ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Jamtara News: मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन
- Jamtara News: लगातार बारिश से जेठ में भी सावन का नजारा
- Bounsi News: बौंसी डाकघर में आधार कार्ड बनना शुरू, लोगों को मिलेगी सुविधा
Jamtara News: मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन Posted: 11 Jun 2021 04:23 AM PDT ग्राम समाचार फतेहपुर: शुक्रवार को सिमलडूबी पंचायत अन्तर्गत मंझलाडीह गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में भव्य दुबे बाबा मंदिर निर्माण को लेकर पुजारी रविन्द्र नाथ झा, गौर किशोर झा व वैद्यनाथ झा के सानिध्य में विधि पूर्वक भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस दौरान दुबे बाबा मंदिर निर्माण का स्वरूप के बारे में बिंदुवार चर्चा किया गया। बताया गया कि यहां पर मन्नत से लेकर पूजा अर्चना करने के लिए दूर दराज क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालु नियमित पहुंचते हैं। बाबा भोलेनाथ व दुबे बाबा की कृपा से भक्तों की सारी मुरादे पूर्ण होती हैं। विशेष कर आषढ़ माह में श्रद्धालु के द्वारा मंदिर परिसर में विराजमान दुबे बाबा का पूजा अर्चना एवं श्रावन माह में शंकर भगवान को जलार्पण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस मौके पर जवाहरलाल महतो, योगेन्द्र सिंह, तारक नाथ यादव, तापस कुनुई, गौतम मित्र, भगीरथ सिंह, पिन्टु घोष, गोपीनाथ महतो, अशोक मिस्त्री, निमाई चन्द्र महतो आदि उपस्थित थे। फोटो : भूमि पूजन करते पुजारी रविन्द्र नाथ झा ।
-जुली कुमारी, ग्राम समाचार सिमलडूबी (फतेहपुर) . |
Jamtara News: लगातार बारिश से जेठ में भी सावन का नजारा Posted: 11 Jun 2021 01:25 AM PDT ग्राम समाचार फतेहपुर: प्रखंड क्षेत्र में विगत तीन दिनों से मौसम का मिज़ाज कुछ और ही वयां कर रहे हैं। हिन्दी फ़िल्म में एक चर्चित गाना है 'जेठ की दुपहरियाँ में गर्मी लगी हैं रानी ,गर्मी लगी हैं।' लेकिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार की दोपहर बाद झमाझम बारिश से जहाँ गर्मी गायब हैं और हर कोई सावन का मज़ा ले रहे हैं। मौसम के मिज़ाज बदलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है तो गलियों और खेतों पानी से भर गया हैं। लगातार बारिश से जहाँ किसान चिंतित हैं वही बच्चे काफी खुश नज़र आ रहे हैं। छोटे- छोटे बच्चे उछलकूद करके भींगते हुए रसीले आमों का मज़ा ले रहे हैं। गुरुवार की बारिश से गाँव,मोहल्ले में यहाँ-वहाँ जल जमाव देखने को मिल रहा हैं कच्ची सड़क पर मुसाफिरों को आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। - जुली कुमारी, ग्राम समाचार सिमलडूबी (फतेहपुर) . |
Bounsi News: बौंसी डाकघर में आधार कार्ड बनना शुरू, लोगों को मिलेगी सुविधा Posted: 10 Jun 2021 09:25 PM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। आधार नंबर की मदद से मोबाइल फोन कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन, और बैंकिंग जैसी उपयोगी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। प्रारंभिक चरणों में यह संख्या केवल सरकार द्वारा संचालित सेवाओं को लागू करती है। मगर ये उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में अन्य समान सेवाओं एवं गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा संचालित सभी सेवायें भी इसके दायरे में आ जाएंगी। इसी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए, बौंसी प्रखंड स्थित डाकघर में 1 महीने के लंबे अंतराल के उपरांत गुरुवार से आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर किशोर कुमार ने बताया कि, लॉकडाउन के कारण आधार कार्ड का काम बंद हो गया था। परंतु अब आधार कार्ड बनने का काम एक बार फिर से डाकघर में शुरू हो गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डाकघर में आधार कार्ड से संबंधित सभी कार्य शुरू हो गई है। आधार कार्ड का काम फिर से शुरू होने पर लोगों को सुविधा मिलेगी। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |