ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Jamtara News: कोविड संक्रमण से जिले के दो पत्रकारों की मौत, मुआवजा देने की मांग
- Pathargama News: पथरगामा में 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए
- Pathargama News: 17 लोगों को टीका लगाया गया
- Dumka News: दुमका में मंगलवार तक का बेड की स्थिति
- Dumka News: आज कुल 93 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए- उपायुक्त राजेश्वरी बी
- Chandan News: कोरोना वेक्सिनेशन को सफल बनाने को लेकर आशा की बैठक
- Rewari News : गजराज सिंह महलावत के निधन पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया
- Godda News: आज का कोरोना बुलेटिन
- Rewari News : कोरोना काल में गरीबो, जरुरतमंदो की मदद में बीएमडी यूथ क्लब आ रही आगे
- Rewari News : घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मरने की धमकी देने के मामले में महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
- Rewari News : केमिस्ट व अस्पतालों को लगानी होगी कोरोना दवा की रेट लिस्ट : DC
- Rewari News : मैक्रो कंटेनमेंट जोन सेक्टर तीन में गैस सप्लायर अधिकृत किए
- Rewari News : मई-जून में एएवाई, बीपीएल और ओपीएच राशन कार्ड धारकों को प्रति सदस्य नि:शुल्क मिलेगा 5 किलोग्राम गेंहू : DFSC रावत
- Jharkhand News : महागामा MLA दीपिका पांडेय सिंह के प्रयासों ने लाया रंग, उर्जानगर में बना विशेष कोविड अस्पताल
- Jamtara News: छोटे कारोबारियों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या
- Pathargama News: निर्धारित समय पर पथरगामा बाजार बंद
- Godda News: 6 मई सुबह 6:00 बजे तक सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की गई
- Jamtara News: अर्जुन महतो की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
- Godda News: बुधवार तक का कोरोना बुलेटिन
- Jamtara News: फतेहपुर प्रखंड में वैक्सीनेशन की धीमी गति
Jamtara News: कोविड संक्रमण से जिले के दो पत्रकारों की मौत, मुआवजा देने की मांग Posted: 29 Apr 2021 09:55 PM PDT ग्राम समाचार, जामताड़ा: कोविड -19 के संक्रमण से जुझ रहे जामताड़ा जिला ने अब तक दो पत्रकारों को खो चुका हैl इस संबंध में अल इंडिया स्माल एंड मिडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जामताड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिरोमणि यादव ने कहा पिछले 22 अप्रैल को दैनिक भास्कर के जिला प्रभारी आशुतोष चौधरी ने जामताड़ा के उदलबनी स्थित कोविड डेडिकेटिड अस्पताल में अंतिम सांस ली, वे 47 वर्ष के थेl वहीं 28 अप्रैल को हिन्दूस्तान दैनिक के जिला प्रभारी युगल किशोर यादव (44) ने अंतिम सांस लियाl जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पत्रकारों के कोविड संक्रमण से मृत्यु पर अन्य राज्यों की तरह मुआवजा दिए जाने की आवश्यकता हैl इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई प्रवधान नहीं किये जाने से दु:ख व्यक्त करते हुए अविलंब राज्य सरकार से कानून बनाते हुए, मुआवजा मुहैया कराये जाने का मांग किया हैंl विवेक आनंद, ब्यूरो रिपोर्ट जामताड़ा. ड़ा |
Pathargama News: पथरगामा में 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए Posted: 29 Apr 2021 08:24 PM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में टूनेट मशीन से 35 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शेष 28 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ माधव कुमार झा ने बताया कि 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 7 लोगों को दवा कीट के साथ होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।चिकित्सा पदाधिकारी डॉ माधव कुमार झा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में टू्नेट लैब चालू हो जाने से लोगों को 4 घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जा रही है। अमन राज:- |
Pathargama News: 17 लोगों को टीका लगाया गया Posted: 29 Apr 2021 08:20 PM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- कोविड-19 टीकाकरण के विशेष अभियान के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के टीका केंद्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ माधव कुमार झा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के टीकाकरण केंद्र में कुल 17 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इसके बाद सभी को आधा घंटा तक चिकित्सक की देखरेख में रखा गया। इसके बाद घर जाने की अनुमति दी गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ माधव कुमार झा कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जो कोरोना से लड़ने में सहायक होगा। कहा कि टीका लेने से इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है। अमन राज:- |
Dumka News: दुमका में मंगलवार तक का बेड की स्थिति Posted: 29 Apr 2021 10:05 AM PDT ग्राम समाचार, दुमका ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राजेश्वरी बी ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु अस्पतालों में हर सुविधा उपलब्ध है। दुमका जिला अंर्तगत कोविड अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज हेतु दिनांक 27/04/2021 यानी मंगलवार तक के बेड्स की संख्या निम्न प्रकार है। ● Total Beds in covid care center-615 ★occupied-5 ★vacant-610 ● Total beds in dedicated covid health center-115 ★occupied-17 ★vacant-98 ● Total ICU beds in dedicated covid Hospital-15 ★occupied-6 ★vacant-9 ● Total non ICU beds in dedicated covid Hospital-15 ★occupied-0 ★vacant-15 सौजन्य अमन राज:- |
Dumka News: आज कुल 93 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए- उपायुक्त राजेश्वरी बी Posted: 29 Apr 2021 09:57 AM PDT ग्राम समाचार, दुमका ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कुल आज 60 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें दुमका से 33, गोपीकांदर से 1, जामा से 5, जरमुंडी से 4, काठीकुंड से 2, मसलिया से 4, रामगढ़ से 1, रानेश्वर से 6 व सरैयाहाट से 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज कुल 92 व्यक्ति कोरोना से ठीक हुए। अब तक दुमका जिला में कुल 3454 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। अबतक कुल 31 लोगों की मौत हो चुकी है।वर्तमान में कुल 1134 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें व सामाजिक दूरी का पालन करें।अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें| सौजन्य अमन राज:- |
Chandan News: कोरोना वेक्सिनेशन को सफल बनाने को लेकर आशा की बैठक Posted: 29 Apr 2021 06:50 PM PDT ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। चांदन (बांका): बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर से प्रचार प्रसार जोरों पर ज़ारी है। जिसमें 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को लेकर प्रखंड के सभी आशा आशा फैसिलिटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक अस्पताल में आयोजित कि गई। जिसमें प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। बैठक में मैनेजर यशराज और बीसीएम आफताब आलम ने उपस्थित आशा कार्यकर्ता को इस घनघोर कोरोना काल में घर घर जाकर सूची बनाते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया। जानकारी के अनुसार, बांका जिले के अंदर चांदन प्रखंड वैक्सीनेशन के मामले में सबसे पीछे चल रहा है। यहां लोग वैक्सिंग लेने के लिए अस्पताल पहुंचते ही नहीं हैं। इस बैठक में कई आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि, क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर भेजा तो जरूर जाता है और वैक्सीनेशन कराया भी जा रहा है। लेकिन वैक्सीनेशन लगने से क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह की आलोचना से शिकार हो रही हूं और तो और हम आशाओं को कई महीनों से कोई प्रोत्साहन राशि भत्ता नहीं दिया गया है। साथ ही साथ गांव में अकेले आशा के जाने पर लोगों द्वारा काफी अभद्र टिप्पणी की जाती है और वैक्सीनेशन बीमार करने वाला दवा बता कर लेने से इंकार किया जाता है। कई जगह आशा कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज का भी मामला सामने आया है। इसलिए आशा के साथ प्रत्येक सेंटर पर किसी अस्पताल कर्मी का होना जरूरी अनिवार्य है। इस बैठक में कुछ आशा कार्यकर्ताओं की शिकायत का वीडियो संकलन करने पहुंचे ग्राम समाचार सह लाइव टीवी समाचार लोकतंत्र की आवाज ब्यूरो पत्रकार उमाकांत साह के साथ अस्पताल कर्मी, बीसीएम आफताब अंसारी एवं हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। जिसमें न्यूज़ कवरेज कर रहे मोबाइल को भी छीनने का प्रयास किया गया औऱ हेल्थ मैनेजर के कहने पर अस्पताल गार्ड सुभाष कुशवाहा के द्वारा उसे बाहर निकाल दिया गया। जबकि उनकी पत्नी भी एक आशा कार्यकर्ता के साथ प्रखंड अध्यक्ष आशा के रूप में उसी अस्पताल में कार्यरत है। जबकि बैठक आयोजित स्थल के कुछ ही फासले में कोरोना पॉजिटिव केस व्यक्ति एडमिट रखा गया। जहां संक्रमण का खतरा भी व्याप्त देखा गया। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा ने बताया कि, मैं बैठक में उपस्थित नही हूं। अस्पताल आने पर ही सच्चाई का पता लगाएंगे। तब तक इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। |
Rewari News : गजराज सिंह महलावत के निधन पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया Posted: 29 Apr 2021 09:22 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : बावल के रसियावास रोड स्थित सनराइज स्कूल के संचालक गजराज सिंह महलावत का अकस्मात निधन हो गया। उनके निधन पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने गहरा दुःख प्रकट किया है। बताया जा रहा है कि गजराज सिंह महलावत की 28 अप्रैल को कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी थीl कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अलवर के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस लीI गजराज सिंह मेहलावत जी का हमारे बीच में से जाना बहुत दुखद है उनका व्यक्तित्व बड़ा ही मिलनसार था और सदैव दुसरो की मदद के लिए तत्पर रहते थे l शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री रामपाल यादव, प्रांत अध्यक्ष जवाहर दूहन, रणबीर चौधरी , श्रीभगवान यादव, सुरेन्द्र शिवाच, पूर्व अध्यक्ष सुमेर सिंह, सुरेंद्र सिंह चौहान, नितिन चौहान, सतीश सुहाग, योगेश तिवारी, सावित्री यादव, रीना यादव, सोनिया चांदना, संदीप यादव, अजय यादव, लविंदर यादव, सुरेश यादव, सुरेंदर चौहान, विजयपाल यादव, जगदेव कोच, नवीन सैनी, इश धींगरा, अनिल मुखीजा, अतुल बतरा, कमल सिंह, शत्रुघ्न सिंह, हेमंत सैनी व् ब्लाक प्रधान संदीप यादव (नाहड़), मंजीत एडवोकेट (जाटूसाना), सुधांशु यादव (खोल), उत्तम सिंह एडवोकेट (रेवाड़ी) ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया l हरियाणा प्राइवेट स्कूल असोसिएशन के सभी सदस्यों की ओर से आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंस और बार-बार हाथ धोने का विशेष ध्यान रखेl |
Godda News: आज का कोरोना बुलेटिन Posted: 29 Apr 2021 08:50 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 29.04.2021 (Till 5.00pm) को सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि:- ◆1 Total Sample Collection:-231982 ◆ 2 Today Sample Collection:- 1231 ◆ 3Total Positive Case:-3902 ◆ 4 Today Positive Case:- 98 ◆6 Today Discharge:-168 Total Active Case:- 407* ◆7 Total Death:- 42 ◆8 Today Death:- 2 ◆9 vaccination Report -285 ◆ 10 Total normal bed - 324 ◆ 11 Total available normal bed - 251 ◆ 12 Total Oxygen bed - 208 ◆ 13 Total available oxygen bed -75 ◆14 Location of permanent vaccination centres:- 10 *Helpline control *Land line no.- 06422-222002 * *For Oxygen bed help line contact no:- *1. Mr Anil Tudu mobile no -8521632338 *2. Mr Meghlal Tudu Mobile no - 9431713654 |
Rewari News : कोरोना काल में गरीबो, जरुरतमंदो की मदद में बीएमडी यूथ क्लब आ रही आगे Posted: 29 Apr 2021 08:24 AM PDT महामारी के चलते जहाँ लोग अपनी इंसानियत भूल रहे है और मरीजो को ऑक्सिजन, दवाइयों में मनमानी कीमत वसूल करके कालाबाजारी कर रहे है वही अभी भी कुछ लोग मानवता की मिसाल बने हुए है इन्हीं में से एक जिले के छोटे से गाँव धारण के BMD युवा क्लब के सदस्य मानवता व निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद में जुटे हुए है । चाहे वैक्सीनेशन कैम्प हो,जरूरतमंद की मदद हो ,पशु पक्षियों की जीवन रक्षा हो। इसी कड़ी में आज क्लब की तरफ से सुबह पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई और शाम को बावल में किराये पर रहने वाली एक अनजान गरीब विधवा की 2 बेटियो की शादी में 2 कूलर और 5100 को नगद राशि कन्यादान के रूप मे पहुँचाकर मानवता का संदेश दिया। क्लब संचालक व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष अरुण तँवर ने बताया कि आज समाज को हमारी जरूरत है और भगवान ने हमे इस आपदा में लोगो की मदद करने का अवसर प्रदान किया है मेरी सभी सामाजिक संगठनों और कोरोना से ठीक हुए सभी साथियों ने प्रार्थना है कि वो प्लाज्मा दान करने में आगे आये और प्रशासन की मदद करे । जो समर्थ है वो सभी ऑक्सिजन व दवाइयों की आपूर्ति करके इस संकट की घड़ी से उभरने में देश की मदद करे । उन्होंने अपने इन कार्यो में मदद करने वाले भाजपा जिला सचिव कुलदीप चौहान, शेरसिँह, कप्तान S.N.सिँह, राधे, मनीष चिराहड़ा, डॉ, राकेश शर्मा, पवन चौहान चौबारा, सर्व हरियाणा बैंक के नवीन चौहान टाँकडी के साथ अपने सहयोगियो का आभार जताया। |
Posted: 29 Apr 2021 08:15 AM PDT थाना कोसली पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में महिला आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव सुर्खपुर निवासी हरीश यादव के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता श्वेता पत्नी हरीश कुमार निवासी सुर्खपुर जिला रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मेरी शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। मेरा पति हरीश शराब पीकर मेरे साथ झगडा करता है। गत 31 मार्च को मेरा पति हरीश अपने मामा के पास उसके गांव टींट चला गया था। जो गत 19 अप्रैल की शाम को खेतो मे आया और गेहूँ निकालकर वापिस चला गया। हमारा घर गाँव से करीब डेढ किलोमिटर दूर खेत मे ही है। घर पर मै अकेली रहती हूँ। रात करीब 1 बजे मेरा पति ट्रैक्टर लेकर आया उसमे गेहूँ भरे हुए थे और उसके साथ उसकी नानी संतोष पत्नि स्व0 रामचन्द्र , उसका मामा पवन पुत्र रामचन्द्र, उसकी मौसी का लडका उज्जवल पुत्र राजु निवासी टींट व उसके मामा का लडका मोन्टी पुत्र पिन्टू निवासी टींट व दो अज्ञात व्यक्ति 2 गाड़ियों में सवार होकर आए। उन्होंने अपने हाथों में लाठी डण्डे लिए हुए थे। तब उसकी नानी सतोष ने आवाज लगाकर गेट खुलवाया तो मैने गेट खोल दिया। इसके बाद उन्होंने घर के अन्दर घुसकर मेरे साथ मारपीट की व धक्का मारा जिससे मेरा सिर दिवार से टकरा गया। इसके बाद वे मुझे जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी पति हरीश यादव पुत्र राजकुमार निवासी सुर्खपुर थाना कोसली रेवाड़ी व उसकी नानी संतोष पत्नी रामचन्द्र निवासी गाँव टींट जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
घर से सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार थाना कोसली पुलिस ने घर से सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के कोसली स्थित भोगल बस्ती निवासी रवि व महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव बेरी निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता बब्ली पत्नि श्री धर्मप्रकाश निवासी भोगल बस्ती कोसली ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मेरे पति का पीजीआई चण्डीगढ मे आपरेशन होने के कारण मै अपने परिवार सहित चण्डीगढ गई हुई थी। पीछे से गत 12 जनवरी को हमारे मकान के पिछले हिस्से में रहे किरायेदार सुगेश पुत्र रामपाल सिंह निवासी आगरा ने सुचना दी कि हमारे मकान का ताला टूटा हुआ है। सुचना मिलने के बाद जब मैंने आकर देखा तो उसमे एक एलईडी टीवी, एक इन्वर्टर, बेट्री, गाडी की बेश ट्यूब गायब मिले। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर दो आरोपियों रवि पुत्र सज्जन सिंह निवासी भोगल बस्ती थाना कोसली जिला रेवाड़ी व रोहित कुमार पुत्र जब्बाराम निवासी गाँव बेरी जिला महेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। |
Rewari News : केमिस्ट व अस्पतालों को लगानी होगी कोरोना दवा की रेट लिस्ट : DC Posted: 29 Apr 2021 08:11 AM PDT रेवाड़ी 29 अप्रैल। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि सबकी जिंदगी अनमोल है। हमें जिला के प्रत्येक कोविड मरीज को बचाने का प्रयास करना है। इसके लिए हम हर आवश्यक प्रबन्ध करेंगे। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश जिस मरीज की कोविड के कारण मृत्यु हो जाती है उसका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसी दिन करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृतक की डिस्चार्ज समरी जल्द से जल्द तैयार करें ताकि परिजनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। डीसी यशेन्द्र सिंह आज जिला सचिवालय सभागार में क्राईसिस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एसपी अभिषेक जोरवाल, एसडीएम रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीडीपीेओ एचपी बंसल, डीआरओ राजेश ख्यालिया, सीएमओ डा. सुशील माही, एसएमओ डा. विजय प्रकाश, एसएमओ डा. अशोक, डा. दीपक वर्मा, डा. विशाल राव, ईओ नप मनोज यादव, डीईटीसी प्रियंका यादव, एसडीसीओ सुनील दहिया, सचिव जिला रेडक्रास वाजिद अली, अग्रवाल ऑक्सीजन सप्लायर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों की प्रत्येक दूसरे दिन घर पर जाकर जांच कराने की व्यवस्था करें तथा उन्हें दवाइयां, आयुष किट और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही मरीजों को नियमित परामर्श के लिए चिकित्सकों के नाम एवं फोन नम्बर अखबारों में प्रकाशित करवाएं ताकि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीज उनसे सम्पर्क कर सकें। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 21 निजी व सरकारी अस्पतालों में जहां कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है वहां ऑक्सीजन बैडस तथा वेंटिलेटर सहित अन्य जरूरतों का खाका प्रतिदिन अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों या अन्य स्थलों पर बैड क्षमता को बढ़ाने को कहा है ताकि कोई भी मरीज उपचार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जैन स्कूल रेवाड़ी व रिको कंपनी धारूहेड़ा के अलावा किसी बेंक्वेट हाल में क्रिटिकल कोरोना केयर सैंटर बनाए जाएं। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों से ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्र करें ताकि हम अधिक से अधिक ऑक्सीजन ले सकें। उन्होंने कहा कि जिला के कोविड मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन मंगवाई जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि कोविड काल में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की मेडिकल आधार पर छुट्टिïयां केवल सीएमओ की तसदीक पर ही स्वीकृत की जाए। डीसी ने जिला के तीनों उपमंडल अधिकारी नागरिकों को निर्देश दिए कि अपने-अपने डिवीजन में कोविड मृतकों के दाहसंस्कार की साईट चिन्हित करके सूचना दें ताकि परिजनों को परेशान न आए। एक मई से लगेगी वेक्सीन डीसी ने कहा कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जाएगा, जिसके लिए द्धह्लह्लश्चह्य://222.ष्श2द्बठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ तथा आरोग्य सेतू एप पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण कराने के बाद जो भी तिथि व स्थान मिले वहां पर जाकर अपना टीकाकरण करवाएं। डीसी ने कहा तय रेट पर ही करें दवाईयों की बिक्री कोरोना वायरस की आड़ में दवा और खाद्य पदार्थों आदि में कालाबाजारी का खेल नहीं खेलने दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्ती शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने कोरोना से संबंधित दवाओं को तय रेट से अधिक कीमत पर बेचने से रोक लगा दी है। मेडिकल स्टोर संचालकों को व कैमिस्ट तथा अस्पताल संचालकों को भी दवाईयों की रेट लिस्ट चस्पा करनी होगी। ये दवाएं सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही बेची जानी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से मेडिकल स्टोर्स, कैमिस्ट शॉप व अस्पताल पर जाकर जांच करें कि रेट लिस्ट लगी हुई है या नहीं और उसकी सूचना दें। कोविड-19 से संबधित आंकड़े सीएमओ डा. सुशील माही ने बताया कि अब जिला में कुल 2 लाख 2425 सैंपलिंग हो चुकी है, जिनमें से एक लाख 38120 आरटीपीसीआर टेस्ट व 64305 रेपिड एंटिजेंट टेस्ट किए किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 12 हजार 974 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनमें से 8984 आरटीपीसीआर पॉजिटिव व 3990 रेपिड एंटिजेंट पॉजिटिव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 12388 मरीज रिकवर हुए हैं और 495 केस एक्टिव हैं। अब तक कोरोना से 92 लोगों की मृत्यु हुई है। जिला में डीसीएच में 27, डीसीएचसी में 181 तथा 287 मरीज होम आईसोलेट हैं। प्रदेश के 94.6 रिकवरी रेट के मुकाबले जिला रेवाड़ी का रिकवरी रेट 95.4 प्रतिशत है। सीएमओ ने बताया कि जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे हैं उन्हें दाखिल किया जाता है। कार्यकारी अधिकारी नप मनोज यादव ने बताया कि रेवाड़ी शहर में गैस क्रिमेटोरियम की शुरूआत इस सप्ताह से जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत 86 कोविड मृतकों का दाहसंस्कार किया जा चुका है। हेल्प के लिए इन नंबरों पर करें सम्पर्क |
Rewari News : मैक्रो कंटेनमेंट जोन सेक्टर तीन में गैस सप्लायर अधिकृत किए Posted: 29 Apr 2021 08:05 AM PDT रेवाड़ी 29 अप्रैल। जिला खाद्य एवं विभाग द्वारा रेवाडी के मैक्रो कंटेनमेंट जोन सेक्टर तीन में गैस की सप्लाई के लिए प्रवीण चौधरी 9466666662, विभा चौधरी 9416424700, ऋषभ चौधरी 9416577999, प्रदीप कुमार 9466006050, धर्मेन्द्र 9416011555, सतीश यादव 9996945357, विपुल 7015397088, राजपाल 9416712800, पवन 8572017736, रामशरण 8607695438, भागमल 9416346685, विक्की 9996088637, अजीत 8816809984, मनबीर 9468106060, संदीप 9416471800, नवीन 8053021513, जितेन्द्र 8683908952, नवीन 8607326800, ईश्वर 9416396446, राजू 9416712800 को अधिकृत किया गया है। |
Posted: 29 Apr 2021 07:59 AM PDT रेवाड़ी 29 अप्रैल। हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत एएवाई, बीपीएल और ओपीएच राशन कार्ड धारकों को वितरित की जा रही आवश्यक खाद्य वस्तुओं के अतिरिक्त केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मई एवं जून में 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य प्रतिमास नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के नियंत्रक अशोक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 82144 राशन कार्ड के 356529 लाभार्थियों को 247 डिपो के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। इन कुल राशनकार्ड में से अन्त्योदय अन्न योजना (एएवाई-गुलाबी) के राशनकार्डों की संख्या 13224 और सदस्य 51208, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल-पीला) राशनकार्डों की संख्या 34752 एवं सदस्य 151916 और अन्य प्राथमिक परिवार (ओपीएच-खाकी) राशनकार्डों की संख्या 34338 और सदस्य 153405 हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वितरित की जा रही आवश्यक वस्तुओं के अतिरिक्त, केन्द्र सरकार द्वारा पीएमजीकेएवाई के तहत एएवाई, बीपीएल और ओपीएच कार्ड धारकों को मई एवं जून, 2021 में 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य प्रतिमास निशुल्क उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पहली मई, 2021 से उपभोक्ताओं को सभी राशन डिपुओं पर यह गेहूं नि:शुल्क उपलब्ध होगा। श्री रावत ने बताया कि विभाग द्वारा मई, जून एवं जुलाई, 2021 की अवधि के दौरान जिला में एएवाई और बीपीएल राशनकार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति परिवार प्रतिमास और दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति परिवार प्रतिमास की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मई, जून एवं जुलाई, 2021 में रेवाड़ी में एएवाई राशनकार्ड धारकों को 25 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से व 10 किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी प्रकार, बीपीएल एवं ओपीएच कार्डधारकों को 3 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से और दो किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। |
Posted: 29 Apr 2021 07:48 AM PDT ग्राम समाचार, महागामा (गोड्डा, झारखंड)। झारखंड के राजनीति में आयरन लेडी के नाम से मशहूर गोड्डा जिले के महागामा विधान सभा क्षेत्र की कांग्रेस MLA दीपिका पांडेय सिंह के प्रयासों से क्षेत्र के लोगों को स्थानीय उर्जानगर में विशेष कोविड अस्पताल उपहार के रूप में मिलने जा रहा है। अनुमान है कि, उर्जानगर का यह विशेष कोविड अस्पताल आगामी 3 से 4 दिनों में पूरी तरह तैय्यार हो जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उर्जानगर का विशेष कोविड अस्पताल 25 बेड की क्षमता वाला होगा, जिसमें ऑक्सिजन पाइप लाइन लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसे शुक्रवार तक पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर संबंधित लैब टेक्निशियन को सैंपल की जांच, वैक्सिनेशन आदि से संबंधित कई ट्रनिंग महागामा रेफरल होस्पिटल में दी गई, ताकि उर्जानगर के इस विशेष कोविड अस्पताल में लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं सुचारू रूप से मिल सके। इसी कड़ी में गुरुवार को महागामा MLA दिपिका पांडेय सिंह स्वयं उर्जनगर अस्पताल को चल रहे कार्यों का जायजा लेने करने पहुँची। कार्यों के निरीक्षण के बाद MLA श्रीमति पांडेय सिंह ने कहा कि, फिलहाल कार्य प्रगति पर है। अस्पताल को कोविड अस्पताल बनने में अभी 3 से 4 दिन का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि, फिलहाल अस्पताल के लैब तकनीशियन को कोविड जांच तथा वेक्सिनेशन की ट्रेनिग महागामा रेफरल अस्पताल में दी जा रही है, ताकि अस्पताल में कोविड जांच, वेक्सिनेशन आदि का कार्य सुचारू रूप से चल सके। महागामा MLA दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि अस्पताल तैयार हो जाने के बाद आसपास क्षत्रों के कोविड मरीजों को इलाज में सहूलियत होगी। मौके पर महागामा SDO जितेंद्र देव, कार्यकारी दंडाधिकारी एजाज अहमद, अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर मिश्रा, डॉक्टर चौधरी आदि उपस्थित थे। - राजीव कुमार, ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा, झारखंड)। |
Jamtara News: छोटे कारोबारियों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या Posted: 29 Apr 2021 06:38 AM PDT ग्राम समाचार, फतेहपुर, जामताड़ा इस कोरोना महामारी में प्रतिष्ठानों पर काफी असर पड़ा है व्यापारियों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है इस महामारी के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल पाते हैं जिससे व्यापार ठप होने की कगार पर है अगर सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं तो व्यापारियों के सामने आत्महत्या के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचेगा छोटे व्यापारियों के लिए तो जीना मुश्किल हो चुका है खाने के लाले पड़े हुए पान दुकानदार सुजीत पंडित ने कहा कि हम सब रोज कमाते हैं और रोज खाने वाले में से हैं हमारे दुकानदारी ठप पड़ने के कारण हमारे परिवार सभी भुखमरी के कगार पर आ पहुंची है शिव होटल के संचालक विकास मलिक ने कहा कि हम सबों का एकमात्र सहारा होटल था जो बंद पड़ गया अब हमारे बीच जीने और मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है कृष्णा स्वीट्स के मालिक ने कहा कि मेरे साथ साथ अपने कर्मचारियों का भी पेट भरना पड़ता है जो की स्थिति भयावह हो चुकी है पान दुकानदार संदीप गोस्वामी ने कहा कि हमारा रोजगार का एक ही सहारा था जो अब बंद पड़ गया पड़ा है परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है इसी से हमारी रोजी-रोटी चलती थी. |
Pathargama News: निर्धारित समय पर पथरगामा बाजार बंद Posted: 29 Apr 2021 03:42 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- पथरगामा प्रशासन की सख्ती के बाद पथरगामा बाजार को पूरी तरह आज बंद कराया गया। कल राज्य सरकार के द्वारा पूरी सख्ती से 29 अप्रैल के 6:00 बजे सुबह से 6 मई सुबह 6:00 बजे तक इस मिनी लॉकडाउन अर्थात स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लागू करने की बात कही थी। जिस कारण जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आज सुबह से ही अंचलाधिकारी संतोष बैठा एवं थाना प्रभारी बलिराम रावत के नेतृत्व में लगातार लोगों से अपील के साथ सख्ती भी की जा रही थी। अमन राज, पथरगामा:- |
Godda News: 6 मई सुबह 6:00 बजे तक सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की गई Posted: 29 Apr 2021 03:32 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के आलोक में 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से 06 मई की सुबह 6:00 बजे तक दूसरे ''स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह'' की घोषणा की गई है। जिनको लेकर जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त भोर सिंह यादव ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि जिले में कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों और भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सभी जिले वासियों के द्वारा किए जाएं। जिले में कोरोना के संक्रमण अधिकांश रूप से शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पाए जा रहे हैं वैसे लोगो की जांच पंचायत स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा ऑक्सीमीटर के माध्यम से ऑक्सीजन लेवल की जांच की जाए। जिसका की ऑक्सीजन लेवल 90 से कम हो उन्हें यथाशीघ्र नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराए जाएं ताकि सही समय पर समुचित इलाज कराया जा सके। महोदय के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने हेतु 2:00 बजे अपराहन से (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर )सभी दुकाने बंद रहेंगे साथ ही साथ 3:00 बजे से कोई भी मूवमेंट नहीं हो सकेगा जिसका अनुपालन संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित कराया जाए। महोदय ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से ही रोका जा सकेगा। अतः उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील किया की अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए कि राज्य सरकार के जारी गाइडलाइन का अनुपालन जिले में सुनिश्चित कराया जाए। कोविड-19 से संबंधित कहीं से जिले में किसी प्रकार की भ्रामक सूचनाएं प्राप्त होती है तो जिला प्रशासन को यथाशीघ्र सूचित करें। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा मुख्य रूप से रमजान पर्व एवं शादी विवाह समारोह को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए उन्होंने बताया कि रमजान पर्व के दौरान अधिकांश जगहों पर मस्जिदों के सामने लगातार भीड़ की संभावनाएं बनी रहती है जिसको लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मस्जिदों में कार्यक्रम से पहले संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा सदर इमाम को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन व भीड़ नहीं लगाने के लिए निर्देश दिए जाएं, साथ ही साथ शादी विवाह समारोह में डीजे पर प्रतिबंध लगाए जाएं ताकि राज्य सरकार का दिए गए गाइड लाइन का अनुपालन सही तरीके से कराया जा सके ।उनके द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के माध्यम से किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर नजर रखी जाए। 3.00 बजे अपराह्न के बाद सड़कों पर अनावश्यक घूमने वालों पर भी कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए गए। जिले के संबंधित थानों में पड़े वैसे ऑक्सीजन सिलेंडर जिनके ऊपर मामला दर्ज किए हुए हैं उन्हें कोर्ट के माध्यम से अथवा जिसके ऊपर मामला दर्ज नहीं है दोनों सिलेंडरों को ऑक्सीजन टास्क फोर्स को सुपुर्द किया जाए यदि किसी प्रकार की दुविधा आती है तो संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा बताया गया कि विभिन्न प्रखंड़ो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे हाट बाजार में भीड़ को कम करने के लिए संबंधित प्रखंडों के पदाधिकारियों के द्वारा विशेष ध्यान दिए जाएं। शहरी क्षेत्रों में अधिकांश जगहों पर देखा गया है कि सत्तू, जूस एवं तरबूज की दुकानों पर भीड़ पाई जा रही है वैसे दुकानदारों को निदेश दिए गए हैं कि साफ सफाई विशेष ध्यान दें ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके।अनुमंडल पदाधिकारी महागामा के द्वारा भी सरकार के द्वारा गाइडलाइन का अनुपालन कराने हेतु विशेषकर शादी समारोह, हाट बाजार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस गोड्डा के द्वारा भी हाट बाजार में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर हाट बाजार में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। ◆ राज्य सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप जानें कौन-कौन सी सेवाएं दोपहर 2 बजे तक रहेंगी चालू| ✅ जन वितरण प्रणाली की दुकान. ✅ आउटलेट ग्रॉसरी (एफएमसीजी) स्टोर. इनमें होम डिलीवरी को प्राथमिकता देने को कहा गया है। ✅ फल, सब्जियों, अनाज, दूध और डेयरी प्रोडक्ट, पशु चारा और खाने-पीने की सभी दुकानें, जिनमें मिठाई दुकान में भी शामिल हैं। ✅ कृषि और कृषि से जुड़ी गतिविधियां जारी रहेंगी ,लेकिन खेतीबाड़ी के सामान की दुकानें दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी। ✅ निर्माण से जुड़ी गतिविधियों, जिनमें मनरेगा की गतिविधियां भी शामिल हैं, अनुमति दी गई है. हालांकि खनन कार्य से जुड़ी सभी दुकानों दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी। ✅ ई-कॉमर्स सेवाएं| ✅ जानवरों की देखभाल से जुड़ी दुकानें। ✅ शराब दुकानें। ✅ वाहन बनाने वाले वर्कशॉप और गैरेज। ✅ भारत सरकार और उससे जुड़े उपक्रमों के दफ्तर. इसमें अधिकतम 50 प्रतिशत कर्मी ही उपस्थित रहेंगे। ✅ बैंक, एटीएम, वित्तीय संस्थाएं , बीमा कंपनियां और सेबी से रजिस्टर्ड ब्रोकर्स| ✅ राज्य सरकार के स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग, गृह एवं कारा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पेयजल स्वच्छता, बिजली विभाग, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन कार्यालय. समाहरणालय. नगर निकाय, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ और ग्राम पंचायत कार्यालय. इनमें केवल 50 प्रतिशत कर्मी ही उपस्थित रहेंगे. बाकी बचे समय में कर्मी वर्क पर होम में रहेंगे। ◆ये सेवाओं दोपहर 2 बजे के बाद भी चालू रहेंगे| ☑️ हेल्थ केयर और चिकित्सा उपकरणों से जुड़ी दुकानें। ☑️ पेट्रोल पंप, एलपीजी और सीएनजी ☑️ होटल और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे. होम डिलीवरी को अनुमति दी गई है, लेकिन होटल और रेस्तरां में बैठकर खाने की अनुमति नहीं है। ☑️ नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर स्थित ढाबे खुले रहेंगे। ☑️ सभी प्रकार के माल की ढुलाई के लिए परिवहन व्यवस्था जारी रहेगी. वैसे सभी दुकानें और प्रतिष्ठान जो परिवहन और समानों के लॉजिस्टिक से जुड़े हैं, जारी रहेंगे| सामानों की ढुलाई की अनुमति दी गई है। ☑️ औद्योगिक व खनन कार्य. ☑️ कोल्ड स्टोरेज व वेयर हाउस. ☑️ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कार्यालय ☑️ कुरियर सेवाएं. ☑️ पोस्टल व टेलीकम्यूनिकेशन सेवाएं. ☑️ सिक्यूरिटी सर्विस एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर छूट जारी रहेगी। ◆ इसके अलावा राज्य सरकार के द्वारा निम्न निर्देश भी जारी किए गए हैं जिनका अनुपालन करना अनिवार्य होगा| ❌ सभी धार्मिक स्थानों स्थलों तथा पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति होगी, लेकिन वहां लोगों का आना जाना बंद रहेगा। ❌ बंद अथवा खुले स्थानों पर 5 से अधिक लोगों का जमावड़ा नहीं लग सकेगा| शादियों में शामिल होने के लिए 50 लोगों की सीमा निर्धारित की गई है| श्राद्ध आदि कार्यक्रमों में 30 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे| ❌ धार्मिक जुलूस समेत सभी प्रकार के जुलूस और रैलियों पर प्रतिबंध है. ❌ (ऑनलाइन क्लासेस को छोड़कर) स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, कोचिंग संस्थान, ट्यूशन क्लासेस और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे| ❌ झारखंड सरकार तथा इसके विभिन्न प्राधिकारों द्वारा संचालित सभी प्रकार की परीक्षाओं पर रोक है। ❌ सभी आईसीडीएस सेंटर यानी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों को उनके घर तक राशन पहुंचाया जाएगा। ❌ सभी प्रकार के मेलों और प्रदर्शनी पर रोक है। ❌ सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। ❌ स्टेडियम, जिम्नेजियम, स्विमिंग पूल और पार्क बंद रहेंगे। ❌ बैंक्वेट हॉल का उपयोग शादियों के अलावा सिर्फ श्राद्ध के लिए किया जा सकेगा। ❌ हवाई तथा ट्रेन यात्रा के लिए लोगों के पास वैध पहचान पत्र और ट्रेवल डॉक्यूमेंट होना जरूरी है। ❌ किसी भी सरकारी दफ्तर, धार्मिक स्थल, पूजा स्थल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, ऑटो रिक्शा स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के आने-जाने पर रोक जारी रहेगी। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा, सभी प्रखंड़ो के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे। |
Jamtara News: अर्जुन महतो की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार Posted: 29 Apr 2021 02:37 AM PDT ग्राम समाचार, नाला, जामताड़ा: नाला प्रखंड अंतर्गत बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के मुड़ाम गाँव से हत्या का एक प्राप्त हुआ हैl इस संबंध में मुड़ाम निवासी आशा देवी के आवेदन के आधार पर बुधवार 28 फरवरी के देर रात पुतुलजोड़ क्रेशर के पीछे तीनमूहानी के झाड़ी जंगल से मुड़ाम के अर्जुन महतो (23 वर्ष) का शव बरामद किया गया। घटना के संदर्भ में मृतक के माता आशा देवी पति दामू महतो ने अपने आवेदन मे लिखा है कि 27अप्रैल को उनका बेटा अर्जुन तिलक समारोह में सुभाष कोल के बुलावे पर गया था, तभी से उनका बेटा घर नही आया। है आशा देवी ने आरोप लगाया है कि सुभाष कोल ने ही उनके बेटे को अपने साथियों के साथ मिलकर मारकर गायब कर दिया है। कोलपड़ा सहित अगल- बगल में पूछताछ करने पर जब कोई पता नहीं चला। तब अर्जुन के माता ने घटना की जानकारी पुलिस को दिए। सूचना के बाद बिन्दपाथर पुलिस मुड़ाम पहुँच कर कोलपड़ा के सुभाष कोल एवं उनकी पत्नी पुनम कोल को धर दबोचाl सुभाष कोल एवं उनकी पत्नी के निशाने पर पुलिस ने अर्जुन का शव बरामद किया। इन दोनों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर किया। आवेदन के आधार पर बिन्दपाथर पुलिस ने मुड़ाम गांव पहुँच कर कोलपाडा निवासी सुभाष कोल एवं उनकी पत्नी पूनम कोल को गिरफ्तार कर लिया हैl पति -पत्नी ने पुलिस के समक्ष आरोप स्वीकार किया है।जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी भास्कर झा ने किया। शव को पोस्ट मार्डम हेतु जामताड़ा सदर अस्पताल भेजते हुए पति पत्नी को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अर्जुन की हत्या करने के पीछे जो भी और लोग हैं, जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाऐंगे। विवेक आनंद, ग्राम समाचार, जामता ड़ा |
Godda News: बुधवार तक का कोरोना बुलेटिन Posted: 29 Apr 2021 12:09 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दिनांक 28.04.2021 (Till 5.00pm) को सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि:- ◆1 Total Sample Collection:-230751 ◆2 Today Sample Collection:- 1609 ◆3 Total Positive Case:-3720 ◆4 Today Positive Case:- 152 ◆ 5- Today Discharge:-42 ◆ 6 Total Active Case:- 477 ◆7 Total Death:- 40 ◆8 Today Death:- 4 ◆9 vaccination Report -158 ◆10 Total normal bed - 322 ◆11 Total available normal bed - 244 ◆12 Total Oxygen bed - 210 ◆13 Total available- oxygen bed -80 ◆14 Location of permanent vaccination centres:- 10 *Helpline control *Land line no - 06422-222002* *For Oxygen bed help line contact no:- *1. Mr Anil Tudu mobile no -8521632338 *2. Mr Meghlal Tudu Mobile no - 9431713654 |
Jamtara News: फतेहपुर प्रखंड में वैक्सीनेशन की धीमी गति Posted: 28 Apr 2021 11:29 PM PDT ग्राम समाचार, फतेहपुर,जामताड़ा: कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगाये जा रहे प्रतिरक्षात्मक टीका की टीकाकरण का कार्य प्रखंड में धीमी गति पर हैl मालूम हो कि टीकाकरण को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी तो की जाती है, लेकिन जनता में टीकाकरण को लेकर नाकारात्मक सोच के कारण लोग टीकाकरण केन्द्र में नहीं पहुंचते हैl बताया जाता हैं लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा समय समय पर माइकिंग कर प्रचार प्रसार भी किया गया है, लेकर लोगों की नाकारात्मक सोच इस महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करती हैंl आंकड़े पर गौर करें तो ऐसा भी दिन देखा गया है जब पूरे प्रखंड के 15 पंचायतों को मिलाकर भी 15 लोगों को टीका नहीं लगाया जा सका हैंl अधिकांश पंचायतों में शुन्य टीकाकरण का आंकड़ा, टीकाकरण के प्रति लोगों की नाकारात्मक सोच को प्रदर्शित करता हैंl टीकाकरण कार्य को प्रखंड में सफल बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक या जनसभा के माध्यम से लोगों को या प्रोत्साहित करने की आवश्यकता हैl जनभागीदारी की इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल करने के लिए सरकारी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए तथा खुद वैक्सीनेशन करा कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए के प्रेरित करने की आवश्यकता हैंl - विवेक आनंद, फतेहपुर (जामताड़ा)l |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |