
- Panjwara News: पंजवारा में पुल के नीचे मिला युवक का शव
- Rewari News : नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने 377 सफाई कर्मचारियों को बैग वितरित किए
- Rewari News : रेवाडी पुलिस ने मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस
- Rewari News : गांव बीदावास के शहीद दलीप सिंह ढिल्लन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी
- Pathargama News: आपातकालीन रोगियों की व्यवस्था लाइफ लाइन नर्सिंग होम में की गई
- Rewari News : कोरोना महामारी के बीच हनुमान जयंती मनाई, बाबा की जयंती पर मंदिर सजे, कोरोना के चलते नहीं हुए भंडारे व कीर्तन आदि कोई आयोजन
- Bounsi News: जिला महिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के पति के निधन पर कांग्रेस परिवार सहित प्रखंड वासियों ने जताई गहरी शोक संवेदना
- Bounsi News: डॉक्टर पूनम मोसेस के निधन पर प्रखंड वासियों ने जताई गहरी शोक संवेदना
Ranchi News: झारखंड से चार टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन दिल्ली भेजा गया Posted: 27 Apr 2021 10:12 PM PDT ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज अपने आवासीय कार्यालय से लिंडे इंडिया लिमिटेड के 4 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर को ऑनलाइन फ्लैगऑफ कर जमशेदपुर से दिल्ली के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में पूरे देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी है। हमसभी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि आज हम अपने राज्य के साथ-साथ दूसरे राज्यों को भी मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में सक्षम हो पाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदियों से झारखंड के संसाधनों से दूसरे राज्य लाभान्वित होते रहे हैं। आज झारखंड के लिए गौरव की बात है कि वर्तमान समय में अमृतरूपी मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में दूसरे राज्यों को हम सहयोग कर पा रहे हैं। राज्य में लिंडे इंडिया लिमिटेड, एयरवाटर, सेल आदि कई कंपनियां हैं, जो देश में मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आगे बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य से ट्रेन/सड़क मार्ग आदि के माध्यम से देश के विभिन्न शहरों में ऑक्सीजन सप्लाई का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में सभी को जीने का अधिकार है। सभी लोगों को हमें एक समान देखना है। हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए वहां के मुख्यमंत्री ने पत्राचार के माध्यम से झारखंड सरकार के साथ संपर्क कर मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई हेतु आग्रह किया है। आज भारत सरकार की अनुमति से दिल्लीवासी एवं दिल्ली में रहने वाले झारखंडवासियों की जीवन रक्षा के लिए हमलोगों ने मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य किया है। आज हम सभी को यह एहसास हो रहा है कि ऑक्सीजन सिर्फ इंसान के लिए ही नहीं, बल्कि उद्योग जगत में कार्यरत मशीनों के लिए भी महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार हर क्षेत्र में पैनी नजर बना रखी है। स्वास्थ्य सुविधाओं में उपयोग होने वाले सभी महत्वपूर्ण उपकरणों की उपलब्धता हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार "जियो और जीने दो" के उद्देश्य से कार्य कर रही है। आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिले के बर्मामाइंस स्थित लिंडे इंडिया लिमिटेड द्वारा देश की राजधानी दिल्ली के लिए 58 टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार झारखंड वासियों के जीवन की रक्षा करते हुए अन्य राज्यों के लोगों के लिए भी मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर सहानुभूति रखती है। वर्तमान में लिंडे इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रतिदिन लगभग 200 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन देश के विभिन्न राज्यों में आपूर्ति की जा रही है। लिंडे इंडिया लिमिटेड के झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, दिल्ली सहित अन्य जगहों के स्थानीय प्लांट से वहां के अस्पतालों में आवश्यकतानुसार लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। लिंडे इंडिया लिमिटेड देश में मेडिकल ऑक्सीजन की अधिक से अधिक आपूर्ति के लिए हर संभव प्रयासरत है| हेमन्त सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज, ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन रिफलिंग की व्यवस्था, कोविड सर्किट के उपयोग इत्यादि सहित अन्य विषयों की जानकारी ली। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में जिले में 900 ऑक्सीजनयुक्त बेड है। आने वाले दिनों में और ऑक्सीजनयुक्त बेड बढ़ाने की कार्य योजना जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई है। पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थापित कोविड सर्किट का लाभ मरीजों को मिलना प्रारंभ हो गया है। मौके पर उपस्थित विधायक मंगल कालिंदी एवं विधायक संजीव सरदार से मुख्यमंत्री ने उनके क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में पूछा। दोनों विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री से वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया। विधायकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि इस संक्रमण की घड़ी में मरीजों के उपचार के लिए वेंटिलेटर की आवश्यकता अधिक महसूस की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लोगों के जीवन की रक्षा के लिए सरकार वेंटिलेटर बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार का यह भी प्रयास है कि राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो ताकि प्रारंभिक उपचार में ही मरीजों को ठीक किया जा सके और उन्हें वेंटिलेटर पर जाने की नौबत न आए। इसके लिए उन्होंने लोगों को जागरूक करने की आवशयकता पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे एवं जमशेदपुर से उपायुक्त सूरज कुमार, लिंडे इंडिया लिमिटेड के सीनियर मैनेजर अभिजीत, लॉजिस्टिक इंचार्ज संतोष कुमार भगत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे| |
Godda News: सदर अस्पताल के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया गया Posted: 27 Apr 2021 09:11 PM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के रोकथाम के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर सदर अस्पताल गोड्डा में बनाए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा अस्पताल में उपलब्ध बेड की संख्या, पानी, विजली, शौचालय की सुविधा एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता संबंधित जानकारियां प्राप्त कर डेडीकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर को यथाशीघ्र आरंभ करने के निदेश सिविल सर्जन गोड्डा को दिए गए उन्होंने बताया कि मरीज को एडमिट करने से पूर्व डेडीकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर सदर अस्पताल गोड्डा में डॉक्टर्स एवं नर्स के साथ अन्य कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि मरीज की देखभाल सही तरीके से किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन में पहले की तुलना में ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की आवश्यकता पड़ रही है ।संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए जिलेवासियों के उचित उपचार कराने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की संख्या में वृद्धि कर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ शिव प्रसाद मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे। |
Godda News: ऑक्सीजन सिलेंडर वेंडर के साथ की गई बैठक Posted: 27 Apr 2021 09:03 PM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के गोपनीय शाखा में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की अध्यक्षता में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए सभी वेंडर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता, आवश्यकता, ऑक्सीजन की व्यवस्था के अलावा विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित लोगों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावे बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व संक्रमित मरीजों की सुविधा को देखते हुए सरकारी व निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वेंडरों को निर्देश दिया, ताकि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर का निर्बाध रूप से आपूर्ति जिले में हो सके। बैठक में महोदय ने ऑक्सीजन की उपलब्धता और आवश्यकता को लेकर संबंधित अधिकारियों व गैस एजेंसी के प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जिले में सरकारी,निजी अस्पतालों में जहां ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को पूरा करने के साथ चिन्हित कोविड केयर सेंटरों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर ससमय उपलब्ध कराए, ताकि ऑक्सीजन की समस्या जिले में न हो। |
Godda News: आरटी-पीसीआर लैब खुलेगा परसपानी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में Posted: 27 Apr 2021 08:57 PM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव , सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, एवं फ्रेजा फाउंडेशन के अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा स्थानीय होम्योपैथिक कॉलेज परसपानी में RT-PCR Test Lab स्थापित करने हेतु स्थल निरीक्षण किया गया। फ्रेजा फाउंडेशन के अधिकारियों के द्वारा के द्वारा जानकारी दी गई कि RT-PCR टेस्ट यानी (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमर्स चैन रिएक्शन टेस्ट )इस टेस्ट के जरिए व्यक्ति के शरीर में वायरस (Corona Virus) का पता लगाया जाता है इसमें वायरस की RNA की जांच की जाती है ।जांच के दौरान शरीर के कई हिस्सों से सैंपल लेने की जरूरत पड़ती है ताकि सही तरीके से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का पता लगाया जा सके। सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा RT-PCR LAb के संबंध में बताया गया कि आईसीएमआर को इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है उनके द्वारा स्वीकृति मिलने पर लैब को स्थापित किया जा सकेगा। |
Godda News: मंगलवार संध्या 5:00 तक का कोरोना बुलेटिन Posted: 27 Apr 2021 08:49 PM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दिनांक 27.04.2021 (Till 5.00pm) को सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि:- ◆1- Total Sample Collection:-229142 ◆2- Today Sample Collection:- 728 ◆3- Total Positive Case:-3568 ◆4- Today Positive Case:- 80 ◆5- Today Discharge:-214 ◆6- Total Active Case:- 367 ◆7- Total Death:- 36 ◆8- Today Death:- 2 ◆9- vaccination Report -285 ◆10- Total normal bed - 316 ◆11- Total available normal bed - 241 ◆12- Total Oxygen bed - 209 ◆13- Total available oxygen bed -77 ◆14- Location of permanent vaccination centres:- 10 Helpline control Land line no - 06422-222002 For Oxygen bed help line contact no:- 1. Mr Anil Tudu mobile no -8521632338 2. Mr Meghlal Tudu Mobile no - 9431713654 |
Godda News: एचआरसीटी और चेस्ट स्कैन का दर निर्धारित किया गया Posted: 27 Apr 2021 08:09 PM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के दौरान सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार, के द्वारा HRCT CHEST SCAN कराने का दर निर्धारित किया गया है, जो निम्न प्रकार है:- ◆2500 /- रू0 16 Slice Machine के लिए ◆2750/- रू0 16-64 Slice Machine के लिए ◆3000/- रू0 64-256 Slice Machine के लिए अतः गोड्डा जिला के सभी जांच केन्द्रों जहां HRCT CHEST SCAN करने की सुविधा है, को आदेश दिया जाता है कि वे सरकार द्वारा निर्धारित उपरोक्त रेट चार्ट को अपने अस्पताल/जांच केन्द्रों के बाहर चिपकाते हुए इसका अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। औचक निरीक्षण के क्रम में या किसी अन्य माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर जांच केन्द्र के संचालक के विरूद्ध Disaster Management Act, 2005 & IPC की धारा 188 के तहत् कार्रवाई की जायेगी। |
Posted: 27 Apr 2021 08:24 AM PDT रेवाड़ी, 27 अप्रैल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जिला सचिवालय परिसर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शिविर लगाया गया।, जिसमें 110 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। सीएमओ डा. सुशील माही ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कर्मचारी, अधिकारी व नागरिक टीकाकरण करवाएं, साथ ही मास्क व दो गज की दूरी के नियमों की पालना भी अनिवार्य रूप से करें ताकि किसी को यह बीमारी न हो। सीएमओ डॉ सुशील माही ने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य रखें, घबराए नहीं और अफवाहों से बचें। डॉ ने बताया कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको का वेक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा, जिसमें सभी युवा नागरिक वैक्सीन लगवाएं। सीएमओ ने बताया कि जिला में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए, इसको रोकने के लिए एसएमएस यानि साबुन, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दृढ़ता से किया जाएं। डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला में अब तक एक लाख 41 हजार 432 से अधिक नागरिक कोरोना की डोज ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि एक डोज लग गई और दूसरा भूल गए, ऐसी गलती नहीं करनी है। पहली और दूसरी डोज के बीच करीब एक महीने का अंतराल रखा जाएगा। दूसरी डोज लगने के बाद ही आपके शरीर में कोरोना के खिलाफ शक्ति विकसित हो पाएगी। बाक्स : इन 40 कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में लगवा सकते है वैक्सीन सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में सिविल अस्पताल रेवाडी, सब-डिविजन अस्पताल कोसली, सीएचसी बावल, सीएचसी नाहड़, सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी मीरपुर व सीएचसी खोल, पीएचसी सीहा, बासदूधा, कसौला, टांकड़ी, संगवाड़ी, डहीना, जाटूसाना, फतेहपुरी, गुडियानी, बव्वा, भाड़ावास, मसानी व धारूहेड़ा, हुड्डा डिस्पैंशरी सेक्टर-4 रेवाडी, अर्बन प्राईमरी हैल्थ सैंटर कुतुबपुर व राजीव नगर जिनमें फ्री कोविड वैक्सीन लगवाई जा सकती है। वहीं प्राईवेट कोविड वैक्सीनेशन सैंटर में ललिता मैमोरियल रेवाड़ी, कलावती अस्पताल, मार्स, डॉ एसपी यादव अस्पताल, सिगनस, डॉ अश्वनी सक्सेना, मात्रिका अस्पताल, सिटी हटर््केयर अस्पताल, विराट अस्पताल, वात्सल्य, डॉ केके नगर अस्पताल, यदुंवशी, शान्ति यादव, आरबी यादव अस्पताल, औम धारूहेडा, मेडी औम धारूहेडा व आस्था लैबोरेट्री रेवाड़ी में 250 रूपए प्रति डोज चार्ज देकर कोविड वैक्सीन लगवाई जा सकती है। डा. अशोक कुमार ने बताया कि रेवाड़ी जिला में कोरोना हेल्प क े लिए 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है और मदद ली जा सकती है। |
Posted: 27 Apr 2021 08:20 AM PDT रेवाड़ी, 27 अप्रैल। रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए व्यवस्थापूर्ण तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। किसी भी रूप से संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी अजय कुमार ने आदेश पारित करते हुए नियमों की अनुपालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। रेवाड़ी जिला में मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाते हुए मैक्रो कंटनमेंट जोन के लिए गतिविधियों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। डीसी अजय कुमार ने कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के उद्देश्य से जनहित में रेवाड़ी जिला में बनाए गए मैक्रो कंटेनमेंट जोन में मार्केट, दुकानें, धार्मिक स्थल इत्यादि पूर्णतया बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा अन्य किसी भी रूप से भीड़ एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई है। प्रशासन की ओर से चिह्निïत किए गए मैक्रो कंटेनमेंट जोन के भौगोलिक क्षेत्र को सील किया जा रहा है और संबंधित विभाग व पुलिस टीम को बैरिकेटिंग के आदेश दिए गए हैं। रेवाड़ी जिला में बनाए 4 मैक्रो कंटेनमेंट जोन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सीएमओ की रिपोर्ट पर रेवाड़ी शहर के सैक्टर तीन व सैक्टर चार, धारूहेड़ा शहर के विपुल गार्डन व सैक्टर-6 को मैक्रो कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है। मैक्रो कंटेनमेंट जोन में हर संभव आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए संबंधित एसडीएम की मोनिटरिंग रहेगी। मैक्रो कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में शहरी निकाय के माध्यम से बैरिकेटिंग करवा कर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है ताकि पीडि़त मरीज से कोरोना का प्रसार न फैले और लोग लापरवाही न बरतें। यहां यह भी बता दें कि रेवाड़ी सैक्टर तीन में 72, सैक्टर 4 में 30, विपुल गार्डन धारूहेड़ा मे 44 तथा सैक्टर 6 धारूहेड़ा में कोरोना के 34 केस हैं। |
Rewari News : अभी तक 71558.92 मीट्रिक टन गेहूं की सरकारी खरीद समर्थन मूल्य पर की जा चुकी Posted: 27 Apr 2021 08:15 AM PDT रेवाड़ी, 27 अप्रैल। जिला में रबी फसल की खरीद प्रक्रिया लगातार जारी है। जिले की तीनों अनाज मण्डीयों में रबी फसल की खरीद प्रक्रिया के अन्तर्गत गत सायं तक 71558.92 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद सरकारी समर्थन मूल्य पर कि जा चुकी है । अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों अनाज मण्डीयो में सुचारू रूप से खरीद हो इसके लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 9590 किसानों कि गेहूं की 71558.92 मीट्रिक टन की खरीद कि जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हैफड द्वारा गत दिवस तक 39648 मीट्रिक टन, एचएसडब्ल्यूसी द्वारा गत सायं तक 18633.52 मीट्रिक टन तथा इसी प्रकार से खाद्य आपूर्ति द्वारा गत सायं तक 13276 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। एडीसी ने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंध किए गए हैं। स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, फसल लाने की लिए सुगम आवगमन आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फसल खरीद के लिए एचएसडब्ल्यूसी, हैफेड व खाद्य आपूर्ति ऐजेंसियों को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ऐजेंसियों के साथ आपसी तालमेल के साथ खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। एडीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि जिले की तीनों अनाज मण्डीयो में गेहूं का उठान कार्य भी लगातार जारी है । उन्होंने बताया कि गत दिवस तक जिले की तीनों मण्डीयो से 59776.65 मीट्रिक टन गेहूं का उठान कार्य किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में 19517.50 मीट्रिक टन , बावल में 6760 मीट्रिक टन तथा कोसली में 33499.15 मीट्रिक टन गेहूं का उठान कार्य किया जा चुका है। |
Rewari News : न्यायालय परिसर में नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया Posted: 27 Apr 2021 08:13 AM PDT रेवाड़ी, 27 अप्रैल। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी दिनेश कुमार मित्तल की अध्यक्षता में व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आज जिला न्यायालय परिसर रेवाड़ी में सरकार द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे न्यायालय के अधिकारियों व कर्मचारियों व आम लोगों ने कोरोना के 100 लोगों ने टीके लगवाकर शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी दिनेश कुमार मित्तल ने बताया कि आमजन कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना के टीके लगवाएं व मास्क का प्रयोग अवश्य करें। सामाजिक दूरी का पालन करे व बिना वजह घर से बाहर ना जाएं व साफ -सफाई और खान पान का ध्यान रखें जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सकता है और इस बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकता है। |
Rewari News : डा. बनवारी लाल ने कोविड काल के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की Posted: 27 Apr 2021 08:08 AM PDT रेवाड़ी, 27 अप्रैल। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कोविड काल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने निधि कोष से 21 लाख रुपए जिला प्रशासन रेवाड़ी को देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह राशि मरीजों की सुविधा के लिए बाई पेप, ऑक्सीजन, कंसेटेटर, वेंटिलेटर व अन्य सुविधाओं के लिए दी गई है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में वह अपने ओर से हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने जिला प्रशासन रेवाड़ी को आश्वस्त किया है कि किसी भी तरह की आवश्यकता हो तो वे सीधे उनसे बात करें। मदद में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित करें, स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखने में अपना सहयोग दें। डा. बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता का सहयोग ही सरकार के लिए सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कराई जाएगी तथा रेवाड़ी जिला का कोटा भी बढ़ाया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कोरोना की पहली लहर में भी अपने कोष से 21 लाख रुपए की धनराशि कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए दी थी। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को मात देने के लिए लोगों को चाहिए मास्क व दो गज की दूरी के नियमों की पालना भी अनिवार्य रूप से करें और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि लोग घबराएं नहीं। प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना से सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोरोना की वेक्सीन नि:शुल्क लगाई जाएगी। जिसके लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। |
Panjwara News: पंजवारा में पुल के नीचे मिला युवक का शव Posted: 27 Apr 2021 07:48 AM PDT ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। मंगलवार की दोपहर पंजवारा बाजार स्थित पुल के नीचे से एक युवक के बेसुध अवस्था में पाए जाने की खबर से बाजार में सनसनी फैल गई। पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने पुलिस बल के साथ पुल के नीचे पहुंच मामले की जाँच की। जिसमें युवक मृत पाया पाया गया ।मृत युवक के पास पड़े मौजूद बैग की जांच के दौरान उसकी पहचान गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत अमलो पंचायत के मकरकोला गांव निवासी पंकज यादव पिता अनिरुद्ध यादव के रूप में हुई। मामले की जानकारी युवक के गांव में दी गई।जहां से उसके परिजन पहुंचे और माहौल गमगीन हो गया। युवक विवाहित है औऱ उसका एक बेटा भी है।पुलिस ने मौके से मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिएबाँका भेज दिया। मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त युवक भागलपुर से गोड्डा जा रही बस से पंजवारा चौंक पर उतरा था औऱ वहाँ पर उसने उल्टी करना शुरू कर दिया था।एक दो लोगों के टोके जाने पर वह सड़क किनारे से पुलिया के नीचे चले था।जहाँ वह बेसुध होकर गिर पड़ा औऱ उसके मुंह से झाग निकलने लगे।लोग इस मामले को जहर खाने से जोड़ कर देख रहे हैं।हालाँकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगी। ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा,बांका। |
Rewari News : नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने 377 सफाई कर्मचारियों को बैग वितरित किए Posted: 27 Apr 2021 04:32 AM PDT नगर परिषद की सफाई शाखा पर आज नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने 377 सफाई कर्मचारियों को बैग वितरित किए। इस बैग में 5 लीटर सरसो का तेल, मास्क, हैंड गल्वस, 20 साबुन, सैनीटाइजर आदि थे। श्रीमती यादव ने सफाई कर्मचारियों को दो गज की दूरी बनाने और कार्य करते हुए मास्क, सैनीटाइजर, हैंड गल्बस आदि का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। कोरोना से हुई मृत्यु पर सफाई कर्मचारियों द्वारा दाह संस्कार एवं कन्टेटमेन्ट जोन में जाने पर पीपी कीट पहनने की अपील की जोकि नगर परिषद की ओर से दी जा रही है। सफाई कर्मचारियों का कोरोना काल में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नगर परिषद के सैकेटरी प्रवीन चिकारा, सीएसआई संदीप सिंह, अधिवक्ता बलजीत यादव, महेंद्र सिंह चावरिया, विजय प्रकाश, तारा चंद चावरिया आदि मौजूद रहे। |
Rewari News : रेवाडी पुलिस ने मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस Posted: 27 Apr 2021 04:28 AM PDT
- जिले के विभिन्न हिस्सों में पुलिसकर्मियो के द्वारा पैदल गस्त व पैट्रोलिंग लगाकर आमजन को कराया सुरक्षा का अहसास, - लोगो को सामाजिक दुरी का पालन करने व मास्क का प्रयोग की भी दी हिदायत माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक रेवाडी के द्वारा बताए गए निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.04.2021 को सुबह 9.00 बजे से दोपहर बाद 3.00 बजे तक रेवाड़ी पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया। जिसके तहत जिले विभिन हिस्सों मे पुलिसकर्मियो के द्वारा आज मंगलवाल को पैदल गस्त व पैट्रोलिंग लगाकर लोगो को सुरक्षित होने का एहसास कराया। जिला पुलिस द्वारा इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत लोगो को सामाजिक दुरी का पालन करने व मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी गई। इसके अलावा पुलिस द्वारा शहर मे दुकानो के आगे बिना किसी उचित कारण गलत तरीके से वाहन खडा करके जाम लगाने वाले ग्राहको व दुकानदारो को मिलकर शहर मे जाम ना लगाने के निर्देश दिए । पुलिस उपस्थिति दिवस का उद्देश्य मुख्य तौर पर समाज के सामान्य व कमजोर वर्गो के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना है। पुलिस के इस प्रकार के प्रयासों से जिले मे कानून व्यवस्था भी मजबूत बनी रहेगी। जिला पुलिस द्वारा भविष्य मे भी इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहेंगे ताकि आमजन में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच व सुरक्षा का विश्वास बना रहे। देश व प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है तथा पुलिस आमजन को एक दूसरे सामाजिक दुरी बनाने व मास्क का प्रयोग करने लिए जागरूक कर रही है। पुलिस उपस्थिति दिवस माध्यम से पुलिस ने हर समय आमजन के साथ खडे रहने का संदेश दिया है।
सट्टा खाईवाली करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, कुल 2520 रूपए बरामद थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत जगन गेट चौकी पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से कुल 2520 रूपए बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला बालासराय निवासी तिलकराज के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी कि धारुहेडा चुँगी के पास वाल्मिकी बस्ती में एक शख्स सट्टा खाईवाली कर रहा है। मिली सुचना के आधार पर जब पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तो वहाँ एक शक्स सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा था। पुलिस ने उक्त शख्स को काबू करके उसका नाम-पता पुछा तो उसने अपना नाम तिलकराज पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी मोहल्ला बालासराय रेवाडी बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 2520 रूपए व अन्य सामान बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ सोमवार को थाना शहर रेवाड़ी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 100 बोतल अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान राजस्थान के भिवाडी निवासी महेश के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि महेश पुत्र मोहन लाल निवासी सेक्टर- 3 भिवाडी राजस्थान जो कौशिक कालोनी घटाल धारुहेडा मे दिनेश बुट हाऊस के नाम से दुकान चलाता है। वह अपनी दुकान मे अवैध शराब का धन्धा करता है तथा उसने अपनी दुकान मे काफी मात्रा मे अवैध शराब रखी हुई है। मिली सुचना के आधार पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके कौशिक कालोनी स्थित दिनेश बुट हाऊस पर पहुंची तो दुकान के दरवाजे पर एक शक्श खडा दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। तब पुलिस ने आरोपी को काबू करके उसका नाम-पता पुछा तो उसने अपना नाम महेश पुत्र मोहन लाल निवासी सेक्टर– 3 भिवाडी राजस्थान बतलाया। इसके बाद जब पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो उसमे सफ़ेद रंग के तीन कट्टे मिले। जिनको खोलकर चैक किया गया तो उनमे कुल 100 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ सोमवार को थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अवैध हथियार रखने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव खेडा मुरार निवासी अनिल के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि 13 अप्रैल 2020 को पुलिस सुचना मिली थी कर्ण पुत्र लोकराम निवासी नई बस्ती रेवाडी अपने मकान के पास गली मे अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। जो पीली टी शर्ट व मेहन्दी रंग की पेन्ट पहने हुए है। मिली सुचना के आधार पर जब पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तो एक शख्स पीले रंग की टी शर्ट पहने हुए दिखाई दिया। तभी वह शख्स पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा तो पुलिस ने उसे काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम कर्ण सिह पुत्र लोकराम निवासी नई बस्ती रेवाड़ी बताया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला की कर्ण सिंह यह पिस्टल खेडा मुरार निवासी अनिल के पास से लेकर आया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी अनिल पुत्र गजराज निवासी खेडा मुरार थाना बावल जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी के खिलाफ गिरोहबंदी व हत्या के प्रयास के भी मामले दर्ज हैं।
बुजुर्ग की जेब से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत बस स्टैंड चौकी पुलिस ने बुजुर्ग की जेब से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान युपी के अल्मोड़ा जिले के परोरा निवासी सोमदत्त के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता लालचन्द पुत्र श्री गणेशी लाल निवासी बहोतवास भोन्दु जिला रेवाडी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि सोमवार को मै 50000/- रूपए अपने घर से लेकर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैक जाटुसाना मे जमा करने आया था। वहां भीड होने की वजह से पैसे जमा नही कर पाया और मै रेवाडी आ गया। मै अनाज मण्डी रेवाड़ी में सरसो के पैसे चैक के माध्यम से लेकर रेवाडी बस स्टैण्ड पर आ गया। मेरे पीछे वाली जेब में कुल 50000/- रूपए रखे थे। मैने बस स्टैण्ड पर टिकट ली और बस मे बैठने लगा तभी मेरे पीछे खडे व्यक्ति ने मुझे पीछे से धक्का दिया। तभी मैंने मेरी पीछे वाली जेब चैक की तो उसमे से मेरे 50000/- रूपए व आधार कार्ड नही मिले। मेरे शोर मचने पर वहाँ खड़े लोगों से मेरे पीछे खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया। मैंने इसकी सुचना बस स्टैंड रेवाड़ी चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच पर उक्त शख्स को पकडकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोमदत्त पुत्र गंगाराम निवासी परोरा जिला अल्मोड़ा यूपी बतलाया। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी पिता गिरफ्तार थाना रामपुरा पुलिस ने नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के कुतुबपुर निवासी कर्ण सिंह के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता मंजीत पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी कुतुबपुर रेवाडी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मेरा मामा करण सिहं पुत्र श्री राम अपने बच्चो के साथ मार पीट करता है। मेरी मामी 6 साल पहले गुजर चुकी है तथा उनके दो बच्चे नाबालिग है। मेरी मामी के गुजर जाने के बाद से मेरा मामा अपने नाबालिग बच्चों को मारता-पीटता है। आज सोमवार को सुबह मेरे मामा करण सिंह ने अपने 12 वर्षीय नाबालिग लडके चिराग व 16 वर्षीय नाबालिग लडकी हेमा के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मैं बच्चो को छुड़वाने गया तो उसने मेरे साथ गली गलोच की और अपने बच्चों को कहा कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार दूँगा। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी करण सिंह पुत्र श्रीराम निवासी कुतुबपुर रेवाड़ी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज मंगलवाल को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। |
Rewari News : गांव बीदावास के शहीद दलीप सिंह ढिल्लन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी Posted: 27 Apr 2021 04:24 AM PDT मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने आज बावल उपमंडल के गांव बीदावास के शहीद दलीप सिंह ढिल्लन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि शहीद देश की अमूल्य धरोहर है। बता दें कि शहीद जवान दलीप सिंह ढिल्लन जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे। वे भारतीय सेना के सीमा सडक़ संगठन इकाई के साथ जम्मू श्रीनगर हाईवे पर राहत और बचाव कार्य में अपनी टीम के साथ जुटे थे। पहाड़ी खिसकने से 20 अप्रैल को दोपहर बाद अचानक यह हादसा हुआ, जिसमें वह शहीद हो गए थे। सहकारिता मंत्री ने शहीद के परिजनों का ढ़ाढस बधते हुए कहा कि शहीद किसी विशेष समाज का ना होकर हम सभी का होता हैं।इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन अमर सिंह महलावत, सरपंच कर्मवीर, पूर्व सरपंच मोहर सिंह, प्रताप सिंह बावल आदि सहित अन्य मौजूद रहे। |
Pathargama News: आपातकालीन रोगियों की व्यवस्था लाइफ लाइन नर्सिंग होम में की गई Posted: 27 Apr 2021 04:22 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अंचलाधिकारी संतोष बैठा के द्वारा पथरगामा लाइफ लाइन नर्सिंग होम में आपात स्थिति में रोगी को ऑक्सीजन एवं बेड की व्यवस्था कराने हेतु जांच की। जांच के दौरान उन्होंने बताया कि सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। यदि वैसा कोविड-19 का आपात स्थिति में रोगी दिखाई देता है। जिसे सांस लेने में परेशानी हो तो उसे अविलंब भर्ती कर उपचार किया जाएगा। प्रखंड में ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की व्यवस्था के हो जाने से राजेश भगत, संतोष कुमार महतो, अजय श्रीवास्तव, मुन्ना चौबे, संजीव कुमार भगत, महेश कुमार सिंह, रोहित ठाकुर, सुमित कुमार भगत, राजू शाह, प्रसनजीत सिंह, रितिक राजा आदि ने खुशी जाहिर की है l अमन राज, पथरगामा:- |
Posted: 27 Apr 2021 02:40 AM PDT हर वर्श की भांति इस वर्श भी हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच मंदिरों में बाबा हनुमानजी की जयंती मनाई गई. आज मंगलवार को चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को श्री हनुमान जयंती पर विशेष संयोग बन रहा है. रेवाड़ी के बड़ा तालाब स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में जयंती के अवसर पर खासी रौनक रही. मंदिर के महंत सतीश वैष्णव और चिराग शर्मा ने बताया कि बाबा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर को सजाया गया है. कोरोना के साये के चलते पिछली बार की तरह इस बार मंदिरों में भंडारे और प्रसाद का आयोजन नहीं किया गया और न ही रात्री में बाबा का सुन्दर कांड पाठ व कीर्तन का भी आयोजन कोरोना के डर से नहीं किया गया. पिछले वर्श कोरोना काल में मंदिर के पट बंद थे इस बार मंदिर तो खुले हुए हैं लेकिन भीड़ जुटाने की पाबंदी होने के कारण कोई कार्यक्रम मंदिर में नहीं किए जा रहे हैं. हालाँकि श्रद्धालू मंदिर में पहुंच रहे हैं लेकिन कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी कम रही. मंदिर में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है. भक्त मास्क लगाकर और दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि कोरोना जैसी बीमारी से देश को छुटकारा दिलाए और सभी स्वस्थ्य हो. |
Posted: 27 Apr 2021 01:28 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बाँका जिला कांग्रेस के बरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्त्ता, जिला महिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनैना झा के पति बच्चा झा (अमरेंद्र झा) के निधन से पूरा कांग्रेस परिवार मर्माहत है। उनके निधन से कांग्रेस ने एक समर्पित कार्यकर्त्ता को खो दिया है। बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री स्व भगवत झा के साला और कीर्ति झा आजाद के मामा, बौंसी निवासी मामा के नाम से भी कांग्रेस कार्यकर्तओं में लोकप्रिय थे। मालूम हो कि, मृत व्यक्ति का अंग क्षेत्र में काफी बोल वाला था । उनके निधन पर ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा, जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, संजीव कुमार सिंह, जिला पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, महिला जिला अध्यक्ष राधा झा, बौंसी प्रखड अध्यक्ष रामा शंकर रवि, केशब कुमार सिंह, मदन मेहरा, कुमार चंदन, विंदा यादव, रमन झा, सपना देवी, जयनंदन यादव, इंटक अध्यक्ष विनय कुमार कापरी, रेखा सोरेन, भाजपा के पुरुषोत्तम ठाकुर, जदयू के जिला उपाध्यक्ष द्वारिका मिश्रा, व्यवसाई संघ के अध्यक्ष राजू सिंह, देवाशीष पांडे, दिलीप सर्राफ, शिव कुमार साह,भाजपा के मीडिया प्रभारी निर्मल झा सहित अन्य ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
Bounsi News: डॉक्टर पूनम मोसेस के निधन पर प्रखंड वासियों ने जताई गहरी शोक संवेदना Posted: 27 Apr 2021 01:28 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की मौत से पूरे प्रखंड के लोग सहमे हुए हैं। जानकारी हो कि, विख्यात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम मोसेस के निधन पर प्रखंड क्षेत्र वासियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। बताते चलें कि, बौंसी बाजार के डेम रोड में निजी क्लीनिक पर यह हर बुधवार को महिला मरीजों का इलाज करती थी। बताया जाता है कि, बौंसी के अलावा भागलपुर में होली फैमिली के नाम से भी अपना क्लीनिक चलाती थी। वही बौंसी क्लीनिक के संचालक ने बताया कि, पिछले लॉकडाउन के समय से ही उन्होंने बौंसी आना लगभग बंद कर दिया था। बताया जाता है कि, विगत कई दिनों से हुए बीमार चल रही थी। जिनका मायागंज अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। रिपोर्ट के अनुसार यह कोरोना से संक्रमित थी एवं कोविड-19 से ही इनकी मृत्यु हुई। इनके निधन पर बौंसी बाजार के विख्यात चिकित्सक डॉक्टर भगवान दास, डॉ भोला सिंह, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार, डॉक्टर उत्तम कुमार, डॉ ऋषिकेश सिन्हा, संजय सुमन, पंकज कुमार, आरके सिंह के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी मदन मेहरा, कौशल विकास केंद्र के संचालक कुमार चंदन, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजू सिंह, देवाशीष पांडे, दिलीप सर्राफ,भाजपा के मीडिया प्रभारी निर्मल झा सहित अन्य ने शोक संवेदना प्रकट की है। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |